बडी दाढी के खिलाफ चली मुहिम सब साथ दे । *दाङी कटवा कर फेरे लिए* न
बीकानेर.
ब्याव शादीयो का सीजन चल रहा है बाजार मे खुब भीङ है और इस भीङ मे कमाने वाले दो ही है । एक तो कपङो के व्यापारी ओर दुसरे ब्युटी पार्लर!
आजकल लङकियां ब्युटी पार्लर मे तैयार होने के जहां 30000 खर्च कर देती है वहीं लङके विराट कोहली बनकर दाढ़ी बढा कर आ जाते हैं और हाथ में तलवार लेकर ऐसे इतराते हैं जैसे कि पांच सात रियासत के महाराजा हैं।
ऐसी ही एक शादी तीन दिन पहले नापासर के एक ग्रीन गार्डन मे हुयी जंहा पर लङकी ने हाथोहाथ बींद से शेविंग बनवाने के बाद जब गोरागट्ट दिखने लग गया तब फेरे लिए।
रामावतो के मोहल्ले की मंजु की शादी श्री डुंगरगढ के अनिल के साथ तय हुयी बहुत अच्छी खातिरदारी के बीच बारात ग्रीन गार्डन पहुंची तो मंजु ने देखा की जंहा उसने तैयार होने मे हजारो रूपये खर्च किए है वंही दुल्हा दाढ़ी बढाये आ गया है तो मंजु को गुस्सा आ गया और उसने अपनी सहेलियो को बताया कि ओ गेलसफो दाढ़ी बढा बाबोजी बंण रै आयो है , मै तो इरे सागे आज परणीजु ना काल ।आ कोई बात हुयी जठै मै म्हारे मां बाप रा हजारो रिपिया मेकअप मे लगाया कि फोटुंआ चौखी आवै और ई झालर सुं शेविंग ही कोनी हुयी?
बात इतनी बढ गयी कि लङके को शेविंग करानी पङी उसके बाद ही वरमाळा का कार्यक्रम हुआ।
लङके के पिताजी ने आपा खो दिया और वरमाळा के टेम ही अपने बेटे को अपनी कठोर वाणी से सूंत दिया। उन्होने कहा आ देख ले बहु ने भी पसन्द कोनी थारी दाढ़ी। हुं तने इतनों रोयो कि थोङो फुटरो होज्या , इयां दाढ़ी बढ़ाया चोको कोनी लागे पर तुं म्हारी एक ना सुणीं। अबां काढ ले बाप को नाम। म्हे तो के ठा तने कोनी सुधार सक्या पर आ बिनंणी तने जे पगा न चला दे तो म्हारो नाम भी रेवंतो नही ।
और इस प्रकार बींद को अपनी दाढ़ी की आहुती देने के बाद ही फेरे नसीब हुए ।
आज लड़कियाँ अनेक लडको को इसलिए रिजेक्ट कर रही है कि बो बेहूदा फैशन मुस्लिम कट दाढ़ी बढाये हुए है।
सामाजिक निवेदन👏
कृपया ऐसी मुस्लिम कट दाढ़ी में अगर दुल्हा हो तो समाज वाले जब तब दुल्हा दाढ़ी कटवा कर सभ्यदुल्हा नहीं बने उसकी बारात में शामिल नहीं हो।अपने आप दुल्हे हिंदू सभ्यता में नजर आने लगेगें।