एक विदेशी भारत में घूमने आया । वो एक भारतीय गाइड को लेकर एक बड़े शहर में सैर कर रहा था..
एक जगह अचानक उसने देखा कि रेलवे फाटक बंद था..लेकिन एक भारतीय कन्धों पर अपनी साइकिल लिए रेलवे फाटक क्रॉस कर रहा था..
उसने हैरत से गाइड से पूछा कि ये आदमी क्या कर रहा है?
गाइड ने मुस्कुराकर जवाब दिया “असल में हम भारतीय लोग हमेशा बहुत व्यस्त रहते हैं । अतिव्यस्तता के कारण उस आदमी के पास इतना भी समय नहीं है कि वो ट्रेन के गुजर जाने का इंतज़ार करे..इसलिए वो आदमी अपना कीमती समय बचाने के लिए अपनी साइकिल को कंधे पर उठाये रेलवे फाटक क्रॉस कर रहा है..
अँगरेज़ ने मन ही मन सोचा… भारतीय बहुत मेहनत करनेवाले हैं, अपनी जान तक को जोख़िम में डालकर अपने क़ीमती वक्त को बचाना जानते हैं..
कुछ देर बाद जब ट्रेन गुज़र गयी तो अँगरेज़ ने रेल फाटक क्रॉस कर देखा..कि वही आदमी दूसरी तरफ दर्जन भर लोगों के साथ सड़क किनारे जेसीबी मशीन की खुदाई देखने में मशगूल था ।
रवि कांत