*🎊💥अल्पेश सर की सूरत मीटिंग से कुछ स्वर्णिम बिंदु-*
◆पैसे बचा बचाकर कोई अमीर नही बनता, पैसे कमाकर अमीर बना जाता है।
◆ये बिजनेस प्लांनिंग और स्ट्रेटीजीति से नही चलता, आपके माइंडसेट से चलता है। कुछ चीजें चेंज करना जरूरी है।
◆आप बीज कहीं लगाएंगे और फल कहीं और से मिलने लगते है। मेरे अधिकतर हाईएस्ट अर्नर लीडर मैने नही जोड़े। उनको वे छोड़ गए, जिनको मैने जोड़ा था। काम करते रहिए। सब हो जाएगा।
◆बिजनेस कम तक नही होता जब टीम नीचे जाती है। तब कम होता है, जब आपकी सोच नीचे जाती है।
◆कोरोना के बाद सबसे बड़ा नुकसान हुआ कि लोग आलसी हो गए। लोगों की काम करने की आदत नही रही। हम लोगों का तो कुछ नही कर सकते पर खुद की जिंदगी के लिए अपने आप को तो ईमानदारी से फील्ड में धक्का मार सकते है न।
◆बड़े लिडर्स की जिम्मेदारी है कि टीम में जाए और ट्रेनिंग्स, मीटिंग्स, सेमीनार ले लेलेकर टीम को सपोर्ट करें। बिजनेस अपने आप ऊपर आने लग जाएगा।
*_धन्यवाद आदरणीय अल्पेश सर….. हम भाग्यशाली नही सौभाग्यशाली है कि हमें आप मेंटर के रूप में मिले है🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻😊😊_*
