Posted in श्री कृष्णा

कृष्ण उठत कृष्ण चलत कृष्ण शाम भोर है,


कृष्ण उठत कृष्ण चलत कृष्ण शाम भोर है,

कृष्ण बुद्धि कृष्ण चित्त कृष्ण मन विभोर है।

कृष्ण रात्रि कृष्ण दिवस कृष्ण स्वप्न शयन है,

कृष्ण काल कृष्ण कला कृष्ण मास अयन है।

कृष्ण शब्द कृष्ण अर्थ कृष्ण ही परमार्थ है,

कृष्ण कर्म कृष्ण भाग्य कृष्णहि पुरुषार्थ है।

कृष्ण स्नेह कृष्ण राग कृष्णहि अनुराग है,

कृष्ण कली कृष्ण कुसुम कृष्ण ही पराग है।

कृष्ण भोग कृष्ण त्याग कृष्ण तत्व ज्ञान है,

कृष्ण भक्ति कृष्ण प्रेम कृष्णहि विज्ञान है।

कृष्ण स्वर्ग कृष्ण मोक्ष कृष्ण परम साध्य है,

कृष्ण जीव कृष्ण ब्रह्म कृष्णहि आराध्य है।

आपको और आपके परिवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएँ ।

Posted in ज्योतिष - Astrology

घर के आगे पीछे जल स्थान नही होना चाहिये क्योंकि


01-
घर के आगे पीछे जल स्थान नही होना चाहिये क्योंकि ऐसा होने पर परिवार का मुखिया मुकद्दमों मे घिरा रहता है 🏡🏡🏡🏡

02-
घर के अन्दर अनार का पेड़ नही होना चाहिये क्योंकि इससे धन तो आता है परन्तु मृत्युतुल्य कष्ट साथ मे आतें है ।

03-
जिनके घर के बाहर कीचड़ रहती हो या सड़क टूटी हुई हो तब ऐसे घर मे धन रुकता नही और कपड़े व इलेक्ट्रिक जल्दी जल्दी खराब होती है ।🏡🏡🏡🏡🏨🏨🏨

04-
जिस घर के ऊपर कबूतर अधिक बैठते है उस घर मे धन की वर्षा होतीं है और स्वर्ण लाभ भी होता है परन्तु बच्चो की पढाई मे वाधा आती है ।

05-
सावन मे लाया हुआ किसी भी नदी का जल पूजा मे प्रयोग नही किया जाता केवल काँवर का जल ही शिवलिंग पर चढ़ता है उसे भी घर मे नही लाया जाता । 😇😇

06-
गोमूत्र इन्द्र की सभा के देवताओं की पूजा मे काम आता है जबकि शनिदेव इनके सभा से निकल गये थे इसीलिये उन्हे मन्दिर के अन्दर स्थान नही देते और इसीलिये उनकी पूजा मे गौ से सम्बन्धित कोई अर्ग प्रयोग नही करते है

07-
जिस किसी के घर मे किसी को केँसर या ट्यूमर की बीमारी हो वह अपने घर मे काले घोड़े की नाल U शेप मे मुख्य द्वार पर लगाये ।

08-
घर मे किसी भी पक्षी 🕊को पालने से पूर्ण रूप से वास्तु के अनुरूप बने मकान 🏡मे भी दोष उत्पन्न हो जाते हैं ।

09-
घर के दरवाजे से खोलते बंद करते समय आवाज़ नही आनी चाहिये अन्यथा घर का प्रत्येक सदस्य अपनी अपनी ही कहता हैं किसी और की नही सुनता ।

……….✍विकास खुराना ( ज्योतिष विशेषज्ञ )