मशहूर वाहन कम्पनी फोर्ड के मालिक हेनरी फोर्ड को अपनी कार के लिए एक ड्राइवर की आवश्यकता थी।
तीन ड्राईवरों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया।
सबसे उनकी विशेषता पूछी गयी।
पहले व्यक्ति ने बताया कि वह भीड़ में भी सौ मील की रफ्तार से गाड़ी चला सकता है।
दूसरे ने बताया कि वह छह फुट के गड्ढ़ों को भी आसानी से पार कर सकता है।
जबकि तीसरे व्यक्ति ने उत्तर दिया, “मैं चालीस से साठ मील की रफ्तार से ही गाड़ी चलाता हूँ , क्योंकि मैं स्वयं अपनी एवं अपने मालिक की जान को कतई खतरे में नहीं डाल सकता।”
शायद यह बताने की आवश्यकता नहीं है कि तीसरे व्यक्ति को ही चुना गया क्योंकि संयम एवं जिम्मेदारी सबसे बड़ी विशेषता है।