Posted in छोटी कहानिया - १०,००० से ज्यादा रोचक और प्रेरणात्मक

श्रीधर जोशी

अचार की एक फाँक :-


गुरुकुल घरोंदा के एक आचार्य थे । वे जनसंघ के टिकट पर सांसद बन गए, तो भी उन्होंने सरकारी आवास नहीं लिया । वे दिल्ली के बाजार सीताराम, दिल्ली-6 के आर्य समाज मंदिर में ही रहते थे । वँहा से संसद तक पैदल जाया करते थे कार्रवाई में भाग लेने।

वे ऐसे पहले सांसद थे, जो हर सवाल पूछने से पहले संसद में एक वेद मंत्र बोला करते थे। वे सब वेदमंत्र संसद की कार्रवाई के रिकार्ड में देखे जा सकते हैं। उन्होंने एक बार संसद का घेराव भी किया था, गोहत्या पर बंदी के लिए ।

एक बार इंदिरा जी ने किसी मीटिंग में उन स्वामी जी को पांच सितारा होटल में बुलाया। वहां जब लंच चलने लगा तो सभी लोग बुफे काउंटर की ओर चल दिये । स्वामी ही वंहा नही गए । उन्होंने अपनी जेब से लपेटी हुई बाजरे की सूखी दो रोटी निकाली और बुफे काउंटर से दूर जमीन पर बैठकर खाने लगे।

इंदिरा जी ने कहा – “आप क्या करते हैं ? क्या यहां खाना नहीं मिलता ? ये सभी पांच सितारा व्यवस्थाएं आप सांसदों के लिए ही तो की गई है ।”

तो वे बोले – “मैं संन्यासी हूं। सुबह भिक्षा में किसी ने यही रोटियां दी थी । मैं सरकारी धन से रोटी भला कैसे खा सकता हूं।”

इंदिरा जी का धन्यवाद देते हुए होटल में उन्होंने इंदिरा से एक गिलास पानी और आम के अचार की एक फांक ली थी ।जिसका भुगतान भी उन्होंने इंदिरा जी के मना करने के बावजूद किया था !

जानते हैं यह महान सांसद और संन्यासी कौन थे?

ये थे सन्यासी स्वामी रामेश्वरानंद जी । कट्टर आर्य समाजी । परम गौ भक्त । अद्वितीय व्यक्तित्व के स्वामी जी।

स्वामी जी हरियाणा के करनाल से सांसद थे ।

ऐसे अनेकों साधक हुए इस देव भूमि भारत पर , लेकिन हम नेहरू-गांधी के आगे देख नही पाए । शायद हमें पढ़ाया भी नहीं गया । कभी मौका लगे तो आप भी अवश्य जानिए ऐसे व्यक्तित्वों को । भारत को तपस्वियों का देश ऐसे ही नहीं कहा जाता।
कॉपीड

Posted in छोटी कहानिया - १०,००० से ज्यादा रोचक और प्रेरणात्मक

Ramswarup soni

🕉🚩जयश्री राधेकृष्णा🕉🚩
((((अपने कन्हैया पर विश्वास ))))
ऋषिकेश में गंगा जी के किनारे एक संत रहा करते, वह जन्मांध थे..।और उनका नित्य का एक नियम था कि वह शाम के समय ऊपर गगन चुंबी पहाड़ों में भृमण करने के लिये निकल जाते और हरी नाम का संकीर्तन करते जाते। एक दिन उनके एक शिष्य ने उनसे पूछा.. बाबा आप हर रोज इतने ऊंचे ऊंचे पहाड़ों पर भृमण हेतु जाते हैं. वहां बहुत गहरी गहरी खाइयां भी हैं, और आपको आंखों से दिखलाई नहीं देता। क्या आपको डर नहीं लगता ? अगर कभी पांव लड़खड़ा गये तो ? बाबा ने कुछ नहीं कहा और शाम के समय शिष्य को साथ ले चले। पहाड़ों के मध्य थे तो बाबा ने शिष्य से कहा, जैसे ही कोई गहरी खाई आये तो बताना।
दोनों चलते रहे और जैसे ही गहरी खाई आयी, शिष्य ने बताया कि बाबा गहरी खाई आ चुकी है।
बाबा ने कहा, मुझे इसमें धक्का दे दे। अब तो शिष्य इतना सुनते ही सकपका गया। उसने कहा बाबा मैं आपको धक्का कैसे दे सकता हूँ। मैं ऐसा हरगिज नहीं कर सकता। आप तो मेरे गुरुदेव हैं, मैं तो किसी अपने शत्रु को भी इस खाई में नहीं धकेल सकता।
बाबा ने फिर कहा मैं कहता हूं कि मुझे इस खाई में धक्का दे दो।
यह मेरी आज्ञा है और मेरी आज्ञा की अवहेलना करोगे तो नर्क गामी होगे। शिष्य ने कहा, बाबा मैं नर्क भोग लूंगा मगर आपको हरगिज इस खाई में नहीं धकेल सकता।
तब बाबा ने शिष्य से कहा, रे नादान बालक.. जब तुझ जैसा एक साधारण प्राणी मुझे खाई में नहीं धकेल सकता तो बता मेरा मालिक, मेरा ‘कन्हैया’ भला कैसे मुझे खाई में गिरने देगा। उसे तो सिर्फ गिरे हुओं को उबारना आता है गिरे हुओं को उठाना आता है, वह कभी भी किसी को गिरने नहीं देता। वह पल पल हमारे साथ है, बस हमें विश्वास रखना होगा उस पर। जय श्री राम –राम राम
🕉🚩जयश्री राधेकृष्णा
👏👏👏👏👏👏👏👏

Posted in सुभाषित - Subhasit

सुभाषित सूक्ति ~ श्रीमत् परमहंस पाठशाला


https://cdtripathi.blogspot.com/2018/12/blog-post_6.html

1. अलसस्य कुतो विद्या कुतो वित्तं कुतो यशः ।- आलसी मानव को विद्या, धन, यश कहाँ से प्राप्त हो ?
2. अलक्ष्मीराविशत्येनं शयानमलसं नरम् । -सदैव (सोते रहनेवाले) आलसी को दरिद्रता अपना निवास स्थान बनाती है ।
3. अभ्यावहति कल्याणं विविधं वाक् सुभाषिता । अच्छी तरह बोली गई वाणी अलग अलग प्रकार से मानव का कल्याण करती है ।
4. आलस्योपहता विद्या । आलस से विद्या नष्ट होती है ।
5.
6. आलस्यं मित्रवद् रिपुः । आलस मित्र जैसा सुखद लगता है लेकिन वह शत्रु है ।
7. आलस्यंहि मनुष्याणां शरीरस्थो महारिपुः । आलस मानव के शरीर में रहनेवाला बडा शत्रु है ।
8. आपदापदमनुधावति । आपत्ति के पीछे (दूसरी) आपत्ति आती है ।
9. आपदि मित्रपरीक्षा । आपत्ति में मित्र की परीक्षा होती है ।
10. आपत्स्वपि न मुह्यन्ति नराः पण्डितबुध्दयः । परिपक्व बुद्धिवाले मानव आपत्ति में भी मोहित नहीं होते ।
11. आपदामापतन्तीनां हितोऽप्यायाति विक्रियाम् । आपत्ति आनेवाली हो तब हितकारी लोगों में भी विकार खडे होते हैं ।
12. आपत्सम्पदिवाभाति विद्वज्जनसमागमे । विद्वान के समागम में विपत्ति भी संपत्ति जैसी लगती है ।
13. शरीर कायः कस्य न वल्लभः । अपना शरीर किसको प्रिय नहीं है ?
14. शरीरमाद्यं खलु धर्मसाधनम् । शरीर धर्म पालन का पहला साधन है ।
15. शरीर त्रयः उपस्तम्भाः । आहारः स्वप्नो ब्रह्मचर्यं च सति ।
16. शरीररुपी मकान को धारण करनेवाले तीन स्तंभ हैं; आहार, निद्रा और ब्रह्मचर्य (गृहस्थाश्रम में सम्यक् कामभोग) ।
17. शरीर सर्वार्थसम्भवो देहः । देह सभी अर्थ की प्राप्र्ति का साधन है ।
18. श्रोतव्यं खलु वृध्दानामिति शास्त्रनिदर्शनम् । वृद्धों की बात सुननी चाहिए एसा शास्त्रों का कथन है ।
19. वृद्धा न ते ये न वदन्ति धर्मम् । जो धर्म की बात नहीं करते वे वृद्ध नहीं हैं ।
20. न तेनवृध्दो भवति येनाऽस्य पलितं शिरः । बाल श्वेत होने से हि मानव वृद्ध नहीं कहलाता ।
21. सत्यानृतं तु वाणिज्यम् । सच और जूठ एसे दो प्रकार के वाणिज्य हैं ।
22. वाणिज्ये वसते लक्ष्मीः । वाणिज्य में लक्ष्मी निवास करती है ।
23. धनेन किं यन्न ददाति नाश्नुते । जिसका दान न किया जाय और जो भुगता न जाय उस धन का क्या उपयोग ?
24. यावत् वित्तोपार्जनसक्तः तावत् निजपरिवरो रक्तः । जब तक आदमी धन कमाने में समर्थ हो तब तक हि उसके परिवारवाले उस से प्रसन्न रहते हैं ।
25. धनं यस्य कुलं तस्य बुध्दिस्तस्य स पण्डितः । जिसके पास धन है वही कुलवान, बिद्धिमान और पंडित माना जाता है ।
26. मित्राण्यमित्रतां यान्ति यस्य न स्युः कपर्दकाः । जिसके पास धन नहीं है उसके मित्र भी अमित्र बनते है ।
27. सुखस्य मूलं धर्मः । ध्रर्मस्य मूलमर्थः । सुख का मूल धर्म है । धर्म का मूल अर्थ है ।
28. नाधनस्यास्त्ययं लोको न परस्य कथंचन । धनहीन व्यक्ति के लिए नतो इस लोक न तो परलोक सुखकारक होता है ।
29. अर्थस्यावयवावेत्तौ धर्मकामाविति श्रुतिः । वेद कहते हैं कि धर्म और काम यह अर्थ के अवयव है ।
30. यस्यार्थास्त्स्य मित्राणि यस्यार्थास्तस्य बान्धवाः । जिसके पास पैसा है उसी के मित्र और सगे संबंधी होते हैं ।
31. संभावितस्य चाकीर्तिर्मरणादतिरिच्यते । सम्मानित व्यक्ति को अपयश मरण से भी ज़ादा कष्टदायक लगता है ।
32. गुर्वपि विरहदुःखमाशाबन्ध साहयति। पुनः मिलने की आशा भारी विरह को झेलने की शक्ति देती है ।
33. जीविताशा धनाशा च जीर्यतोऽपि न जीर्यति । आदमी वृद्ध होता है लेकिन उसकी जीने की और धन की आशा वृद्ध नहीं होती ।
34. आशवधिं को गतः । आशा का पार कौन कर पाया है ?
35. धनाशा जीविताशा च गुर्वी प्राणभृतां सदा । प्राणीयों को धन की, और जीने की बहुत आशा होती है ।
36. आशया ये कृता दासास्ते दासाः सर्वदेहिनाम् । आशा ने जिस को दास बनाया है वह सर्व लोगों को दास बनाता है ।
37. आशा बलवती ह्येषा न जहाति नरं कचित् । बलवान आशा मानव को कभी छोडकर नहीं जाती
38. आशां संश्रुत्य यो हन्ति स लोके पुरुषाधमः । जो मानव दूसरे को आशा देकर उसका भंग करता है वह दुनिया में अधम पुरुष है ।
39. अरावप्युचितं कार्यमातिथ्यं गृहमागते। शत्रु भी घर आये तो उसका उचित आतिथ्य करना चाहिए ।
40. सर्वस्याभ्यागतो गुरुः । अभ्यागत व्यक्ति सब के लिए श्रेष्ठ होती है ।
41. जीवितं याति साफ़ल्यं स्वमभ्यागतपूजया । अभ्यागतका पूजन करने से मानव का खुद का जीवन सफ़ल बनता है ।
42. देवादप्यधिकं पूज्यः सतामभ्यागतो जनः । अभ्यागत व्यक्ति सज्जन पुरुषों के लिए देव से भी अधिक पूज्य होती है ।
43. धन्यं यशस्यमायुष्यं स्वर्ग्यं च अतिथिपूजनम् । अतिथि का पूजन (सत्कार) धनवर्धक,यशवर्धक, आयुवर्धक और स्वर्गदेनेवाला होता है ।
44. अतिथिदेवो भव । अतिथि देवता की तरह होता है ।
45. मुण्डे मुण्डे मतिर्भिन्ना । इन्सान इन्सान की मति भिन्न होती है ।
46. मतिरेव बलाद् गरीयसी । बल से अधिक बुद्धि हि श्रेष्ठ है ।
47. चलत्येकेन पादेन तिष्ठत्यन्येन बुद्धिमान । बुद्धिमान एक पैर से चलता है और दूसरे पैर से खडा रहता है अर्थात सोचकर कदम बढाता है ।
48. बुद्धेर्फलमनाग्रहः । आग्रह न रखना यह बुद्धि का फ़ल है ।
49. बुद्धिर्यस्य बलं तस्य । जिसके पास बुद्धि है उसके पास बल है ।
50. विवेकानुसारेण हि बुध्दयो मधु निस्यन्दंते । बुद्धि विवेकानुसार मध (फ़ल) देती है ।
51. बुद्धिः ज्ञानेन शुध्यति । बुद्धि ज्ञान से शुद्ध होती है ।
52. यतो बुद्धिः ततः शान्तिः । जहाँ बुद्धि है वहाँ शांति है ।
53. दैन्यान्मरणमुत्तमम् । दिन गिनकर जीने से मरना अच्छा ।
54. अहो दुःखमहो दुःखमहो दुःखं दरिद्रता । दरिद्रता सब से बडा दुःख है ।
55. दरिद्रयमेकं गुणराशिनाशि । एक दरिद्रता गुणों की राशि का नाश करती है ।
56. सर्वशून्या दरिद्रता ।दरिद्रता सर्वशून्य है याने कि दरिद्रता आये तब मानव का सर्वस्व चला जाता है ।
57. सर्वं शून्यं दरिद्रता । दरिद्र के लिए सब शून्य है ।
58. उत्पद्यन्ते विलीयन्ते दरिद्राणां मनोरथाः ।दरिद्र मानव की इच्छाएँ मन में उठती हैं और मनमें हि विलीन हो जाती हैं (यानी कि पूरी नहीं होती) ।
59. मित्राण्यमित्रतां यान्ति यस्य न स्युः कपर्दकाः । जिसके पास धन न हो उसके मित्र भी अमित्र बन जाते हैं ।
60. धनहीनः स्वपत्न्यापि त्यज्यते किं पुनः परेः । धनहीन मानव का उसकी पत्नी भी त्याग करती है तो फ़िर दूसरों की क्या बात ?
61. मृतो दरिद्रः पुरुषः । दरिद्र मानव मुर्दे जैसा होता है ।
62. विशेषं नाधिगच्छामि पतितस्याधनस्य च । पतित और दरिद्र में कोई भेद नहीं है एसा मैं समझता हूँ ।
63. खलानां चरित्रे खला एव विज्ञाः । दुष्ट के चरित्र को दुष्ट ही समझता है ।
64. खलः करोति दुर्वृत्तं नूनं फ़लति साधुषु । दुर्जन पाप करता है और उसका फ़ल अच्छे लोगों को भुगतना पडता है ।
65. खलः सर्षपमात्राणि परच्छिद्राणि पश्यति । दुष्ट मानव दूसरे के राई जितने दुर्गुण को भी देखता है ।
66. प्रारम्भते न खलु विध्नभयेन नीचैः । विध्न-बाधा के भय से नीच मानव कार्य हि आरंभ नहीं करते ।
67. नीचाः कलहमिच्छन्ति । नीच मानव झगडे चाहता है ।
68. दुर्जनः परिहर्तव्यः विद्ययाऽलंकृतोऽपि सन् । विद्या से अलंकृत हो फ़िर भी दुर्जन का त्याग करना चाहिए ।
69. सर्पो दशति कालेन दुर्जनस्तु पदे पदे । सर्प तो समय आने पर डँसता है पर दुर्जन तो कदम कदम पर काटता है ।
70. सर्वांगे दुर्जनो विषम् । दुर्जन के हर एक अंग में विष होता है ।
71. दुर्जनः प्रियवादी च नैतद्विश्र्वासकारणम् ! दुर्जन मानव का प्रियवादी होना यह उस पर विश्वास रखने का कारण नहीं है ।
72. मनस्यन्यद् वचस्यन्यद् कार्मण्यन्यद् दुरात्मनाम् । दुष्ट लोगों के मन में एक, वाणी में दूसरा और कर्म तीसरा हि होता है ।
73. गुणी च गुणरागी च विरलः सरलो जनः । गुणवान हो, गुणानुरागी भी हो और सरल स्वभाव का भी हो एसा मानव मिलना दुर्लभ है ।
74. नमन्ति गुणिनो जनाः । गुणी लोग विनम्र होते हैं ।
75. गुणवज्जनसंसर्गात् याति स्वल्पोऽपि गौरवम् । गुणवान मानव के संसर्ग में आनेसे छोटा मानव भी गौरव प्राप्त करता है ।
76. गुणी गुणं वेत्ति न वेत्ति निर्गुणः । गुणवान मानव गुण को समजता है, गुणहीन नहीं ।
77. गुणा गुणज्ञेषु गुणा भवन्ति । मनुष्य के गुण का गुणीजन में ही आदर होता है ।
78. गुणं पृच्छ्स्व मा रूपम् । गुण को पूछो रुप को नहीं ।
79. गुणाः सर्वत्र पूज्यन्ते पितृवंशो निरर्थकः । गुण की ही सब जगह पूजा होती है, पितृवंश तो निरर्थक है ।
80. गुणैरुत्तुड्गतां याति नोच्चैरासनसंस्थितः । गुण की वजह से, नहीं कि उँचे आसन पर बैठकर आदमी उँचा बनता है ।
81. शरीरं क्षणविध्वंसि कल्पान्तस्थायिनो गुणाः । शरीर एक क्षण में नष्ट होता है, लेकिन गुण कल्पान्त तक स्थायी रहते है ।
82. वसन्ति हि प्रेम्णि गुणाः न वस्तुनि । गुण प्रेम में रहता है वस्तु में नहीं ।
83. ऋते ज्ञानात् न मुक्तिः । ज्ञान बिना मुक्ति नहीं है ।
84. यस्यागमः केवलजीविकायै । तं ज्ञानपण्यं वणिजं वदन्ति । जिसका शास्त्राध्ययन केवल जीविका के लिए है वह विद्वान को ज्ञान बेचनेवाला व्यापारी कहते है ।
85. ज्ञानमार्गे ह्यहंकारः परिधो दुरतिक्रमः । ज्ञान के मार्ग में अहंकार जबरदस्त रुकावट है ।
86. श्रध्दावान् लभते ज्ञानम् । श्रध्दावान मानव ज्ञान प्राप्त करता है ।
87. न हि ज्ञानेन सदृशं पवित्रमिह विद्यते । इस दुनिया में ज्ञान से अधिक पवित्र कोई चीज़ नहीं है ।
88. तद्विध्दि प्रणीपातेन परेप्रश्र्नेन सेवया । विनम्रता, प्रश्र्न और सेवा करके उस ज्ञान को प्राप्त करो
89. श्रेयान् द्रव्यमयात् यज्ञात् ज्ञानयज्ञः परंतपः । हे परंतप ! द्रव्ययज्ञ से ज्ञानयज्ञ श्रेष्ठ है ।
90. ज्ञाने तिष्ठन्न बिभेतीह मृत्योः । ज्ञान में अवस्थित होने से मानव मृत्यु से नहीं डरता ।
91. ज्ञानस्यान्तो न विद्यते । ज्ञान का अंत नहीं है ।
92. विषमां हि गतिं प्राप्य दैवं गर्हयते नरः । विषम गति को प्राप्त होते मानव अपने “नसीब” की निंदा करते हैं ।
93. ज्ञात्वापि दोषमेव करोति लोकः । दोष को जानकर भी लोग दोष हि करते हैं ।
94. सर्वो हि मन्यते लोक आत्मानं निरूपद्रवम् । सभी लोग अपने आप को अच्छे समझते हैं ।
95. गतानुगतिको लोकः न लोक़ः पारमार्थिकः । लोग देख-देखकर काम करते हैं, वास्तविकता की जाँच नहीं करते ।
96. को लोकमाराधयितुं समर्थः । सभी को कौन खुश कर सकता है ?
97. चिरनिरूपणीयो हि व्यक्तिस्वभावः । व्यक्ति का स्वभाव बहुत समय के बाद पहचाना जाता है ।
98. अनपेक्ष्य गुणागुणौ जनः स्वरूचिं निश्र्चयतोऽनुधावति। लोग गुण और अवगुण को ध्यान में लिए बिना अपनी रुचि से काम करतते हैं ।
99. किं पाण्डित्यं परिच्छेदः । पांडित्य क्या है ? भले-बुरे का विवेक ।
100. विद्वानेव विजानाति विद्वज्जन परिश्रमम् । विद्वान के परिश्रम को विद्वान ही जानता है ।
101. विद्वान सर्वत्र पूज्यते । विद्वान सब जगह सन्मान पाता है ।
102. यः क्रियावान् स पण्डितः । विद्वत्ता के साथ साथ जो क्रियावान है वही पंडित है । निरीहो नाऽश्नुते महत् । आलसी मानव महान वस्तु को प्राप्त नहीं कर सकता ।
103. सुखं दुःखान्तमालस्यम् । आलस एक एसा सुख है जिसका परिणाम दुःख है ।
104.
105. सकृत् जल्पन्ति पण्डिताः । पंडित कोई भी बात एक हि बार बोलता है ।
106. सारं गृहणन्ति पण्डिताः । पंडित (वस्तु नहीं पर) वस्तु का सार ग्रहण करते हैं ।
107. आत्मवत् सर्वभूतेषु यः पश्यति स पण्डितः । जो सब प्राणी को स्वयं की भाँति (आत्मवत्) देखता है वही पंडित है ।
108. विदुषां किमशोभनम् । पण्डित को कोई बात अशोभनीय नहीं होती ।
109. पण्डितो बन्धमोक्षवित् । जो बंधन और मोक्ष को समझता है वही पंडित है।
110. दिष्टे न व्यधते बुधः । अवश्यंभावी मुसीबत में पंडित व्यथित नहीं होते ।
111. मिन्नश्र्लिष्टा तु या प्रीतिः न सा स्नेहेन वर्धते । जो प्रीति एक बार टूटने के बाद जुड़ती है वह स्नेह से नहीं बढती ।
112.दुःखं त्यक्तुं बद्धमूलोऽनुरागः । बंधन का मूल – ऐसे प्रेम को छोडना बहुत कठिन है ।
113.किमशकनीयं प्रेम्णः । प्रेम को क्या अशक्य है ?
114.प्रेम पश्यति भयान्यपदेऽपि । प्रेम को भयरहित स्थान पर भी भय लगता है ।
115.बन्धनानि किल सन्ति बहूनि । प्रेमरज्जुकृतबन्धनमन्यत् ।।
116.बंधन कई प्रकार के होते हैं लेकिन प्रेम्ररुपी धागे से जो बंधन होता है वह तो कोई विशेष प्रकार का है ।
117.वसन्ति हि प्रेम्णि गुणाः न वस्तुषु । प्रेम में गुण निवास करते हैं, वस्तु में नहीं ।
118.न खलु बहिरुपाधीन प्रीतयः संश्रयन्ते । बाह्य उपाधि के ज़रीये प्रेम नहीं होता ।
119.अनिर्वचनीयं प्रेमस्वरूपं मूकास्वादनवत् । गुंगे मानव के आस्वाद की तरह प्रेम का स्वरुप अनिर्वचनीय है ।
120. अकृत्रिमसुखं प्रेम । प्रेम अकृत्रिम सुख है ।
121.उद्योगसम्पन्नं समुपैति लक्ष्मीः । उद्योग-संपन्न मानव के पास लक्ष्मी आती है ।
122. पुरुषकारेण विना दैवं न सिध्यसि । पुरुषार्थ बिना दैव सिद्ध नहीं होता ।
123. यत्ने कृते यदि न सिध्यति कोऽत्र दोषः । यत्न करने के बावजुद यदि कार्य सिद्ध न हो तो उसमें मानव का क्या दोष ?
124. यत्नवान् सुखमेधते । प्रयत्नशील मानव सुख पाता है ।
125. धिग् जन्म यत्नरहितम् । प्रयत्नरहित जन्म को धिक्कार है ।
126. दैवं निहत्य कुरु पौरुषमात्मशक्त्या । दैव का विचार किये बगैर अपनी शक्ति अनुसार प्रयत्न करो ।
127. पुरुषकारमनुवर्तते दैवम् । दैव पौरुषका अनुसरण करता है ।
128. कृतं मे दक्षिणे हस्ते नयो मे सव्य आहितः ।
129. सुपुत्रः कुल्दीपकः । उत्तम पुत्र कुल को दीप की भाँति प्रकाशित करता है ।
130. पुत्र्अगात्रस्य संस्पर्शः चन्दनादतिरिच्यते । पुत्रके शरीर का स्पर्श चंदन के स्पर्श से भी ज्यादा सुखकारक है ।
131.अपुत्रता मनुष्याणां श्रेयसे न कुपुत्रता । कुपुत्रता से अपुत्रता ज्यादा अच्छी है ।
132. ते पुत्रा ये पितुर्भक्ताः । जो पितृभक्त हो वही पुत्र है ।
133. कोऽर्थः पुत्रेण जातेन यो न विद्वान न धार्मिकः । जो विद्वान और धार्मिक न हो एसे पुत्र के उत्पन्न होने से क्या अर्थ ?
134. प्रीणाति यः सुचरितैः पितरौ स पुत्रः । जो अच्छे कृत्यों से मातापिता को खुश करता है वही पुत्र है ।
135. पुत्रस्नेहस्तु बलवान् । पुत्रस्नेह बलवान होता है ।
136. पुत्रस्पर्शात् सुखतरः स्पर्शो लोके न विद्यते । पुत्र के स्पर्श से ज़ादा सुखकारक अन्य कोई स्पर्श दुनिया में नहीं है ।
137. अनपत्यता एकपुत्रत्वं इत्याहुर्धर्मवादिनः । एक पुत्रवाला मानव अनपत्य अर्थात् निःसंतान समान होता है एसा धर्मवादि कहते हैं ।
138. अंगीकृतं सुकृतिनो न परित्यजन्ति । अच्छे लोग स्वीकार किये कार्य का त्याग नहीं करते ।
139. ब्रुवते हि फ़लेन साधवो न तु कण्ठेन निजोपयोगिताम् । अच्छे लोग अपनी उपयुक्तता,किये हुए कर्म से बताते हैं, नहीं कि बोलकर ।
140. संभवितस्य चाकीर्ति र्मरणादतिरिच्यते । संभावित मानव को अकीर्ति मरण से ज़ादा दुःखदायक होती है ।
141.गतं न शोचन्ति महानुभावाः । सज्जन बीते हुए का शोक नहीं करते ।
142. सतां सद्भिः संगः कथमपि हि पुण्येन भवति । सज्जन का सज्जन से सहवास बडे पुण्य से प्राप्त होता है ।
143. गुणायन्ते दोषाः सुजनवदने । सज्जन के मुख में दोष भी गुण बनते हैं ।
144. प्रारब्धमुत्तमजनाः न परित्यजन्ति । उत्तम लोग संकट आये तो भी शुरु किया हुआ काम नहीं छोडते ।
145. निर्गुणेष्वपि सत्वेषु दयां कुर्वन्ति साधवः । सज्जन गुणहीन प्राणी पर भी दया करते हैं ।
146. न्याय्यात् पथः प्रविचलन्ति पदं न धीराः । सज्जन न्याय के मार्ग में से एक कदम भी पीछे नहीं हटते ।
147. न हि कृतमुपकारं साधवो वोस्मरन्ति । अपने पर किये उपकार को सज्जन नहीं भूलते ।
148. न वै सुखं प्राप्नुवन्तीह भिन्नाः । कुसंग से मानवको सुख प्राप्त नहीं होता ।
149. लोभं हित्वा सुखी भवेत् । लोभ त्यागने से मानव सुखी बनता है ।
150. दुःखितस्य निशा कल्पः सुखितस्यैव च क्षणः । दुःखी मानव को रात्रि, ब्रह्मदेवके कल्प जितनी लंबी लगती है; लेकिन सुखी मानव को क्षण जितनी छोटी लगती है ।
151.न नित्यं लभते दुःखं न नित्यं लभते सुखम् । किसी को सदैव दुःख नहीं मिलता या सदैव सुख भी लाभ नहीं होता ।
152. हान् भवत्यनिर्विण्णः सुखं चानन्त्यमश्नुते । सतत उद्योग करनेवाला मानव हि महान बनता है और अक्षय सुख प्राप्त करता है ।
153. आत्मदोषैर्नियच्छन्ति सर्वे सुखदुखे जनाः । सब को अपने कर्मानुसार सुख-दुख भुगतने पड़ते हैं ।
154. दुःखादुद्विजते जन्तुः सुखं सर्वाय रुच्यते । दुःख से मानव थक जाता है, सुख सबको भाता है ।
155. अनर्थाः संघचारिणः । मुश्किलें समुह में ही आती है ।
156. कुतो विद्यार्थिनः सुखम् । विद्यार्थीको सुख कहाँ ?
157. विद्यारत्नं महधनम् । विद्यारूपी रत्न सब से बडा धन है ।
158. विद्या ददाति विनयम् । विद्या से मानव विनयी बनता है ।
159. सद्विद्या यदि का चिन्ता वराकोदरपूरणे । यदि सद्विद्या पास हो तो बेचारे उदर के भरण-पोषण की चिंता कहाँ से हो ?
160. विद्या रूपं कुरूपाणाम् । कुरूप मानव के लिए विद्या हि रूप है ।
161.विद्या मित्रं प्रवासेषु । प्रवास में विद्या मित्र की कमी पूरी करती है ।
162. किं किं न साधयति कल्पलतेव विद्या । कल्पलता की तरह विद्या कौन सा काम नहीं सिध्ध कर देती ?
163. सा विद्या या विमुक्तये । जो मनुष्य को मुक्ति दिलाती है वही विद्या है ।
164. विद्या योगेन रक्ष्यते । विद्या का रक्षण अभ्यास से होता है ।
165. अशुश्रूषा त्वरा श्र्लाधा विद्यायाः शत्रवस्त्रयः । गुरुकी शुश्रूषा न करना, पढ़ने में शीघ्र न होना और खुद की प्रशंसा करना – ये तीन विद्या के शत्रु है ।
166. ब्राह्मणस्य अश्रुतं मलम् । श्रुति का ज्ञान न होना ब्राह्मण का दोष है ।
167. मन्त्रज्येष्ठा द्विजातयः । वेदमंत्र के ज्ञान की वजह से ब्राह्मण श्रेष्ठ है ।
168. यस्यागनः केवलजीविकायै । तं ज्ञानपण्यं वणिजं वदन्ति ।
169. जो विद्वान का ज्ञान केवल उपजीविका के लिए हो उसे ज्ञान बेचनेवाला व्यापारी कहते है ।
170. गुरुशुश्रूषया ज्ञानम् । गुरु की शुश्रूषा करनेसे ज्ञान प्राप्त होता है ।
171.आज्ञा गुरुणां ह्यविचारणीया । गुरु की आज्ञा अविचारणीय होती है ।
172. ब्रूयुः स्निग्धस्य शिष्यस्य गुरवो गुह्यमप्युत । स्नेहपात्र शिष्य को गुरु गोपनीय ज्ञान भी बताते हैं ।
173. तीर्थानां गुरवस्तीर्थम् । गुरु तीर्थों का भी तीर्थ होता है ।
174. आचार्य देवो भव । आचार्य को देव समान होता है ।
175 आचार्यवान् पुरुषो वेद । जिसका आचार्य श्रेष्ठ है वह मानव हि ज्ञान प्राप्त करता है ।
आचार्यः कस्माद् , आचारं ग्राह्यति । आचार्य को आचार्य किस लिए कहा जाता है ? क्यों कि वे अपने आचरण द्वारा आचार का शिक्षण देते हैं ।
176. यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवता। जहाँ नारियों की पूजा होती है वहाँ देवता रमते हैं।
175. शठे शाठ्यं समाचरेत् । दुष्ट के साथ दुष्टता का ही व्यवहार करना उचित है।
176. आचार्य देवो भव। आचार्य को देवता मानो।
177. सन्तोष एव पुरुषस्य परं निधानम् .। सन्तोष ही मनुष्य का श्रेष्ठ धन है।
178. जननी जन्मभूमिश्च स्वर्गादपि गरीयसी- जन्मभूमि स्वर्ग से भी बढ़कर होती है ।
179. सर्वे गुणाः कांचनमाश्रयन्ते। सभी गुण धन का आश्रय लेते हैं।
180. संघे शक्तिः कलौयुगे। कलियुग में संघ में ही शक्ति होती है।
181. शरीरमाद्यं खलु धर्म साधनम्। शरीर को स्वस्थ रखो क्यों कि यही धर्म का साधन है।
182. परोपकाराय सतां विभूतयः। सज्जनों के सभी कार्य परोपकार के लिये ही होते हैं।
183. उद्योगिनं पुरुष सिंहमुपैति लक्ष्मीः। लक्ष्मी सिंह के समान उद्योगी पुरुष के पास जाती है।
184. सत्यमेव जयते नानृतम्। सत्य की ही जीत होती है । झूट की नहीं।
185. विद्या विहीनः पशुः। विद्याहीन व्यक्ति पशु है।
186. आलस्यं हि मनुष्याणां शरीरस्थो महारिपुः। आलस्य ही मनुष्य का सबसे बड़ा शत्रु है।
187. पुराणमित्येव न साधु सर्वम्। सब पुराना ही अच्छा नहीं होता।
188. बुभूक्षितः किं न करोति पापम्। भूखा व्यक्ति कौन सा पाप नहीं करता।
189. अतिपरिचयादवज्ञा । ( अधिक परिचय से अवज्ञा होने लगती है।)
190. अतिलोभो विनाशाय । ( अधिक लालच विनाश को प्राप्त कराता है। )
191.अतितृष्णा न कर्तव्या
192. अति सर्वत्र वर्जयेत् । ( अति करने से सर्वत्र बचना चाहिए। )
193. अधिकस्याधिकं फलम् । (अधिक का फल भी अधिक होता है। )
194. अनतिक्रमणीया हि नियतिः
195. अल्पश्च कालो बहवश्च विघ्नाः । जीवन में ) समय कम है और विघ्न बहुत से हैं । )
196. अलभ्यो लाभः
197. अव्यापारेषु व्यापारः ।
198. अहिंसा परमो धर्मः ।
199. अभद्रं भद्रं वा विधिलिखितमुन्मूलयति कः ।
200. अर्थो हि लोके पुरुषस्य बन्धुः ।( धन ही इस संसार में आदमी का बन्धु है। )
201. आकृतिर्बकस्य दृष्टिस्तु काकस्य ।( बगुले की आकृति और कौए की दृष्टि )
202. आये दुःखं व्यये दुःखं धिगर्थाः कष्टसंश्रयाः । ( कष्टो के आश्रय धन को धिक्कार है, जिसके आने से भी धुख मिलता है और जाने से भी )
203. इक्षुः मधुरोऽपि समूलं न भक्ष्यः ।
204. इतः कूपः ततस्तटी । ( इधर कुँवा, उधर खाई )
205. इतो भ्रष्टस्ततो नष्टः। ( इधर जाने से भ्रष्ट होंगे और उधर जाने से नष्ट )
206. ईश्वरेच्छा बलीयसी ।( ईश्वर की इच्छा बलवान होती है। )
207. उत्पद्यन्ते विलीयन्ते दरिद्राणां मनोरथाः । ( दरिद्र लोगों के मनोरथ (इच्छाएँ) उत्पन्न होती रहती हैं और नष्ट होती रहती हैं। )
208. उत्सवप्रियाः खलु मनुष्याः । ( मनुष्य उत्सवप्रिय होते हैं। )
209. कण्टकेनैव कण्टकमुद्धरेत् । ( कांटे से कांटा निकालना चाहिये। )
210. कर्तव्यो महदाश्रयः ।
211.कवयः किं न पश्यन्ति ? ( कवि क्या नहीं देख सकते? अर्थात सब कुछ देख सकते हैं। )
212. काव्यशास्त्रविनोदेन कालो गच्छति धीमताम् । ( बुद्धिमान लोगों का समय काव्यशास्त्र के विनोद (अध्ययन) में बीतता है।
213. कालाय तस्मै नमः ।( उस समय को नमस्कार है। )
214. किमिव हि दुष्करमकरुणानाम् । ( जिनको दया नहीं आती, उनके लिये कुछ भी करना कठिन नहीं है। )
215. किं मिष्टमन्नं खरसूकराणाम् \?
216. क्षमया किं न सिद्ध्यति । (क्षमा करने से क्या सिद्ध नहीं होता? )
217. क्लेशः फलेन हि पुनर्नवतां विधत्ते ।
218. गतं न शोच्यम् । ( जोबीत गया उसकी चिन्ता नहीं करनी चाहिए। )
219. गतानुगतिको लोकः न कश्चित् पारमार्थिकः । ( संसार लकीर का फकीर है। कोई भी परम अर्थ की खोज में नहीं लगना चाहता। )
220. गहना कर्मणो गतिः । ( कर्म की गति गहन है। )
221. गुणाः सर्वत्र पूज्यन्ते । ( सर्वत्र गुणों की पूजा होती है। )
222. चक्रवत्परिवर्तन्ते दुःखानि च सुखानि च ।( दु:ख और सुख क्रम से (चक्रवत) आते-जाते रहते हैं।
223. जननी जन्मभूमिश्च स्वर्गादपि गरीयसी ।( माता और मातृभूमि दोनो स्वर्ग से भी महान हैं )
224. जलबिन्दुनिपातेन क्रमशः पूर्यते घटः ।( बूंद-बूंद से घडा भर जाता है। )
225. जीवो जीवस्य जीवनम् ।( जीव ही जीव का जीवन है। )
226. दुर्लभं भारते जन्म मानुष्यं तत्र दुर्लभम् । पहले तो भारत में जन्म लेना दुर्लभ है; उससे भी दुर्लभ वहाँ मनुष्य रूप में जन्म लेना है )

227.दूरतः पर्वताः रम्याः । दूर से पर्वत रम्य दिखते हैं। दूर के ढोल सुहावने होते हैं।

Posted in सुभाषित - Subhasit

सुभाषित सूक्ति ~ श्रीमत् परमहंस पाठशाला


https://cdtripathi.blogspot.com/2018/12/blog-post_6.html

1. अलसस्य कुतो विद्या कुतो वित्तं कुतो यशः ।- आलसी मानव को विद्या, धन, यश कहाँ से प्राप्त हो ?
2. अलक्ष्मीराविशत्येनं शयानमलसं नरम् । -सदैव (सोते रहनेवाले) आलसी को दरिद्रता अपना निवास स्थान बनाती है ।
3. अभ्यावहति कल्याणं विविधं वाक् सुभाषिता । अच्छी तरह बोली गई वाणी अलग अलग प्रकार से मानव का कल्याण करती है ।
4. आलस्योपहता विद्या । आलस से विद्या नष्ट होती है ।
5.
6. आलस्यं मित्रवद् रिपुः । आलस मित्र जैसा सुखद लगता है लेकिन वह शत्रु है ।
7. आलस्यंहि मनुष्याणां शरीरस्थो महारिपुः । आलस मानव के शरीर में रहनेवाला बडा शत्रु है ।
8. आपदापदमनुधावति । आपत्ति के पीछे (दूसरी) आपत्ति आती है ।
9. आपदि मित्रपरीक्षा । आपत्ति में मित्र की परीक्षा होती है ।
10. आपत्स्वपि न मुह्यन्ति नराः पण्डितबुध्दयः । परिपक्व बुद्धिवाले मानव आपत्ति में भी मोहित नहीं होते ।
11. आपदामापतन्तीनां हितोऽप्यायाति विक्रियाम् । आपत्ति आनेवाली हो तब हितकारी लोगों में भी विकार खडे होते हैं ।
12. आपत्सम्पदिवाभाति विद्वज्जनसमागमे । विद्वान के समागम में विपत्ति भी संपत्ति जैसी लगती है ।
13. शरीर कायः कस्य न वल्लभः । अपना शरीर किसको प्रिय नहीं है ?
14. शरीरमाद्यं खलु धर्मसाधनम् । शरीर धर्म पालन का पहला साधन है ।
15. शरीर त्रयः उपस्तम्भाः । आहारः स्वप्नो ब्रह्मचर्यं च सति ।
16. शरीररुपी मकान को धारण करनेवाले तीन स्तंभ हैं; आहार, निद्रा और ब्रह्मचर्य (गृहस्थाश्रम में सम्यक् कामभोग) ।
17. शरीर सर्वार्थसम्भवो देहः । देह सभी अर्थ की प्राप्र्ति का साधन है ।
18. श्रोतव्यं खलु वृध्दानामिति शास्त्रनिदर्शनम् । वृद्धों की बात सुननी चाहिए एसा शास्त्रों का कथन है ।
19. वृद्धा न ते ये न वदन्ति धर्मम् । जो धर्म की बात नहीं करते वे वृद्ध नहीं हैं ।
20. न तेनवृध्दो भवति येनाऽस्य पलितं शिरः । बाल श्वेत होने से हि मानव वृद्ध नहीं कहलाता ।
21. सत्यानृतं तु वाणिज्यम् । सच और जूठ एसे दो प्रकार के वाणिज्य हैं ।
22. वाणिज्ये वसते लक्ष्मीः । वाणिज्य में लक्ष्मी निवास करती है ।
23. धनेन किं यन्न ददाति नाश्नुते । जिसका दान न किया जाय और जो भुगता न जाय उस धन का क्या उपयोग ?
24. यावत् वित्तोपार्जनसक्तः तावत् निजपरिवरो रक्तः । जब तक आदमी धन कमाने में समर्थ हो तब तक हि उसके परिवारवाले उस से प्रसन्न रहते हैं ।
25. धनं यस्य कुलं तस्य बुध्दिस्तस्य स पण्डितः । जिसके पास धन है वही कुलवान, बिद्धिमान और पंडित माना जाता है ।
26. मित्राण्यमित्रतां यान्ति यस्य न स्युः कपर्दकाः । जिसके पास धन नहीं है उसके मित्र भी अमित्र बनते है ।
27. सुखस्य मूलं धर्मः । ध्रर्मस्य मूलमर्थः । सुख का मूल धर्म है । धर्म का मूल अर्थ है ।
28. नाधनस्यास्त्ययं लोको न परस्य कथंचन । धनहीन व्यक्ति के लिए नतो इस लोक न तो परलोक सुखकारक होता है ।
29. अर्थस्यावयवावेत्तौ धर्मकामाविति श्रुतिः । वेद कहते हैं कि धर्म और काम यह अर्थ के अवयव है ।
30. यस्यार्थास्त्स्य मित्राणि यस्यार्थास्तस्य बान्धवाः । जिसके पास पैसा है उसी के मित्र और सगे संबंधी होते हैं ।
31. संभावितस्य चाकीर्तिर्मरणादतिरिच्यते । सम्मानित व्यक्ति को अपयश मरण से भी ज़ादा कष्टदायक लगता है ।
32. गुर्वपि विरहदुःखमाशाबन्ध साहयति। पुनः मिलने की आशा भारी विरह को झेलने की शक्ति देती है ।
33. जीविताशा धनाशा च जीर्यतोऽपि न जीर्यति । आदमी वृद्ध होता है लेकिन उसकी जीने की और धन की आशा वृद्ध नहीं होती ।
34. आशवधिं को गतः । आशा का पार कौन कर पाया है ?
35. धनाशा जीविताशा च गुर्वी प्राणभृतां सदा । प्राणीयों को धन की, और जीने की बहुत आशा होती है ।
36. आशया ये कृता दासास्ते दासाः सर्वदेहिनाम् । आशा ने जिस को दास बनाया है वह सर्व लोगों को दास बनाता है ।
37. आशा बलवती ह्येषा न जहाति नरं कचित् । बलवान आशा मानव को कभी छोडकर नहीं जाती
38. आशां संश्रुत्य यो हन्ति स लोके पुरुषाधमः । जो मानव दूसरे को आशा देकर उसका भंग करता है वह दुनिया में अधम पुरुष है ।
39. अरावप्युचितं कार्यमातिथ्यं गृहमागते। शत्रु भी घर आये तो उसका उचित आतिथ्य करना चाहिए ।
40. सर्वस्याभ्यागतो गुरुः । अभ्यागत व्यक्ति सब के लिए श्रेष्ठ होती है ।
41. जीवितं याति साफ़ल्यं स्वमभ्यागतपूजया । अभ्यागतका पूजन करने से मानव का खुद का जीवन सफ़ल बनता है ।
42. देवादप्यधिकं पूज्यः सतामभ्यागतो जनः । अभ्यागत व्यक्ति सज्जन पुरुषों के लिए देव से भी अधिक पूज्य होती है ।
43. धन्यं यशस्यमायुष्यं स्वर्ग्यं च अतिथिपूजनम् । अतिथि का पूजन (सत्कार) धनवर्धक,यशवर्धक, आयुवर्धक और स्वर्गदेनेवाला होता है ।
44. अतिथिदेवो भव । अतिथि देवता की तरह होता है ।
45. मुण्डे मुण्डे मतिर्भिन्ना । इन्सान इन्सान की मति भिन्न होती है ।
46. मतिरेव बलाद् गरीयसी । बल से अधिक बुद्धि हि श्रेष्ठ है ।
47. चलत्येकेन पादेन तिष्ठत्यन्येन बुद्धिमान । बुद्धिमान एक पैर से चलता है और दूसरे पैर से खडा रहता है अर्थात सोचकर कदम बढाता है ।
48. बुद्धेर्फलमनाग्रहः । आग्रह न रखना यह बुद्धि का फ़ल है ।
49. बुद्धिर्यस्य बलं तस्य । जिसके पास बुद्धि है उसके पास बल है ।
50. विवेकानुसारेण हि बुध्दयो मधु निस्यन्दंते । बुद्धि विवेकानुसार मध (फ़ल) देती है ।
51. बुद्धिः ज्ञानेन शुध्यति । बुद्धि ज्ञान से शुद्ध होती है ।
52. यतो बुद्धिः ततः शान्तिः । जहाँ बुद्धि है वहाँ शांति है ।
53. दैन्यान्मरणमुत्तमम् । दिन गिनकर जीने से मरना अच्छा ।
54. अहो दुःखमहो दुःखमहो दुःखं दरिद्रता । दरिद्रता सब से बडा दुःख है ।
55. दरिद्रयमेकं गुणराशिनाशि । एक दरिद्रता गुणों की राशि का नाश करती है ।
56. सर्वशून्या दरिद्रता ।दरिद्रता सर्वशून्य है याने कि दरिद्रता आये तब मानव का सर्वस्व चला जाता है ।
57. सर्वं शून्यं दरिद्रता । दरिद्र के लिए सब शून्य है ।
58. उत्पद्यन्ते विलीयन्ते दरिद्राणां मनोरथाः ।दरिद्र मानव की इच्छाएँ मन में उठती हैं और मनमें हि विलीन हो जाती हैं (यानी कि पूरी नहीं होती) ।
59. मित्राण्यमित्रतां यान्ति यस्य न स्युः कपर्दकाः । जिसके पास धन न हो उसके मित्र भी अमित्र बन जाते हैं ।
60. धनहीनः स्वपत्न्यापि त्यज्यते किं पुनः परेः । धनहीन मानव का उसकी पत्नी भी त्याग करती है तो फ़िर दूसरों की क्या बात ?
61. मृतो दरिद्रः पुरुषः । दरिद्र मानव मुर्दे जैसा होता है ।
62. विशेषं नाधिगच्छामि पतितस्याधनस्य च । पतित और दरिद्र में कोई भेद नहीं है एसा मैं समझता हूँ ।
63. खलानां चरित्रे खला एव विज्ञाः । दुष्ट के चरित्र को दुष्ट ही समझता है ।
64. खलः करोति दुर्वृत्तं नूनं फ़लति साधुषु । दुर्जन पाप करता है और उसका फ़ल अच्छे लोगों को भुगतना पडता है ।
65. खलः सर्षपमात्राणि परच्छिद्राणि पश्यति । दुष्ट मानव दूसरे के राई जितने दुर्गुण को भी देखता है ।
66. प्रारम्भते न खलु विध्नभयेन नीचैः । विध्न-बाधा के भय से नीच मानव कार्य हि आरंभ नहीं करते ।
67. नीचाः कलहमिच्छन्ति । नीच मानव झगडे चाहता है ।
68. दुर्जनः परिहर्तव्यः विद्ययाऽलंकृतोऽपि सन् । विद्या से अलंकृत हो फ़िर भी दुर्जन का त्याग करना चाहिए ।
69. सर्पो दशति कालेन दुर्जनस्तु पदे पदे । सर्प तो समय आने पर डँसता है पर दुर्जन तो कदम कदम पर काटता है ।
70. सर्वांगे दुर्जनो विषम् । दुर्जन के हर एक अंग में विष होता है ।
71. दुर्जनः प्रियवादी च नैतद्विश्र्वासकारणम् ! दुर्जन मानव का प्रियवादी होना यह उस पर विश्वास रखने का कारण नहीं है ।
72. मनस्यन्यद् वचस्यन्यद् कार्मण्यन्यद् दुरात्मनाम् । दुष्ट लोगों के मन में एक, वाणी में दूसरा और कर्म तीसरा हि होता है ।
73. गुणी च गुणरागी च विरलः सरलो जनः । गुणवान हो, गुणानुरागी भी हो और सरल स्वभाव का भी हो एसा मानव मिलना दुर्लभ है ।
74. नमन्ति गुणिनो जनाः । गुणी लोग विनम्र होते हैं ।
75. गुणवज्जनसंसर्गात् याति स्वल्पोऽपि गौरवम् । गुणवान मानव के संसर्ग में आनेसे छोटा मानव भी गौरव प्राप्त करता है ।
76. गुणी गुणं वेत्ति न वेत्ति निर्गुणः । गुणवान मानव गुण को समजता है, गुणहीन नहीं ।
77. गुणा गुणज्ञेषु गुणा भवन्ति । मनुष्य के गुण का गुणीजन में ही आदर होता है ।
78. गुणं पृच्छ्स्व मा रूपम् । गुण को पूछो रुप को नहीं ।
79. गुणाः सर्वत्र पूज्यन्ते पितृवंशो निरर्थकः । गुण की ही सब जगह पूजा होती है, पितृवंश तो निरर्थक है ।
80. गुणैरुत्तुड्गतां याति नोच्चैरासनसंस्थितः । गुण की वजह से, नहीं कि उँचे आसन पर बैठकर आदमी उँचा बनता है ।
81. शरीरं क्षणविध्वंसि कल्पान्तस्थायिनो गुणाः । शरीर एक क्षण में नष्ट होता है, लेकिन गुण कल्पान्त तक स्थायी रहते है ।
82. वसन्ति हि प्रेम्णि गुणाः न वस्तुनि । गुण प्रेम में रहता है वस्तु में नहीं ।
83. ऋते ज्ञानात् न मुक्तिः । ज्ञान बिना मुक्ति नहीं है ।
84. यस्यागमः केवलजीविकायै । तं ज्ञानपण्यं वणिजं वदन्ति । जिसका शास्त्राध्ययन केवल जीविका के लिए है वह विद्वान को ज्ञान बेचनेवाला व्यापारी कहते है ।
85. ज्ञानमार्गे ह्यहंकारः परिधो दुरतिक्रमः । ज्ञान के मार्ग में अहंकार जबरदस्त रुकावट है ।
86. श्रध्दावान् लभते ज्ञानम् । श्रध्दावान मानव ज्ञान प्राप्त करता है ।
87. न हि ज्ञानेन सदृशं पवित्रमिह विद्यते । इस दुनिया में ज्ञान से अधिक पवित्र कोई चीज़ नहीं है ।
88. तद्विध्दि प्रणीपातेन परेप्रश्र्नेन सेवया । विनम्रता, प्रश्र्न और सेवा करके उस ज्ञान को प्राप्त करो
89. श्रेयान् द्रव्यमयात् यज्ञात् ज्ञानयज्ञः परंतपः । हे परंतप ! द्रव्ययज्ञ से ज्ञानयज्ञ श्रेष्ठ है ।
90. ज्ञाने तिष्ठन्न बिभेतीह मृत्योः । ज्ञान में अवस्थित होने से मानव मृत्यु से नहीं डरता ।
91. ज्ञानस्यान्तो न विद्यते । ज्ञान का अंत नहीं है ।
92. विषमां हि गतिं प्राप्य दैवं गर्हयते नरः । विषम गति को प्राप्त होते मानव अपने “नसीब” की निंदा करते हैं ।
93. ज्ञात्वापि दोषमेव करोति लोकः । दोष को जानकर भी लोग दोष हि करते हैं ।
94. सर्वो हि मन्यते लोक आत्मानं निरूपद्रवम् । सभी लोग अपने आप को अच्छे समझते हैं ।
95. गतानुगतिको लोकः न लोक़ः पारमार्थिकः । लोग देख-देखकर काम करते हैं, वास्तविकता की जाँच नहीं करते ।
96. को लोकमाराधयितुं समर्थः । सभी को कौन खुश कर सकता है ?
97. चिरनिरूपणीयो हि व्यक्तिस्वभावः । व्यक्ति का स्वभाव बहुत समय के बाद पहचाना जाता है ।
98. अनपेक्ष्य गुणागुणौ जनः स्वरूचिं निश्र्चयतोऽनुधावति। लोग गुण और अवगुण को ध्यान में लिए बिना अपनी रुचि से काम करतते हैं ।
99. किं पाण्डित्यं परिच्छेदः । पांडित्य क्या है ? भले-बुरे का विवेक ।
100. विद्वानेव विजानाति विद्वज्जन परिश्रमम् । विद्वान के परिश्रम को विद्वान ही जानता है ।
101. विद्वान सर्वत्र पूज्यते । विद्वान सब जगह सन्मान पाता है ।
102. यः क्रियावान् स पण्डितः । विद्वत्ता के साथ साथ जो क्रियावान है वही पंडित है । निरीहो नाऽश्नुते महत् । आलसी मानव महान वस्तु को प्राप्त नहीं कर सकता ।
103. सुखं दुःखान्तमालस्यम् । आलस एक एसा सुख है जिसका परिणाम दुःख है ।
104.
105. सकृत् जल्पन्ति पण्डिताः । पंडित कोई भी बात एक हि बार बोलता है ।
106. सारं गृहणन्ति पण्डिताः । पंडित (वस्तु नहीं पर) वस्तु का सार ग्रहण करते हैं ।
107. आत्मवत् सर्वभूतेषु यः पश्यति स पण्डितः । जो सब प्राणी को स्वयं की भाँति (आत्मवत्) देखता है वही पंडित है ।
108. विदुषां किमशोभनम् । पण्डित को कोई बात अशोभनीय नहीं होती ।
109. पण्डितो बन्धमोक्षवित् । जो बंधन और मोक्ष को समझता है वही पंडित है।
110. दिष्टे न व्यधते बुधः । अवश्यंभावी मुसीबत में पंडित व्यथित नहीं होते ।
111. मिन्नश्र्लिष्टा तु या प्रीतिः न सा स्नेहेन वर्धते । जो प्रीति एक बार टूटने के बाद जुड़ती है वह स्नेह से नहीं बढती ।
112.दुःखं त्यक्तुं बद्धमूलोऽनुरागः । बंधन का मूल – ऐसे प्रेम को छोडना बहुत कठिन है ।
113.किमशकनीयं प्रेम्णः । प्रेम को क्या अशक्य है ?
114.प्रेम पश्यति भयान्यपदेऽपि । प्रेम को भयरहित स्थान पर भी भय लगता है ।
115.बन्धनानि किल सन्ति बहूनि । प्रेमरज्जुकृतबन्धनमन्यत् ।।
116.बंधन कई प्रकार के होते हैं लेकिन प्रेम्ररुपी धागे से जो बंधन होता है वह तो कोई विशेष प्रकार का है ।
117.वसन्ति हि प्रेम्णि गुणाः न वस्तुषु । प्रेम में गुण निवास करते हैं, वस्तु में नहीं ।
118.न खलु बहिरुपाधीन प्रीतयः संश्रयन्ते । बाह्य उपाधि के ज़रीये प्रेम नहीं होता ।
119.अनिर्वचनीयं प्रेमस्वरूपं मूकास्वादनवत् । गुंगे मानव के आस्वाद की तरह प्रेम का स्वरुप अनिर्वचनीय है ।
120. अकृत्रिमसुखं प्रेम । प्रेम अकृत्रिम सुख है ।
121.उद्योगसम्पन्नं समुपैति लक्ष्मीः । उद्योग-संपन्न मानव के पास लक्ष्मी आती है ।
122. पुरुषकारेण विना दैवं न सिध्यसि । पुरुषार्थ बिना दैव सिद्ध नहीं होता ।
123. यत्ने कृते यदि न सिध्यति कोऽत्र दोषः । यत्न करने के बावजुद यदि कार्य सिद्ध न हो तो उसमें मानव का क्या दोष ?
124. यत्नवान् सुखमेधते । प्रयत्नशील मानव सुख पाता है ।
125. धिग् जन्म यत्नरहितम् । प्रयत्नरहित जन्म को धिक्कार है ।
126. दैवं निहत्य कुरु पौरुषमात्मशक्त्या । दैव का विचार किये बगैर अपनी शक्ति अनुसार प्रयत्न करो ।
127. पुरुषकारमनुवर्तते दैवम् । दैव पौरुषका अनुसरण करता है ।
128. कृतं मे दक्षिणे हस्ते नयो मे सव्य आहितः ।
129. सुपुत्रः कुल्दीपकः । उत्तम पुत्र कुल को दीप की भाँति प्रकाशित करता है ।
130. पुत्र्अगात्रस्य संस्पर्शः चन्दनादतिरिच्यते । पुत्रके शरीर का स्पर्श चंदन के स्पर्श से भी ज्यादा सुखकारक है ।
131.अपुत्रता मनुष्याणां श्रेयसे न कुपुत्रता । कुपुत्रता से अपुत्रता ज्यादा अच्छी है ।
132. ते पुत्रा ये पितुर्भक्ताः । जो पितृभक्त हो वही पुत्र है ।
133. कोऽर्थः पुत्रेण जातेन यो न विद्वान न धार्मिकः । जो विद्वान और धार्मिक न हो एसे पुत्र के उत्पन्न होने से क्या अर्थ ?
134. प्रीणाति यः सुचरितैः पितरौ स पुत्रः । जो अच्छे कृत्यों से मातापिता को खुश करता है वही पुत्र है ।
135. पुत्रस्नेहस्तु बलवान् । पुत्रस्नेह बलवान होता है ।
136. पुत्रस्पर्शात् सुखतरः स्पर्शो लोके न विद्यते । पुत्र के स्पर्श से ज़ादा सुखकारक अन्य कोई स्पर्श दुनिया में नहीं है ।
137. अनपत्यता एकपुत्रत्वं इत्याहुर्धर्मवादिनः । एक पुत्रवाला मानव अनपत्य अर्थात् निःसंतान समान होता है एसा धर्मवादि कहते हैं ।
138. अंगीकृतं सुकृतिनो न परित्यजन्ति । अच्छे लोग स्वीकार किये कार्य का त्याग नहीं करते ।
139. ब्रुवते हि फ़लेन साधवो न तु कण्ठेन निजोपयोगिताम् । अच्छे लोग अपनी उपयुक्तता,किये हुए कर्म से बताते हैं, नहीं कि बोलकर ।
140. संभवितस्य चाकीर्ति र्मरणादतिरिच्यते । संभावित मानव को अकीर्ति मरण से ज़ादा दुःखदायक होती है ।
141.गतं न शोचन्ति महानुभावाः । सज्जन बीते हुए का शोक नहीं करते ।
142. सतां सद्भिः संगः कथमपि हि पुण्येन भवति । सज्जन का सज्जन से सहवास बडे पुण्य से प्राप्त होता है ।
143. गुणायन्ते दोषाः सुजनवदने । सज्जन के मुख में दोष भी गुण बनते हैं ।
144. प्रारब्धमुत्तमजनाः न परित्यजन्ति । उत्तम लोग संकट आये तो भी शुरु किया हुआ काम नहीं छोडते ।
145. निर्गुणेष्वपि सत्वेषु दयां कुर्वन्ति साधवः । सज्जन गुणहीन प्राणी पर भी दया करते हैं ।
146. न्याय्यात् पथः प्रविचलन्ति पदं न धीराः । सज्जन न्याय के मार्ग में से एक कदम भी पीछे नहीं हटते ।
147. न हि कृतमुपकारं साधवो वोस्मरन्ति । अपने पर किये उपकार को सज्जन नहीं भूलते ।
148. न वै सुखं प्राप्नुवन्तीह भिन्नाः । कुसंग से मानवको सुख प्राप्त नहीं होता ।
149. लोभं हित्वा सुखी भवेत् । लोभ त्यागने से मानव सुखी बनता है ।
150. दुःखितस्य निशा कल्पः सुखितस्यैव च क्षणः । दुःखी मानव को रात्रि, ब्रह्मदेवके कल्प जितनी लंबी लगती है; लेकिन सुखी मानव को क्षण जितनी छोटी लगती है ।
151.न नित्यं लभते दुःखं न नित्यं लभते सुखम् । किसी को सदैव दुःख नहीं मिलता या सदैव सुख भी लाभ नहीं होता ।
152. हान् भवत्यनिर्विण्णः सुखं चानन्त्यमश्नुते । सतत उद्योग करनेवाला मानव हि महान बनता है और अक्षय सुख प्राप्त करता है ।
153. आत्मदोषैर्नियच्छन्ति सर्वे सुखदुखे जनाः । सब को अपने कर्मानुसार सुख-दुख भुगतने पड़ते हैं ।
154. दुःखादुद्विजते जन्तुः सुखं सर्वाय रुच्यते । दुःख से मानव थक जाता है, सुख सबको भाता है ।
155. अनर्थाः संघचारिणः । मुश्किलें समुह में ही आती है ।
156. कुतो विद्यार्थिनः सुखम् । विद्यार्थीको सुख कहाँ ?
157. विद्यारत्नं महधनम् । विद्यारूपी रत्न सब से बडा धन है ।
158. विद्या ददाति विनयम् । विद्या से मानव विनयी बनता है ।
159. सद्विद्या यदि का चिन्ता वराकोदरपूरणे । यदि सद्विद्या पास हो तो बेचारे उदर के भरण-पोषण की चिंता कहाँ से हो ?
160. विद्या रूपं कुरूपाणाम् । कुरूप मानव के लिए विद्या हि रूप है ।
161.विद्या मित्रं प्रवासेषु । प्रवास में विद्या मित्र की कमी पूरी करती है ।
162. किं किं न साधयति कल्पलतेव विद्या । कल्पलता की तरह विद्या कौन सा काम नहीं सिध्ध कर देती ?
163. सा विद्या या विमुक्तये । जो मनुष्य को मुक्ति दिलाती है वही विद्या है ।
164. विद्या योगेन रक्ष्यते । विद्या का रक्षण अभ्यास से होता है ।
165. अशुश्रूषा त्वरा श्र्लाधा विद्यायाः शत्रवस्त्रयः । गुरुकी शुश्रूषा न करना, पढ़ने में शीघ्र न होना और खुद की प्रशंसा करना – ये तीन विद्या के शत्रु है ।
166. ब्राह्मणस्य अश्रुतं मलम् । श्रुति का ज्ञान न होना ब्राह्मण का दोष है ।
167. मन्त्रज्येष्ठा द्विजातयः । वेदमंत्र के ज्ञान की वजह से ब्राह्मण श्रेष्ठ है ।
168. यस्यागनः केवलजीविकायै । तं ज्ञानपण्यं वणिजं वदन्ति ।
169. जो विद्वान का ज्ञान केवल उपजीविका के लिए हो उसे ज्ञान बेचनेवाला व्यापारी कहते है ।
170. गुरुशुश्रूषया ज्ञानम् । गुरु की शुश्रूषा करनेसे ज्ञान प्राप्त होता है ।
171.आज्ञा गुरुणां ह्यविचारणीया । गुरु की आज्ञा अविचारणीय होती है ।
172. ब्रूयुः स्निग्धस्य शिष्यस्य गुरवो गुह्यमप्युत । स्नेहपात्र शिष्य को गुरु गोपनीय ज्ञान भी बताते हैं ।
173. तीर्थानां गुरवस्तीर्थम् । गुरु तीर्थों का भी तीर्थ होता है ।
174. आचार्य देवो भव । आचार्य को देव समान होता है ।
175 आचार्यवान् पुरुषो वेद । जिसका आचार्य श्रेष्ठ है वह मानव हि ज्ञान प्राप्त करता है ।
आचार्यः कस्माद् , आचारं ग्राह्यति । आचार्य को आचार्य किस लिए कहा जाता है ? क्यों कि वे अपने आचरण द्वारा आचार का शिक्षण देते हैं ।
176. यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवता। जहाँ नारियों की पूजा होती है वहाँ देवता रमते हैं।
175. शठे शाठ्यं समाचरेत् । दुष्ट के साथ दुष्टता का ही व्यवहार करना उचित है।
176. आचार्य देवो भव। आचार्य को देवता मानो।
177. सन्तोष एव पुरुषस्य परं निधानम् .। सन्तोष ही मनुष्य का श्रेष्ठ धन है।
178. जननी जन्मभूमिश्च स्वर्गादपि गरीयसी- जन्मभूमि स्वर्ग से भी बढ़कर होती है ।
179. सर्वे गुणाः कांचनमाश्रयन्ते। सभी गुण धन का आश्रय लेते हैं।
180. संघे शक्तिः कलौयुगे। कलियुग में संघ में ही शक्ति होती है।
181. शरीरमाद्यं खलु धर्म साधनम्। शरीर को स्वस्थ रखो क्यों कि यही धर्म का साधन है।
182. परोपकाराय सतां विभूतयः। सज्जनों के सभी कार्य परोपकार के लिये ही होते हैं।
183. उद्योगिनं पुरुष सिंहमुपैति लक्ष्मीः। लक्ष्मी सिंह के समान उद्योगी पुरुष के पास जाती है।
184. सत्यमेव जयते नानृतम्। सत्य की ही जीत होती है । झूट की नहीं।
185. विद्या विहीनः पशुः। विद्याहीन व्यक्ति पशु है।
186. आलस्यं हि मनुष्याणां शरीरस्थो महारिपुः। आलस्य ही मनुष्य का सबसे बड़ा शत्रु है।
187. पुराणमित्येव न साधु सर्वम्। सब पुराना ही अच्छा नहीं होता।
188. बुभूक्षितः किं न करोति पापम्। भूखा व्यक्ति कौन सा पाप नहीं करता।
189. अतिपरिचयादवज्ञा । ( अधिक परिचय से अवज्ञा होने लगती है।)
190. अतिलोभो विनाशाय । ( अधिक लालच विनाश को प्राप्त कराता है। )
191.अतितृष्णा न कर्तव्या
192. अति सर्वत्र वर्जयेत् । ( अति करने से सर्वत्र बचना चाहिए। )
193. अधिकस्याधिकं फलम् । (अधिक का फल भी अधिक होता है। )
194. अनतिक्रमणीया हि नियतिः
195. अल्पश्च कालो बहवश्च विघ्नाः । जीवन में ) समय कम है और विघ्न बहुत से हैं । )
196. अलभ्यो लाभः
197. अव्यापारेषु व्यापारः ।
198. अहिंसा परमो धर्मः ।
199. अभद्रं भद्रं वा विधिलिखितमुन्मूलयति कः ।
200. अर्थो हि लोके पुरुषस्य बन्धुः ।( धन ही इस संसार में आदमी का बन्धु है। )
201. आकृतिर्बकस्य दृष्टिस्तु काकस्य ।( बगुले की आकृति और कौए की दृष्टि )
202. आये दुःखं व्यये दुःखं धिगर्थाः कष्टसंश्रयाः । ( कष्टो के आश्रय धन को धिक्कार है, जिसके आने से भी धुख मिलता है और जाने से भी )
203. इक्षुः मधुरोऽपि समूलं न भक्ष्यः ।
204. इतः कूपः ततस्तटी । ( इधर कुँवा, उधर खाई )
205. इतो भ्रष्टस्ततो नष्टः। ( इधर जाने से भ्रष्ट होंगे और उधर जाने से नष्ट )
206. ईश्वरेच्छा बलीयसी ।( ईश्वर की इच्छा बलवान होती है। )
207. उत्पद्यन्ते विलीयन्ते दरिद्राणां मनोरथाः । ( दरिद्र लोगों के मनोरथ (इच्छाएँ) उत्पन्न होती रहती हैं और नष्ट होती रहती हैं। )
208. उत्सवप्रियाः खलु मनुष्याः । ( मनुष्य उत्सवप्रिय होते हैं। )
209. कण्टकेनैव कण्टकमुद्धरेत् । ( कांटे से कांटा निकालना चाहिये। )
210. कर्तव्यो महदाश्रयः ।
211.कवयः किं न पश्यन्ति ? ( कवि क्या नहीं देख सकते? अर्थात सब कुछ देख सकते हैं। )
212. काव्यशास्त्रविनोदेन कालो गच्छति धीमताम् । ( बुद्धिमान लोगों का समय काव्यशास्त्र के विनोद (अध्ययन) में बीतता है।
213. कालाय तस्मै नमः ।( उस समय को नमस्कार है। )
214. किमिव हि दुष्करमकरुणानाम् । ( जिनको दया नहीं आती, उनके लिये कुछ भी करना कठिन नहीं है। )
215. किं मिष्टमन्नं खरसूकराणाम् \?
216. क्षमया किं न सिद्ध्यति । (क्षमा करने से क्या सिद्ध नहीं होता? )
217. क्लेशः फलेन हि पुनर्नवतां विधत्ते ।
218. गतं न शोच्यम् । ( जोबीत गया उसकी चिन्ता नहीं करनी चाहिए। )
219. गतानुगतिको लोकः न कश्चित् पारमार्थिकः । ( संसार लकीर का फकीर है। कोई भी परम अर्थ की खोज में नहीं लगना चाहता। )
220. गहना कर्मणो गतिः । ( कर्म की गति गहन है। )
221. गुणाः सर्वत्र पूज्यन्ते । ( सर्वत्र गुणों की पूजा होती है। )
222. चक्रवत्परिवर्तन्ते दुःखानि च सुखानि च ।( दु:ख और सुख क्रम से (चक्रवत) आते-जाते रहते हैं।
223. जननी जन्मभूमिश्च स्वर्गादपि गरीयसी ।( माता और मातृभूमि दोनो स्वर्ग से भी महान हैं )
224. जलबिन्दुनिपातेन क्रमशः पूर्यते घटः ।( बूंद-बूंद से घडा भर जाता है। )
225. जीवो जीवस्य जीवनम् ।( जीव ही जीव का जीवन है। )
226. दुर्लभं भारते जन्म मानुष्यं तत्र दुर्लभम् । पहले तो भारत में जन्म लेना दुर्लभ है; उससे भी दुर्लभ वहाँ मनुष्य रूप में जन्म लेना है )

227.दूरतः पर्वताः रम्याः । दूर से पर्वत रम्य दिखते हैं। दूर के ढोल सुहावने होते हैं।

Posted in छोटी कहानिया - १०,००० से ज्यादा रोचक और प्रेरणात्मक

🔴एक संन्यासी ने सम्राट जनक को कहा कि मैं भरोसा नहीं कर सकता कि आप इस सब गोरखधंधे में–राज्य, महल, संपत्ति, शत्रु, मित्र, दरबार, राजनीति, कूटनीति, वेश्याएं, नाच-गान, शराब–इस सबके बीच, और आप परम ज्ञानी रह सकते हैं। मैं भरोसा नहीं कर सकता। क्योंकि हम तो झोपड़ों में भी रह कर न हो सके। और हम तो नग्न रह कर भी जंगलों में खड़े रहे और संसार से छुटकारा न मिला। तो आपको कैसे मिल जाएगा? भरे संसार में हैं, संसार के मध्य में खड़े हैं।

जनक ने बिना उत्तर दिए दो सैनिकों को आज्ञा दी: पकड़ लो इस संन्यासी को! संन्यासी बहुत घबड़ाया। उसने कहा, हद हो गई! हम तो सोचते थे कि आप महा करुणावान और ज्ञानी हैं। तो आप भी साधारण सम्राट ही निकले। पर जनक ने उनकी कुछ बात सुनी नहीं, और कहा कि आज रात नगर की सबसे सुंदर वेश्या नृत्य करने आने वाली है महल में, तो बाहर मंडप बनेगा, उसका नृत्य चलेगा। इससे सुंदर कोई स्त्री मैंने नहीं देखी। नृत्य चलेगा, दरबारी बैठेंगे, संगीत होगा, रात भर जलसा रहेगा। तुम्हें एक काम करना है। ये दो सैनिक तुम्हारे दोनों तरफ नंगी तलवार लिए चलेंगे और तुम्हारे हाथ में एक पात्र होगा–तेल से भरा, लबालब भरा, कि एक बूंद और न भरी जा सके–उसे सम्हाल कर तुम्हें सात चक्कर लगाने हैं। और अगर एक बूंद भी तेल की गिरी, ये तलवारें तुम्हारी गर्दन पर उसी वक्त उतर जाएंगी।

संन्यासी फंस गया, अब क्या करे! और यह आदमी कम से कम मौका दे रहा है एक सात दफे चक्कर लगाने का, वैसे भी मरवा सकता है। तो एक अवसर तो है कि शायद कोशिश कर लें। सुंदर स्त्री का नाच शुरू हुआ। उसने पहले अपने आभूषण फेंक दिए, फिर वह अपने वस्त्र फेंकने लगी, फिर वह बिलकुल नग्न हो गई। बड़ा मधुर संगीत था। बड़ा प्रगाढ़ आकर्षण था। लोग मंत्रमुग्ध बैठे थे। ऐसा सन्नाटा था, जैसा मंदिरों में होना चाहिए; लेकिन केवल वेश्याघरों में होता। दो तलवारें नंगी और वह संन्यासी बीच में फंसा हुआ बेचारा।

अब तुम सोच ले सकते हो, गृहस्थ होता तो भी चल लेता। संन्यासी! संन्यासी के मन में स्त्री का जितना आकर्षण होता है, गृहस्थ के मन में कभी नहीं होता। जैसे भूखे के मन में भोजन का आकर्षण होता है; भरे पेट के मन में क्या आकर्षण होता है? अगर वेश्या के घर में ही पड़े रहने वाले किसी आदमी को यह काम दिया होता, उसने मजे से कर दिया होता; इसमें कोई अड़चन न आती। लेकिन संन्यासी ने सपने में देखी थीं नग्न स्त्रियां; जब ध्यान करने बैठता था तब दिखाई पड़ती थीं। आज जीवन में पहला मौका मिला था जब देख लेता एक झलक। और कोई अड़चन न थी, बिलकुल किनारे पर ही सब घटना घट रही थी। आवाज सुनाई पड़ने लगी कि उसने अपने आभूषण फेंक दिए हैं। सैनिक बात करने लगे, जो दोनों तरफ चल रहे थे कि अरे, उसने कपड़े भी फेंक दिए! अरे, वह बिलकुल नग्न भी हो गई! और वह अपना दीया सम्हाले है और बूंद तेल न गिर जाए। उसने सात चक्कर पूरे कर लिए, एक बूंद तेल न गिरी। सम्राट ने उसे बुलाया और कहा, समझे? जिसके पास कुछ सम्हालने को हो, सारी दुनिया चारों तरफ नाचती रहे, कोई अंतर नहीं पड़ता। तुझे अपना जीवन बचाना था, तो वेश्या नग्न हो गई तो भी तेरी आंख उस तरफ न गई। ये सैनिक बड़ी रसभरी चर्चा कर रहे थे–ये मेरे इशारे थे कि तुम रसभरी चर्चा करना, लुभाना–और दोनों तरफ से बोल रहे थे, और इन दोनों के बीच तू फंसा था; फिर भी तूने ध्यान न छोड़ा, तूने ध्यान अपने पात्र पर रखा। भरा पात्र था, कुशल से कुशल व्यक्ति भी मुश्किल में पड़ जाता। बड़े सात लंबे चक्कर थे। एक बूंद तेल गिर जाती, गर्दन तेरी उतर जाती। जीवन तुझे बचाना था।

जनक ने कहा, कुछ मेरे पास है जिसे मुझे बचाना है।

और जब तुम्हारे पास कुछ बचाने को होता है तो वही तुम्हें बचाता है। प्रेम जब जिसके भीतर होता है, प्रेम को तुम बचाते हो, प्रेम तुम्हें बचाता है। तुम प्रेम को सम्हालते हो, प्रेम तुम्हें सम्हालता है। प्रेम को बचाना। प्रेम से संतुलन आ जाएगा, क्योंकि कुछ बचाने को है। तुम अतियों पर न जाओगे।♣️

Posted in छोटी कहानिया - १०,००० से ज्यादा रोचक और प्रेरणात्मक

देव कृष्णा

एक डलिया में संतरे बेचती बूढ़ी औरत से एक युवा अक्सर संतरे खरीदता ।
अक्सर, खरीदे संतरों से एक संतरा निकाल उसकी एक फाँक चखता और कहता,
“ये कम मीठा लग रहा है, देखो !”

बूढ़ी औरत संतरे को चखती और प्रतिवाद करती
“ना बाबू मीठा तो है!”
वो उस संतरे को वही छोड़,बाकी संतरे ले गर्दन झटकते आगे बढ़ जाता।

युवा अक्सर अपनी पत्नी के साथ होता था,
एक दिन पत्नी नें पूछा “ये संतरे हमेशा मीठे ही होते हैं, पर यह नौटंकी तुम हमेशा क्यों करते हो ?
“युवा ने पत्नी को एक मधुर मुस्कान के साथ बताया –

“वो बूढ़ी माँ संतरे बहुत मीठे बेचती है, पर खुद कभी नहीं खाती,
इस तरह मै उसे संतरा खिला देता हूँ ।

एक दिन, बूढ़ी माँ से, उसके पड़ोस में सब्जी बेचनें वाली औरत ने सवाल किया,
– ये झक्की लड़का संतरे लेते इतनी चख चख करता है, पर संतरे तौलते
हुए मै तेरे पलड़े को देखती हूँ, तुम हमेशा उसकी चख चख में, उसे ज्यादा संतरे तौल देती है ।

बूढ़ी माँ नें साथ सब्जी बेचने वाली से कहा –
“उसकी चख चख संतरे के लिए नहीं, मुझे संतरा खिलानें को लेकर होती है,
वो समझता है में उसकी बात समझती नही,मै बस उसका प्रेम देखती हूँ, पलड़ो पर संतरे अपनें आप बढ़ जाते हैं ।
.
मेरी हैसीयत से ज्यादा मेरी थाली मे तूने परोसा है.
तू लाख मुश्किलें भी दे दे मालिक, मुझे तुझपे भरोसा है.
एक बात तो पक्की है की…
छीन कर खानेवालों का कभी पेट नहीं भरता
और बाँट कर खानेवाला कभी भूखा नहीं मरता…!!
“ऊँचा उठने के लिए पंखो की जरूरत तो पक्षीयो को पड़ती है..
इंसान तो जितना नीचे झुकता है,
वो उतना ही ऊपर उठता जाता है..!!”

Posted in जीवन चरित्र

वीर सावरकर

एक

कल्पना कीजिए… तीस वर्ष का पति जेल की सलाखों के भीतर खड़ा है और बाहर उसकी वह युवा पत्नी खड़ी है, जिसका बच्चा हाल ही में मृत हुआ है…

इस बात की पूरी संभावना है कि अब शायद इस जन्म में इन पति-पत्नी की भेंट न हो. ऐसे कठिन समय पर इन दोनों ने क्या बातचीत की होगी. कल्पना मात्र से आप सिहर उठे ना??

जी हाँ!!! मैं बात कर रहा हूँ भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के सबसे चमकते सितारे विनायक दामोदर सावरकर की।

यह परिस्थिति सावरकर के जीवन में आई थी, जब अंग्रेजों ने उन्हें कालापानी (Andaman Cellular Jail) की कठोरतम सजा के लिए अंडमान जेल भेजने का निर्णय लिया और उनकी पत्नी उनसे मिलने जेल में आईं.

मजबूत ह्रदय वाले वीर सावरकर (Vinayak Damodar Savarkar) ने अपनी पत्नी से एक ही बात कही… – “तिनके-तीलियाँ बीनना और बटोरना तथा उससे एक घर बनाकर उसमें बाल-बच्चों का पालन-पोषण करना… यदि इसी को परिवार और कर्तव्य कहते हैं तो ऐसा संसार तो कौए और चिड़िया भी बसाते हैं. अपने घर-परिवार-बच्चों के लिए तो सभी काम करते हैं. मैंने अपने देश को अपना परिवार माना है, इसका गर्व कीजिए. इस दुनिया में कुछ भी बोए बिना कुछ उगता नहीं है. धरती से ज्वार की फसल उगानी हो तो उसके कुछ दानों को जमीन में गड़ना ही होता है. वह बीच जमीन में, खेत में जाकर मिलते हैं तभी अगली ज्वार की फसल आती है.

यदि हिन्दुस्तान में अच्छे घर निर्माण करना है तो हमें अपना घर कुर्बान करना चाहिए. कोई न कोई मकान ध्वस्त होकर मिट्टी में न मिलेगा, तब तक नए मकान का नवनिर्माण कैसे होगा…”. कल्पना करो कि हमने अपने ही हाथों अपने घर के चूल्हे फोड़ दिए हैं, अपने घर में आग लगा दी है. परन्तु आज का यही धुआँ कल भारत के प्रत्येक घर से स्वर्ण का धुआँ बनकर निकलेगा.

यमुनाबाई, बुरा न मानें, मैंने तुम्हें एक ही जन्म में इतना कष्ट दिया है कि “यही पति मुझे जन्म-जन्मांतर तक मिले” ऐसा कैसे कह सकती हो…” यदि अगला जन्म मिला, तो हमारी भेंट होगी… अन्यथा यहीं से विदा लेता हूँ…. (उन दिनों यही माना जाता था, कि जिसे कालापानी की भयंकर सजा मिली वह वहाँ से जीवित वापस नहीं आएगा).

अब सोचिये, इस भीषण परिस्थिति में मात्र 25-26 वर्ष की उस युवा स्त्री ने अपने पति यानी वीर सावरकर से क्या कहा होगा?? यमुनाबाई (अर्थात भाऊराव चिपलूनकर की पुत्री) धीरे से नीचे बैठीं, और जाली में से अपने हाथ अंदर करके उन्होंने सावरकर के पैरों को स्पर्श किया. उन चरणों की धूल अपने मस्तक पर लगाई. सावरकर भी चौंक गए, अंदर से हिल गए… उन्होंने पूछा…. ये क्या करती हो?? अमर क्रांतिकारी की पत्नी ने कहा… “मैं यह चरण अपनी आँखों में बसा लेना चाहती हूँ, ताकि अगले जन्म में कहीं मुझसे चूक न हो जाए. अपने परिवार का पोषण और चिंता करने वाले मैंने बहुत देखे हैं, लेकिन समूचे भारतवर्ष को अपना परिवार मानने वाला व्यक्ति मेरा पति है… इसमें बुरा मानने वाली बात ही क्या है. यदि आप सत्यवान हैं, तो मैं सावित्री हूँ. मेरी तपस्या में इतना बल है, कि मैं यमराज से आपको वापस छीन लाऊँगी. आप चिंता न करें… अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें… हम इसी स्थान पर आपकी प्रतीक्षा कर रहे हैं…”.

क्या जबरदस्त ताकत है… उस युवावस्था में पति को कालापानी की सजा पर ले जाते समय, कितना हिम्मत भरा वार्तालाप है… सचमुच, क्रान्ति की भावना कुछ स्वर्ग से तय होती है, कुछ संस्कारों से. यह हर किसी को नहीं मिलती.

वीर सावरकर को 50 साल की सजा देकर भी अंग्रेज नहीं मिटा सके, लेकिन कांग्रेस व मार्क्सहवादियों ने उन्हें मिटाने की पूरी कोशिश की.. 26 फरवरी 1966 को वह इस दुनिया से प्रस्थाान कर गए। लेकिन इससे केवल 56 वर्ष व दो दिन पहले 24 फरवरी 1910 को उन्हें ब्रिटिश सरकार ने एक नहीं, बल्कि दो-दो जन्मों के कारावास की सजा सुनाई थी। उन्हें 50 वर्ष की सजा सुनाई गई थी।

वीर सावरकर भारतीय इतिहास में प्रथम क्रांतिकारी हैं, जिन पर हेग स्थित अंतरराष्ट्री य न्या्यालय में मुकदमा चलाया गया था। उन्हें काले पानी की सजा मिली। कागज व लेखनी से वंचित कर दिए जाने पर उन्हों ने अंडमान जेल की दीवारों को ही कागज और अपने नाखूनों, कीलों व कांटों को अपना पेन बना लिया था, जिसके कारण वह सच्चा ई दबने से बच गई, जिसे न केवल ब्रिटिश, बल्कि आजादी के बाद तथाकथित इतिहासकारों ने भी दबाने का प्रयास किया। पहले ब्रिटिश ने और बाद में कांग्रेसी-वामपंथी इतिहासकारों ने हमारे इतिहास के साथ जो खिलवाड़ किया, उससे पूरे इतिहास में वीर सावरकर अकेले मुठभेड़ करते नजर आते हैं।

भारत का दुर्भाग्यय देखिए, भारत की युवा पीढ़ी यह तक नहीं जानती कि वीर सावरकर को आखिर दो जन्मों के कालापानी की सजा क्यों मिली थी, जबकि हमारे इतिहास की पुस्तकों में तो आजादी की पूरी लड़ाई गांधी-नेहरू के नाम कर दी गई है। तो फिर आपने कभी सोचा कि जब देश को आजाद कराने की पूरी लड़ाई गांधी-नेहरू ने लड़ी तो विनायक दामोदर सावरकर को कालेपानी की सजा क्यों दी गई। उन्होंलने तो भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद और उनके अन्यग क्रांतिकारी साथियों की तरह बम-बंदूक से भी अंग्रेजों पर हमला नहीं किया था तो फिर क्यों उन्हें 50 वर्ष की सजा सुनाई गई थी।

वीर सावरकर की गलती यह थी कि उन्होंंने कलम उठा लिया था और अंग्रेजों के उस झूठ का पर्दाफाश कर दिया, जिसे दबाए रखने में न केवल अंग्रेजों का, बल्कि केवल गांधी-नेहरू को ही असली स्वजतंत्रता सेनानी मानने वालों का भी भला हो रहा था। अंग्रेजों ने 1857 की क्रांति को केवल एक सैनिक विद्रोह करार दिया था, जिसे आज तक वामपंथी इतिहासकार ढो रहे हैं।

1857 की क्रांति की सच्चा्ई को दबाने और फिर कभी ऐसी क्रांति उत्पकन्ना न हो इसके लिए ही अंग्रेजों ने अपने एक अधिकारी ए.ओ.हयूम से 1885 में कांग्रेस की स्थांपना करवाई थी। 1857 की क्रांति को कुचलने की जयंती उस वक्तस ब्रिटेन में हर साल मनाई जाती थी और क्रांतिकारी नाना साहब, रानी लक्ष्मीतबाई, तात्याज टोपे आदि को हत्याथरा व उपद्रवी बताया जाता था। 1857 की 50 वीं वर्षगांठ 1907 ईस्वीो में भी ब्रिटेन में विजय दिवस के रूप मे मनाया जा रहा था, जहां वीर सावरकर 1906 में वकालत की पढ़ाई करने के लिए पहुंचे थे।

सावरकर को रानी लक्ष्मीक बाई, नाना साहब, तात्याा टोपे का अपमान करता नाटक इतना चुभ गया कि उन्होंकने उस क्रांति की सच्चासई तक पहुंचने के लिए भारत संबंधी ब्रिटिश दस्ताोवेजों के भंडार ‘इंडिया ऑफिस लाइब्रेरी’ और ‘ब्रिटिश म्यूतजियम लाइब्रेरी’ में प्रवेश पा लिया और लगातार डेढ़ वर्ष तक ब्रिटिश दस्ता वेज व लेखन की खाक छानते रहे। उन दस्तारवेजों के खंघालने के बाद उन्हें पता चला कि 1857 का विद्रोह एक सैनिक विद्रोह नहीं, बल्कि देश का पहला स्वलतंत्रता संग्राम था। इसे उन्हों ने मराठी भाषा में लिखना शुरू किया।

10 मई 1908 को जब फिर से ब्रिटिश 1857 की क्रांति की वर्षगांठ पर लंदन में विजय दिवस मना रहे थे तो वीर सावरकर ने वहां चार पन्ने1 का एक पंपलेट बंटवाया, जिसका शीर्षक था ‘ओ मार्टर्स’ अर्थात ‘ऐ शहीदों’। आपने पंपलेट द्वारा सावरकर ने 1857 को मामूली सैनिक क्रांति बताने वाले अंग्रेजों के उस झूठ से पर्दा हटा दिया, जिसे लगातार 50 वर्षों से जारी रखा गया था। अंग्रेजों की कोशिश थी कि भारतीयों को कभी 1857 की पूरी सच्चारई का पता नहीं चले, अन्यशथा उनमें खुद के लिए गर्व और अंग्रेजों के प्रति घृणा का भाव जग जाएगा।

1910 में सावरकर को लंदन में ही गिरफतार कर लिया गया। सावरकर ने समुद्री सफर से बीच ही भागने की कोशिश की, लेकिन फ्रांस की सीमा में पकड़े गए। इसके कारण उन पर हेग स्थित अंतरराष्ट्रींय अदालत में मुकदमा चला। ब्रिटिश सरकार ने उन पर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा चलाया और कई झूठे आरोप उन पर लाद दिए गए, लेकिन सजा देते वक्त न्यायाधीश ने उनके पंपलेट ‘ए शहीदों’ का जिक्र भी किया था, जिससे यह साबित होता है कि अंग्रेजों ने उन्हेंन असली सजा उनकी लेखनी के कारण ही दिया था। देशद्रोह के अन्ये आरोप केवल मुकदमे को मजबूत करने के लिए वीर सावरकर पर लादे गए थे।

वीर सावरकर की पुस्ततक ‘1857 का स्वायतंत्र समर’ छपने से पहले की 1909 में प्रतिबंधित कर दी गई। पूरी दुनिया के इतिहास में यह पहली बार था कि कोई पुस्तबक छपने से पहले की बैन कर दी गई हो। पूरी ब्रिटिश खुफिया एजेंसी इसे भारत में पहुंचने से रोकने में जुट गई, लेकिन उसे सफलता नहीं मिल रही थी। इसका पहला संस्केरण हॉलैंड में छपा और वहां से पेरिस होता हुए भारत पहुंचा। इस पुस्ताक से प्रतिबंध 1947 में हटा, लेकिन 1909 में प्रतिबंधित होने से लेकर 1947 में भारत की आजादी मिलने तक अधिकांश भाषाओं में इस पुस्तुक के इतने गुप्ते संस्कदरण निकले कि अंग्रेज थर्रा उठे।

भारत, ब्रिटेन, अमेरिका, फ्रांस, जापान, जर्मनी, पूरा यूरोप अचानक से इस पुस्ताकों के गुप्त, संस्कंरण से जैसे पट गया। एक फ्रांसीसी पत्रकार ई.पिरियोन ने लिखा, ”यह एक महाकाव्यक है, दैवी मंत्रोच्चांर है, देशभक्ति का दिशाबोध है। यह पुस्त क हिंदू-मुस्लिम एकता का संदेश देती है, क्योंचकि महमूद गजनवी के बाद 1857 में ही हिंदुओं और मुसलमानों ने मिलकर समान शत्रु के विरुद्ध युद्ध लड़ा।

यह सही अर्थों में राष्ट्रीाय क्रांति थी। इसने सिद्ध कर दिया कि यूरोप के महान राष्ट्रोंद के समान भारत भी राष्ट्रीरय चेतना प्रकट कर सकता है।”

आपको आश्च र्य होगा कि इस पुस्तक पर लेखक का नाम नहीं था..। –साभार

Posted in कविता - Kavita - કવિતા

रश्मि मिश्रा

कंचन तपता जब अग्नि में
फिर और निखरता जाता है
मानव तूफानों से खेले
फिर और संवरता जाता है।

मेंहदी जितनी पिसती जाती
उतनी लाली फैलाती है,
दीपक में बाती खुद जलकर
अंधकार को दूर भगाती है।

जौहरी के हाथ में पड़ हीरा
जब खूब तराशा जाता है,
जितना कटता-छंटता है वह
उतना ही नूर फैलाता है।

वन में प्रसून जो खिलते हैं
कांटों की गोद में पलते हैं,
कुछ चंद लोग ही हैं जग में
जिनको वैभव थाती में मिलते हैं।

जो संघर्षों में पलता है
इतिहास अमिट लिख जाता है,
खुद राह बनाता है अपनी
औरों को राह दिखाता है।

Posted in छोटी कहानिया - १०,००० से ज्यादा रोचक और प्रेरणात्मक

अरुण पांडे

एयरप्लेन का एक सफाईकर्मी सफाई कर रहा था
विमान में उसके अलावा कोई नहीं था.सफाई के दौरान उसके हर्ष का ठिकाना ना रहा, जब उसने विमान के कॉकपिट में एक किताब देखी, जिसका शीर्षक था,

👉* मात्र एक दिन मे एअरप्लेन उड़ाना कैसे सीखें *

उसकी बचपन की दबी इच्छा शायद आज पूरी होने वाली थी.
उसने पहला पृष्ठ खोला:

👉”इंजन स्टार्ट करने के लिए, लाल बटन दबाएं ..”

उसने ऐसा ही किया, और हवाई जहाज का इंजन चालू हो गया ..
वह खुश हुअा और अगले पृष्ठ को खोला …

👉”हवाई जहाज को चलाने के लिए, नीला बटन दबाएं ..”

उसने ऐसा किया और विमान ने एक अद्भुत, अविश्वसनीय गति से आगे बढ़ना शुरू कर दिया …
मगर वह तो उड़ना चाहता था उड़ना, इसलिए उसने तीसरा पृष्ठ खोला जिसमें कहा गया था:

👉हवाई जहाज को उडा़ने के लिए, कृपया हरा बटन दबाए.

उसने ऐसा किया और विमान उड़ने लगा। वह उत्साहित था … !!
उड़ान भरने के 20 मिनट बाद, वह संतुष्ट था और अब उतरना चाहता था इसलिए उसने चौथे पेज पर जाने का फैसला किया …
चौथे पेज मे लिखा था,

👉*आप विमान उड़ाने मे पारंगत हो चुके हैं. अब अगर आप यह भी सीखना चाहते हों कि किसी उड़ते विमान को उतारा कैसे जाए, तो कृपया किसी पास वाली पुस्तक की दुकान से इस किताब का द्वितीय पार्ट ( वॉल्यूम 2 ) खरीद लें!”
😢😢😢
कल उस स्वीपर को दफनाया जाएगा।
🌷
सीख:
सीख वीख कुछ नहीं यार, जिसका काम उसी को साजे.
* कभी भी पूरी जानकारी के बिना कोई पंगा न लें.

Posted in छोटी कहानिया - १०,००० से ज्यादा रोचक और प्रेरणात्मक

महाकाल

एक साधु वर्षा के जल में प्रेम और मस्ती से भरा चला जा रहा था, कि उसने एक मिठाई की दुकान को देखा जहां एक कढ़ाई में गरम दूध उबाला जा रहा था तो मौसम के हिसाब से दूसरी कढ़ाई में गरमा गरम जलेबियां तैयार हो रही थीं। साधु कुछ क्षणों के लिए वहाँ रुक गया, शायद भूख का एहसास हो रहा था या मौसम का असर था। साधु हलवाई की भट्ठी को बड़े गौर से देखने लगा साधु कुछ खाना चाहता था लेकिन साधु की जेब ही नहीं थी तो पैसे भला कहां से होते, साधु कुछ पल भट्ठी से हाथ सेंकनें के बाद चला ही जाना चाहता था कि नेक दिल हलवाई से रहा न गया और एक प्याला गरम दूध और कुछ जलेबियां साधु को दे दीं। मलंग ने गरम जलेबियां गरम दूध के साथ खाई और फिर हाथों को ऊपर की ओर उठाकर हलवाई के लिए प्रार्थना की, फिर आगे चल दिया। साधु बाबा का पेट भर चुका था दुनिया के दु:खों से बेपरवाह, वो फिर एक नए जोश से बारिश के गंदले पानी के छींटे उड़ाता चला जा रहा था।वह इस बात से बेखबर था कि एक युवा नव विवाहिता जोड़ा भी वर्षा के जल से बचता बचाता उसके पीछे चला आ रहा है। एक बार इस मस्त साधु ने बारिश के गंदले पानी में जोर से लात मारी। बारिश का पानी उड़ता हुआ सीधा पीछे आने वाली युवती के कपड़ों को भिगो गया उस औरत के कीमती कपड़े कीचड़ से लथपथ हो गये। उसके युवा पति से यह बात बर्दाश्त नहीं हुई।
इसलिए वह आस्तीन चढ़ाकर आगे बढ़ा और साधु के कपड़ो को पकड़ कर खींच कर कहने लगा -“अंधा है?तुमको नज़र नहीं आता तेरी हरकत की वजह से मेरी पत्नी के कपड़े गीले हो गऐ हैं और कीचड़ से भर गऐ हैं?”
साधु हक्का-बक्का सा खड़ा था जबकि इस युवा को साधु का चुप रहना नाखुशगवार गुज़र रहा था।
महिला ने आगे बढ़कर युवा के हाथों से साधु को छुड़ाना भी चाहा, लेकिन युवा की आंखों से निकलती नफरत की चिंगारी देख वह भी फिर पीछे खिसकने पर मजबूर हो गई। राह चलते राहगीर भी उदासीनता से यह सब दृश्य देख रहे थे लेकिन युवा के गुस्से को देखकर किसी में इतनी हिम्मत नहीं हुई कि उसे रोक पाते और आख़िर जवानी के नशे मे चूर इस युवक ने, एक जोरदार थप्पड़ साधु के चेहरे पर जड़ दिया। बूढ़ा मलंग थप्पड़ की ताब ना झेलता हुआ लड़खड़ाता हुआ कीचड़ में जा गिरा।युवक ने जब साधु को नीचे गिरता देखा तो मुस्कुराते हुए वहां से चल दिया।बूढ़े साधु ने आकाश की ओर देखा और उसके होठों से निकला वाह मेरे भगवान कभी गरम दूध जलेबियां और कभी गरम थप्पड़!!!लेकिन जो तू चाहे मुझे भी वही पसंद है।यह कहता हुआ वह एक बार फिर अपने रास्ते पर चल दिया।
दूसरी ओर वह युवा जोड़ा अपनी मस्ती को समर्पित अपनी मंजिल की ओर अग्रसर हो गया। थोड़ी ही दूर चलने के बाद वे एक मकान के सामने पहुंचकर रुका। वह अपने घर पहुंच गए थे।
वो युवा अपनी जेब से चाबी निकाल कर अपनी पत्नी से हंसी मजाक करते हुए ऊपर घर की सीढ़ियों तय कर रहा था। बारिश के कारण सीढ़ियों पर फिसलन हो गई थी। अचानक युवा का पैर फिसल गया और वह सीढ़ियों से नीचे गिरने लगा।महिला ने बहुत जोर से शोर मचा कर लोगों का ध्यान अपने पति की ओर आकर्षित करने लगी जिसकी वजह से काफी लोग तुरंत सहायता के लिये युवा की ओर लपक, लेकिन देर हो चुकी थी।युवक का सिर फट गया था और कुछ ही देर में ज्यादा खून बह जाने के कारण इस नौजवान युवक की मौत हो चुकी थी। कुछ लोगों ने दूर से आते साधु बाबा को देखा तो आपस में कानाफूसी होने लगी कि निश्चित रूप से इस साधु बाबा ने थप्पड़ खाकर युवा को श्राप दिया है अन्यथा ऐसे नौजवान युवक का केवल सीढ़ियों से गिर कर मर जाना बड़े अचम्भे की बात लगती है। कुछ मनचले युवकों ने यह बात सुनकर साधु बाबा को घेर लिया।
एक युवा कहने लगा कि “आप कैसे भगवान के भक्त हैं जो केवल एक थप्पड़ के कारण युवा को श्राप दे बैठे। भगवान के भक्त में रोष व गुस्सा हरगिज़ नहीं होता। आप तो जरा सी असुविधा पर भी धैर्य न कर सकें।” साधु बाबा कहने लगा -“भगवान की क़सम! मैंने इस युवा को श्राप नहीं दिया।” -“अगर आप ने श्राप नहीं दिया तो ऐसा नौजवान युवा सीढ़ियों से गिरकर कैसे मर गया?”तब साधु बाबा ने दर्शकों से एक अनोखा सवाल किया कि
आप में से कोई इस सब घटना का चश्मदीद गवाह मौजूद है?”
एक युवक ने आगे बढ़कर कहा -“हाँ! मैं इस सब घटना का चश्मदीद गवाह हूँ।”साधु ने अगला सवाल किया-“मेरे क़दमों से जो कीचड़ उछला था क्या उसने युवा के कपड़ों को दागी किया था?”युवा बोला- “नहीं। लेकिन महिला के कपड़े जरूर खराब हुए थे।”
मलंग ने युवक की बाँहों को थामते हुए पूछा- “फिर युवक ने मुझे क्यों मारा?” युवा कहने लगा
“क्योंकि वह युवा इस महिला का प्रेमी था और यह बर्दाश्त नहीं कर सका कि कोई उसके प्रेमी के कपड़ों को गंदा करे। इसलिए उस युवक ने आपको मारा।”युवा की बात सुनकर साधु बाबा ने एक जोरदार ठहाका बुलंद किया और यह कहता हुआ वहाँ से विदा हो गया…तो! भगवान की क़सम! मैंने श्राप कभी किसी को नहीं दिया लेकिन कोई है जो मुझसे प्रेम रखता है।अगर उसका यार सहन नहीं कर सका तो मेरे यार को कैसे बर्दाश्त होगा कि कोई मुझे मारे? और वो मेरा यार इतना शक्तिशाली है कि दुनिया का बड़े से बड़ा राजा भी उसकी लाठी से डरता है।
सच है। उस परमात्मा की लाठी दीख़ती नहीं और आवाज भी नहीं करती लेकिन पड़ती है तो बहुत दर्द देती है। हमारे कर्म ही हमें उसकी लाठी से बचाते हैं, बस कर्म अच्छे होने चाहियें।🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩