Posted in बॉलीवुड - Bollywood

एक समय था जब भगत सिंह पर फ़िल्म बनी थी #शहीद
मनोज कुमार ने इसके लिए उनके जीवित साथी बटुकेश्वर दत्त से काफ़ी जानकारी ली थी।
जब फ़िल्म रिलीज़ हुई तो पटकथा लेखन में उनका नाम था।
वे यह देख कर रो पड़े थे।
भगत सिंह की माता ने फ़िल्म देखी तो वे तो वे भी रो पड़ीं थीं। उनके मुख से निकला, “इतनी अच्छी तो मैं असली जीवन में कभी न थी।”

भारत के प्रधान मंत्री शास्त्री जी ने फ़िल्म देखी तो मनोज कुमार से निवेदन किया…..एक फ़िल्म देश के जवान और किसान पर भी बनाइए।
मनोज कुमार ने फ़िल्म बनायी #उपकार
जिसमें जय जवान जय किसान को जीवंत दिखाया गया!

अफ़सोस फ़िल्म पूरी होने से पहले ही शास्त्री जी का निधन हो गया।
मनोज कुमार को आज तक इसका अफ़सोस है।
फ़िल्म ने सफलता के सभी रेकॉर्ड तोड़ डाले…..क्या फ़िल्म फ़ेयर, क्या राष्ट्रीय पुरस्कार सबकी लाइन लग गयी।
इस फ़िल्म में बहुत सच्चे और अच्छे गीत थे,

एक फ़िल्म के लिए चार-चार गीतकार और चार-चार ही गायक।

मेरे देश की धरती सोना उगले, उगले हीरे-मोती,

दीवानों से ये मत पूछो दीवानों पे क्या गुजरी है,

हर खुशी हो वहाँ, तू जहां भी रहे,

आयी झूम के बसंत नाचो और क़समें वादे प्यार वफ़ा सब बातें हैं बातों का क्या !

समर्पण का यह आलम था कि……

मनोज कुमार भारत कुमार हो गए

फिर न जाने क्या बिजली गिरी फ़िल्म जगत बॉलीवुड हो गया।
सारे गीत छोड़ उसने एक ही गीत अपना लिया?
कसमें वादे टूटने लगे,
सेना बलात्कारी हो गयी (दिल से),
सेना पुलिसकर्मी हत्यारे हो गए, तोड़े गए मंदिर क़ब्रिस्तान हो गए (हैदर),
शाकाहारी हिरोइन मांसाहारी बना दी गयी, हनुमान भक्त कसाई के दिए तावीज़ से जीतने लगे (दंगल),
हिंदू भगवान त्याज्य और हंसी का पात्र हो गया, प्रसाद तिरस्कृत हुआ किंतु 786 का बिल्ला रक्षक हो गया (दीवार),
स्मगलर, टेररिस्ट, गुंडे, देशद्रोही, डाकू हीरो बन गये (दीवार, रइस, Ghulam-E-Mustafa, गेंग़स्टर),
विक्टिम, देश भक़्त सभी मजहब विशेष के हो गए और भ्रष्ट पंडित, नेता, पुलिसकर्मी सभी दूसरे धर्म के हो गए।
मीर रंजन नेगी कबीर खान बना दिए गए।

आज समझ में आता है कि….
क्रीएटिव फ़्रीडम के नाम पर कोई षड्यंत्र चल रहा है।
अब यह षड्यंत्र असह्य हो गया है।

महिला पायलट के जीवन पर उन्हीं के नाम से बनी फ़िल्म में ही वायुसेना अधिकारी महिला छेड़ते हैं।
महिला चीख चीख कर कह रही है कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई। पर निर्लज्ज बॉलीवुड हंस कर कहता है, “क्रीएटिव फ़्रीडम है

भोली जनता पैसे खर्च कर फ़िल्मी से अपराधी प्रोमोट कर रही है?
इस अभियान में हिंदू , मुस्लिम, ब्राह्मण, बनिए, दलित, क्षत्रिय सब शामिल हैं।
न जाने कौन सी जादुई ड्रग है बालीवुड के पास जो भी जाता है उसे देशद्रोह प्यारा और देशभक्ति त्याज्य लगने लगती है!

जब तक बालीवुड सुधरता नहीं इसका सम्पूर्ण बहिष्कार होना चाहिए।
नेता अभिनेता और शासन कुंभकर्णी नींद में हैं।

करीना सच ही तो कहती है…..
“किसने कहा क़ि हमारी फ़िल्में देखो ?”
साभार: Munna Singh Kalhans

Posted in बॉलीवुड - Bollywood

प्रिय संजय लीला भंसाली जी

सुना है आप हीरा मंडी पर फ़िलम बना रेले है। सर- उस से बढ़िया टॉपिक है मेरे पास। बहुत मसाला है एक वेब सीरीज के लिए। मुग़ल शहज़ादियाँ। आपकी सहूलियत के लिए सैंपल एपिसोड की कहानी भी दे रहा हूँ।

१- रोजबॉडी
बाबर की लड़की गुलबदन बेगम की कहानी जो मुग़ल ज़माने की रोमिला थापर थी। गप्पी खूसट बुढ़िया- अकबर की बुआ। नाम से ही पता लगता है सरल सलिल मैगज़ीन की किसी थर्ड ग्रेड कहानी की नायिका होगी। इसका रोल किसी बुझी हुई डोकरी से करवाना- जया बच्चन सही रहेगी।

२- आराम बानो बेगम
अकबर की बेटी- दौलत शाद से पैदा हुई। जहांगीर की ऐसी बहन जिसे जहांगीर ने कभी हरम से बाहर ना जाने दिया। इस शहज़ादी ने ताउम्र केवल आराम फ़रमाया। सोनाक्षी सिन्हा परफ़ेक्ट रहेगी आराम करके फैली हुई शहज़ादी।

३- जहाँनारा बेगम
शाहजहाँ की बेटी और शाहजहाँ की बादशाह बेगम। शाहजहाँ के लगाये पेड़ का फल जिसे शाहजहाँ ने ख़ुद चखा। मुमताज़ और जहाँनारा के डबल रोल में स्वरा भास्कर ठीक रहेगी। क्या है- बाद में औरंगज़ेब ने भी इसकु अपनी बादशाह बेगम बनाया।

४- रोशन आरा बेगम
एक साथ ग्यारह आदमियों के साथ चट्टे बट्टे खेलती पकड़ी गई शहज़ादी जिसे बढ़िया शराब बढ़िया कबाब और बढ़िया आदमी का शौक़ था। ताउम्र कुँवारी रहने के लिए मजबूर कर डाला इसे भी औरंगज़ेब ने । इसे किरदार के लिए हुमा क़ुरैशी को नोष फ़रमाए जनाब।

५- ज़ेबुनिस्सा बेगम
औरंगज़ेब की बदकिस्मत बेटी जो शायर थी और केवल एक बोसा के कारण निकाह ना कर पाई। इस रोल के लिए कोई फ्रेश फेस ढूँढ लेना । ये मुग़लिया रिपोर्टर की पर्सनल फ़ेवरिट है।

५- हज़रत बेगम
रंगीला की वो बेटी जिसे अब्दाली उठा कर ले गया- बेचारी सोलह बरस की शहज़ादी जिसे अफ़ग़ानियों ने ना बख्शा। श्रद्धा कपूर परफ़ेक्ट फिट रहेगी।

इस वेबसेरीज़ में मसाला है, से** है, साज़िश है- बॉलीवुड के प्रिय नरभोगी वाले बादशाह है- बड़े महल है , डिज़ाइनर ड्रेस है। सब कुछ है जो तुम लोग किसी भी फ़िल्म में दिखाते हो। वेरफ़ाईड इतिहास है जनाब।

भंसाली जी- कहाँ मनगाढत कहानियों पर पैसा बेकार कर रहे हो। इस पर बनाओ। दस मुग़ल शहज़ादियाँ रेडी है जो हीरा मंडी को टोटल फेल कर देंगी।

थोक में कहानियों के रेट लगा देंगे। रस्ते का माल सस्ते में।

आपका
मुग़लिया रिपोर्टर!

Posted in बॉलीवुड - Bollywood

बॉलीवुड एक्टर नसीरुद्दीन शाह मूल रूप से अफगानिस्तान के हैं, लेकिन उनके पिता और दादा अंग्रेजी हुकुमत के समय भारत में बतौर सरकारी मुलाजिम काम करते थे।

नसीरुद्दीन शाह के पूर्वज ने जंग-ए-आज़ादी को कुचलने में अंग्रेज़ों का साथ दिया था। बदले में अंग्रेजो ने “खुश” होकर उनके दादा को मेरठ की जागीर सौंप दी थी।

नसीरुद्दीन शाह के पिता मोहम्मद शाह ने नायब तहसीलदार से सरकारी नौकरी की शुरुआत की थी। उनके दादा आग़ा सैय्यद मोहम्मद शाह अफ़ग़ानिस्तान से थे और पेशे से फ़ौजी थे।

1857 के स्वतंत्रता संग्राम में अंग्रेज़ों की तरफ़ से उनके दादा लड़े थे और जंग में उनकी क़ाबिलियत से खुश होकर उन्हें मेरठ के करीब एक जागीर दी गई थी। इसे सरधना जागीर कहा जाता था। जागीर के साथ ही आग़ा सैय्यद मोहम्मद शाह को ब्रिटिश सरकार ने ‘नवाब जान फिशानी’ की उपाधि भी दी थी।

पाकिस्तान बनने के बाद, नसीरुद्दीन शाह के बाप-दादा ने भारत में रहने का फैसला किया। नसीरुद्दीन शाह अब एनआरसी का विरोध कर रहे हैं।
शोभना राष्ट्रवादी

Posted in बॉलीवुड - Bollywood

आजकल के फिल्मी भांड तबलची और नगरवधू कहते हैं कि उन्हें बोलने नहीं दिया जाता भारत में डर लगता है भारत में अभिव्यक्ति की आजादी नहीं है ब्ला ब्ला ब्ला ब्ला..

एक जमाने में कांग्रेस ने इन फिल्मी भांड नगरवधुओं तबलचियों बाजा पेटी वालों का क्या हाल किया था वह आप खुद शबाना आजमी के मुंह से सुनिए ।

शबाना आजमी इंटरव्यू दे रही हैं बातों बातों में इंटरव्यू लेने वाले इरफान ने कहा कि हमने आपके वहां विजुअल्स देखे हैं जो दूरदर्शन की लाइब्रेरी में है जब आप दिल्ली में जीनत अमान के साथ एक कार्यक्रम में खूब डांस कर रही थी और जानबूझकर बार-बार अपनी साड़ी का पल्लू नीचे गिरा रही थी ।

फिर शबाना आजमी ने कहा कि उन्हें ऐसी कोई कार्यक्रम के बारे में नहीं पता तभी दूरदर्शन की लाइब्रेरी से वहविजुअल प्ले होता है तब शबाना आजमी कहती हैं हां यह संजय गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी के लिए फंडरेजिंग कार्यक्रम में मैं डांस कर रही थी । शबाना आजमी न सिर्फ डांस कर रही थी बल्कि जानबूझकर साड़ी का पल्लू नीचे गिरा रहीं थी ताकि संजय गांधी खुश हो जाए ।

वह जमाना था जब कांग्रेस पार्टी के गुंडे जब चाहते थे तब इन फिल्मी भांडो नचनियों को उठा लाते थे और जब चाहते थे तब अपने निजी कार्यक्रम में किसी कोठे की नर्तकी की तरंह रात भर नचाते थे और यह फिल्मी भांड नाचते-नाचते अपनी साड़ी का पल्लू गिरा कर अपने वक्षस्थल दिखाकर कांग्रेस के गुंडों को खुश करती थी ।

दिल्ली में उस जमाने में एक दो बार की तलाकशुदा महिला थी जिसका नाम था रुखसाना सुल्तान वह बेहद खूबसूरत थी एक बार संजय गांधी से मिली संजय गांधी ने उसे दिल्ली महिला युवा कांग्रेस का प्रमुख बना दिया उसने चांदनी चौक और तुर्कमानपुर गेट पर बूटीक खोल दिया एक दुकानदार से उसका पार्किंग को लेकर विवाद हुआ अगले ही पल 50 बुलडोजर गए और पूरे तुर्कमानपुर के बाजार को गिरा दिया ।

रुखसाना सुल्तान का ऐसा जलवा था कि वह जिसके घर को चाहती थी बुलडोजर से गिरा देती थी उस जमाने में उसे बुलडोजर वूमेन कहा जाता था ।

आज हमारे जो मिलार्ड कहते हैं कि बुलडोजर से न्याय देने की परंपरा गलत है उस जमाने में मिलार्ड एकदम चुप रहते थे किसी के मुंह से बोली नहीं निकलती थी ।

कुछ समय बाद वह रुकसाना सुल्तान गर्भवती हुई एक लड़की पैदा हुई जिसका नाम अमृता सिंह रखा गया हालांकि आप अमृता सिंह का चेहरा देखेंगे तब आपको पता चल जाएगा कि वह किसकी बेटी हो सकती है ।

कांग्रेस पार्टी के निजी कार्यक्रम में किशोर कुमार ने भांड की तरंह गाना गाने से इनकार कर दिया तब ऑल इंडिया रेडियो के कार्यक्रम से संजय किशोर कुमार का बहिष्कार कर दिया गया उस जमाने में गाना बजने का मनोरंजन का सिर्फ एक ही साधन होता था और वह था ऑल इंडिया रेडियो उस पर से किशोर कुमार को ब्लैक लिस्ट कर दिया गया सभी फिल्म निर्माताओं को आदेश दे दिए गए कि आपको किशोर कुमार से गाना नहीं गवाना है ।

किशोर कुमार को झुकना पड़ा और दिल्ली आ कर किशोर कुमार नाईट करनी पड़ी, जिसमें मुख्य अतिथि संजय गांधी थे ।

और तो और जब नेहरू जी प्रधानमंत्री थे तब मजरूह सुल्तानपुरी ने एक कविता मुंबई के श्रमिक मीटिंग में पढ़ी थी और वह कविता थी ।

मन में ज़हर डॉलर के बसा के,
फिरती है भारत की अहिंसा ।
खादी की केंचुल को पहनकर,
ये केंचुल लहराने न पाए ।
ये भी है हिटलर का चेला,
मार लो साथी जाने न पाए ।
कॉमनवेल्थ का दास है नेहरू,
मार लो साथी जाने न पाए ।

बस इस कविता पाठ पर मजनू सुल्तानपुरी को ढाई साल तक आर्थर रोड जेल में सड़ा दिया गया हमारे सारे जज साहब चुप थे सारे अभिव्यक्ति की आजादी के परोपकार चुप थे ।

मैं बार-बार कहता हूं शासन चलाना कांग्रस को आता है जजों को रगड़ दो कोई भी जज पैजामे से बाहर हो जाए उसके पूरे खानदान की कुंडली निकाल कर उसे जेल में सड़ा दो कोई भी तबलची फिल्मी भांड अंट संट बोले उसे जेल में डाल दो कोई मीडिया अखबार वाला कुछ लिखें तुरंत इमरजेंसी लगाकर जेल में डाल दो ।

और मजे की बात यह आज यही कांग्रेसी अभिव्यक्ति की आजादी की बात करते हैं और उसी शबाना आजमी का दूसरा पति जावेद अख्तर कहता है आज हमें आजादी से जीने नहीं दिया जाता जिस जावेद अख्तर के दूसरी पत्नी को संजय गांधी किसी तबायफ की तरंह बुलाकर ना सिर्फ रात भर न नचाते थे बल्कि कहते थे नाचते-नाचते अपनी साड़ी का पल्लू नीचे करो ।

Posted in बॉलीवुड - Bollywood

સિયાચીન ની બોર્ડર પર કમર સુધી બરફ માં દબાઈ જાય એટલો બરફ હોય તોય એક સાંકળ બનાવી ને જવાનો નિયમિત પેટ્રોલિંગ કરે છે જેથી આપડા દેશ ના દુશ્મનો આપણી સરહદ માં ઘુસી ના જાય ને આપડે સુરક્ષિત રહીએ

ત્યાં જેનું પોસ્ટિંગ હોય તો 3 મહિના સુધી દાઢી નથી કરતા કેમ કે ચામડી એટલી કોમળ થઈ ગઈ હોય કે ચામડી કપાઈ જવાની બીક હોય

રાતે જે સુવે એને ત્રણ વખત રાત માં જગાડી ને પાણી પીવડાવવા માં આવે જેથી એનું શરીર થીજી ના જાય ને મૃત્યુ ના થઇ જાય . ત્યાં જનાર જવાન કેટલી મુશ્કેલીઓ નો સામનો કરે છે એનો તો આપડે અંદાજ પણ ના લગાવી શકીએ

ઠંડી ના કારણે જ્યારે આપડે ગોદડા માં ઘુસી જઈએ ત્યારે આપડો જવાન ત્યાં એટલા બરફ માં પણ ઈમાનદારી થી પોતાની નોકરી કરે છે ત્યારે આપડે સુરક્ષિત છીએ .

કચ્છ ના રણ માં કેટલો તડકો પડે એ ક્યાં કહેવા ની જરૂર જ છે . આપડે થોડીક ગરમી માં હાય ગરમી હાય ગરમી કરતા ac ચાલુ કરી ને કે પંખો ચાલુ કરી ને ઘર માં ઘુસી જઈએ ત્યારે ત્યાં સતત આર્મી ના જવાનો ખડે પગે ઉભા હોય છે ત્યારે આપડે સુરક્ષિત છીએ

લેહ લદાખ ને કાશ્મીર માં તો યે જીવ હથેળી માં લઇ ને જ ચાલે છે કેમ કે કોણ એમનું દુશ્મન છે એ નક્કી જ નથી હોતું .ક્યારે કઈ બાજુ થી હુમલો થાય .કે પછી નક્ષલી એરિયા માં રોજ પેટ્રોલિંગ માં નીકળે એના જીવન ની કોઈ ગેરંટી ના હોય તોય એ લોકો પોતાનું કામ નથી ચુકતા એટલે જ હું ને તમે અહીં ફેબસૂક માં મોટી મોટી ઠોકી શકીએ ને કોઈ ને સારા ખરાબ કહી શકીએ છીએ કેમ કે બલિદાનો એ આપી રહ્યા છે .

હવે આ આર્મી ને કોઈ રેપીસ્ટ રહે તો તમને ગુસ્સો આવે કે નહીં ? અને આ વાત માં એનો સાથ દેનાર ઉપર તમને ગુસ્સો આવે કે નહીં ?

હા તમને ખ્યાલ ન હોય તો jnu વાળા કનૈયા કુમારે આર્મી ને રેપીસ્ટ કહી તી કે આર્મી રેપ કરે છે . ને આ દીપિકા એ લોકો ના સમર્થન માં ઉભી રહી તી . બસ આ એક કારણ કાફી નથી આનું ફિલ્મ ના જોવા માટે ?????????????????????????

દેશ માટે બલિદાનો આપનાર એ જવાનો નું આવું ઘોર અપમાન કરનાર ના સમર્થન માં ઉભેલી આ દીપિકા ને હિટ કરાવી ને ફરી એમને આવું કરવા ની હિમ્મત આપશો ?

બસ વિચારો કે ફરજ ખાલી દેશ ના જવાનો ની જ છે તમારી એ નથી ? એમના બલિદાનો ના મજાક ઉડાવનાર ને ખબર પાડવા ની કે આ નાગાઈ આપડા દેશ માં નૈ ચાલે એ આપણી ફરજ નથી ?

Posted in बॉलीवुड - Bollywood

शबाना आज़मी के पिता कैफ़ी आज़मी ने पाकिस्तान के निर्माण का जश्न मनाते हुए कविताएँ लिखीं। कैफ़ी आज़मी विभाजन के समर्थक थे और उन्होंने विभाजन से ठीक पहले एक कविता लिखी थी “अगली ईद पाकिस्तान में”।
इप्टा (इंडियन पीपल्स थिएटर एसोसिएशन) कम्युनिस्ट पार्टी का सांस्कृतिक मोर्चा था। शबाना आज़मी इप्टा की सक्रिय एक्टिविस्ट हैं।
कैफ़ी और साहिर लुधियानवी जैसे लेखकों की कम्युनिस्ट विचारधारा ने पाकिस्तान के निर्माण का समर्थन किया। दरअसल साहिर करीब 6-7 महीने पाकिस्तान में रहे।

नसीरुद्दीन शाह के पिता ‘न्यू मदीना’ (पाकिस्तान) के पक्ष में कविताएँ लिख रहे थे और भाषण दे रहे थे।

जावेद अख्तर के परदादा मौलाना फजले हक खैराबादी ने 1855 में अयोध्या में प्रसिद्ध हनुमान गढ़ी मंदिर पर कब्जा करने और उसे गिराने के लिए फतवा दिया था।

नसीरुद्दीन शाह के परिवार, उनके परदादा जन-फिशन खान ने 1857 में अंग्रेजों का समर्थन किया। उन्हें सरधना में एक जागीर और एक हज़ार रुपये की पेंशन मिली। 1000 रुपये उन दिनों बहुत बड़ी धनराशि थी। उनके पिता अली मोहम्मद शाह यूपी के बहराइच से मुस्लिम लीग के सदस्य थे। उन्होंने पाकिस्तान को वोट दिया।
मजरूह सुल्तानपुरी ने भी पाकिस्तान की महानता पर कविताएँ लिखीं।

“पाकिस्तान की विचारधारा” शब्द का प्रयोग पहली बार याह्या खान के सूचना मंत्री मेजर जनरल शेर अली खान पटौदी द्वारा किया गया था। क्या आप जानते हैं कौन है ये पटौदी? जी हां, सैफ अली खान पटौदी के अंकल। सैफ के दादा यहाँ भारत में क्यों रुके थे? क्योंकि उनके पास यहां बड़ी संपत्ति थी। सैफ के परदादा मेजर जनरल इसफंदयार अली खान पटौदी आईएसआई के डिप्टी डायरेक्टर थे। एक और रिश्तेदार मेजर जनरल शेर अली पटौदी पाक सेना में जनरल स्टाफ के प्रमुख थे। एक और …. शहरयार अली पटौदी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष थे।
बॉलीवुड ऐसे बदमाशों से भरा पड़ा है। हमें इस बॉलीवुड का पुनर्निर्माण करने से पहले इसका पूर्ण बहिष्कार करना चाहिए।
#BoycottLalSinghChadha
#BoycottBollywood

Posted in बॉलीवुड - Bollywood

किशोर कुमार


किशोर कुमार से नफ़रत करने वाले नौशाद

एक दिन पहले किशोर दा की जन्मवार्षिकी थी। मैं किशोर दा पर पहले लिख चुका हूं। उनके अलग-अलग गानों पर भी भाव व्यक्त करता रहा हूं। वह लिखे जाने का अच्छा सा वैविध्यपूर्ण गायन-वितान छोड़ कर गए हैं। आज किशोर कुमार के लिए अलग विषय चुना है।हम में से अधिकांश संगीत प्रेमी इस सत्य से परिचित नहीं हैं कि नौशाद ने अपने जीवन में किशोर दा से कोई गाना नहीं गवाया था। 1975 की एक फिल्म में उन्होंने किशोर-आशा का एक युगल गीत रिकॉर्ड करवाया था। जिसे सिनेमा में शामिल नहीं किया गया। फिल्म के शो रील में गायक किशोर कुमार का नाम भी नहीं आता है। उसे कथित महान संगीतकार नौशाद ने प्रोड्यूसर को यह कह कर हटवा दिया था कि रिकार्ड ठीक नहीं हुआ।

नौशाद ने किशोर कुमार की यह उपेक्षा क्यों की? या एक गाना रिकॉर्ड कर उसे फिल्म से हटा देने तक का अतिवादी कार्य क्यों किया? इसलिए कि किशोर दा अक्षम गायक थे? इसलिए कि नौशाद की बनाई धुनों में किशोर के लिए स्पेस नहीं थी? नहीं! इसलिए कि नौशाद किशोर से बेइंतहा घृणा करते थे। इस घृणा का कारण बताना आवश्यक नहीं है। स्वत: स्पष्ट है।‌ अपने प्रिय साहब के सामने उनके ही कद का दूसरा गायक उन्हें स्वीकार न था। ध्यान रहे, नौशाद ने मन्ना दा जैसे शास्त्रीय संगीत में सिद्ध गायक को भी बहुत कम अवसर दिए। कुछ गानों के लिए मन्ना दा को बुलाना उनकी विवशता थी।

किशोर कुमार के प्रति नौशाद की कुंठा के चरम का भी पता चलता है। १९८५ में मध्यप्रदेश सरकार ने संस्कृति सम्मान के लिए एक ज्यूरी गठित की। जिसमें प्रीतीश नंदी, महान गायक कुमार गंधर्व और नौशाद आदि शामिल थे। मंच से जैसे ही खंडवा के किशोर कुमार को चुने जाने का निर्णय हुआ। तमतमाए हुए नौशाद मियां मंच छोड़कर चले गए। यह बात प्रीतीश नंदी ने स्वयं लिखी है। जबकि कुमार गंधर्व जैसे महान गायक किशोर दा के नाम पर प्रसन्न थे। आप कल्पना कीजिए– कोई लब्धप्रतिष्ठ संगीतकार कितना नीचे गिर सकता है। उसमें इतना धैर्य, इतनी शिष्टता भी नहीं थी कि वह एक सरकारी सार्वजनिक फोरम की गरिमा का सम्मान करता।

नौशाद की इस कुंठा का एक ही उत्तर है मेरे पास। वह एक अत्यंत खराब मनुष्य थे। संकुचित और धर्मान्ध। एक दो वर्ष पहले भी मैंने इस पटल पर लिखा था कि जरा पता कीजिए–कथित महान नौशाद ने मन्ना दा जैसे समर्थ गायक को कितने मौके दिए। और मैं अपने इस प्राचीन मत पर आज तक कायम हूं कि नौशाद ने साहब के लिए जो भी चीखने चिल्लाने वाले महान गाने रचे थे, वो गाने परिशुद्ध सांगीतिक आभामंडल को नहीं रच पाते। एक सनसनी पैदा कर बुझ जाते हैं। सुर ना सजे में मन्ना दा गायन की जिस ऊंचाई को छूते हैं, वह साहब के लिए अलभ्य ही रही। हां, उन्होंने हाथ पांव खूब मारे। मैं इस सत्य से इन्कार नहीं करता कि उन्होंने कुछ गाने बहुत बढ़िया गाए हैं।

पुनः मूल विषय पर लौटता हूं। हिन्दी सिनेमा में यह भेदभाव या सूक्ष्म और खुला हिन्दू विरोध कोई नयी घटना नहीं है। नौशाद ने अपने झूठे व्यक्तित्व को कितने आवरण से छुपाए रखा। हालांकि नौशाद के द्वारा किशोर कुमार की उपेक्षा या किशोर-घृणा से किशोर दा के करियर पर कोई फर्क नहीं पड़ा। वह अपनी सारी सीमाओं के साथ एक विस्तृत हृदयभूमि पर विजय प्राप्त करते हैं। पुरुष गायकों में से कोई भी उतनी बड़ी हृदयभूमि का स्वामी नहीं है। किशोर की आवाज दौर और युग का संतरण करती है। उसमें बुढ़ापा नहीं है। वह उनके अंतिम वर्षों में कुछ बोझिल अवश्य हो जाती है किन्तु उसमें जैसा मेल हीरोइक गुणधर्म और कोमलता एक साथ है, वैसा किसी और गायक की आवाज में नहीं।

देवांशु झा

Posted in बॉलीवुड - Bollywood

मिना कुमारी


मीना कुमारी …. फिल्मो में ट्रेजेडी रोल करते करते खुद की जिन्दगी भी ट्रेजेडी बना ली …..

मीना कुमारी की नानी गुरुदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर के छोटे भाई की बेटी थी, जो जवानी की दहलीज पर कदम रखते ही प्यारेलाल नामक युवक के साथ भाग गई थीं। विधवा हो जाने पर उन्होंने ईसाई धर्म अपना लिया। दो बेटे और एक बेटी को लेकर बम्बई आ गईं। नाचने-गाने की कला में माहिर थीं इसलिए बेटी प्रभावती के साथ पारसी थिएटर में भरती हो गईं।

प्रभावती की मुलाकात थिएटर के हारमोनियम वादक मास्टर अली बख्श से हुई। उन्होंने प्रभावती से निकाह कर उसे इकबाल बानो बना दिया। अली बख्श से इकबाल को तीन संतान हुईं। खुर्शीद, महजबीं बानों (मीना कुमारी) और तीसरी महलका (माधुरी)।

अली बख्श रंगीन मिजाज के व्यक्ति थे। घर की नौकरानी से नजरें चार हुईं और खुले आम रोमांस चलने लगा। और मीना कुमारी का बाप अपनी नौकरानी से भी निकाह कर लिया |

मीना कुमारी को कई लोगो से प्यार हुआ .. लेकिन सबने उन्हें इस्तेमाल करके उन्हें छोड़ दिया … धर्मेंद्र, सम्पूरन सिंह उर्फ़ गुलजार, महेश भट्ट, और शौहर कमाल अमरोही … सबने मीना कुमारी का खूब इस्तेमाल किया .. यहाँ तक की मीना कुमारी का बाप भी अपनी बेटी को सिर्फ पैसे कमाने की मशीन ही समझता था और पुरे परिवार का खर्चा मीना कुमारी से ही लेता था .. यहाँ तक की उनकी सभी बहने भी मीना कुमारी से हमेशा पैसे लेती रहती थी |

कमाल अमरोही मीना कुमारी से २७ साल बड़े थे | मीना कुमारी का पूना में एक्सीडेंट हुआ और वो अस्पताल में भर्ती थी ..कमाल अमरोही ने उनकी खूब सेवा की जिससे मीना कुमारी का दिल उस पर आ गया .. और दोनों ने निकाह कर लिया … मजे की बात ये की कमाल अमरोही की पहले से ही दो बेगमे थी ..एक उनके साथ मुंबई में और दूसरी उनके शहर यूपी के अमरोहा में रहती थी .और कमाल के आठ बच्चे थे | मीना कुमारी मुंबई की जिन्दगी से तंग आ गयी थी और कमाल अमरोही से बार बार कहती थी की कमाल तुम मुझे अपने गाँव अमरोहा ले चलो .मै वही रहना चाहती हूँ .. एक बार कमाल उन्हें साथ लेकर गये तो कमाल के घर वालो ने मीना कुमारी से बहुत दुर्व्यवहार किया और कहा कमाल तुमने तो किसी वेश्या से निकाह किया है |

बाद में उनका कमाल अमरोही से तलाक हो गया … फिर उन्होने कमाल से दुबारा निकाह किया …. इस्लामिक नियमो के अनुसार यदि कोई पुरुष अपनी पत्नी को तलाक देता है तो वो दुबारा उस महिला से निकाह नही कर सकता ..पहले उस महिला को किसी अन्य पुरुष से निकाह करना होगा फिर वो पुरुष उसे तलाक देगा फिर वो महिला अपने पूर्व पति से दुबारा निकाह कर सकती है ..
मीना कुमारी ने जीनत अमान के पिता के साथ निकाह किया फिर उनसे तलाक लेकर कमाल अमरोही से दुबारा निकाह किया …लेकिन कमाल निकाह के बाद अपनी जिन्दगी में चला गया |

लेकिन बाद में उन्होंने अपने आपको शराब में डुबो लिया था .. वो हर वक्त शराब पीती रहती थी .. शराब ने उनके लीवर को खत्म कर दिया था और वो मानसिक रूप से एकदम टूट गयी थी ..उन्हें कैंसर हो गया और उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा |
अस्पताल में ही उनकी मौत हो गयी .. और किसी ने भी उनके ईलाज पर १ रूपये भी नही खर्च किया ..
इसी सभ्य समाज में मशहूर फिल्म अभिनेत्री मीना कुमारी की लाश को लावारिश घोषित करने की नौबत आ गयी थी …उन्हें कैंसर हो गया था कई अंतिम समय में कई महीनों तक अस्पताल में रहना पड़ा था ..और उनकी अस्पताल में ही मौत हो गयी थी

मीना कुमारी के पति कमाल अमरोही ने अस्पताल में कहा की मैंने तो उन्हें तलाक दे दिया था … उसने सौतेले पुत्र ताजदार अमरोही ने कहा की मेरा उनसे कोई वास्ता नही है … उनके छोटी बहन के पति मशहूर कामेडियन महमूद ने कहा की मै क्यों ८०००० दूँ ?

और तो और जिस धर्मेन्द्र को फगवाडा से मुंबई बुलाकर स्टार बनाया वो भी बिल का नाम सुनते ही खिसक गया |

फिर जिस सम्पूरन सिंह कालरा को मीना कुमारी ने झेलम की गलियों से मुंबई बुलाकर “गुलज़ार” बनाया उस गुलज़ार ने कहा की मै तो कवि हूँ और कवि के पास इतना पैसा कहा …जबकि उसी गुलज़ार ने एक मुशायरे में जिसमे मीना कुमारी भी थी कहा था “ये तेरा अक्स है तो पड़ रहा है मेरे चेहरे पर ..वरना अंधेरो में कौन पहचानता मुझे “

हर टीवी चैनेल पर आकर मुस्लिम हितों पर बड़ी बड़ी बाते करने वाला महेश भट्ट बोला मै पैसे क्यों दूँ ?

. जिससे अस्पताल वालो को कहना पड़ा की अब हमे मीना कुमारी जी की लाश को लावारिश घोषित करके बीएमसी वालो को देना पडेगा … जब ये खबर अखबारों में छपी तबएक अनजान पारसी व्यक्ति अस्पताल आया और बिल चुकाकर मीना कुमारी के शव को सम्मान के साथ इस्लामिक विधि से कब्रिस्तान में दफन करवाया

अरुण शुक्ला

Posted in बॉलीवुड - Bollywood

भारत में लगे आपातकाल की ऐनिवर्सरी है- सोचा आपको कुछ मज़ेदार तथ्यों से अवगत करा दें।

नोट- जो लोग मेरी पोस्ट पिछले वर्ष से पढ़ रहे है वो जानते होंगे संजय गांधी मामलों का विशेषज्ञ हूँ।

शाहरुख़ खान की अम्मी जान लतीफ़ फ़ातिमा दिल्ली की एक मजिस्ट्रेट थी और रूखसना सुल्तान की सहेली। आपात काल में कई ऑर्डर इन्होंने दिए थे। संजय और इंदिरा के काफ़ी क़रीब थी शाहरुख़ की महतारी।

रूखसना सुल्तान की बेटी अमृता सिंह शाहरुख़ का ख़याल रखती थी जब दोनो की अम्मियाँ संजय गांधी के काम पर होती आपातकाल में।

शाहरुख़ की पहली फ़िल्म होनी थी राजू बन गया जेंटल्मन जिसमें अमृता सिंह भी थी।

फ़ोटो में – लतीफ फ़ातिमा इंदिरा के साथ!
गुरु Mann Jee की वाल से साभार।

Posted in बॉलीवुड - Bollywood

देविका रानी


जब भारत की प्रसिद्ध अभिनेत्री ने प्रसिद्ध रूसी चित्रकार से ब्याह किया

देविका रानी और स्वितअस्लाफ़ रेरिख़ के जादुई जीवन पर एक नजर

रूसी चित्रकार स्वितअस्लाफ़ रेरिख़ से विवाह करने से पहले देविका रानी एक प्रतिष्ठित अभिनेत्री, फ़िल्म निर्माता और गायिका के रूप में स्थापित हो चुकी थीं। करीब पाँच दशकों तक रूसी और भारतीय कलाकारों की यह जोड़ी भारत के कला और सांस्कृतिक परिदृश्य पर छाई रही।

मसक्वा स्थित पूर्वी देशों के कला-संग्रहालय को देखने के लिए आने वाले किसी भी भारतीय दर्शक का ध्यान तुरन्त ही संग्रहालय में रखी एक पेण्टिंग की ओर आकर्षित हो जाता है, जिसमें एक बेहद ख़ूबसूरत और प्रभावशाली महिला साड़ी में दिखाई दे रही है। हम में से बहुत से लोग भारत को आज़ादी मिलने के बरसोंं बाद पैदा हुए, इसलिए हम इस पेण्टिंग में चित्रित महिला को तुरन्त नहीं पहचान पाते। यह देविका रानी रेरिख़ का तैलचित्र है, जिसे रचा है उनके रूसी चित्रकार पति स्वितअस्लाफ़ रेरिख़ ने। देविका रानी को लोग आज भी भारतीय फ़िल्म जगत की उस पहली महिला के रूप में जानते हैं, जिन्हें अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर जाना-पहचाना गया था।

देविका रानी उन दिनों लन्दन में पढ़ रही थीं, जब अचानक उनकी मुलाक़ात भारतीय फ़िल्म-निर्माता हिमांशु राय से हुई। हिमांशु राय को पहली ही नज़र में लड़की पसन्द आ गई और उन्होंने देविका रानी के सामने विवाह करने का प्रस्ताव रख दिया। हिमांशु राय से विवाह करके देविका रानी मुम्बई आ गईं और फ़िल्मों में अभिनय करने लगीं। फ़िल्म अभिनेता अशोक कुमार और देविका रानी की जोड़ी हिट हो गई और दोनों अक्सर एक साथ फ़िल्मों में दिखाई देने लगे। बाद में देविका रानी ने हिमांशु राय के साथ मिलकर बॉम्बे टाकीज की स्थापना की और बॉम्बे टाकीज के बैनर तले फ़िल्में बनाने लगे। 1940 में हिमांशु राय का देहान्त हो गया। इसके बाद देविका रानी अकेले ही बॉम्बे टाकीज का कामकाज देखने लगीं और उन्होंने एक से एक बढ़कर लोकप्रिय फ़िल्में बनाईं।

1933 में भारत की पहली बोलती फ़िल्म ’कर्मा’ में काम करके देविका रानी ने एक नया रास्ता खोला। इसी फ़िल्म में उन्होंने पहली बार अँग्रेज़ी में एक गीत भी गाया।

अमर प्रेम

1943 में परदे पर आई ’हमारी बात’ देविका रानी की आख़िरी फ़िल्म थी, जिसमें उन्होंने अभिनय किया था। इसी फ़िल्म में उन्होंने राज कपूर नाम के एक नए और अनजान अभिनेता को भी एक छोटी-सी भूमिका दी थी। इसके एक साल बाद जब वे दिलीप कुमार की पहली फ़िल्म ’ज्वार-भाटा’ बना रही थीं, तभी उनकी मुलाक़ात रूसी चित्रकार स्वितअस्लाफ़ रेरिख़ से हुई।

स्वितअस्लाफ़ रेरिख़ के पिता निकलाई रेरिख़ दुनिया के एक जाने-माने चित्रकार, लेखक और दार्शनिक थे, जिन्हें रहस्यवादी चित्रकार और लेखक माना जाता था।

देविका रानी अपनी फ़िल्मों के सेट बनवाने के लिए किसी अनूठे और अनोखे चित्रकार की तलाश कर रही थीं। और उनकी यह तलाश स्वितअस्लाफ़ रेरिख़ के स्टूडियो में पहुँचकर पूरी हुई। इस नई खोज ने तो जैसे उनके जीवन की धारा ही बदल दी। देविका रानी और स्वितअस्लाफ़ दोनों एक-दूसरे पर फ़िदा हो गए और एक साल के भीतर-भीतर उन्होंने विवाह कर लिया।

शक्ति सिंह चन्देल ने बताया — कुल्लू के लोगों ने बड़ी धूमधाम से दोनों के विवाह का उत्सव मनाया। कुल्लू घाटी के 365 देवताओं के प्रतिनिधि देविका रानी का स्वागत करने के लिए आए थे। कुल्लू के स्थानीय निवासी हर्षोल्लास से गा-बजा रहे थे और झूम-झूमकर नाच रहे थे। जिस पालकी में बैठकर देविका रानी अपनी ससुराल पहुँची, उस पर लगातार फूल बरसाए जा रहे थे।

विवाह के बाद देविका रानी ने फ़िल्मों को और अपने फ़िल्मी करियर को पूरी तरह से तिलांजलि दे दी और वे कुल्लू घाटी में आकर रहने लगीं। लेकिन उन्होंने बस, चार बरस ही कुल्लू में बिताए। उसके बाद रेरिख़ दम्पती हमेशा के लिए बेंगलुरु चले गए। लेकिन कुल्लू घाटी के अनुपम दृश्य-चित्र और कुल्लू के लोगों की सरल-सहृदय छवि देविका रानी के हृदय में हमेशा के लिए अंकित हो गई।

देविका रानी ने पिछली सदी के नौवें दशक में अपनी पुरानी स्मृतियों में डूबते हुए लिखा था — कुल्लू में स्वितअस्लाफ़ का घर था। वहाँ उनके अपने लोग रहते थे। वहाँ उनके माता-पिता रहते थे — प्रोफ़ेसर रेरिख़ और मादाम रेरिख़। वहाँ उनका भाई जार्ज रेरिख़ रहता था। कुल्लू के सुन्दर दृश्य भुलाए नहीं भूलते… अनूठा हिमालय,,, हिमपात और फिर वसन्तकाल में खिलने वाले वे मनोहर अद्भुत्त फूल… वहाँ हमारा घर था, मेरा घर। पूरे घर में मुझे घर की दुलारी और प्यारी बिटिया की तरह प्यार किया जाता था और स्वितअस्लाफ़ पति होने के साथ-साथ मेरा एक बेहतरीन दोस्त भी बन गया था।

तातागुनी जागीर

रेरिख़ दम्पती ने 1949 में कुल्लू छोड़ दिया और वे बेंगलुरु के बाहरी इलाके में बनी तातागुनी जागीर में जाकर बस गए।

अन्तरराष्ट्रीय रेरिख़ स्मारक ट्रस्ट ने देविका रानी का परिचय इस तरह दिया है — स्वितअस्लाफ़ के लिए जनसम्पर्क का सारा काम देविका ने सँभाल लिया था। वे भारत में और विदेशों में उनके चित्रों की प्रदर्शनियों का आयोजन किया करती थीं। उन्होंने ही कुल्लू के पास नग्गर में रेरिख़ जागीर में निकलाय और स्वितअस्लाफ़ रेरिख़ की कला दीर्घा की स्थापना की। उनसे मिलने वाले लगातार समर्थन और प्रेरणा की वजह से ही स्वितअस्लाफ़ रेरिख़ अपना ध्यान चित्र बनाने की ओर केन्द्रित रख सके और उन्होंने हिमालय की छवियों और दक्षिण भारतीय परिदृश्यों को समर्पित अद्भु‍त्त चित्र-शृंखलाएँ बनाईं। उन्होंने देविका रानी की ऐसी अद्भुत्त शबीहें (पोर्ट्रेट) बनाईं, जिनमें देविका रानी के प्रति उनका भरपूर प्यार और स्नेह छलकता है।

स्वितअस्लाफ़ रेरिख़ ने भारत की नागरिकता ले ली थी और उन्होंने अपना सारा जीवन बेंगलुरु में ही बिताया। भारतीय लोगों के बीच स्वितअस्लाफ़ इतने ज़्यादा लोकप्रिय थे कि भारत की संसद के केन्द्रीय हाल में भारत के राजनेताओं की उनके द्वारा बनाई गई तीन शबीहें लगी हुई हैं। ये शबीहें हैं — पण्डित जवाहरलाल नेहरू का पोर्ट्रेट, श्रीमती इन्दिरा गाँधी का पोर्ट्रेट और सर्वपल्ली राधाकृष्ण का पोर्ट्रेट।

हालाँकि रेरिख़ दम्पती एकान्तप्रिय थे और बहुत कम कहीं आते-जाते थे, लेकिन फिर भी वे बेंगलुरु के सांस्कृतिक और कला परिदृश्य में इतना ज़्यादा महत्व रखते थे कि उनके बिना बेंगलुरु की कोई भी सांस्कृतिक सन्ध्या अधूरी लगती थी। रेरिख़ दम्पती ने बेंगलुरु की एक मुख्य सांस्कृतिक संस्था — कर्नाटक चित्रकला परिषद — की स्थापना और उसका विकास करने में अपनी पूरी ऊर्जा और अपना पूरा जीवन लगा दिया।

देविका रानी अपने समय की सबसे ख़ूबसूरत महिला थीं

’बैंगलोर मिरर’ समाचारपत्र से बात करते हुए रेरिख़ परिवार के एक मित्र आर० देवदास ने कहा — उनसे मेरा परिचय, बस, यूँ ही हो गया था, लेकिन बाद में हमारे परिवारों के बीच गहरी मित्रता हो गई। हालाँकि देविका जी और डॉक्टर रेरिख़ अपने ही कामों में बेहद व्यस्त रहा करते थे। लेकिन फिर भी इतना तो कहना ही चाहिए कि डॉक्टर रेरिख़ एक अनूठे इनसान थे और देविका जी अपने ज़माने की सबसे ख़ूबसूरत औरत।

पिछली सदी के आख़िरी दशक में देविका जी और रेरिख़ बहुत बीमार रहने लगे थे। फिर कुछ लोगों ने उनके घर चोरियाँ कीं और उनकी सम्पत्ति पर कब्ज़ा करने की कोशिश की। स्वितअस्लाफ़ रेरिख़ 1993 में गुज़रे और उनकी मौत के एक साल बाद देविका रानी ने भी यह दुनिया छोड़ दी। इस दम्पती के कोई सन्तान न थी। उनकी सम्पत्ति पर विवाद हुआ और मुक़दमेबाज़ी होने लगी। आख़िरकार भारत के उच्चतम न्यायालय ने कर्नाटक सरकार के पक्ष में अपना फ़ैसला दिया और 468 एकड़ वाली तातागुनी जागीर कर्नाटक की सरकार को सौंप दी गई।

उपसंहार

कर्नाटक सरकार तातागुनी जागीर को एक ऐसे संग्रहालय और सांस्कृतिक केन्द्र में बदलने के लिए काम कर रही है, जहाँ स्वितअस्लाफ़ रेरिख़ के चित्रों की अलग से एक कला दीर्घा बनी होगी। हम सिर्फ़ यही आशा कर सकते हैं कि तातागुनी जागीर के पुराने रूप और स्वरूप को सुरक्षित रखा जाएगा ताकि यहाँ भी रेरिख़ परिवार की आत्मा वैसे ही गूँजती रहे, जैसे कुल्लू घाटी में बने रेरिख़ स्मारक में गूँजती है।