Posted in छोटी कहानिया - १०,००० से ज्यादा रोचक और प्रेरणात्मक

मेरा जादुई घर


मेरा जादुई घर_*

एक दिन एक लेखक की पत्नी ने उससे कहा कि तुम बहुत किताबें लिखते हो😀आज मेरे लिए कुछ लिखो तो फिर मुझे विश्वास होगा कि तुम सच में एक अच्छे लेखक हो…
फिर लेखक ने लिखा.. मेरा जादुई घर

मैं,मेरी पत्नी और हमारे बच्चे,एक जादुई घर में रहते हैं….😀
हम अपने गंदे कपड़े उतार देते हैं,जिन्हें अगले दिन साफ कर दिया जाता है😀

हम स्कूल और ऑफिस से आते ही अपने जूते उतार देते हैं, फिर अगली सुबह हम साफ सुथरे पॉलिश वाले जूते पहनते हैं…😀
हर रात कूड़े की टोकरी कचरे से भरी होती है और अगली सुबह खाली हो जाती है…. 😀
मेरे जादुई घर में खेलते समय बच्चों के कपड़ों से बदबू आती है,लेकिन अगले ही पल वे साफ हो जाते हैं और उनके खेल उपकरण जल्दी से अपने बक्से में फिर से व्यवस्थित हो जाते हैं….. 😀
मेरे जादुई घर में हर दिन मेरे और मेरे बच्चों के लिए पसंदीदा खाना बनता है…🙏

मेरे जादुई घर में,आप सुन सकते हैं “माँ, मम्मी मम्मा” हर दिन लगभग सौ बार पुकारा जाता है …😀
मम्मा नेल क्लिपर कहाँ है…❓ माँ, मेरा गृहकार्य पूरा करो…मम्मा, भाई मुझे पीट रहा है…😀

मम्मा,आज मेरा स्कूल लंच बॉक्स बनाना मत भूलना,माँ आज ही हलवा पूङी बनाओ…. 😀
माँ,मुझे आज चींटी नहीं मिल रही है,वह यहां रोज एक लाइन में चलती है
माँ मेरे लिए एक सैंडविच बनाओ…मुझे भूख लगी है
माँ मुझे वॉशरूम जाना है…😀
मम्मा,मुझे पहले भूख लगी थी… 😀
अभी नहीं रात को सोने से पहले जो आखिरी शब्द सुना वो है “माँ” और सबसे पहला शब्द सुना है “माँ” जब मैं सुबह अपने जादुई घर में उठता हूँ …🙏

बेशक, इस जादुई घर की ओर अब तक कोई भी आकर्षित नहीं हुआ है,हालांकि सभी के पास यह जादुई घर है …
और शायद ही कभी किसी ने इस घर के “जादूगर” का धन्यवाद किया होगा… 😎

इन जादुई घरों का जादूगर कोई और नहीं बल्कि हर “पत्नी और मां” है। जो अपने ही घरों में करते हैं ऐसा जादू…👍

भगवान हर उस “पत्नी और मां” को आशीर्वाद दें,जिनके “धैर्य और अनंत कर्म” हर घर में समृद्धि लाते हैं…

सभी माताओं, पत्नियों, बेटियों और बहनों को समर्पित

Posted in छोटी कहानिया - १०,००० से ज्यादा रोचक और प्रेरणात्मक

एक दिन एक अमीर व्यक्ति अपने बेटे को एक गाँव की यात्रा पर ले गया। वह अपने बेटे को यह बताना चाहता था कि वे कितने अमीर और भाग्यशाली हैं जबकि गाँवों के लोग कितने गरीब हैं।*

उन्होंने कुछ दिन एक गरीब के खेत पर बिताए और फिर अपने घर वापस लौट गए। घर लौटते वक्त रास्ते में उस अमीर व्यक्ति ने अपने बेटे को पूछा– “तुमने देखा लोग कितने गरीब हैं और वे कैसा जीवन जीते हैं? बेटे ने कहा– “हां मैंने देखा।

“हम घर में कुत्ता पालते है। और उनके पास 4 गाय है”।

“हमारे पास एक छोटा सा स्वीमिंग पूल है और उनके पास एक पूरी नदी है।” “हमारे पास रात को जलाने के लिए विदेशों से मंगाई हुई कुछ महँगी लालटेन है और उनके पास रात को चमकने वाले अरबों तारें हैं।”

“हम अपना खाना बाज़ार से खरीदते हैं जबकि वे अपना खाना खुद अपने खेत में उगाते हैं। हमारा एक छोटा सा परिवार है जिसमें पांच लोग हैं, जबकि उनका पूरा गाँव, उनका परिवार है।

“हम घर खेलते है उनके पास खेलने खेलने के लिए कितनी जगह ही जगह है।”

*“हम शहर की गंदी हवा में रहते है उनके पास ताजी हवा सीतल वृक्ष की छाया होती है।”

“हमारे पास खुली हवा में घूमने के लिए एक छोटा सा गार्डन है और उनके पास पूरी धरती है जो कभी समाप्त नहीं होती।”

“हमारी रक्षा करने के लिए हमारे घर के चारों तरफ बड़ी बड़ी दीवारें हैं और उनकी रक्षा करने के लिए उनके पास अच्छे-अच्छे दोस्त हैं।”

अपने बेटे की बातें सुनकर अमीर व्यक्ति कुछ बोल नहीं पा रहा था। बेटे ने अपनी बात समाप्त करते हुए कहा– “धन्यवाद पिताजी, मुझे यह बताने के लिए की हम कितने गरीब हैं..!!”

उपर्युक्त प्रसंग से हमें यह शिक्षा मिलती है कि व्यक्ति जैसा सोचता है, उसे सब कुछ वैसा ही नजर आता है। सब अपने देखने के नजरिये पर ही निर्भर करता है।

कुत्ता चींटी घर के बाहर गाय मेहमान घर के अंदर

Posted in छोटी कहानिया - १०,००० से ज्यादा रोचक और प्रेरणात्मक

घर की नई नवेली इकलौती बहू एक प्राइवेट बैंक में बड़े ओहदे पर थी । उसकी सास तकरीबन एक साल पहले ही गुज़र चुकी थी । घर में बुज़ुर्ग ससुर औऱ उसके पति के अलावे कोई न था । पति का अपना कारोबार था ।

पिछले कुछ दिनों से बहू के साथ एक विचित्र बात होती ।बहू जब जल्दी जल्दी घर का काम निपटा कर ऑफिस के लिए निकलती ठीक उसी वक़्त ससुर उसे आवाज़ देते औऱ कहते बहू ,मेरा चश्मा साफ कर मुझें देती जा। लगातार ऑफिस के लिए निकलते समय बहू के साथ यही होता । काम के दबाव औऱ देर होने के कारण क़भी कभी बहू मन ही मन झल्ला जाती लेकिन फ़िरभी अपने ससुर को कुछ बोल नहीं पाती ।

जब बहू अपने ससुर के इस आदत से पूरी तरह ऊब गई तो उसने पूरे माजरे को अपने पति के साथ साझा किया ।पति को भी अपने पिता के इस व्यवहार पर बड़ा ताज्जुब हुआ लेकिन उसने अपने पिता से कुछ नहीं कहा। पति ने अपनी पत्नी को सलाह दी कि तुम सुबह उठते के साथ ही पिताजी का चश्मा साफ करके उनके कमरे में रख दिया करो ,फिर ये झमेला समाप्त हो जाएगा ।

अगले दिन बहू ने ऐसा ही किया औऱ अपने ससुर के चश्मे को सुबह ही अच्छी तरह साफ करके उनके कमरे में रख आई।लेकिन फ़िरभी उस दिन वही घटना पुनः हुई औऱ ऑफिस के लिए निकलने से ठीक पहले ससुर ने अपनी बहू को बुलाकर उसे चश्मा साफ़ करने के लिए कहा। बहू गुस्से में लाल हो गई लेकिन उसके पास कोई चारा नहीं था। बहू के लाख उपायों के बावजूद ससुर ने उसे सुबह ऑफिस जाते समय आवाज़ देना नहीं छोड़ा ।

धीरे धीरे समय बीतता गया औऱ ऐसे ही कुछ वर्ष निकल गए। अब बहू पहले से कुछ बदल चुकी थी। धीरे धीरे उसने अपने ससुर की बातों को नजरअंदाज करना शुरू कर दिया और फ़िर ऐसा भी वक़्त चला आया जब बहू अपने ससुर को बिलकुल अनसुना करने लगी । ससुर के कुछ बोलने पर वह कोई प्रतिक्रिया नहीं देती औऱ बिलकुल ख़ामोशी से अपने काम में मस्त रहती। गुज़रते वक़्त के साथ ही एक दिन बेचारे बुज़ुर्ग ससुर भी गुज़र गए।

समय का पहिया कहाँ रुकने वाला था,वो घूमता रहा घूमता रहा। छुट्टी का एक दिन था। अचानक बहू के मन में घर की साफ़ सफाई का ख़याल आया। वो अपने घर की सफ़ाई में जुट गई। तभी सफाई के दौरान मृत ससुर की डायरी उसके हाथ लग गई।बहू ने जब अपने ससुर की डायरी को पलटना शुरू किया तो उसके एक पन्ने पर लिखा था-“दिनांक 24-08-09…. आज के इस भागदौड़ औऱ बेहद तनाव व संघर्ष भरी ज़िंदगी में, घर से निकलते समय, बच्चे अक्सर बड़ों का आशीर्वाद लेना भूल जाते हैं जबकि बुजुर्गों का यही आशीर्वाद मुश्किल समय में उनके लिए ढाल का काम करता है। बस इसीलिए, जब तुम चश्मा साफ कर मुझे देने के लिए झुकती थी तो मैं मन ही मन, अपना हाथ तुम्हारे सिर पर रख देता था क्योंकि मरने से पहले तुम्हारी सास ने मुझें कहा था कि बहू को अपनी बेटी की तरह प्यार से रखना औऱ उसे ये कभी भी मत महसूस होने देना कि वो अपने ससुराल में है औऱ हम उसके माँ बाप नहीं हैं। उसकी छोटी मोटी गलतियों को उसकी नादानी समझकर माफ़ कर देना । वैसे मेरा आशीष सदा तुम्हारे साथ है बेटा!! डायरी पढ़कर बहू फूटफूटकर रोने लगी। आज उसके ससुर को गुजरे ठीक 2 साल से ज़्यादा समय बीत चुके हैं लेकिन फ़िर भी वो रोज़ घर से बाहर निकलते समय अपने ससुर का चश्मा साफ़ कर, उनके टेबल पर रख दिया करती है, उनके अनदेखे हाथ से मिले आशीष की लालसा में।

जीवन में हम रिश्तों का महत्व महसूस नहीं करते हैं, चाहे वो किसी से भी हो, कैसे भी हो और जब तक महसूस करते हैं तब तक वह हमसे बहुत दूर जा चुके होते हैं।

रिश्तों के महत्व को समझें और उनको सहेज कर रखें।

Posted in छोटी कहानिया - १०,००० से ज्यादा रोचक और प्रेरणात्मक

તારે ઝમી પર…

એક નાનો બાળક રોજ શાળાએ જતી વખતે રસ્તામાં આવતા એક મંદિરમાં દર્શન કરવા માટે જતો. ભગવાનની મુર્તિ સામે બે હાથ જોડીને ઉભો રહેતો. આંખો બંધ કરીને એ પ્રાર્થનામાં એવો તો મશગુલ થઇ જતો કે મંદિરમાં દર્શનાર્થે આવતા ભક્તો ભગવાનને બદલે આ બાળકને જોયા કરતા. મંદિરના પુજારી પણ આ બાળકની રાહ જોઇને બેઠા હોય. ઘણા તો એવી પણ વાતો કરતા કે આ બાળક સાક્ષાત હનુમાનજી છે, કેટલા ભાવથી ભગવાનના દર્શન કરે છે. આંખો બંધ કરીને ઉભેલા બાળકના માત્ર હોઠ ફફળતા હોય. થોડી મિનિટો સુધી બસ એમ જ કંઇક બોલ્યા કરે. બધાને એ વાતનું આશ્વર્ય હતું કે આ નાનો બાળક ભગવાનને શું પ્રાર્થના કરતો હશે…!!!

એક દિવસ બધા ભક્તોએ ભેગા થઇને પુજારીને વિનંતિ કરી કે આ છોકરાને આપણે પુછીએ કે એ ભગવાનને શું પ્રાર્થના કરે છે.?
પુજારીને પણ આ જાણવું જ હતું એટલે બધા પેલા બાળકની રાહ જોવા લાગ્યા. બાળક આવ્યો, બુટ ઉતારીને મંદિરમાં પ્રવેશ્યો, દફતર ખભા પર જ હતું ને બે હાથ જોડીને પ્રાર્થના ચાલુ કરી. પ્રાર્થના પુરી કરીને એ બહાર નિકળ્યો એટલે બધા લોકોએ એને ઘેરી લીધો.,

પુજારીએ પુછ્યુ,“ સાચુ કહેજો આપ કોણ છો અને રોજ શું પ્રાર્થના કરો છો.?”

પેલા બાળકે કહ્યુ, “ અરે, પુજારીજી મને ના ઓળખ્યો હું તો બાજુની ચાલીમાં રહેતા ઇશ્વરભાઇનો બાળક છું અને મને પ્રાર્થનામાં કંઇ જ ખબર પડતી નથી. ભગવાનને શું કહેવાય, અને શું ન કહેવાય એ કંઇ જ સમજાતું નથી., હું તો ભગવાન સામે ઉભો રહીને આંખ બંધ કરીને ૨ વખત બારાક્ષરી બોલી જાવ છું. ભગવાને એમાંથી જે શબ્દો જોઇતા હોય એ લઇ લે અને જેવી પ્રાર્થના બનાવવી હોય એવી બનાવી લે.”…

પ્રાર્થનાને શબ્દોની કોઇ જરુર નથી હોતી, શબ્દોમાં તો મોટા ભાગે માંગણીઓ જ હોય છે.

Posted in छोटी कहानिया - १०,००० से ज्यादा रोचक और प्रेरणात्मक

પિતા બીમાર પડ્યા, તેમને ઉતાવળમાં નજીકની હોસ્પિટલમાં દાખલ કરવા પડ્યા.
હોસ્પિટલ પહોંચતાની સાથે જ તેણે હોસ્પિટલના બેડ પર પોતાનો ફોટો ક્લિક કર્યો અને તેને ફેસબુક પર ‘ફાધર બીમાર હોસ્પિટલમાં દાખલ’ સ્ટેટસ સાથે અપલોડ કર્યો.
ફેસબુક ફ્રેન્ડ્સે પણ ‘લાઈક’ ફટકારીને પોતાની ‘ફરજ’ પૂરી કરી.

તે પોતાના મોબાઈલ પર પિતાની સ્થિતિ અપડેટ કરતો રહ્યો.
પિતા પોતાના ‘વ્યસ્ત’ પુત્ર સાથે વિચલિત આંખો સાથે વાત કરવા ઝંખતા રહ્યા…!
આજે જોયું કે પિતાજીની હાલત થોડી ખરાબ છે….!
જુનો સમય હોત તો… દીકરો ડોક્ટર પાસે દોડ્યો હોત…
…પણ…તેણે ઉતાવળે ‘દુઃખ’ પિતાની એક કે બે તસવીરો ક્લિક કરી…
‘કન્ડિશન ક્રિટિકલ’ સ્ટેટસ સાથે અપલોડ કર્યું… દર વખતની જેમ આ વખતે પણ ફેસબુક મિત્રોએ પોતાની જવાબદારી પૂરી ઈમાનદારીથી નિભાવી છે.

બે-ચાર નજીકના મિત્રોએ અત્યંત હૃદયસ્પર્શી કોમેન્ટ કરીને પોતાની સંવેદનશીલતાનો પુરાવો આપ્યો.
‘વાહ! તેની આંખોમાં આંસુ પણ સ્પષ્ટ દેખાય છે. શાબાશ પિતાજી, આવી સેવા કરવા લાયક કોઈ સેવા હોય તો ચોક્કસ જણાવજો. બીજી તરફ પિતા કંઈક કહેવાની કોશિશ કરી રહ્યા હતા પણ પુત્ર લાઈક અને કોમેન્ટ કરવામાં વ્યસ્ત હતો.
‘ફોટો મોબાઈલ કે કેમેરામાંથી લેવાયો?’
પછી નર્સ આવી – ‘આ દવા તમે દર્દીને તો નથી આપી ને?’

‘દવા?’ તે હચમચી ગયો
બગડતી હાલત જોઈને નર્સે બેલ વગાડી
‘તેને ઈમરજન્સીમાં લઈ જવાનું!’
થોડી વાર પછી ‘દીકરો’ લખે છે –
‘પપ્પા હવે નથી!
માફ કરશો… કોઈ ફોટો નથી…
મારા પિતા હમણાં જ ગુજરી ગયા!
ICUમાં ફોટા પાડવાની પરવાનગી ન હતી…’
કેટલીક કોમેન્ટ્સ આવી
‘ઓહ, તું છેલ્લી ઘડીએ તસવીર પણ ન લઈ શક્યો!’
‘હોસ્પિટલે છેલ્લી ઘડીએ ફોટો પાડવા દેવો જોઈતો હતો!’ હોસ્પિટલ કેટલી સંવેદનશીલ છે
‘રીપ’
‘રીપ’
‘વિદાયનો ફોટો અપલોડ કરવાની ખાતરી કરો’
પપ્પા ગયા હતા…
તે થોડો અજીબોગરીબ અનુભવી રહ્યો હતો…. હું માની શકતો ન હતો કે તેના માથા પરનો વટ વૃક્ષનો પડછાયો હંમેશ માટે ગાયબ થઈ ગયો છે.
પરંતુ આ પહેલા તેને આટલી બધી ‘લાઇક્સ’ અને ‘કોમેન્ટ્સ’ મળી ન હતી.
હોસ્પિટલમાં કેટલાક ખાસ સંબંધીઓ આવ્યા હતા… કોઈએ તેમને ગળે પણ લગાવ્યા…
દીકરો આલિંગન કરતી વખતે પણ મોબાઈલ પર કંઈક વાંચવાનો પ્રયત્ન કરી રહ્યો હતો.
પુત્ર કેટલો કર્તવ્યનિષ્ઠ હતો!
પપ્પાની વિદાય વખતે પણ…. બધાને
લખતો હતો ‘બધાનો આભાર’…!
સંબંધોને તેનો નવો અર્થ મળી ગયો હતો!

જો કે આ મેસેજ ઘણા સમય પહેલા કોઈએ વોટ્સએપ પર મોકલ્યો હતો, પરંતુ તે વાંચીને મને પણ લાગ્યું કે ઘણા લોકોની દુનિયા ફક્ત “ફેસબુક અને વોટ્સએપ” ની જાળમાં ફસાઈ ગઈ છે અને તેઓ તેમના પરિવારને સમય નથી આપતા.
તો કાલ્પનિક દુનિયા છોડીને તમારી વાસ્તવિક દુનિયાને પણ સમય આપો.
કોઈ એવી વ્યક્તિ કે જે તમારી સાથે બે કલાક વાત કરવા ઈચ્છે છે…

તથાસ્તુ 🙏🙏

Posted in खान्ग्रेस

इसे अवश्य पढ़िए और फिर सोचिये कि आखिर हमने पिछले इतने वर्षों में किनकी उपज को झेला …
ये फोटो उस अंग्रेज़ अफसर का है जो अंग्रेजों की फौज में उसके ख़ुफ़िया विभाग का मुखिया (चीफ) था. 1857 में देश की आज़ादी की पहली लड़ाई में इसने अपनी गुप्तचरी से हज़ारों क्रांतिकारियों को मौत के घाट उतार दिया था. परिणामस्वरूप अंग्रेज़ सरकार ने इस अंग्रेज़ अफसर को इटावा का कलेक्टर बनाकर पुरुस्कृत किया था. इटावा में इसने दो दर्जन से अधिक विद्रोही किसान क्रांतिकारियों को कोतवाली में जिन्दा जलवा दिया था. परिणामस्वरूप सैकड़ों गाँवों में विद्रोह का दावानल धधक उठा था. इस अंग्रेज़ अफसर के खून के प्यासे हो उठे हज़ारों किसानों ने इस अंग्रेज़ अफसर का घर और ऑफिस घेर लिया था. उन किसानों से अपनी जान बचाने के लिए यह अंग्रेज़ अफसर पेटीकोट साडी ब्लाउज़ और चूड़ी पहनकर, सिर में सिन्दूर और माथे पर बिंदिया लगाकर एक हिजड़े के भेष में इटावा से भागकर आगरा छावनी पहुंचा था.
अब यह भी जान लीजिये कि इस अंग्रेज़ अफसर का नाम एओ ह्यूम था और 1885 में इसी अंग्रेज़ अफसर ने उस कांग्रेस की स्थापना की थी जिसका नेता मल्लिकार्जुन खरगे है.
आज इस ऐतिहासिक सन्दर्भ का उल्लेख इसलिए क्योंकि लोकसभा में कांग्रेसी नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने दावा किया है कि कांग्रेसियों के अलावा किसी कुत्ते ने भी आज़ादी की लड़ाई नहीं लड़ी.
अतः मैंने सोचा कि मल्लिकार्जुन खरगे को उसकी कांग्रेस के DNA की याद तो दिला ही दूं.
आप मित्र भी यदि उचित समझें तो कांग्रेस के इस DNA से हर उस भारतीय को अवश्य परिचित कराएं जो इससे परिचित नहीं है.
Satish Chandra Mishra ji ke wall se Sabhar ..

Posted in छोटी कहानिया - १०,००० से ज्यादा रोचक और प्रेरणात्मक

*!! मनुष्य की कीमत !!*

लोहे की दुकान में अपने पिता के साथ काम कर रहे एक बालक ने अचानक ही अपने पिता से पुछा – “पिताजी इस दुनिया में मनुष्य की क्या कीमत होती है ?”

पिताजी एक छोटे से बच्चे से ऐसा गंभीर सवाल सुन कर हैरान रह गये.

फिर वे बोले “बेटे एक मनुष्य की कीमत आंकना बहुत मुश्किल है, वो तो अनमोल है.”
बालक – क्या सभी उतना ही कीमती और महत्त्वपूर्ण हैं ?

पिताजी – हाँ बेटे.

बालक कुछ समझा नही उसने फिर सवाल किया – तो फिर इस दुनिया मे कोई गरीब तो कोई अमीर क्यो है? किसी की कम रिस्पेक्ट तो कीसी की ज्यादा क्यो होती है?

सवाल सुनकर पिताजी कुछ देर तक शांत रहे और फिर बालक से स्टोर रूम में पड़ा एक लोहे का रॉड लाने को कहा.

रॉड लाते ही पिताजी ने पुछा – इसकी क्या कीमत होगी?

बालक – 200 रूपये.

पिताजी – अगर मै इसके बहुत से छोटे-छटे कील बना दू तो इसकी क्या कीमत हो जायेगी ?

बालक कुछ देर सोच कर बोला – तब तो ये और महंगा बिकेगा लगभग 1000 रूपये का .

पिताजी – अगर मै इस लोहे से घड़ी के बहुत सारे स्प्रिंग बना दूँ तो?

बालक कुछ देर गणना करता रहा और फिर एकदम से उत्साहित होकर बोला ” तब तो इसकी कीमत बहुत ज्यादा हो जायेगी.”

फिर पिताजी उसे समझाते हुए बोले – “ठीक इसी तरह मनुष्य की कीमत इसमे नही है की अभी वो क्या है, बल्की इसमे है कि वो अपने आप को क्या बना सकता है.”

बालक अपने पिता की बात समझ चुका था .