Posted in ज्योतिष - Astrology

इस गणेश मंत्र से मिलेगी मनचाही नौकरी::-
∆∆∆∆∆∆∆∆∆∆∆∆∆∆∆∆∆∆∆∆∆

नौकरी अगर मनचाही मिल जाए तो फिर क्या कहने। यदि आप भी चाहते हैं कि मनचाही जगह पर आपकी नौकरी लग जाए तो आपकी यह इच्छा पूरी हो सकती है। आपको सिर्फ नीचे लिखे गणेश मंत्र का जप विधि-विधान से करना है।

मंत्र

ऊँ श्रीं गं सौभ्याय गणपतये वर वरद सर्वजनं में वशमानय स्वाहा।

जप विधि:-


  • बुधवार के दिन सुबह जल्दी उठकर सर्वप्रथम स्नान आदि नित्य कर्म से निवृत्त होकर साफ वस्त्र पहनें।

  • इसके बाद गणेशजी की पूजा करें और उन्हें दुर्वा चढ़ाएं साथ ही लड्डूओं का भोग भी लगाएं।

  • इसके बाद पूर्व दिशा की ओर मुख करके कुश के आसन पर बैठें।

  • तत्पश्चात हरे पन्ने की माला से ऊपर लिखे मंत्र का जप करें।

  • इस मंत्र का प्रभाव आपको कुछ ही समय में दिखने लगेगा।

Author:

Buy, sell, exchange old books