Posted in PM Narendra Modi

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बेवरेज कंपनी कोका-कोला के सामने एक फॉर्मूला रखा।


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बेवरेज कंपनी कोका-कोला के सामने एक फॉर्मूला रखा। उस फॉर्मूला का कमाल देखिए कि उसे अपनाने से पहले ही कोला कंपनियों के पसीने छूटने शुरु हो गए हैं।

दरअसल मोदी ने कोला कंपनी के सामने एक स्कीम रखी और कहा कि मार्केट में ‘फ्रूटवाटर’ नाम का प्रॉडक्ट बेची जाती है। यह मीठा, फलों के फ्लेवर वाला, कॉर्बोनेटेड और जीरो कैलोरी वाला ड्रिंक होता है, लेकिन अगर 95 पर्सेंट कोका-कोला या पेप्सी और 5 पर्सेंट आम या अनानास जूस को लेकर ‘फ्रूटकोला’ बनाया जाए तो इसका टेस्ट कैसा होगा?
मोदी के इस फॉर्मूले से कोला कंपनियां परेशान हैं। सॉफ्ट ड्रिंक दिग्गज कोका-कोला और पेप्सिको मोदी के इस सलाह को अमल जाने की कवायत में जुट गई है। सॉफ्ट ड्रिंक्स में फलों का जूस मिलाना कम लागत में मंगल मिशन को सफलतापूर्वक पूरा करने से ज्यादा चुनौती भरा हो सकता है।
फ्रूट जूस वाले कोला कॉन्सेप्ट की व्यावहारिकता पर देश की करीब 12,000 करोड़ रुपये वाली इंडस्ट्री के दिग्गजों ने एकमत में सवाल खड़े किए हैं। प्रधानमंत्री ने कहा था कि अगर कोला ड्रिंक्स में फलों का इस्तेमाल किया जाता है तो इससे देश के किसानों को मदद मिलने के साथ फलों की बर्बादी घटेगी। लेकिन मोदी की इस सलाह से कोला कंपनियों की परेशानी बढ़ गई है।

आर्य राघवेन्द्र

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बेवरेज कंपनी कोका-कोला के सामने एक फॉर्मूला रखा। उस फॉर्मूला का कमाल देखिए कि उसे अपनाने से पहले ही कोला कंपनियों के पसीने छूटने शुरु हो गए हैं।

दरअसल मोदी ने कोला कंपनी के सामने एक स्कीम रखी और कहा कि मार्केट में 'फ्रूटवाटर' नाम का प्रॉडक्ट बेची जाती है। यह मीठा, फलों के फ्लेवर वाला, कॉर्बोनेटेड और जीरो कैलोरी वाला ड्रिंक होता है, लेकिन अगर 95 पर्सेंट कोका-कोला या पेप्सी और 5 पर्सेंट आम या अनानास जूस को लेकर 'फ्रूटकोला' बनाया जाए तो इसका टेस्ट कैसा होगा?
मोदी के इस फॉर्मूले से कोला कंपनियां परेशान हैं। सॉफ्ट ड्रिंक दिग्गज कोका-कोला और पेप्सिको मोदी के इस सलाह को अमल जाने की कवायत में जुट गई है। सॉफ्ट ड्रिंक्स में फलों का जूस मिलाना कम लागत में मंगल मिशन को सफलतापूर्वक पूरा करने से ज्यादा चुनौती भरा हो सकता है।
फ्रूट जूस वाले कोला कॉन्सेप्ट की व्यावहारिकता पर देश की करीब 12,000 करोड़ रुपये वाली इंडस्ट्री के दिग्गजों ने एकमत में सवाल खड़े किए हैं। प्रधानमंत्री ने कहा था कि अगर कोला ड्रिंक्स में फलों का इस्तेमाल किया जाता है तो इससे देश के किसानों को मदद मिलने के साथ फलों की बर्बादी घटेगी। लेकिन मोदी की इस सलाह से कोला कंपनियों की परेशानी बढ़ गई है।

आर्य राघवेन्द्र

Author:

Buy, sell, exchange old books

Leave a comment