Posted in छोटी कहानिया - १०,००० से ज्यादा रोचक और प्रेरणात्मक

આંખે જોયેલી હકીકત….

એક દંપતી ના 4 દીકરા એમાંથી 3 પરણેલા અને એક કુંવારો..

દંપતી એ આખુ જીવન કરકસર અને મહેનત કરી 4 દીકરાને ભણાવ્યા એમને સારુ જીવન આપ્યુ અને ભવિષ્ય બનાવ્યુ.

પહેલા દીકરાને સોના ચાંદી ની દુકાન બીજો બેંક મા ક્લાર્ક અને બીજા બે સારી જોબ કરે છે.

દંપતી મા બા બીમાર થયા મગજ નો દુખાવો,આંખ લાલ, ચક્કર આવે. દંપતી જોડે મારા માતા પિતા ના સારા સબંધ છે તો એમના ઘરે ગયા હતા તો પાપા એ સલાહ આપી કે અહીંયા દવા કરાવો ન્યુરોલોજિસ્ટ છે અને તમારી તકલીફો જોઈને એવું લાગે કે મગજ ના ર્ડો પાસે જ જલ્દી સાજા થશો…

હવે આવે મુદ્દા ની વાત બા ની બીજા નંબર ની વહુ બોલી તરત એ બધુ ઠીક પૈસા કેટલા થાય એ કહો!!! અમે કીધુ 4000-5000 હજાર થશે બતાવાના અને મહિના ની દવાના આટલુ સાંભળતા એ વહુ બોલી ના અમારે નથી કરાવી દવા અને તમે મારા સાસુ સસરા ને ચડાવો નહિ અમે લઇ જઇશુ ક્લિનિક મા એતો….

બા અને દાદા બંને ના મોઢા એવા ઉતરી ગયા હતા એમની લાચારી ચોખ્ખી દેખાઈ આવતી હતી જે મા બાપ એ આખી જિંદગી ઘસી નાખી તમારા ભવિષ્ય માટે એમની તમે દવા ના કરાવી શકો તો માયકાંગલાવ તમારે જીવવુ જ ના જોઈએ..

લગન પછી છોકરા પોતાના નથી રહેતા એનુ પણ આ ઉદાહરણ છે કે પેલી વહુ બોલી પણ 4 માથી એક પણ ભડવીર ના બોલ્યો કે હૂ મારી મા ને લઈ જઈશ બતાવા પૈસા મહત્વ ના નથી પણ મા મહત્વ ની છે…

બોલો સોના ચાંદી ની દુકાન પણ મા ની દવા કરવા પૈસા કાઢવા નથી અને આ ભાઈ પાછો સમાજ મા મોટી મોટી વાતો કરે…

આપણે કોઈની મદદ કરીએ એ ભાવે કીધુ અહીંયા લઇ જાવ કેમ કે અનુભવ છે એમા પણ ગાળો આપણે સાંભળવાની…

આવા કેસો ઘણાય હશે પણ મા બાપ બિચારા બહાર કહેતા ના હોય અંદર દબાવી રાખતા હોય.

હુ તો દરેક ને ક્વ છુ કે એટલી બચત કરજો કે ઘડપણ મા કોઈના ઓશીયારા ના રહેવુ પડે.

મા બાપ થી વિષેશ કઈ નથી🙏

રાઝ લોહિયા

Posted in छोटी कहानिया - १०,००० से ज्यादा रोचक और प्रेरणात्मक

Hindi Kahaniyan:
हमेशा सोच समझ कर काम करो-पंचतंत्र

दक्षिण प्रदेश के एक प्रसिद्ध नगर पाटलीपुत्र में मणिभद्र नाम का एक धनिक महाजन रहता था । लोक-सेवा और धर्मकार्यों में रत रहने से उसके धन-संचय में कुछ़ कमी आ गई, समाज में मान घट गया । इससे मणिभद्र को बहुत दुःख हुआ । दिन-रात चिन्तातुर रहने लगा । यह चिन्ता निष्कारण नहीं थी । धनहीन मनुष्य के गुणों का भी समाज में आदर नहीं होता।

उसके शील-कुल-स्वभाव की श्रेष्ठता भी दरिद्रता में दब जाती है । बुद्धि, ज्ञान और प्रतिभा के सब गुण निर्धनता के तुषार में कुम्हला जाते हैं । जैसे पतझड़ के झंझावात में मौलसरी के फूल झड़ जाते हैं, उसी तरह घर-परिवार के पोषण की चिन्ता में उसकी बुद्धि कुन्द हो जाती है। घर की घी-तेल-नकक-चावल की निरन्तर चिन्ता प्रखर प्रतिभा-संपन्न व्यक्ति की प्रतिभा को भी खा जाती है । धनहीन घर श्मसान का रुप धारण कर लेता है । प्रियदर्शना पत्‍नी का सौन्दर्य भी रुखा और निर्जीव प्रतीत होने लगता है । जलाशय में उठते बुलबुलों की तरह उनकी मानमर्यादा समाज में नष्ट हो जाती है ।

निर्धनता की इन भयानक कल्पनाओं से मणिभद्र का दिल कांप उठा । उसने सोचा, इस अपमानपूर्ण जीवन से मृत्यु अच्छी़ है । इन्हीं विचारों में डूबा हुआ था कि उसे नींद आ गई । नींद में उसने एक स्वप्न देखा । स्वप्न में पद्मनिधि ने एक भिक्षु की वेषभूषा में उसे दर्शन दिये, और कहा “कि वैराग्य छो़ड़ दे । तेरे पूर्वजों ने मेरा भरपूर आदर किया था । इसीलिये तेरे घर आया हूँ । कल सुबह फिर इसी वेष में तेरे पास आऊँगा । उस समय तू मुझे लाठी की चोट से मार डालना । तब मैं मरकर स्वर्णमय हो जाउँगा । वह स्वर्ण तेरी ग़रीबी को हमेशा के लिए मिटा देगा ।”

सुबह उठने पर मणिभद्र इस स्वप्न की सार्थकता के संबन्ध में ही सोचता रहा । उसके मन में विचित्र शंकायें उठने लगीं । न जाने यह स्वप्न सत्य था या असत्य, यह संभव है या असंभव, इन्हीं विचारों में उसका मन डांवाडोल हो रहा था । हर समय धन की चिन्ता के कारण ही शायद उसे धनसंचय का स्वप्न आया था । उसे किसी के मुख से सुनी हुई यह बात याद आ गई कि रोगग्रस्त, शोकातुर, चिन्ताशील और कामार्त्त मनुष्य के स्वप्न निरथक होते हैं । उनकी सार्थकता के लिए आशावादी होना अपने को धोखा देना है ।

मणिभद्र यह सोच ही रहा था कि स्वप्न में देखे हुए भिक्षु के समान ही एक भिक्षु अचानक वहां आ गया । उसे देखकर मणिभद्र का चेहरा खिल गया, सपने की बात याद आ गई । उसने पास में पड़ी लाठी उठाई और भिक्षु के सिर पर मार दी । भिक्षु उसी क्षण मर गया । भूमि पर गिरने के साथ ही उसका सारा शरीर स्वर्णमय हो गया । मणिभद्र ने उसका स्वर्णमय मृतदेह छिपा लिया ।

किन्तु, उसी समय एक नाई वहां आ गया था । उसने यह सब देख लिया था । मणिभद्र ने उसे पर्याप्त धन-वस्त्र आदि का लोभ देकर इस घटना को गुप्त रखने का आग्रह किया । नाई ने वह बात किसी और से तो नहीं कही, किन्तु धन कमाने की इस सरल रीति का स्वयं प्रयोग करने का निश्‍चय कर लिया । उसने सोचा यदि एक भिक्षु लाठी से चोट खाकर स्वर्णमय हो सकता है तो दूसरा क्यों नहीं हो सकता । मन ही मन ठान ली कि वह भी कल सुबह कई भिक्षुओं को स्वर्णमय बनाकर एक ही दिन में मणिभद्र की तरह श्रीसंपन्न हो जाएगा । इसी आशा से वह रात भर सुबह होने की प्रतीक्षा करता रहा, एक पल भी नींद नहीं ली ।

सुबह उठकर वह भिक्षुओं की खोज में निकला । पास ही एक भिक्षुओं का मन्दिर था । मन्दिर की तीन परिक्रमायें करने और अपनी मनोरथसिद्धि के लिये भगवान बुद्ध से वरदान मांगने के बाद वह मन्दिर के प्रधान भिक्षु के पास गया, उसके चरणों का स्पर्श किया और उचित वन्दना के बाद यह विनम्र निवेदन किया कि- “आज की भिक्षा के लिये आप समस्त भिक्षुओं समेत मेरे द्वार पर पधारें ।”

प्रधान भिक्षु ने नाई से कहा- “तुम शायद हमारी भिक्षा के नियमों से परिचित नहीं हो । हम उन ब्राह्मणों के समान नहीं हैं जो भोजन का निमन्त्रण पाकर गृहस्थों के घर जाते हैं । हम भिक्षु हैं, जो यथेच्छा़ से घूमते-घूमते किसी भी भक्तश्रावक के घर चले जाते हैं और वहां उतना ही भोजन करते हैं जितना प्राण धारण करने मात्र के लिये पर्याप्त हो । अतः, हमें निमन्त्रण न दो । अपने घर जाओ, हम किसी भी दिन तुम्हारे द्वार पर अचानक आ जायेंगे ।”

नाई को प्रधान भिक्षु की बात से कुछ़ निराशा हुई, किन्तु उसने नई युक्ति से काम लिया । वह बोला- “मैं आपके नियमों से परिचित हूं, किन्तु मैं आपको भिक्षा के लिये नहीं बुला रहा । मेरा उद्देश्य तो आपको पुस्तक-लेखन की सामग्री देना है । इस महान् कार्य की सिद्धि आपके आये बिना नहीं होगी ।” प्रधान भिक्षु नाई की बात मान गया । नाई ने जल्दी से घर की राह ली । वहां जाकर उसने लाठियां तैयार कर लीं, और उन्हें दरवाजे के पास रख दिया । तैयारी पूरी हो जाने पर वह फिर भिक्षुओं के पास गया और उन्हें अपने घर की ओर ले चला । भिक्षु-वर्ग भी धन-वस्त्र के लालच से उसके पीछे-पीछे

चलने लगा । भिक्षुओं के मन में भी तृष्णा का निवास रहता ही है । जगत् के सब प्रलोभन छोड़ने के बाद भी तृष्णा संपूर्ण रुप से नष्ट नहीं होती । उनके देह के अंगों में जीर्णता आ जाती है, बाल रुखे हो जाते हैं, दांत टूट कर गिर जाते हैं, आंख-कान बूढे़ हो जाते हैं, केवल मन की तृष्णा ही है जो अन्तिम श्‍वास तक जवान रहती है ।

उनकी तृष्णा ने ही उन्हें ठग लिया । नाई ने उन्हें घर के अन्दर लेजाकर लाठियों से मारना शुरु कर दिया । उनमें से कुछ तो वहीं धराशायी हो गये, और कुछ़ का सिर फूट गया । उनका कोलाहल सुनकर लोग एकत्र हो गये । नगर के द्वारपाल भी वहाँ आ पहुँचे । वहाँ आकर उन्होंने देखा कि अनेक भिक्षुओं का मृतदेह पड़ा है, और अनेक भिक्षु आहत होकर प्राण-रक्षा के लिये इधर-उधर दौड़ रहे हैं

नाई से जब इस रक्तपात का कारण पूछा़ गया तो उसने मणिभद्र के घर में आहत भिक्षु के स्वर्णमय हो जाने की बात बतलाते हुए कहा कि वह भी शीघ्र स्वर्ण संचय करना चाहता था । नाई के मुख से यह बात सुनने के बाद राज्य के अधिकारियों ने मणिभद्र को बुलाया और पूछा कि- “क्या तुमने किसी भिक्षु की हत्या की है ?”

मणिभद्र ने अपने स्वप्न की कहानी आरंभ से लेकर अन्त तक सुना दी । राज्य के धर्माधिकारियों ने उस नाई को मृत्युदण्ड की आज्ञा दी । और कहा—ऐसे ‘कुपरीक्षितकारी’- बिना सोचे काम करने वाले के लिये यही दण्ड उचित था । मनुष्य को उचित है कि वह अच्छी़ तरह देखे, जाने, सुने और उचित परीक्षा किये बिना कोई भी कार्य न करे । अन्यथा उसका वही परिणाम होता है जो इस कहानी के नाई का हुआ ।

सीख : अच्छी़ तरह देखे, जाने, सुने और उचित परीक्षा किये बिना कोई भी कार्य न करो ।

Posted in छोटी कहानिया - १०,००० से ज्यादा रोचक और प्रेरणात्मक

औरंगजेब का बड़ा भाई दाराशिकोह उपनिषदों पर ऐसा लट्टू हुआ कि उसने उपनिषदों को पढने के लिए संस्कृत का अध्ययन किया और उपनिषदों का फ़ारसी में अनुवाद किया|
एक मुसलमान होते हुए और कुरान शरीफ़ को ईश्वरीय पुस्तक स्वीकार करते हुए शहजादा साहब ने उपनिषदों के विषय में बहुत ही उदार विचार प्रकट करते हुए उपनिषदों को समस्त ईश्वरीय पुस्तकों में प्राचीनतम बता दिया| इन्हीं विचारों के कारण औरंगजेब ने उसपर कुफ्र का फतवा लगाकर उसे क़त्ल करवा दिया|
औरंगजेब की पुत्री जेबुन्निसा ने अपने चाचा दाराशिकोह से उपनिषदों के रहस्यों को जाना| उसपर भी उपनिषदों का रंग चढ़ गया|
जेबुन्निसा के पास चीनी शीशा था, बहुत ही सुंदर, जिसे एक व्यापारी औरंगजेब को उपहार देकर गया था| एक दिन जेबुन्निसा छत पर बैठी हुई अपने केश सुखा रही थी तो उसे अपने उस शीशे की याद आई, उसने अपनी दासी को शीशा लाने की आज्ञा दी| दासी शीशा उठाकर चली पर थोड़ी दूर जाने पर ही सिष उसके हाथ से गिरकर टूट गया| दासी के पैरों तले जमीन खिसक गई, चेहरा पीला पड़ गया और ह्रदय धक-धक करने लगा| भयभीत होकर वहीं खड़ी रही| जब काफ़ी देर हो गई तो जेबुन्निसा ने आवाज दी| डरी और सहमी हुई दासी उसके समक्ष जाकर कांपती हुई वाणी में बोली- “हे शहजादी! मेरे दुर्भाग्य से वह शीशा गिरकर टुकड़े-टुकड़े हो गया”
यह सुनकर जेबुन्निसा को क्रोध नहीं आया, वह मुस्कुराकर बोली- “चलो, अच्छा हुआ वह विलासिता का सामान समाप्त हो गया| प्रतिदिन उसे देखने से अभिमान होता था| अब न उसे देखूंगी, न ही अभिमान होगा”
यह है उपनिषदों का जादू…………………..