Posted in भारत गौरव - Mera Bharat Mahan

अगर यह मुस्लिम होता तो अब तक मीडिया स्कोर बोल्ट का भी बाप बता कर विश्व विख्यात कर चुका होता.. चलो यह काम तब हम कर देते हैं
यह है श्रीनिवास गौड़ा ।
आयु केवल 28 वर्ष और यह कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले के मूदबिदरी moodabidri से हैं।
142.5 मीटर की दूरी इन्होंने 13.62 सेकंड में पूरी की कंबला प्रतियोगिता में। अर्थात इन्होंने 100 मीटर 9:55सेकंड में पूरे किए।
जबकि ओलिम्पिक विजेता Usain Bolt ने 100 मीटर 9:58 सेकंड में पूरे किए।
यह भाग भी कीचड़ में रहे हैं, जहां फिसलन है, पैरों में आधुनिक टेक्नोलॉजी के जूते भी नहीं हैं ।दो बैलों को नियंत्रित भी करना है। पर इनकी प्रतिभा को विश्व पटल पर कोई प्रोत्साहन देने वाला नही। भारत में हज़ारों प्रतिभाएं ऐसे ही बिना प्रोत्साहन के अभाव में दम तोड़ देती हैं।
8 पैक खेतों में काम करके भी बनते थे , जिम तो अंग्रेज़ों ने यहाँ आकर शुरू करवाया ।
कर्नाटक के #श्रीनिवास #गौड़ा 9.55 सेकंड में #कंबाला में 100 मीटर दौड़े। ये उसैन बोल्ट से तेज थे जिन्होंने विश्व #रिकॉर्ड बनाने में 9.58 सेकंड का समय लिया।
अब राष्ट्रीय स्तर पर इन्हें अपनी #स्पीड साबित करने का मौका मिल रहा है।
Bolt is no more the best .
आर्यवर्त

Author:

Buy, sell, exchange old books

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s