|||•🥏🌸🥏•|||
~~
।।अंत समय जिव्या पर क्या आएगा इसका ख्याल रखे ।।
~ ~ ~ ~~~~~ ~ ~ ~
एक दृष्टांत समझने के लिए :~
एक सज्जन ने तोता पाल रखा था और उस से बहुत स्नेह करते थे, एक दिन एक बिल्ली उस तोते पर झपटी और तोता उठा कर ले गई वो सज्जन रोने लगे तो लोगो ने कहा: प्रभु आप क्यों रोते हो..?? हम आपको दूसरा तोता ला देते हैं, वो सज्जन बोले: मैं तोते के दूर जाने पर नही रो रहा हूं।
पूछा गया: फिर क्यों रो रहे हो..??
कहने लगे: दरअसल बात ये है कि मैंने उस तोते को कृष्ण नाम और भजन सिखा रखे थे वो सारा दिन भजन बोलता रहता था आज जब बिल्ली उस पर झपटी तो वो भजन भूल गया और टाएं टाएं करने लगा। अब मुझे ये फिक्र खाए जा रही है कि भजन और कथा तो मैं भी पढ़ता हूँ लेकिन जब यमराज मुझ पर झपटेगा, न मालूम मेरी जिव्हा से भजन या भगवत नाम निकलेगा या तोते की तरह टाएं-टाएं निकलेगी।
इसीलिए महापुरुष कहते हैं कि विचार-विचार कर तत्त्वज्ञान और रुपध्यान इतना पक्का कर लो कि हर समय, हर जगह प्रभु के सिवाय और कुछ दिखाई न दे।
प्रभु नाम मे दृढआसरे के लिए श्री वल्लभ के द्वारा श्रीयमुनाजी का अनमोल श्रीयमुनाष्टक आपको मिला जिससे स्वभाव पर विजय मिलती है और अपना हृदय प्रभु प्रेम में सराबोर होता है जिस से भगवन्नाम निश्वार्थ भाव से निरंतर होता है।
🙏🏻 ||जय यमुना मैया की ||🙏🏻
||🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸|