पीपल में भूत बसते हैं । यह किस सभ्यता का विरोध है ? बौद्ध सभ्यता का ही तो है ।
मृतकों की आत्मा पीपल में बसती है । कौन टँगवाता है पीपल में घंट ? यह किस सभ्यता का विरोध है ?
वेदों का इंद्र पिपरु की हत्या करते हैं । पिपरु कौन था ? पीपल – पूजक ही तो था ।
बुद्ध को पीपल के नीचे क्यों मिला ज्ञान ? बुद्ध के गाँव का नाम आज पिपरहवा क्यों है ?
हिंदी क्षेत्र के पीपरा , पीपरी , पिपरियाँ जैसे गाँव किस सभ्यता के प्रतीक हैं ?
पीपल की उपाधि आज भी भारत के कौन से लोग धारण करते हैं ? वही शूद्र – अतिशूद्र ।
सिंधु घाटी की सभ्यता का सर्वाधिक पवित्र वृक्ष कौन है ? पीपल ही तो है ।
मोहनजोदड़ो – हड़प्पा नगरों की मुहरें , मिट्टी के बर्तनों पर किसके चित्र सर्वाधिक हैं ? वही पीपल की शाखाओं एवं पत्तों के ।
सिंधु सभ्यता के देवता सिर पर क्या लगाए हैं ? पीपल ही तो ।
मिथक इतिहास नहीं है , मगर संकेत तो देता ही है ।
-राजेंद्र प्रसाद सिंघ
