Posted in छोटी कहानिया - १०,००० से ज्यादा रोचक और प्रेरणात्मक

मित्रो बात बहुत पुरानी है,


#मित्रो बात बहुत पुरानी है, एक आलोकिक घटना हुयी .. एक बार एक शिव-भक्त अपने गावँ से केदारनाथ धाम की यात्रा पर निकला। पहले यातायात की सुविधाएँ तो थी नहीं, वह पैदल ही निकल पड़ा। रास्ते में जो भी मिलता केदारनाथ का मार्ग पूछ लेता। मन में भगवान शिव का ध्यान करता रहता। चलते चलते उसको महीनो बीत गए। आखिरकार एक दिन वह केदार धाम पहुच ही गया। केदारनाथ में मंदिर के द्वार 6 महीने खुलते है और 6 महीने बंद रहते है। वह उस समय पर पहुचा जब मन्दिर के द्वार बंद हो रहे थे। पंडित जी को उसने बताया वह बहुत दूर से महीनो की यात्रा करके आया है। पंडित जी से प्रार्थना की – कृपा कर के दरवाजे खोलकर प्रभु के दर्शन करवा दीजिये । लेकिन वहा का तो नियम है एक बार बंद तो बंद। नियम तो नियम होता है। वह बहुत रोया। बार-बार भगवन शिव को याद किया कि प्रभु बस एक बार दर्शन करा दो। वह प्रार्धना कर रहा था सभी से, लेकिन किसी ने भी नही सुनी। पंडित जी बोले अब यहाँ 6 महीने बाद आना, 6 महीने बाद यहा के दरवाजे खुलेंगे। यहाँ 6 महीने बर्फ और ढंड पड़ती है। और सभी जन वहा से चले गये। वह वही पर रोता रहा। रोते-रोते रात होने लगी चारो तरफ अँधेरा हो गया। लेकिन उसे विस्वास था अपने शिव पर कि वो जरुर कृपा करेगे। उसे बहुत भुख और प्यास भी लग रही थी। उसने किसी की आने की आहट सुनी। देखा एक सन्यासी बाबा उसकी ओर आ रहा है। वह सन्यासी बाबा उस के पास आया और पास में बैठ गया। पूछा – बेटा कहाँ से आये हो ? उस ने सारा हाल सुना दिया और बोला मेरा आना यहाँ पर व्यर्थ हो गया बाबा जी। बाबा जी ने उसे समझाया और खाना भी दिया। और फिर बहुत देर तक बाबा उससे बाते करते रहे। बाबा जी को उस पर दया आ गयी। वह बोले, बेटा मुझे लगता है, सुबह मन्दिर जरुर खुलेगा। तुम दर्शन जरुर करोगे। बातो-बातो में इस भक्त को ना जाने कब नींद आ गयी। सूर्य के मद्धिम प्रकाश के साथ भक्त की आँख खुली। उसने इधर उधर बाबा को देखा, किन्तु वह कहीं नहीं थे । इससे पहले कि वह कुछ समझ पाता उसने देखा पंडित जी आ रहे है अपनी पूरी मंडली के साथ। उस ने पंडित को प्रणाम किया और बोला – कल आप ने तो कहा था मन्दिर 6 महीने बाद खुलेगा ? और इस बीच कोई नहीं आएगा यहाँ, लेकिन आप तो सुबह ही आ गये। पंडित जी ने उसे गौर से देखा, पहचानने की कोशिश की और पुछा – तुम वही हो जो मंदिर का द्वार बंद होने पर आये थे ? जो मुझे मिले थे। 6 महीने होते ही वापस आ गए ! उस आदमी ने आश्चर्य से कहा – नही, मैं कहीं नहीं गया। कल ही तो आप मिले थे, रात में मैं यहीं सो गया था। मैं कहीं नहीं गया। पंडित जी के आश्चर्य का ठिकाना नहीं था। उन्होंने कहा – लेकिन मैं तो 6 महीने पहले मंदिर बन्द करके गया था और आज 6 महीने बाद आया हूँ। तुम छः महीने तक यहाँ पर जिन्दा कैसे रह सकते हो ? पंडित जी और सारी मंडली हैरान थी। इतनी सर्दी में एक अकेला व्यक्ति कैसे छः महीने तक जिन्दा रह सकता है। तब उस भक्त ने उनको सन्यासी बाबा के मिलने और उसके साथ की गयी सारी बाते बता दी। कि एक सन्यासी आया था – लम्बा था, बढ़ी-बढ़ी जटाये, एक हाथ में त्रिशुल और एक हाथ में डमरू लिए, मृग-शाला पहने हुआ था। पंडित जी और सब लोग उसके चरणों में गिर गये। बोले, हमने तो जिंदगी लगा दी किन्तु प्रभु के दर्शन ना पा सके, सच्चे भक्त तो तुम हो। तुमने तो साक्षात भगवान शिव के दर्शन किये है। उन्होंने ही अपनी योग-माया से तुम्हारे 6 महीने को एक रात में परिवर्तित कर दिया। काल-खंड को छोटा कर दिया। यह सब तुम्हारे पवित्र मन, तुम्हारी श्रद्वा और विस्वास के कारण ही हुआ है। हम आपकी भक्ति को प्रणाम करते है। बाबा भोले नाथ की जय हो

लष्मीकांत वर्शनय

Posted in छोटी कहानिया - १०,००० से ज्यादा रोचक और प्रेरणात्मक

આજે સવારે…..વહેલા ઓફિસ જઈ પહેલું


આજે સવારે…..વહેલા ઓફિસ જઈ પહેલું… કામ રાજીનામું લખી…ને મારા સાહેબ ના ટેબલ ઉપર મૂકી દીધું….. અને હોસ્પિટલે મમ્મી પાસે જતો રહયો… હોસ્પિટલ પોહચી..સાહેબ..ને ફોન કરી ફક્ત એટલું કીધું…આજે હું ઓફિસે નહીં આવી શકું…. સાહેબ ની આદત મુજબ..બોલ્યા ભાવેશ…હમણાં.. હમણાં…તારી ..રજાઓ બહુ પડે છે….કામ મા ધ્યાન નથી…આવું લાંબુ કેમ ચાલ સે ? મે ફક્ત એટલું જ કીધું.. સાહેબ..તમારા ઉપર છોડી દવ છું….તમે તમારી રીતે સાચા છો.. તમારો આખરી નિર્ણય મને માન્ય છે…કહી મોબાઈલ મે કટ કર્યો… મારી પત્ની કહે…કોણ હતું… સાહેબ…મેં કીધું આ તું જોવે છે..રોજ..રોજ મમ્મી ની તબિયત બગડતી જાય છે…ડૉક્ટર એ હાથ અધ્ધર કરી દીધા છે…મારા થી તો હાથ અધ્ધર ના થાય… પથારી ઉપર સુતેલ લાચાર અસહાય માઁ મારી સામે જોઈ… ધીરે.. ધીરે બોલે છે… ઓફિસે જા.. બેટા..અહીં કહી કામ નથી… પહણ તેની લાચાર આખ કહી રહી હતી..બેટા અહીં બેશ….સારૂ લાગે છે.. મેં કીધું…માઁ..હું…અહીં છું… તું ઓફિસ ની ચિન્તા ના કર… માથે હાથ ફેરવી હું બોલયો….. બચપન મા તે બહુ માથે હાથ ફેરવ્યો છે…હવે મારો વારો આવ્યો છે..માઁ તો હું કઈ રીતે તને છોડી ને જઈ શકું ? મારા મોબાઇલ મા રિંગ વાગી…સાહેબ નો ફરી થી ફોન આવ્યો… હું સમજી ગયો…સાહેબે રાજીનામું…વાંચી લીધું લાગે છે…… યસ સર…મેં કીધું… સાહેબ બોલ્યા…ભાવેશ..તારું રાજીનામુ..મૅનેજીગ ડિરેક્ટર ના ટેબલ ઉપર મૂક્યું…છે..તેઓ તને રૂબરૂ મળવા માંગે છે…તો થોડો સમય કાઢી આવી શકીશ ? મેં કીધું …યસ સર…પ્રયતન કરું છું… મારી પત્ની એ કીધું.. તમે જઈ આવો.. હું અહીં બેઠી છું… હું…ઓફિસે પોહચ્યો… MD એ અંદર બોલાવ્યો…. આવ ભાવેશ…. તને શું તકલીફ પડી કે અચાનક રાજીનામું ? કોઈ સ્ટાફ, મેનજમેન્ટ..તરફ થી તકલીફ…. ? તને ખબર છે..હું જનરલી રાજીનામુ સ્વીકારી લવ છું… પહણ તું અહીં વીશ વર્ષ થી એક નિષ્ઠા.. વફાદારી થી કામ કરે છે…તો મારી પહણ ફરજ બને છે..કે હું..રાજીનામુ પાસ કરતા પેહલા તારી લાગણી, અને તારી તકલીફ સમજી લવ….. સર..પેહલા તો દિલ થી તમને વંદન..એક ઉચ્ચ જગ્યાએ બેશી ને પહણ આપ આવી નમ્રતા થી વાત કરી શકો છો… હું સમજુ છું જે કંપની એ મને માન, સ્વમાન આપેલ છે..તેની પ્રત્યે પહણ મારી ફરજ છે.. પહણ સર…આજે.. મારી માઁ હોસ્પિટલ મા છેલ્લા દીવશો ગણી રહી છે…ડોક્ટરો એ આશા છોડી દીધી છે….કેટલા દિવશ કાઢશે એ ખબર નથી સાહેબ..એટલી ખબર છે થોડા દિવશ ની મહેમાન છે.. આવા સંજોગો મા..એક..એક દિવશ ની રજા માંગી…માંગી ને હું માનસિક અને નૈતિક રીત થાકી ગયો હતો… નતો હું ઘર ની ફરજ બજાવી શકતો હતો..નતો ઓફિસ ની… પિતાજી છે નહીં…. નાના પરિવાર ના ફાયદા સામે આ પહણ એક વીક પોઇન્ટ છે…અત્યરે હોસ્પિટલ ની જવબદારી એકલા મારા માથે છે.. આપ જ બતાવો…હું..મારી માઁ ની છેલ્લી અપેક્ષાઓ થી ભરેલી આંખો સામે ..બહાના બતાવી ઓફિસ ની ફરજ કહી રીતે બજાવી શકું…. સાહેબ… મને માફ કરો…હું એટલો લાગણીહીન નથી થઈ શકતો…નોકરી તો હું બીજી ગોતી લઈશ….પહણ…આ મારી માઁ ના પ્રેમ નો બદલો આપવા તો હું સક્ષમ નથી .. પહણ તેની છેલ્લી ક્ષણ મા..થોડો તેને સમય જો હું આપી શકીશ…તો હું મારી જાત ને ધન્ય ગણીશ…. નહીંતર આખી જીંદગી હું મારી જાત ને કદી માફ નહીં કરી શકું….. MD મારી લાગણી ભરેલા શબ્દો શાંતિ સાંભળતા હતા…ત્યજ હોસ્પિટલે થી પત્ની નો મોબાઈલ આવ્યો…મમ્મી ની તબિયત વધારે બગડી છે..તમને બહુ યાદ કરે છે..જલ્દી આવો… MD સમજી ગયા…ચિંતા ના કર હું તારી સાથે આવું છું… અમે હોસ્પિટલ પોહચ્યા… ડોક્ટરો ની દોડા દોડી… વચ્ચે અમે ICU મા પોહચ્યા…મમ્મી મારી જ રાહ જોતી હોય તેમ લાગ્યું બોલવા ની તાકાત ન હતી. હું ..બાજુ મા ગયો.. તેને અંતિમ ક્ષણ મા પહણ પોતાની છેલ્લી તાક્ત વાપરી બેઠી થઇ..અને .મને ભેટી અને મારા ખભા ઉપર તેને છેલ્લા શ્વાસ છોડી દીધા… આ દ્રશ્ય જોઈ હોસ્પિટલ ના ICU નો સ્ટાફ ની પહણ આંખો ભીની થઇ ગઇ…. મારા થી બોલાઈ ગયુ…માઁ નો પ્રેમ સમજવા માટે કેટલીયે..જીંદગી ઓછી પડે…. મારા MD ની આંખ પહણ ભીની થઇ ગઇ….એ બોલ્યા.. ભાવેશ..તું …મહાન નહીં પહણ નસીબદાર પહણ છે….મને પહણ ખબર હતી…મારી માઁ છેલ્લા દીવશો ની મહેમાન છે…હું કંપની નો મલિક હોવા છતાં પહણ હું તારા જેવી હિંમત ના કરી શક્યો….કદાચ મેં હિંમત કરી હોત.. તો મારી માઁ પહણ તેનો ભાર મારા ખભા ઉપર હળવો કરી શકી હોત….. ખેર…નસીબ..નસીબ ની વાત છે..રજાઓ ની ચિંતા કરતો નહીં..બધી ક્રિયા કાંડ કરી શાંતિ થી ઓફિસ જોઈન્ટ કરી દેજે…કહી કામ કાજ હોય તો કહે જે.. સાહેબ… મારી માઁ એ મારા ખભે જીવ છોડ્યો છે…તે તૃપ્ત થઈ ગઈ છે.. કોઈ ક્રિયા કાંડ કે બેસણા ની જરૂર નથી…જે લોકો ની લાગણી હતી ..તે હોસ્પિટલે મળી ગયા..હવે ફોટા પાસે રડી કે હાથ જોડી કોઈ ફાયદો નથી.. સાહેબ..હોસ્પિટલ ની ડ્યૂટી આજે મારી અહીં પુરી થઈ છે…. રજા ની જરૂર સ્વજનનો ને જીવતા હોય ત્યરે જ હોય છે… હવે રજા ઓ પાડવાનો કોઈ મતલબ નથી…હું કાલ થી ડ્યૂટી જોઈન્ટ કરું છું…. MD મારા ખભે હાથ મૂકી બોલ્યા..dear SHOW MUST GO ON चाहे जो तुम्हें पूरे दिल से मिलता है वो मुश्किल से ऐसा जो कोई कहीं है बस वो ही सबसे हसीं है उस हाथ को तुम थाम लो वो मेहरबाँ कल हो न हो हर पल यहाँ…

विराट खंभटिया

Posted in छोटी कहानिया - १०,००० से ज्यादा रोचक और प्रेरणात्मक

स्वर्ग का मार्ग


(((((( स्वर्ग का मार्ग )))))) . लक्ष्मी नारायण बहुत भोला लड़का था। वह प्रतिदिन रात में सोने से पहले अपनी दादी से कहानी सुनाने को कहता था। . दादी उसे नागलोक, पाताल, गन्धर्व लोक, चन्द्रलोक, सूर्यलोक आदि की कहानियाँ सुनाया करती थी। . एक दिन दादी ने उसे स्वर्ग का वर्णन सुनाया। स्वर्ग का वर्णन इतना सुन्दर था कि उसे सुनकर लक्ष्मी नारायण स्वर्ग देखने के लिये हठ करने लगा। . दादी ने उसे बहुत समझाया कि मनुष्य स्वर्ग नहीं देख सकता, किन्तु लक्ष्मीनारायण रोने लगा। . रोते- रोते ही वह सो गया। उसे स्वप्न में दिखायी पड़ा कि एक चम- चम चमकते देवता उसके पास खड़े होकर कह रहे हैं- ‘‘बच्चे ! स्वर्ग देखने के लिये मूल्य देना पड़ता है। . तुम सरकस देखने जाते हो तो टिकट देते हो न ? स्वर्ग देखने के लिये भी तुम्हें उसी प्रकार रुपये देने पड़ेंगे।’’ . स्वप्न में लक्ष्मीनारायण सोचने लगा कि मैं दादी से रुपये माँगूँगा। लेकिन देवता ने कहा- स्वर्ग में तुम्हारे रुपये नहीं चलते। यहाँ तो भलाई और पुण्यकर्मों का रुपया चलता है। . देवता ने उसे एक डिबिया देते हुऐ कहां..!! . अच्छा काम करोगे तो एक रुपया इसमें आ जायगा और जब कोई बुरा काम करोगे तो एक रुपया इसमें से उड़ जायगा। जब यह डिबिया भर जायगी, तब तुम स्वर्ग देख सकोगे। . जब लक्ष्मीनारायण की नींद टूटी तो उसने अपने सिरहाने सचमुच एक डिबिया देखी। . डिबिया लेकर वह बड़ा प्रसन्न हुआ। उस दिन उसकी दादी ने उसे एक पैसा दिया। . पैसा लेकर वह घर से निकला। एक रोगी भिखारी उससे पैसा माँगने लगा। . लक्ष्मीनारायण भिखारी को बिना पैसा दिये भाग जाना चाहता था, इतने में उसने अपने अध्यापक को सामने से आते देखा। . उसके अध्यापक उदार लड़कों की बहुत प्रशंसा किया करते थे। उन्हें देखकर लक्ष्मीनारायण ने भिखारी को पैसा दे दिया। अध्यापक ने उसकी पीठ ठोंकी और प्रशंसा की। . घर लौटकर लक्ष्मीनारायण ने वह डिबिया खोली, किन्तु वह खाली पड़ी थी। . इस बात से लक्ष्मी नारायण को बहुत दुःख हुआ। वह रोते- रोते सो गया। . सपने में उसे वही देवता फिर दिखायी पड़े और बोले- तुमने अध्यापक से प्रशंसा पाने के लिये पैसा दिया था, सो प्रशंसा मिल गयी। . अब रोते क्यों हो ? किसी लाभ की आशा से जो अच्छा काम किया जाता है, वह तो व्यापार है, वह पुण्य थोड़े ही है। . दूसरे दिन लक्ष्मीनारायण को उसकी दादी ने दो आने पैसे दिये। पैसे लेकर उसने बाजार जाकर दो संतरे खरीदे। . उसका साथी मोतीलाल बीमार था। बाजार से लौटते समय वह अपने मित्र को देखने उसके घर चला गया। . मोतीलाल को देखने उसके घर वैद्य आये थे। वैद्य जी ने दवा देकर मोती लाल की माता से कहा- इसे आज संतरे का रस देना। . मोतीलाल की माता बहुत गरीब थी। वह रोने लगी और बोली- ‘मैं मजदूरी करके पेट भरती हूँ। . इस समय बेटे की बीमारी में कई दिन से काम करने नहीं जा सकी। मेरे पास संतरे खरीदने के लिये एक भी पैसा नहीं है।’ . लक्ष्मीनारायण ने अपने दोनों संतरे मोतीलाल की माँ को दिये। वह लक्ष्मीनारायण को आशीर्वाद देने लगी। . घर आकर जब लक्ष्मीनारायण ने अपनी डिबिया खोली तो उसमें दो रुपये चमक रहे थे। . एक दिन लक्ष्मीनारायण खेल में लगा था। उसकी छोटी बहिन वहाँ आयी और उसके खिलौनों को उठाने लगी। . लक्ष्मीनारायण ने उसे रोका। जब वह न मानी तो उसने उसे पीट दिया। बेचारी लड़की रोने लगी। . इस बार जब उसने डिबिया खोली तो देखा कि उसके पहले के इकट्ठे कई रुपये उड़ गये हैं। . अब उसे बड़ा पश्चाताप हुआ। उसने आगे कोई बुरा काम न करने का पक्का निश्चय कर लिया। . मनुष्य जैसे काम करता है, वैसा उसका स्वभाव हो जाता है। जो बुरे काम करता है, उसका स्वभाव बुरा हो जाता है। उसे फिर बुरा काम करने में ही आनन्द आता है। . जो अच्छा काम करता है, उसका स्वभाव अच्छा हो जाता है। उसे बुरा काम करने की बात भी बुरी लगती है। . लक्ष्मीनारायण पहले रुपये के लोभ से अच्छा काम करता था। धीरे- धीरे उसका स्वभाव ही अच्छा काम करने का हो गया। . अच्छा काम करते- करते उसकी डिबिया रुपयों से भर गयी। स्वर्ग देखने की आशा से प्रसन्न होता, उस डिबिया को लेकर वह अपने बगीचे में पहुँचा। . लक्ष्मीनारायण ने देखा कि बगीचे में पेड़ के नीचे बैठा हुआ एक बूढ़ा साधु रो रहा है। . वह दौड़ता हुआ साधु के पास गया और बोला- ‘बाबा! आप क्यों रो रहे है ?’ . साधु बोला- बेटा जैसी डिबिया तुम्हारे हाथ में है, वैसी ही एक डिबिया मेरे पास थी। बहुत दिन परिश्रम करके मैंने उसे रुपयों से भरा था। बड़ी आशा थी कि उसके रुपयों से स्वर्ग देखूँगा, . किन्तु आज गंगा जी में स्नान करते समय वह डिबिया पानी में गिर गयी। . लक्ष्मी नारायण ने कहा- ‘बाबा ! आप रोओ मत। मेरी डिबिया भी भरी हुई है। आप इसे ले लो।’ . साधु बोला- ‘तुमने इसे बड़े परिश्रम से भरा है, इसे देने से तुम्हें दुःख होगा।’ . लक्ष्मी नारायण ने कहा- ‘मुझे दुःख नहीं होगा बाबा ! मैं तो लड़का हूँ। मुझे तो अभी बहुत दिन जीना है। . मैं तो ऐसी कई डिबिया रुपये इकट्ठे कर सकता हुँ। आप बूढ़े हो गये हैं। आप मेरी डिबिया ले लीजिये।’ . साधु ने डिबिया लेकर लक्ष्मीनारायण के नेत्रों पर हाथ फेर दिया। लक्ष्मीनारायण के नेत्र बंद हो गये। उसे स्वर्ग दिखायी पड़ने लगा। . ऐसा सुन्दर स्वर्ग कि दादी ने जो स्वर्ग का वर्णन किया था, वह वर्णन तो स्वर्ग के एक कोने का भी ठीक वर्णन नहीं था। . जब लक्ष्मीनारायण ने नेत्र खोले तो साधु के बदले स्वप्न में दिखायी पड़ने वाला वही देवता उसके सामने प्रत्यक्ष खड़ा था। . देवता ने कहा- बेटा ! जो लोग अच्छे काम करते हैं, उनका घर स्वर्ग बन जाता है। तुम इसी प्रकार जीवन में भलाई करते रहोगे तो अन्त में स्वर्ग में पहुँच जाओगे।’ देवता इतना कहकर वहीं अदृश्य हो गय ~~~~~~~~~~~~~~~~~ ((((((( जय जय श्री राधे ))))))) ~~~~~~~~~~~~~~

दिनेश केडल

Posted in भारत का गुप्त इतिहास- Bharat Ka rahasyamay Itihaas

His Highness कॉपी-पेस्टिया बाबा के सूत्रों द्वारा चीन का सन्


His Highness कॉपी-पेस्टिया बाबा के सूत्रों द्वारा चीन का सन् 1962 में भारत पर आक्रमण करने का वास्तविक कारण का रहस्योद्घाटन ******************************** सन् 1962 के भारत और चीन के बीच युद्ध का एक ऐसा कारण है जिसे तत्कालीन भारत सरकार नहीं जानती थी। हो सकता कि परिवर्ती सरकारें भी न जानती हों। आज की N D A सरकार भी जानती है यह बात भी आवश्यक नहीं। सन् 1962 के चीन के भारत पर आक्रमण का वास्तविक कारण था–‘सांग्रीला घाटी’। सांग्रीला घाटी तवांग मठ के निकट वह घाटी है जहां तृतीय और चतुर्थ आयामों की संधि स्थली है। यह वह दिव्य घाटी है जहाँ कोई साधारण व्यक्ति भी अचानक पहुंच जाए तो वह अमर हो जाता है। उस सांग्रीला घाटी की दिव्यता का रहस्य चीन के शासकों को ‘हिब्रू’ ग्रंथों और ‘भारतीय ग्रंथों’ से पता चल गया था। तिब्बत्त पर अधिकार करना चीन की उसी मंशा का परिणाम था। जब तिब्बत्त पर अधिकार करने के बाद वहां वह घाटी नहीं मिली तो सन् 1962 में अरुणांचल प्रदेश स्थित तवांग मठ के नजदीक हमला करना, वहां के भूभाग पर कब्जा करना उनकी उसी योजना का हिस्सा था। लेकिन उन्हें तब भी सांग्रीला घाटी नहीं मिलनी थी, नहीं मिली। आज जो चीन भारत को आंखें दिखा रहा है, उसके पीछे भी वही एकमात्र कारण वही सांग्रीला घाटी है। भूटान के पास का वह क्षेत्र तो मात्र बहाना है। उसे तो वही दिव्य सांग्रीला घाटी चाहिए। सांग्रीला घाटी वह घाटी है जहां भारत के 64 तंत्र, योग और भारत की प्राच्य विद्यायों को सिखाने के लिए संसार के कोने कोने से पात्र व्यक्तियों को खोज खोज कर बुलाया जाता है और शिक्षा-दीक्षा देने के बाद उसके विस्तार के लिए आचार्यों को घाटी के बाहर भेज दिया जाता है। उस घाटी की सबसे बड़ी विशेषता है कि वह चतुर्थ आयाम में स्थित होने के कारण इन चर्म चक्षुओं से दृष्टिगोचर नहीं होती। वहां उस घाटी में सैकड़ों हज़ारों की संख्या में उच्चकोटि योगी, साधक, सिद्ध तपस्यारत हैं। वहां हमारे इस तीन आयामों वाले संसार की तरह समय की गति तेज नहीं है, बल्कि वह समय मन्द है। वहाँ पहुंच जाने वाला व्यक्ति हज़ारों साल तक वैसा का वैसा ही बना रहता है युवा, स्वस्थ और अक्षुण्ण। यही कारण है कि उस विशेषता के कारण चीनियों की नीयत उस क्षेत्र के लिये हमेशा से कब्जा करने की रही है और आज भी वह भूटान के बहाने से वही निशाना साधने पर आमादा है।

अविनाश कुमार सिंग

Posted in छोटी कहानिया - १०,००० से ज्यादा रोचक और प्रेरणात्मक

एक छोटा सा बोर्ड रेहड़ी की छत से लटक रहा था,


एक छोटा सा बोर्ड रेहड़ी की छत से लटक रहा था,उस पर मोटे मारकर से लिखा हुआ था…..!! “घर मे कोई नही है,मेरी बूढ़ी माँ बीमार है,मुझे थोड़ी थोड़ी देर में उन्हें खाना,दवा और टायलट कराने के लिए घर जाना पड़ता है,अगर आपको जल्दी है तो अपनी मर्ज़ी से फल तौल ले और पैसे कोने पर गत्ते के नीचे रख दें,साथ ही रेट भी लिखे हुये हैं” और अगर आपके पास पैसे नही हो तो मेरी तरफ से ले लेना,इजाजत है..!! मैंने इधर उधर देखा,पास पड़े तराजू में दो किलो सेब तोले,दर्जन भर केले लिए,बैग में डाले,प्राइज लिस्ट से कीमत देखी,पैसे निकाल कर गत्ते को उठाया वहाँ सौ पच्चास और दस दस के नोट पड़े थे,मैंने भी पैसे उसमे रख कर उसे ढक दिया।बैग उठाया और अपने फ्लैट पे आ गया,रात को खाना खाने.के.बाद मैं और भाई उधर निकले तो देखा एक कमज़ोर सा आदमी,दाढ़ी आधी काली आधी सफेद,मैले से कुर्ते पजामे में रेहड़ी को धक्का लगा कर बस जाने ही वाला था ,वो हमें देख कर मुस्कुराया और बोला “साहब! फल तो खत्म हो गए नाम पूछा तो बोला सीताराम .. फिर हम सामने वाले ढाबे पर बैठ गए… चाय आयी,कहने लगा “पिछले तीन साल से मेरी माता बिस्तर पर हैं,कुछ पागल सी भी हो गईं है,और अब तो फ़ालिज भी हो गया है,मेरी कोई संतान नही है,बीवी मर गयी है,सिर्फ मैं हूँ और मेरी माँ.! माँ की देखभाल करने वाला कोई नही है इसलिए मुझे हर वक़्त माँ का ख्याल रखना पड़ता है” एक दिन मैंने माँ का पाँव दबाते हुए बड़ी नरमी से कहा, माँ ! तेरी सेवा करने को तो बड़ा जी चाहता है। पर जेब खाली है और तू मुझे कमरे से बाहर निकलने नही देती,कहती है तू जाता है तो जी घबराने लगता है,तू ही बता मै क्या करूँ?” अब क्या गले से खाना उतरेगा? न “मेरे पास.कोई जमा पूंजी है ये सुन कर माँ ने हाँफते काँपते उठने की कोशिश की,मैंने तकिये की टेक लगवाई,उन्होंने झुर्रियों वाला चेहरा उठाया अपने कमज़ोर हाथों को ऊपर उठाया मन ही मन राम जी की स्तुति की फिर बोली… “तू रेहड़ी वहीं छोड़ आया कर हमारी किस्मत हमे इसी कमरे में बैठ कर मिलेगा” “मैंने कहा माँ क्या बात करती हो,वहाँ छोड़ आऊँगा तो कोई चोर उचक्का सब कुछ ले जायेगा, आजकल कौन लिहाज़ करता है? और बिना मालिक के कौन खरीदने आएगा?” कहने लगीं “तू राम का नाम लेने के बाद बाद रेहड़ी को फलों से भरकर छोड़ कर आजा बस,ज्यादा बक बक नही कर,शाम को खाली रेहड़ी ले आया कर, अगर तेरा रुपया गया तो मुझे बोलियो” ढाई साल हो गए है भाई! सुबह रेहड़ी लगा आता हूँ शाम को ले जाता हूँ,लोग पैसे रख जाते है फल ले जाते हैं,एक धेला भी ऊपर नीचे नही होता, बल्कि कुछ तो ज्यादा भी रख जाते है,कभी कोई माँ के लिए फूल रख जाता है,कभी कोई और चीज़! परसों एक बच्ची पुलाव बना कर रख गयी साथ मे एक पर्ची भी थी “अम्मा के लिए” एक डॉक्टर अपना कार्ड छोड़ गए पीछे लिखा था माँ की तबियत नाज़ुक हो तो मुझे काल कर लेना मैं आजाऊँगा,कोई खजूर रख जाता है , रोजाना कुछ न कुछ मेरे हक के साथ मौजूद होता है। न माँ हिलने देती है न मेरे राम कुछ कमी रहने देता है माँ कहती है तेरा फल मेरा राम अपने फरिश्तों से बिकवा देता है।

मनीष कुमार सोलंकी

Posted in छोटी कहानिया - १०,००० से ज्यादा रोचक और प्रेरणात्मक

चमत्कार


*चमत्कार* 8 साल की छोटी मनु ने गुल्लक से सब सिक्के निकाले और उनको बटोर कर जेब में रख लिया। निकल पड़ी घर से – पास ही केमिस्ट की दुकान थी उसके जीने धीरे धीरे चढ़ गयी। वो काउंटर के सामने खड़े होकर बोल रही थी पर छोटी सी मनु किसी को नज़र नहीं आ रही थी। ना ही उसकी आवाज़ पर कोई गौर कर रहा था, सब व्यस्त थे। दुकान मालिक का कोई दोस्त बाहर देश से आया था वो भी उससे बात करने में व्यस्त था। तभी उसने जेब से एक सिक्का निकाल कर काउंटर पर फेका सिक्के की आवाज़ से सबका ध्यान उसकी ओर गया, उसकी तरकीब काम आ गयी। दुकानदार उसकी ओर आया और उससे प्यार से पूछा क्या चाहिए बेटा ? उसने जेब से सब सिक्के निकाल कर अपनी छोटी सी हथेली पर रखे और बोली मुझे *”चमत्कार”* चाहिए। दुकानदार समझ नहीं पाया उसने फिर से पूछा, वो फिर से बोली मुझे *”चमत्कार”* चाहिए। दुकानदार हैरान होकर बोला – बेटा यहाँ चमत्कार नहीं मिलता। वो फिर बोली अगर दवाई मिलती है तो चमत्कार भी आपके यहाँ ही मिलेगा। दुकानदार बोला – बेटा आप से यह किसने कहा ? अब उसने विस्तार से बताना शुरु किया – अपनी तोतली जबान से – मेरे भैया के सर में टुमर (ट्यूमर) हो गया है, पापा ने मम्मी को बताया है की डॉक्टर 4 लाख रुपये बता रहे थे – अगर समय पर इलाज़ न हुआ तो कोई चमत्कार ही इसे बचा सकता है और कोई संभावना नहीं है। वो रोते हुए माँ से कह रहे थे अपने पास कुछ बेचने को भी नहीं है। न कोई जमीन जायदाद है न ही गहने – सब इलाज़ में पहले ही खर्च हो गए है।दवा के पैसे बड़ी मुश्किल से जुटा पा रहा हूँ। वो मालिक का दोस्त उसके पास आकर बैठ गया और प्यार से बोला अच्छा! *कितने पैसे लाई हो तुम चमत्कार खरीदने को।* उसने अपनी मुट्टी से सब रुपये उसके हाथो में रख दिए। उसने वो रुपये गिने 21 रुपये 50 पैसे थे। वो व्यक्ति हँसा और मनु से बोला तुमने चमत्कार खरीद लिया, चलो मुझे अपने भाई के पास ले चलो। वो व्यक्ति जो उस केमिस्ट का दोस्त था अपनी छुट्टी बिताने भारत आया था और न्यूयार्क का एक प्रसिद्द न्यूरो सर्जन था। *उसने उस बच्चे का इलाज 21 रुपये 50 पैस*े में किया और वो बच्चा सही हो गया। प्रभु ने मनु को चमत्कार बेच दिया – वो बच्ची बड़ी श्रद्धा से उसको खरीदने चली थी वो उसको मिल गया। प्रभु सबके पालनहार है – उनकी मदद ऐसे ही चमत्कार के रूप में मिलती रहती है।बस आवश्यकता है सच्ची श्रद्धा की।

लष्मीकांत वर्शनय

Posted in छोटी कहानिया - १०,००० से ज्यादा रोचक और प्रेरणात्मक

बूढ़ा पिता अपने IAS बेटे के चेंबर में जाकर


*बूढ़ा पिता अपने IAS बेटे के चेंबर में जाकर उसके कंधे पर हाथ रख कर खड़ा हो गया !* *और प्यार से अपने पुत्र से पूछा…* *”इस दुनिया का सबसे शक्तिशाली इंसान कौन है”?* *पुत्र ने पिता को बड़े प्यार से हंसते हुए कहा “मेरे अलावा कौन हो सकता है पिताजी “!* *पिता को इस जवाब की आशा नहीं थी, उसे विश्वास था कि उसका बेटा गर्व से कहेगा पिताजी इस दुनिया के सब से शक्तिशाली इंसान आप हैैं, जिन्होंने मुझे इतना योग्य बनाया !* *उनकी आँखे छलछला आई !* *वो चेंबर के गेट को खोल कर बाहर निकलने लगे !* *उन्होंने एक बार पीछे मुड़ कर पुनः बेटे से पूछा एक बार फिर बताओ इस दुनिया का सब से शक्तिशाली इंसान कौन है ???* *पुत्र ने इस बार कहा…* *”पिताजी आप हैैं,* *इस दुनिया के सब से* *शक्तिशाली इंसान “!* *पिता सुनकर आश्चर्यचकित हो गए उन्होंने कहा “अभी तो तुम अपने आप को इस दुनिया का सब से शक्तिशाली इंसान बता रहे थे अब तुम मुझे बता रहे हो ” ???* *पुत्र ने हंसते हुए उन्हें अपने सामने बिठाते हुए कहा ..* *”पिताजी उस समय आप का हाथ मेरे कंधे पर था, जिस पुत्र के कंधे पर या सिर पर पिता का हाथ हो वो पुत्र तो दुनिया का सबसे शक्तिशाली इंसान ही होगा ना,,,,,* *बोलिए पिताजी” !* *पिता की आँखे भर आई उन्होंने अपने पुत्र को कस कर के अपने गले लगा लिया !* *”तब में चन्द पंक्तिया लिखता हुं”* *जो पिता के पैरों को छूता है *वो कभी गरीब नहीं होता।* *जो मां के पैरों को छूता है वो कभी बदनसीब नही होता।* *जो भाई के पैराें को छुता हें वो कभी गमगीन नही होता।* *जो बहन के पैरों को छूता है वो कभी चरित्रहीन नहीं होता।* *जो गुरू के पैरों को छूता है* *उस जेसा कोई खुशनसीब नहीं होता…….* *💞अच्छा दिखने के लिये मत जिओ* *बल्कि अच्छा बनने के लिए जिओ💞* *💞जो झुक सकता है वह सारी* *☄दुनिया को झुका सकता है 💞* *💞 अगर बुरी आदत समय पर न बदली जाये* *तो बुरी आदत समय बदल देती है💞* *💞चलते रहने से ही सफलता है,* *रुका हुआ तो पानी भी बेकार हो जाता है 💞* *💞 झूठे दिलासे से स्पष्ट इंकार बेहतर है* *अच्छी सोच, अच्छी भावना,* *अच्छा विचार मन को हल्का करता है💞* *💞मुसीबत सब प आती है* *कोई बिखर जाता हे* *और कोई निखर जाता हें* *💞 “तेरा मेरा”करते एक दिन चले जाना है…* *जो भी कमाया यही रहे जाना हे* 🙏🏼 *सदैव बुजुर्गों का सम्मान करें* 🙏🏼 *💐जय श्री कृष्णा राधे राधे💐*

Posted in सुभाषित - Subhasit

जैसे जैसे मेरी उम्र में वृद्धि होती गई,


जैसे जैसे मेरी उम्र में वृद्धि होती गई, मुझे समझ आती गई कि अगर मैं Rs.3000 की घड़ी पहनू या Rs.30000 की दोनों समय एक जैसा ही बताएंगी ..! मेरे पास Rs.3000 का बैग हो या Rs.30000 का, इसके अंदर के सामान मे कोई परिवर्तन नहीं होंगा। ! 🏘मैं 300 गज के मकान में रहूं या 3000 गज के मकान में, तन्हाई का एहसास एक जैसा ही होगा।! 🛩आख़ीर मे मुझे यह भी पता चला कि यदि मैं बिजनेस क्लास में यात्रा करू या इक्नामी क्लास, मे अपनी मंजिल पर उसी नियत समय पर ही पहुँचूँगा।! 🏻इस लिए _ अपनी औलाद को अमीर होने के लिए प्रोत्साहित मत करो बल्कि उन्हें यह सिखाओ कि वे खुश कैसे रह सकते हैं और जब बड़े हों तो चीजों की महत्व को देखें उसकी कीमत नहीं _ …. .. दिल को दुनिया से न लगाएं क्योंकि वह नश्वर है, बल्कि आखिरत से लव लगाओ क्योंकि वही बाकी रहने वाली है… फ्रांस के एक वाणिज्य मंत्री का कहना था ब्रंडेड चीजें व्यापारिक दुनिया का सबसे बड़ा झूठ होती हैं जिनका असल उद्देश्य तो अमीरों से पैसा निकालना होता है लेकिन गरीब इससे बहुत ज्यादा प्रभावित होते हैं*। क्या यह आवश्यक है कि मैं Iphone लेकर चलूं फिरू ताकि लोग मुझे बुद्धिमान और समझदार मानें? क्या यह आवश्यक है कि मैं रोजाना Mac या Kfc में खाऊँ ताकि लोग यह न समझें कि मैं कंजूस हूँ? 🏋🏼क्या यह आवश्यक है कि मैं प्रतिदिन दोस्तों के साथ उठक बैठक Downtown Cafe पर जाकर लगाया करूँ ताकि लोग यह समझें कि मैं एक रईस परिवार से हूँ? ⛸क्या यह आवश्यक है कि मैं Gucci, Lacoste, Adidas या Nike के कपड़े पहनूं ताकि जेंटलमैन कहलाया जाऊँ? क्या यह आवश्यक है कि मैं अपनी हर बात में दो चार अंग्रेजी शब्द शामिल करूँ ताकि सभ्य कहलाऊं? क्या यह आवश्यक है कि मैं Adele या Rihanna को सुनूँ ताकि साबित कर सकूँ कि मैं विकसित हो चुका हूँ? _नहीं यार !!!_ मेरे कपड़े तो आम दुकानों से खरीदे हुए होते हैं, दोस्तों के साथ किसी ढाबे पर भी बैठ जाता हूँ, 🥜भुख लगे तो किसी ठेले से ले कर खाने मे भी कोई आर नहीं समझता, अपनी सीधी सादी भाषा मे बोलता हूँ। चाहूँ तो वह सब कर सकता हूँ जो ऊपर लिखा है _लेकिन …. मैंने ऐसे लोग भी देखे हैं जो मेरी Adidas से खरीदी गई एक कमीज की कीमत में पूरे सप्ताह भर का राशन ले सकते हैं। मैंने ऐसे परिवार भी देखे हैं जो मेरे एक Mac बर्गर की कीमत में सारे घर का खाना बना सकते हैं। बस मैंने यहाँ यह रहस्य पाया है कि पैसा ही सब कुछ नहीं है जो लोग किसी की बाहरी हालत से उसकी कीमत लगाते हैं वह तुरंत अपना इलाज करवाएं। मानव मूल की असली कीमत उसकी _नैतिकता, व्यवहार, मेलजोल का तरीका, सुल्ह-रहमी, सहानुभूति और भाईचारा है_। ना कि उसकी मोजुदा शक्ल और सूरत … !!!

विमल कुमार शर्मा

Posted in ज्योतिष - Astrology

गौरी शंकर रूद्राक्ष


गौरी शंकर रूद्राक्ष

स्वाभाविक रूप से जुड़ने वाले रूद्राक्ष मोती को गौरी शंकर रूद्राक्ष के रूप में जाना जाता है। यह भगवान शिव और माता पार्वती के एकीकृत रूप के रूप में माना जाता है जो लोग इसे पहनते हैं वे आनंदित वैवाहिक जीवन की खुशी प्राप्त करते हैं।

प्राकृतिक गौरी शंकर रूद्राक्ष एक मजबूत बंधन में पति पत्नी से संबंध रखता है। यह एक जोड़े के जीवन में खुशी लाने के लिए सर्वश्रेष्ठ रुद्राक्ष मनका माना जाता है। इसलिए, नेपाली गौरी शंकर रूद्राक्ष को परिवार में शांति और शान्ति लाने के लिए सर्वश्रेष्ठ मनका माना जाता है।

गौरी शंकर रूद्राक्ष पुरुष और महिला दोनों ऊर्जा का एकीकृत रूप है, इसलिए इसे बहुत शक्तिशाली मनका माना जाता है। यह अपने अस्तित्व में बहुत दुर्लभ है गौरी शंकर रूद्राक्ष दैनिक ध्यान (ध्यान) और आध्यात्मिक शांति प्राप्त करने के लिए भी फायदेमंद है। भगवान महादेव (शिव) और मा शक्ति (देवी पार्वती) का संयुक्त आशीर्वाद गौरी शंकर रूद्राक्ष के उपयोगकर्ता पर दिखाया गया है

पहने का दिन: सोमवार या किसी अन्य दिन
मंत्र: “ओम गौरी शंकरये नमः” “ओम नमः शिवाय”

गौरी शंकर रूद्राक्ष के लाभ:

1. पारिवारिक एकता, सामंजस्य और शांति को बढ़ावा देता है
2. पहनने वालों के लिए प्रचुर मात्रा में धन लाता है
3. एकाग्रता और निर्णय लेने वाले कौशल को बेहतर बनाता है
4. आत्मविश्वास और ज्ञान प्राप्त करने में मदद करता है
5. एक आनंदित विवाहित जीवन के लिए सर्वश्रेष्ठ
6. पहनने वाले के ज्ञान को बेहतर बनाने में मदद करता है
7. उपयोगकर्ता और उसके पति या पत्नी, रिश्तेदारों और दोस्तों के बीच के रिश्तों को बेहतर बनाता है
8. पहनने वाले के दर्द, कष्ट और अन्य बाधाओं को कम करता है
9. पहनने वाले के जीवन के हर क्षेत्र को सकारात्मक दिशा के लिए प्रभावित करता है
10. महिलाओं के लिए सहायक जो कि किसी भी तरह की गर्भावस्था के मुद्दे का सामना कर रहे हैं
11. जो महिलाओं को उपयुक्त मैच नहीं मिल पाता है या विवाह में विलंब का सामना करना पड़ रहा है, उन्हें यथाशीघ्र गौरी शंकर रूद्राक्ष पहनना चाहिए। जो विवाहित हैं, लेकिन अपने वर्तमान संबंध से नाखुश हैं या अपने वैवाहिक जीवन में कई परेशानियों का सामना कर रहे हैं, उन्हें भी इस पवित्र रूद्राक्ष को पहनना चाहिए क्योंकि यह सभी प्रकार की वैवाहिक समस्याओं में लाभदायक माना जाता है।

बाज़ार में कई विक्रेता हैं जो नकली गौरी शंकर रुद्रक्षकों को बेचते हैं और यही वजह है कि हम सभी को इस भरोसेमंद स्रोत से, जैसे www.prayagrudraksh.com से खरीदने की सलाह देते हैं।

Posted in छोटी कहानिया - १०,००० से ज्यादा रोचक और प्रेरणात्मक

दीनदयाल उपाध्याय


25 सितंबर 2016. देश भर में दीनदयाल उपाध्याय का 100वां बर्थडे सेलिब्रेट किया जा रहा है. कई राजनीतिक विश्लेषक मानते हैं कि उनका कद BJP के लिए वैसा ही है जैसा कि कांग्रेस के लिए गांधी का. जब दीनदयाल उपाध्याय की इतनी चर्चा चल ही रही है तो अब जान लो दीनदयाल उपाध्याय की जिंदगी के कुछ अनसुने किस्से, ताकि जब इनकी चर्चा कहीं चल रही हो, तो तुम भी अपने ज्ञान का चूरन बांटकर भौकाल बना सको:

7 साल की उम्र में ही मां-बाप नहीं रहे, नाना ने पाला-पोसा

मथुरा के छोटे से गांव नगला चन्द्रभान में पैदा हुए थे दीनदयाल. तारीख थी 25 सितंबर और साल था 1916. भगवती प्रसाद उपाध्याय और रामप्यारी इनके पेरेंट्स थे. मम्मी धार्मिक थीं.

तीन साल की छोटी उम्र में दीनदयाल के पिता चल बसे. चार साल बाद मम्मी भी उनको छोड़कर भगवान को प्यारी हो गईं. 7 साल की उम्र में ही दीनदयाल अनाथ हो गए. मां-बाप रहे नहीं तो वो अपने ननिहाल चले आए.

दीनदयाल ने पिलानी, आगरा और प्रयाग में आगे की पढ़ाई की. B,Sc, BT किया पर नौकरी नहीं की. छात्र जीवन से ही वे RSS के एक्टिव वर्कर हो गए. कॉलेज छोड़ने के तुरंत बाद वो संघ के प्रचारक बन गए. वहां इनके सरल स्वभाव की वजह से ये लोगों को पसंद आने लगे.

आखिर दीनदयाल उपाध्याय ने शादी क्यों नहीं की?

दीनदयाल उपाध्याय के बारे में अक्सर एक अफवाह का जिक्र किया जाता है. अंदर की कहानी यूं है कि जब दीनदयाल छोटे थे, तब उनके नाना चुन्नीलाल शुक्ल के मन में अपने नाती का भविष्य जानने की इच्छा हुई. इसके लिए उन्होंने एक जाने-माने ज्योतिषी को घर बुलाया.

बालक दीनदयाल की कुंडली के ग्रह-नक्षत्र ज्योतिषी ने उलटाए-पुलटाए और नानाजी  से कहा, ‘लड़का बहुत तेज है और बहुत आगे जाने वाला है. सेवा, दया और मानवता के गुण इसमें कूट-कूटकर भरे होंगे. यह बालक युग पुरुष के रूप में उभरेगा और देश-विदेश में अतुलनीय सम्मान प्राप्त करेगा. इतिहास के पन्नों में इसका नाम स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा, बट, लेकिन, किंतु, परंतु…

इस बट को सुनते ही नाना सकते में आ गए. उन्होंने ज्योतिषी को आगे की बात बताने के लिए प्रेशराइज किया तो ज्योतिषी ने बताया लड़का शादी-बियाह नहीं करेगा. इतना सुनते ही नाना चुन्नीलाल दुखी हो गए. फिर भी उन्होंने खुद को दिलासा दिया और यह सोचा कि ‘बड़ा होने पर समझा-बुझाकर विवाह करा देंगे’.

पर इस कहानी के हिसाब से ही सब कुछ चला और दीनदयाल ने कभी शादी नहीं की, तो नहीं ही की.

गुरू गोलवलकर, दीनदयाल उपाध्याय और अटल बिहारी वाजपेयी (स्क्रीन ग्रैब, जीवन दर्शन डॉक्यूमेंट्री से)ईमानदारी का एक किस्सा…

ऐसा ही एक किस्सा दीनदयाल उपाध्याय की ईमानदारी के बारे में भी लोग सुनाते हैं. एक बार पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलगाड़ी से यात्रा कर रहे थे. इत्तेफाक से उसी रेलगाड़ी मे गुरू गोलवरकर भी यात्रा कर रहे थे. जब गोलवलकर को यह पता चला कि उपाध्याय भी इसी रेलगाड़ी में हैं तो उन्होंने खबर भेजकर उनको अपने पास बुलवा लिया. उपाध्याय आए और लगभग एक घंटे तक सेकेंड क्लास के डिब्बे में  गुरू गोलवलकर के साथ बातचीत करते रहे. उसके बाद वह अगले स्टेशन पर थर्ड क्लास के अपने डिब्बे में वापस चले गए.

अपने डिब्बे में वापस जाते समय टीटीई के पास गए और बोले- श्रीमान मैंने लगभग एक घंटे तक सेकेंड क्लास के डिब्बे में ट्रैवेल किया है, जबकि मेरे पास थर्ड क्लास का टिकट है. नियम के हिसाब से  मेरा एक घंटे का जो भी किराया बनता है. वह आप मेरे से ले लीजिए. TTE ने कहा- कोई बात नहीं आप अपने डिब्बे में चले जाइए. आखिर जब दीनदयाल नहीं माने और पीछे ही पड़ गए तो TTE ने दो घंटे का किराया जोड़ा और उनसे ले लिया.

फिर दी फिलॉसफी एकात्म मानववाद, जिस पर BJP गर्व करती है

दीनदयाल उपाध्याय फिलॉसफर और राइटर भी थे. उनके हिंदी के भाषणों और लेखों के तीन क्लेक्शन पब्लिश हैं – ‘राष्ट्रीय जीवन की समस्या’ या ‘द प्रोब्लेम्स ऑफ़ नेशनल लाइफ’, 1960; एकात्म मानववाद’, या ‘इंटरनल हुमानिज्म’, 1965; और राष्ट्र जीवन की दिशा, या ‘ द डायरेक्शन ऑफ़ नेशनल लाइफ’ 1971.

इनका एकात्म मानववाद वाली फिलॉसफी बड़ी फेमस है. जिसके हिसाब से भारत में अलग-अलग धर्मों को समान अधिकार दिया जाता है.

मुगलसराय स्टेशन के वॉर्ड में पड़ी मिली थी लाश

दीनदयाल उपाध्याय की मौत साधारण परिस्थितियों में नहीं हुई थी. 11 फरवरी, 1968 की रात में रेल यात्रा के दौरान मुगलसराय स्टेशन के वार्ड में उनकी डेडबॉडी पाई गई थी. बाद में हुई जांचों में भी इसके पीछे के राज से पर्दा नहीं उठ सका. लोग इसके पीछे मर्डर के शक से भी इंकार नहीं करते.

दीनदयाल उपाध्याय के परिवारवालों ने उनकी हत्या की आशंका जताई थी. केंद्र सरकार से जांच की  भी मांग की गई. साजिश का खुलासा नहीं होने पर अपनी नाराजगी भी जताई. पर मामले की जांच के लिए कोई खास कदम नहीं उठाए गए.

 

om