गरुड़ और विष्णु की पौराणिक कथा!!
ऋषि कश्यप की कई पत्नियां थीं, जिनमें से दो वनिता और कद्रू थी। ये दोनों ही बहनें थी, जो एक दूसरे से ईर्ष्या रखती थी। दोनों के पुत्र नहीं थे तो पति कश्यप ने दोनों को पुत्र के लिए एक वरदान दे दिया।
वनिता ने दो बलशाली पुत्र मांगे, जबकि कद्रू ने हजार सर्प पुत्र रूप में मांगे जो कि अंडे के रूप में जन्म लेने वाले थे।
सर्प होने के कारण कद्रू के हजार बेटे अंडे से उत्पन्न हुए और अपनी मां के कहे अनुसार काम करने लगे। दोनों बहनों में शर्त लग गई थी कि जिसके पुत्र बलशाली होंगे, हारने वाले को उसकी दासता स्वीकार करनी होगी।
इधर, सर्प ने जो जन्म ले लिया था लेकिन वनिता के अंडों से अभी कोई पुत्र नहीं निकला था। इसी जल्दबाजी में वनिता ने एक अंडे को पकने से पहले ही फोड़ दिया।
अंडे से अर्ध विकसित बच्चा निकला, जिसका ऊपर का शरीर तो इंसानों जैसा था लेकिन नीचे का शरीर अर्धपक्व था। इसका नाम अरुण था।
अरुण ने अपनी मां से कहा कि ‘पिता के कहने के बाद भी आपने धैर्य खो दिया और मेरे शरीर का विस्तार नहीं होने दिया। इसलिए मैं आपको श्राप देता हूं कि आपको अपना जीवन एक सेवक के तौर पर बिताना होगा। अगर दूसरे अंडे में से निकला उनका पुत्र उन्हें इस श्राप से मुक्त ना करवा सका तो वह आजीवन दासी बनकर रहेंगी।’
भय से विनता ने दूसरा अंडा नहीं फोड़ा और पुत्र के शाप देने के कारण शर्त हार गई और अपनी छोटी बहन की दासी बनकर रहने लगी।
बहुत लंबे काल के बाद दूसरा अंडा फूटा और उसमें से विशालकाय गरुड़ निकला, जिसका मुख पक्षी की तरह और बाकी शरीर इंसानों की तरह था।
हालांकि, उनकी पसलियों से जुड़े उनके विशालकाय पंख भी थे। जब गरुड़ को यह पता चला कि उनकी माता तो उनकी ही बहन की दासी है और क्यों है यह भी पता चला, तो उन्होंने अपनी मौसी और सर्पों से इस दासत्व से मुक्ति के लिए उन्होंने शर्त पूछी।
सर्पो ने विनता की दासता की मुक्ति के लिए अमृत मंथन ने निकला अमृत मांगा। अमृत लेने के लिए गरुड़ स्वर्ग लोक की तरफ तुरंत निकल पड़े।
देवताओं ने अमृत की सुरक्षा के लिए तीन चरणों की सुरक्षा कर रखी थी, पहले चरण में आग की बड़े परदे बिछा रखे थे। दूसरे में घातक हथियारों की आपस में घर्षण करती दीवार थी और अंत में दो विषैले सर्पो का पहरा। वहां तक भी पहुंचाने से पहले देवताओं से मुकाबला करना था।
गरुड़ सब से भिड़ गए और देवताओं को बिखेर दिया। तब गरुड़ ने कई नदियों का जल मुख में ले पहले चरण की आग को बुझा दिया, अगले पथ में गरुड़ ने अपना रूप इतना छोटा कर लिया कि कोई भी हथियार उनका कुछ न बिगाड़ सका और सांपों को अपने दोनों पंजों में पकड़कर उन्होंने अपने मुंह से अमृत कलश उठा लिया और धरती की ओर चल पड़े।
लेकिन, तभी रास्ते में भगवान विष्णु प्रकट हुए और गरुड़ के मुंह में अमृत कलश होने के बाद भी उसके प्रति मन में लालच न होने से खुश होकर गरुड़ को वरदान दिया कि वो आजीवन अमर हो जाएंगे।
तब, गरुड़ ने भी भगवान को एक वरदान मांगने के लिए बोला तो भगवान ने उन्हें अपनी सवारी बनने का वरदान मांगा।
इंद्र ने भी गरुड़ को वरदान दिया की वो सांपों को भोजन रूप में खा सकेगा, इस पर गरुड़ ने भी अमृत सकुशल वापसी का वादा किया।
अंत में गरुड़ ने सर्पों को अमृत सौंप दिया और भूमि पर रख कर कहा कि यह रहा अमृत कलश। मैंने यहां इसे लाने का अपना वादा पूरा किया और अब यह आपके सुपुर्द हुआ, लेकिन इसे पीने के लिए पहले आप सभी स्नान करें तो अच्छा होगा।
जब वे सभी सर्प स्नान करने गए तभी वहां अचानक से भगवान इंद्र पहुंचे और अमृत कलश को वापस ले गए। लेकिन कुछ बूंदे भूमि पर गिर गई जो घांस पर ठहर गई थी।
सर्प उन बूंदों पर झपट पड़े, लेकिन उनके हाथ कुछ न लगा। इस तरह गरुड़ की शर्त भी पूरी हो गई और सर्पों को अमृत भी नहीं मिला।
.शीतल दुबे
Day: December 17, 2022
Nice story by parthiv bhai
આંસુ ની કિંમત…..
આજે ઘણા વર્ષો..પછી…મારા પુત્ર પીન્ટુ..ની આંખ મા આંસુ જોઈ… મેં માથે હાથ ફેરવી તેને પૂછ્યું ..બેટા શુ
વાત છે..
આટલું પૂછતા તે હિંમત ગુમાવી બેઠો અને મારા ખભા ઉપર માથું રાખી વર્ષો પછી તે રડી પડ્યો….
બાળક ના બાળપણ નું રૂદન અને યુવા અવસ્થા ના રડવા મા આભ જમીન નો ફેર હોય છે..
જુવાન દીકરા ના રડવા થી સ્વાભવિક પથ્થર દિલ નો બાપ પણ રડી પડે…
અને ઘરડા બાપ ની આંખ રડતી જોઇ પથ્થર ની અંદર બેઠેલ ભગવાન પણ રડી પડે..
હું તેને માથે હાથ ફેરવતો રહ્યો. થોડો શાંત થયો..એટલે મેં પૂછ્યું
I proud of you..my dear son…
ગર્વ એટલે ..થાય છે..તે. આંસુ પાડવા માટે યોગ્ય ખભો ગોત્યો..છે
જ્યાં ત્યાં સ્થળ કે વ્યક્તી જોયા વગર રડી પડનાર વ્યક્તી ની..કિંમત કોડી ની હોય છે..
હું પણ થોડો ડિસ્ટર્બ તો થયો..હતો છતાં..
માથે હાથ ફેરવી પૂછ્યું..બેટા પિન્ટુ..મમ્મી એ કાંઈ કિધુ..?
અજાણતા મારા કોઈ વાણી વર્તન , કે વ્યવહાર થી તને દુઃખ થયું છે ?…
અમુક વ્યક્તી ના રડવા માત્ર થી..તમારૂ અસ્તિત્વ હલી જતું હોય છે..
પિન્ટુ સમજુ થયો..ત્યારથી…એક પહાડ જેવું વ્યક્તીત્વ બનાવી અડીખમ મારી સાથે ઉભો રહ્યો છે…..
એક વખત તેને માર્ક ઓછા આવ્યા ત્યારે તે રડ્યો હતો..
મેં તેને..હસ્તા.હસ્તા ખભા ઉપર હાથ મૂકી કિધુ..હતું બેટા.. રડવા નું કામ સ્ત્રીઓ નું..હોય .મર્દ કદી રડે નહીં…તેની તો ગર્જના થી સંસાર કંપવો જોઇયે…
તેણે મને સુંદર સવાલ કર્યો…
પપ્પા..મર્દ ને દિલ ના હોય ?
તેને લાગણી કે પ્રેમ ના હોય ?
શુ મર્દ વ્યક્તી ને રડવા નો અધિકાર નથી ?..
ઘણી નાની ઉમ્મર હોવા છતાં તેનો સવાલ ઘણો અગત્ય નો હતો…
મેં કીધું બેટા..
તારો બાપ..વારંવાર બહાના કાઢી રડશે..તને ગમશે…?
લાગણી નો અતિરેક ધીરે ધીરે આદત બનતી જાય..છે..અને..આવી આદત ને સંસાર નાટકિયો કહી..હસી કાઢે છે..અથવા તો તેનાથી દૂર રહે છે..
રડવા નો અને પ્રેમ કરવાનો દરેક ને અધિકાર હોય છે..પણ તેના માટે યોગ્ય પાત્ર અને સમય હોય છે ..બેટા
દરેક ખભા એટલા મજબૂત નથી હોતા.. અને દરેક માથે ફરતા હાથ માઁ બાપ ના નથી હોતા…એ સમજી લેવું…
સમય આવે મજબૂરી નો લાભ ઉઠવનારા પણ સંસાર મા ઘણા છે..માટે વ્યક્તિઓ ને જોઈ લાગણી કે પ્રેમ વ્યક્ત કરવો…
આપણી પ્રેમ કે લાગણી ની કિંમત ના હોય તેવી વ્યક્તી પાછળ સમય અને રૂપિયા ની બરબાદી કદી ના કરતો.
સમય ,સંજોગ,સ્થળ અને સબંધ જોયા વગર રડતી વ્યક્તીઓ..વધારે પડતી નાટકબાજ હોય છે..તેવું મારૂં અનુમાન છે…
આંસુ ની કિંમત જીંદગી મા સમજી ને ચાલજે બેટા…
તેની..કિંમત..સાચા મોતી જેવી હોય છે..
તેને ખોબે થી ઝીલાય એટલા જ હોવા જોઇયે…
ડોલ ભરી ને વહેતા આંસુ હંમેશા ગટર તરફ જતા હોય છે..
આજકાલ મર્દ લોકો જાહેર મા રડતા થઈ ગયા છે અને સ્ત્રીઓ આંસુ દેખાય નહિ એટલે કાળા ગોગ્લશ પેહરતી થઈ ગઈ છે..બેટા…
આંસુ બતાવવા માટે નથી…હોતા આંસુ એ તો.ભાવના છે…અને ભાવના ને જયારે ઠોકર વાગે ત્યારે..વ્યક્તી ની આખ મા થી આંસુ પડી જાય છે…ઠોકર વાગવા છતાં જે વ્યક્તિ સમજતી નથી…તે આખી જીંદગી યાચના અને યાતના ભોગવતો હોય છે…
મેં પિન્ટુ ને કિધુ હતું..યોગ્ય પાત્ર ના મળે તો ભગવાન ના ચરણ મા માથું ઝુકાવી આંસુ પાડી લેજે..
પણ ભુલથી પણ કોઈ મંથરા કે શકુની નો..ખોળો ગોતવા ની ભૂલ કરતો નહીં…
આ જ્ઞાન પિન્ટુએ અંદર ઉતાર્યું હતું…એટલેજ આજે પંદર વર્ષ પછી..એ મને યોગ્ય પાત્ર સમજી રડી રહ્યો હતો…
બોલ બેટા… તારા બાપ ને કારણ નહીં કે…
પિન્ટુ ઉભો થયો…
બાજુ ના ટેબલ ઉપર રાખેલ દાદી ના ફોટા ને પગે લાગ્યો…પછી મને પગે લાગી બોલ્યો…
પપ્પા દાદી યાદ આવી ગયા…
મને હંમેશા કેહતા…બેટા તું..ખૂબ પ્રગતિ કરીશ….મને યાદ કરજે કદાચ હું ત્યારે હાજર ન પણ હોઉં..
મેં તેને મારા હાથ મા મુકેલ કાગળ ખોલ્યો તો તેનું પ્રમોશન..થયું હતું..Asst. Police commissioner ..હું તેને ભેટી પડ્યો…
પપ્પા…દાદી એ મને બાળપણ મા ઘણી હિંમત, સંસ્કાર, અને ધીરજ ના પાઠ ભણાવ્યા હતા.. તમે અને મમ્મી ઑફિસે ગયા હો એ દરમ્યાન …વ્યકતીઓ ની ઓળખ કેમ કરવી, દેવું કરી ને મોજ શોખ કરવા નહીં..
નિર્બળ, અસહાય, વૃદ્ધ અને બાળકો ને કદી સતાવા નહીં….
જે જ્ઞાન ચોપડી, સ્કૂલ કે કોલેજ ન આપી શકે તેવું આમૂલ્ય. જ્ઞાન મેં દાદી પાસે થી…પ્રાપ્ત કરેલ છે..
જે જ્ઞાન થકી.. મારા રસ્તા મા આવતા દરેક અવરોધો હું આસાની થી પાર કરી શકું….છું
એક ઘર ના વડીલ ની હાજરી,તેનું મહત્વ અને કિંમત શુ હોય છે…તે આજે પિન્ટુ ની રડતી આંખો મને કહી રહી હતી… હું પણ મનોમન મારી મમ્મી અને પિન્ટુ ની દાદી ના ફોટા ને વંદન કરતો રહ્યો…
ડોર બેલ વાગ્યો…મેં કીધું..જો પિન્ટુ તારી મમ્મી આવી ગઈ..તેને પણ ખુશ ખબર આપી દે…
દોસ્તો..
આંસું તમારું હોય…..,અને પીગળતું કોઈક બીજું હોય……
તો સમજવું કે સંબંધ ૨૪ કેરેટ સોના કરતાય કિમતી છે…..
પછી એ પ્રેમ નો હોય, મિત્રતા નો હોય કે લાગણી નો હોય……
પાર્થિવ
पतन का कारण
श्रीकृष्ण ने एक रात को स्वप्न में देखा कि, एक गाय अपने नवजात बछड़े को प्रेम से चाट रही है। चाटते-चाटते वह गाय, उस बछड़े की कोमल खाल को छील देती है। उसके शरीर से रक्त निकलने लगता है।.और वह बेहोश होकर, नीचे गिर जाता है। श्रीकृष्ण प्रातः यह स्वप्न,जब भगवान श्री नेमिनाथ को बताते हैं। तो, भगवान कहते हैं कि :-_
“यह स्वप्न,पंचमकाल
(कलियुग) का लक्षण है ।
कलियुग में माता-पिता, अपनी संतान को,इतना प्रेम करेंगे,उन्हें सुविधाओं का इतना व्यसनी बना देंगे कि, वे उनमें डूबकर,अपनी ही हानि कर बैठेंगे। सुविधा, भोगी और कुमार्ग-गामी बनकर विभिन्न अज्ञानताओं में फंसकर अपने होश गँवा देंगे।
आजकल हो भी यही रहा है। माता पिता अपने बच्चों को, मोबाइल, बाइक, कार, कपड़े, फैशन की सामग्री और पैसे उपलब्ध करा देते हैं। बच्चों का चिंतन, इतना विषाक्त हो जाता है कि, वो माता-पिता से झूठ बोलना, बातें छिपाना,बड़ों का अपमान करना आदि सीख जाते हैं ।
एक सज्जन रेलवे स्टेशन पर बैठे गाड़ी की प्रतीक्षा कर रहे थे तभी जूते पॉलिश करने वाला एक लड़का आकर बोला~ ‘‘साहब! बूट पॉलिश ?’’
उसकी दयनीय सूरत देखकर उन्होंने अपने जूते आगे बढ़ा दिये, बोले- ‘‘लो, पर ठीक से चमकाना।’’
लड़के ने काम तो शुरू किया परंतु अन्य पॉलिशवालों की तरह उसमें स्फूर्ति नहीं थी।
वे बोले~ ‘‘कैसे ढीले-ढीले काम करते हो? जल्दी-जल्दी हाथ चलाओ !’’
वह लड़का मौन रहा।
इतने में दूसरा लड़का आया। उसने इस लड़के को तुरंत अलग कर दिया और स्वयं फटाफट काम में जुट गया। पहले वाला गूँगे की तरह एक ओर खड़ा रहा। दूसरे ने जूते चमका दिये।
‘पैसे किसे देने हैं?’ इस पर विचार करते हुए उन्होंने जेब में हाथ डाला। उन्हें लगा कि ‘अब इन दोनों में पैसों के लिए झगड़ा या मारपीट होगी।’ फिर उन्होंने सोचा, ‘जिसने काम किया, उसे ही दाम मिलना चाहिए।’ इसलिए उन्होंने बाद में आनेवाले लड़के को पैसे दे दिये।
उसने पैसे ले तो लिये परंतु पहले वाले लड़के की हथेली पर रख दिये। प्रेम से उसकी पीठ थपथपायी और चल दिया।
वह आदमी विस्मित नेत्रों से देखता रहा। उसने लड़के को तुरंत वापस बुलाया और पूछा~ ‘‘यह क्या चक्कर है?’’
लड़का बोला~ ‘‘साहब! यह तीन महीने पहले चलती ट्रेन से गिर गया था। हाथ-पैर में बहुत चोटें आयी थीं। ईश्वर की कृपा से बेचारा बच गया नहीं तो इसकी वृद्धा माँ और बहनों का क्या होता,बहुत स्वाभिमानी है… भीख नहीं मांग सकता….!’’
फिर थोड़ा रुककर वह बोला ~ ‘‘साहब! यहाँ जूते पॉलिश करनेवालों का हमारा समूह है और उसमें एक देवता जैसे हम सबके प्यारे चाचाजी हैं जिन्हें सब ‘सत्संगी चाचाजी’ कहकर पुकारते हैं। वे सत्संग में जाते हैं और हमें भी सत्संग की बातें बताते रहते हैं। उन्होंने ही ये सुझाव रखा कि ‘साथियो! अब यह पहले की तरह स्फूर्ति से काम नहीं कर सकता तो क्या हुआ???
ईश्वर ने हम सबको अपने साथी के प्रति सक्रिय हित, त्याग-भावना, स्नेह, सहानुभूति और एकत्व का भाव प्रकट करने का एक अवसर दिया है।जैसे पीठ, पेट, चेहरा, हाथ, पैर भिन्न-भिन्न दिखते हुए भी हैं एक ही शरीर के अंग, ऐसे ही हम सभी शरीर से भिन्न-भिन्न दिखाई देते हुए भी हैं एक ही आत्मा! हम सब एक हैं।
स्टेशन पर रहने वाले हम सब साथियों ने मिलकर तय किया कि हम अपनी एक जोड़ी जूते पॉलिश करने की आय प्रतिदिन इसे दिया करेंगे और जरूरत पड़ने पर इसके काम में सहायता भी करेंगे।’’
जूते पॉलिश करनेवालों के दल में आपसी प्रेम, सहयोग, एकता तथा मानवता की ऐसी ऊँचाई देखकर वे सज्जन चकित रह गये औऱ खुशी से उसकी पीठ थपथपाई…औऱ सोंचने लगे शायद इंसानियत अभी तक जिंदा है…..!!
पांच मिनट का समय
एक बार एक व्यक्ति को रास्ते में यमराज मिल गये वो व्यक्ति उन्हें पहचान नहीं सका। यमराज ने पीने के लिए व्यक्ति से पानी माँगा, बिना एक क्षण गंवाए उसने पानी पिला दिया। पानी पीने के बाद यमराज ने बताया कि वो उसके प्राण लेने आये हैं लेकिन चूँकि तुमने मेरी प्यास बुझाई है इसलिए मैं तुम्हें अपनी किस्मत बदलने का एक मौका देता हूँ। यह कहकर यमराज ने एक डायरी देकर उस आदमी से कहा कि तुम्हारे पास 5 मिनट का समय है।इसमें तुम जो भी लिखोगे वही हो जाएगा लेकिन ध्यान रहे केवल 5 मिनट।
उस व्यक्ति ने डायरी खोलकर देखा तो उसने देखा कि पहले पेज पर लिखा था कि उसके पड़ोसी की लॉटरी निकलने वाली है और वह करोड़पति बनने वाला है। उसने वहां लिख दिया कि उसके पड़ोसी की लॉटरी न निकले।
अगले पेज पर लिखा था कि उसका एक दोस्त चुनाव जीतकर मंत्री बनने वाला है, तो उसने लिख दिया कि उसका दोस्त चुनाव हार जाए।
इस तरह, वह पेज पलटता रहा और अंत में उसे अपना पेज दिखाई दिया। जैसे ही उसने कुछ लिखने के लिए अपना पेन उठाया यमराज ने उस व्यक्ति के हाथ से डायरी ले ली और कहा वत्स तुम्हारा पांच मिनट का समय पूरा हुआ, अब कुछ नहीं हो सकता।
तुमने अपना पूरा समय दूसरों का बुरा करने में व्यतीत कर दिया और अपना जीवन खतरे में डाल दिया। अंतत: तुम्हारा अंत निश्चित है। यह सुनकर वह व्यक्ति बहुत पछताया लेकिन सुनहरा मौका उसके हाथ से निकल चुका था।
यदि ईश्वर ने आपको कोई शक्ति प्रदान की है तो कभी किसी का बुरा न सोचें, और न ही बुरा करें। दूसरों का भला करने वाला सदा सुखी रहता है और ईश्वर की कृपा सदा उस पर बनी रहती है..!!
जय श्री राम
मैत्री भाव
विवेकानंद अमरीका जाते थे। रामकृष्ण की तो मृत्यु हो गई थी। रामकृष्ण की पत्नी शारदा से वे आशा मांगने गए कि मैं जाता हूं परदेश, खबर ले जाना चाहता हूं— धर्म की, सत्य की। मुझे आशीर्वाद दें कि मैं सफल होऊं।
शारदा तो ग्रामीण स्त्री थी। वे उससे आशीर्वाद लेने गए। उन्होंने सोचा भी न था कि शारदा आशीर्वाद देने में भी सोच—विचार करेगी।_ उसने विवेकानंद को नीचे से ऊपर तक देखा। वह अपने चौके में खाना बनाती थी। फिर बोली सोच कर बताऊंगी।
विवेकानंद ने कहा सिर्फ आशीर्वाद मांगने आया हूं शुभाशीष चाहता हूं तुम्हारी मंगलकामना कि मैं जाऊं और सफल होऊं।
उसने फिर उन्हें गौर से देखा और उसने कहा ठीक है। सोच कर कहूंगी।
विवेकानंद-तो-खड़े-रह-गए-अवाक,-कभी-आशीर्वाद-भी-किसी-ने-सोच-कर-दिए-हों-और-आशीर्वाद-सिर्फ-मांगते-थे-शिष्टाचारवश।
वह कुछ सोचती रही और फिर उसने कहा विवेकानंद को कि नरेन्द्र, वह जो सामने पड़ी हुई छुरी है, वह उठा लाओ।
सामने पड़ी हुई छुरी विवेकानंद उठा लाए और शारदा के हाथ में दी। हाथ में देते ही वह हंसी और उसकी हंसी से उन्हें आशीर्वाद बरस गए उनके ऊपर। _उसने कहा कि जाओ। जाओ, तुमसे सबका मंगल ही होगा।
विवेकानंद कहने लगे कि इस छुरी के उठाने में और तुम्हारे आशीर्वाद देने में कोई संबंध था क्या?
शारदा ने कहा संबंध था। मैं देखती थी कि छुरी उठा कर तुम किस भांति मुझे देते हो। _मूठ तुम पकड़ते हो कि फलक तुम पकड़ते हो। मूठ मेरी तरफ करते हो कि फलक मेरी तरफ करते हो। और आश्चर्य कि विवेकानंद ने फलक अपने हाथ में पकड़ा था छुरी का और मूठ लकड़ी की शारदा की तरफ की थी।
आमतौर से शायद ही कोई फलक को पकड़ कर और मूठ दूसरे की तरफ करे। मूठ कोई पकड़ेगा सहज, खुद।
शारदा कहने लगी तुम्हारे मन में मैत्री का भाव है, तुम जाओ, तुमसे कल्याण होगा।_ तुमने फलक अपनी तरफ पकड़ा, मूठ मेरी तरफ। अपने को असुरक्षा में डाला। हाथ में चोट लग सकती है और मेरी सुरक्षा की फिकर की। तुम जाओ, आशीर्वाद मेरे तुम्हारे साथ हैं।
इतनी सी, छोटी सी घटना में मैत्री प्रकट होती है, साकार बनती है। बहुत छोटी सी घटना है! क्या है मूल्य इसका कि क्या पकड़ा आपने, फलक या मूठ? शायद हम सोचते भी नहीं। और सौ में निन्यानबे मौके पर कोई भी मूठ ही पकड़ता है। वह सहज मालूम होता है। _अपनी रक्षा सहज मालूम होती है, आत्म—रक्षा सहज मालूम होती है।
मैत्री आत्म—रक्षा से भी ऊपर उठ जाती है। दूसरे की रक्षा, वह जो जीवन है हमारे चारों तरफ, उसकी रक्षा महत्वपूर्ण हो जाती है। मैत्री का अर्थ है. मुझसे भी ज्यादा मूल्यवान है सब—कुछ जो है।
वैर का अर्थ है मैं सबसे ज्यादा मूल्यवान हूं। सारा जगत मिट जाए, लेकिन मेरी रक्षा जरूरी है। मैं हूं केंद्र जगत का। वैर— भाव का आधार है मैं हूं केंद्र जगत का। वैर— भाव ईगो—सेंट्रिक है। वह अहं—केंद्रित है। मैं हूं जगत का केंद्र। सारा जगत चलता है मेरे लिए, सारा जगत मिट जाए, लेकिन मैं बचूं।
मैत्री का केंद्र मैं नहीं हूं सर्व है।
मैं मिट जाऊं, सब बचे। मैं खो जाऊं, सब रहे। _मैत्री है मंगल की कामना, सर्व—मंगल की। कामना ही नहीं, सक्रिय जीवन भी।_ उठूं, बैठूं, चलूं— और मेरा उठना, बैठना, चलना, मेरा श्वास लेना भी सर्व—मंगल के लिए समर्पित हो जाए; तो मनुष्य परमात्मा के दूसरे द्वार में प्रवेश पाता है।
ओशो
बाज और कबूतर
शीनर पुत्र महाराजा शिवि बड़े ही दयालु और शरणागतवत्सल थे। एक बार राजा एक महान यज्ञ कर रहे थे। इतने में एक कबूतर आता है और राजा की गोद में छिप जाता है। पीछे से एक विशाल बाज वहाँ आता है और राजा से कहता है –
राजन् मैने तो सुना था आप बड़े ही धर्मनिष्ठ राजा हैं फिर आज धर्म विरुद्ध आचरण क्य़ो कर रहे हैं। यह कबूतर मेरा आहार है और आप मुझसे मेरा आहार छीन रहे हैं।
इतने में कबूतर राजा से कहता है –
महाराज मैं इस बाज से डरकर आप की शरण में आया हूँ। मेरे प्राणो की रक्षा कीजिए महाराज।
राजा धर्म संकट में पड़ जाते हैं। पर राजा अपनी बुद्धि और विवेक का प्रयोग करके कहते हैं –
राजा – तुमसे डर कर यह कबूतर प्राण रक्षा के लिए मेरी शरण में आया हैं। इसलिए शरण में आये हुए इस कबूतर का मैं त्याग नहीं कर सकता। क्य़ोकि जो लोग शरणागत की रक्षा नहीं करते उनका कहीं भी कल्य़ाण नहीं होता।
बाज – राजन् प्रत्येक प्राणी भूख से व्याकुल होते हैं। मैं भी इस समय भूख से व्याकुल हूँ। यदि मुझे इस समय य़ह कबूतर नहीं मिला तो मेरे प्राण चले जायेंगे। मेरे प्राण जाने पर मेरे बाल-बच्चो के भी प्राण चले जाय़ेंगे। हे राजन्! इस तरह एक जीव के प्राण बचाने की जगह कई जीव के प्राण चले जाय़ेंगे।
राजा – शरण में आये इस कबूतर को तो मैं तुम्हें नहीं दे सकता। किसी और तरह तुम्हारी भूख शान्त हो सकती हो तो बताओ। मैं अपना पूरा राज्य़ तुम्हें दे सकता हूँ, पूरे राज्य़ का आहार तुम्हें दे सकता हूँ, अपना सब कुछ तुम्हें दे सकता हूँ पर य़ह कबूतर तुम्हें नही दे सकता।
बाज – हे राजन् । यदि आपका इस कबूतर पर इतना ही प्रेम है, तो इस कबूतर के ठीक बराबर का तौलकर आप अपना मांस मुझे दे दीजिए मैं अधिक नही चाहता।
राजा – तुमने बड़ी कृपा की। तुम जितना चाहो उतना मांस मैं देने को तैयार हूँ। यदि यह शरीर प्राणियों के उपकार के काम न आये तो प्रतिदिन इसका पालन पोषण करना बेकार है। हे बाज मैं तुम्हारे कथनानुसार ही करता हूँ।
यह कहकर राजा ने एक तराजू मंगवाया और उसके एक पलडे में उस कबूतर को बैठाकर दूसरे में अपना मांस काट-काट कर रखने लगे और उस कबूतर के साथ तौलने लगे। कबूतर की रक्षा हो और बाज के भी प्राण बचें, दोनो का ही दुख निवारण हो इसलिए महाराज शिवि अपने हाथ से अपना मांस काट-काट के तराजू में रखने लगे।
तराजू में कबूतर का वजन मांस से बढता ही गया, राजा ने शरीर भर का मांस काट के रख दिया परन्तु ककबूतर का पलडा नीचे ही रहा। तब राजा स्वयं तराजू पर चढ गये।
जैसे ही राजा तराजू पर चढे वैसे ही कबूतर और बाज दोनो ही अन्तर्धान हो गये और उनकी जगह इन्द्र और अग्नि देवता प्रगट हुए।
इन्द्र ने कहा- राजन् तुम्हारा कल्याण हो। और यह जो कबूतर बना था यह अग्नि है। हम लोग तुम्हारी परीक्षा लेने आये थे। तुमने जैसा दुस्कर कार्य किया है, वैसा आज तक किसी ने नहीं किया। जो मनुष्य अपने प्राणो को त्याग कर भी दूसरे के प्राणो की रक्षा करता है, वह परम धाम को प्राप्त करता है।
अपना पेट भरने के लिए तो पशु भी जीते हैं, पर प्रशंसा के योग्य जीवन तो उन लोगो का है जो दूसरों के लिए जीते हैं।
इन्द्र ने राजा को वरदान देते हुए कहा- तुम चिर काल तक दिव्य रूप धारण करके पृथ्वी का पालन कर अन्त में भगवान् के ब्रह्मलोक में जाओगे। इतना कहकर वे दोनो अन्तर्धान हो गये।
पेड़ की कहानी
उपरमालिया गांव के पास एक बड़ी सी नदी के किनारे कुछ पेड़ थे जिसकी टहनियां नदी के धारा के ऊपर तक भी फैली हुई थीं।
एक दिन एक चिड़ियों का परिवार अपने लिए घोसले की तलाश में भटकते हुए उस नदी के किनारे पहुंच गया।
चिड़ियों ने एक अच्छा सा पेड़ देखा और उससे पूछा, “हम सब काफी समय से अपने लिए एक नया मजबूत घर बनाने के लिए वृक्ष तलाश रहे हैं, आपको देखकर हमें बड़ी प्रसन्नता हुई, आपकी मजबूत शाखाओं पर हम एक अच्छा सा घोंसला बनाना चाहते हैं ताकि बरसात शुरू होने से पहले हम खुद को सुरक्षित रख सकें। क्या आप हमें इसकी अनुमति देंगे?”
पेड़ ने उनकी बातों को सुनकर साफ इनकार कर दिया और बोला-
मैं तुम्हे इसकी अनुमति नहीं दे सकता…जाओ कहीं और अपनी तलाश पूरी करो।
चिड़ियों को पेड़ का इनकार बहुत बुरा लगा, वे उसे भला-बुरा कह कर सामने ही एक दूसरे पेड़ के पास चली गयीं।
उस पेड़ से भी उन्होंने घोंसला बनाने की अनुमति मांगी।
इस बार पेड़ आसानी से तैयार हो गया और उन्हें ख़ुशी-ख़ुशी वहां रहने की अनुमति दे दी।
चिड़ियों ने उस पेड़ की खूब प्रशंसा की और अपना घोंसला बना कर वहां रहने लगीं।
समय बीता… बरसात का मौसम शुरू हो गया। इस बार की बारिश भयानक थी…नदियों में बाढ़ आ गयी…नदी अपने तेज प्रवाह से मिटटी काटते-काटते और चौड़ी हो गयी…और एक दिन तो ईतनी बारिश हुई कि नदी में बाढ़ सा आ गयी तमाम पेड़-पौधे अपनी जड़ों से उखड़ कर नदी में बहने लगे।
और इन पेड़ों में वह पहला वाला पेड़ भी शामिल था जिसने उस चिड़ियों को अपनी शाखा पर घोंसला बनाने की अनुमति नही दी थी।
उसे जड़ों सहित उखड़कर नदी में बहता देख चिड़ियों कर परिवार खुश हो गया, मानो कुदरत ने पेड़ से उनका बदला ले लिया हो।
चिड़ियों ने पेड़ की तरफ उपेक्षा भरी नज़रों से देखा और कहा, “एक समय जब हम तुम्हारे पास अपने लिए मदद मांगने आये थे तो तुमने साफ इनकार कर दिया था, अब देखो तुम्हारे इसी स्वभाव के कारण तुम्हारी यह दशा हो गई है।”
इसपर इस पेड़ ने मुस्कुराते हुए उन चिड़िया से कहा-
मैं जानता था कि मेरी उम्र हो चली है और इस बरसात के मौसम में मेरी कमजोर पड़ चुकी जडें टिक नहीं पाएंगी… और मात्र यही कारण था कि मैंने तुम्हें इनकार कर दिया था क्योंकि मैं नहीं चाहता कि मेरी वजह से तुम्हारे ऊपर विपत्ति आये।
फिर भी तुम्हारा दिल दुखाने के लिए मुझे क्षमा करना… और ऐसा कहते-कहते पेड़ पानी में बह गया।
चिड़ियाँ अब अपने व्यवहार पर पछताने के अलावा कुछ नही कर सकती थीं।
मुग़ल बादशाह शाहजहाँ लाल किले में तख्त-ए-ताऊस पर बैठा हुआ था ।
दरबार का अपना सम्मोहन होता है और इस सम्मोहन को राजपूत वीर अमर सिंह राठौर ने अपनी पद चापों से भंग कर दिया । अमर सिंह राठौर शाहजहां के तख्त की तरफ आगे बढ़ रहे थे । तभी मुगलों के सेनापति सलावत खां ने उन्हें रोक दिया ।
सलावत खां – ठहर जाओ अमर सिंह जी, आप 8 दिन की छुट्टी पर गए थे और आज 16वें दिन तशरीफ़ लाए हैं ।
अमर सिंह – मैं राजा हूँ । मेरे पास रियासत है, फौज है, मैं किसी का गुलाम नहीं ।
सलावत खां – आप राजा थे ।अब सिर्फ आप हमारे सेनापति हैं, आप मेरे मातहत हैं । आप पर जुर्माना लगाया जाता है । शाम तक जुर्माने के सात लाख रुपए भिजवा दीजिएगा ।
अमर सिंह – अगर मैं जुर्माना ना दूँ !!
सलावत खां- (तख्त की तरफ देखते हुए) हुज़ूर, ये काफि़र आपके सामने हुकूम उदूली कर रहा है ।
अमर सिंह के कानों ने काफि़र शब्द सुना । उनका हाथ तलवार की मूंठ पर गया, तलवार बिजली की तरह निकली और सलावत खां की गर्दन पर गिरी ।
मुगलों के सेनापति सलावत खां का सिर जमीन पर आ गिरा । अकड़ कर बैठा सलावत खां का धड़ धम्म से नीचे गिर गया । दरबार में हड़कंप मच गया । वज़ीर फ़ौरन हरकत में आया और शाहजहां का हाथ पकड़कर उन्हें सीधे तख्त-ए-ताऊस के पीछे मौजूद कोठरीनुमा कमरे में ले गया । उसी कमरे में दुबक कर वहां मौजूद खिड़की की दरार से वज़ीर और बादशाह दरबार का मंज़र देखने लगे ।
दरबार की हिफ़ाज़त में तैनात ढाई सौ सिपाहियों का पूरा दस्ता अमर सिंह पर टूट पड़ा था । देखते ही देखते अमर सिंह ने शेर की तरह सारे भेड़ियों का सफ़ाया कर दिया ।
बादशाह – हमारी 300 की फौज का सफ़ाया हो गया्, या खुदा ।
वज़ीर – जी जहाँपनाह ।
बादशाह – अमर सिंह बहुत बहादुर है, उसे किसी तरह समझा बुझाकर ले आओ । कहना, हमने माफ किया ।
वज़ीर – जी जहाँपनाह ।
हुजूर, लेकिन आँखों पर यक़ीन नहीं होता । समझ में नहीं आता, अगर हिंदू इतना बहादुर है तो फिर गुलाम कैसे हो गया ?
बादशाह – सवाल वाजिब है, जवाब कल पता चल जाएगा ।
अगले दिन फिर बादशाह का दरबार सजा ।
शाहजहां – अमर सिंह का कुछ पता चला ।
वजीर- नहीं जहाँपनाह, अमर सिंह के पास जाने का जोखिम कोई नहीं उठाना चाहता है।
शाहजहां – क्या कोई नहीं है जो अमर सिंह को यहां ला सके ?
दरबार में अफ़ग़ानी, ईरानी, तुर्की, बड़े बड़े रुस्तम -ए- जमां मौजूद थे, लेकिन कल अमर सिंह के शौर्य को देखकर सबकी हिम्मत जवाब दे रही थी।
आखिर में एक राजपूत वीर आगे बढ़ा, नाम था अर्जुन सिंह।
अर्जुन सिंह – हुज़ूर आप हुक्म दें, मैं अभी अमर सिंह को ले आता हूँ।
बादशाह ने वज़ीर को अपने पास बुलाया और कान में कहा, यही तुम्हारे कल के सवाल का जवाब है।
हिंदू बहादुर है लेकिन वह इसीलिए गुलाम हुआ। देखो, यही वजह है।
अर्जुन सिंह अमर सिंह के रिश्तेदार थे। अर्जुन सिंह ने अमर सिंह को धोखा देकर उनकी हत्या कर दी। अमर सिंह नहीं रहे लेकिन उनका स्वाभिमान इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में प्रकाशित है। इतिहास में ऐसी बहुत सी कथाएँ हैं जिनसे सबक़ लेना आज भी बाकी है ।
~शाहजहाँ के दरबारी, इतिहासकार और यात्री अब्दुल हमीद लाहौरी की किताब बादशाहनामा से ली गईं ऐतिहासिक कथा।
गुजरा हुआ जमाना आता नही दुबारा
रीना इस गाने को सुनते हुए खो गयी इस गाने में गुजरा हुआ जमाना आता नहीं दोबारा क्योंकि आज ये गाना कौन बजा रहा है। आज की इस युवा पीढ़ी को ये गाने कहां पसंद आयेंगे । वह भी क्या दिन थे स्कूल से आते ही रेडियो चालू होता दोपहर को सुनिये ये विविध भारती है आपकी मन पसंद गानो का प्रोग्राम। जब भी यह गाना आता वह जान बूझकर कर बहुत हल्की आवाज कर देती! बस मां का बड़बड़ाना शुरू होता पर रीना की पसंद का गाना जैसे ही आता जब प्यार किसी से होता है तब दर्द सा दिल में होता है! तब आवाज फुल स्पीड पर हो जाती! भाईयों की डांट पड़ती कि पढ़ाई में दिमाग नहीं लगता। मां कभी कभी तो अपनी पसंद का गाना सुनती हैं।
सब पीछे छूट गया सब लाड़ सब प्यार साथ ही सब सपने पूरा परिवार ही बिखर गया। मां और दोनों भाईयों का असमय साथ छोड़ देना तीनों गंगा स्नान गये तो वापस ही नहीं आये गंगा मां उन्हें अपने आगोश में ही ले लिया। पापा का मानसिक अवसाद में आजाना । ये तो पापा के घनिष्ठ मित्र अनन्त अंकल ना होते तो शायद वह भी आत्म हत्या कर लेती। अंकल पापा के मित्र भी थे और व्यापार में पार्टनर भी । अंकल का बेटा रोहित उसका बचपन से मित्र था दोनों की गहरी दोस्ती थी । जब पूरा परिवार बिखर गया तब रोहित ने ही उसको हिम्मत दी। अनन्त अंकल और उसके पापा ने ही रोहित और उसको एक साथ जीवन पर्यन्त साथ रहने के लिये पूछा दोनों ने अपनी स्वीकृति देदी क्योंकि रीना को पता था रोहित से अच्छा जीवन साथी उसे नहीं मिल सकता । अब तो सब बातें, यादे बीत
गयी। अब तो घर में नयी दुल्हन यानि बेटे की बहू प्राची आ गयी उसका सारे दिन मेरे आस पास ही शरारते करना मन को उल्लासित करता है। मेरी सास यानि रोहित की मम्मी और अनन्त अंकल आज भी मै अंकल ही बोलती हूँ पापा के चले जाने के बाद तो वह और अधिक ख्याल रखते थे। जिससे उनकी बेटी बहू उदास ना हो। दोनों प्राची की इन हरकतों पर मुस्कुराते हैं। जब ये गाना सुनाई दिया तो देखा वही पुराना मेरा सीडी प्लेयर कम ट्रांजिस्टर सामने अलमारी में सजा हुआ था और गाना चल रहा था । मैंने प्यारी सी प्राची को गले लगा लिया वह बोली मां दादू ने कहा था आपको गाने सुनने का बहुत शौक था। अब मै आ गयी हूँ आपके शौक को जीवन्त करने के लिये। कैसे बलिहारी जाऊं इस गुड़िया पर जिसने मेरी यादों को और मेरे शौक को दोबारा जीवन्त कर दिया।
गर हराना है उम्र तो हर शौक जिंदा रखो
गर जीना है जिंदगी हर पल संजीदगी रखो
भले ही दोस्त कम रखो मगर चुनिन्दा रखो