A4 साइज़ के छोटे कागज़ के लिए जिसे डिग्री कहते हैं। इस डिग्री को लेकर हम निकलते हैं, अपना मोल लगवाने, किसीका का मोल 10000₹ महिना तो किसीका 20000₹ तो किसीका 30000₹ ।
सुना है, आज का एक बहुत अच्छा शिक्षक, जो आज से 20 साल पहले,3000₹ महीने पर लगे थे, उन्हें आज सिर्फ 30000₹ महिना ही मिल रहा है।
और मोदीकेयर में सिर्फ 2 साल में ही प्रति माह 30000₹ बोनस में बड़ोतरी होती है, इसमें कोई ( राकेट साइंस ) नहीं है।
ये सब हमने तो जान लिया है, और इसमें आगे भी बड़ रहे हैं, यही बात और पुक्ता हो जाती है, जब गुजरात जैसे मेगा इवेंट होते हैं।
ये कुछ बातों के जरिये, हम सबको शुक्रिया अदा करना चाहते हैं, जिन्होंने गुजरात इवेंट को एक सफल इवेंट बनाया।
Thanks a lot Modicare, Modicare Management, Eklavya team…..
#ModicareGujrat
Thanks once again
Humne #SochBadli
Aap kab Badal Rahe hain?
#LiveTheModiway
इसमे जुड़ने के लिए आज ही हमे कॉल करे ओर अधिक जानकारी ले…..धन्यवाद
इसमें क्या होता है कि आप जब 100 रूपये का सामान दुकान से लेते हो तो दुकान वाले को वो 80 रूपये में मिला होता है। थोक वाले को शायद 70 रूपये में , डिस्ट्रीब्यूटर को शायद 60 रूपये में फिर कुछ खर्चा मार्केटिंग स्टाफ व बहुत बडा हिस्सा विज्ञापन (मेरी सुंदरता का राज) पर खर्च होता है।
तो वो सामान जो 40 रूपये में ही बना होता है।
इस प्रकार 40 रूपये की चीज का हमे 100 रूपये देना होता है ओर ये सदियों से ऐसे ही चलता आ रहा है । मतलब कि हर सामान के हम 60 रूपये ज्यादा भुगतान करते है ।
अब अगर आप MODICARE पर शिफ्ट हो जाते हो तो देखिये क्या होता है-
आपके——– कम्पनी
बीच में कोई नही। तो बीच वालो का जो प्रॉफिट होता है 60% वही MODICARE हमे 7 फायदो के रूप में देता है।
*MODICARE * कोई भी कंपनी का चुनाव करते समय उसके *5-P* का अभ्यास करना बेहद जरुरी होता है। *🔸P – Promoters* *🔸P – Profile* *🔸P – Products* *🔸P – Plan* *🔸P – Payout*
दोस्तों, आज तक हम किसी एक *P* को लेकर काम करते आएं है। आज पहली बार ऐसी कोई कंपनी मिली है जिसके ये पांचो *P* अपने आप में 💯% है। सबसे अच्छी बात तो ये है कि, Goverment की *MLM GUIDE LINE* के तहत काम करने वाली *No1* चॉइस सिर्फ और सिर्फ *MODICARE * ही है।
🔘अगर कोई मुझसे पूछता है कि *MODICARE * क्या है? मैं बड़े गर्व से कहता हूँ / बताता हूँ कि *MODICARE *भारत देश की पहली कंपनी है, जिसमे *without investment* ( बिना रूपया लगाये ) कराये आप लाखों रुपये कमा सकते हैं,
*सुबह सुबह अपने आप से कुछ सवाल कीजिये और सोचिये कि* क्या आप यह सब करते हैं कि नहीं ???
*👉🏻क्या आप टूथ पेस्ट करते हैं?*
*👉🏽क्या आप टूथ ब्रश काम लेते हैं?*
*👉🏽क्या आप साबुन से नहाते हैं?*
*👉🏻क्या आपके घर में hair oil लगता है?*
*👉🏽क्या आप घर मे food supplements यूज करते हो?*
*👉🏻क्या आप के घर में WOMEN & MEN care products use होते हैं?*
*👉🏽क्या आप कभी बालो में शैम्पू लगाते है?*
*👉🏽क्या आप स्वस्थ रहने के लिए कुछ सप्लीमेंट्स लेते हैं?*
*👉🏻क्या आप अपनी त्वचा का ख्याल रखते हैं?*
*👉🏽क्या आप सुन्दर दिखने के लिए फेशियल कराते है या करते है?*
*👉🏻 क्या आपके घर में कोई भी खेती करते है क्या ?*
और बहुत कुछ आपकी सुबह से शाम तक महीने की शुरुआत से अंत तक कितने ही प्रॉडक्टस आप काम लेते हैं …. क्या आपने कभी यह सारे प्रोडक्ट्स *MODICARE * से लिए? अगर हाँ तो बहुत अच्छा 👍🏻👉🏻💐
लेकिन अगर न हो तो जल्द ही लीजिये क्योंकि आज तक जहां से आप यह सब चीज़े खरीद रहे हैं या खरीद रहे थे,
*क्या वहां से कुछ मनी बैंक में आया?* *कुछ एक्स्ट्रा पैसा केवल इन प्रोडक्ट्स को लेने से कमाया?*
*अगर नही…..*
तो क्यों नहीं सोचते कि सारे प्रोडक्ट्स *बेहतरीन क्वालिटी* एवम् मनी बेक गारंटी के साथ, आपको अगर यूज़ करने से घर में धीमे धीमे एक बहुत बड़ी आय का स्रोत बन जाए तो कैसा रहेगा?
सोचिये ….. आप एक बहुत अच्छा काम करने जा रहे हैं आप बहुत सारे परिवार की जिंदगी बदलने जा रहे हैं केवल घर में काम आने वाले प्रोडक्ट्स को काम लेने से ….
तो आइये आज से ही कसम खाये कि *आप बहुत सारे परिवारो की जिंदगी में बदलाव लाएंगे…* केवल एक छोटी शुरुआत आप सबकी जिंदगी बदल सकती है । सबसे पहले शुरुआत आप सब कम से कम अपने घर में हर महीने 1000/- से 2000/- का प्रोडक्ट्स काम लेने का वादा करे।
*Zero investment* में इतनी बड़ी *opportunity* भारत में पहली बार,
zero investment कैसे हुआ, ये ध्यान से पढ़िए और समझिय क्योंकि हम जिन लोगों को products देते हैं, उन्होंने वो FMCG products वैसे भी किसी न किसी shop से लेने ही होते हैं, हमने तो सिर्फ उनकी shop बदली है,
*पहले वो लोग without Gurantee Products लेते थे, जिन Products की Quality पर Question Mark था, अब हम उन लोगों को 100 % Satisfaction Gurantee वाले products उसी Discount price पर दे रहे,*
सिर्फ अपनी Shop को बदलकर कोई व्यक्ति अच्छी क्वालिटी के Products*modicare *से लेता है तो वो investment कैसे हो सकता है? तो दोस्तों हुआ न Zero Investment पर अपने ओर अपने लोगों के सपने पूरे करना, आप अपने लोगों को कह सकते हैं कि
*INDIA 🇮🇳की पहली MLM Company जिसमे Zero Investment में आप अपने सारे सपने पूरे सकते हैं।आपके और आपके मिलने वालो का अच्छा भविष्य बनाने के लिए तत्पर है।*
*”शुरुआत करने के लिए महान होने की ज़रूरत नहीं हैं,* *पर महान बनने के लिए शुरुआत करनी पड़ती है”*
*🎊💥अल्पेश सर की सूरत मीटिंग से कुछ स्वर्णिम बिंदु-* ◆पैसे बचा बचाकर कोई अमीर नही बनता, पैसे कमाकर अमीर बना जाता है। ◆ये बिजनेस प्लांनिंग और स्ट्रेटीजीति से नही चलता, आपके माइंडसेट से चलता है। कुछ चीजें चेंज करना जरूरी है। ◆आप बीज कहीं लगाएंगे और फल कहीं और से मिलने लगते है। मेरे अधिकतर हाईएस्ट अर्नर लीडर मैने नही जोड़े। उनको वे छोड़ गए, जिनको मैने जोड़ा था। काम करते रहिए। सब हो जाएगा। ◆बिजनेस कम तक नही होता जब टीम नीचे जाती है। तब कम होता है, जब आपकी सोच नीचे जाती है। ◆कोरोना के बाद सबसे बड़ा नुकसान हुआ कि लोग आलसी हो गए। लोगों की काम करने की आदत नही रही। हम लोगों का तो कुछ नही कर सकते पर खुद की जिंदगी के लिए अपने आप को तो ईमानदारी से फील्ड में धक्का मार सकते है न। ◆बड़े लिडर्स की जिम्मेदारी है कि टीम में जाए और ट्रेनिंग्स, मीटिंग्स, सेमीनार ले लेलेकर टीम को सपोर्ट करें। बिजनेस अपने आप ऊपर आने लग जाएगा।
*_धन्यवाद आदरणीय अल्पेश सर….. हम भाग्यशाली नही सौभाग्यशाली है कि हमें आप मेंटर के रूप में मिले है🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻😊😊_*