विस्मयकारी भारत Vismaykary Bharat
( हमारे देश में किसी भी रहस्य के बारे में कोई जांच, परख या परीक्षण करने जैसी प्रवृत्ति सामान्यतः लोप हो चुकी है और इसीलिए किसी स्थल के रहस्य के बारे में उठी शंकाओं पर से पर्दा उठाने की जगह वहां ताला डालकर हम उस विषय का पूरीतरह से पटाक्षेप करने के सरलतम साधन को अपनाने के पक्षधर रहे हैं l यहां एक उदाहरण प्रस्तुत है जहां से केवल कुछ जिज्ञासु जन और पर्यटक ही नहीं वरन 50-60 व्यक्तियों की पूरी की पूरी एक बारात ही रहस्यमय रूप से गायब हो गई पर प्रामाणिक स्तर पर कारण जानने की जगह सहूलियत के चलते बेसमेंट की सीढ़ियों को बंद कर देना बेहतर विकल्प लगा प्रशासन को …..)
प्राचीन किले हमेशा ही रहस्य और जिज्ञासा का विषय रहे हैं। यूपी के झांसी से करीब 70 किलोमीटर दूर गढ़ कुंडार में भी एक ऐसा ही किला है, जो बेहद रहस्यमयी है।
– ये घटना गढ़ कुंडार के इतिहास की सबसे भयावह घटना के रूप में दर्ज है। करीब 1300 ई. के आसपास गढ़कुंडार किले पर बुंदेलों का शासन हुआ करता था।
– मुगल बादशाह मोहम्मद बिन तुगलक गढ़ कुंडार के राजा मान सिंह की बेटी केसर दे की खूबसूरती का कायल हो गया था। उसने उसका हाथ मांगा। लेकिन राजा ने इनकार कर दिया।
इस पर तुगलक ने गढ़ कुंडार पर आक्रमण कर दिया। भयंकर नरसंहार हुआ। सेना को हारते देख राजकुमारी ने अपनी इज्जत बचाने के लिए किले से कूदकर जान दे दी। यह देखकर किले में मौजूद दूसरी करीब 100 नौकरानियों-बच्चों ने भी किले से कूद कर अपनी जान दे दी l
तब से ही गढ़ कुंडार का किला बेहद रहस्यमयी बना हुआ है। इसे 1500-2000 साल पुराना माना जाता है। ये किला 5 मंजिला है। 3 मंजिल ऊपर, जबकि 2 मंजिल बेसमेंट में है। कहते हैं निचली मंज़िल में जो उतरता है वह लौट कर नहीं आ पाता l शायद इसके बेसमेंट में कुछ ऐसे रहस्य आज भी मौजूद हैं जो सुलझाए नहीं जा सके हैं और इसीलिए सुरक्षा की दृष्टि से इसे पूरीतरह बंद कर दिया गया है l
#विस्मयकारीभारत
