Posted in Uncategorized

HINDUS AND VEDIC FOLLOWERS DO NOT PRACTICE ANIMAL SACRIFICE


 

HINDUS AND VEDIC FOLLOWERS DO NOT PRACTICE ANIMAL SACRIFICE

Sometimes people who are confused or misinformed think that Hindus or followers of Vedic culture practice the sacrifice of animals to the deities or in rituals. However, this is completely wrong, even though some people who are misinformed or misguided, nonetheless, feel animal sacrifice is necessary.

In the Mahabharata (Shanti Parva), it is said: Knaves and rascals initiated the offering of liquor, fish, animals, and human sacrifice in a yajna. They had a demonical temperament and desired to eat meat in a yajna. In the Vedas eating of flesh has not been recommended.

To please Bhairav, Bhawani and other gods and goddesses, some Hindus who were greedy for meat began offering animal sacrifices. During Mughal rule, meat eating became popular. It is said that some greedy priests wrote certain shlokas (verses) that claimed the goddess desired animal sacrifice, and the flesh would be served as prasada, the mercy of the deity. These shlokas were mischievously included in some religious texts. All Vedic religious texts forbid the eating of meat and consider it food for demons. No authentic religious text permits meat eating, unless it has been foolishly tampered with. If gods and goddesses were greedy for meat, they would motivate one into savage acts rather than towards compassion. Would they then have been different from demons? Killing innocent animals in the name of religion and offering them to gods and goddesses to fulfill selfish desires cannot be justified in any way. With such sinful acts one cannot expect to be blessed with prosperity, good fortune or happiness. Such sacrifices do not please any god or goddess. If one does find happiness sometimes, it is temporary. Bad deeds only ensure sorrow and hell.

In the Shrimad-Bhagavatam, Vedavyas says that whoever offers animal sacrifice and prays to demons and evil spirits will be worse than animals. Hell is certain. In the end, such people roam about in the utter darkness of ignorance and sorrow. It also explains that those animal sacrifices meant for Kali are not accepted by Kali, but she lets her ghostly assistants partake of such offerings. Thus, anything taken as remnants or prasada from such offerings are but remnants from those ghostly beings and not Kali or any demigoddess.

It is also sometimes suggested that the Vedas explain that there should be ajbali in the yajnas or sacrificial rituals. Aj is interpreted to mean a goat and bali means sacrifice. But the correct interpretation is that a seed is also known as aj. Aj denotes cereals. Therefore, the Vedas direct us to use cereals. Killing of animals is forbidden in a yajna and is irreligious. This is why ghee and sesame and grains are used in offerings of any authentic Vedic ritual. However, in the temples of Lord Krishna, wonderful vegetable preparations, cooked with devotion in a sacred environment, and are offered to the deity and then distributed as prasada

 

Posted in Sai conspiracy

शिर्डी संस्थान के सभी ट्रस्टी काँग्रेस या एनसीपी के हैं।


मित्रो , कृपया अधिक से अधिक Tag और Share अवश्य करे
Shirdi Sai Baba – भारत के इतिहास का सबसे बड़ा पाखंड

शिर्डी संस्थान के सभी ट्रस्टी काँग्रेस या एनसीपी के हैं। इसी पोस्ट में मुंबई का फैसला देखें। आप खुद ही समझ जायेंगे की इस षड्यंत्र की जड़ कहाँ है।

मित्रो , कृपया अधिक से अधिक Tag और Share अवश्य करे (y) Shirdi Sai Baba - भारत के इतिहास का सबसे बड़ा पाखंड (y) शिर्डी संस्थान के सभी ट्रस्टी काँग्रेस या एनसीपी के हैं। इसी पोस्ट में मुंबई का फैसला देखें। आप खुद ही समझ जायेंगे की इस षड्यंत्र की जड़ कहाँ है। जय सियाराम धर्म की जय हो अधर्म का नाश हो | #FraudSai #ExposeShirdisai #Bhaktijihad #बहरूपिया_साई #शिर्डी_साई_बेनकाब #भक्ति_जिहाद
Posted in भारत का गुप्त इतिहास- Bharat Ka rahasyamay Itihaas

रानी पद्मिनी


आज एक विशेष दिन है. सब भारतीयों को यह दिन अवश्य याद रखना चाहिए. आज से 711 साल पहले एक इतनी दुखद दुर्घटना घटी थी जिसका अनुमान लगाना भी असंभव है. मर्यादा पुरुषोतम श्रीराम, हनुमान जी, श्री कृष्ण जी, शिव शंकर जी, शंकराचार्य जी, चाणक्य जी की धरती पर वह कोहराम मचा था जिसको अनुभव तो दूर सोच कर भी तन मन काँप जाता है.
विक्रमी 1360 भाद्रपद की अमावस्या को चित्तोड़ में जौहर व्रत अपना कर हमारी हजारो माताएं अपने हाथो से अपनी चिता बना कर जिन्दा ही कूद गई थी. यदि हमारी अंगुली भी जल जाए तो हम चिल्ला उठते हैं परन्तु उन्होंने ने तो अपने आप को ही जलती आग में झोंक दिया था. कितनी पीड़ा हुई होगी?
गंधर्वसेन व् चम्पावती की पुत्री माता पद्मिनी जी का विवाह चित्तोड़ के राजा रतन सिंह जी से हुआ था. इस विवाह के लिए राजा रतन सिंह ने मलखान सिंह को हराया.
रानी पद्मिनी को हथियाने के लिए अलाऊदीन खिलजी ने चित्तौड़ पर आक्रमण किया. वास्तव में यहाँ पर भी एक जयचन्द था. जिसका नाम राघव चेतन था. वह वह राजा रतन सिंह का दरबारी संगीतकार था. राजा रतन सिंह ने उसकी किसी बात से नाराज होकर दरबार से निकाल दिया. (अलाऊद्दीन खिलजी के इतिहासकारों द्वारा लिखे गए विवरण के अनुसार )
वहां से वह दिल्ली गया और अलाऊद्दीन खिलजी को पद्मिनी की सुन्दरता का वर्णन करके उसे चित्तौड़ पर हमले के लिए उकसाया. खिलजी ने पद्मिनी को अपने हरम की शोभा बनाने के लिए चित्तौड़ कि और कूच किया.
राघव चेतन के बताए तरीके से उसने राजा रतन सिंह से मित्रता कि पेशकश करी. जब राजा रतन सिंह उससे मिलने पहुंचा तो उस दुष्ट सुल्तान ने उससे धोखे से कैद कर लिया और बदले में रानी पद्मिनी की मांग करी.
दो महापराक्रमी बलिदानी चौहान राजपूत गोरा व बादल ने सुलतान खिलजी की चालबाजी का उत्तर युक्ति से देने की तैयारी कर ली. उन्होंने खिलजी से कहलवा भेजा कि कल सुबह रानी पद्मिनी अपनी दासियों के साथ पालकी में बैठ कर तुम्हारे शिविर में आएगी.
सुबह बड़ी संख्या में राजपूत सैनिक केसरिया बाणा पहन कर पालकियों में बैठ कर खिलजी के शिविर में पहुँच गए. वहां पर जाकर गोरा बादल ने जबरदस्त युद्ध करके राजा रतन सिंह को तो छुडा लिया परन्तु इस सब में महापराक्रमी देशभक्त बलिदानी गोरा वीरगति को प्राप्त हो गया.
इसके बाद खिलजी गुस्से से पागल हो गया. उसने किले पर आक्रमण कर दिया. जब किले के अन्दर भोजन समाप्त होने लगा तब राजा रतन सिंह ने फैंसला लिया कि कल सभी सैनिक किले का मुख्य द्वार खोल कर लड़ेंगे.
राजा रतन सिंह व उसकी सेना बहुत वीरता से लडे परन्तु भूखे व् बीमार होने के कारण मारे गए.
जैसे ही हारने की सूचना आई रानी पद्मावती सभी स्त्रियों के साथ चिता में कूद गई. खिलजी को केवल चिता कि राख ही मिली.

Posted in भारत गौरव - Mera Bharat Mahan

Lesson From Old India: When an Economy Just Doesn’t Get Better


In 1750, India accounted for 1/4 of world’s manufacturing output, but by 1900 was 2%.
Why this matters to US. ‪#‎MakeInIndia‬

Lesson From Old India: When an Economy Just Doesn’t Get Better

Commentators have often compared the recent Great Recession of the United States and Europe to the Great Depression of the 1930s. In both cases, asset prices tumbled, financial systems turned insolvent and demand plummeted. One difference is that in the recent case, we mounted a swifter rescue effort than we did in the 1930s; for instance, Ben S. Bernanke, as chairman of the Federal Reserve in the recent crisis, drew upon his academic research in supporting bailouts and reflating the economy.

This comparison is intriguing, but we may be neglecting other, less obvious and yet more unsettling historical parallels for today’s global economy. For all the talk of the Great Depression, we might look at a different exemplar for modern times, 18th- and 19th-century economic history India. That country’s economic retrogression during that era may help us understand the quandary that some parts of the world face today.

In 1750, India accounted for one-quarter of the world’s manufacturing output, but by 1900 that was down to 2 percent. The West became more productive as a result of the Industrial Revolution, and India lost much of its leading export sector, textiles. While the data is fragmentary, the best estimates show that India’s living standards declined through the middle of the 19th century and that its economy retrogressed, even as it borrowed some technological improvements from the West. India just didn’t do enough to move toward production on a larger scale or with better machines.

This story of India’s loss to foreign competition is documented in “Deindustrialization in 18th and 19th Century India,” a paper by David Clingingsmith, an economics professor at Case Western Reserve University, and Jeffrey G. Williamson, an emeritus professor of economics at Harvard.

Parsee cotton merchants of Bombay, circa 1800. India’s living standards fell through the middle of the 19th century as it didn’t do enough to move toward production on a larger scale or with better machines.
UNIVERSAL HISTORY ARCHIVE / UIG, VIA GETTY IMAGES
Economists are accustomed to emphasizing the benefits of international trade, and these arguments are largely correct. But in India, internal regulations and underdevelopment, combined with British colonial depredations, prevented Indian resources from being redeployed productively. The lesson is that a sufficiently large international trade shock can lead to decades of economic decline in a major economy, especially if that economy isn’t geared to mounting a flexible response.

Today, we’re not used to the idea of declining living standards, because growth throughout the 20th century was the global norm for economies that were not at war. International trade grew rapidly after World War II, but at least in the early postwar years most of that trade was among countries with roughly comparable technologies and real wages. And that trade spurred growth rather than damaging laggard economies.

In the last 20 years, the economic surge of Asia, especially China, has brought a large trade readjustment to the world, one with few parallels with the possible exception of the rise of the Western economies several centuries ago. China’s per capita income, less than $300 in 1984, is now in the range of $10,000. The country is now the world’s second-largest economy, and becoming the largest by one measure.

Who are some of the possible losers in this radical transformation in the global economy?

Italy, which is producing less today than it was in the middle of 2000, is undergoing a triple-dip recession. Croatia is in its sixth consecutive year of recession — and joining the European Union didn’t help it much. In France, the economy has slowed to a crawl, but because taxes there are already high, there isn’t much room for further budget adjustment. French citizens expect a great deal from their government, and strikes are a common response to reduced wages or benefits.

These economies have a few features in common: They try very hard to preserve old jobs at high real wages, they are not very flexible at adjusting, and they have not engaged in a major economic restructuring. While China is not the main problem of these economies, Chinese export growth and wage competition may have been a kind of final straw that made old ways unsustainable.

If either France or Italy, much less both, is in for 15 or 20 years of economic stagnation, it’s hard to see how the eurozone will avoid another major financial crisis. Portugal and Greece, both of which have been de-industrialized over the last few decades, are also possible candidates for continuing, rather than temporary, retrogression.

In Asia, the most likely future candidate for this problem is Taiwan, where real wages were largely stagnant from 2000 to 2011. In 2012, Taiwan’s trend was even more disturbing: Its economy grew 1.3 percent, but real wages fell 1.6 percent, both adjusted for inflation. Taiwanese capital has flowed into China, creating a new class of Taiwanese millionaires but hollowing out the country’s manufacturing base as capital was reallocated to the mainland.

What about the United States? The chance of an overall economic reversal here is very slim. The American economy is relatively flexible, and various candidates for future growth are strong: technology, health care research, energy and higher education. Despite its slow recovery, the United States probably still has the best fundamentals of any major economy.

That said, this same model of deindustrialization may apply to some parts of old industrial America and to some segments of the American middle class. The median individual income of Americans has not risen since 2000, and more recently median household income is still lower than it was when the economic recovery began in June 2009. Downward wage pressure has been strongest where there is competition from Chinese exports.

It was once an unthinkable question, but we’ve arrived at the scary point where it needs to be asked: What if American median income over the next 15 years keeps stagnating — or maybe even falls?

Our Social Security system, whose receipts are based on wage taxation, could then prove to be a bigger fiscal problem than Medicare. Asset prices would most likely prove overvalued, possibly setting off another financial crash or at least damaging many Americans’ retirements. And the rate of household formation would most likely remain slow, depressing the housing market for the foreseeable future.

India’s economy started to reindustrialize in the late 19th century, but growth remained subpar until the 1990s — a truly long recovery lag. This may sound strange to say, but when it comes to some parts of the Western world, the Great Depression may offer the cheerier analogy.

http://mobile.nytimes.com/2014/08/24/upshot/lesson-from-old-india-when-an-economy-just-doesnt-get-better.html?abt=0002&abg=1&smid=tw-upshotnyt&_r=0&referrer

The Industrial Revolution left an economic giant in the dust. Today, trade shocks…
NYTIMES.COM|BY TYLER COWEN
Posted in राजनीति भारत की - Rajniti Bharat ki

अगर इन सभी लोगो के लिए देश सबसे पहले होता या इनके खून में रत्ति भर भी देश का नमक होता तो –


अगर इन सभी लोगो के लिए देश सबसे पहले होता या इनके
खून में रत्ति भर भी देश का नमक होता तो –
1. मायावती – दलितों की नहीं देश की चिंता करती।

2. लालू – चारा खाता नहीं, पशुओ को खिलाता।

3. केजरीवाल – जनता को आम नहीं, ख़ास बनाने की कोशिश करता।

4. सोनिया – विदेश में इलाज
नहीं करवाती, देश में अच्छे
सरकारी अस्पताल बनवाती।

5. राहुल – दो रोटी खाने की बात नहीं , दो टाइम के खाने
की बात करता।

6. प्रशांत भूषण – कश्मीर देने के लिए नहीं, पाकिस्तान
लेने के लिए जनमत संग्रह
करवाना चाहता।

7. रोबट वाड्रा – जमीने छीनता नहीं, गरीबो को रहने के
लिए जमीने दान देता।

8. नितीश कुमार – देशभक्त
मोदी का विरोध नहीं, समर्थन
करता।

9. अखिलेश यादव – अपने बाप की सोच
को नहीं, विकासकी नई सोच को सामने लाता।

10. मुलायम सिह यादव – कारसेवको पर
नहीं,कार
चोरो पर गोलिया चलवाता।

11. आज़म खान – पॉवर का गलत नहीं, सही इस्तमाल
करता।

12. ओवैसी – हिन्दुओ को नहीं,
देशद्रोहियो को काटने
की बात करता।

13. दिग्विजय सिह -आरएसएस का नहीं,
सिमी का विरोध करता।

Posted in रामायण - Ramayan

रामायण सार


रामायण सार

रामायण कवि वाल्मीकि द्वारा लिखा गया संस्कृत का एक अनुपम महाकाव्य है। इसके २४,००० श्लोक हिन्दू स्मृति का वह अंग हैं जिसके माध्यम से रघुवंश के राजा राम की गाथा कही गयी। इसे आदिकाव्य भी कहा जाता है। कुछ भारतीय विद्वान कहते हैं कि यह ६०० ईपू से पहले लिखा गया। रामायण के सात अध्याय हैं जो काण्ड के नाम से जाने जाते हैं।

तुलसीदास जी के अनुसार सर्वप्रथम श्री राम की कथा भगवान श्री शंकर ने माता पार्वती जी को सुनाया था। जहाँ पर भगवान शंकर पार्वती जी को भगवान श्री राम की कथा सुना रहे थे वहाँ कागा (कौवा) का एक घोसला था और उसके भीतर बैठा कागा भी उस कथा को सुन रहा था। कथा पूरी होने के पहले ही माता पार्वती को ऊँघ आ गई पर उस पक्षी ने पूरी कथा सुन ली। उसी पक्षी का पुनर्जन्म काकभुशुण्डि के रूप में हुआ। काकभुशुण्डि जी ने यह कथा गरुड़ जी को सुनाई। भगवान श्री शंकर के मुख से निकली श्रीराम की यह पवित्र कथा अध्यात्म रामायण के नाम से प्रख्यात है। अध्यात्म रामायण को ही विश्व का सर्वप्रथम रामायण माना जाता है।

हृदय परिवर्तन हो जाने के कारण एक दस्यु से ऋषि बन जाने तथा ज्ञानप्राप्ति के बाद वाल्मीकि ने भगवान श्री राम के इसी वृतान्त को पुनः श्लोकबद्ध किया। महर्षि वाल्मीकि के द्वारा श्लोकबद्ध भगवान श्री राम की कथा को वाल्मीकि रामायण के नाम से जाना जाता है। वाल्मीकि को आदिकवि कहा जाता है तथा वाल्मीकि रामायण को आदि रामायण के नाम से भी जाना जाता है।

देश में विदेशियों की सत्ता हो जाने के बाद देव भाषा संस्कृत का ह्रास हो गया और भारतीय लोग उचित ज्ञान के अभाव तथा विदेशी सत्ता के प्रभाव के कारण अपनी ही संस्कृति को भूलने लग गये। ऐसी स्थिति को अत्यन्त विकट जानकर जनजागरण के लिये महाज्ञानी सन्त श्री तुलसीदास जी ने एक बार फिर से भगवान श्री राम की पवित्र कथा को देसी भाषा में लिपिबद्ध किया। सन्त तुलसीदास जी ने अपने द्वारा लिखित भगवान श्री राम की कल्याणकारी कथा से परिपूर्ण इस ग्रंथ का नाम रामचरितमानस रखा। सामान्य रूप से रामचरितमानस को तुलसी रामायण के नाम से जाना जाता है।

कालान्तर में भगवान श्री राम की कथा को अनेक विद्वानों ने अपने अपने बुद्धि, ज्ञान तथा मतानुसार अनेक बार लिखा है। इस तरह से अनेकों रामायणों की रचनाएँ हुई हैं।

Posted in Love Jihad

लव जिहाद में फँसी हुई लड़कियों की मान्सिकता :-


लव जिहाद में फँसी हुई लड़कियों की मान्सिकता :-

मेरे एक महाराष्ट्र के नासिक के मित्र ने मुझे फोन पर यह सूचना दी है कि वहाँ पर नासिक के पुलिस सटेशन में एक अभी ताज़ा मामला आया है । कि दो सहेलियाँ जो मुसलमानों के लव जिहाद का शिकार हो गईं थीं । बुर्का पहने हुए अपने माता पिता के साथ सटेशन में लाई गईं । और उनके माँ बाप फूट फूट कर रो रहे हैं उनके सामने परंतु इस बात की उन लड़कियों के मूँह पर शिकन तक नहीं थी । उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ रहा था कि जिस मा बाप ने उनको पाल पोस कर बड़ा किया है वही अब बेगाने हो गये हैं । उनका दुख दर्द इन लड़कियों के लिये कोई अर्थ नहीं रख रहा था ।

पुलिस सटेशन की लेडी कान्स्टेबल मिनाक्षी वर्मा लव जिहाद की अच्छी जानकार थी । तो उसने उन लड़कियों से पूछना शुरू किया कि वे कैसे इस चक्कर में फँसीं ? पर आप जानते हैं ! कि ये लव जिहाद की शिकार लड़कियों के दिमाग में किस हद तक ज़हर भरा जाता है कि ये मिनाक्षी जी से सहयोग करने को तैय्यार ही नहीं थीं और बहुत ही कम बोल रही थीं । जिस कारण मिनाक्षी जी ने फिर अपना रोद्र रूप दिखाया और कहा कि या तो सारी बातें बता दो वर्ना नंगा करके पिटाई की जायेगी । जिससे कि घबरा कर लड़कियों ने आप बीती सुना दी । फिर उन लड़कियों से पूछा कि अब तुम्हारी क्या इच्छा है ?? तो उन्होंने बताया कि अब हम दोनों ने शादी कर ली है । तो फिर मिनाक्षी जी ने कहा कि चलो अगर जब तुमसे बच्चा पैदा होगा तो फिर ये भी सोच लो कि ये मुसलमान तुमको किस कोठे या मंडी में बेचेंगे ? और सारी उमर तुमको वैश्या की तरह जीवन बिताना होगा । तो ये बात लड़कियों को कुछ कुछ समझ आई । और फिर उनको कहा गया कि ” चलो पहले ये बुर्के को फेंक दो और अभी भी देर नहीं हुई है”। तो बुर्के उतार कर फैंके गये । फिर प्यार से उनको लम्बे समय तक लव जिहाद के बारे में विस्तार से समझाया गया और वे रोने लग पड़ीं । तो ये लड़कियाँ लव जिहाद से बचा ली गई हैं । और ऐसे ही न जाने कितनी ही बहन बेटियाँ इन कुत्ते और हराम की औलादों की शिकार हैं । तो दोस्तों ये अभियान चलाओ कि कम से कम जिस भी लड़की को आप जानते हो या जो आपकी मित्र है उसे लव जिहाद के प्रती सचेत करो ।

These are the details of this site plz have cyber report to this

http://hinduladies.com/ :-

Domain Name: HINDULADIES.COM
Registry Domain ID: 1869910246_DOMAIN_COM-VRSN
Registrar WHOIS Server: whois.enom.com
Registrar URL: www.enom.com
Updated Date: 2014-08-06 10:16:11Z
Creation Date: 2014-08-06 17:16:00Z
Registrar Registration Expiration Date: 2015-08-06 17:16:00Z
Registrar: ENOM, INC.
Registrar IANA ID: 48
Registrar Abuse Contact Email:
Registrar Abuse Contact Phone: +1.4252744500
Domain Status: clientTransferProhibited
Registry Registrant ID:
Registrant Name: WHOIS AGENT
Registrant Organization: WHOIS PRIVACY PROTECTION SERVICE, INC.
Registrant Street: PO BOX 639
Registrant Street: C/O HINDULADIES.COM
Registrant City: KIRKLAND
Registrant State/Province: WA
Registrant Postal Code: 98083
Registrant Country: US
Registrant Phone: +1.4252740657
Registrant Phone Ext:
Registrant Fax: +1.4259744730
Registrant Fax Ext:
Registrant Email:
Registry Admin ID:
Admin Name: WHOIS AGENT
Admin Organization: WHOIS PRIVACY PROTECTION SERVICE, INC.
Admin Street: PO BOX 639
Admin Street: C/O HINDULADIES.COM
Admin City: KIRKLAND
Admin State/Province: WA
Admin Postal Code: 98083
Admin Country: US
Admin Phone: +1.4252740657
Admin Phone Ext:
Admin Fax: +1.4259744730
Admin Fax Ext:
Admin Email:
Registry Tech ID:
Tech Name: WHOIS AGENT
Tech Organization: WHOIS PRIVACY PROTECTION SERVICE, INC.
Tech Street: PO BOX 639
Tech Street: C/O HINDULADIES.COM
Tech City: KIRKLAND
Tech State/Province: WA
Tech Postal Code: 98083
Tech Country: US
Tech Phone: +1.4252740657
Tech Phone Ext:
Tech Fax: +1.4259744730
Tech Fax Ext:
Tech Email:
Name Server: NS1.BUFFALO.ARVIXE.COM
Name Server: NS2.BUFFALO.ARVIXE.COM
DNSSEC: unSigned
URL of the ICANN WHOIS Data Problem Reporting System:http://wdprs.internic.net/

लव जिहाद में फँसी हुई लड़कियों की मान्सिकता :-

मेरे एक महाराष्ट्र के नासिक के मित्र ने मुझे फोन पर यह सूचना दी है कि वहाँ पर नासिक के पुलिस सटेशन में एक अभी ताज़ा मामला आया है । कि दो सहेलियाँ जो मुसलमानों के लव जिहाद का शिकार हो गईं थीं । बुर्का पहने हुए अपने माता पिता के साथ सटेशन में लाई गईं । और उनके माँ बाप फूट फूट कर रो रहे हैं उनके सामने परंतु इस बात की उन लड़कियों के मूँह पर शिकन तक नहीं थी । उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ रहा था कि जिस मा बाप ने उनको पाल पोस कर बड़ा किया है वही अब बेगाने हो गये हैं । उनका दुख दर्द इन लड़कियों के लिये कोई अर्थ नहीं रख रहा था ।

पुलिस सटेशन की लेडी कान्स्टेबल मिनाक्षी वर्मा लव जिहाद की अच्छी जानकार थी । तो उसने उन लड़कियों से पूछना शुरू किया कि वे कैसे इस चक्कर में फँसीं ? पर आप जानते हैं ! कि ये लव जिहाद की शिकार लड़कियों के दिमाग में किस हद तक ज़हर भरा जाता है कि ये मिनाक्षी जी से सहयोग करने को तैय्यार ही नहीं थीं और बहुत ही कम बोल रही थीं । जिस कारण मिनाक्षी जी ने फिर अपना रोद्र रूप दिखाया और कहा कि या तो सारी बातें बता दो वर्ना नंगा करके पिटाई की जायेगी । जिससे कि घबरा कर लड़कियों ने आप बीती सुना दी । फिर उन लड़कियों से पूछा कि अब तुम्हारी क्या इच्छा है ?? तो उन्होंने बताया कि अब हम दोनों ने शादी कर ली है । तो फिर मिनाक्षी जी ने कहा कि चलो अगर जब तुमसे बच्चा पैदा होगा तो फिर ये भी सोच लो कि ये मुसलमान तुमको किस कोठे या मंडी में बेचेंगे ? और सारी उमर तुमको वैश्या की तरह जीवन बिताना होगा । तो ये बात लड़कियों को कुछ कुछ समझ आई । और फिर उनको कहा गया कि " चलो पहले ये बुर्के को फेंक दो और अभी भी देर नहीं हुई है"। तो बुर्के उतार कर फैंके गये । फिर प्यार से उनको लम्बे समय तक लव जिहाद के बारे में विस्तार से समझाया गया और वे रोने लग पड़ीं । तो ये लड़कियाँ लव जिहाद से बचा ली गई हैं । और ऐसे ही न जाने कितनी ही बहन बेटियाँ इन कुत्ते और हराम की औलादों की शिकार हैं । तो दोस्तों ये अभियान चलाओ कि कम से कम जिस भी लड़की को आप जानते हो या जो आपकी मित्र है उसे लव जिहाद के प्रती सचेत करो ।

These are the details of this site plz have cyber report to this

http://hinduladies.com/ :-

Domain Name: HINDULADIES.COM
Registry Domain ID: 1869910246_DOMAIN_COM-VRSN
Registrar WHOIS Server: whois.enom.com
Registrar URL: www.enom.com
Updated Date: 2014-08-06 10:16:11Z
Creation Date: 2014-08-06 17:16:00Z
Registrar Registration Expiration Date: 2015-08-06 17:16:00Z
Registrar: ENOM, INC.
Registrar IANA ID: 48
Registrar Abuse Contact Email:
Registrar Abuse Contact Phone: +1.4252744500
Domain Status: clientTransferProhibited
Registry Registrant ID:
Registrant Name: WHOIS AGENT
Registrant Organization: WHOIS PRIVACY PROTECTION SERVICE, INC.
Registrant Street: PO BOX 639
Registrant Street: C/O HINDULADIES.COM
Registrant City: KIRKLAND
Registrant State/Province: WA
Registrant Postal Code: 98083
Registrant Country: US
Registrant Phone: +1.4252740657
Registrant Phone Ext:
Registrant Fax: +1.4259744730
Registrant Fax Ext:
Registrant Email:
Registry Admin ID:
Admin Name: WHOIS AGENT
Admin Organization: WHOIS PRIVACY PROTECTION SERVICE, INC.
Admin Street: PO BOX 639
Admin Street: C/O HINDULADIES.COM
Admin City: KIRKLAND
Admin State/Province: WA
Admin Postal Code: 98083
Admin Country: US
Admin Phone: +1.4252740657
Admin Phone Ext:
Admin Fax: +1.4259744730
Admin Fax Ext:
Admin Email:
Registry Tech ID:
Tech Name: WHOIS AGENT
Tech Organization: WHOIS PRIVACY PROTECTION SERVICE, INC.
Tech Street: PO BOX 639
Tech Street: C/O HINDULADIES.COM
Tech City: KIRKLAND
Tech State/Province: WA
Tech Postal Code: 98083
Tech Country: US
Tech Phone: +1.4252740657
Tech Phone Ext:
Tech Fax: +1.4259744730
Tech Fax Ext:
Tech Email:
Name Server: NS1.BUFFALO.ARVIXE.COM
Name Server: NS2.BUFFALO.ARVIXE.COM
DNSSEC: unSigned
URL of the ICANN WHOIS Data Problem Reporting System: http://wdprs.internic.net/
Posted in Love Jihad

लव जेहाद


लव जेहाद की शिकार हुई नेशनल शूटर तारा सहदेव, जबरन इस्लाम कबूल करवाना चाहता था पति

इस्लाम नहीं कबूलने पर वेश्यावृत्ति कराने की धमकी

रांची. हिंदू बनकर धोखे से शादी करने वाले रकीबुल उर्फ रंजीत कुमार कोहली और उसकी मां की कैद से बच कर निकली नेशनल शूटर तारा शाहदेव को सुहाग की निशानी सिंदूर लगाने पर भी पाबंदी थी। पति और सास से छुपकर बालों के अंदर वह सिंदूर लगाती थी। सिंदूर लगाने का विरोध दोनों मां-बेटा करते थे। कहते थे, सिंदूर लगाई तो हाथ तोड़ देंगे। दोनों इस्लाम धर्म कबूल कराने पर अड़े थे। वो धमकी देते थे कि तुम्हारे सामने दो ही रास्ते हैं, या तो इस्लाम धर्म स्वीकार करो या फिर बिस्तर यही रहेगा, लेकिन आदमी बदलता रहेगा।

तारा कहती है, “शादी से पहले बड़े अफसरों के साथ पीली बत्ती में बॉडीगार्ड के साथ आने वाला रकीबुल शादी के लिए प्रभावित करने के कई हथकंडे अपनाता था। अपना धौंस जमाने के लिए वह शूटिंग रेंज के लिए फंड दिलवाने का भरोसा दिलाता था, पर शादी होते ही पहली रात में ही उसके रंग-रूप बदल गए और वास्तविकता सामने आने लगी।”

कई लड़कियों से खेलता था

तारा ने बताया, “रकीबुल कई लड़कियों के साथ खेलता था। एक दिन मेरे सामने ही दो-तीन बच्चियां आई थीं। कुछ दिनों के बाद कॉलेज में उनका एडमिशन करा दिया गया। रकीबुल उनके साथ अच्छे से तैयार होकर जाता था। उसके बाद वह गार्ड मंगा लेता था। उसके लिए गाड़ी भेज दी जाती थी। वह ऐसा व्यवहार करता था कि मानो उससे अच्छा और प्रभावशाली इंसान हो ही नहीं सकता। एक बार तो उनसे पूछा कि अगर हमारी शादी नहीं हुई होती, तो क्या आप लोग हमसे शादी करतीं।”

लव जेहाद की शिकार हुई नेशनल शूटर तारा सहदेव, जबरन इस्लाम कबूल करवाना चाहता था पति इस्लाम नहीं कबूलने पर वेश्यावृत्ति कराने की धमकी रांची. हिंदू बनकर धोखे से शादी करने वाले रकीबुल उर्फ रंजीत कुमार कोहली और उसकी मां की कैद से बच कर निकली नेशनल शूटर तारा शाहदेव को सुहाग की निशानी सिंदूर लगाने पर भी पाबंदी थी। पति और सास से छुपकर बालों के अंदर वह सिंदूर लगाती थी। सिंदूर लगाने का विरोध दोनों मां-बेटा करते थे। कहते थे, सिंदूर लगाई तो हाथ तोड़ देंगे। दोनों इस्लाम धर्म कबूल कराने पर अड़े थे। वो धमकी देते थे कि तुम्हारे सामने दो ही रास्ते हैं, या तो इस्लाम धर्म स्वीकार करो या फिर बिस्तर यही रहेगा, लेकिन आदमी बदलता रहेगा। तारा कहती है, "शादी से पहले बड़े अफसरों के साथ पीली बत्ती में बॉडीगार्ड के साथ आने वाला रकीबुल शादी के लिए प्रभावित करने के कई हथकंडे अपनाता था। अपना धौंस जमाने के लिए वह शूटिंग रेंज के लिए फंड दिलवाने का भरोसा दिलाता था, पर शादी होते ही पहली रात में ही उसके रंग-रूप बदल गए और वास्तविकता सामने आने लगी।" कई लड़कियों से खेलता था तारा ने बताया, "रकीबुल कई लड़कियों के साथ खेलता था। एक दिन मेरे सामने ही दो-तीन बच्चियां आई थीं। कुछ दिनों के बाद कॉलेज में उनका एडमिशन करा दिया गया। रकीबुल उनके साथ अच्छे से तैयार होकर जाता था। उसके बाद वह गार्ड मंगा लेता था। उसके लिए गाड़ी भेज दी जाती थी। वह ऐसा व्यवहार करता था कि मानो उससे अच्छा और प्रभावशाली इंसान हो ही नहीं सकता। एक बार तो उनसे पूछा कि अगर हमारी शादी नहीं हुई होती, तो क्या आप लोग हमसे शादी करतीं।"
Posted in हिन्दू पतन

Banda Singh Bahadur


ISIS reminding us how Muslims killed lacs of Hindus, raped women & forcefully converted them to Islam during Muslim reign in India.
On December 7, 1715 Banda Singh Bahadur was captured from the Gurdas Nangal fort and put in an iron cage and the remaining Sikhs were captured, chained. The Sikhs were bought to Delhi in a procession with the 780 Sikh prisoners, 2,000 Sikh heads hung on spears, and 700 cartloads of heads of slaughtered Sikhs used to terrorize the population. They

ISIS reminding us how Muslims killed lacs of Hindus, raped women & forcefully converted them to Islam during Muslim reign in India.

On December 7, 1715 Banda Singh Bahadur was captured from the Gurdas Nangal fort and put in an iron cage and the remaining Sikhs were captured, chained. The Sikhs were bought to Delhi in a procession with the 780 Sikh prisoners, 2,000 Sikh heads hung on spears, and 700 cartloads of heads of slaughtered Sikhs used to terrorize the population. They were put in the Delhi fort and pressured to give up their faith and become Muslims. On their firm refusal all of them were ordered to be executed. Every day, 100 Sikhs were brought out of the fort and murdered in public daily, which went on approximately seven days. The Mughals could hardly contain themselves of joy while the Sikhs showed no sign of dejection or humiliation, instead they sang their sacred hymns; none feared dead or gave up their faith. After 3 months of confinement. On June 9, 1716, Banda Singh’s eyes were gouged, his limbs were severed, his skin removed, and then he was killed.

Present Muslims should recognize this fact that how their ancestors were forced to get converted. They are our converted Hindu brothers. Their acceptance of this fact is the only way to maintain peace & love in our nation forever & to protect India from the coming terror of ISIS. As ISIS already sent their 25000 preachers to India to misguide Muslims through Madarsas & other sources.

Posted in Uncategorized

एलिजाबेथ बाथरी – कुंवारी लड़कियों को मारकर नहाती थी उनके खून से


एलिजाबेथ बाथरी – कुंवारी लड़कियों को मारकर नहाती थी उनके खून से

एलिजाबेथ बाथरी

एलिजाबेथ बाथरी को इतिहास की सबसे खतरनाक और वहशी महिला सीरियल किलर के तौर पर जाना जाता है। जिसने 1585 से 1610 के दौरान, अपनी जवानी को बरकरार रखने के लिए अपने महल में 600 से ज्यादा लड़कियों की हत्या कर उनके खून से स्नान किया। 

कौन थी एलिजाबेथ बाथरी :

एलिजाबेथ बाथरी हंगरी साम्राज्य के ऊंचे रसूख वाले बाथरी परिवार से ताल्लुक रखती थी। उसकी शादी फेरेंक नैडेस्‍डी नाम के शख्‍स से हुई थी और वह तुर्कों के खिलाफ युद्ध में हंगरी का राष्‍ट्रीय हीरो था। जब तक वह जिंदा था तब भी एलिजाबेथ लड़कियों को अपना शिकार बनाती थी, लेकिन 1604 में पति की मौत के बाद उसके जुर्म की इंतिहा हो गई थी। एलिजाबेथ बाथरी स्‍लोवानिया के चास्चिस स्थित अपने महल में रहती थी तथा उसने वही सारी घटनाओं को अंजाम दिया था।

लोवानिया के चास्चिस में स्थित में एलिजाबेथ बाथरी का महल 

कुंवारी लड़कियों को प्रताड़ित करके देती थी मौत :

एलिजाबेथ बाथरी के दिमाग में यह फितूर था की यदि वो कमसिन कुंवारी लड़कियों के खून से स्नान करेगी तो सदैव जवान बानी रहेगी। उसके इसी फितूर ने उसको दुनिया  की नंबर एक सीरियल किलर बना दिया। उसके इस काम में उसके तीन नौकर भी उसका साथ देते थे।  चुकी वी एक ऊंचे रसूख वाली औरत थी इसलिए वो आसपास के गाँवों की गरीब लड़कियों को अपने महल में अच्छे पैसो पर काम करने का लालच देकर बुला लेती थी। लेकिन महल में आते ही लड़कियों के बुरे दिन शुरू हो जाते थे। वहां पर उन्हें मौत से पहले बुरी तरह प्रताड़ित किया जाता था। बर्बरता से उनकी पिटाई की जाती थी, उनके हाथों को जला या काट दिया जाता था। कई बार वह लड़कियों के चेहरे या शरीर के दूसरे अंगों का मांस दांतों से काटकर निकाल लेती थी। और अंत में उनकी हत्या कर उनका खून एक टब में इकठ्ठा कर लिया जाता जिसमे एलिजाबेथ बाथरी स्नान करती। 

1610 में किया गया गिरफ्तार :

शुरू में तो एलिजाबेथ बाथरी गरीब परिवार की लड़कियों को ही अपना शिकार बनाती थी लेकिन जब इलाके में लड़कियों की तादाद कम हो गई तो उसने ऊंचे परिवार की लड़कियों को अपना शिकार बनाना शुरू कर दिया। कभी कभार एलिजाबेथ बाथरी के चंगुल से कुछ लड़कियां निकल कर भागने में भी सफल हो जाती थी।  जब गाँव वालो को लगातार ऐसी लड़कियों के द्वारा बाथरी के कारनामो का पता चला तो उन्होंने हंगरी के राजा से इसकी शिकायत करी।  यह 1610 की बात है। फलस्वरूप हंगरी के राजा ने सत्य की जांच करने के लिए अपने लोगों का एक दल भेजा। जांच दल ने जब महल की जांच की तो वो खुद हैरान रह गए। उन्हें महल में लड़कियों की कई विकृत लाशें तथा कई ज़िंदा लडकिया बेड़ियों में जकड़ी हुई मिली। उन लड़कियों के बयान तथा वहां से बच निकलने में सफल रही लड़कियों के बयान के आधार पर जांच दल ने एलिजाबेथ बाथरी को तीनो नौकरों सहित गिरफ्तार कर लिया। तीनों नौकरों को तो मौत की सजा दे दी गई पर एलिजाबेथ बाथरी के खानदान को देखते हुए उसे मौत तो नहीं दी गई पर उसे उसके ही महल के एक कमरे में क़ैद कर दिया गया। जहाँ पर की चार साल बाद 21 अगस्त 1614 को उसकी मौत हो गई।  21 अगस्त 2014 को उसकी मौत के 400 साल पुरे हो गए है।

एलिजाबेथ की मौत के 400 साल पूरे होने के बाद ‘बाथरी ब्‍लड’ नाम से वाइन की ब्रिकी फिर शुरू की गई। 2010 में विरोध के बाद इसे बंद कर दिया गया था।

पीड़ित लड़कियों की सही संख्या का नहीं है पता :
अपनी 25 साल की हैवानियत के दौरान एलिजाबेथ बाथरी ने कितनी लड़कियों को अपना शिकार बनाया इसकी कोई पुख्ता जानकारी तो नहीं हैं पर विभिन्न रिपोर्टों में यह संख्या 300 से लेकर 650 के बीच बताई गई हैं।

बन चुकी है कई हॉलीवुड फिल्में :
एलिजाबेथ बाथरी के जीवन के ऊपर अब तक कई हॉलीवुड फिल्में बन चुकी है। इसके अलावा इसके ऊपर कई बेस्टसेलर बुक्स भी लिखी जा चुकी है।  कहाँ तो यहाँ तक जाता है की आयरलैंड के उपन्‍यासकार ब्राम स्‍टोकर ने बाथरी के विषय से ही प्रेरित होकर 1897 में ड्रैकुला उपन्‍यास लिखा था।

स्थानीय लोग करते है बाथरी से नफरत :

चास्चिस के चौराहे पर लगाईं गई एलिजाबेथ बाथरी की मूर्ति 

चास्चिस शहर के पुराने लोग बाथरी के इतिहास से नफरत करते हैं और वर्तमान पीढ़ी को उसके बारे में जानने की ज्‍यादा दिलचस्‍पी नहीं है। हाल में ही शहर के चौराहे पर जब बाथरी की मूर्ति लगाई गई थी तो उसका काफी विरोध हुआ था।

Other Real True Stories :
एनाबेल डॉल – एक भुतिहा, शापित गुड़िया कि सच्ची क़हानी 

सच्ची कहानी – एक भारतीय राजकुमारी जो बनी दुनिया की जांबाज जासूस
भूपत सिंह चौहाण – इंडियन रॉबिन हुड – जिसे कभी पुलिस पकड़ नहीं पायी
कहानी हाड़ा रानी की – जिसने खुद अपने हाथो से अपना शीश काटकर पति को भिजवाया था निशानी के रुप में

Karoly Takacs – जिसने अपनी इच्छाशक्ति से बनाया था इतिहास

विल्मा रुडोल्फ – अपंगता से ओलम्पिक गोल्ड मैडल तक

1972 एंडीज फ्लाइट डिजास्टर – इंसानी हौसलों और मजबूरियों कि रियल स्टोरी – जिन्दा रहने के लिए खानी पड़ी अपनी साथियों कि लाशें

रविन्द्र कौशिक उर्फ़ ब्लैक टाइगर – एक भारतीय जासूस जो बन गया था पाकिस्तानी सेना में मेजर

एलिजाबेथ बाथरी से सम्बंधित किताबें आप फ्लिपकार्ट से नीचे दिए गए लिंक से खरीद सकते है।

Buy The Countess : A Novel of Elizabeth Bathory
Buy Elizabeth Bathory: A Memoire: As Told by Her Court Master
Buy The Private Letters of Countess Erzsebet Bathory