Posted in छोटी कहानिया - १०,००० से ज्यादा रोचक और प्रेरणात्मक

एक दिन एक औरत अपने घर के बाहर आई


एक दिन एक औरत अपने घर के बाहर आई और उसने तीन संतों को अपने घर के सामने देखा। वह उन्हें जानती नहीं थी।

औरत ने कहा – “कृपया भीतर आइये और भोजन करिए।”

संत बोले – “क्या तुम्हारे पति घर पर हैं?”
औरत ने कहा – “नहीं, वे अभी बाहर गए हैं।”

संत बोले – “हम तभी भीतर आयेंगे जब वह घर पर हों।”

शाम को उस औरत का पति घर आया और औरत ने उसे यह सब बताया।

औरत के पति ने कहा – “जाओ और उनसे कहो कि मैं घर आ गया हूँ और उनको आदर सहित बुलाओ।”

औरत बाहर गई और उनको भीतर आने के लिए कहा।

संत बोले – “हम सब किसी भी घर में एक साथ नहीं जाते।”
“पर क्यों?” – औरत ने पूछा।
उनमें से एक संत ने कहा – “मेरा नाम धन है” – फ़िर दूसरे संतों की ओर इशारा कर के कहा – “इन दोनों के नाम सफलता और प्रेम हैं।
हममें से कोई एक ही भीतर आ सकता है। आप घर के अन्य सदस्यों से मिलकर तय कर लें कि भीतर किसे निमंत्रित करना है।”

औरत ने भीतर जाकर अपने पति को यह सब बताया। उसका पति बहुत प्रसन्न हो गया और बोला – “यदि ऐसा है तो हमें धन को आमंत्रित करना चाहिए। हमारा घर खुशियों से भर जाएगा।”
लेकिन उसकी पत्नी ने कहा – “मुझे लगता है कि हमें सफलता को आमंत्रित करना चाहिए।”

उनकी बेटी दूसरे कमरे से यह सब सुन रही थी। वह उनके पास आई और बोली – “मुझे लगता है कि हमें प्रेम को आमंत्रित करना चाहिए। प्रेम से बढ़कर कुछ भी नहीं हैं।”

“तुम ठीक कहती हो, हमें प्रेम को ही बुलाना चाहिए” – उसके माता-पिता ने कहा।

औरत घर के बाहर गई और उसने संतों से पूछा – “आप में से जिनका नाम प्रेम है वे कृपया घर में प्रवेश कर भोजन गृहण करें।”

प्रेम घर की ओर बढ़ चले। बाकी के दो संत भी उनके पीछे चलने लगे।

औरत ने आश्चर्य से उन दोनों से पूछा – “मैंने तो सिर्फ़ प्रेम को आमंत्रित किया था। आप लोग भीतर क्यों जा रहे हैं?”

उनमें से एक ने कहा – “यदि आपने धन और सफलता में से किसी एक को आमंत्रित किया होता तो केवल वही भीतर जाता। आपने प्रेम को आमंत्रित किया है। प्रेम कभी अकेला नहीं जाता। प्रेम जहाँ- जहाँ जाता है, धन और सफलता उसके पीछे जाते हैं।

इस कहानी को एक बार, 2 बार, 3 बार पढ़ें ….
अच्छा लगे तो प्रेम के साथ रहें, प्रेम बाटें, प्रेम दें और प्रेम लें क्योंकि प्रेम ही सफल जीवन का राज है।
निम्न चीजो का साथ छोड़ दें, जीवन खुद बखुद सफल, सुखद, सरल,सुगम, संयम, स्वस्थ, एवम मर्यादित बना रहेगा –
छोड़ दें – दूसरों को नीचा दिखाना।
छोड़ दें – दूसरो की सफलता से जलना।
छोङ दें – दूसरों के धन से जलना।
छोङ दें – दूसरों की चुगली करना।
छोङ दें – दूसरों की सफलता पर इर्ष्या करना।

Posted in भारतीय उत्सव - Bhartiya Utsav

Nuakhai


Nuakhai is also calledNuakhai ParaborNuakahi Bhetghat. The wordnuameans new andkhaimeans food, so the name means the farmers are in possession of the newly harvested rice. The festival is seen as a new ray of hope, held the day after the Ganesha Chaturthifestival. It has a big significance for farmers and the agricultural community. The festival celebrated at a particular time of day which is calledlagan. Arsaa pithaais prepared to celebrate this festival. When thelagancomes, the people first remember their village god or goddess and then have their nua.

Nuakhai is the agricultural festival of Hindus. The festival is observed throughout Odisha, but it is particularly important in the life and culture of Western Odisha. It is a festival for the worship of food grain. It has its best celebration in the Kalahandi, Sambalpur, Balangir, Bargarh, Sundargarh, Jharsuguda, Sonepur, Boudhand Nuapada districtsof Odisha

Nuakhai is also calledNuakhai ParaborNuakahi Bhetghat. The wordnuameans new andkhaimeans food, so the name means the farmers are in possession of the newly harvested rice. The festival is seen as a new ray of hope, held the day after the Ganesha Chaturthifestival. It has a big significance for farmers and the agricultural community. The festival celebrated at a particular time of day which is calledlagan. Arsaa pithaais prepared to celebrate this festival. When thelagancomes, the people first remember their village god or goddess and then have their nua.

Nuakhai is the agricultural festival of Hindus. The festival is observed throughout Odisha, but it is particularly important in the life and culture of Western Odisha. It is a festival for the worship of food grain. It has its best celebration in the Kalahandi, Sambalpur, Balangir, Bargarh, Sundargarh, Jharsuguda, Sonepur, Boudhand Nuapada districtsof Odisha
Posted in भारत का गुप्त इतिहास- Bharat Ka rahasyamay Itihaas

Britishers (East India Company) never could have conquered INDIA if Marathas had won


Britishers (East India Company) never could have conquered INDIA if Marathas had won “The Third Battle of Panipat took place on 14 January 1761” against Ahmad Shah Abdali.

Sharing a very interesting lesson of our history:

Marathas (Army.1,00,000 including many untrained Pilgrims vs 80,000 Afghan trained Army)

Maraths in north lose because of their Political mistakes and geographical situation away from their home land and other army battalions in south and east:

1. Rajputs didn’t helped them because Marathas put heavy taxes on their heads.
2. Sikhs Didn’t helped them because of their unwanted raids in their territories.
3. Jats Didn’t helped them.
4. The senior Maratha chiefs constantly bickered with one another. Each one of them had ambitions of carving out their independent states and had no interest in fighting against a common enemy.
5. The Maratha Army was also burdened with pilgrims who wished to worship at Hindu places of worship like Mathura, Prayag, Kashi, etc, the pilgrims wanted to go with the army as they would be secure with them.
6. Shortage of food because of pilgrims and their families.
7. Ahmad shah Abdali waged the ISLAMIC JIHAD in 1761, many ISLAMIC tribes started to join Abdali’s Army including 25,000 Bloch.

However, the Afghans in full strength too started the battle with some disadvantages, facing a well trained, western equipped Army, that was undefeated and led by a single leader. Ahmad Shah Abdali compensated for this by his use of shaturnals, camels with mobile artillery pieces at his disposal. He was also diplomatic striking up agreements with Hindu leaders, especially the Jats and Rajputs, and former rivals like the Nawab of Awadh appealing to him in the name of religion. He also had better intelligence on the movements of his enemy, which played a crucial role in his encirclement of the enemy army. Abdali had also kept a fresh force in reserve, which he used when his existing force was being slaughtered.

After losing this battle Maratha Empire got weak and dismantle and haulted their march to further North, But they destroyed ISLAMIC EXISTENCE in central and south INDIA, this gave a chance to Britishers conquer INDIA.

Abhineet Sharma Nitin Singh Rahul Deb Nipun Tomar Sumit Raina Himanshu SinghSanjeev Rathore Kartik Chaudhary

Posted in गौ माता - Gau maata

cow slaughter


1. Islam lays great emphasis on animal rights and man’s responsibility for their welfare. Quran disapproves cow slaughter : “Akar mul bakar fainaha saidul bahaima” which means ‘respect COW the four leg captain’

2.Muzaffer Hussain, a Padmashri, an eminent Muslim lawyer, and a writer has a chapter entitled ‘the cow & the Koran’ in his latest book ‘Islam and Shakahar’ (vegetarianism). According to Hussain, there is NOT a SINGLE SURAH (chapter) in the HOLY QURAN that allows any killing of cows or bulls.

3. Deoband Darul Uloom FATWA for Muslims nationwide to avoid slaughtering cows on the occasion of the forthcoming Id-ul-Zuha on January 11, out of
respect for Hindu sentiments.

4. Rath- a Sunni Muslim tribe of Rajasthan protects cows as their daily life is based on Cow by products. They were the Muslim patriots revolted in 1857 against British for Cow fat in cartridges.

5. There is no single evidence of any type of Cow slaughter house in India during Moghul period as even the Moghul Kings protected Cows . Babar in ‘ Tuzuk-e- Babari’ (his autobiography) says that ‘the day any Mughal emperor ignores this will of COW protection, the common people or the citizenry shall reject him’. * Cow Milk : A blessing for humanity in Islam

6. The famous Iranian Islamic philosopher and scholar Alghazali ( 1058-1111 A.D) who established the Islamic Academy of Baghdad says in his book ‘Ahya ul Deen’( Revival of Religious Science) : “The meat from cows is an illness (marz), its milk is pure (safa) which means good for health and its ghee is a medicine.

7.Sufi saints always nurtured Cows, one such Goshala established by a Sufi Muslim saint is at Nagpur, Maharashtra.

So brothers why to kill this special creation of God. Think over it .

Islam and Shakahar

Posted in आयुर्वेद - Ayurveda

आँवले के रस में शहद और हल्दी मिलाकर सेवन करने से मूत्ररोग में आराम मिलता है I


1) आँवले के रस में शहद और हल्दी मिलाकर सेवन करने से मूत्ररोग में आराम मिलता है I
2) 1 ग्लास पाणी में 1 लिंबू का रस 2-3 चमच शहद मिलाकर सेवन करने से मलावरोध में आराम मिलता है I
3) हररोज तुलसी के 20 पान खाने से मिरगी में आराम मिलता है I
4) मलमल होनेपर काली मिरी, जीरा, सुंठ, गुळ का मिश्रण करके खाने से आराम मिलता है I
5) प्याज के बिज डालकर बनाये हुई चाय पिने से अनिंद्रा में आराम मिलता है I


www.krishnapriyagoshala.org

Posted in Love Jihad

Ruthless facts of Love Jihad : Planned methods of luring Hindu girls


Ruthless facts of Love Jihad : Planned methods of luring Hindu girls
…………………………………………………………………………………………………..
The Jihadi organisations active in the field of ‘Love Jihad’ in ‪#‎Kerala‬ have prepared a list of methods to lure young Hindu girls into the trap of‪#‎lovejihad‬. Given ahead are some methods adopted to lure these girls into the love-dragnet.
…………………………………………….…………………………………………………….
Read more here @ http://www.hindujagruti.org/news/20480_ruthless-facts-of-love-jihad-planned-methods-of-luring-hindu-girls.html
…………………………………………………………………………………………………..
To buy Book “Love Jihad” visit
For Hindi – http://goo.gl/EFQdb3
For Marathi – http://goo.gl/IAdZCm
…………………………………………………………………………………………………..
: Hindu Adhiveshan

Posted in Secular

मुस्लिम व ईसाई का हिन्दु धर्म में आना परावर्तन है


मुस्लिम व ईसाई का हिन्दु धर्म में आना परावर्तन है क्योकि ये डीएनए में सिद्ध हो चुका है कि सभी भारतीय हिन्दु ही है – योगी आदित्यनाथ जी

ओवेसी बात करे १५ मिनट में सभी हिन्दुओं को मारने की तब तो कोई मीडिया वाला कुछ नहीं बोला जब योगी नाथ जी ने कहा तो ऊपर नीचे मिर्च लग गई सभी को ।

वैसे भी कोई हिन्दु दंगे नहीं करता ना कोई आतंकवादी कार्य करता है हर आतंकवादी व दंगाई मुस्लिम ही होते है भारत में उत्तरप्रदेश व केरल कर्नाटक जम्मू-कश्मीर इस बात का सबुत है कि १० फ़ीसदी से अधिक होते ही ये अल्पसंख्यक दंगे करते है वो भी भारी नुक़सान के साथ ।

और विश्व स्त्तर की बात करें तो इराक़ ,गाजा ,सिरीया, पाकिस्तान ,इज़रायल जैसे देशों में ये लोग केवल गर्दनें काटते है वो भी अकारण ।

१ हिन्दु बालिका को ज़बरन मुस्लिम बनाये जाने पे सभी मीडिया वाले बालिका की ही ग़लती बता रहे है जबकि जिस लड़के ने ये काम किया वो ख़ुद कहता है कि वो ये ग़लत काम कई सालों से करता आया है व हिन्दुत्व को तोड़ने का काम हम जैसे कई ओर लगे है व मुस्लिम परस्त मुल्क बनाना है हमे हिन्दुस्तान को ये एक अंतराष्ट्रीय शाजिस के तहत कार्य हो रहा है ।

माता-पिता अपने बच्चों को लेकर सतर्क रहे कि वो कब कहा किस से मिल रहे है उनके मित्रगण कोन कोन है व उन से मित्रतापुर्वक व्यवहार करे क्योकि प्यार-विवाह कोई दो व्यक्ति को नहीं अपितु परिवार-समाज व देश की संस्कृति का आधार शिला है आधार-शिला मज़बूत होगी तो देश मज़बूत होगा ।

Posted in कविता - Kavita - કવિતા

AAKROSH


AAKROSH ………….
हम डरते नहीं अणु बमों से,बिस्फोटक जलपोतों से.
हम डरते हैं तो ताशकंद-शिमला जैसे समझौतों से.
सियार भेडिए से डर सकते,सिंग्हो की औलाद नहीं,
भारतवंश की इस मिटटी की तुमको है पहचान नहीं.
एटमबम बना कर के तुम,किस्मत पर फूल गए.
पैसठ,इकहत्तर-निन्यानवे के युद्धों को शायद भूल गए.
तुम याद करो अब्दुल हमीद ने पैटर्न टंक जला डाला.
हिन्दुस्तानी नेटो ने अमेरिकी जेट जला डाला.
तुम याद करो ग़ाज़ी का बेडा झटके में डूबा दिया,
ढाका के जनरल मियादी को,दूध छठी का पिला दिया.
तुम याद करो नब्बे हज़ार उन बंदी पाक जवानों को,
तुम याद करो शिमला समझोता,इंदिरा के अहसानों को.
पाकिस्तान ये बात कान खोलकर सुन ले-
अबकी जंग छिड़ी तो नामोनिशान नहीं होगा.
कश्मीर तो होगा,लेकिन पूरा पाकिस्तान नहीं होगा.
लाल कर दिया लहू से तुमने,श्रीनगर की घाटी को.
किस गलफ़त में छेड़ रहे तुम सोयी हल्दीघाटी को.
झूटे बातें बतलाकर तुम कश्मीरी परवानो को.
भय और लालच देकर तुम भेज रहे नादानों को.
अबकी जंग छिड़ी तो चेहरे का खोल बदल देंगे.
इतिहास की क्या हस्ती है पूरा भूगोल बदल देंगे.
धारा हर मोड़ बदल कर लाहौर से गुजरेगी गंगा,
इस्लामाबाद की छाती पर लहराएगा भारत का झंडा.
रावलपिंडी से कराच तक,सब कुछ गारत हो जायेगा.
सिन्धु नदी के आर पार पूरा भारत हो जायेगा.
सदिओं-सदिओं तक फिर जिन्ना जैसा शैतान नहीं होगा.
कश्मीर तो होगा लेकिन पूरा पाकिस्तान नहीं होग

Posted in हिन्दू पतन

Yazidis


YAZIDIS …THE FOLLOWERS OF LORD MURUGAN … THE REMANANTS OF SOLDIERS OF MURUGAN WHO WAS EMPEROR OF THE WORLD …ONCE UPON A TIME … SERIES COMING OUT SOON !!!

 
Yazidis, the distant cousins of hindus (refer post .... https://www.facebook.com/photo.php?fbid=451809298292057 for clearing any doubts) are facing a severe persecution while it seems the world attention has shifted elsewhere. We must not forget though, if we ignore the violence in our neighborhood today then tomorrow the same violence on our house will be ignored by others too. 

Our nation, infested with terrorism and jihadi threats, can't afford to ignore this anymore.
Islamic State militants are gang-raping, selling hundreds of Yazidi women inside Iraqi prison. Women as young as 14-years-old are being held captive inside Mosul’s Badush prison.They're reportedly given a choice: Convert to the Islamic State’s extremist interpretation of Islam or face daily rape
Some of those who did convert, have been sold off to fighters for as low as $25.

Have no doubts sire, ISIS has the vision of an Islamic state that stretches up to Gujarat in India. This is serious enough for us to prepare for war. We’ll have a war. War with the Islamic caliphate that will be set up very soon which will include Pakistan and Afghanistan. Start preparing. Send troops to Afghanistan.
Once these Americans leave, these Talibans will get upper hand and they will turn their focus towards Kashmir. It’s a certainty.
Americans will hand over Afghanistan to Taliban and go. Their religion is Jehad and Kashmir is the obvious target. So we should be ready to go to war. If we don’t start the war, they’ll start it and we'll have to finish it.
-------------------------------
ShankhNaad

Yazidis, the distant cousins of hindus (refer post ….https://www.facebook.com/photo.php?fbid=451809298292057 for clearing any doubts) are facing a severe persecution while it seems the world attention has shifted elsewhere. We must not forget though, if we ignore the violence in our neighborhood today then tomorrow the same violence on our house will be ignored by others too.

Our nation, infested with terrorism and jihadi threats, can’t afford to ignore this anymore.
Islamic State militants are gang-raping, selling hundreds of Yazidi women inside Iraqi prison. Women as young as 14-years-old are being held captive inside Mosul’s Badush prison.They’re reportedly given a choice: Convert to the Islamic State’s extremist interpretation of Islam or face daily rape
Some of those who did convert, have been sold off to fighters for as low as $25.

Have no doubts sire, ISIS has the vision of an Islamic state that stretches up to Gujarat in India. This is serious enough for us to prepare for war. We’ll have a war. War with the Islamic caliphate that will be set up very soon which will include Pakistan and Afghanistan. Start preparing. Send troops to Afghanistan.
Once these Americans leave, these Talibans will get upper hand and they will turn their focus towards Kashmir. It’s a certainty.
Americans will hand over Afghanistan to Taliban and go. Their religion is Jehad and Kashmir is the obvious target. So we should be ready to go to war. If we don’t start the war, they’ll start it and we’ll have to finish it.
——————————-
ShankhNaad

Posted in भारत का गुप्त इतिहास- Bharat Ka rahasyamay Itihaas

भारत में रहने वाले लोग यहां के मूल निवासी नहीं हैं


भारत दुनिया का शायद अकेला ऐसा देश होगा, जहां के आधिकारिक इतिहास की शुरुआत में ही यह बताया जाता है कि भारत में रहने वाले लोग यहां के मूल निवासी नहीं हैं. भारत में रहने वाले अधिकांश लोग भारत के हैं ही नहीं. ये सब विदेश से आए हैं.

इतिहासकारों ने बताया कि हम आर्य हैं. हम बाहर से आए हैं. कहां से आए? इसका कोई सटीक जवाब नहीं है. फिर भी बाहर से आए.

आर्य कहां से आए, इसका जवाब ढूंढने के लिए कोई इतिहास के पन्नों को पलटे, तो पता चलेगा कि कोई सेंट्रल एशिया कहता है, तो कोई साइबेरिया, तो कोई मंगोलिया, तो कोई ट्रांस कोकेशिया, तो कुछ ने आर्यों को स्कैंडेनेविया का बताया. आर्य धरती के किस हिस्से के मूल निवासी थे, यह इतिहासकारों के लिए आज भी मिथक है.

मतलब यह कि किसी के पास आर्यों का सुबूत नहीं है, फिर भी साइबेरिया से लेकर स्कैंडेनेविया तक, हर कोई अपने-अपने हिसाब से आर्यों का पता बता देता है. भारत में आर्य अगर बाहर से आए, तो कहां से आए और कब आए, यह एक महत्वपूर्ण सवाल है. यह भारत के लोगों की पहचान का सवाल है.

विश्‍वविद्यालयों में बैठे बड़े-बड़े इतिहासकारों को इन सवालों का जवाब देना है. सवाल पूछने वाले की मंशा पर सवाल उठाकर इतिहास के मूल प्रश्‍नों पर पर्दा नहीं डाला जा सकता है. आर्यन इन्वेजन थ्योरी का सच यह बहुत कम लोग जानते हैं कि आर्यन इन्वेजन थ्योरी (आर्य आक्रमण सिद्धांत) की उत्पत्ति की जड़ में ईसाई-यहूदी वैचारिक लड़ाई है.

आर्यन इन्वेजन थ्योरी की उत्पत्ति 18वीं शताब्दी में यूरोप, ख़ासकर जर्मनी में हुई. उस वक्त के इतिहासकारों एवं दार्शनिकों ने यूरोपीय सभ्यता को जुडाइज्म (यहूदी) से मुक्त करने के लिए यह थ्योरी प्रचारित की.

कांट एवं हरडर जैसे दार्शनिकों ने भारत और चीन के मिथकों तथा दर्शन को यूरोपीय सभ्यता से जोड़ने की कोशिश की. वे नहीं चाहते थे कि यूरोपीय सभ्यता को जुडाइज्म से जोड़कर देखा जाए. इसलिए उन्होंने यह दलील दी कि यूरोप में जो लोग हैं, वे यहूदी नहीं, बल्कि चीन और भारत से आए हैं. उनका नाम उन्होंने आर्य रखा.

समझने वाली बात यह है कि चीन और भारत के सभी लोग आर्य नहीं थे. उनके मुताबिक़, एशिया के पहाड़ों में रहने वाले सफेद चमड़ी वाले कबीलाई लोग आर्य थे, जो यूरोप में आकर बसे और ईसाई धर्म अपनाया. यूरोप में आर्य को एक अलग रेस माना जाने लगा. यह एक सर्वमान्य थ्योरी मानी जाने लगी. आर्यन इन्वेजन थ्योरी की उत्पत्ति मूल रूप से यूरोप के लिए की गई थी.

जब अंग्रेजों ने भारत का इतिहास समझना शुरू किया, तो आश्‍चर्य की बात यह है कि उन्होंने इस थ्योरी को भारत पर भी लागू कर दिया. 1866 से आर्यन इन्वेजन थ्योरी ऑफ इंडिया को भारत के इतिहास का हिस्सा बना दिया गया. बताया गया कि भारत के श्‍वेत रंग के, उच्च जाति के शासक वर्ग और यूरोपीय उपनिवेशक एक ही प्रजाति के हैं. यह थ्योरी अंग्रेजों के काम भी आई. अंग्रेज बाहरी नहीं है और उनका भारत पर शासन करना उतना ही अधिकृत है, जितना यहां के राजाओं का.

अंग्रेजों को भारत में शासन करने के लिए इन हथकंडों की ज़रूरत थी. लेकिन यह बात समझ में नहीं आती कि आज़ादी के बाद भी वामपंथी इतिहासकारों ने इस थ्योरी को जड़-मूल से ख़त्म क्यों नहीं किया?

जबकि हमें यह पता है कि इस मनगढ़ंत थ्योरी की वजह से हिटलर जैसे तानाशाह पैदा हुए. वह भी तब, जब यूरोप में विज्ञान के विकास के साथ-साथ रेस थ्योरी को अविश्‍वसनीय और ग़ैर-वैज्ञानिक घोषित कर दिया गया. पिछले 70 सालों से आर्यन रेस पर कई अनुसंधान हुए. अलग-अलग देशों ने इसमें हिस्सा लिया है, अलग-अलग क्षेत्र के वैज्ञानिकों ने अपना योगदान दिया है. सबने एक स्वर में आर्यन के एक रेस होने की बात को मिथक और झूठा करार दिया है. ये स़िर्फ वामपंथी इतिहासकार हैं, जो अभी तक इस रेस थ्योरी को पकड़ कर बैठे हैं.

10 दिसंबर, 2011 को एक ख़बर आई कि सेलुलर मोलिकुलर बायोलॉजी के वैज्ञानिकों ने कई महाद्वीपों के लोगों पर एक रिसर्च किया. इस रिसर्च में कई देशों के वैज्ञानिक शामिल थे. यह रिसर्च 3 सालों तक किया गया और लोगों के डीएनए की सैंपलिंग पर किया गया. इस रिसर्च से पता चला कि भारत में रहने वाले चाहे वे दक्षिण भारत के हों या उत्तर भारत के, उनके डीएनए की संरचना एक जैसी है. इसमें बाहर से आई किसी दूसरी प्रजाति या रेस का कोई मिश्रण नहीं है और यह दावे के साथ कहा जा सकता है कि पिछले 60 हज़ार सालों से भारत में कोई भी बाहरी जीन नहीं है. इस रिसर्च की रिपोर्ट में कहा गया है कि डीएनए सैंपलिंग के जरिये यह बिना किसी शक के दावा किया जा सकता है कि आर्यों के आक्रमण की कहानी एक मिथक है.

इस रिसर्च की रिपोर्ट को अमेरिकन जनरल ऑफ ह्यूमन जेनेटिक्स में 9 दिसंबर, 2011 को प्रकाशित किया गया. यह एक प्रामाणिक रिसर्च है.

इसमें विज्ञान की सबसे उच्च कोटि की तकनीकों का इस्तेमाल हुआ है. कई देशों के वैज्ञानिक इसमें शामिल थे. यह रिपोर्ट आए तीन साल होने वाले हैं. देश के इतिहासकार क्यों चुप हैं? हक़ीक़त यह है कि भारत का इतिहास राजनीति से ग्रसित है. इतिहास की किताबों ने सच बताने से ज़्यादा सच को छिपाने का काम किया है.

भारत की सरकारी किताबों में आर्यों के आगमन को आर्यन इन्वेजन थ्योरी कहा जाता है. इन किताबों में आर्यों को घुमंतू या कबीलाई बताया जाता है. इनके पास रथ था. यह बताया गया कि आर्य अपने साथ वेद भी साथ लेकर आए थे. उनके पास अपनी भाषा थी, स्क्रिप्ट थी. मतलब यह कि वे पढ़े-लिखे खानाबदोश थे. यह दुनिया का सबसे अनोखा उदाहरण है. यह इतिहास अंग्रेजों ने लिखा था.

वर्ष 1866 में भारत में आर्यों की कहानी मैक्समूलर ने गढ़ी थी. इस दौरान आर्यों को एक नस्ल बताया गया. मैक्स मूलर जर्मनी के रहने वाले थे. उन्हें उस जमाने में दस हज़ार डॉलर की ‪#‎पगार‬ पर ईस्ट इंडिया कंपनी ने ‪#‎वेदों‬ को समझने और उनका अनुवाद करने के लिए रखा था.

अंग्रेज भारत में अपना शासन चलाना चाहते थे, लेकिन यहां के समाज के बारे में उन्हें जानकारी नहीं थी. इसी योजना के तहत लॉर्ड ‪#‎मैकॉले‬ ने मैक्स मूलर को यह काम दिया था.

यह लॉर्ड मैकॉले वही हैं, जिन्होंने भारत में एक ऐसे वर्ग को तैयार करने का बीड़ा उठाया था, जो अंग्रेजों और उनके द्वारा शासित समाज यानी भारत के लोगों के बीच संवाद स्थापित कर सकें. इतना ही नहीं, मैकॉले कहते हैं कि यह वर्ग ऐसा होगा, जो रंग और खून से तो भारतीय होगा, लेकिन आचार-विचार, नैतिकता और बुद्धि से अंग्रेज होगा. इसी एजेंडे को पूरा करने के लिए उन्होंने भारत में शिक्षा नीति लागू की, भारत के धार्मिक ग्रंथों का विश्‍लेषण कराया और सरकारी इतिहास लिखने की शुरुआत की. आज़ादी से पहले और आज़ादी के बाद भारत के शासक वर्ग ने लॉर्ड मैकॉले के सपने को साकार करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. इतिहासकारों ने भी इसी प्रवृत्ति का परिचय दिया. अंग्रेजों की एक आदत अच्छी है. वे दस्तावेज़ों को संभाल कर रखते हैं. यही वजह है कि वेदों को समझने और उनके अनुवाद के पीछे की कहानी की सच्चाई का पता चल जाता है.

‪#‎मैक्स‬ मूलर ने वेदों के अध्ययन और अनुवाद के बाद एक पत्र लिखा, जिसमें उन्होंने साफ़-साफ़ लिखा कि भारत के धर्म को अभिशप्त करने की प्रक्रिया पूरी हो गई है और अगर अब ईसाई मिशनरी अपना काम नहीं करते हैं, तो इसमें किसका दोष है.

मैक्स मूलर ने ही भारत में आर्यन इन्वेजन थ्योरी को लागू करने का काम किया था, लेकिन इस थ्योरी को सबसे बड़ी चुनौती 1921 में मिली. अचानक से सिंधु नदी के किनारे एक सभ्यता के निशान मिल गए.

कोई एक जगह होती, तो और बात थी. यहां कई सारी जगहों पर सभ्यता के निशान मिलने लगे. इसे सिंधु घाटी सभ्यता कहा जाने लगा.

यहां की खुदाई से पता चला कि सिंधु नदी के किनारे कई शहर दबे पड़े हैं. इन शहरों में सड़कें थीं, हर जगह और घरों से नालियां निकल रही थीं. पूरे शहर में एक सुनियोजित ड्रेनेज सिस्टम था. बाज़ार के लिए अलग जगह थी. रिहाइशी इलाक़ा अलग था. इन शहरों में स्वीमिंग पूल थे, जिनका डिजाइन भी 21वीं सदी के बेहतरीन स्वीमिंग पूल्स की तरह था. अनाज रखने के लिए गोदाम थे. नदियों के किनारे नौकाओं के लिए बंदरगाह बना हुआ था.

जब इन शहरों की उम्र का अनुमान लगाया गया, तो पता चला कि यह दुनिया की सबसे प्राचीन सभ्यता है. यह आर्यों के आगमन के पहले से है.

अब सवाल यह उठ खड़ा हुआ है कि जब आर्य बाहर से आए थे, तो यहां कौन रहते थे.

सिंधु घाटी सभ्यता के शहर स़िर्फ ज़मीन में धंसे हुए शहर नहीं थे, बल्कि इतिहास के सुबूतों के भंडार थे.

अंग्रेज इतिहासकारों ने इतिहास के इन सुबूतों को दरकिनार कर दिया और अपनी आर्यों की थ्योरी पर डटे रहे. होना तो यह चाहिए था कि सिंधु घाटी सभ्यता से मिली नई जानकारी की रौशनी में इतिहास को फिर से लिखा जाता, लेकिन अंग्रेजी इतिहासकारों ने सिंधु घाटी सभ्यता का इस्तेमाल आर्यन इन्वेजन थ्योरी को सही साबित करने में किया. –

See more at: http://www.chauthiduniya.com/2014/08/itihaas-fir-se-kyoun-likha-jana-chahiye.html#sthash.Xu7Q3rF3.dpuf