Posted in PM Narendra Modi

1990 की घटना..
आसाम से दो सहेलियाँ रेलवे में भर्ती हेतु गुजरात रवाना हुई।
रास्ते में एक स्टेशन पर गाडी बदलकर आगे का सफ़र उन्हें तय करना था, लेकिन पहली गाड़ी में कुछ लड़को ने उनसे छेड़-छाड़ की इस वजह से अगली गाड़ी में तो कम से कम सफ़र सुखद हो, यह आशा मन में रखकर भगवान से प्रार्थना करते हुए दोनों सहेलियाँ स्टेशन पर उतर गयी। और भागते हुए रिजरवेशन चार्ट तक वे पहुची और चार्ट देखने लगी.चार्ट देख दोनों परेशान और भयभीत हो गयी, क्यों की उनका रिजर्वेशन कन्फर्म नहीं हो पाया था।
मायूस और न चाहते उन्होंने नज़दीक खड़े TC से गाड़ी में जगह देने के लिए विनती की TC ने भी गाड़ी आने पर कोशिश करने का आश्वासन दिया….एक दूसरे को शाश्वती देते दोनों गाड़ी का इंतज़ार करने लगी।
आख़िरकार गाड़ी आ ही गयी और दोनों जैसे तैसे गाड़ी में एक जगह बैठ गए…अब सामने देखा तो क्या! सामने दो पुरूष बैठे थे।

पिछले सफ़र में हुई बदसलूकी कैसे भूल जाती लेकिन अब वहा बैठने के अलावा कोई चारा भी नहीं था क्यों की उस डिब्बे में कोई और जगह ख़ाली भी नहीं थी। गाडी निकल चुकी थी और दोनों की निगाहें TC को ढूंढ रही थी, शायद कोई दूसरी जगह मिल जाये……कुछ समय बाद गर्दी को काटते हुए TC वहा पहुँच गया और कहने लगा, कही जगह नहीं और इस सीट का भी रिजर्वेशन अगले स्टेशन से हो चूका है, कृपया आप अगले स्टेशन पर दूसरी जगह देख लीजिये। यह सुनते ही दोनों के पैरो तले जैसे जमीन ही खिसक गयी। क्योंकी रात का सफ़र जो था.गाड़ी तेज़ी से आगे बढ़ने लगी। जैसे जैसे अगला स्टेशन पास आने लगा दोनों परेशान होने लगी लेकिन सामने बैठे पुरूष उनके परेशानी के साथ भय की अवस्था बड़े बारीकी से देख रहे थे। जैसे अगला स्टेशन आया, दोनो पुरूष उठ खड़े हो गए, और चल दिये….अब दोनों लड़कियो ने उनकी जगह पकड़ ली, और गाड़ी निकल पड़ी। कुछ देर बाद वो नौजवान वापस आये और कुछ कहे बिना नीचे सो गए।

दोनों सहेलियाँ यह देख अचम्भित हो गयी और डर भी रही थी, जिस प्रकार सुबह के सफ़र में हुआ था उसे याद कर डरते सहमते हुए सो गयी….सुबह चाय वाले की आवाज़ सुन नींद खुली दोनों ने उन पुरूषों को धन्यवाद कहा तो उनमे से एक पुरूष ने कहा ” बहनजी गुजरात में कोई मदद चाहिए हो तो जरुर बताना” …अब दोनों सहेलियों का उनके बारे में मत बदल चुका था। खुद को बिना रोके एक लड़की ने अपनी बुक निकाली और उनसे अपना नाम और संपर्क लिखने को कहा…दोनों ने अपना नाम और पता बुक में लिखा और “हमारा स्टेशन आ गया है” ऐसा कह वे दोनों ट्रेन से उतर गए!
दोनों सहेलियों ने उस बुक में लिखे नाम पढ़े, वो नाम थे- नरेंद्र मोदी और शंकर सिंह वाघेला……
यह लेखिका फ़िलहाल General Manager of the centre for railway information system Indian railway New Delhi में कार्यरत है और यह लेख “The Hindu” इस अंग्रेजी पेपर में पेज नं 1 पर “A train journey and two names to remember” इस नाम से दिनांक 1 जून 2014 को प्रकाशित हुआ..
तो क्या आप, अब भी सोचते है कि हमने गलत प्रधानमन्त्री चुना है?


Author:

Buy, sell, exchange old books

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s