Posted in संस्कृत साहित्य

ऊं को क्यों माना जाता है महामंत्र


ऊं को क्यों माना जाता है महामंत्र
.
.
सनातन धर्म और ईश्वर में आस्था रखने वाला हर व्यक्ति देव उपासना के दौरान शास्त्रों, ग्रंथों में या भजन और कीर्तन के दौरान ऊं महामंत्र को कई बार पढ़ता, सुनता या बोलता है। धर्मशास्त्रों में यही ऊं प्रणव नाम से भी पुकारा गया है। असल में इस पवित्र अक्षर व नाम से गहरे अर्थ व दिव्य शक्तियां जुड़ीं हैं, जो अलग-अलग पुराणों और शास्त्रों में कई तरह से बताई गई हैं। खासतौर पर शिवपुराण में ऊं के प्रणव नाम से जुड़ी शक्तियों, स्वरूप व प्रभाव के गहरे रहस्य बताए हैं। ,

शिव पुराण के अनुसार – प्र यानी प्रपंच, न यानी नहीं और व: यानी तुम लोगों के लिए। सार यही है कि प्रणव मंत्र सांसारिक जीवन में प्रपंच यानी कलह और दु:ख दूर कर जीवन के सबसे अहम लक्ष्य यानी मोक्ष तक पहुंचा देता है। यही वजह है कि ऊं को प्रणव नाम से जाना जाता है।
– दूसरे अर्थों में प्रनव को ‘प्र’ यानी प्रकृति से बने संसार रूपी सागर को पार कराने वाली नव यानी नाव बताया गया है।
– इसी तरह ऋषि-मुनियों की दृष्टि से’प्र – प्रकर्षेण,’न – नयेत् और व: युष्मान् मोक्षम् इति वा प्रणव: बताया गया है। इसका सरल शब्दों में मतलब है हर भक्त को शक्ति देकर जनम-मरण के बंधन से मुक्त करने वाला होने से यह प्रणव है।
– धार्मिक दृष्टि से परब्रह्म या महेश्वर स्वरूप भी नव या नया और पवित्र माना जाता है। प्रणव मंत्र से उपासक नया ज्ञान और शिव स्वरूप पा लेता है। इसलिए भी यह प्रणव कहा गया है।
शिवपुराण की तरह अन्य हिन्दू धर्मशास्त्रों में भी प्रणव यानी ऊं ऐसा अक्षर स्वरूप साक्षात् ईश्वर माना जाता है और मंत्र भी। इसलिए यह एकाक्षर ब्रह्म भी कहलाता है। धार्मिक मान्यताओं में प्रणव मंत्र में त्रिदेव ब्रह्मा, विष्णु और शिव की सामूहिक शक्ति समाई है। यह गायत्री और वेद रूपी ज्ञान शक्ति का भी स्त्रोत माना गया है।
– आध्यात्मिक दर्शन है कि प्रणय यानी ऊं बोलने या ध्यान से शरीर, मन और विचारों पर शुभ प्रभाव होता है। वैज्ञानिक नजरिए से भी प्रणव मंत्र यानी ऊं बोलते वक्त पैदा हुई शब्द शक्ति और ऊर्जा के साथ शरीर के अंगों जैसे मुंह, नाक, गले और फेफड़ो से आने-जाने वाली शुद्ध वायु मानव शरीर के स्वास्थ्य के लिए जरूरी है। अनेक हार्मोन और खून के दबाव को नियंत्रित करती है। इसके असर से मन-मस्तिष्क शांत रहने के साथ ही खून के भी स्वच्छ होने से दिल भी सेहतमंद रहता है। जिससे मानसिक एकाग्रता व कार्य क्षमता बढ़ती है। व्यक्ति मानसिक और दिल की बीमारियों से मुक्त रहता है।
सुखासन में बैठकर चालीस मिनट प्रतिदिन ऊं का जप किया जाए तो सात दिन में ही अपनी प्रकृति में बदलाव आता महसूस होने लगता है। छह सप्ताह में तो पचास प्रतिशत तक बदलाव आ जाता है। ये लोग उन दो प्रतिशत लोगों में शुमार हो जाते हैं , जो संकल्प कर लें तो अपने से पचास गुना ज्यादा लोगों की सोच और व्यवहार में बदलाव ला सकते हैं।
– एक अध्ययन के नतीजे बताते हैं कि व्यक्ति के इस स्तर तक पहुंचने में मंत्र जप और स्थिरता पूर्वक बैठने के दोनों ही कारण बराबर उपयोगी हैं। दोनों में से एक भी गड़बड़ हुआ तो कठिनाई हो सकती है। हमारे यहां तो पालथी लगाकर सब लोग बहुत आसानी से बैठ जाते हैं, जबकि बाहर के देशों में भी ध्यान की कक्षा में प्रवेश करने वाले व्यक्ति दीक्षा लेने के बाद जप और ध्यान सीखते समय ही बैठने की इस तकनीक का अभ्यास शुरू कर देते हैं।
सुखासन में बैठकर मंत्र जप करने से या विधिवत अजपा करने से (मन में लगातार जप)। उसके कामयाब होने के लक्षण दिखार्ई देने लगते हैं। वे लक्षण यह है कि मंत्र जिस देवता की आराधना में है, उसकी विशेषताएं साधक में दिखाई देने लगती हैं।
– दार्शनिक पाल ब्रंटन ने अपनी पुस्तक इन द सर्च ऑफ सीक्रेट इंडिया में उन साधु संतों के बारे में और उनकी साधना विधियों के बारे में लिखा है। पाल ब्रंटन ने लिखा है कि सिद्धों और चमत्कारी साधुओं की शक्ति सामथ्र्य का रहस्य बहुत कुछ उनके स्थिरता पूर्वक बैठने में था।

Prasad Davrani's photo.
Posted in संस्कृत साहित्य

गणेश जी को दूर्वा क्यों चढ़ाई जाती है ?


गणेश जी को दूर्वा क्यों चढ़ाई जाती है ?
.
.
दूर्वा यानि दूब यह एक तरह की घास होती है जो गणेश पूजन में प्रयोग होती है। एक मात्र गणेश ही ऐसे देव है जिनको यह चढ़ाई जाती है। दूर्वा गणेशजी को अतिशय प्रिय है। इक्कीस दूर्वा को इक्कठी कर एक गांठ बनाई जाती है तथा कुल 21 गांठ गणेशजी को मस्तक पर चढ़ाई जाती है। लेकिन आखिर क्यों दूर्वा की 21 गांठे गणेशजी को चढ़ाई जाती है इसके लिए पुराणों में एक कथा है।

पौराणिक कथा :
कथा के अनुसार प्राचीन काल में अनलासुर नाम का एक दैत्य था। इस दैत्य के कोप से स्वर्ग और धरती पर त्राही-त्राही मची हुई थी। अनलासुर ऋषि-मुनियों और आम लोगों को जिंदा निगल जाता था। दैत्य से त्रस्त होकर देवराज इंद्र सहित सभी देवी-देवता और प्रमुख ऋषि-मुनि महादेव से प्रार्थना करने पहुंचे। सभी ने शिवजी से प्रार्थना की कि वे अनलासुर के आतंक का नाश करें।
शिवजी ने सभी देवी-देवताओं और ऋषि-मुनियों की प्रार्थना सुनकर कहा कि अनलासुर का अंत केवल श्रीगणेश ही कर सकते हैं।
जब श्रीगणेश ने अनलासुर को निगला तो उनके पेट में बहुत जलन होने लगी। कई प्रकार के उपाय करने के बाद भी गणेशजी के पेट की जलन शांत नहीं हो रही थी। तब कश्यप ऋषि ने दूर्वा की 21 गांठ बनाकर श्रीगणेश को खाने को दी। जब गणेशजी ने दूर्वा ग्रहण की तो उनके पेट की जलन शांत हो गई। तभी से श्रीगणेश को दूर्वा चढ़ाने की परंपरा प्रारंभ हुई। (यदि आप और पौराणिक कहानियाँ पढ़ना चाहे तो यहाँ पढ़े – पौराणिक कथाओं का विशाल संग्रह )
दूर्वा चढ़ाते वक़्त बोले मन्त्र :
गणेश जी को 21 दूर्वा चढ़ाते वक्त नीचे लिखे 10 मंत्रों को बोलें यानी हर मंत्र के साथ दो दूर्वा चढ़ाएं और आखिरी बची दूर्वा चढ़ाते वक्त सभी मंत्र बोलें।
ॐ गणाधिपाय नमः
ॐ उमापुत्राय नमः
ॐ विघ्ननाशनाय नमः
ॐ विनायकाय नमः
ॐ ईशपुत्राय नमः
ॐ सर्वसिद्धिप्रदाय नमः
ॐ एकदन्ताय नमः
ॐ इभवक्त्राय नमः
ॐ मूषकवाहनाय नमः
ॐ कुमारगुरवे नमः
औषधि है दूर्वा :
इस कथा द्वारा हमे यह संदेश प्राप्त होता है की पेट की जलन, तथा पेट के रोगों के लिए दूर्वा औषधि का कार्य करती है। मानसिक शांति के लिए यह बहुत लाभप्रद है। यह विभिन्न बीमारियों में एंटिबायोटिक का काम करती है, उसको देखने और छूने से मानसिक शांति मिलती है और जलन शांत होती है। वैज्ञानिको ने अपने शोध में पाया है कि कैंसर रोगियों के लिए भी यह लाभप्रद है।

Prasad Davrani's photo.
Posted in आयुर्वेद - Ayurveda

गर्भ में बच्चा होने पर ये उपाय करे और अपने होने वाले बच्चे को बुद्धिमान बनाये….


गर्भ में बच्चा होने पर ये उपाय करे और अपने होने वाले बच्चे को बुद्धिमान बनाये….

🌿..9 महीने 9 दिन गर्भ मे बच्चा क्यो रहता है क्या है बच्चे को महान बनाने का वैज्ञानिक उपाय ?लोग ज्योतिष पर बहुत कम विश्वास करते है क्योकि । उनके अधूरे ज्ञान के कारण ऐसा हुआ है । गर्भ मे बच्चा 9 महीने और 9 दिन ही क्यो रहता है । इसका एक वैज्ञानिक आधार है । हमारे ब्रह्मांड के 9 ग्रह अपनी अपनी किरणों से गर्भ मे पल रहे बच्चे को विकसित करते है । हर ग्रह अपने स्वभाव के अनुरूप बच्चे के शरीर के भागो को विकसित करता है । अगर कोई ग्रह गर्भ मे पल रहे बच्चे के समय कमजोर है तो उपाय से उसको ठीक किया जा सकता है ।

गर्भ से 1 महीने तक शुक्र का प्रभाव रहता है । अगर गर्भावस्था के समय शुक्र कमजोर है तो शुक्र को मजबूत करना चाहिए । अगर शुक्र मजबूत होगा तो बच्चा बहुत सुंदर होगा । और उस समय स्त्री को चटपटी चीजे नहीं खानी चाहिए । शुक्र का दान न करे । अगर दान किया तो शुक्र कमजोर हो जाएगा । । दान सिर्फ उसी ग्रह का करे जो पापी और क्रूर हो और उसके कारण गर्भपात का खतरा हो ।

दूसरे महीने मंगल का प्रभाव रहता है । मंगल कमजोर हो तो मीठा नहीं खाये ।नारीयल और सौंफ़ खा कर मंगल को मजबूत करे ।तथा लाल वस्त्र ज्यादा नहीं धारण करे । .
तीसरे महीने गुरु का प्रभाव रहता है । दूध और मीठे से बनी मिठाई या पकवान का सेवन नहीं करे तथा पीले वस्त्र ज्यादा धारण नहीं करे ।

चौथे महीने सूर्य का प्रभाव रहता है।सूर्योदय से पहले जागे।गायत्री मन्त्र पढ़े विटामिन डी ज़्यादा ले।

पांचवे महीने चंद्र का प्रभाव रहता है । दूध और दहि तथा चावल तथा सफ़ेद चीजों का सेवन करे तथा सफ़ेद ज्यादा वस्त्र धारण करे । कैल्शियम ज़्यादा ले।

छठे महीने शनि का प्रभाव रहता है । कशीली चीजों केल्शियम और रसों के सेवन करे तथा आसमानी वस्त्र ज्यादा धारण करे ।गैस बनने वाला भोजन नहीं करे। देर रात तक नहीं जागे

सातवे महीने बुध का प्रभाव रहता है । जूस और फलों का खूब सेवन करे तथा हरे रंग के वस्त्र ज्यादा धारण नहीं करे ।कब्ज नहीं होने दे ।ॐ का जाप करे

आठवे महीने अपने कुंडली के मुख्य ग्रह का उपाय करे

नौवे महीने चंद्रका प्रभाव रहता है । इस दौरान अगर कोई ग्रह नीच राशि गत भ्रमण कर रहा है तो उसका पूरे महीने उपाय करना चाहिए । चांदी के ग्लास में पानी पिए।drawing बनाये सफ़ेद क्रीम और पिंक पहने

नोट-संतान से सम्बंधित समस्या हो तो एक बार जरूर सलाह ले

Pankaj Jain's photo.
Posted in छोटी कहानिया - १०,००० से ज्यादा रोचक और प्रेरणात्मक

अमेरिका की सीआईए के लिए काम करती है फोर्ड


अमेरिका की सीआईए के लिए काम करती है फोर्ड

आपको बता दें कि अमेरिका में कांग्रेस की जांच में 1976 में संस्थाओं को तकरीबन 700 लोगों से चंदे हासिल हुए जिसमें से 50 फीसदी गलत पाये गये थे। सीआईए ने अपनी जांच में पाया कि ये फंडिंग अंतर्राष्ट्रीय संगठन अपने लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए दे रहे थे।

यही नहीं सीआईए ने फोर्ड फाउंडेश को सबसे बड़ा फंड देने वाली संस्था बताया था। वहीं इस बात का भी खुलासा हुआ था कि फोर्ड सीआईए के लिए ही काम करती है। ऐसे कई मामले सामने आये हैं जिसमें फोर्ड फाउंडेशन ने कई बार डोनेशन दिये थे।

फ्रांस की एक पत्रकार स्टोनर सॉडर्स ने सीआईए के बारे में लिखा था कि सीआईए इन एनजीओ के जरिए देश में जासूसी कर रही है। उन्होंने लिखा था कि फोर्ड फाउंडेशन और रॉकफेलर फाउंडेशन अमेरिका का ही एक तंत्र है जिसका अमेरिका अपने हितों के लिए इस्तेमाल करता है और इसके सदस्य अमेरिका के आला अधिकारियों के संपर्क में रहते हैं।

Modi government is extremely serious about the issue of NGO’s and their funding. The Intelligence Bureau in a very detailed dossier had listed out the names of…
HINDI.ONEINDIA.COM
Posted in PM Narendra Modi

अमेरिका के फोर्ड फाउंडेशन को गृह मंत्रालय की निगरानी में रखा है


अमेरिका के फोर्ड फाउंडेशन को गृह मंत्रालय की निगरानी में रखा है. इसके साथ ही आदेश दिया है कि राष्ट्रीय सुरक्षा के कारणों से इस अंतरराष्ट्रीय संस्थान से आने वाला पैसा मंत्रालय की मंजूरी से आएगा. गुजरात सरकार ने गृह मंत्रालय से फोर्ड फाउंडेशन के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी और आरोप लगाया था कि अमेरिका की यह संस्था देश के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप कर रही है. इसके साथ ही सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ के एनजीओ के माध्यम से सांप्रदायिकता को भी उकसा रही है. इसके बाद गृह मंत्रालय ने यह कदम उठाया.

बिकाऊ मीडिया छोड़ो :-  फेसबुक समाचार पड़ो's photo.
Posted in नहेरु परिवार - Nehru Family

सोनिया गांधी का सच !


Sachin Patil shared his post.
1 hr ·

Sachin Patil's photo.
Sachin Patil's photo.
Sachin Patil's photo.

सोनिया गांधी का सच ! पेश है “आप सोनिया
गाँधी को कितना जानते हैं”
“अब भूमिका बाँधने की आवश्यकता नहीं है और
समय भी नहीं है, हमें सीधे मुख्य मुद्दे पर आ
जाना चाहिये । भारत की खुफ़िया एजेंसी
“रॉ”, जिसका गठन सन १९६८ में हुआ, ने
विभिन्न देशों की गुप्तचर एजेंसियों जैसे
अमेरिका की सीआईए, रूस की केजीबी,
इसराईल की मोस्साद और फ़्रांस तथा जर्मनी
में अपने पेशेगत संपर्क बढाये और एक नेटवर्क
खडा़ किया । इन खुफ़िया एजेंसियों के अपने-
अपने सूत्र थे और वे आतंकवाद, घुसपैठ और चीन के
खतरे के बारे में सूचनायें आदान-प्रदान करने में
सक्षम थीं । लेकिन “रॉ” ने इटली की खुफ़िया
एजेंसियों से इस प्रकार का कोई सहयोग या
गठजोड़ नहीं किया था, क्योंकि “रॉ” के
वरिष्ठ जासूसों का मानना था कि इटालियन
खुफ़िया एजेंसियाँ भरोसे के काबिल नहीं हैं और
उनकी सूचनायें देने की क्षमता पर भी उन्हें
संदेह था । सक्रिय राजनीति में राजीव गाँधी
का प्रवेश हुआ १९८० में संजय की मौत के बाद
। “रॉ” की नियमित “ब्रीफ़िंग” में राजीव
गाँधी भी भाग लेने लगे थे (“ब्रीफ़िंग” कहते हैं
उस संक्षिप्त बैठक को जिसमें रॉ या सीबीआई
या पुलिस या कोई और सरकारी संस्था
प्रधानमन्त्री या गृहमंत्री को अपनी
रिपोर्ट देती है), जबकि राजीव गाँधी
सरकार में किसी पद पर नहीं थे, तब वे सिर्फ़
काँग्रेस महासचिव थे । राजीव गाँधी चाहते थे
कि अरुण नेहरू और अरुण सिंह भी रॉ की इन
बैठकों में शामिल हों । रॉ के कुछ वरिष्ठ
अधिकारियों ने दबी जुबान में इस बात का
विरोध किया था चूँकि राजीव गाँधी किसी
अधिकृत पद पर नहीं थे, लेकिन इंदिरा गाँधी ने
रॉ से उन्हें इसकी अनुमति देने को कह दिया
था, फ़िर भी रॉ ने इंदिरा जी को स्पष्ट कर
दिया था कि इन लोगों के नाम इस ब्रीफ़िंग
के रिकॉर्ड में नहीं आएंगे । उन बैठकों के दौरान
राजीव गाँधी सतत रॉ पर दबाव डालते रहते
कि वे इटालियन खुफ़िया एजेंसियों से भी
गठजोड़ करें, राजीव गाँधी ऐसा क्यों चाहते
थे ? या क्या वे इतने अनुभवी थे कि उन्हें
इटालियन एजेंसियों के महत्व का पता भी चल
गया था ? ऐसा कुछ नहीं था, इसके पीछे
एकमात्र कारण थी सोनिया गाँधी । राजीव
गाँधी ने सोनिया से सन १९६८ में विवाह
किया था, और हालांकि रॉ मानती थी कि
इटली की एजेंसी से गठजोड़ सिवाय पैसे और
समय की बर्बादी के अलावा कुछ नहीं है,
राजीव लगातार दबाव बनाये रहे । अन्ततः
दस वर्षों से भी अधिक समय के पश्चात रॉ ने
इटली की खुफ़िया संस्था से गठजोड़ कर लिया
। क्या आप जानते हैं कि रॉ और इटली के
जासूसों की पहली आधिकारिक मीटिंग की
व्यवस्था किसने की ? जी हाँ, सोनिया गाँधी
ने । सीधी सी बात यह है कि वह इटली के
जासूसों के निरन्तर सम्पर्क में थीं । एक मासूम
गृहिणी, जो राजनैतिक और प्रशासनिक
मामलों से अलिप्त हो और उसके इटालियन
खुफ़िया एजेन्सियों के गहरे सम्बन्ध हों यह
सोचने वाली बात है, वह भी तब जबकि उन्होंने
भारत की नागरिकता नहीं ली थी (वह
उन्होंने बहुत बाद में ली) । प्रधानमंत्री के घर
में रहते हुए, जबकि राजीव खुद सरकार में नहीं
थे । हो सकता है कि रॉ इसी कारण से इटली
की खुफ़िया एजेंसी से गठजोड़ करने मे कतरा
रहा हो, क्योंकि ऐसे किसी भी सहयोग के बाद
उन जासूसों की पहुँच सिर्फ़ रॉ तक न रहकर
प्रधानमंत्री कार्यालय तक हो सकती थी ।
जब पंजाब में आतंकवाद चरम पर था तब सुरक्षा
अधिकारियों ने इंदिरा गाँधी को बुलेटप्रूफ़
कार में चलने की सलाह दी, इंदिरा गाँधी ने
अम्बेसेडर कारों को बुलेटप्रूफ़ बनवाने के लिये
कहा, उस वक्त भारत में बुलेटप्रूफ़ कारें नहीं
बनती थीं इसलिये एक जर्मन कम्पनी को कारों
को बुलेटप्रूफ़ बनाने का ठेका दिया गया ।
जानना चाहते हैं उस ठेके का बिचौलिया कौन
था, वाल्टर विंसी, सोनिया गाँधी की बहन
अनुष्का का पति ! रॉ को हमेशा यह शक था
कि उसे इसमें कमीशन मिला था, लेकिन कमीशन
से भी गंभीर बात यह थी कि इतना महत्वपूर्ण
सुरक्षा सम्बन्धी कार्य उसके मार्फ़त दिया
गया । इटली का प्रभाव सोनिया दिल्ली तक
लाने में कामयाब रही थीं, जबकि इंदिरा
गाँधी जीवित थीं । दो साल बाद १९८६ में
ये वही वाल्टर विंसी महाशय थे जिन्हें
एसपीजी को इटालियन सुरक्षा एजेंसियों
द्वारा प्रशिक्षण दिये जाने का ठेका मिला,
और आश्चर्य की बात यह कि इस सौदे के लिये
उन्होंने नगद भुगतान की मांग की और वह
सरकारी तौर पर किया भी गया । यह नगद
भुगतान पहले एक रॉ अधिकारी के हाथों
जिनेवा (स्विटजरलैण्ड) पहुँचाया गया लेकिन
वाल्टर विंसी ने जिनेवा में पैसा लेने से मना
कर दिया और रॉ के अधिकारी से कहा कि वह
ये पैसा मिलान (इटली) में चाहता है, विंसी ने
उस अधिकारी को कहा कि वह स्विस और
इटली के कस्टम से उन्हें आराम से निकलवा देगा
और यह “कैश” चेक नहीं किया जायेगा । रॉ के
उस अधिकारी ने उसकी बात नहीं मानी और
अंततः वह भुगतान इटली में भारतीय दूतावास
के जरिये किया गया । इस नगद भुगतान के बारे
में तत्कालीन कैबिनेट सचिव बी.जी.देशमुख ने
अपनी हालिया किताब में उल्लेख किया है,
हालांकि वह तथाकथित ट्रेनिंग घोर असफ़ल
रही और सारा पैसा लगभग व्यर्थ चला गया ।
इटली के जो सुरक्षा अधिकारी भारतीय
एसपीजी कमांडो को प्रशिक्षण देने आये थे
उनका रवैया जवानों के प्रति बेहद रूखा था,
एक जवान को तो उस दौरान थप्पड़ भी मारा
गया । रॉ अधिकारियों ने यह बात राजीव
गाँधी को बताई और कहा कि इस व्यवहार से
सुरक्षा बलों के मनोबल पर विपरीत प्रभाव
पड़ रहा है और उनकी खुद की सुरक्षा व्यवस्था
भी ऐसे में खतरे में पड़ सकती है, घबराये हुए
राजीव ने तत्काल वह ट्रेनिंग रुकवा दी,लेकिन
वह ट्रेनिंग का ठेका लेने वाले विंसी को तब
तक भुगतान किया जा चुका था । राजीव
गाँधी की हत्या के बाद तो सोनिया गाँधी
पूरी तरह से इटालियन और पश्चिमी सुरक्षा
अधिकारियों पर भरोसा करने लगीं, खासकर
उस वक्त जब राहुल और प्रियंका यूरोप घूमने
जाते थे । सन १९८५ में जब राजीव सपरिवार
फ़्रांस गये थे तब रॉ का एक अधिकारी जो
फ़्रेंच बोलना जानता था, उनके साथ भेजा गया
था, ताकि फ़्रेंच सुरक्षा अधिकारियों से
तालमेल बनाया जा सके । लियोन (फ़्रांस) में
उस वक्त एसपीजी अधिकारियों में हड़कम्प मच
गया जब पता चला कि राहुल और प्रियंका गुम
हो गये हैं । भारतीय सुरक्षा अधिकारियों को
विंसी ने बताया कि चिंता की कोई बात नहीं
है, दोनों बच्चे जोस वाल्डेमारो के साथ हैं जो
कि सोनिया की एक और बहन नादिया के पति
हैं । विंसी ने उन्हें यह भी कहा कि वे
वाल्डेमारो के साथ स्पेन चले जायेंगे जहाँ
स्पेनिश अधिकारी उनकी सुरक्षा संभाल लेंगे ।
भारतीय सुरक्षा अधिकारी यह जानकर
अचंभित रह गये कि न केवल स्पेनिश बल्कि
इटालियन सुरक्षा अधिकारी उनके स्पेन जाने
के कार्यक्रम के बारे में जानते थे । जाहिर है
कि एक तो सोनिया गाँधी तत्कालीन
प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव के अहसानों के
तले दबना नहीं चाहती थीं, और वे भारतीय
सुरक्षा एजेंसियों पर विश्वास नहीं करती थीं
। इसका एक और सबूत इससे भी मिलता है कि
एक बार सन १९८६ में जिनेवा स्थित रॉ के
अधिकारी को वहाँ के पुलिस कमिश्नर जैक
कुन्जी़ ने बताया कि जिनेवा से दो वीआईपी
बच्चे इटली सुरक्षित पहुँच चुके हैं, खिसियाये
हुए रॉ अधिकारी को तो इस बारे में कुछ
मालूम ही नहीं था । जिनेवा का पुलिस
कमिश्नर उस रॉ अधिकारी का मित्र था,
लेकिन यह अलग से बताने की जरूरत नहीं थी
कि वे वीआईपी बच्चे कौन थे । वे कार से
वाल्टर विंसी के साथ जिनेवा आये थे और स्विस
पुलिस तथा इटालियन अधिकारी निरन्तर
सम्पर्क में थे जबकि रॉ अधिकारी को सिरे से
कोई सूचना ही नहीं थी, है ना हास्यास्पद
लेकिन चिंताजनक… उस स्विस पुलिस कमिश्नर
ने ताना मारते हुए कहा कि “तुम्हारे
प्रधानमंत्री की पत्नी तुम पर विश्वास नहीं
करती और उनके बच्चों की सुरक्षा के लिये
इटालियन एजेंसी से सहयोग करती है” । बुरी
तरह से अपमानित रॉ के अधिकारी ने अपने
वरिष्ठ अधिकारियों से इसकी शिकायत की,
लेकिन कुछ नहीं हुआ । अंतरराष्ट्रीय खुफ़िया
एजेंसियों के गुट में तेजी से यह बात फ़ैल गई थी
कि सोनिया गाँधी भारतीय अधिकारियों,
भारतीय सुरक्षा और भारतीय दूतावासों पर
बिलकुल भरोसा नहीं करती हैं, और यह
निश्चित ही भारत की छवि खराब करने वाली
बात थी । राजीव की हत्या के बाद तो उनके
विदेश प्रवास के बारे में विदेशी सुरक्षा
एजेंसियाँ, एसपीजी से अधिक सूचनायें पा जाती
थी और भारतीय पुलिस और रॉ उनका मुँह देखते
रहते थे । (ओट्टावियो क्वात्रोची के बार-
बार मक्खन की तरह हाथ से फ़िसल जाने का
कारण समझ में आया ?) उनके निजी सचिव
विंसेंट जॉर्ज सीधे पश्चिमी सुरक्षा
अधिकारियों के सम्पर्क में रहते थे, रॉ
अधिकारियों ने इसकी शिकायत नरसिम्हा
राव से की थी, लेकिन जैसी की उनकी आदत (?)
थी वे मौन साध कर बैठ गये ।संक्षेप में तात्पर्य
यह कि, जब एक गृहिणी होते हुए भी वे गंभीर
सुरक्षा मामलों में अपने परिवार वालों को
ठेका दिलवा सकती हैं, राजीव गाँधी और
इंदिरा गाँधी के जीवित रहते रॉ को
इटालियन जासूसों से सहयोग करने को कह
सकती हैं, सत्ता में ना रहते हुए भी भारतीय
सुरक्षा अधिकारियों पर अविश्वास दिखा
सकती हैं, तो अब जबकि सारी सत्ता और ताकत
उनके हाथों मे है, वे क्या-क्या कर सकती हैं,
बल्कि क्या नहीं कर सकती । हालांकि “मैं
भारत की बहू हूँ” और “मेरे खून की अंतिम बूँद
भी भारत के काम आयेगी” आदि वे यदा-कदा
बोलती रहती हैं, लेकिन यह असली सोनिया
नहीं है । समूचा पश्चिमी जगत, जो कि जरूरी
नहीं कि भारत का मित्र ही हो, उनके बारे में
सब कुछ जानता है, लेकिन हम भारतीय लोग
सोनिया के बारे में कितना जानते हैं ? (भारत
भूमि पर जन्म लेने वाला व्यक्ति चाहे कितने
ही वर्ष विदेश में रह ले, स्थाई तौर पर बस
जाये लेकिन उसका दिल हमेशा भारत के लिये
धड़कता है, और इटली में जन्म लेने वाले व्यक्ति
का
ोनिया गाँधी, इटली, रॉ, खुफ़िया एजेंसी,
राहुल गाँधी, प्रियंका गाँधी,
सोनिया गाँधी भारत की प्रधानमंत्री बनने
के योग्य हैं या नहीं, इस प्रश्न का
“धर्मनिरपेक्षता “, या “हिन्दू राष्ट्रवाद”
या “भारत की बहुलवादी संस्कृति” से कोई
लेना-देना नहीं है। इसका पूरी तरह से नाता
इस बात से है कि उनका जन्म इटली में हुआ,
लेकिन यही एक बात नहीं है, सबसे पहली बात
तो यह कि देश के सबसे महत्वपूर्ण पद पर
आसीन कराने के लिये क
ैसे उन पर भरोसा किया जाये। सन १९९८ में
एक रैली में उन्होंने कहा था कि “अपनी
आखिरी साँस तक मैं भारतीय हूँ”, बहुत ही उच्च
विचार है, लेकिन तथ्यों के आधार पर यह बेहद
खोखला ठहरता है। अब चूँकि वे देश के एक खास
परिवार से हैं और प्रधानमंत्री पद के लिये
बेहद आतुर हैं (जी हाँ) तब वे एक सामाजिक
व्यक्तित्व बन जाती हैं और उनके बारे में जानने
का हक सभी को है (१४ मई २००४ तक वे
प्रधानमंत्री बनने के लिये जी-तोड़ कोशिश
करती रहीं, यहाँ तक कि एक बार तो पूर्ण
समर्थन ना होने के बावजूद वे दावा पेश करने
चल पडी़ थीं, लेकिन १४ मई २००४ को
राष्ट्रपति कलाम साहब द्वारा कुछ
“असुविधाजनक” प्रश्न पूछ लिये जाने के बाद
यकायक १७ मई आते-आते उनमे वैराग्य भावना
जागृत हो गई और वे खामख्वाह “त्याग” और
“बलिदान” (?) की प्रतिमूर्ति बना दी गईं –
कलाम साहब को दूसरा कार्यकाल न मिलने के
पीछे यह एक बडी़ वजह है, ठीक वैसे ही जैसे
सोनिया ने प्रणब मुखर्जी को राष्ट्रपति
इसलिये नहीं बनवाया, क्योंकि इंदिरा गाँधी
की मृत्यु के बाद राजीव के प्रधानमंत्री बनने
का उन्होंने विरोध किया था… और अब एक
तरफ़ कठपुतली प्रधानमंत्री और जी-हुजूर
राष्ट्रपति दूसरी तरफ़ होने के बाद अगले
चुनावों के पश्चात सोनिया को प्रधानमंत्री
बनने से कौन रोक सकता है?)बहरहाल…
सोनिया गाँधी उर्फ़ माइनो भले ही आखिरी
साँस तक भारतीय होने का दावा करती रहें,
भारत की भोली-भाली (?) जनता को
इन्दिरा स्टाइल में,सिर पर पल्ला ओढ़ कर
“नामास्खार” आदि दो चार हिन्दी शब्द
बोल लें, लेकिन यह सच्चाई है कि सन १९८४
तक उन्होंने इटली की नागरिकता और
पासपोर्ट नहीं छोडा़ था (शायद कभी जरूरत
पड़ जाये) । राजीव और सोनिया का विवाह
हुआ था सन १९६८ में,भारत के नागरिकता
कानूनों के मुताबिक (जो कानून भाजपा या
कम्युनिस्टों ने नहीं बल्कि कांग्रेसियों ने ही
सन १९५० में बनाये) सोनिया को पाँच वर्ष
के भीतर भारत की नागरिकता ग्रहण कर लेना
चाहिये था अर्थात सन १९७४ तक, लेकिन
यह काम उन्होंने किया दस साल बाद…यह
कोई नजरअंदाज कर दिये जाने वाली बात नहीं
है। इन पन्द्रह वर्षों में दो मौके ऐसे आये जब
सोनिया अपने आप को भारतीय(!)साबित कर
सकती थीं। पहला मौका आया था सन १९७१
में जब पाकिस्तान से युद्ध हुआ (बांग्लादेश को
तभी मुक्त करवाया गया था), उस वक्त
आपातकालीन आदेशों के तहत इंडियन एयरलाइंस
के सभी पायलटों की छुट्टियाँ रद्द कर दी गईं
थीं, ताकि आवश्यकता पड़ने पर सेना को किसी
भी तरह की रसद आदि पहुँचाई जा सके । सिर्फ़
एक पायलट को इससे छूट दी गई थी, जी हाँ
राजीव गाँधी, जो उस वक्त भी एक
पूर्णकालिक पायलट थे । जब सारे भारतीय
पायलट अपनी मातृभूमि की सेवा में लगे थे तब
सोनिया अपने पति और दोनों बच्चों के साथ
इटली की सुरम्य वादियों में थीं, वे वहाँ से
तभी लौटीं, जब जनरल नियाजी ने समर्पण के
कागजों पर दस्तखत कर दिये। दूसरा मौका
आया सन १९७७ में जब यह खबर आई कि
इंदिरा गाँधी चुनाव हार गईं हैं और शायद
जनता पार्टी सरकार उनको गिरफ़्तार करे
और उन्हें परेशान करे। “माईनो” मैडम ने
तत्काल अपना सामान बाँधा और अपने दोनों
बच्चों सहित दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित
इटालियन दूतावास में जा छिपीं। इंदिरा
गाँधी, संजय गाँधी और एक और बहू मेनका के
संयुक्त प्रयासों और मान-मनौव्वल के बाद वे
घर वापस लौटीं। १९८४ में भी भारतीय
नागरिकता ग्रहण करना उनकी मजबूरी
इसलिये थी कि राजीव गाँधी के लिये यह बडी़
शर्म और असुविधा की स्थिति होती कि एक
भारतीय प्रधानमंत्री की पत्नी इटली की
नागरिक है ? भारत की नागरिकता लेने की
दिनांक भारतीय जनता से बडी़ ही सफ़ाई से
छिपाई गई। भारत का कानून अमेरिका,
जर्मनी, फ़िनलैंड, थाईलैंड या सिंगापुर आदि
देशों जैसा नहीं है जिसमें वहाँ पैदा हुआ व्यक्ति
ही उच्च पदों पर बैठ सकता है। भारत के
संविधान में यह प्रावधान इसलिये नहीं है कि
इसे बनाने वाले “धर्मनिरपेक्ष नेताओं” ने सपने
में भी नहीं सोचा होगा कि आजादी के साठ
वर्ष के भीतर ही कोई विदेशी मूल का व्यक्ति
प्रधानमंत्री पद का दावेदार बन जायेगा।
लेकिन कलाम साहब ने आसानी से धोखा नहीं
खाया और उनसे सवाल कर लिये (प्रतिभा ताई
कितने सवाल कर पाती हैं यह देखना बाकी है)।
संविधान के मुताबिक सोनिया प्रधानमंत्री
पद की दावेदार बन सकती हैं, जैसे कि मैं या
कोई और। लेकिन भारत के नागरिकता कानून के
मुताबिक व्यक्ति तीन तरीकों से भारत का
नागरिक हो सकता है, पहला जन्म से, दूसरा
रजिस्ट्रेशन से, और तीसरा प्राकृतिक कारणों
(भारतीय से विवाह के बाद पाँच वर्ष तक
लगातार भारत में रहने पर) । इस प्रकार मैं
और सोनिया गाँधी,दोनों भारतीय नागरिक
हैं, लेकिन मैं जन्म से भारत का नागरिक हूँ और
मुझसे यह कोई नहीं छीन सकता, जबकि
सोनिया के मामले में उनका रजिस्ट्रेशन रद्द
किया जा सकता है। वे भले ही लाख दावा करें
कि वे भारतीय बहू हैं, लेकिन उनका
नागरिकता रजिस्ट्रेशन भारत के नागरिकता
कानून की धारा १० के तहत तीन उपधाराओं
के कारण रद्द किया जा सकता है (अ) उन्होंने
नागरिकता का रजिस्ट्रेशन धोखाधडी़ या
कोई तथ्य छुपाकर हासिल किया हो, (ब) वह
नागरिक भारत के संविधान के प्रति बेईमान
हो, या (स) रजिस्टर्ड नागरिक युद्धकाल के
दौरान दुश्मन देश के साथ किसी भी प्रकार के
सम्पर्क में रहा हो । (इन मुद्दों पर डॉ.
सुब्रह्मण्यम स्वामी काफ़ी काम कर चुके हैं और
अपनी पुस्तक में उन्होंने इसका उल्लेख भी किया
है, जो आप पायेंगे इन अनुवादों के “तीसरे भाग”
में)। राष्ट्रपति कलाम साहब के दिमाग में एक
और बात निश्चित ही चल रही होगी, वह यह
कि इटली के कानूनों के मुताबिक वहाँ का कोई
भी नागरिक दोहरी नागरिकता रख सकता है,
भारत के कानून में ऐसा नहीं है, और अब तक यह
बात सार्वजनिक नहीं हुई है कि सोनिया ने
अपना इटली वाला पासपोर्ट और नागरिकता
कब छोडी़ ? ऐसे में वह भारत की प्रधानमंत्री
बनने के साथ-साथ इटली की भी प्रधानमंत्री
बनने की दावेदार हो सकती हैं। अन्त में एक और
मुद्दा, अमेरिका के संविधान के अनुसार
सर्वोच्च पद पर आसीन होने वाले व्यक्ति को
अंग्रेजी आना चाहिये, अमेरिका के प्रति
वफ़ादार हो तथा अमेरिकी संविधान और
शासन व्यवस्था का जानकार हो। भारत का
संविधान भी लगभग मिलता-जुलता ही है,
लेकिन सोनिया किसी भी भारतीय भाषा में
निपुण नहीं हैं (अंग्रेजी में भी), उनकी भारत के
प्रति वफ़ादारी भी मात्र बाईस-तेईस साल
पुरानी ही है, और उन्हें भारतीय संविधान और
इतिहास की कितनी जानकारी है यह तो सभी
जानते हैं। जब कोई नया प्रधानमंत्री बनता है
तो भारत सरकार का पत्र सूचना ब्यूरो
(पीआईबी) उनका बायो-डाटा और अन्य
जानकारियाँ एक पैम्फ़लेट में जारी करता है।
आज तक उस पैम्फ़लेट को किसी ने भी ध्यान से
नहीं पढा़, क्योंकि जो भी प्रधानमंत्री बना
उसके बारे में जनता, प्रेस और यहाँ तक कि
छुटभैये नेता तक नख-शिख जानते हैं। यदि
(भगवान न करे) सोनिया प्रधानमंत्री पद पर
आसीन हुईं तो पीआईबी के उस विस्तृत पैम्फ़लेट
को पढ़ना बेहद दिलचस्प होगा। आखिर
भारतीयों को यह जानना ही होगा कि
सोनिया का जन्म दरअसल कहाँ हुआ? उनके
माता-पिता का नाम क्या है और उनका
इतिहास क्या है? वे किस स्कूल में पढीं? किस
भाषा में वे अपने को सहज पाती हैं? उनका
मनपसन्द खाना कौन सा है? हिन्दी फ़िल्मों
का कौन सा गायक उन्हें अच्छा लगता है? किस
भारतीय कवि की कवितायें उन्हें लुभाती हैं?
क्या भारत के प्रधानमंत्री के बारे में इतना
भी नहीं जानना चाहिये!
राजीव से विवाह के बाद सोनिया और उनके
इटालियन मित्रों को स्नैम प्रोगैती की
ओट्टावियो क्वात्रोची से भारी-भरकम
राशियाँ मिलीं, वह भारतीय कानूनों से बेखौफ़
होकर दलाली में रुपये कूटने लगा। कुछ ही
वर्षों में माइनो परिवार जो गरीबी के भंवर
में फ़ँसा था अचानक करोड़पति हो गया ।
लोकसभा के नयेनवेले सदस्य के रूप में मैंने 19
नवम्बर 1974 को संसद में ही तत्कालीन
प्रधानमंत्री श
्रीमती इन्दिरा गाँधी से पूछा था कि “क्या
आपकी बहू सोनिया गाँधी, जो कि अपने-आप
को एक इंश्योरेंस एजेंट बताती हैं (वे खुद को
ओरियंटल फ़ायर एंड इंश्योरेंस कम्पनी की एजेंट
बताती थीं), प्रधानमंत्री आवास का पता
उपयोग कर रही हैं?” जबकि यह अपराध है
क्योंकि वे एक इटालियन नागरिक हैं (और यह
विदेशी मुद्रा उल्लंघन) का मामला भी बनता
है”, तब संसद में बहुत शोरगुल मचा, श्रीमती
इन्दिरा गाँधी गुस्सा तो बहुत हुईं, लेकिन
उनके सामने और कोई विकल्प नहीं था, इसलिये
उन्होंने लिखित में यह बयान दिया कि “यह
गलती से हो गया था और सोनिया ने इंश्योरेंस
कम्पनी से इस्तीफ़ा दे दिया है” (मेरे प्रश्न
पूछने के बाद), लेकिन सोनिया का भारतीय
कानूनों को लतियाने और तोड़ने का यह
सिलसिला यहीं खत्म नहीं हुआ। 1977 में
जनता पार्टी सरकार द्वारा उच्चतम
न्यायालय के जस्टिस ए.सी.गुप्ता के नेतृत्व में
गठित आयोग ने जो रिपोर्ट सौंपी थी, उसके
अनुसार “मारुति” कम्पनी (जो उस वक्त
गाँधी परिवार की मिल्कियत था) ने “फ़ेरा
कानूनों, कम्पनी कानूनों और विदेशी पंजीकरण
कानून के कई गंभीर उल्लंघन किये”, लेकिन ना
तो संजय गाँधी और ना ही सोनिया गाँधी के
खिलाफ़ कभी भी कोई केस दर्ज हुआ, ना मुकदमा
चला। हालांकि यह अभी भी किया जा सकता
है, क्योंकि भारतीय कानूनों के मुताबिक
“आर्थिक घपलों” पर कार्रवाई हेतु कोई
समय-सीमा तय नहीं है।
जनवरी 1980 में श्रीमती इन्दिरा गाँधी
पुनः सत्तासीन हुईं। सोनिया ने सबसे पहला
काम यह किया कि उन्होंने अपना नाम “वोटर
लिस्ट” में दर्ज करवाया, यह साफ़-साफ़ कानून
का मखौल उड़ाने जैसा था और उनका वीसा
रद्द किया जाना चाहिये था (क्योंकि उस
वक्त भी वे इटली की नागरिक थीं)। प्रेस
द्वारा हल्ला मचाने के बाद दिल्ली के चुनाव
अधिकारी ने 1982 में उनका नाम मतदाता
सूची से हटाया। लेकिन फ़िर जनवरी 1983 में
उन्होंने अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा
लिया, जबकि उस समय भी वे विदेशी ही थीं
(आधिकारिक रूप से उन्होंने भारतीय
नागरिकता के लिये अप्रैल 1983 में आवेद
दिया था)। हाल ही में ख्यात कानूनविद,
ए.जी.नूरानी ने अपनी पुस्तक “सिटीजन्स
राईट्स, जजेस एंड अकाऊण्टेबिलिटी
रेकॉर्ड्स” (पृष्ठ 318) पर यह दर्ज किया है
कि “सोनिया गाँधी ने जवाहरलाल नेहरू के
प्रधानमंत्रित्व काल के कुछ खास कागजात
एक विदेशी को दिखाये, जो कागजात उनके
पास नहीं होने चाहिये थे और उन्हें अपने पास
रखने का सोनिया को कोई अधिकार नहीं
था।“ इससे साफ़ जाहिर होता है उनके मन में
भारतीय कानूनों के प्रति कितना सम्मान है
और वे अभी भी राजतंत्र की मानसिकता से
ग्रस्त हैं। सार यह कि सोनिया गाँधी के मन में
भारतीय कानून के सम्बन्ध में कोई इज्जत नहीं
है, वे एक महारानी की तरह व्यवहार करती
हैं। यदि भविष्य में उनके खिलाफ़ कोई मुकदमा
चलता है और जेल जाने की नौबत आ जाती है तो
वे इटली भी भाग सकती हैं। पेरू के राष्ट्रपति
फ़ूजीमोरी जीवन भर यह जपते रहे कि वे जन्म
से ही पेरूवासी हैं, लेकिन जब भ्रष्टाचार के
मुकदमे में उन्हें दोषी पाया गया तो वे अपने
गृह देश जापान भाग गये और वहाँ की
नागरिकता ले ली।
भारत से घृणा करने वाले मुहम्मद गोरी,
नादिर शाह और अंग्रेज रॉबर्ट क्लाइव ने
भारत की धन-सम्पदा को जमकर लूटा, लेकिन
सोनिया तो “भारतीय” हैं, फ़िर जब राजीव
और इन्दिरा प्रधानमंत्री थे, तब बक्से के बक्से
भरकर रोज-ब-रोज प्रधानमंत्री निवास से
सुरक्षा गार्ड चेन्नई के हवाई अड्डे पर इटली
जाने वाले हवाई जहाजों में क्या ले जाते थे?
एक तो हमेशा उन बक्सों को रोम के लिये बुक
किया जाता था, एयर इंडिया और
अलिटालिया एयरलाईन्स को ही जिम्मा
सौंपा जाता था और दूसरी बात यह कि
कस्टम्स पर उन बक्सों की कोई जाँच नहीं
होती थी। अर्जुन सिंह जो कि मुख्यमंत्री भी
रह चुके हैं और संस्कृति मंत्री भी, इस मामले में
विशेष रुचि लेते थे। कुछ भारतीय कलाकृतियाँ,
पुरातन वस्तुयें, पिछवाई पेंटिंग्स, शहतूश शॉलें,
सिक्के आदि इटली की दो दुकानों, (जिनकी
मालिक सोनिया की बहन अनुस्का हैं) में आम
तौर पर देखी जाती हैं। ये दुकानें इटली के
आलीशान इलाकों रिवोल्टा (दुकान का नाम
– एटनिका) और ओर्बेस्सानो (दुकान का नाम
– गनपति) में स्थित हैं जहाँ इनका धंधा नहीं के
बराबर चलता है, लेकिन दरअसल यह एक “आड़”
है, इन दुकानों के नाम पर फ़र्जी बिल तैयार
करवाये जाते हैं फ़िर वे बेशकीमती वस्तुयें लन्दन
ले जाकर “सौथरबी और क्रिस्टीज” द्वारा
नीलामी में चढ़ा दी जाती हैं, इन सबका क्या
मतलब निकलता है? यह पैसा आखिर जाता कहाँ
है? एक बात तो तय है कि राहुल गाँधी की
हार्वर्ड की एक वर्ष की फ़ीस और अन्य खर्चों
के लिये भुगतान एक बार केमैन द्वीप की किसी
बैंक के खाते से हुआ था। इस सबकी शिकायत जब
मैंने वाजपेयी सरकार में की तो उन्होंने कोई
ध्यान नहीं दिया, इस पर मैंने दिल्ली
हाइकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की।
हाईकोर्ट की बेंच ने सरकार को नोटिस जारी
किया, लेकिन तब तक सरकार गिर गई, फ़िर
कोर्ट नें सीबीआई को निर्देश दिये कि वह
इंटरपोल की मदद से इन बहुमूल्य वस्तुओं के
सम्बन्ध में इटली सरकार से सहायता ले।
इटालियन सरकार ने प्रक्रिया के तहत भारत
सरकार से अधिकार-पत्र माँगा जिसके आधार
पर इटली पुलिस एफ़आईआर दर्ज करे। अन्ततः
इंटरपोल ने दो बड़ी रिपोर्टें कोर्ट और
सीबीआई को सौंपी और न्यायाधीश ने मुझे
उसकी एक प्रति देने को कहा, लेकिन आज तक
सीबीआई ने मुझे वह नहीं दी, और यह सवाल
अगली सुनवाई के दौरान फ़िर से पूछा जायेगा।
सीबीआई का झूठ एक बार और तब पकड़ा गया,
जब उसने कहा कि “अलेस्सान्द्रा माइनो”
किसी पुरुष का नाम है, और “विया बेल्लिनी,
14, ओरबेस्सानो”, किसी गाँव का नाम है, ना
कि “माईनो” परिवार का पता। बाद में
सीबीआई के वकील ने कोर्ट से माफ़ी माँगी और
कहा कि यह गलती से हो गया, उस वकील का
“प्रमोशन” बाद में “ऎडिशनल सॉलिसिटर
जनरल” के रूप में हो गया, ऐसा क्यों हुआ, इसका
खुलासा तो वाजपेयी-सोनिया की आपसी
“समझबूझ” और “गठजोड़” ही बता सकता है।
इन दिनों सोनिया गाँधी अपने पति हत्यारों
के समर्थकों MDMK, PMK और DMK से सत्ता
के लिये मधुर सम्बन्ध बनाये हुए हैं, कोई
भारतीय विधवा कभी ऐसा नहीं कर सकती।
उनका पूर्व आचरण भी ऐसे मामलों में संदिग्ध
रहा है, जैसे कि – जब संजय गाँधी का हवाई
जहाज नाक के बल गिरा तो उसमें विस्फ़ोट
नहीं हुआ, क्योंकि पाया गया कि उसमें ईंधन
नहीं था, जबकि फ़्लाईट रजिस्टर के अनुसार
निकलते वक्त टैंक फ़ुल किया गया था, जैसे
माधवराव सिंधिया की विमान दुर्घटना के
ऐन पहले मणिशंकर अय्यर और शीला दीक्षित
को उनके साथ जाने से मना कर दिया गया।
इन्दिरा गाँधी की मौत की वजह बना था
उनका अत्यधिक रक्तस्राव, न कि सिर में
गोली लगने से, फ़िर सोनिया गाँधी ने उस वक्त
खून बहते हुए हालत में इन्दिरा गाँधी को
लोहिया अस्पताल ले जाने की जिद की जो कि
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान
(AAIMS) से बिलकुल विपरीत दिशा में है?
और जबकि “ऐम्स” में तमाम सुविधायें भी
उपलब्ध हैं, फ़िर लोहिया अस्पताल पहुँच कर
वापस सभी लोग AAIMS पहुँचे, और इस बीच
लगभग पच्चीस कीमती मिनट बरबाद हो गये?
ऐसा क्यों हुआ, क्या आज तक किसी ने इसकी
जाँच की? सोनिया गाँधी के विकल्प बन सकने
वाले लगभग सभी युवा नेता जैसे राजेश पायलट,
माधवराव सिन्धिया, जितेन्द्र प्रसाद
विभिन्न हादसों में ही क्यों मारे गये? अब
सोनिया की सत्ता निर्बाध रूप से चल रही है,
लेकिन ऐसे कई अनसुलझे और रहस्यमयी प्रश्न
चारों ओर मौजूद हैं, उनका कोई जवाब नहीं है,
और कोई पूछने वाला भी नहीं है, यही इटली
की स्टाइल है।

Posted in राजनीति भारत की - Rajniti Bharat ki

गौ हत्या के समर्थक


गौ हत्या के समर्थक , रामसेतु को मिथक मानकर तोड़ने पर आमादा , हिंदुओं का दमन करने के लिए साम्प्रदायिक एवं लक्षित हिंसा बिल लाने की तैयारी करने वाले , मुस्लिम तुष्टिकरण के पुरोधा गांधी , केदारनाथ के दर्शन करने जाए यह हो नहीं सकता । किन्तु इसके लिए मोदी ने मजबूर कर दिया है ।

सुभाष पंचाल's photo.
Posted in हिन्दू पतन

कोई न्यूजचैनल इस खबर को ना तो महत्व दे रहा है ना ही इसपर चर्चा करेगा..


Basant Dharune shared Satish Chandra Mishra’s photo.
53 mins ·
Satish Chandra Mishra’s photo.
Satish Chandra Mishra with Singh Aks Be-Positive and 30 others
कोई न्यूजचैनल इस खबर को ना तो महत्व दे रहा है ना ही इसपर चर्चा करेगा…
आज उत्तरप्रदेश की एक अदालत ने हरकत उल जिहाद इस्लामी (हूजी) के आतंकवादी तारिक कासमी को राष्ट्रद्रोह के अपराध में उम्रकैद की सजा सुना दी. इस समाचार से संबंधित विशेष तथ्य यह है कि 2012 में उत्तरप्रदेश की समाजवादी सरकार ने इसी तारिक कासमी और उसके आतंकी साथी खालिद मुजाहिद पर से बिना शर्त यही मुकदमा वापस लेने का आदेश यह कहते हुए दिया था कि जनहित और साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखने के लिए यह करना बहुत जरुरी है. आज का फैसला आने से पहले ही बीमारी के कारण खालिद मुजाहिद की मौत 2013 में हो गयी थी. तब उसकी मौत पर समाजवादी सरकार ने अपने कैबिनेट मंत्री को 20 लाख रुपये की सहायता राशि का चेक देकर खालिद मुजाहिद के घर भेजा था.
न्यूजचैनलों की धूर्तता का यह अकेला उदाहरण नहीं है.
ध्यान रहे कि आतंकी मसर्रत आलम को कल उन जुर्मों में जेल भेज दिया गया जिनमे दो साल तक उसको जमानत नहीं मिलेगी. लेकिन इसपर उन किसी न्यूजचैनलों पर सरकार की इस कार्रवाई कोई चर्चा नहीं हुई, कोई सराहना नहीं हुई जिन्होंने इसी मसर्रत की रिहाई पर BJP के खिलाफ नंगनाच में कोई कसर बाकी नहीं रखी थी.