आज का शुभ विचार
🍁🍁🍁🍁🍁🍁
बोल उठती है तस्वीर भी…..🌹🍂🌹
मन से बुला कर देखिये
दिल की बात ज़रा प्रभु को
सुना कर देखिये
देते है वो सबकी बातों का जवाब
दुःख अपने दिल का उनको
बता कर देखिये…..
होगा इक रोज़ तुमको भी
किस्मत पे अपनी नाज़
चरणों में उनके सिर को झुका कर देखिये….
प्रभु तसवीर से भी दर्शन देगे बस मन से बोल तो दीजिये
हँस जैन खण्डवा
🌹🌺🌹🥀🌹🌹
🔥भगवान के दर्शन🔥
एक धार्मिक व्यक्ति था : भगवान में उसकी बड़ी श्रद्धा थी ....
उसने मन ही मन प्रभु की एक तस्वीर बना रखी थी .. एक दिन भक्ति से भरकर उसने भगवान से कहा- भगवान मुझसे बात करो ....
और एक बुलबुल चहकने लगी लेकिन उस आदमी ने नहीं सुना .. इसलिए इस बार वह जोर से चिल्लाया ....
भगवान मुझसे कुछ बोलो- तो और आकाश में घटाएं उमङ़ने घुमड़ने लगी बादलो की गड़गडाहट होने लगी .. लेकिन आदमी ने कुछ नहीं सुना ....
उसने चारों तरफ निहारा, ऊपर-नीचे सब तरफ देखा .. और बोला- भगवान मेरे सामने तो आओ और बादलो में छिपा सूरज चमकने लगा ....
पर उसने देखा ही नहीं आखिरकार वह आदमी गला फाड़कर चीखने लगा भगवान मुझे कोई चमत्कार दिखाओ- तभी एक शिशु का जन्म हुआ और उसका प्रथम रुदन गूंजने लगा किन्तु उस आदमी ने ध्यान नहीं दिया ....
अब तो वह व्यक्ति रोने लगा और भगवान से याचना करने लगा- भगवान मुझे स्पर्श करो मुझे पता तो चले तुम यहाँ हो, मेरे पास हो, मेरे साथ हो और एक तितली उड़ते हुए आकर उसके हथेली पर बैठ गयी .. लेकिन उसने तितली को उड़ा दिया, और उदास मन से आगे चला गया ....
भगवान इतने सारे रूपो में उसके सामने आया,
इतने सारे ढंग से उससे बात की, पर उस आदमी ने पहचाना ही नहीं
शायद उसके मन में प्रभु की तस्वीर ही नहीं थी ....
हम यह तो कहते है कि ईश्वर प्रकृति के कण-कण में है, लेकिन हम उसे किसी और रूप में देखना चाहते ही नहीं है
इसलिए उसे कहीं देख ही नहीं पाते ....
इसे भक्ति में दुराग्रह भी कहते है ....
भगवान अपने तरीके से आना चाहते है और हम अपने तरीके से देखना चाहते है और बात नहीं बन पाती ..!!
बात तभी बनेगी जब हम भगवान को भगवान की आँखों से देखेंगे ...!!
हँस जैन खण्डवा
🌖🌕🌖🌗🌕🌗
आज का उपाय
🌱🌿☘🍀☘🍁
भारतीय धर्म शास्त्रों में बहुत सारे ऐसे उपाय बताए गए हैं जिन्हें प्रतिदिन घर में करने से नकारात्मकता का नाश होता है और सकारात्मकता से शुभ प्रभाव आता है। यहां आपको तीन उपाय बताए जा रहे हैं जिन्हें गरीब व्यक्ति भी हर रोज अपने घर करेगा तो वह भी अमीर बनने का सुख प्राप्त कर सकता है।
- प्रतिदिन घर के हर कोने में कपूर का धुआ दें। पारिवारिक सदस्यों को तनाव से मुक्ति दिलवाने में यह उपाय अहम भूमिका निभाता है।
- जल के अंदर नमक मिला कर पूरे घर के अंदर इसका छिड़काव करें। नमक हवा में मौजुद नकारात्मक शक्ति को सोख लेता है और घर में सकारात्मक वातावरण का संचार करता है। छिड़काव करने के बाद हाथ अच्छे से साफ करें।
- जब शाम को घर वापिस आएं तो कुछ न कुछ खाने की वस्तु अवश्य लेकर आएं। इससे घर में देवी अन्नपूर्णा सहित महालक्ष्मी का वास बना रहता है।
हँस जैन रामनगर खण्डवा मध्यप्रदेश
98272 14427
🌗🌹☘🍀🍁👏🏻