Posted in गौ माता - Gau maata

तो सुप्रीम कोर्ट के मुक़द्दमे मे कसाईयो द्वारा गाय काटने के लिए वही सारे कुतर्क रखे गए


तो सुप्रीम कोर्ट के मुक़द्दमे मे कसाईयो द्वारा गाय काटने के लिए वही सारे कुतर्क रखे गए जो कभी शरद पवार द्वारा बोले गए या इस देश के ज्यादा पढ़ें लिखे लोगो द्वारा बोले जाते है या देश के पहले प्रधान मंत्री नेहरू द्वारा कहे गए !

कसाईयो का पहला कुतर्क !!

1) गाय जब बूढ़ी हो जाती है तो बचाने मे कोई लाभ नहीं उसे कत्ल करके बेचना ही बढ़िया है ! और हम भारत की अर्थ व्यवस्था को मजबूत बना रहे हैं क्यूंकि गाय का मांस export कर रहे हैं !!

दूसरा कुतर्क !

2) भारत मे गाय के चारे की कमी है ! भूखी मरे इससे अच्छा ये है हम उसका कत्ल करके बेचें !

तीसरा कुतर्क

3) भारत मे लोगो को रहने के लिए जमीन नहीं है गाय को कहाँ रखें ?

चौथा कुतर्क

4 ) इससे विदेशी मुद्रा मिलती है !

और सबसे खतरनाक कुतर्क जो कसाइयों की तरफ से दिया गया कि गया की ह्त्या करना हमारे धर्म इस्लाम मे लिखा हुआ है की हम गायों की ह्त्या करें !! (this is our religious right ) !
कसाई लोग कौन है आप जानते है ??मुसलमानो मे एक कुरेशी समाज है जो सबसे ज्यादा जानवरों की ह्त्या करता है ! उनकी तरफ से ये कुतर्क आयें !

पूरी post नहीं पढ़ सकते तो यहाँ click करे !
http://www.youtube.com/watch?v=i7xaTCfA7js

राजीव भाई की तरफ से बिना क्रोध प्रकट किए बहुत ही धैर्य से इन सब कुतर्को का तर्कपूर्वक जवाब दिया !

उनका पहला कुतर्क गाय का मांस बेचते हैं तो आमदनी होती है देशो को ! तो राजीव भाई ने सारे आंकड़े सुप्रीम कोर्ट मे रखे कि एक गाय को जब काट देते हैं तो उसके शरीर मे से कितना मांस निकलता है ??? कितना खून निकलता है ?? कितनी हड्डियाँ निकलती हैं ??

एक सव्स्थय गाय का वजन 3 से साढ़े तीन कवींटल होता है उसे जब काटे तो उसमे से मात्र 70 किलो मांस निकलता है एक किलो गाय का मांस जब भारत से export होता है तो उसकी कीमत है लगभग 50 रुपए ! तो 70 किलो का 50 से गुना को ! 70 x 50 = 3500 रुपए !

खून जो निकलता है वो लगभग 25 लीटर होता है ! जिससे कुल कमाई 1500 से 2000 रुपए होती है !

फिर हड्डियाँ निकलती है वो भी 30-35 किलो हैं ! जो 1000 -1200 के लगभग बिक जाती है !!

तो कुल मिलकर एक गाय का जब कत्ल करे और मांस ,हड्डियाँ खून समेत बेचें तो सरकार को या कत्ल करने वाले कसाई को 7000 रुपए से ज्यादा नहीं मिलता !!

फिर राजीव भाई द्वारा कोर्ट के सामने उल्टी बात रखी गई यही गाय को कत्ल न करे तो क्या मिलता है ??? हमने कत्ल किया तो 7000 मिलेगा और अगर इसको जिंदा रखे तो कितना मिलेगा ??
तो उसका calculation ये है !!

एक सव्स्थ्य गाय एक दिन मे 10 किलो गोबर देती है और ढाई से 3 लीटर मूत्र देती है ! गाय के एक किलो गोबर से 33 किलो fertilizer (खाद ) बनती है !जिसे organic खाद कहते हैं तो कोर्ट के जज ने कहा how it is possible ??

राजीव भाई द्वारा कहा गया आप हमे समय दीजिये और स्थान दीजिये हम आपको यही सिद्ध करके बताते हैं ! तो कोर्ट ने आज्ञा दी तो राजीव भाई ने उनको पूरा करके दिखाया !! और कोर्ट से कहा की आई. आर. सी. के वैज्ञानिक को बुला लो और टेस्ट करा लो !!! तो गाय का गोबर कोर्ट ने भेजा टेस्ट करने के लिए ! तो वैज्ञानिको ने कहा की इसमें 18 micronutrients (पोषक तत्व )है !जो सभी खेत की मिट्टी को चाहिए जैसे मैगनीज है ! फोस्फोरस है ! पोटाशियम है, कैल्शियम,आयरन,कोबाल्ट, सिलिकोन ,आदि आदि | रासायनिक खाद मे मुश्किल से तीन होते हैं ! तो गाय का खाद रासायनिक खाद से 10 गुना ज्यादा ताकतवर है !तो कोर्ट ने माना !!

राजीव भाई ने कहा अगर आपके र्पोटोकोल के खिलाफ न जाता हो तो आप चलिये हमारे साथ और देखे कहाँ – कहाँ हम 1 किलो गोबर से 33 किलो खाद बना रहे हैं राजीव भाई ने कहा मेरे अपने गाँव मे मैं बनाता हूँ ! मेरे माता पिता दोनों किसान है पिछले 15 साल से हम गाय के गोबर से ही खेती करते हैं !
तो 1 किलो गोबर है तो 33 किलो खाद बनता है ! और 1 किलो खाद का जो अंराष्ट्रीय बाजार मे भाव है वो 6 रुपए है !तो रोज 10 किलो गोबर से 330 किलो खाद बनेगी ! जिसे 6 रुपए किलो के हिसाब से बेचें तो 1800 से 2000 रुपए रोज का गाय के गोबर से मिलता है !

और गाय के गोबर देने मे कोई sunday नहीं होता weekly off नहीं होता ! हर दिन मिलता है ! तो साल मे कितना ??? 1800 का 365 मे गुना कर लो !
1800 x 365 = 657000 रुपए !साल का !
और गाय की समानय उम्र 20 साल है और वो जीवन के अंतिम दिन तक गोबर देती है !
तो 1800 गुना 365 गुना 20 कर लो आप !! 1 करोड़ से ऊपर तो मिल जाएगा केवल गोबर से !

और हजारो लाखों वर्ष पहले हमारे शास्त्रो मे लिखा है की गाय के गोबर मे लक्ष्मी जी का वास है !!
और मेकोले के मानस पुत्र जो आधुनिक शिक्षा से पढ़ कर निकले हैं जिनहे अपना धर्म ,संस्कृति – सभ्यता सब पाखंड ही लगता है !हमेशा इस बात का मज़ाक उड़ाते है ! कि हाहाहाःहाहा गाय के गोबर मे लक्ष्मी !
तो ये उन सबके मुंह पर तमाचा है ! क्यूंकि ये बात आज सिद्ध होती है की गाय के गोबर से खेती कर ,अनाज उत्पादन कर धन कमाया जा सकता है और पूरे भारत का पेट भरा जा सकता है !

_______________________

अब बात करते हैं मूत्र की रोज का 2 – सवा दो लीटर !! और इससे ओषधियाँ बनती है
diabetes ,की ओषधि बनती है !
arthritis,की ओषधि बनती है
bronkitis, bronchial asthma, tuberculosis, osteomyelitis ऐसे करके 48 रोगो की ओषधियाँ बनती है !! और गाय के एक लीटर मूत्र का बाजार मे दवा के रूप मे कीमत 500 रुपए है ! वो भी भारत के बाजार मे ! अंतर्राष्ट्रीय बाजार मे तो इससे भी ज्यादा है !! आपको मालूम है ?? अमेरिका मे गौ मूत्र patent हैं ! और अमरीकी सरकार हर साल भारत से गाय का मूत्र import करती है और उससे कैंसर की medicine बनाते हैं !! diabetes की दवा बनाते हैं ! और अमेरिका मे गौ मूत्र पर एक दो नहीं तीन patent है ! अमेरिकन market के हिसाब से calculate करे तो 1200 से 1300 रुपए लीटर बैठता है एक लीटर मूत्र ! तो गाय के मूत्र से लगभग रोज की 3000 की आमदनी !!!

और एक साल का 3000 x 365 =1095000
और 20 साल का 300 x 365 x 20 = 21900000 !

इतना तो गाय के गोबर और मूत्र से हो गया !! एक साल का !

_______________________

और इसी गाय के गोबर से एक गैस निकलती है जिसे मैथेन कहते हैं और मैथेन वही गैस है जिससे आप अपने रसोई घर का सिलंडर चला सकते हैं और जरूरत पड़ने पर गाड़ी भी चला सकते हैं 4 पहियो वाली गाड़ी भी !!

जैसे LPG गैस से गाड़ी चलती है वैसे मैथेन गैस से भी गाड़ी चलती है !तो न्यायधीश को विश्वास नहीं हुआ ! तो राजीव भाई ने कहा आप अगर आज्ञा दो तो आपकी कार मे मेथेन गैस का सिलंडर लगवा देते हैं !! आप चला के देख लो ! उन्होने आज्ञा दी और राजीव भाई ने लगवा दिया ! और जज साहब ने 3 महीने गाड़ी चलाई ! और उन्होने कहा its excellent ! क्यूंकि खर्चा आता है मात्र 50 से 60 पैसे किलोमीटर और डीजल से आता है 4 रुपए किलो मीटर ! मेथेन गैस से गाड़ी चले तो धुआँ बिलकुल नहीं निकलता ! डीजल गैस से चले तो धुआँ ही धुआँ !! मेथेन से चलने वाली गाड़ी मे शोर बिलकुल नहीं होता ! और डीजल से चले तो इतना शोर होता है कान फट जाएँ !! तो ये सब जज साहब की समझ मे आया !!

तो फिर हमने कहा रोज का 10 किलो गोबर एकठ्ठा करे तो एक साल मे कितनी मेथेन गैस मिलती है ?? और 20 साल मे कितनी मिलेगी और भारत मे 17 करोड़ गाय है सबका गोबर एक साथ इकठ्ठा करे और उसका ही इस्तेमाल करे तो 1 लाख 32 हजार करोड़ की बचत इस देश को होती है ! बिना डीजल ,बिना पट्रोल के हम पूरा ट्रांसपोटेशन इससे चला सकते हैं ! अरब देशो से भीख मांगने की जरूरत नहीं और पट्रोल डीजल के लिए अमेरिका से डालर खरीदने की जरूरत नहीं !!अपना रुपया भी मजबूत !

तो इतने सारे calculation जब राजीव भाई ने बंब्बाड कर दी सुप्रीम कोर्ट पर तो जज ने मान लिया गाय की ह्त्या करने से ज्यादा उसको बचाना आर्थिक रूप से लाभकारी है !

_____________________________
जब कोर्ट की opinion आई तो ये मुस्लिम कसाई लोग भड़क गए उनको लगा कि अब केस उनके हाथ से गया क्यूंकि उन्होने कहा था कि गाय का कत्ल करो तो 7000 हजार कि इन्कम ! और इधर राजीव भाई ने सिद्ध कर दिया कत्ल ना करो तो लाखो करोड़ो की इन्कम !!और फिर उन्होने ने अपना trump card खेला !! उन्होने कहा की गाय का कत्ल करना हमारा धार्मिक अधिकार है (this is our religious right )

तो राजीव भाई ने कोर्ट मे कहा अगर ये इनका धार्मिक अधिकार है तो इतिहास मे पता करो कि किस – किस मुस्लिम राजा ने अपने इस धार्मिक अधिकार का प्रयोग किया ?? तो कोर्ट ने कहा ठीक है एक कमीशन बैठाओ हिस्टोरीयन को बुलाओ और जीतने मुस्लिम राजा भारत मे हुए सबकी history निकालो दस्तावेज़ निकालो !और किस किस राजा ने अपने इस धार्मिक अधिकार का पालण किया ?

तो पुराने दस्तावेज़ जब निकाले गए तो उससे पता चला कि भारत मे जितने भी मुस्लिम राजा हुए एक ने भी गाय का कत्ल नहीं किया ! इसके उल्टा कुछ राजाओ ने गायों के कत्ल के खिलाफ कानून बनाए ! उनमे से एक का नाम था बाबर ! बाबर ने अपनी पुस्तक बाबर नामा मे लिखवाया है कि मेरे मरने के बाद भी गाय के कत्ल का कानून जारी रहना चाहिए ! तो उसके पुत्र हुमायु ने भी उसका पालण किया और उसके बाद जितने मुगल राजा हुए सबने इस कानून का पालन किया including ओरंगजेब !!

फिर दक्षिण भारत मे एक राजा था हेदर आली !टीपू सुल्तान का बाप !! उनसे एक कानून बनवाया था कि अगर कोई गाय की ह्त्या करेगा तो हैदर उसकी गर्दन काट देगा और हैदर अली ने ऐसे सेकड़ो कासयियो की गर्दन काटी थी जिन्होने गाय को काटा था फिर हैदर अली का बेटा आया टीपू सुलतान तो उसने इस कानून को थोड़ा हल्का कर दिया तो उसने कानून बना दिया की हाथ काट देना ! तो टीपू सुलतान के समय में कोई भी अगर गाय काटता था तो उसका हाथ काट दिया जाता था |

तो ये जब दस्तावेज़ जब कोर्ट के सामने आए तो राजीव भाई ने जज साहब से कहा कि आप जरा बताइये अगर इस्लाम मे गाय को कत्ल करना धार्मिक अधिकार होता तो बाबर तो कट्टर ईस्लामी था 5 वक्त की नमाज पढ़ता था हमायु भी था ओरंगजेब तो सबसे ज्यादा कट्टर था ! तो इनहोने क्यूँ नहीं गाय का कत्ल करवाया और क्यूँ ? गाय का कत्ल रोकने के लिए कानून बनवाए ??? क्यूँ हेदर अली ने कहा कि वो गाय का कत्ल करने वाले के हाथ काट देगा ??

तो राजीव भाई ने कोर्ट से कहा कि आप हमे आज्ञा दें तो हम ये कुरान शरीफ ,हदीस,आदि जितनी भी पुस्तके है हम ये कोर्ट मे पेश करते हैं और कहाँ लिखा है गाय का कत्ल करो ये जानना चाहतें है ! और आपको पता चलेगा कि इस्लाम की कोई भी धार्मिक पुस्तक मे नहीं लिखा है की गाय का कत्ल करो !
हदीस मे तो लिखा हुआ है कि गाय की रक्षा करो क्यूंकि वो तुम्हारी रक्षा करती है ! पेगंबर मुहमद साहब का statement है की गाय अबोल जानवर है इसलिए उस पर दया करो ! और एक जगह लिखा है गाय का कत्ल करोगे तो दोझक मे भी जमीन नहीं मिलेगी !मतलब जहनुम मे भी जमीन नहीं मिलेगी !!

तो राजीव भाई ने कोर्ट से कहा अगर कुरान ये कहती है मुहम्मद साहब ये कहते हैं हदीस ये कहती है तो फिर ये गाय का कत्ल कर धार्मिक अधिकार कब से हुआ ?? पूछो इन कसाईयो से ?? तो कसाई बोखला गए ! और राजीव भाई ने कहा अगर मक्का मदीना मे भी कोई किताब हो तो ले आओ उठा के !!

अंत कोर्ट ने उनको 1 महीने का पर्मिशन दिया की जाओ और दस्तावेज़ ढूंढ के लाओ जिसमे लिखा हो गाय का कत्ल करना इस्लाम का मूल अधिकार है ! हम मान लेंगे !! और एक महीने तक भी कोई दस्तावेज़ नहीं मिला !! कोर्ट ने कहा अब हम ज्यादा समय नहीं दे सकते ! और अंत 26 अक्तूबर 2005 judgement आ गया !! और आप चाहें तो judgement की copy
www. supremecourtcaselaw . com पर जाकर download कर सकते हैं !

ये 66 पनने का judgement है सुप्रीम कोर्ट ने एक इतिहास बाना दिया और उन्होंने कहा की गाय को काटना सांविधानिक पाप है धार्मिक पाप है ! और सुप्रीम कोर्ट ने कहा गौ रक्षा करना,सर्वंधन करना देश के प्रत्येक नागरिक का सांविधानिक कर्त्तव्य है ! सरकार का तो है ही नागरिकों का भी सांविधानिक कर्तव्य है ! अब तक जो संविधानिक कर्तव्य थे जैसे , संविधान का पालन करना ,राष्ट्रीय ध्वज ,का सम्मान करना ,क्रांतिकारियों का समान करना ,देश की एकता , अखंडता को बनाए रखना ! आदि आदि अब इसमे गौ की रक्षा करना भी जुड़ गया है !!

सुप्रीम कोर्ट ने कहा की भारत की 34 राज्यों कीसरकार की जिमेदारी है की वो गाय का कतल आपने आपने राज्य में बंद कराये और किसी राज्य में गाय का कतल होता है तो उस राज्य के मुख्यमंत्री की जिमेदारी है राज्यपाल की जावबदारी,चीफ सेकेट्री की जिमेदारी है, वो अपना काम पूरा नहीं कर रहे है तो ये राज्यों के लिए सविधानिक जवाबदारी है और नागरिको के लिए सविधानिक कर्त्तव्य है !!

अब कानून दो सतर पर बनाये जाते हैं एक जो केद्र सरकार बना सकती है और एक 35 राज्यों की राज्य सरकार बना सकती है अपने आपने राज्यों में !! अगर केंद्र सरकार ही बना दे !! तो किसी राज्य सरकार को बनाने की जरूरत नहीं ! केंद्र सरकार का कानून पूरे देश मे लागू होगा ! तो आप सब केंद्र सरकार पर दबाव बनाये !! जब तक केंद्र सरकार नहीं बनाती तब तक आप अपने अपने राज्य की सरकारों पर दबाव बनाये ! दबाव कैसे बनाना है ???

आपको हजारो ,लाखो की संख्या मे प्रधानमंत्री ,राष्ट्रपति या राज्य के मुख्यमंत्री को पत्र लिखना है और इतना ही कहना है की 26 अक्तूबर 2005 को जो सुप्रीम कोर्ट का judgment आया है उसे लागू करो !!
आप अपने -आस पड़ोस ,गली गाँव ,मुहल्ला ,शहर मे लोगो से बात करनी शुरू करे उनको गाय का महत्व समझाये !! देश के लिए गाय का आर्थिक योगदान बताएं ! और प्रधानमंत्री ,राष्ट्रपति या राज्य के मुख्यमंत्री को पत्र लिखने का निवेदन करें ! इतना दबाव डालें की 2014 के चुनाव मे लोगो उसी सरकार को वोट दें जो इस सुप्रीम कोर्ट के गौ ह्त्या के खिलाफ judgement को पूरे देश मे लागू करें !

और अंत उस क्रांतिकारी मंगल पांडे ने इतिहास बना वो फांसी पर चढ़ गया लेकिन गाय की चर्बी के कारतूस उसने अपने मुंह से नहीं खोले ! और जिस अंग्रेज़ अधिकारी ने उसको मजबूर किया उसको मंगल पांडे ने गोली मर दी !! तो हमने कहा था कि हमारी तो आजादी का इतिहास शुरू होता है गौ रक्षा से !! इसलिए गाय की रक्षा उतनी ही महत्वपूर्ण है जितनी हमारी आजादी !

आपने पूरी post पढ़ीं बहुत बहुत धन्यवाद !!

यहाँ जरूर click कर देखें !!!
http://www.youtube.com/watch?v=i7xaTCfA7js

अमर बलिदानी राजीव दीक्षित जी की जय !!
वन्देमातरम , जय गौ माता !

Posted in Love Jihad

LOVE JEHAD :


LOVE JEHAD :

“I want a CBI probe because I know how influential he is,” Tara said, adding that she was thankful to the Jharkhand administration and the police officers for arresting her husband.

“I just want justice; he must be punished,” she added.

Kohli, who was produced in the Dwarka court in the Capital on Wednesday, along with his mother Kaushal Rani, denied all charges levelled by Tara.

He was later taken to Ranchi, on a three-day transit remand, where he would be interrogated on Thursday.

Tara has alleged that Kohli concealed his Muslim identity to marry her last month. Tara said it was only after marrying him that she found out her husband’s real name was Raqibul Hassan. Later, he and his mother tried to coerce her to change her religion, she said.

Tara also alleged that several girls used to visit him even after their marriage, and Kohli had got a room permanently booked at a hotel near the Ranchi railway station, where he entertained influential persons by sending these girls to them.

Posted in भारतीय उत्सव - Bhartiya Utsav

“What is the significance of the word MORYA in “Ganapati Bappa Morya”?


“What is the significance of the word MORYA in “Ganapati Bappa Morya”? Devotees chant Ganapati Bappa Morya all the time to sing the praises of Lord Ganesh. But how many of us know what the word Morya signify? The word Morya refers to a famous devotee of Lord Ganesh in the fourteenth century called Morya Gosavi, originally from village called Shaligram in Karnataka where his devotion was looked upon as madness!! He later travelled and settled in Chinchvad, near Pune and invoked the Lord with severe penance. He attained siddhi (special powers and blessings) at Shree Chintamani and his son built the temple to commemorate the event. It is said that Moryaji also performed penances at Siddhi Vinayak in Ahmedabad and in Moreshwar/Mayureshwar at Moregoan where he also built the temple. Overwhelmed by the devotion of Moryaji, he was blessed by Lord Ganesha to fullfill any of his wish. Morya asked to be remembered forever on this earth whenever anyone remembers his Lord, as his ‘Param Bhakt’. Thus this depicts the inseparable relationship between God and his devotee.” Always remember this when you say ‘Ganapati Bappa Morya’

 

Naveen Tuli

Posted in Love Jihad

Love jihad exposed!


Love jihad exposed!–धनी मुसलमानों हिन्दू लडकियों को पटाकर मुस्लिम बनाने के लिए पैसे देते है..
लव जिहाद का सच
स्थान –मेरठ कालेज और आर जी गर्ल्स कालेज के बाहर राहुल छुपकर बैठे है । तभी नई बाइक पर धूम स्टाइल में कुछ लडके आये ।। राहुल चुपचाप दोनों की बात सुनते है ।
फिर कैमरा माइक लेकर जी न्यूज़ रिपोर्टर ने पूछा
क्या नाम है तुम्हारा ?
जी शिवम तोमर
जी न्यूज़ – झूठ मै तुम दोनों की बात सुन रहा था ये तो तुम्हे दानिश हसन कहकर बुला रहा था
जी जी दानिश तो मेरे घर का नाम है
मुस्लिम हो ?
चुप
बोलो हिन्दू हो या मुस्लिम
जी मुस्लिम हूँ
फिर हाथ में रक्षा सूत्र और गले में भगवान शंकर के फोटो वाला लाकेट क्यों पहने हो
जी हिन्दू दिखने के लिए ताकि हिन्दू लडकी पटा सकूं
वजह ??? हिन्दू लड़की जल्दी पट जाती है
क्यूँ पटाते हो … क्या शादी करनी है
जी नही … पार्टनर भी तो चाहिए ..सिर्फ मौज मस्ती के लिए और उनसे थोड़ा पैसा भी मिल जाता है ..
किसी दिन पकड़े गये तो ………….. ?
अभी तक तो पकड़े नहीं गये ….
मुस्लिम लड़की क्यूँ नहीं पटाते …?
मुस्लिम लड़की पटती नहीं है ………
पैसा कौन देता है ?
जी मस्जिदों से मिलता है कुछ धनवान मुस्लिम पैसे देते है और कहते है जाओ हिन्दू लडकियों को पटाओ मौज मस्ती करो और उनका धर्म परिवर्तन करो

-देखिये विडियो में >>>>

https://www.youtube.com/watch?v=ZcpZz3hM_M0

TP Shukla

Love jihad exposed!--धनी मुसलमानों हिन्दू लडकियों को पटाकर मुस्लिम बनाने के लिए पैसे देते है.. लव जिहाद का सच स्थान --मेरठ कालेज और आर जी गर्ल्स कालेज के बाहर राहुल छुपकर बैठे है । तभी नई बाइक पर धूम स्टाइल में कुछ लडके आये ।। राहुल चुपचाप दोनों की बात सुनते है । फिर कैमरा माइक लेकर जी न्यूज़ रिपोर्टर ने पूछा क्या नाम है तुम्हारा ? जी शिवम तोमर जी न्यूज़ - झूठ मै तुम दोनों की बात सुन रहा था ये तो तुम्हे दानिश हसन कहकर बुला रहा था जी जी दानिश तो मेरे घर का नाम है मुस्लिम हो ? चुप बोलो हिन्दू हो या मुस्लिम जी मुस्लिम हूँ फिर हाथ में रक्षा सूत्र और गले में भगवान शंकर के फोटो वाला लाकेट क्यों पहने हो जी हिन्दू दिखने के लिए ताकि हिन्दू लडकी पटा सकूं वजह ??? हिन्दू लड़की जल्दी पट जाती है क्यूँ पटाते हो ... क्या शादी करनी है जी नही ... पार्टनर भी तो चाहिए ..सिर्फ मौज मस्ती के लिए और उनसे थोड़ा पैसा भी मिल जाता है .. किसी दिन पकड़े गये तो .............. ? अभी तक तो पकड़े नहीं गये .... मुस्लिम लड़की क्यूँ नहीं पटाते ...? मुस्लिम लड़की पटती नहीं है ......... पैसा कौन देता है ? जी मस्जिदों से मिलता है कुछ धनवान मुस्लिम पैसे देते है और कहते है जाओ हिन्दू लडकियों को पटाओ मौज मस्ती करो और उनका धर्म परिवर्तन करो -देखिये विडियो में >>>> https://www.youtube.com/watch?v=ZcpZz3hM_M0 -- TP Shukla
Posted in Secular

मैं बचपन से कट्टर हिन्दू नहीं था


# JAI SHREE RAM #

मैं बचपन से कट्टर हिन्दू नहीं था
और मेरे माता पिता ने मुझे कट्टरवाद तो क्या,कभी हिन्दुवाद भी नहीं सिखाया
मुझे बचपन से यह रटाया गया की “हिन्दू-मुस्लिम” भाई भाई
मुझे बचपन से ही क्लास 10 तक सेकुलरिज्म का पूरा dose दिया जाता
याद है मुझे अभी भी की 10 वीं कक्षा के History बुक में मुझे यह रटाया जाता की-
“अकबर महान था,हुमायूं महान था,औरंगजेब वीर था” इत्यादि
पर मेरे रगों में बह रहे शूरवीरों के लहू ने और मेरी अंतरात्मा ने कभी मुझे दिल से secularism के गंदे रास्ते पर नहीं जाने दिया
जब मैंने दुनिया को जानना शुरू किया समझना शुरू किया
तब मैंने देखा की
मेरा धर्म तो यह भी कहता है की- “गाय हमारी माँ है”
तो फिर जिनको मैं भाई कहता हूँ वो मुसलमान मेरी ही माँ को काट कर क्यों खाते हैं?
इन्टरनेट से पता चला की औरंगजेब ने 89 लाख हिन्दुओं को जींदा कटवा दिया
हज़ारों मंदिरों को तुडवा दिया
फिर मैंने सोचा की -“जिसने मेरी माताओं और बहनों के साथ इतना अत्याचार किया वो औरंगजेब वीर और महान कैसे हो सकता है?”
फिर मेरे मन में एक सवाल आया की यदि मुसलमान सचमे भाईचारे के साथ रहते हैं तो फिर पाकिस्तान और बांग्लादेश की जरुरत ही क्यों पड़ी?
फिर मैंने वीर सावरकर की एक किताब “हिंदुत्व” पढ़ी और आज इश्वर की कृपा से मैं एक “भगवा आतंकवादी” बनने में सफल हुआ…

JAI MAHAKAL

Posted in Love Jihad

लव जेहाद


लव जेहाद और ब्लू फिल्म्स लव जेहाद का असल मतलब भले ही मुस्लिम लड़कों का गैर मुस्लिम
लड़कियों से इश्क करना, निकाह करना और उसका धर्म बदलवाना हो मगर इसका मकसद प्यार के नाम पर जेहादी लड़कियों की फौज खड़ी करना है। सीधे शब्दों में कहें तो इन दो शब्दों में इर्द-गिर्द आतंकियों ने हिंदुस्तान को बर्बाद करने का जाल बुन लिया है। जिस तरह आतंकी अपने मिशन को अंजाम देने के लिए तरह-तरह -तरह के कोड वर्ड का प्रयोग करते हैं उसी तरह लव जेहाद के भी दो कोडवर्ड होते हैं- लव कृष्णा और लव जीजस।

लव कृष्ण का मतलब होता है हिंदू धर्म मानने वाली लड़कियों को प्यार के जाल में फंसाना तो वहीं लव जीजस का मतलब होता है ईसाई धर्म मामने वाली लड़कियों को फर्जी मोहब्बत के जाल में फंसाना। मित्रगण आप सुनकर हैरान हो जायेंगे कि लव जेहाद की नींव स्कूल, कॉलेजों और कोचिंग संस्थानों के आसपास डाली जा रही है। शिकार तलाशने के लिए ठीक-ठाक दिखने वाले लड़कों जो कॉलेज जाते हों, फर्राटेदार अंग्रेजी बोलते हो और पैसे वाले परिवार से संबंध रखते हो का सहारा लिया जा रहा है।

ऐसे लड़कों को आतंकवादी नेटवर्क महंगी गाडि़यां, कपड़े और पैसे सप्लाई करते हैं। सूत्रों की मानें तो लव जेहाद के लिए लड़कियों को तैयार करने के काम में उतरे ज्यादातर लड़के सिमी और दूसरे प्रतिबंधित संगठनों के हैं। जो जितनी जल्दी कामयाब होता है उसे इतना बड़ा इनाम भी दिया जाता है। जानकारी के मुताबिक लड़कियों को जाल में फांसने के लिए बाकायदा एक मैनुअल भी तैयार
कर लिया गया है।

•लड़कियों के कॉलेज, हॉस्टल और मॉल के आसपास घूमते रहें ताकि आसानी से लड़कियों से दोस्ती गांठी जा सके।

•लड़कियों को प्यार में इस कदर पागल कर दें कि वो आपकी कोई बात
ठुकरा ना सकें।

•लड़कियों से दोस्ती बढ़ाने के लिए मोबाइल और इंटरनेट
का भी इस्तेमाल करें।

•कॉलेज और हॉस्टल के आसपास मोबाइल रिचार्ज कराने वाली जगहों पर जरूर जाएं।

•इंटरनेट कैफे में भी लड़कियों से दोस्ती करने की कोशिश करें।

•किसी भी तरह लड़कियों का मोबाइल नंबर हासिल करें ताकि उन्हें फोन
और एसएमएस किया जा सके। लड़की की बनायी जाती है ब्लू फिल्म
मोबाइल कॉल और एसएमएस लव जेहाद का शुरुआती हथियार है।
आतंकवादियों को सोशल नेटवर्किंग साइट पर चैट करना भी सिखाया जा रहा है। कोशिश ये साबित करने की कि लड़का हर मायने में अच्छा है। आतंकियों को ये भी ताकीद की गई है कि अगर किसी लड़की के पास मोबाइल फोन ना हो तो दोस्ती गांठने के बाद सबसे पहले उसे मोबाइल फोन तोहफे में दें और इसके बाद महंगे गिफ्ट्स का सिलसिला। कपड़े…परफ्यूम.. और फिर पिकनिक।

लड़का-लड़की के साथ पिकनिक जाता है और वहीं उसका अश्लील वीडियो बना लिया जाता है, फिर तो लड़की मुट्ठी में। लड़की को घर से भागने पर मजबूर कर दिया जाता है। इसके बाद उसका धर्म परिवर्तन और फिर उसके दिमाग को सम्मोहित करने की मुहिम। इसके बाद एक साथ दो बातें होती हैं लड़की का कथित शौहर अचानक गायब हो जाता है और उसके दोस्त कहते हैं कि वो तो जेहाद के लिए चला गया है, अब तुम भी जेहाद के लिए काम करो। यहां से शुरू होता है लव जेहाद। उसे इस्लाम के नाम पर भड़काया जाता है। भड़काऊ सीडी दिखाई जाती है ताकि एक भले चंगे दिलोदिमाग में जहर भर जाए।

जय महाकाल..!!!

लव जेहाद और ब्लू फिल्म्स लव जेहाद का असल मतलब भले ही मुस्लिम लड़कों का गैर मुस्लिम लड़कियों से इश्क करना, निकाह करना और उसका धर्म बदलवाना हो मगर इसका मकसद प्यार के नाम पर जेहादी लड़कियों की फौज खड़ी करना है। सीधे शब्दों में कहें तो इन दो शब्दों में इर्द-गिर्द आतंकियों ने हिंदुस्तान को बर्बाद करने का जाल बुन लिया है। जिस तरह आतंकी अपने मिशन को अंजाम देने के लिए तरह-तरह -तरह के कोड वर्ड का प्रयोग करते हैं उसी तरह लव जेहाद के भी दो कोडवर्ड होते हैं- लव कृष्णा और लव जीजस। लव कृष्ण का मतलब होता है हिंदू धर्म मानने वाली लड़कियों को प्यार के जाल में फंसाना तो वहीं लव जीजस का मतलब होता है ईसाई धर्म मामने वाली लड़कियों को फर्जी मोहब्बत के जाल में फंसाना। मित्रगण आप सुनकर हैरान हो जायेंगे कि लव जेहाद की नींव स्कूल, कॉलेजों और कोचिंग संस्थानों के आसपास डाली जा रही है। शिकार तलाशने के लिए ठीक-ठाक दिखने वाले लड़कों जो कॉलेज जाते हों, फर्राटेदार अंग्रेजी बोलते हो और पैसे वाले परिवार से संबंध रखते हो का सहारा लिया जा रहा है। ऐसे लड़कों को आतंकवादी नेटवर्क महंगी गाडि़यां, कपड़े और पैसे सप्लाई करते हैं। सूत्रों की मानें तो लव जेहाद के लिए लड़कियों को तैयार करने के काम में उतरे ज्यादातर लड़के सिमी और दूसरे प्रतिबंधित संगठनों के हैं। जो जितनी जल्दी कामयाब होता है उसे इतना बड़ा इनाम भी दिया जाता है। जानकारी के मुताबिक लड़कियों को जाल में फांसने के लिए बाकायदा एक मैनुअल भी तैयार कर लिया गया है। •लड़कियों के कॉलेज, हॉस्टल और मॉल के आसपास घूमते रहें ताकि आसानी से लड़कियों से दोस्ती गांठी जा सके। •लड़कियों को प्यार में इस कदर पागल कर दें कि वो आपकी कोई बात ठुकरा ना सकें। •लड़कियों से दोस्ती बढ़ाने के लिए मोबाइल और इंटरनेट का भी इस्तेमाल करें। •कॉलेज और हॉस्टल के आसपास मोबाइल रिचार्ज कराने वाली जगहों पर जरूर जाएं। •इंटरनेट कैफे में भी लड़कियों से दोस्ती करने की कोशिश करें। •किसी भी तरह लड़कियों का मोबाइल नंबर हासिल करें ताकि उन्हें फोन और एसएमएस किया जा सके। लड़की की बनायी जाती है ब्लू फिल्म मोबाइल कॉल और एसएमएस लव जेहाद का शुरुआती हथियार है। आतंकवादियों को सोशल नेटवर्किंग साइट पर चैट करना भी सिखाया जा रहा है। कोशिश ये साबित करने की कि लड़का हर मायने में अच्छा है। आतंकियों को ये भी ताकीद की गई है कि अगर किसी लड़की के पास मोबाइल फोन ना हो तो दोस्ती गांठने के बाद सबसे पहले उसे मोबाइल फोन तोहफे में दें और इसके बाद महंगे गिफ्ट्स का सिलसिला। कपड़े...परफ्यूम.. और फिर पिकनिक। लड़का-लड़की के साथ पिकनिक जाता है और वहीं उसका अश्लील वीडियो बना लिया जाता है, फिर तो लड़की मुट्ठी में। लड़की को घर से भागने पर मजबूर कर दिया जाता है। इसके बाद उसका धर्म परिवर्तन और फिर उसके दिमाग को सम्मोहित करने की मुहिम। इसके बाद एक साथ दो बातें होती हैं लड़की का कथित शौहर अचानक गायब हो जाता है और उसके दोस्त कहते हैं कि वो तो जेहाद के लिए चला गया है, अब तुम भी जेहाद के लिए काम करो। यहां से शुरू होता है लव जेहाद। उसे इस्लाम के नाम पर भड़काया जाता है। भड़काऊ सीडी दिखाई जाती है ताकि एक भले चंगे दिलोदिमाग में जहर भर जाए। जय महाकाल..!!!
Posted in Love Jihad

हिन्दू लड़की


1-क्या आप ने किसी मुस्लिम
लड़की को जिन्स टी शर्ट शोर्ट पेंट बदन
दिखाऊ कपडे पहने देखा?
2-क्या किसी मुस्लिम लड़की को किसी हिन्दू
लड़के को राखी बाँधते देखा?
3-किसी हिन्दू के साथ घूमते देखा?
4-मंदिर में जाते देखा?
5-नवरात्री में गरबा खेलते और उपवास रखते
देखा?
***
अब ये सब बाते हिन्दू लड़की से compair
करते हे ।
1-कपड़ो का कोई सलीका नहीं घर वाले खुद
को मोर्डन और एडवांस समझते हे ।
2-हिन्दू लड़के कम पड़ गए
जो मुसलमानों को राखी बांधने जाती हे।और
बाद में कुछ अपवाद को छोड़ कर धोखा होता हे
क्यों की सारे मुस्लिम ख़राब नहीं हे।
3-मुस्लिम लडको से दोस्ती नतीजा लव और
शादी और सारी जिंदगी नर्क घर
वालो का बराबर ध्यान नहीं देना और यदि कोई
पास पडोसी यदि उस लड़की के लव के बारे में
बताता हे तो बुरा मानना उससे बात बंद
करना भला बुरा कहना इत्यादि।
4-मस्जिदों दरगाहो पे जाना क्यों क्या हमारे
भगवान कम पड़ गए?
5-रोजा रखना और उसमे अपनी शान समझना।
निष्कर्ष:-घर वालो को अपने बच्चो को बचपन
से ही अच्छे बुरे का ज्ञान देना ,अपने महान
हिन्दू धर्म की विशालता के बारे में बताना ,और
विशेष बात मुस्लिम लडकियों से दोस्ती से
परहेज रखना क्यों यही से शुरुवात होती हे ये
भी लव जिहाद की योजना का हिस्सा ह

Posted in हिन्दू पतन

पाकिस्तान भारत के लोगो से कितना प्यार करता है इस के 2-3 उदाहरण मैं आप को देता हूँ|


Bharat Lalkaar

पाकिस्तान भारत के लोगो से कितना प्यार करता है इस के 2-3 उदाहरण मैं आप को देता हूँ| यहाँ पोस्ट मैं कुछ किताब पढ़ने के बाद और पाकिस्तान की gov. वैबसाइट को पढ़ने के बाद लिख रहा हूँ –

– पाकिस्तान मे बच्चो को हिन्दू और भारत से नफरत करने के लिए Evil Hindu नाम की किताब पढ़ाई जाती है| बचपन से ऐसी किताब पढ़ने के बाद वहाँ के छोटे बच्चो से ले कर बड़े बुड्ढे तक भारत के लोगो से सिर्फ नफरत करते है| इस खबर की पुष्टि के लिए आप नीचे दी गयी वैबसाइट चेक कर सकते है या गूगल कर सकते है|

http://en.wikipedia.org/wiki/Pakistani_textbooks_controversy
http://tribune.com.pk/story/149448/our-textbooks-and-the-lies-they-teach/
http://tribune.com.pk/story/597959/the-evil-in-our-textbooks/
http://defence.pk/threads/pakistan-schools-teach-hindu-hatred.139561/

– भारत से नफरत करने लिए वहाँ के बच्चो से बहुत ही बेहूदा सवाल किए जाते है जैसे – 5 भारतीय सैनिको मे से 3 को गोली मर दी तो कितने बचे आदि | ये उदाहरण मैं I am Malala नाम की किताब से लिया है जिस को एक पाकिस्तानी ने ही लिखा है

– A history book published in 1992 has on its cover a Muslim warrior holding a sword and charging in on a horse; and a chapter called, ‘The Enemies of Islam.’ This chapter is broken into various sections that define these enemies as being Hindus, Christians, Jews and “secularists.”

http://www.dawn.com/news/756533/smokers-corner-by-the-book
http://tribune.com.pk/story/531509/banning-a-textbook-the-punjab-government-panics/

पाकिस्तान भारत के लोगो से कितना प्यार करता है इस के 2-3 उदाहरण मैं आप को देता हूँ| यहाँ पोस्ट मैं कुछ किताब पढ़ने के बाद और पाकिस्तान की gov. वैबसाइट को पढ़ने के बाद लिख रहा हूँ - - पाकिस्तान मे बच्चो को हिन्दू और भारत से नफरत करने के लिए Evil Hindu नाम की किताब पढ़ाई जाती है| बचपन से ऐसी किताब पढ़ने के बाद वहाँ के छोटे बच्चो से ले कर बड़े बुड्ढे तक भारत के लोगो से सिर्फ नफरत करते है| इस खबर की पुष्टि के लिए आप नीचे दी गयी वैबसाइट चेक कर सकते है या गूगल कर सकते है| http://en.wikipedia.org/wiki/Pakistani_textbooks_controversy http://tribune.com.pk/story/149448/our-textbooks-and-the-lies-they-teach/ http://tribune.com.pk/story/597959/the-evil-in-our-textbooks/ http://defence.pk/threads/pakistan-schools-teach-hindu-hatred.139561/ - भारत से नफरत करने लिए वहाँ के बच्चो से बहुत ही बेहूदा सवाल किए जाते है जैसे - 5 भारतीय सैनिको मे से 3 को गोली मर दी तो कितने बचे आदि | ये उदाहरण मैं I am Malala नाम की किताब से लिया है जिस को एक पाकिस्तानी ने ही लिखा है - A history book published in 1992 has on its cover a Muslim warrior holding a sword and charging in on a horse; and a chapter called, ‘The Enemies of Islam.’ This chapter is broken into various sections that define these enemies as being Hindus, Christians, Jews and “secularists.” http://www.dawn.com/news/756533/smokers-corner-by-the-book http://tribune.com.pk/story/531509/banning-a-textbook-the-punjab-government-panics/
Posted in Love Jihad

आज बेशर्मी की सारी सीमाएं तोड़ दी IBN7 की महिला पत्रकार ने……


आज बेशर्मी की सारी सीमाएं तोड़ दी IBN7 की महिला पत्रकार ने……

मुद्दा था लव जेहाद का…. जिसमें मुल्ले रकीबुल हसन द्वारा लव जेहाद में फंसा कर धर्मपरिवर्तन की पीडिता तारा शाहदेव को भी बुलाया गया था और साथ में डिबेट में उपस्थित थीं IBN7 की महिला पत्रकार के साथ एक अभिनेत्री, एक सामाजिक कार्यकर्ता, एक वरिष्ठ पत्रकार के नाम पर तीन अन्य वेश्याएं साथ ही मौजूद था एक दड़ीयल मुल्ला…. और विश्व हिन्दू परिषद् के प्रकाश शर्मा

डिबेट शुरू होते ही IBN7 की पत्रकार और इनके द्वारा बुलाई गयी तीन अन्य वेश्याओं ने तारा शाहदेव पर इस तरह से दवाब बना कर प्रश्न दागने शुरू किये जिससे कि तारा खुद इसे लव जेहाद न कहकर “प्रेम सम्बन्ध” शब्द तक ही सीमित हो जाए और इन चार वेश्याओं और एक मुल्ले द्वारा लगातार तारा पर मानसिक दवाब डाला जाने लगा और इन सबके द्वारा भरसक प्रयत्न किया गया कि रकीबुल हसन को क्लीन चिट देने का…. इस पर वहां बैठे विश्व हिन्दू परिषद् के प्रकाश शर्मा ने अकेले होते हुए भी इन सब सूअरों के विरुद्ध मौर्चा खोल दिया और इन सब को तारा पर मानसिक दवाब बनाने के लिए कटघरे में खड़ा करते हुए प्रकाश जी ने IBN7 की पत्रकार को भी टार्गेट पर ले लिया ये कहते हुए कि आप सब यहाँ शुरू से तारा पर मानसिक दवाब बनाकर रकीबुल हसन को जो क्लीन चिट देने की कोशिश कर रही हैं ये निंदनीय है और आधे घंटे लगातार उन्होंने तारा के पक्ष में पंगा लिया…. हालाँकि इन सभी द्वारा भरपूर कोशिश की गयी कि लव जेहाद और प्रकाश शर्मा को गलत साबित किया जाए पर अंत तक उन्होंने इन सूअरों से लोहा लिया और डिबेट के अंत तक IBN7 पर उपस्थित चारों वेश्याओं और दडियल मुल्ले ने तारा पर इतना मानसिक दवाब बना दिया कि वो कुछ कह भी नहीं पा रहीं थीं और अंत में उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा की आप लोग बोल क्या रहे हैं…. और तारा के इन शब्दों पर IBN7 की महिला पत्रकार की कुटिल हंसी खून खौलाने वाली थी…..!!!!

साभार : कुलदीप शर्मा

Posted in छोटी कहानिया - १०,००० से ज्यादा रोचक और प्रेरणात्मक

श्रीकृष्ण कहते हैं-


सभी मित्रो से निवेदन है अवश्य पड़े

श्रीकृष्ण कहते हैं- “तुम पाँचों भाई वन में जाओ और जो कुछ भी दिखे वह आकर मुझे बताओ। मैं तुम्हें उसका प्रभाव बताऊँगा।”

पाँचों भाई वन में गये।

युधिष्ठिर महाराज ने देखा कि किसी हाथी की दो सूँड है।
यह देखकर आश्चर्य का पार न रहा।

अर्जुन दूसरी दिशा में गये।

वहाँ उन्होंने देखा कि कोई पक्षी है, उसके पंखों पर वेद की ऋचाएँ लिखी हुई हैं पर वह पक्षी मुर्दे का मांस खा रहा है।
यह भी आश्चर्य है !

भीम ने तीसरा आश्चर्य देखा कि गाय ने बछड़े को जन्म दिया है और बछड़े को इतना चाट रही है कि बछड़ा लहुलुहान हो जाता है।

सहदेव ने चौथा आश्चर्य देखा कि छः सात कुएँ हैं और आसपास के कुओं में पानी है किन्तु बीच का कुआँ खाली है। बीच का कुआँ गहरा है फिर भी पानी नहीं है।

पाँचवे भाई नकुल ने भी एक अदभुत आश्चर्य देखा कि एक पहाड़ के ऊपर से एक बड़ी शिला लुढ़कती-लुढ़कती आती और कितने ही वृक्षों से टकराई पर उन वृक्षों के तने उसे रोक न सके। कितनी ही अन्य शिलाओं के साथ टकराई पर वह रुक न सकीं। अंत में एक अत्यंत छोटे पौधे का स्पर्श होते ही वह स्थिर हो गई।

पाँचों भाईयों के आश्चर्यों का कोई पार नहीं ! शाम को वे श्रीकृष्ण के पास गये और अपने अलग-अलग दृश्यों का वर्णन किया।

युधिष्ठिर कहते हैं- “मैंने दो सूँडवाला हाथी देखा तो मेरे आश्चर्य का कोई पार न रहा।”

तब श्री कृष्ण कहते हैं- “कलियुग में ऐसे लोगों का राज्य होगा जो दोनों ओर से शोषण करेंगे।
बोलेंगे कुछ और करेंगे कुछ।
ऐसे लोगों का राज्य होगा।
इससे तुम पहले राज्य कर लो।

अर्जुन ने आश्चर्य देखा कि पक्षी के पंखों पर वेद की ऋचाएँ लिखी हुई हैं और पक्षी मुर्दे का मांस खा रहा है। इसी प्रकार कलियुग में ऐसे लोग रहेंगे जो बड़े-बड़े कहलायेंगे।
बड़े पंडित और विद्वान कहलायेंगे किन्तु वे यही देखते रहेंगे कि कौन-सा मनुष्य मरे और हमारे नाम से संपत्ति कर जाये।
“संस्था” के व्यक्ति विचारेंगे कि कौन सा मनुष्य मरे और संस्था हमारे नाम से हो जाये।
हर जाति धर्म के प्रमुख पद पर बैठे
विचार करेंगे कि कब किसका
श्राद्ध है ?
चाहे कितने भी बड़े लोग होंगे किन्तु उनकी दृष्टि तो धन के ऊपर (मांस के ऊपर) ही रहेगी।

परधन परमन हरन को वैश्या बड़ी चतुर।

ऐसे लोगों की बहुतायत होगी, कोई कोई विरला ही संत पुरूष होगा।

भीम ने तीसरा आश्चर्य देखा कि गाय अपने बछड़े को इतना चाटती है कि बछड़ा लहुलुहान हो जाता है।
कलियुग का आदमी शिशुपाल हो जायेगा।
बालकों के लिए ममता के कारण इतना तो करेगा कि उन्हें अपने विकास का अवसर ही नहीं मिलेगा।

“”किसी का बेटा घर छोड़कर साधु बनेगा तो हजारों व्यक्ति दर्शन करेंगे….

किन्तु यदि अपना बेटा साधु बनता होगा तो रोयेंगे कि मेरे बेटे का क्या होगा ?””

इतनी सारी ममता होगी कि उसे मोहमाया और परिवार में ही बाँधकर रखेंगे और उसका जीवन वहीं खत्म हो जाएगा।
अंत में बिचारा अनाथ होकर मरेगा।

वास्तव में लड़के तुम्हारे नहीं हैं, वे तो बहुओं की अमानत हैं, लड़कियाँ जमाइयों की अमानत हैं और तुम्हारा यह शरीर मृत्यु की अमानत है।

तुम्हारी आत्मा-परमात्मपा की अमानत हैं। तुम अपने शाश्वत संबंध को जान लो बस !

सहदेव ने चौथा आश्चर्य यह देखा कि पाँच सात भरे कुएँ के बीच का कुआँ एक दम खाली !
कलियुग में धनाढय लोग लड़के-लड़की के विवाह में, मकान के उत्सव में, छोटे-बड़े उत्सवों में तो लाखों रूपये खर्च कर देंगे

परन्तु पड़ोस में ही यदि कोई भूखा प्यासा होगा तो यह नहीं देखेंगे कि उसका पेट भरा है या नहीं।

दूसरी और मौज-मौज में, शराब, कबाब, फैशन और व्यसन में पैसे उड़ा देंगे।
किन्तु किसी के दो आँसूँ पोंछने में उनकी रूचि न होगी और जिनकी रूचि होगी उन पर कलियुग का प्रभाव नहीं होगा, उन पर भगवान का प्रभाव होगा।

पाँचवा आश्चर्य यह था कि एक बड़ी चट्टान पहाड़ पर से लुढ़की, वृक्षों के तने और चट्टाने उसे रोक न पाये किन्तु एक छोटे से पौधे से टकराते ही वह चट्टान रूक गई।

कलियुग में मानव का मन नीचे गिरेगा, उसका जीवन पतित होगा।

यह पतित जीवन धन की शिलाओं से नहीं रूकेगा न ही सत्ता के वृक्षों से रूकेगा।

किन्तु हरिनाम के एक छोटे से पौधे से, हरि कीर्तन के एक छोटे से पौधे मनुष्य जीवन का पतन होना रूक जायेगा।

जय सियाराम
जय राधा कृष्ण