Posted in छोटी कहानिया - १०,००० से ज्यादा रोचक और प्रेरणात्मक

जीवन मंत्र डेस्क।


जीवन मंत्र डेस्क। हमारे मन जब भी कोई अच्छा काम करने का विचार आए तो उसे तुरंत कर लेना चाहिए। अच्छे काम को टालना नहीं चाहिए, वरना बाद में बुरे विचार बढ़ने लगते हैं और हम अच्छे काम को करने का विचार छोड़ देते हैं। इस संबंध में एक लोक कथा प्रचलित है। कथा के अनुसार एक सेठ नाव से नदी पार कर रहा था। रास्ते में उसकी नाव में छेद हो गया और वह डूबने लगा। उसने एक मछवारे को देखा तो उसे आवाज लगाकर मदद के लिए बुलाया। सेठ ने मछवारे से बोला कि मुझे बचा लो मैं तुम्हें अपनी सारी संपत्ति दे दूंगा। मछवारे ने सेठ को अपनी नाव में बैठा लिया।

  • कुछ देर बाद सेठ सोचने लगा कि मैंने कुछ ज्यादा हो बोल दिया है, पूरी संपत्ति दे दूंगा तो मैं क्या करूंगा। उसने मछवारे से कहा कि भाई बुरा मत मानना, लेकिन मैं तुम्हें संपत्ति नहीं दे पाउंगा, मेरी पत्नी गुस्सा करेगी। मछवारे ने कुछ नहीं कहा।
  • सेठ फिर सोचने लगा कि इसने कौन सा बड़ा काम किया है, सिर्फ मुझे बचाया ही तो है। ये तो इसका धर्म है। मानवता के नाते इसे मुझे बचाना ही था। इस छोटे से काम के लिए इतनी संपत्ति नहीं दे सकता। उसने फिर मछवारे से कहा कि भाई मेरी पत्नी और बच्चे भी हैं, उनकी देखभाल भी मुझे ही करनी है। इसीलिए मैं तुम्हें एक चौथाई संपत्ति दे दूंगा।
  • मछवारा चुप रहा। थोड़ी देर बाद नाव किनारे पहुंच गई और दोनों नाव से उतर गए। जाते-जाते सेठ ने मछवारे को सिर्फ 5 स्वर्ण मुद्राएं दी। मछवारे ने कहा कि सेठ जी ये भी आप ही रख लीजिए, मुझे कुछ नहीं चाहिए। ये तो मेरा कर्तव्य था। सेठ नहीं माना और 5 मुद्राएं देकर चले गया।

https://swadeshkiawaz.page/

Posted in छोटी कहानिया - १०,००० से ज्यादा रोचक और प्रेरणात्मक

माह्या गुरजीची गाडी


“ माह्या गुरजीची गाडी ”….

तो एक नवयुवक….
डीएड झालेला…
गुरुजीची नोकरी लागली… पण दूरच्या जिल्ह्यात….
एका पारधी समाजाच्या तांड्यावर….
जिथं शिक्षण आणि शाळा पिढ्यानपिढ्यापासून कशाशी खातात हेच माहित नाही अश्या ठिकाणी…
पण तोही अस्सल गुरुजी…. नव्या पिढीचा….
नव्या विचारांचा…
अर्थात तुमच्या-माझ्या सारखा….
ज्या दिवशी रुजू झाला तो दिवस शाळा नावाच्या वास्तूला समजून घेण्यातच गेला. दिवसभर एकही पोरगं शाळेकडं फिरकलं नाही…. पण त्याने हार मानली नाही. तो रोज पालावर जायचा. पोरांच्या आई-बापांना पोरांना शाळेत पाठवायला सांगायचा. हळूहळू त्या अडाणी लोकांना पटायला लागलं आणि वेगवेगळ्या वयाची कधीही शाळेत न गेलेली ती रानफुलं शाळा नावाच्या तुरुंगात येवून बसू लागली….
रानावनात लीलया फिरणारी ती मुलं शाळेत मात्र अवघडल्यासारखी बसत… पण आपला मित्रही काही कमी नव्हता.

त्याने अशी काही जादू केली कि त्या पोरांना गुरुजी आवडू लागला….
अन् रानात,
काट्याकुट्यात ससा,
तितर सहज पकडणारे हात ग म भ न गिरवायला लागले.
नोकरी मिळाल्यावर आपल्या मित्राने त्याची ड्रीम बाईक घेतली. रोज सकाळी तो स्वतः आंघोळ करण्यापूर्वी गाडीला साफ-सुफ करायचा…
मगच शाळेची तयारी.
नव्या कोऱ्या बाईक वरून शाळेच्या ठिकाणी जावून-येवून करण्य्यात तो रोज थ्रिल अनुभवायचा. ती गाडी त्याची जिवाभावाची मैत्रीणच बनून गेली होती जणू…
एक साधा ओरखडा किंवा थोडीशी धूळही गाडीवर पाहून अस्वस्थ व्हायचा तो….
रोज शाळेच्या समोर एका झाडाखाली गाडी लावून शाळा सुरु व्हायची….

आनंददायी शिक्षण पद्धती वापरल्यामुळं गुरुजीवर मुलांना रागवायची पाळीच कधी येत नव्हती. पोरं रोज गुरुजीची गाडी यायची वाट बघत शाळेजवळ येवून थांबत आणि गाडी गेल्यावरच घरी जात….

पण…..

भर झोपेत मोठा आवाज झाल्यावर दचकून झोप मोडावी अन् सुंदर स्वप्न सहज भंग पावावं तसं झालं त्या दिवशी….
रोजच्याप्रमाणे तो गाडीजवळ गेला आणि त्याचा डोळ्यांवर विश्वासच बसेना…

गाडीच्या टाकीवर कुणीतरी टोकदार दगडांनी काहीतरी कोरलं होतं. त्याच्या आवडत्या गाडीच्या टाकीवर ओढलेले ओरखडे पाहून तो प्रचंड संतापला.

पोरं समोरचं उभी होती. कधीही न सुटलेला त्याचा तोल गेला. तो त्या पोरांना अद्वा-तद्वा बोलू लागला. त्याच्यातील सदसद्विवेकबुद्धी पार हरवून गेली.
फक्त राग आणि राग….
पोरं घाबरून गेली. त्यांनी आपल्या गुरुजींना कधीही एवढं रागवलेलं पाहिलं नव्हतं. नेहमी प्रेम करणारा त्यांचा गुरुजी….
पण आज मात्र प्रचंड संतापून त्यांना शिव्या-शाप देत होता आणि एकच विचारात होता….
सांगा कुणी गाडी खराब केली? माझ्या गाडीवर ओरखडे कुणी ओढले?

पण या रागाच्या प्रसंगी कोण पुढं येणार… .
सगळी पोरं भयचकित होऊन एकमेकाच्या तोंडाकडं बघत होती….

इतक्यात एक चिमुरडी पुढं आली आणि होणाऱ्या परिणामांची काळजी न करता म्हणाली,

‘ गुरजी, मी लिव्हलं तुझ्या गाडीवर…’

तो खूप चिडला आणि विचारू लागला का पण….?
शेवटी ती बोलू लागली ‘काल गावातून अशीच एक गाडी चोरीला गेली. मला वाटलं, गुरजीची गाडी कुणी चोरून नेली तर…?
म्हणून मी गाडीवर लिव्हलं…..
इतका वेळ फक्त स्वार्थी अविचारी रागाने त्याच्या मनाचा ताबा घेतला होता…. पण त्या पोरीचे शब्द ऐकले अन् एकदम भानावर आला तो….
तेव्हा कुठं बारकाईनं पाहिलं गाडीकडं त्यानं…
गुरुजींनी शिकवलेल्या बाळबोध अक्षरात त्या चिमुरडीनं गाडीच्या टाकीवर कोरलं होतं….

“माह्या गुरजीची गाडी “

टचकन पाणीच आलं त्याच्या डोळ्यात….
इतका वेळ आरोपी सापडला कि त्याला शिक्षा करायला शिव-शिवणाऱ्या हातात त्याने ते चिमुकले हात घेतले आणि त्यांच्यावर ओठ टेकवले…………
अश्रूंना वाट मोकळी करून देण्याशिवाय पर्याय नव्हता त्याच्यापुढे…..
मुलं बिचारी गोंधळून गेली… गुरुजी अचानक का रडतायेत…
हेच कळंत नव्हतं त्यांना….. पण गुरुजींना मात्र सर्वकाही कळलं होतं….
शब्दांच्या पलिकडलं….

त्यानंतर गुरुजींनी गाडीवरचे ओरखडे तसेच ठेवले… आजही आपला तो मित्र मोठ्या दिमाखात तीच गाडी वापरतोय…
अन् तशीच वापरतोय..
तो जेव्हा गाडीवर बसतो…. त्याची छाती गर्वाने फुगलेली असते….

कुणी विचारलंच तर तो अभिमानाने सांगतो कि,
हा मला मिळालेला राष्ट्रपती पुरस्कारापेक्षाही मोठा पुरस्कार आहे…..
( संकलित )

ग्रामीण भागात प्रतिकुल परिस्थितीत काम करणाऱ्या माझ्या सर्व शिक्षक बंधू बहिणींना सदर पोस्ट समर्पित…

Posted in छोटी कहानिया - १०,००० से ज्यादा रोचक और प्रेरणात्मक

एक था पागल…


एक था पागल…

जब मैं ऋषि उद्यान अजमेर गुरुकुल में अध्ययन करता था तब उस समय गुरुकुल के लिए बाहर से सामान लाने की मेरी ही पर्याय थी…क्योंकि अन्य ब्रह्मचारियों को चार पहिया वाहन चलाना नहीं आता था‌।

एक दिन मैं गाड़ी से आ रहा था तो आना सागर के किनारे मैंने एक विक्षिप्त दशा के व्यक्ति को लोहे की जंजीरों से जकडा हुआ देखा, दिखने में वह ऐसा ही था जैसा मैं दिख रहा हूँ अभी, उसके सारे वस्त्र फटे हुए थे और वह मार्ग में पडे केले के छिलके खा रहा था और एकदम पसीने से लथपथ,,

मैंने गाडी रोकी और उसे गौर से देखा, तो उसने भी मुझे गौर से देखा,,

मैंने गाडी का गियर बदलते हुए आगे थोडी सी गाडी बढाई और बढाते बढाते स्वयं को जोर से बोलकर कहा कि..

काश ! यह पागल न होता तो आज यह जंजीरों में न जकडा होता और इसकी यह स्थिति न होती….हे प्रभु

यह उसने सुन लिया तो वह जोर से बोला अरे रुक रुक गाड़ी रोक; मैंने सोचा कि कहीं बुरा तो नहीं मान गया यदि बुरा मान गया होगा तो कहीं गाड़ी को पत्थर न मार दे..लेकिन लेकिन मैंने फिर भी गाड़ी रोक दी उसने कहा कि गाड़ी पीछे लो मैंने गाड़ी पीछे ले ली,

फिर उसने जो कहा वह मुझे आज तक विस्मृत नहीं हुआ

उसने कहा कि मैं तो मात्र लोहे की जंजीर से बँधा हूँ यह कुछ दिन में खुल ही जाएगी..किन्तु तू जिस जंजीर से बँधा है उससे तू कभी मुक्त नहीं हो पाएगा और तुझे नहीं पता हो तो बता देता हूँ… अहंकार और मोह की जो जंजीर है उसे काटना बहुत कठिन हैं तुम जैसे लोगों के लिए …

उन महाशय के अमृत वचन सुनकर मस्तिष्क में झन्नाटेदार विद्युत का प्रवेश हुआ ..और गाडी का टाँप गियर लगाया और सीधे भागकर “अपना सा मुँह” लेकर गुरुकुल लौट लिए ।

और फिर सोचा कि आज के पश्चात् कभी भी किसी के बाह्य आवरण से उसका आँकलन नहीं करूँगा…

आप भी मत करना..

वास्तव में हमें पता ही नहीं कि हम अदृश्य जंजीरों के बंधन में कैद हैं..जब तक यह पता नहीं चलेगा तब तक हम इनसे मुक्त होने का प्रयत्न क्यों करेंगे..?

उन महाशय को तो किसी और ने बाँधा होगा किंतु हमने तो स्वयं ने ही बांध रखा है।

और मजे की की बात तो यह है कि हम इन बंधनों को अहंकार के कारण आभूषण समझते हैं ।

वह व्यक्ति यदि अपना संतुलन खो बैठे तो भी वह अपने स्थान पर बधाँ हुआ अपने वस्त्र ही फाड सकता है बस,, इससे अधिक कुछ नहीं

लेकिन जब एक शांतिदूत अपना मानसिक संतुलन खो बैठे तो वह किसी बड़े शहर को भी बम से फाड सकता है

एक चिकित्सक पागल हो जाए तो वह कितने लोगों की किडनियाँ बेच सकता है…अभी आप देख रहे हैं

एक नेता पागल हो जाए तो दंगे कराकर कितने लोगों की जान ले सकता है ..सोचो

सत्य तो यही है कि हम उस व्यक्ति से लाखों गुना अधिक पागल हैं..और हम कहते उसको पागल हैं क्योंकि हम स्वयं को पागल मानते ही नहीं क्योंकि हर पागल को यही लगता है कि मैं पागल नहीं हूँ…

मेरे विचार से वह जंजीरें हमारे जैसे लोगों के हाथ पैरों में होनी चाहिए ..उसके में नहीं।

वैसे भी ! आयुर्वेद में कहा है कि जब तक व्यक्ति की समाधि नहीं लग जाती तब तक वह मानसिक रूप से पागल ही रहता है उसको जितना जितना स्वबोध होता जाता है उतना पागलपन उसका न्यून होता जाता है।

सब अपने अपने स्तर के पागल हैं..मात्र भेद इतना हैं कि वह अपने ही वस्त्र फाडता था और हम औरों के फाडते हैं यानि कि जेब काटते हैं कानून से, ताकत से, बेबकूफ बनाकर और किसी का बलात्कार करते समय सारे के सारे ही …..आदि आदि

यदि हम वस्त्रों से किसी का आँकलन करेंगे तो हम कभी भी उपनिषद के रैंक्व ऋषि (गाडीवान) जैसी विभूतियों को नहीं सुन सकते..जो धूप से बचने के लिए एक बैलगाडी के नीचे बैठकर दाद खुजाते रहते थे, जिनको भारत के बडे बडे सम्राट सुनते थे ।

किस वेशभूषा में कौन कब कहाँ मिल जाए कुछ कह नहीं सकते…इसीलिए अपने थोथे ज्ञान की अकड अपने खीसे में ही रखें तो अच्छा होगा हमारे लिए ..नहीं तो ऐसे ही अपमानित होओगे जैसे मैं हुआ ।

आत्मावलोकन करते रहें…

दार्शनिक_विचार 🙏🙏

Posted in भारत का गुप्त इतिहास- Bharat Ka rahasyamay Itihaas

મોહમ્મદ અલી ઝીણાં ધોરાજી પાસે પાનેલી ના વતની હતા.


મોહમ્મદ અલી ઝીણાં ધોરાજી પાસે પાનેલી ના વતની હતા.

આઝાદી પહેલાં ટ્રેન મા બેસી જતાં હતાં. ગોંડલ સ્ટેશન ઉપર રાજ ના હુકમ મુજબ દરેક પ્રવાસી નું ચેકીંગ થતું.

મોહમ્મદ અલી ઝીણાં નું ચેકીંગ કરતા તેણે સામાન ચેક કરવા ની ના પાડી પોતે કોણ છે , એવો રોફ પોલીસ જમાદાર ને દેખાડશો. પોતાનો passport દેખાડી રોફ જમાવવા ની કોશિશ કરી. પોલીસે passport જોતાં એમા Nationality : Indian ચેકી ને જાતે Pakistan લખેલ જયારે પાકિસ્તાન હજી બન્યુ જ નહોતું.

પોલીસ જમાદાર એ પેલેસ મા જાણ કરી ફરીયાદ કરી કે મોહમ્મદ અલી ઝીણાં સામાન ચેક કરવા ની ના પાડે છે અને passport મા Nationality : Pakistan લખેલ છે.

ગોંડલ બાપુ નો ઓર્ડર આવ્યો કે એને પકડી ને જેલ મા નાખો , સામાન ચેક કરો અને જયા સુધી passport મા પાકિસ્તાન ચેકીં ને INDIA ન કરે ત્યા સુધી જેલ મા જ રાખો.

ચાર કલાક જેલ મા રહયા પછી પોતે સુટકેસ ખોલી ને સામાન પોલીસ ને ચેક કરાવ્યો, પાકિસ્તાન ચેકી ને INDIA કર્યુ અને ભુલ ની લેખીત માફી માગી હતી.

લેખક સ્વ. ચંદ્રકાન્ત બક્શી એ એક જગ્યાએ લખેલ કે એ સમયે ભારતમાં એવા કેટલાય રાજવી ઓ હતા કે જેમની વગ , કુનેહ , ધાક, ડહાપણ નો Congress party એ ઉપયોગ કર્યો હોત તો ભારતના ભાગલા જ ન પડયા હોત.

🙏🏻જય માતાજી 🙏🏻

Posted in छोटी कहानिया - १०,००० से ज्यादा रोचक और प्रेरणात्मक

नाम जप की महिमा


(((( नाम जप की महिमा ))))
.
विवेकानंदजी के गुरुदेव संत रामकृष्ण परमहंस अपने भक्तगणों से वार्तालाप करते समय अपने परमप्रिय भक्तों का उल्लेख करते थे..
.
जो एकदम सरल, सीधे-सादे दिखनेवाले, समाज में रहकर एवं अपने गृहस्थ जीवन में रहकर साधना करनेवाले थे ।
.
इसके साथ स्वयं के देखे नानाविध साधुपुरुषों का भी वे वर्णन करते थे जो, ‘दिव्योन्मादी’, ‘ज्ञानोन्मादी’ (ज्ञान की तीव्र लालसा रखनेवाले), ‘आनंदलाभी’ तथा उच्च परमहंस पद को प्राप्त थे ।
.
ऐसे ही एक बार संत रामकृष्णजी ने अपने भक्तगणों से वार्तालाप करते हुए एक घटना स्पष्ट की ।
.
एक गांव में एक साधु महाराज आए । उनके पास एक कमंडलू एवं एक ग्रंथ के अतिरिक्त और कोई सामग्री नहीं थी ।
.
उनके पास जो ग्रंथ था उसमें उन्हें अत्यधिक निष्ठा थी । वे प्रतिदिन उस ग्रंथ को कुमकुम एवं फूल चढाकर उसकी पूजा करते थे ।
.
ईश्वर के नाम में उनकी अपार श्रद्धा थी । इसलिए अतिरिक्त समय को वे प्रभु के चिंतन में व्यतीत करते थे ।
.
वे दिनभर बीच-बीच में उस ग्रंथ को खोलकर देखते थे ।
.
उनसे अधिक परिचय होनेपर मैंने उनसे उनका वह ग्रंथ देखने के लिए मांगा ।
.
मेरे कई बार मांगनेपर उन्होंने वह ग्रंथ मुझे सौंप दिया ।
.
मैंने तीव्र जिज्ञासा के साथ उसे खोलकर देखा; तो देखता हूं कि उसमें एक से दूसरे सिरे तक केवल दो शब्द लिखे थे और वे शब्द थे ‘ॐ राम:’ !
.
मैंने साधु महाराज से पुछा, ‘‘इसका क्या अर्थ है ?’’
.
तो वे बोले, ‘‘अनेक ग्रंथ पढकर भला क्या करेंगे ? एक परमेश्वरसे ही तो वेद एवं पुराणोंकी रचना हुई है ।
.
प्रभु तथा उनके नाम दोनों एक ही हैं; इसलिए चार वेद, छ: शास्त्र, अट्ठारह पुराण इनमें जो ज्ञान है वह संपूर्ण ज्ञान प्रभु के एक नाम में ही समाया हुआ है !
.
इसलिए हम प्रभु के नाम को ही पकडकर बैठे हैं ।’’ इस प्रकार से साधु महाराज को प्रभु के नाम पर पूर्ण विश्वास था !
.
इस प्रकार संत रामकृष्ण परमहंस ने साधु महाराज के उदाहरण से अपने भक्तगणों को नाम जप की महिमा बताई ।
.
मित्रो, इस उदाहरण से निश्चित ही आपको नाम जप करने का महत्त्व समझ में आ गया होगा ।
.
प्रत्येक कृत्य को करते समय मन ही मन नामजप करने से हम अखंड रूप से प्रभु के सान्निध्य में रहते हैं !
.
साभार :- hindujagruti
Bhakti Kathayen भक्ति कथायें

  ((((((( जय जय श्री राधे )))))))
Posted in छोटी कहानिया - १०,००० से ज्यादा रोचक और प्रेरणात्मक

आज का आनन्द


!!आज का आनन्द!!
“”””””””””””””””””””””””
बहुत समय पहले की बात है, किसी गाँव में एक किसान रहता था। वह रोज सुबह उठकर दूर झरने से स्वच्छ पानी लेने जाया करता था। इस काम के लिए वह अपने साथ दो बड़े घड़े ले जाता था, जिन्हें वो डंडे में बाँध कर अपने कंधे पर दोनों ओर लटका लेता था।
उनमे से एक घड़ा कहीं से फूटा हुआ था और दूसरा एक दम सही था। इस वजह से रोज घर पहुंचते -पहुंचते किसान के पास डेढ़ घड़ा पानी ही बच पाता था। ऐसा दो सालों से चल रहा था।
सही घड़े को इस बात का घमंड था कि वो पूरा का पूरा पानी घर पहुंचता है और उसके अन्दर कोई कमी नहीं है, वहीँ दूसरी तरफ फूटा घड़ा इस बात से शर्मिंदा रहता था कि वो आधा पानी ही घर तक पंहुचा पाता है और किसान की मेहनत बेकार चली जाती है। फूटा घड़ा ये सब सोच कर बहुत परेशान रहने लगा और एक दिन उससे रहा नहीं गया, उसने किसान से कहा, “ मैं खुद पर शर्मिंदा हूँ और आपसे क्षमा मांगना चाहता हूँ ?”
क्यों- किसान ने पूछा, “तुम किस बात से शर्मिंदा हो ?”
“शायद आप नहीं जानते पर मैं एक जगह से फूटा हुआ हूँ , और पिछले दो सालों से मुझे जितना पानी घर पहुँचाना चाहिए था बस उसका आधा ही पहुंचा पाया हूँ , मेरे अन्दर ये बहुत बड़ी कमी है, और इस वजह से आपकी मेहनत बेकार होती रही है। फूटे घड़े ने दुखी होते हुए कहा।
किसान को घड़े की बात सुनकर थोडा दुःख हुआ और वह बोला , “ कोई बात नहीं , मैं चाहता हूँ कि आज लौटते वक़्त तुम रास्ते में पड़ने वाले सुन्दर फूलों को देखो।”
घड़े ने वैसा ही किया, वह रास्ते भर सुन्दर फूलों को देखता आया , ऐसा करने से उसकी उदासी कुछ दूर हुई पर घर पहुँचते – पहुँचते फिर उसके अन्दर से आधा पानी गिर चुका था, वो मायूस हो गया और किसान से क्षमा मांगने लगा।
किसान बोला, “शायद तुमने ध्यान नहीं दिया पूरे रास्ते में जितने भी फूल थे वो बस तुम्हारी तरफ ही देख रहे थे ! सही घड़े की तरफ एक भी फूल नहीं देख रहा था!! ऐसा इसलिए क्योंकि मैं हमेशा से तुम्हारे अन्दर की कमी को जानता था , और मैंने उसका लाभ उठाया….मैंने तुम्हारे तरफ वाले रास्ते पर रंग -बिरंगे फूलों के बीज बो दिए थे , तुम रोज़ थोडा-थोडा कर के उन्हें सींचते रहे और पूरे रास्ते को इतना खूबसूरत बना दिया! आज तुम्हारी वजह से ही मैं इन फूलों को भगवान को अर्पित कर पाता हूँ और अपना घर सुन्दर बना पाता हूँ !! तुम्ही सोचो अगर तुम जैसे हो वैसे नहीं होते तो भला क्या मैं ये सब कुछ कर पाता ???”
जय रामजी की//

शीतला दुबे

Posted in महाभारत - Mahabharat

महाभारत को पढ़ने का समय न हो तो भी इसका नव सार सूत्र हमारे जीवन में उपयोगी सिद्ध हो सकता है :-*


महाभारत को पढ़ने का समय न हो तो भी इसका नव सार सूत्र हमारे जीवन में उपयोगी सिद्ध हो सकता है :-*

1 संतानों की गलत माँग और हठ पर समय रहते अंकुश नहीं लगाया, तो अंत में आप असहाय हो जायेंगे = कौरव

2 आप भले ही कितने बलवान हो लेकिन अधर्म के साथ हो तो आपकी विद्या अस्त्र शस्त्र शक्ति और वरदान सब निष्फल हो जायेगा = कर्ण

3 संतानों को इतना महत्वाकांक्षी मत बना दो कि विद्या का दुरुपयोग कर स्वयंनाश कर सर्वनाश को आमंत्रित करे = अश्वत्थामा

4 कभी किसी को ऐसा वचन मत दो कि आपको अधर्मियों के आगे समर्पण करना पड़े = भीष्म पितामह

5 संपत्ति, शक्ति व सत्ता का दुरुपयोग और दुराचारियों का साथ अंत में स्वयंनाश का दर्शन कराता है = दुर्योधन

6 अंध व्यक्ति- अर्थात मुद्रा, मदिरा, अज्ञान, मोह और काम ( मृदुला) अंध व्यक्ति के हाथ में सत्ता भी विनाश की ओर ले जाती है = धृतराष्ट्र

7 व्यक्ति के पास विद्या विवेक से बँधी हो तो विजय अवश्य मिलती है = अर्जुन

8 हर कार्य में छल, कपट, व प्रपंच रच कर आप हमेशा सफल नहीं हो सकते = शकुनि

9 यदि आप नीति, धर्म, व कर्म का सफलता पूर्वक पालन करेंगे तो विश्व की कोई भी शक्ति आपको पराजित नहीं कर सकती = युधिष्ठिर

यदि जीवन में इन सभी सूत्रों से सबक नही लिया तो जीवन मे महाभारत होना संभव ही है।🙏🙏