Featured
Posted in छोटी कहानिया - १०,००० से ज्यादा रोचक और प्रेरणात्मक

જુના પુસ્તકો ની pdf બનાવો અને સાચવો.


“દુર્લભ જુના પુસ્તકો ની pdf બનાવો. પ્રોફેશનલ ક્વોલેટી માં બનશે 🙏
અથવા ફાટી ગયેલા પુસ્તકોની ફોટો કોપી કરાવો.

પુસ્તકો ભેજ માં ચોંટી જાય, મિત્રો પાછા ન આપે, ઉધઈ ખાઈ જાય, આપણી હયાતી બાદ તે રદ્દી માં જાય. તે પહેલા pdf બનાવી લેશોજી 🙏🙏
તમારા હસ્તલિખિત પાનાઓ, છાપાઓના કટિંગ ની વ્યવસ્થિત pdf બનાવી લો. સંભાળવાની ઝંઝટ ખતમ.

સ્ટેમ્પ કે ઈત્યાદી દાગા કાઢી અને ચોખ્ખી pdf બનશે 🙏

pdf બનાવવાનો ચાર્જ = એક પાનાના 1 ₹
પુસ્તક લેઝર પ્રિન્ટ ૨ ₹ – બાઈન્ડીંગ ના અલગ

સંપર્ક : 8369123935

harshad30.wordpress.com

દસ હજાર પ્રેરણાત્મક વાર્તાની સાઈટ

https://t.me/v8369123935

જુના પુસ્તકો લે – વેચ નું સૌથી મોટું ગ્રુપ

https://t.me/jokes9999
પતિ પત્ની ના રમુજી પારિવારિક 2000 જોક્સ👫


પુસ્તકપ્રેમી મિત્રોને પોસ્ટ આગળ મોકલજો

“दुर्लभ पुरानी पुस्तकों का pdf बनाएं। व्यावसायिक गुणवत्ता में किया जाएगा 🙏
या फटी हुई किताबों की फोटोकॉपी प्राप्त करें।

किताबें नमी में फंस जाती हैं, दोस्त वापस नहीं देते, दीमक खा जाते हैं, हमारे जीवन के बाद कूड़ेदान में खत्म हो जाते हैं। उससे पहले एक pdf बना लें
अपने हस्तलिखित पृष्ठों का एक संगठित पीडीएफ बनाएं, कटिंग प्रिंट करें। अब कोई परेशानी नहीं है.

स्टाम्प आदि हटा दें और क्लीन पीडीएफ तैयार हो जाएगी

पीडीएफ जेनरेशन चार्ज = ₹1 प्रति पेज
बुक लेजर प्रिंट ₹ 2 – बाइंडिंग अलग से

संपर्क करें: 8369123935

Harshad30.wordpress.com

दस हजार प्रेरक कहानियों का स्थल

https://t.me/v8369123935

पुराने पुस्तक विक्रेताओं का सबसे बड़ा समूह

https://t.me/jokes9999
पति पत्नी अजीब परिवार 2000 चुटकुले👫

Posted in छोटी कहानिया - १०,००० से ज्यादा रोचक और प्रेरणात्मक

*ભાવનગરના ઈશ્કે ચબુક અબ્દુલહુસેન આદમજી*

આજે પુસ્તક-દિન નિમિત્તે સવાસો વરસ પહેલાના ભાવનગરની એક વાત :

ઇશ્કે ચબૂક
[સવાસો વરસ પહેલાં ભાવનગરમાં પ્રિય થઇ પડનાર બુકસેલર અબ્દુલહુસેન આદમજીનો એક રમૂજી પ્રસંગ ભાવનગરના જ એક લેખક રામુ ઠક્કરની કલમે]

મોટાં શહેરો ફરતા કોટ કે કિલ્લા હતા. એવો એક કોટ ભાવનગરની ફરતોયે હતો. કોટને ચાર દરવાજા. પૂર્વે રૂવાપરી દરવાજો. અંદરની સાંકડી સડક – આજે જે વોરા બજાર છે – ઉપર બન્ને બાજુએ નાગરોનાં અને વણિકોનાં મકાનો. ઉત્તર બાજુએ બે મજલાવાળું લીલા થાંભલાવાળું મકાન. ભોંયતળિયે ચોપડીની દુકાન હતી.
દુકાનના ઓટલાની દીવાલની લગોલગ એક લંબચોરસ તકિયે અઢેલીને દુકાનના માલિક અબ્દુલહુસેન એક મેલીદાટ, કાણાં પડી ગયેલી જાજમ પર બેસતા. સામે બાજઠ જેવું પડ્યું રહેતું. તેની ઉપર રૂશનાઇથી ભરેલો પિત્તળનો ખડિયો, એક-બે કલમો અને ચોપડો હોય.
ઓગણીસમી સદીના આઠમા-નવમા દસકામાં અબ્દુલહુસેન એક સાધારણ ફેરિયો હતો. આંકની ચોપડી, દેશી હિસાબ, ગજરામારુની વાર્તા, ગુલબંકાવલીની વાર્તા, સદેવંત સાવળીંગાના દસ અવતારની વાર્તા, શુકનાવળી વગેરે એ વખતમાં પૈસે-બે પૈસે વેચાતી ચોપડીઓની ફેરી કરતો. એમાંથી ધીમેધીમે ભજનસાગર અને મંગળા હાથીની વાર્તા જેવી બબ્બે આનાની ચોપડીઓ વેચતો થયેલો. એ ધીમેધીમે તેણે દુકાન નાખેલી. દુકાન જામતી ગઈ, અને થોડાં વરસ પછી તો અબ્દુલહુસેન ભાવનગરના સર્વથી મોટા ‘બુકસેલર ઍન્ડ સ્ટેશનર’ તરીકે ને પછીથી ‘પબ્લીશર’ તરીકે પ્રખ્યાત થયા.  એની દુકાનમાં પઈની બેના હિસાબે મળતી સ્લેટપેનથી માંડીને સવા રૂપિયાના કમ્પાસ-બૉક્સ, આંકની ચોપડીઓથી માંડીને ‘યોગવાશિષ્ટ’, શેક્સ્પીઅર, ‘શાહનામા’ અને ‘ગુલિસ્તાન’ સુધીની ગુજરાતી, અંગ્રેજી, સંસ્કૃત, અને ફારસી ચોપડીઓના ઢગલેઢગલા નજરે પડતા. થોડે દૂરની વખારમાં વીસ-પચીસ હજાર ચોપડીઓનો ગંજ અબ્દુલહુસેનની જાહોજલાલીના સમયમાં ખડકાયેલો રહેતો.
એના ઘરાકોમાં એકડા ઘૂંટતા વિદ્યાર્થીથી માંડીને કૉલેજના પ્રિન્સીપાલ સુધીના તમામ શિક્ષિતોનો સમાવેશ થતો. 1880-85થી 1920-25 સુધીના ચાર દસકામાં આખા ભાવનગરમાં એક પણ ભણેલો-શીખેલો માણસ એવો ન મળે કે જેણે અબ્દુલહુસેનને જોયા-જાણ્યા ન હોય અને એમની દુકાનેથી એકાદ ચોપડી પણ ખરીદ કરી ન હોય.
વહેલી સવારે દુકાન ખુલે અને ઓટલા ઉપર પેલી મેલીદાટ જાજમ પથરાય, તકિયો મુકાય ને ઢળતું મેજ ગોઠવાય. અબ્દુલહુસેન આસન જમાવે ને બપોર સુધી ત્યાં બેસી રહે. તરેહ તરેહના ઘરાકો આવે. નિશાળિયાઓ, કૉલેજીઅનો, પંડિતો, શાસ્ત્રીઓ, કવિઓ, લેખકો, પ્રોફેસરો અને નિશાળના મહેતાજીઓ જાતજાતનાં પુસ્તકો લેવા આવે. અબ્દુલહુસેન ઘણાખરાનાં નામ જાણે.
‘ઍસિસ્ટન્ટ’ તરીકે બે દીકરા : કીકાભાઇ અને નાનાભાઇ. બન્ને જવાન,ખડતલ, મીઠાબોલા અને મહેનતુ. ખડે પગે.
અબ્દુલહુસેનના મોંમાંથી એક પછી એક હુકમ છૂટતો જાય : “કીકાભાઇ, આને નેસફીલ્ડનું ગરામર આપજે.”  “નાનાભાઇ, એક ગુજરાતી મહાભારત લાવજે..”  “એક માર્ગોપડેસિકા.”  “એક લેમ ટેલ [‘લૅમ્બ્સ ટેલ્સ’], “એક ગોખલેનું એરિથમેતીક”, “કમલાશંકરનું વ્યાકરણ”, “સરસ્વતટીચંડરના ચાર ભાગ”, “વિકાર ઑફ વેકફીલ્ડ” : એ બોલતા જાય અને દીકરાઓ એવડી મોટી દુકાનમાં ઉપરાછાપરી ગોઠવેલી ચોપડીઓના ઢગલામાંથી માગેલી ચોપડીઓ પલવારમાં હાજર કરે. મોટા ભાગના ઘરાકો ઉધાર ખરીદી કરે. ખરીદી અબ્દુલહુસેન ચોપડામાં ટપકાવીને ઘરાકની સહી લે. બિલની પ્રથા હતી નહીં.
એક સવારે દુકાનના ઓટલા પર અને રસ્તા પર આઠ-દસ ઘરાકો ઊભા હતા. અબ્દુલહુસેન એક પછી એક હુકમ છોડ્યે જતા હતા ને ઘરાકો સાથે માથાફોડ કરતા જતા હતા.
એવામાં ભાનુશંકર માસ્તર દુકાને આવી ચડ્યા, પૂછ્યું, “કાં અબ્દુલહુસેન, તમારો આંકડો કેટલો થાય છે? હિસાબ ચૂકતે કરી નાખવો છે.”
“બેસ ટારે સામ્મો.” એમ કહી વોરાજીએ ખાતાવહી ખોલી. બોલવા લાગ્યા : “માગસર વડ બીજ ને ગરેઉ – લખ : મારગોપડેસિકા એક, સારા છ આના…”
“છ આના,” ભાનુશંકરે કહ્યું.
“અરે, હમનાં ટો લખ, પછી સરવાલા ઉપર હું ટુને થોરુંઘનું કાપી ડઈસ.”
“માગસર વડ આઠમ ને બુઢ… યાગ્નવલક્ય સમૃટિ, તન રૂપિયા બાર આના, જુલીઅસ સીઝર નોતવાલું, સવા રૂપિયો, ફૂતપતી એક, એક આનો. લઈખું?”
“ફાગન સુડ બારસ ને મંગલ, ગોખલે એરીઠમેતીક એક રૂપિયો છ આના, પઢિયારનું ‘સરગનું વિમાન’, દોર રૂપિયો, સસ્ટા સાહિતનું શાંટી પર્વ દોર રૂપિયો, ‘ઇશ્કેચબૂક’ સવા રૂપિયો.”
“ઊભા રહો, શું છેલ્લું શું?”
“’ઇશ્કેચબૂક’, સવા રૂપિયો.”
“એ શું? હું એવી કોઇ ચોપડી લઈ ગયો નથી.”
અબ્દુલહુસેને મોટો રોજમેળ કાઢ્યો, કહ્યું : “અરે જો, ટૂંએ આમાં સઈ કીઢેલી છે.”
“પણ, વોરાજી, ‘ઇશ્કેચબૂક’ને હું શું કરું?”
“ટે હું સું જાનું? હું ટો ટું ચોપરી લઈ ગીઓ એટલું જાનું. એ વલી ટારી સઈ બી છે.”
માસ્તર વિચારમાં પડ્યા. ‘ઇશ્કેચબૂક’ તેમને કોઇ ફારસી કે ઉર્દૂ ચોપડીનું નામ લાગ્યું. માસ્તરની સાત પેઢીમાં કોઇ ફારસી કે ઉર્દૂ ભણેલું નહીં.   છતાં પોતે સહી કરેલી એ વાત પણ સાચી.
“અબ્દુલહુસેન, આ ચોપડી મેં લીધેલી નથી.” આખરે ભાનુશંકરે કહ્યું.
“ટારે મારો ચોપરો ખોતો, એમ? ટુંએ નઇ લીઢેલી ટો ચોપરામાં આવી કાંસી? ને ટુંએ સઈ કાંસી કીઢી?”
“પણ આ ચોપડી ઉતાવળમાં બીજાને બદલે મારા નામે મૂકી દીધી હશે ને મેં સહી કીધી હશે.”
“એવાં બાનાં નઈ ચાલે, ભાનુસંકર! ટારે જોઇએ ટો આનો ઓછો આપજે. ચાલ. પન ચોપરી ટુંએ લીઢેલી છે. કેમ, કીકાભાઇ, ટુંને યાડ છે કે? આ ભાનુને એક ‘ઇશ્કેચબૂક’ આપેલી ટે?”
“હા રે હા,” કીકાભાઇએ સાક્ષી પૂરી. “અંઇ હટી નઈ ટે હું વલી વખારેસી લઈ આવેલો.”
“બરાબર, ચાલ લખ આગલ…”
“પણ આ ‘ઇશ્કેચબૂક’નું શું?”
“ટારે માઠાફોડ કરવી હોય ટો બપોર પછી આવજે. અટ્યારે ઘરાગીના વખટે મને ફરસુત નઠી.”
“પણ અબ્દુલહુસેન, મારી વાત તો સાંભળો. મારા ઘરમાં કોઇને ઉર્દૂ કે ફારસી નામેય વાંચતા આવડતું નથી. એ ચોપડી હું કોને માટે લઈ ગયો હોઉં?”
“અરે, અક્કલના ઓઠમીર! ટને કોને કીઢું કે એ ફારસી કે ઉર્ડૂ છે? અરે ભલા આડમી, એ ટો અંગરેજી ચોપરી છે.”
“અંગ્રેજી? ’ઇશ્કેચબૂક’ અંગ્રેજી ચોપડી? તમારી પાસે છે બીજી?”
“સટાવન પરી હસે. નાનાભાઇ, એક ‘ઇશ્કેચબૂક’ લાવજે ટો!”
નાનાભાઇએ એક અંગ્રેજી ચોપડી હાજર કરી. વૉશિંગ્ટન અરવિંગની લખેલી ‘સ્કેચબુક’ હતી.
“આ તો ‘સ્કેચબુક’ છે.” માસ્તરે કહ્યું.
“ટો હું બી સું કહું છ! ‘ઇશ્કેચબૂક’ ટો હું બે કલાકઠી બોલું છ.”
ભાનુશંકર માસ્તરે પોતાની યાદીમાં લખી લીધું : ‘સ્કેચ બુક’, સવા રૂપિયો.”
*(સૌજન્ય: જયંત મેઘાણી)*

Posted in छोटी कहानिया - १०,००० से ज्यादा रोचक और प्रेरणात्मक




*💐💐बेघर💐💐*



यहां मत जाओ, वहां मत जाओ, इतनी देर क्यों कर दी! “उफ्फ” हर बात में रोक टोक, हर बात में नाराजगी।
मैं भी गुस्से से खाना छोड़, घर से बाहर एक पार्क की तरफ बढ़ गया।

मम्मी के लगातार फोन से परेशान होकर, मैंने अपना मोबाइल फोन ही स्विच ऑफ कर दिया।

पार्क के गेट से लगे एक बेंच पर बैठने ही वाला था कि इस ठंड भरी रात में नज़र एक शख्स की तरफ गई। जो एक पतली सी चादर ओढ़े, बिल्कुल अकेला एक बैग लिए बैठा था। कुछ किताबें खोल, उस बेंच से लगे लाइट के नीचे, वो किताबों में नज़रें गढ़ाए हुए था।

ये भी शायद मेरी ही तरह गुस्से में घर से आया हो। मैंने अपनी जैकेट की चेन बंद कर पॉकेट में हाथ डाला और वहीं पास में ही बैठ गया। रात के तकरीबन दस बजे होंगे। हम दोनों के सिवा यहां कोई तीसरा नज़र नहीं आ रहा था। इसलिए मेरी नज़र बार बार उसी पर जा रही थी। मगर उसने मुझे एक बार भी नहीं देखा।उसे देख ये महसूस हो रहा था कि उसे ठंड लग रही थी।

उत्सुकतावश मैंने ही पूछ लिया
“तुम भी..घरवालों से नाराज हो..क्या..?”

उसने मेरी तरफ देखा..फिर कुछ सोचने लग गया
“मैं आप..ही से पूछ..रहा हूँ”
मैंने फिर से उससे पूछा।

उसने पहली बार किताबों को छोड़ मेरी तरफ देख कर कहा
“नही भाई..मैं उनसे क्यूं नाराज होऊंगा, वो तो मुझसे मीलों दूर हैं”

“तो इतनी..रात को यूं यहां..?”

उसने बड़ी उदास होकर कहा

“यहां जिस कमरे में रहता था, उन्होंने अचानक वो खाली करा दिया, उनकी कोई दूर की रिश्तेदार आईं हैं, अब वहीं रहेंगी। एक कमरे की बात हुई है, पर वो परसों से मिलेगा.. कोई होटल ले नहीं सकता अभी..उतने पैसे..”

उसकी बातें खत्म भी नहीं हुई कि उसके मोबाइल पर किसी का कॉल आ गया
“हेल्लो माँ!.. हां माँ.. खाना खा लिया..अभी..अभी खाया माँ.. हां माँ ठीक से हूँ….पापा को बोलना..वो मेरे पैसे के लिए परेशान नहीं होंगे. मैं मैनेज कर लूंगा..नहीं माँ उतनी ठंड नहीं है यहां.. हां माँ मिल जाएगा.. हां माँ.. बाय.. माँ”

फोन रखते रखते उसकी आँखें भीग आईं थीं, उसे देख मैं आत्मग्लानि से भर अपने फोन को तुरंत ऑन किया। मम्मी का फोन अब भी आ रहा था।

“हेल्लो, कहाँ है बेटे? कब से फोन कर रही हूँ…घर आ जा जल्दी..पापा ने भी अभी तक खाना नहीं खाया है”

“आ रहा हूँ..मम्मी, अच्छा सुनो..वो आगे वाला खाली पड़ा कमरा, दो दिनों के लिए किसी को मिल सकता है क्या?”

मैंने मम्मी से उस लड़के की पूरी बात बता दी। फोन पापा ने ले लिया
“ले आ उसे भी..और सुन..बात बात पर, घर छोड़ कर नहीं जाते”
पापा की आवाज में मेरे लिए जो दर्द था, उसने मेरी आँखों में भी आंसू ला दिए थे।

“हां पापा..”

मैं उस लड़के का बैग उठा, उसके साथ, घर की ओर चल पड़ा। घर क्या होता है, आज इस बेघर ने..मुझे समझा दिया है.


*💐💐शिक्षक अश्विन चौधरी 7665974472💐💐*

*सदैव प्रसन्न रहिये।*
*जो प्राप्त है, पर्याप्त है।।*

🙏🙏🙏🙏🌳🌳🌳🙏🙏🙏🙏🙏

Posted in छोटी कहानिया - १०,००० से ज्यादा रोचक और प्रेरणात्मक

*વ્યક્તિની મહાનતા*

આ ઘટના મુંબઈની છે. એક વૃદ્ધ સ્ત્રી લાકડાંનો એક ભારો પોતાની સામે મૂકીને રસ્તે જતા આવતા લોકો પાસે તે ભારો પોતાના માથે ચડાવવા માટે મદદ માગી રહી હતી, પરંતુ કોઈપણ માણસે તેને ભારો ચડાવ્યો નહિ. થોડીવારમાં જ કોટ, પેન્ટ તથા ટાઈ પહેરેલા એક સજ્જન તે તરફ આવતા દેખાયા.

        પેલી વૃદ્ધ સ્ત્રી મનમાં ઇચ્છા હોવા છતાં પણ પોતાને મદદ કરવાનું તેમને કહી ન શકી. પેલા સજ્જનને લાગ્યું કે આ વૃદ્ધ સ્ત્રી મારી પાસેથી કોઈક મદદ ઇચ્છે છે, તેથી તેઓ સહેજ અટક્યા અને તેને પૂછ્યું કે મા ! તમે શું ઈચ્છો છો ? આવું આત્મીય સંબોધન સાંભળીને તે વૃદ્ધ મહિલાની આંખોમાં આંસુ આવી ગયાં. તેણે કહ્યું કે હું અહીંથી પસાર થતા બધા લોકોને લાકડાંનો આ ભારો મારા માથે ચડાવવા માટે વિનંતી કરું છું, પરંતુ કોઈ મને મદદ કરતું નથી.

       પેલા સજ્જને તરત જ તે ભારો ઊંચકીને વૃદ્ધ મહિલાના માથે મૂકી દીધો. તે સજ્જન બીજું કોઈ નહિ, પરંતુ મુંબઈ ન્યાયાલયના ન્યાયાધીશ શ્રી ગોવિંદ રાનડેજી હતા. માણસ ઊંચા પદથી ઊંચો બની શકતો નથી, પરંતુ પોતાના સદ્ગુણોથી તે મહાન બને છે.

Posted in छोटी कहानिया - १०,००० से ज्यादा रोचक और प्रेरणात्मक




*💐💐रिश्ते में मित्रता💐💐*



मम्मी जी के चेहरे की चमक और किचन से आती पकवानों की महक दोनों की वजह एक ही है। आज लंच में उनकी एक फ्रेंड आने वाली हैं, कल ही बता दिया था उन्होंने।

कल ही मेरे साथ अपनी फ्रेंड को गिफ्ट में देने के लिए महंगी सी साड़ी भी ले आईं। आज मुझसे भी पहले किचन में घुस गई और बड़े जतन से खुद से तैयार की गई पकवानों की लिस्ट में से एक के बाद एक डिश बनानी भी शुरू कर दी।

खूब खुश नजर आ रही हैं पर मैं…… बेमन, बनावटी मुस्कान चेहरे पर सजाए काम में उनका हाथ बटा रही हूँ।

मायके में मेरी माँ का आज जन्मदिन है। शादी के बाद यह माँ का पहला जन्मदिन होगा जब कोई भी उनके साथ नहीं होगा। अब मैं यहाँ, पापा ऑफिस टूर पर और भाई तो है ही परदेस में।

मायके जाने के लिए कल मम्मी जी से बोलने ही वाली थी कि उन्होंने मेरे बोलने से पहले ही अपनी फ्रेंड के आने वाली बात सामने रख दी। दोपहर में लंच और शाम को हम सभी का उनके साथ फन सिटी जाने का प्रोग्राम तय हो चुका था।

क्या कहती मन मार कर रह गई। घर को सजाया और खुद को भी बेमन सी सँवर गई। कुछ ही देर में डोर बेल बजी उनका स्वागत करने के लिए मम्मी जी ने मुझे ही आगे कर दिया।



गेट खोला, बड़े से घने गुलदस्ते के पीछे छिपा चेहरा जब नजर आया तो मेरी आंखें फटी की फटी और मुँह खुला का खुला रह गया। सामने मेरी माँ खड़ीं थीं। माँ मुझे गुलदस्ता पकड़ाते हुए बोली, “सरप्राइज”

हैरान खड़ी मैं, अपनी माँ को निहार रही थी। “बर्थडे विश नहीं करोगी हमारी फ्रेंड को?” पीछे खड़ी मम्मी जी बोली।

“माँ………आपकी फ्रेंड?”

“अरे भाई झूठ थोड़ी ना कहा था हमने और फिर किसने कहा कि समधिन-समधिन दोस्त नहीं हो सकती।”

“बिल्कुल हो सकती है जो अपनी बहू को बेटी जैसा लाड़ दुलार करें सिर्फ वही समधिन को दोस्त बना सकती है।” कहते हुए माँ ने आगे बढ़कर मम्मी जी को गले लगा लिया।


मेरे मुँह से एक शब्द भी ना निकल पाया बस मैंने मम्मी जी की हथेलियों को अपनी आंखों से स्पर्श करके होठों से चूम लिया। माँ हम दोनों को देखकर भीगी पलकों के साथ मुस्कुरा पड़ीं।

एक तरफ मेरी माँ खड़ी थी जिन्होंने मुझे रिश्तों की अहमियत बताई और दूसरी तरफ मम्मी जी जिनसे मैंने सीखा रिश्तों को दिल से निभाना। दोनों मुझे देखकर जहाँ मुस्कुरा रही थी वही मैं दोनों के बीच खड़ी अपनी किस्मत पर इतरा रही थी।



*💐💐शिक्षक अश्विन चौधरी 💐💐*

*सदैव प्रसन्न रहिये।*
*जो प्राप्त है, पर्याप्त है।।*

🙏🙏🙏🙏🌳🌳🌳🙏🙏🙏🙏🙏

Posted in छोटी कहानिया - १०,००० से ज्यादा रोचक और प्रेरणात्मक



      *🙏🏻🌷बूढ़ा पिता🌷🙏🏻*

         *गाँव में एक बूढ़ा व्यक्ति अपने बेटे और बहु के साथ रहता था । परिवार सुखी संपन्न था किसी तरह की कोई परेशानी नहीं थी। बूढ़ा बाप जो किसी समय अच्छा खासा नौजवान था आज बुढ़ापे से हार गया था, चलते समय लड़खड़ाता था लाठी की जरुरत पड़ने लगी, चेहरा झुर्रियों से भर चूका था बस अपना जीवन किसी तरह व्यतीत कर रहा था।*

घर में एक चीज़ अच्छी थी कि शाम को खाना खाते समय पूरा परिवार एक साथ टेबल पर बैठ कर खाना खाता था ।
*एक दिन ऐसे ही शाम को जब सारे लोग खाना खाने बैठे । बेटा ऑफिस से आया था भूख ज्यादा थी सो जल्दी से खाना खाने बैठ गया और साथ में बहु और एक बेटा भी खाने लगे । बूढ़े हाथ जैसे ही थाली उठाने को हुए थाली हाथ से छिटक गयी थोड़ी दाल टेबल पे गिर गयी । बहु बेटे ने घृणा द्रष्टि से पिता की ओर देखा और फिर से अपना खाने में लग गए। बूढ़े पिता ने जैसे ही अपने हिलते हाथों से खाना खाना शुरू किया तो खाना कभी कपड़ों पे गिरता कभी जमीन पर ।*

बहु चिढ़ते हुए कहा – हे राम कितनी गन्दी तरह से खाते हैं मन करता है इनकी थाली किसी अलग कोने में लगवा देते हैं,बेटे ने भी ऐसे सिर हिलाया जैसे पत्नी की बात से सहमत हो।
*उनका छोटा बच्चा यह सब मासूमियत से देख रहा था। अगले दिन पिता की थाली उस टेबल से हटाकर एक कोने में लगवा दी गयी। पिता की डबडबाती आँखे सब कुछ देखते हुए भी कुछ बोल नहीं पा रहीं थी।बूढ़ा पिता रोज की तरह खाना खाने लगा,खाना कभी इधर गिरता कभी उधर।*
     😭😭😭😭😭😭😭
छोटा बच्चा अपना खाना छोड़ कर लगातार अपने दादा की तरफ देख रहा था। माँ ने पूछा क्या हुआ बेटे तुम दादा जी की तरफ क्या देख रहे हो और खाना क्यों नहीं खा रहे।
*बच्चा बड़ी मासूमियत से बोला – माँ मैं सीख रहा हूँ कि वृद्धों के साथ कैसा व्यवहार करना चाहिए,*
जब मैं बड़ा हो जाऊँगा और आप लोग बूढ़े हो जाओगे तो मैं भी आपको इसी तरह कोने में खाना खिलाया करूँगा ।

*बच्चे के मुँह से ऐसा सुनते ही बेटे और बहु दोनों काँप उठे शायद बच्चे की बात उनके मन में बैठ गयी थी क्युंकी बच्चे ने मासूमियत के साथ एक बहुत बड़ा सबक दोनों लोगो को दिया था ।*

*बेटे ने जल्दी से आगे बढ़कर पिता को उठाया और वापस टेबल पे खाने के लिए बिठाया और बहु भी भाग कर पानी का गिलास लेकर आई कि पिताजी को कोई तकलीफ ना हो ।*

       *👉शिक्षा*

माँ बाप इस दुनियाँ की सबसे बड़ी पूँजी हैं आप समाज में कितनी भी इज्जत कमा लें या कितना भी धन इकट्ठा कर लें लेकिन माँ बाप से बड़ा धन इस दुनिया में कोई नहीं है यही है.. असली धन, असली सेवा!!
*🙏🏻🙏🏻जय श्री जिनेन्द्र*🙏🏻🙏🏻
        *🌹 पवन जैन 🌹*

Posted in छोटी कहानिया - १०,००० से ज्यादा रोचक और प्रेरणात्मक




*💐💐ईमानदारी ही सर्वश्रेष्ठ नीति💐💐*

काम की तलाश में इधर-उधर धक्के खाने के बाद निराश होकर जब वह घर वापस लौटने लगा तो पीछे से आवाज आयी, ऐ भाई! यहाँ कोई मजदूर मिलेगा क्या?

उसने पीछे मुड़कर देखा तो पाया कि एक झुकी हुई कमर वाला बूढ़ा तीन गठरियाँ उठाए हुए खड़ा है। उसने कहा, हाँ बोलो क्या काम है? मैं ही मजदूरी कर लूँगा।

मुझे रामगढ़ जाना है………। दो गठरियाँ में उठा लूँगा, पर….मेरी तीसरी गठरी भारी है, इस गठरी को तुम रामगढ़ पहुँचा दो, मैं तुम्हें दो रुपये दूँगा। बोलो काम मंजूर है।

ठीक है। चलो ….आप बुजुर्ग हैं। आपकी इतनी मदद करना तो यूँ भी मैं अपना फर्ज समझता हूँ। इतना कहते हुए गठरी उठाकर अपने सिर पर रख ली। किन्तु गठरी रखते ही उसे इसके भारीपन का अहसास हुआ। उसने बूढ़े से कहा- ये गठरी तो काफी भारी लगती है।

हाँ….. इसमें एक-एक रुपये के सिक्के हैं। बूढ़े ने लगभग फुसफुसाते हुए कहा।

उसने सुना तो सोचा, होंगे मुझे क्या? मुझे तो अपनी मजदूरी से मतलब है। ये सिक्के भला कितने दिन चलेंगे? तभी उसने देखा कि बूढ़ा उस पर नजर रखे हुए है। उसने सोचा कि ये बूढ़ा जरूर ये सोच रहा होगा, कहीं ये भाग तो नहीं जाएगा। पर मैं तो ऐसी बेईमानी और चोरी करने में विश्वास नहीं करता। मैं सिक्कों के लालच में फँसकर किसी के साथ बेईमानी नहीं करूँगा।

चलते-चलते आगे एक नदी आ गयी। वह तो नदी पार करने के लिए झट से पानी में उतर गया, पर बूढ़ा नदी के किनारे खड़ा रहा। उसने बूढ़े की ओर देखते हुए पूछा- क्या हुआ? आखिर रुक क्यों गए?

बूढ़ा आदमी हूँ। मेरी कमर ऊपर से झुकी हुई है। दो-दो गठरियों का बोझ नहीं उठा सकता…. कहीं मैं नदी में डूब ही न जाऊँ। तुम एक गठरी और उठा लो। मजदूरी की चिन्ता न करना, मैं तुम्हें एक रुपया और दे दूँगा।

ठीक है लाओ।

पर इसे लेकर कहीं तुम भाग तो नहीं जाओगे?

क्यों, भला मैं क्यों भागने लगा?

भाई आजकल किसी का क्या भरोसा? फिर इसमें चाँदी के सिक्के जो हैं।

मैं आपको ऐसा चोर-बेईमान दीखता हूँ क्या? बेफिक्र रहें मैं चाँदी के सिक्कों के लालच में किसी को धोखा देने वालों में नहीं हूँ। लाइए, ये गठरी मुझे दे दीजिए।

दूसरी गठरी उठाकर उसने नदी पार कर ली। चाँदी के सिक्कों का लालच भी उसे डिगा नहीं पाया। थोड़ी दूर आगे चलने के बाद सामने पहाड़ी आ गयी।

वह धीरे – धीरे पहाड़ी पर चढ़ने लगा। पर बूढ़ा अभी तक नीचे ही रुका हुआ था। उसने कहा-आइए ना, फिर से रुक क्यों गए? बूढ़ा आदमी हूँ। ठीक से चल तो पाता नहीं हूँ। ऊपर से कमर पर एक गठरी का बोझ और, उसके भी ऊपर पहाड़ की दुर्गम चढ़ाई।

तो लाइए ये गठरी भी मुझे दे दीजिए बेशक और मजदूरी भी मत देना।

पर कैसे दे दूँ? इसमें तो सोने के सिक्के हैं और अगर तुम इन्हें लेकर भाग गए तो मैं बूढ़ा तुम्हारे पीछे भाग भी नहीं पाऊँगा।

कहा न मैं ऐसा आदमी नहीं हूँ। ईमानदारी के चक्कर में ही तो मुझे मजदूरी करनी पड़ रही है, वरना पहले मैं एक सेठजी के यहाँ मुनीम की नौकरी करता था। सेठजी मुझसे हिसाब में गड़बड़ करके लोगों को ठगने के लिए दबाव डालते थे। तब मैंने ऐसा करने से मना कर दिया और नौकरी छोड़कर चला आया। उसने यूँ अपना बड़प्पन जताने के लिए गप्प हाँकी।

पता नहीं तुम सच कह रहे हो या…..। खैर उठा लो ये सोने के सिक्कों वाली तीसरी गठरी भी। मैं धीरे-धीरे आता हूँ। तुम मुझसे पहले पहाड़ी पार कर लो, तो दूसरी तरफ नीचे रुककर मेरा इंतजार करना।

वह सोने के सिक्कों वाली गठरी उठाकर चल पड़ा। बूढ़ा बहुत पीछे रह गया था। उसके दिमाग में आया, अगर मैं भाग जाऊँ, तो ये बूढ़ा तो मुझे पकड़ नहीं सकता और मैं एक ही झटके में मालामाल हो जाऊँगा। मेरी पत्नी जो मुझे रोज कोसती रहती है, कितना खुश हो जाएगी? इतनी आसानी से मिलने वाली दौलत ठुकराना भी बेवकूफी है………। एक ही झटके में धनवान हो जाऊँगा। पैसा होगा, तो इज्जत-ऐश-आराम सब कुछ मिलेगा मुझे……..।

उसके दिल में लालच आ गया और बिना पीछे देखे भाग खड़ा हुआ। तीन-तीन भारी गठरियों का बोझ उठाए भागते-भागते उसकी साँस फूल गयी।

घर पहुँचकर उसने गठरियाँ खोल कर देखीं, तो अपना सिर पीटकर रह गया। गठरियों में सिक्कों जैसे बने हुए मिट्टी के ढेले ही थे। वह सोच में पड़ गया कि बूढ़े को इस तरह का नाटक करने की जरूरत ही क्या थी? तभी उसकी पत्नी को मिट्टी के सिक्कों के ढेर में से एक कागज मिला, जिस पर लिखा था, “यह नाटक इस राज्य के खजाने की सुरक्षा के लिए ईमानदार सुरक्षामंत्री खोजने के लिए किया गया। परीक्षा लेने वाला बूढ़ा और कोई नहीं स्वयं महाराजा ही थे। अगर तुम भाग न निकलते तो तुम्हें मंत्रीपद और मान-सम्मान सभी कुछ मिलता। पर…………… “

हम सभी को सचेत रहना चाहिए, न जाने जीवन देवता कब हममें से किसकी परीक्षा ले ले। प्रलोभनों में न डिगकर सिद्धान्तों को पकड़े रखने में ही दूरदर्शिता है।


*💐💐 शिक्षक अश्विन चौधरी  7665974472💐💐*

*सदैव प्रसन्न रहिये।*
*जो प्राप्त है, पर्याप्त है।।*

🙏🙏🙏🙏🌳🌳🌳🙏🙏🙏🙏🙏

Posted in छोटी कहानिया - १०,००० से ज्यादा रोचक और प्रेरणात्मक

🧔🏻👩🏻‍🦰द स्टीडफ़ास्ट टिन सोल्जर बेडटाइम स्टोरी

एक बार की बात है, एक ऐसी दुनिया में जहाँ खिलौने तब जीवित हो जाते थे जब इंसान नहीं देखते थे, एक बहादुर छोटा टिन सोल्जर था। वह अनोखा था क्योंकि वह सिर्फ़ एक पैर से बना था, लेकिन वह अपने सेट के अन्य चौबीस सैनिकों की तरह ही गर्व और लंबा था।

नर्सरी में अपनी पहली रात को, टिन सोल्जर की नज़र एक खूबसूरत पेपर बैलेरीना से मिली। वह एक पैर पर खड़ी थी, बिल्कुल उसकी तरह, और वह तुरंत उसकी शालीनता और संतुलन से प्यार करने लगा। “वह बिल्कुल मेरी तरह है,” उसने सोचा, “और मैं उसके पास रहने के लिए कुछ भी करूँगा।”

लेकिन किस्मत ने कुछ और ही सोच रखा था। खिलौने के डिब्बे में बंद एक भूत, सैनिक की बैलेरीना के प्रति प्रशंसा से ईर्ष्या करते हुए, चेतावनी देता है, “अपनी आँखें अपने पास रखो!” लेकिन सैनिक, अपनी भावनाओं के प्रति सच्चा, उसे देखता रहा।

अगले दिन, घटनाओं के एक अजीब क्रम ने टिन सोल्जर को खिड़की से नीचे सड़क पर गिरा दिया। जैसे ही बारिश होने लगी, दो लड़कों ने उसे ढूंढ़ लिया और उसे कागज़ की नाव में बिठाकर तैराया। तूफ़ानी नालियों से गुज़रते हुए सैनिक ने बैलेरीना के बारे में सोचा, “काश मैं उसे एक बार और देख पाता।”

उसकी यात्रा जोखिम भरी थी। उसने एक चूहे का सामना किया जो टोल मांग रहा था और वह घुमावदार पानी में आगे बढ़ता रहा, इस दौरान वह दृढ़ और निडर खड़ा रहा। आखिरकार, नाव डूब गई और सैनिक को एक मछली ने निगल लिया।

चमत्कारिक रूप से, मछली को पकड़ लिया गया और उस घर में लाया गया जहाँ टिन का सैनिक रहता था। जब रसोइए ने मछली को काटा, तो सभी को आश्चर्य हुआ कि टिन का सैनिक बाहर आ गया! उसे वापस नर्सरी में रखा गया, जहाँ उसने देखा कि उसकी प्यारी बैलेरीना अभी भी एक पैर पर खड़ी है।

लेकिन त्रासदी हुई। एक बच्चे ने सैनिक को चिमनी में फेंक दिया। जैसे ही वह गर्मी से पिघल गया, सैनिक बहादुर और दृढ़ रहा, उसके विचार बैलेरीना के साथ थे। हवा के एक झोंके ने उसे उसके साथ आग में उड़ा दिया, और वह आग की लपटों में घिर गई।

सुबह नौकरानी को राख में दिल के आकार का टिन का टुकड़ा मिला। दृढ़ निश्चयी टिन सैनिक और उसकी प्यारी बैलेरीना आखिरकार एक हो गए, भले ही उनका दुखद अंत हो गया हो।

हंस क्रिश्चियन एंडरसन की द स्टीडफ़ास्ट टिन सोल्जर अटूट प्रेम, बहादुरी और भाग्य की कहानी है। यह हमें खुद के प्रति और अपनी भावनाओं के प्रति सच्चे रहने के बारे में सिखाती है, चाहे जीवन की धाराएँ हमें कहीं भी ले जाएँ।

अनुवर्ती प्रश्न

आपको क्यों लगता है कि टिन सैनिक अपने साहसिक कारनामों के दौरान दृढ़ और बहादुर बना रहा? यह प्रश्न बच्चों को बहादुरी और दृढ़ता के गुणों के बारे में सोचने में मदद करता है।

टिन सैनिक को पेपर बैलेरीना के बारे में कैसा लगा, और क्यों? यह बच्चों को कहानी में प्रेम और प्रशंसा के विषयों का पता लगाने के लिए प्रोत्साहित करता है।

आपको क्या लगता है कि कहानी का अंत हमें क्या सिखाता है? यह प्रश्न बच्चों को कहानी के निष्कर्ष पर विचार करने और भाग्य, साहस या लचीलेपन के बारे में क्या सबक दे सकता है, इस पर विचार करने के लिए प्रेरित करता ह

Posted in छोटी कहानिया - १०,००० से ज्यादा रोचक और प्रेरणात्मक




*💐💐बहू की मदद💐💐*



अरे बहु, जल्दी से तैयार हो जा। आज तेरी मामी सास का फोन आया था। कह रही थी कि वंदना का रिजल्ट बहुत अच्छा आया है। तो इसी उपलक्ष्य में छोटा सा आयोजन किया है। घर घर के लोगों को ही बुलाया है। हम सबका खाना आज वही है। कह रही थी कि आप लोग जल्दी आ जाना। और ललिता को तो जरूर से ले आना। मैं तैयार हो रही हूं, तू भी जल्दी से तैयार हो जा। अभी थोड़ी देर में ही निकलते हैं”

अभी ललिता घर में थकी हारी घुसी ही थी कि सास मालती जी ने उत्साहित होते हुए कहा।
सुनकर ललिता का मूड ऑफ हो गया। कहाँ तो सोचा था कि घर जाकर थोड़ा आराम करूंगी। अब मम्मी जी के मायके जाना पड़ेगा। सब जानती थी वो कि मामी सास क्यों बुला रही है। एक पल के लिए उसके पैर वही जम गए। उसे वहां चुपचाप खड़ा देखकर मालती जी ने कहा,
” अरे बहु जल्दी कर। हमें जल्दी ही बुलाया है। जाकर थोड़ी बहुत उनकी मदद कर देंगे। तेरी मामी सास को तो घर का खाना ही पसंद है, इसलिए कोई महाराज भी नहीं लगाती। अब हम तो घर के लोग हैं, जाकर सिर्फ खाते हुए ही तो अच्छा नहीं लगता। उनकी बहू ने भी कहा है कि ललिता भाभी को जरूर लेकर आना। इसलिए थोड़ी बहुत मदद करवा देंगे। “
‘ मदद’
ये शब्द हथौड़े की तरह ललिता के दिमाग पर लग रहे थे। मामी सास महाराज क्यों नहीं लगाती, ये वो अच्छे से जानती थी। और इस ‘मदद’ शब्द से तो उन लोगों का दूर-दूर तक कोई नाता नहीं था। मम्मी जी जाती है उन लोगों की मदद करने के लिए। पर वो लोग तो खुद ही सारा काम ललिता पर डालकर आराम फरमाने बैठ जाते हैं। भला कौन मदद करता है उसकी?
सब तो बैठ जाते हैं पंचायती करने के लिए। और बहू होने के नाते लगा देते हैं ललिता को काम पर। अब पच्चीस पच्चीस लोगों का खाना बनाना कोई मामूली सी बात तो है नहीं। और ऐसा भी नहीं की कुछ तैयारी पहले से करके रख दी हो।
तैयारी के नाम पर सिर्फ सामान मंगा कर रख दिया जाता है और सब्जियां सुधार कर रख दी जाती है। वो भी सुधार के कहां रखी जाती है।

सभी मौसी सास और मामी सास बैठकर पंचायती करते समय साफ कर रही होती है। इस बीच में ललिता को चाय का ऑर्डर भी देती जाती है। साथ ही साथ तारीफों के झाड़ पर भी उसकी सास मालती जी को चढ़ाती जाती है,
” अरे मालती जीजी, वाकई बड़ी खूब किस्मत पाई है आपने। जो इतनी अच्छी बहू मिली है। भाई कुछ भी हो, कहना पड़ेगा ललिता पूरा काम संभाल लेती है। ये होती है तो हम बेफिक्र हो जाते हैं। और देखो ना सब को इसी के हाथ का खाना पसंद है इसलिए सब्जी तक बनाने नहीं देते मुझे। नहीं तो मैं कम से कम सब्जी तो बना कर रख ही सकती हूं”
मामी सास अपनी चिकनी चुपड़ी बातों को कहती तो मालती जी अपनी बहू पर बलिहारी जाती।
लेकिन अभी पिछली बार की ही बात है। नाना ससुर जी का श्राद्ध था। मामी सास ने अपनी ननदों के परिवारों को और अपनी बहनों के परिवार को बुलाया था। कुल मिलाकर के चालीस लोग हो गए थे। उस दिन भी मालती जी ने ललिता की छुट्टी करवा दी। क्योंकि श्राद्ध तो सुबह ही निकलना था।
लेकिन घर का काम काज में ही ग्यारह बज गए। तब तक तो मामी जी के तीन-चार बार फोन हो आ गए,
” अरे जीजी, कब तक आओगी”
और मालती जी इसी बात पर अपनी भाभी पर बलिहारी जा रही थी कि भाभी का उनसे कितना प्रेम है। इस बार तो ललिता ने भी सोचा कि अब मामी सास की बहू आ चुकी है तो चलो मदद तो मिल ही जाएगी। मदद क्या मिल जाएगी बल्कि मैं उसकी मदद कर दूंगी। आखिर मेरी देवरानी जो ठहरी”
पर जब ललिता वहां पहुंची तो कोई तैयारी ही नहीं थी। मामी जी ने तो थोड़े से आटे की पूड़ी बना कर मिठाई और सब्जी बाजार से मंगा कर भोग लगा दिया था। और अब ललिता का इंतजार हो रहा था। जब मालती जी ने इस बारे में पूछा तो मामी जी बोली,
” अरे सबको ललिता के हाथ का ही खाना पसंद है इसलिए महाराज नहीं लगाया। और बहु अभी नयी है। उससे इतना काम नहीं होता। ललिता को तो आदत हो चुकी है। वैसे भी सबका बुलावा तो दोपहर का है “
मालती जी ने तो कुछ नहीं कहा, पर ललिता को सब कुछ समझ में आ रहा था। महाराज के पैसे बचाने के चक्कर में उससे सारा काम करवा लिया जाता है। और अब नई बहू के होते हुए भी ललिता को ही काम पर लगाया जा रहा है।
पर मालती जी के कारण आखिर वहां ललिता को ही काम पर लगना पड़ा। यहां तक कि उनकी बेटी वंदना भी ललिता की मदद के लिए नहीं आई और सहेलियों के साथ घूमने चली गई।
इस कारण इस बार चाहे कुछ भी हो जाए ललिता ने मन पक्का कर लिया था। उसे महाराज की कोई जगह नहीं लेनी। चाहे कुछ भी हो जाए उसे अब अपने आप को इस्तेमाल करने से रोकना है।

सोचते सोचते ललिता ने कहा,
” मैं शाम को आ जाऊंगी। आप चाहो तो अभी चले जाओ”
” लेकिन मामी जी को तो तेरे हाथ का खाना पसंद है। और उन्होंने खास कर कहा है कि ललिता को लेकर आना”
मालती जी बोली।
” मम्मी जी, वो सब तो ठीक है। पर मैं अभी-अभी तो आई हूं। थक चुकी हूं। मैं शाम को ही आऊंगी”
” अरे कभी कभार तो चलता है। रोज तो आकर आराम करती ही हो ना “
मालती जी पूरा जोर लगाते हुए बोली। पर इस बार तो ललिता पूरी तरह से तैयार थी,
” नहीं मम्मी जी, आज वाकई मुझ में हिम्मत नहीं है। मैं शाम को ही आऊंगी। वैसे भी मैं कोई महाराज तो नहीं जो इतने लोगों का खाना बनाती रहूं। मामी जी की बहू अब तो थोड़ी बहुत पुरानी हो चुकी है। वो ये काम सम्भाल लेगी। आप चले जाइए। आपका मायका आपको ही मुबारक”
कह कर ललिता अंदर कमरे में चली गई। मालती जी को ललिता का ये सब कहना बुरा तो लगा, पर समझ में तो उन्हें भी आ रहा था। खैर उन्हें तो अपने मायके जाना ही था तो वो अपने मायके पहुंच गई। जाकर देखा तो वहां इस बार भी कोई तैयारी नहीं थी।
ललिता को उनके साथ न देखकर मामी जी बोली,
” अरे जीजी आप अकेली आई हो? ललिता कहां है “
” भाभी आज वो बहुत थक गई थी इसलिए वो नहीं आ पाई। वो शाम को ही आएगी “
ये सुनते तो मामी सास के पैरों तले जमीन खिसक गई। अब इतनी जल्दी महाराज कहां से मिलेगा। ऊपर से इतना सामान मंगा लिया वो अलग। अब काम को देखकर मामी जी, उनकी बहू और बेटी के हाथ पैर फूल रहे थे।
बहू ने तो हाथ खड़े कर दिए कि मुझे इतना काम नहीं होगा। या तो मिलकर मदद करवाओ या फिर किसी महाराज को बुला लो। मालती जी को भी समझ में आ गया कि उनकी बहू का सिर्फ इस्तेमाल होता था।
आखिरकार बहू और बेटी दोनों मिलकर रसोई में लगी। इधर मामी जी और मालती जी सब्जियां सुधारने लगी। लेकिन खाना बनने तक सब की हालत पस्त हो चुकी थी। शाम को जब मेहमान आने लगे तब तक वो तैयार भी नहीं हुई थी।
ललिता जब शाम को खाने के मौके पर पहुंची तो ना ही मामी जी और ना ही उनकी बहू और बेटी ने उससे ढंग से बात की। पर ललिता को फर्क नहीं पड़ा। उसने तो खाना खाया और वहां से रवाना हो गई।
अब तो ललिता ने ऐसा ही हमेशा करने लगी तो मामी सास को भी समझ में आ गया कि अब ललिता बेवकूफ बनने वाली नहीं। अब धीरे-धीरे मामी सास ने भी सिर्फ ननद ननदोई को बुलाना शुरू कर दिया। अब ना पूरे परिवार को बुलावा होता था। और बुलावा हुआ भी तो महाराज काम करते थे।

*कहानी अच्छी लगे तो अधिक से अधिक लाइक और शेयर करें*

*💐💐 शिक्षक अश्विन चौधरी  7665974472💐💐*

*सदैव प्रसन्न रहिये।*
*जो प्राप्त है, पर्याप्त है।।*

🙏🙏🙏🙏🌳🌳🌳🙏🙏🙏🙏🙏

Posted in छोटी कहानिया - १०,००० से ज्यादा रोचक और प्रेरणात्मक




*💐💐बालक और उसकी ईमानदारी💐💐*



एक छोटे से गांव नयासर में नंदू नाम का एक बालक अपने निर्धन माता पिता के साथ रहता था। एक दिन दो भाई अपनी फसल शहर में बेचकर ट्रैक्टर 🏎️से अपने गांव🏘️ आ रहे थे। फसल बेचकर जो पैसा मिला वो उन्होंने एक थैली💰 में रख लिया था। अचानक एक गड्डा आ गया और ट्रैक्टर उछला और थैली नीचे गिर गई । जिसे दोनों भाई देख नहीं पाएं और सीधे चले गए। बालक नंदू खेलकूद पर रात के अंधेरे में अपने घर जा रहा था।

अचानक उसका पैर किसी वस्तु से टकरा गया। देखा तो पता चला कि किसी की थैली💰 है। जब नंदू ने उसे खोलकर देखा तो थैली में नोट भरे हुए थे। वो हैरान हो गया। वह सोचने लगा की पता नहीं किसकी थैली है। उसने सोचा कि अगर यही छोड़ गया तो कोई और इसे उठा ले जाएगा। वो मन ही मन सोचने लगा ‘जिसकी यह थैली है उसे कितना अधिक दुख और कष्ट हो रहा होगा।

हालाँकि लड़का उम्र से छोटा था और निर्धन माँ बाप का बेटा था। लेकिन उसमे सूझबूझ काफी अच्छी थी। वह थैली को उठाकर अपने घर ले आया। उसने थैली को झोपड़ी में छुपा कर रख दिया। फिर वापस आकर उसी रास्ते पर खड़ा हो गया उसने सोचा। कोई रोता हुआ आएगा तो पहचान बताने पर उसे थैली दे दूंगा। इधर जब थोड़ी देर बाद दोनों भाई घर पहुंचे तो ट्रैक्टर में थैली नहीं थी । दोनों भाई यह जान निराश होते हुए बहुत दुखी होने लगे। पूरे साल की कमाई थैली में भरी थी।

किसी को मिला भी होगा तो कोई बताएगा भी नहीं। शायद अभी वह किसी के हाथ ना लगा हो यह सोच दोनों भाई टॉर्च 🔦लेकर उसी रास्ते पर वापस र चले जा रहे थे। छोटा बालक नंदू उन्हें रास्ते में मिला। उसने उन दोनों से कुछ भी नहीं पूछा। लेकिन उसे शंका हुई की शायद वह थैली इन्हीं की हो। उसने उनसे पुछा ‘आप लोग क्या ढूंढ रहे हैं? उन्होंने उसकी बात पर कोई ध्यान नहीं दिया। उसने दुवारा पूछा ‘आप दोनों क्या ढूढ़ रहा हो। उन्होंने कहा? अरे कुछ भी ढूंढ रहे हैं तू जा तुझे क्या मतलब।

दोनों आगे बढ़ते जा रहे थे। नंदू उनके पीछे चलने लगा। वो समझ गया था कि नोटों वाली थैली संभवत इन्हीं की ही है। उसने तीसरी बार फिर पूछा, तो चिल्लाकर एक भाई ने कहा ‘अरे चुप हो जा और हमें अपना काम करने दे। दिमाग को और खराब ना कर। अब नंदू को पूरा विश्वास हो गया कि वे थैली अवश्य ही इन्हीं की ही है। उसने फिर पूछा ‘आपकी थैली 💰खो गई है क्या ? दोनों भाई एकदम रुक गए और बोले हां। नंदू बोला ‘पहले थैली की पहचान बताइए।

जब उन्होंने पहचान बताई तो बालक उन्हें अपने घर ले गया। टोकरी में रखी थैली उन दोनों भाइयों को सौंप दी। दोनों भाइयों के प्रसन्नता का कोई ठिकाना नहीं था। नंदू की इमानदारी पर दोनों बड़े हैरान थे। उन्होंने इनाम के तौर पर कुछ रुपए देने चाहे, पर नंदू ने मना कर दिया बोला ‘यह तो मेरा कर्तव्य था। दूसरे के दिन वह दोनों भाई नंदू के स्कूल पहुंच गए। उन्होंने बालक के अध्यापक को यह पूरी घटना सुनाते हुए कहा, हम सब विद्यार्थियों के सामने उस बालक को धन्यवाद देने आए।

अध्यापक के नेत्रों से आंसू 😭झरने लगे। उन्होंने बालक की पीठ थपथपाई और पूछा ‘बेटा, पैसे से भरे थैले के बारे में अपने माता पिता को क्यों नहीं बताया ? नंदू बोला, गुरूजी मेरे माता-पिता निर्धन हैं । कदाचित उनका मन बदल जाता तो हो सकता है रुपयों को देख कर उसे लौटने नहीं देते और यह दोंनो भाई बहुत निराश हो जाते। यह सोच मैंने घरवालों को थैली के बारे में कुछ भी नहीं बताया। सभी ने नंदू की बड़ी प्रशंसा की और कहा बेटा। धन्यवाद गरीब होकर भी तूने ईमानदारी को नहीं छोड़ा।


*शिक्षा:-*
इस कहानी का सार यही है कि सबसे बड़ा गुण इमानदारी का है। ईमानदार होना हमें सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति की स्थिति में ले जाता है। जिस प्रकार इस छोटे से बालक ने अपने ईमान को नहीं खोया भले ही उसकी गरीबी के लिए कष्टदाई थी। लेकिन ईमानदारी व्यक्ति छोटा हो या बड़ा ईमानदारी का गुण ही जीवन के सबसे बड़े गहने हैं। ईमानदारी से ही हमारे व्यक्तित्व को बहुत ही प्रसिद्धि मिलती है। ईमानदार मनुष्य ईश्वर की सर्वोत्तम रचना है।

*💐💐 शिक्षक अश्विन चौधरी 7665974472💐💐*

*सदैव प्रसन्न रहिये।*
*जो प्राप्त है, पर्याप्त है।।*

🙏🙏🙏🙏🌳🌳🌳🙏🙏🙏🙏🙏

Posted in छोटी कहानिया - १०,००० से ज्यादा रोचक और प्रेरणात्मक




*💐💐पिता द्वारा पुत्र को सीख💐💐*



पिता और पुत्र साथ-साथ टहलने निकले,वे दूर खेतों की तरफ निकल आये, तभी पुत्र ने देखा कि रास्ते में, पुराने हो चुके एक जोड़ी जूते उतरे पड़े हैं, जो …संभवतः पास के खेत में काम कर रहे गरीब मजदूर के थे।

पुत्र को मजाक सूझा. उसने पिता से कहा ~ क्यों न आज की शाम को थोड़ी शरारत से यादगार बनायें,आखिर … मस्ती ही तो आनन्द का सही स्रोत है. पिता ने असमंजस से बेटे की ओर देखा।

पुत्र बोला ~ हम ये जूते कहीं छुपा कर झाड़ियों के पीछे छुप जाएं.जब वो मजदूर इन्हें यहाँ नहीं पाकर घबराएगा तो बड़ा मजा आएगा.उसकी तलब देखने लायक होगी, और इसका आनन्द मैं जीवन भर याद रखूंगा।

पिता, पुत्र की बात को सुन  गम्भीर हुये और बोले ~ बेटा ! किसी गरीब और कमजोर के साथ उसकी जरूरत की वस्तु के साथ इस तरह का भद्दा मजाक कभी न करना. जिन चीजों की तुम्हारी नजरों में कोई कीमत नहीं,वो उस गरीब के लिये बेशकीमती हैं. तुम्हें ये शाम यादगार ही बनानी है, तो आओ .. आज हम इन जूतों में कुछ सिक्के डाल दें और छुप कर देखें कि … इसका मजदूर पर क्या प्रभाव पड़ता है.पिता ने ऐसा ही किया और दोनों पास की ऊँची झाड़ियों में छुप गए।

मजदूर जल्द ही अपना काम ख़त्म कर जूतों की जगह पर आ गया. उसने जैसे ही एक पैर जूते में डाले उसे किसी कठोर चीज का आभास हुआ, उसने जल्दी से जूते हाथ में लिए और देखा कि …अन्दर कुछ सिक्के पड़े थे।

उसे बड़ा आश्चर्य हुआ और वो सिक्के हाथ में लेकर बड़े गौर से उन्हें देखने लगा.फिर वह इधर-उधर देखने लगा कि उसका मददगार शख्स कौन है ? दूर-दूर तक कोई नज़र नहीं आया, तो उसने सिक्के अपनी जेब में डाल लिए. अब उसने दूसरा जूता उठाया,  उसमें भी सिक्के पड़े थे,मजदूर भाव विभोर हो गया।
वो घुटनो के बल जमीन पर बैठ …आसमान की तरफ देख फूट-फूट कर रोने लगा।
वह हाथ जोड़ बोला हे भगवान् ! आज आप ही किसी रूप में यहाँ आये थे, समय पर प्राप्त इस सहायता के लिए आपका और आपके  माध्यम से जिसने भी ये मदद दी,उसका लाख-लाख धन्यवाद।
आपकी सहायता और दयालुता के कारण आज मेरी बीमार पत्नी को दवा और भूखे बच्चों को रोटी मिल सकेगी.तुम बहुत दयालु हो प्रभु ! आपका कोटि-कोटि धन्यवाद।
मजदूर की बातें सुन … बेटे की आँखें भर आयीं।
पिता ने पुत्र को सीने से लगाते हुयेे कहा ~क्या तुम्हारी मजाक मजे वाली बात से जो आनन्द तुम्हें जीवन भर याद रहता उसकी तुलना में इस गरीब के आँसू और  दिए हुये आशीर्वाद तुम्हें जीवन पर्यंत जो आनन्द देंगे वो उससे कम है, क्या ?
    बेटे ने कहा पिताजी .. आज आपसे मुझे जो सीखने को मिला है, उसके आनंद को मैं अपने अंदर तक अनुभव कर रहा हूँ. अंदर में एक अजीब सा सुकून है।
आज के प्राप्त सुख और आनन्द को मैं जीवन भर नहीं भूलूँगा. आज मैं उन शब्दों का मतलब समझ गया जिन्हें मैं पहले कभी नहीं समझ पाया था.आज तक मैं मजा और मस्ती-मजाक को ही वास्तविक आनन्द समझता था, पर आज मैं समझ गया हूँ कि  लेने की अपेक्षा देना कहीं अधिक आनंददायी है।
आइए हम भी इस कहानी के माध्यम से स्वयं तथा अपने बच्चों को ऐसी शिक्षा दें! कि कभी भी किसी भी परिस्थिति में किसी  का मजाक ना उड़ाएं। अगर आनंद लेना ही है तो परोक्ष या प्रत्यक्ष रूप में किसी की सहायता करके लें। वह आनंद आपको तथा जिस की सहायता की उसको जिंदगी भर नहीं भूलेगा, तथा आपको परोक्ष रूप में आशीर्वाद देगा वह अलग!!


*💐💐 शिक्षक अश्विन चौधरी  7665974472💐💐*

*सदैव प्रसन्न रहिये।*
*जो प्राप्त है, पर्याप्त है।।*

🙏🙏🙏🙏🌳🌳🌳🙏🙏🙏🙏🙏