Posted in Ghandhi

मोहनदास गाँधी के पोते और कांग्रेस के उपराष्ट्रपति उमीदवार गोपाल कृष्ण गाँधी ने आज नामांकन भर दिया


मोहनदास गाँधी के पोते और कांग्रेस के उपराष्ट्रपति उमीदवार गोपाल कृष्ण गाँधी ने आज नामांकन भर दिया
और नामांकन भरते हुए गाँधी के इस पोते ने कई कई झूठ एक साथ बोल दिए

बता दें की गोपाल कृष्ण गाँधी ने आतंकवादी याकूब मेमन के लिए दया याचिका राष्ट्रपति के पास लगायी थी
साथ ही साथ गोपाल कृष्ण गाँधी दुर्दांत दरिंदे औरंगजेब का भी भक्त रहा है
औरंगजेब रोड का नाम जब अब्दुल कलाम रोड किया जा रहा था तब गोपाल कृष्ण गाँधी ने उसका विरोध किया था

आज नामांकन भरते हुए गोपाल कृष्ण गाँधी ने ऐसे ऐसे झूठ बोले जिसका कोई हिसाब नहीं है

I believe death penalty belongs to the medieval ages,Its wrong. My views inspired by Mahatma Gandhi and Dr.Ambedkar: #GopalKrishnaGandhipic.twitter.com/jnIaFax4tE
— ANI (@ANI_news) July 18, 2017

गोपाल कृष्ण गाँधी ने कहा की हां मैंने याकूब मेमन के लिए दया याचिका भेजी थी क्यूंकि मैं मौत की सजा के खिलाफ हूँ, ये मैंने गाँधी और आंबेडकर से सीखा है

नोट : गाँधी मौत की सजा के खिलाफ नहीं था, क्यूंकि इरविन ने जब गाँधी से पूछा की भगत सिंह को फांसी देने से माहौल ख़राब तो नहीं होगा, तो गाँधी ने जवाब दिया की कुछ नहीं होगा दे दो फांसी

इरविन ने रिटायरमेंट के बाद लंदन में ये भी कहा था की, भगत सिंह को फांसी देने की हमसे ज्यादा जल्दी मोहनदास गाँधी को थी

नोट 2 : गाँधी का ये पोता पश्चिम बंगाल का राज्यपाल था
2004 में धनञ्जय चटर्जी नाम के शख्स को कोलकाता के जेल में फांसी दी गयी, अगर मोहनदास गाँधी का ये पोता मौत की सजा के खिलाफ है तो धनञ्जय चटर्जी के लिए क्षमा याचिका क्यों नहीं भेजी

याकूब मेमन के लिए ही भेजी
सच ये है की ये गंधिया खानदान हमेशा से ही आतंकवाद और जिहादी कट्टरपंथियों का समर्थक रहा है

Author:

Buy, sell, exchange old books

Leave a comment