Posted in छोटी कहानिया - १०,००० से ज्यादा रोचक और प्रेरणात्मक

वेद रूपी गंगा व मतमतान्तरों का पाखंड


वेद रूपी गंगा व मतमतान्तरों का पाखंड

इंग्लैंड प्रदेश से एक विदेशी जिज्ञासु युवक गंगा नदी की महिमा सुनकर कोलकाता आया। मगर हावड़ा पुल से गंदे गंगा जल को देखकर वह हैरान हो गया। उसके मन में शंका हुई कि क्या यही गंगा नदी है जिसके जल को अमृत समान माना जाता है? एक पंडित जी से उन्होंने अपनी शंका करी। पंडित जी उन्हें लेकर कानपूर गये और गंगा के दर्शन करवाये। वहां का जल उन्हें कुछ अच्छा लगा। पंडित जी उन्हें लेकर हरिद्वार गये। वहां का जल उन्हें पहले से अधिक अच्छा लगा। पंडित जी उन्हें लेकर गंगोत्री गये। वहाँ का जल ग्रहण कर वह युवक प्रसन्न हुआ और कहा की यह साक्षात अमृत है।
हिन्दू समाज की वर्तमान मान्यताएँ, वर्तमान स्वरुप, वर्तमान आस्थाएं सदियों के प्रवाह से कुछ विकृत, कुछ परिवर्तित हो गई हैं। जिससे इसका वर्तमान स्वरुप बदल गया है। इस परिवर्तित स्वरुप को देखकर कुछ लोग अंधविश्वासी, नास्तिक, आचारहीन, विधर्मी आदि हो रहे हैं। इसलिये संसार कि इस श्रेष्ठ विचारधारा को जानने के लिये इसके उद्गम तक जाना होगा। यह उद्गम वेद का सत्य ज्ञान है। वेद वह सत्य ज्ञान है जिसका पान करने वाला सदा के लिये अमर हो जाता है।
वेद का प्रदाता ईश्वर है इसलिये उसमें कोई दोष नहीं है। काव्य रूपी वेद को उत्पन्न करने वाले ईश्वर का एक नाम जातवेदा: इसलिये है।वेद को ,परमात्मा द्वारा मनुष्यों के कल्याण के लिये दिया गया ज्ञान बताया गया है। अथर्ववेद में 16/71/1 में परमात्मा कहते है- हे मनुष्यों! तुम्हारे लिए मैंने वरदान देने वाली वेद माता की स्तुति कर दी है, वह मैंने तुम्हारे आगे प्रस्तुत कर दी है। वह वेद माता तुम्हें चेष्टाशील, द्वीज और पवित्र बनाने वाली है। आयु अर्थात दीर्घजीवन, प्राण, संतान, पशु, कीर्ति, धन-संपत्ति और ब्रहावर्चस् अर्थात ब्राह्मणों के तेज अर्थात विद्या- बल रूप वरों को यह वेद-माता प्रदान करती है। वेद माता के स्वाध्याय और तदनुसार आचरण द्वारा प्राप्त होने वाले इन आयु आदि सातों पदार्थों को मुझे दे कर, उन्हें मदर्पण, ब्रहार्पण कर के ब्रह्मलोक अर्थात मोक्ष को प्राप्त करो।
वेदों में पशुबलि, पाषाण पूजा, मूर्ति पूजा,गणेशपूजा,शिवलिंग पूजा,टेवा,जन्मपत्री आदि का लेशमाल भी वर्णन नहींं है,कुछ स्वार्थी पण्डे पुजारी वेदमंत्रों के उल्टे पुल्टे अर्थ करके अपनी दुकानदारी चमकाये रखना चाहते हैं।
ऋषि दयानंद ने अपने अमर ग्रन्थ सत्यार्थप्रकाश में हिन्दू, मुस्लिम, सिक्ख,जैन,बौद्ध, ईसाई आदि मतमतान्तरों की पोल खोली है जिससे चिढ कर उस महान ईशभक्त राष्ट्र भक्त सन्यासी को सतरह बार विष दिया गया।हिन्दू मत में व्याप्त अन्धविश्वास पाखंड का हवाला देकर ही विधर्मी हर साल लाखों हिन्दुओं को मुसलमान ईसाई वौद्ध वा अम्बेडकरवादी बना रहे हैं परन्तु किसी को कोई चिन्ता नहीं !!

आईये वेदों की ओर लौटें,पाखंड छोड कर यज्ञ व योग को दिनचर्या का अंग बनायें।

 

नीरज आर्य अँधेड़ी

Author:

Buy, sell, exchange old books

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s