#CAA
कोलकाता से मुंबई की ओर दुरंतो ट्रेन अपनी स्पीड से चल ही रही थी…
रिजर्वेशन कोच में टिकट चैकर आया और सबसे आईडी प्रूफ मांगा।
दो लोगो ने कहा कि हमारे पास कोई भी आईडी प्रूफ नहीं है । हम उन 30 परसेंट गरीब लोगो में से हैं जिनके पास कोई डॉक्यूमेंट नहीं है।
टिकट चैकर ने पूछा तब आप लोगों ने टिकट कैसे बनवाया…..?
आदमी बोला साहब ये इंडिया है ये हां सब कुछ बन सकता है!
अब टिकट चैकर ने कहा कि आपको आईडी प्रूफ तो दिखाना ही पड़ेगा नहीं तो आप लोग आगे की यात्रा नहीं कर पाएंगे।
अब तक ट्रेन में मौजूद अर्बन नक्सल और छद्म जिहादी कुछ लोग इकट्ठा हो गए, बवाल किया की ये टिकट चेकर सांप्रदायिक है….. और ये टिकट चैकर NRC का समर्थक है!!
टिकट चैकर ने सोंचा कि बांकी के आम यात्री मेरा समर्थन करेंगे…
….. लेकिन किंतु बाकी के लोग खाने में, पीने में, बातों में, मोबाइल में और लैपटॉप में ही व्यस्त थे।
अब आखिर टिकट चैकर उस डिब्बे से चला ही गया……
सुबह 6 बजे लोग ढूंढते हुए आए की हमारा मोबाइल, पर्स, और बैग गायब है।
टिकट चैकर ने करवट बदली और बोले अभी तो मोबाइल, पर्स, और बैग ही गायब हैं……….
अगर आज भी तुम जैसे लोग नही सुधरे ना तो जैसे पाकिस्तान से हम गायब हुए हैं एक दिन हिंदुस्तान से भी सब गायब हो ही जाएंगे।।
Copied