सच में पति एक नंबर के झूठे होते हैं_
कहते हैं छोड़कर चला जाऊँगा हिमालय किसी दिन
और एक दिन भी हमारे बिना रह नहीं पाते हैं
सच में पति एक नंबर के झूठे होते हैं
.
सारा दिन फोन पर लगी रहती हो
नोकिया बारहसौ लाऊँगा कह कर
लेटेस्ट स्मार्ट फोन दिलाते हैं
सच में पति एक नंबर के झूठे होते हैं
.
जितना चाहे खाने में नुक्स निकालें
मगर दावतें छोड़कर
खाना घर का ही खाते हैं
सच में पति एक नंबर के झूठे होते हैं
.
हमारी ख्वहिशों पर
मजबूरियाँ और खर्चे गिनाते हैं
पर जब तक पूरी न कर दें, वो भी चैन नहीं पाते हैं
सच में पति एक नंबर के झूठे होते हैं
.
हमारी खुशी पर वो जहाँ की दौलत लुटाते हैं
पर हमारे एक आँसू पे
धड़कन और साँसें थाम जाते हैं
सच में पति एक नंबर के झूठे होते हैं
.
अपनी गलती पे भी वो
अक्सर हमको ही झुकाते हैं
मगर रोता है दिल उनका हमें जब आँसू आते हैं
सच में पति एक नंबर के झूठे होते हैं
.
कोई आफिस में कोई सुंदर सी है
बता कर जब जलाते हैं
निगाहों में हमीं होते हैं जब वो मुस्कुराते हैं
सच में पति एक नंबर के झूठे होते हैं
.
बहिन भाई दोस्त रिश्तेदार
सभी को यूँ तो चाहते हैं
पर सोचकर पत्नी के सिवा सबको भूल जाते हैं
सच में पति एक नंबर के झूठे होते हैं
.
बड़े ही सख्त रहते हैं, जीतते हैं दबाते हैं
मगर दिल ही दिल में जीते हैं
जिसके लिए उसी से हार जाते हैं
सच में पति एक नंबर के झूठे होते हैं
.
जब तक जवान हो तुम,
तो बुड़ढी तुम्हे बताते हैं
बुढ़ापे में संगिनी को हसीन बेहद बताते हैं
सच में पति एक नंबर के झूठे होते हैं
सच में पति एक नंबर के झूठे होते हैं
Like this:
Like Loading...