Posted in छोटी कहानिया - १०,००० से ज्यादा रोचक और प्रेरणात्मक

एक सत्य घटना आप मित्रो को बता रहा हूँ … ये सत्य घटना मेरे दादाजी ने मुझे बताई थी …बात उस जमाने की है जब बाराती लोग बैलगाड़ी पर बैठ कर जाते और लड़का-लड़की का शादी से पहले आपस में मिलना दुर्लभतम घटनाओं में गिना जाता। घरवाले देखते और लड़का-लड़की चुपचाप मुंडी गोत के शादी कर लेते।

ऐसी ही एक शादी होनी थी। पर पता नहीं किस बाराती का (हालाँकि कोई बुजुर्ग ही होंगे) दिमाग खिसक गया कि मण्डप में आने से पहले एक बार लड़की को देखा जायेगा।
लड़की वालों के आत्मसम्मान पर बात लग गयी। बुजुर्ग लोग इस मामले की नाजुकता को समझेंगे पर मेरे पाठको में से जो जेनेरेशन y या z से है, उनको बतला दूँ कि ये बहुत बड़ा मुद्दा हो गया। मतलब लड़की के परिवार की घनघोर बेइज्जती।

लड़की के परिवार ने साफ मना कर दिया। तो अब हो गयी लड़के के परिवार की घनघोर बेइज्जती। काफी बहसा-बहसी के बाद लड़के वालों के तरफ के बुद्धिमान लोगों ने निर्णय दिया कि शादी होगी पर लड़की के घर का एक दाना भी नहीं खायेंगे। जो बाराती बेचारे खाली पेट इंतजार कर रहे थे मामला सलटने का, लात उनके पेट पर पड़ी। शादी हुयी और बारात के लोग निकल गये गांव के बाजार।

पर लड़की वाले भी कम नहीं थे। दबंग भी थे। उन्होंने पहले ही बाजार में खबर भिजवा दी कि कोई बाराती भले ही पूरी दुकान खरीद ले, उससे एक पैसा भी नहीं लिया जायेगा।

आखिर बात मूँछ के ताव की थी। बाराती बगल के गाँव के हाठ की तरफ रवाना हुये। पर उससे पहले ही यह फरमान वहाँ भी पहुँच चुका था। आखिर बारातियों को हार कर बिना पैसा चुकाये खाना ही पड़ा।

आज भी आप गांव जाये तो लोग दो सेकंड में पहचान लेते हैं कि बाहरी है, फिर वो तो जमाना ही अलग था। तो बाराती आस-पास चाह कर भी पहचान नहीं छुपा पाते। भूखे-प्यासे कहाँ तक जाते।

तो इस शादी में जबरदस्ती मुंडी गोत के बरातियों को खाना खिलवा कर ही माने शराती। बाद में चल कर जब मिलाप हुआ और बराती अपनी बेइज्जती भूल गये तो वे भी शराती की तारीफ करते फिरते ,”ब्याह तो फलाने का हुआ था। लड़की वाले तो पूरा दो बाजार खरीद लिये।”

मोराल ऑफ द स्टोरी :- अपने बड़े-बुजुर्गों के पास बैठ कर खोद-खोद कर उनसे उनका जमाना पूछा कीजिये, ऐसी सैकड़ो सच्ची कहानियां निकलती हैं….!
उनसे उनके अनुभव सुनिए ओर FB पर उनका ज्ञान बाँटिये…. अच्छा लगेगा …. आजकल मैने भी नेताओ, भाँडो की पोस्ट कम कर दी है कोई फायदा तो होता नहीं बल्कि गालियां ही मिलती है इसलिए थोड़ा ज्ञान बाँटिये…🙏

हरीश शर्मा