Posted in भारत का गुप्त इतिहास- Bharat Ka rahasyamay Itihaas

संथाल हूल


“संथाल हूल” – अंग्रेजों की विरुद्ध प्रथम सशस्त्र जन-संग्राम के अमर शहीद  ‘सिद्धो-कानू-चांद-भैरव एवं दो जुड़वा बहनों ‘फूलो-झानो’ की गौरव गाथा…!!!

————————————————————————

30 जून 1855 से 1856 तक के महान ‘संथाल हूल’… को समझने के लिए संथाल परगना, की 1757 – 1857 तक की एक संक्षिप्त ऐतिहासिक झांकी का अवलोकन करना आवश्यक है…..!!!
संथाल परगना का राजमहल अंचल बिहार-झारखंड में ईस्ट इंडिया कम्पनी के औपनिवेशिक शासन के अन्तर्गत आनेवाले सबसे पहले क्षेत्रों में था । पलासी की लड़ाई ( 1757 ) के करीब छः साल बाद, राजमहल से छः मील दक्षिण गंगा के किनारे स्थित ऊधवा नाला की लड़ाई में मेजर एडम्स की कमान में कम्पनी की सेना ने मीर कासिम की सेना को निर्णायक शिकस्त देकर इस क्षेत्र में औपनिवेशिक शासन का आगाज किया था । 5 सितम्बर, 1763 की इस लड़ाई में मीर कासिम की करीब 40,000 की सेना के लगभग 15,000 सैनिक मारे गए थे ।

संथाल परगना के उत्तरी और भागलपुर तथा मुंगेर के दक्षिणी इलाकों के विस्तृत अंचल को तब ‘जंगलतरी’ ( अथवा जंगल तराई ) के नाम से जाना जाता था । यह पहाड़िया जनों का वास स्थान था । यह पूरा क्षेत्र उन दिनों ‘ अशान्त, उपद्रवग्रस्त ’ क्षेत्र था । कम्पनी शासकों के समक्ष सबसे बड़ी चुनौती पहाड़िया जनों को ‘ शान्त ’ करना और उन्हें कम्पनी शासन के मातहत लाना था । 1772 में वारेन हेस्टिंग्स ने कैप्टन ब्रुक को इस अशान्त ‘जंगलतरी’ का सैनिक गवर्नर नियुक्त किया । 1774 में उनका स्थान कैप्टन जेम्स ब्राउन ने लिया और 1779 ई. में भागलपुर के कलक्टर के रूप में ऑगस्टस क्लीवलैंड इस क्षेत्र के प्रभारी बने ।

1772 से 1780 तक जंगलतरी एक जिला था । इस जिले में जामताड़ा और गंगा तथा राजमहल पहाड़ी के बीच संकरे समतली इलाके को छोड़कर ( आज का ) पूरा संथाल परगना, हजारीबाग का खड़गडीहा, मुंगेर का दक्षिणी गिद्धौर, भागलपुर का दक्षिण खड़गपुर का क्षेत्र शामिल था । 1780 तक पाकुड़ का महेशपुर ( सुल्तानाबाद ) परगना राजशाही प्रमंडल का हिस्सा था । ( राजशाही अब बंगलादेश में है । ) पहाड़िया क्षेत्र को व्यवस्थित करने के क्रम में 1781 में क्लीवलैंड इस क्षेत्र को भागलपुर जिले के अन्तर्गत ले आए ।

1780 से 1855 के बीच संथाल परगना का वर्तमान क्षेत्र दो जिलों में बंटा था । राजमहल, पाकुड़, दुमका और गोड्डा का क्षेत्र भागलपुर जिले का अंग था और देवघर-जामताड़ा क्षेत्र बीरभूम जिले का । 1855 के संथाल हूल ( विद्रोह ) के बाद 1855 के एक्ट XXXVII  के तहत इन सारे क्षेत्रों को मिलाकर संथाल परगना जिले का निर्माण किया गया । दुमका या नया दुमका इस नए जिले का मुख्यालय बना । यह जिला भागलपुर प्रमंडल के अंतर्गत था । तब जार्ज यूल भागलपुर प्रमंडल के आयुक्त थे और एशले इडन इस नवनिर्मित जिले के पहले उपायुक्त ।

1763 से 1857 के बीच कम्पनी शासन को संथाल परगना क्षेत्र में जिन विद्रोहों का सामना करना पड़ा, उनका एक संक्षिप्त ब्यौरा आगे प्रस्तुत है :
पहाड़िया विद्रोह, 1763-83

———————————–

राजमहल पहाड़ियों के पूरब पाकुड़ तथा राजमहल से लेकर पहाड़ियों के पश्चिम गोड्डा और कहलगाँव तक का क्षेत्र मालेर ( अथवा सौरिया ) पहाड़िया-जन का वास-स्थान था । मालेर पहाड़िया-जनों की बड़ी शाखा थे और पहाड़िया-जन खुद वृहत्तर द्राविड़-जन की एक छोटी शाखा । पहाड़िया-जनों की दूसरी शाखा थी माल-पहाड़िया ( नैया अथवा पुजहर ) जिसका वास-स्थान पहाड़ियों के दक्षिण और पश्चिम का क्षेत्र था ।

मालेर पहाड़िया के वास-स्थानवाले क्षेत्रों में पहले एक नट राजा दरियार सिंह का शासन था । दरियार सिंह ने लकड़ागढ़ के किले का निर्माण कराया था । गोड्डा के उत्तर मनिहारी टप्पा के एक खेतौरी कल्याण सिंह इसी नट राजा के मुलाजिम थे । कल्याण सिंह का बेटा रूपकरण सिंह बाद में नट राजा द्वारा लकड़ागढ़ किले का किलेदार नियुक्त किया गया ।

1600 ई. में मुगल सम्राट अकबर ने बंगाल सूबे की गड़बड़ियों को दुरुस्त करने मानसिंह के सेनापतित्व में एक सैन्यदल बंगाल के लिए रवाना किया । एक स्थानीय सरदार सुभान सिंह ने वहाँ ( बंगाल में ) बगावत खड़ी कर रखी थी । नट राजा सुभान सिंह के पक्ष में था, लेकिन रूपकरण ने अपने राजा से बगावत कर मानसिंह की सहायता की । रूपकरण लकड़ागढ़ का किलेदार था ही, उसने नट राजा को किले से बेदखल कर उसे मुगल सेना की सेवा में सौंप दिया । इतना ही नहीं, वह मानसिंह के साथ बंगाल चला गया और सुभान सिंह के विद्रोह को कुचलने में उसने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । उसकी इन ‘ बहुमूल्य सेवाओं ’ के लिए इनाम के रूप में उसे उपर्युक्त पूरा क्षेत्र मनसब ( लगान मुक्त मुकर्ररी ) जागीर के रूप में दे दिया गया । उसे राजा की उपाधि भी मिली । मनिहारी का यह खेतौरी परिवार इस तरह इस क्षेत्र का राजा बन गया ।

बहरहाल, जैसा कि हम पहले बता चुके हैं, यह पूरा क्षेत्र मालेर पहाड़िया लोगों का वासस्थान था । नए राजा के साथ उनका सम्बन्ध अठारहवीं सदी का मध्य आते-आते अत्यंत तनावपूर्ण हो चुका था । एक-के-बाद-एक कई पहाड़िया सरदारों की खेतौरी जागीरदारी के लोगों ने छलपूर्वक हत्या कर दी थी । मनिहारी के इस खेतौरी राजा ने पहाड़िया क्षेत्र के तराईवाले इलाकों को जागीरों के रूप में अपने नाते-रिश्तेदारों को दे रखा था । पहाड़िया जन, इस स्थिति में, अपनी ताकत का एहसास कराने को बाध्य हो गए ।

उन्होंने अपनी ताकत का धमाकेदार प्रदर्शन किया । हजारों की संख्या में गोलबंद होकर मालेर पहाड़िया लकड़ागढ़ किले की ओर बढ़ चले । वे तीर-धनुष से लैस थे । उन्होंने किले पर धावा बोला और खेतौरी जागीरदारों को वहाँ से खदेड़ दिया । फिर उन्होंने एक-के-बाद-एक तराई के गाँवों पर धावा बोला । यह वह समय था जब पूरे बंगाल सूबे में राजनीतिक अस्त-व्यस्तता थी । पलासी की लड़ाई ( 1757 ) और बक्सर की लड़ाई ( 1764 ) के बीच का यह समय भारतीय इतिहास में निर्णयात्मक मोड़ लेनेवाला समय था । ऐसी स्थिति में, पहाड़िया विद्रोह को तत्काल किसी व्यवस्थित विरोध का सामना नहीं करना पड़ा । 1770 के महा-अकाल के समय पहाड़ियों के हमले में स्वभावतः काफी तेजी आ गई ।

इस क्षेत्र में अँग्रेजों के आगमन के समय पहाड़िया अपनी ताकत का एहसास करा चुके थे । तराईवाले कृषि-क्षेत्रों से जागीरदार भाग चुके थे । गंगा के दक्षिणी किनारे शाम ढ़लने के बाद नावों का चलना बंद था । राजमहल तथा तेलियागढ़ी की घाटियों से सरकारी डाकियों का आवागमन प्रायः ठप हो गया था । यह मार्ग सदियों से बिहार को बंगाल से जोड़नेवाला महत्वपूर्ण मार्ग था । जागीरदारों की आपसी प्रतिद्वंद्विता के फलस्वरूप जागीरदारों और घटवालों का एक समूह भी पहाड़िया-जनों के साथ हो गया था ।

इस पहाड़िया विद्रोह से निबटने के पहले अँग्रेजों ने वही किया जो औपनिवेशिक शक्तियाँ आज तक करती आई हैं – विद्रोही समुदाय को ‘ बुराई के मूर्तिमान प्रतीक ’ के रूप में पेश करना और उनके खिलाफ चौतरफा घृणा-अभियान छेड़ देना । पहाड़ियों को चोर-लुटेरों के रूप में पेश किया गया और ‘ पागल कुत्तों ’ की तरह उनके शिकार को प्रोत्साहित किया जाने लगा । 1806 ई. में बनारस डिवीजन के एक जज ने उन दिनों की स्थिति का खुलासा कुछ इस प्रकार किया था, “ ब्रिटिश शासन के आरम्भिक काल में बीरभूम और भागलपुर के बीच के क्षेत्र में चरम अव्यवस्था की स्थिति थी । उस क्षेत्र के बाशिन्दों ने सरकार और उसकी अन्य प्रजाओं के विरुद्ध खुलकर हथियार उठा रखा था । उन्होंने मैदान के निवासियों के खिलाफ अनवरत् बर्बर युद्ध छेड़ रखा था । उन्हें विधि-बाह्य घोषित कर दिया गया और जंगली जानवरों की तरह उनका शिकार किया जाने लगा । उन दिनों बीरभूम के कलक्टर रहे एक भद्रजन ने  बताया था, कि उनके ( पहाड़ियों के ) कटे सिर टोकरियों में भर-भर कर लाए जाते थे । ”
बहरहाल, पहाड़िया-जन के खिलाफ अँग्रेजों के बर्बर दमन-अभियान को आंशिक सफलता ही मिली । इस क्षेत्र में अपेक्षित शान्ति बहाल करने में अँग्रेज कामयाब नहीं हुए । उन्हें कामयाबी मिली एक दूसरी नीति के जरिए जिसका श्रेय ऑगस्टस क्लीवलैंड को जाता है । इस नीति की मूल बात थी, अत्यंत सीमित अर्थों में ही सही, पहाड़िया-जन का ( आजकल की शब्दावली में ) सशक्तीकरण । इस नीति के तहत तीन कदम उठाये गए ।

पहला, पहाड़िया योद्धाओं को लेकर पहाड़िया तीरंदाज वाहिनी का गठन । सरकार से स्वीकृति मिलने के बाद 1782 ई. में इस वाहिनी में भर्ती की प्रक्रिया शुरू हुई । तीर-धनुष से लैस इस वाहिनी में योद्धाओं की संख्या थी करीब 1300 । इस वाहिनी का सेनापति नियुक्त किया गया सर्वप्रमुख पहाड़िया सरदार जवरा पहाड़िया को । याद रहे, इसी जवरा पहाड़िया को अब तक अँग्रेज ‘ कुख्यात डकैत ’ कहा करते थे, ‘ जिसके नाम से पूरा क्षेत्र थर-थर काँपता था । ’ अँग्रेजों तथा मैदानी इलाके के जागीरदारों के लिए जिसका नाम ही ‘ आतंक का पर्याय ’ था, उसे ही अँग्रेज क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था बहाल करने की जिम्मेदारी देने के लिए बाध्य हुए । ( इस पहाड़िया तीरंदाज वाहिनी को, जिसे बाद में भागलपुर हिल रेंजर्स नाम दिया गया, 1857 का विद्रोह शुरू होने के बाद विघटित कर दिया गया । )

दूसरा कदम था, क्षेत्र तथा गाँव के स्तर पर, पहाड़ियों के सरदार, नायब ( उप-सरदार ) और माँझियों के अधिकारों को सीमित मान्यता प्रदान करना और उन्हें अँग्रेजी प्रशासनिक मशीनरी के मातहत ले आना । सरदारों, नायबों और माँझियों के लिए प्रति माह दस रुपये से लेकर दो रुपये तक के वजीफे की भी व्यवस्था की गई जिसपर सरकार को सालाना 13,000 रुपये से भी अधिक का खर्च वहन करना पड़ा । कुछ अँग्रेज अधिकारी पैसे देकर शान्ति खरीदने की क्लीवलैंड की इस नीति से खफा थे । इसके अलावा, पहाड़िया लोगों द्वारा किए गए आम अपराधों की सुनवाई भी अदालतों के कार्यक्षेत्र से हटाकर पहाड़िया सरदारों के न्यायाधिकरण ( ट्रिब्यूनल ) को सौंप दी गई । इस ट्रिब्यूनल के अध्यक्ष खुद क्लीवलैंड थे ।

उपर्युक्त दो कदम तो तत्काल उठा लिए गए और इससे पहाड़िया क्षेत्र में शान्ति बहाल करने में कामयाबी भी मिल गई । बहरहाल, तीसरे कदम के कार्यान्वयन में थोड़ा वक्त लगा । यह कदम था दामिन-इ-कोह ( पहाड़ का आँचल ) क्षेत्र का निर्धारण, उसे सरकारी जागीर घोषित करना और इस क्षेत्र में पड़ोसी जागीरदारों की घुसपैठ पर रोक लगाना । दामिन-इ-कोह पहाड़िया लोगों के वास-स्थान में स्थित पहाड़ों और उससे लगे मैदानी इलाकों का विस्तृत क्षेत्र था जो राजमहल, पाकुड़, गोड्डा और दुमका अंचलों के 1,338 वर्ग मील में फैला था । इसी दामिन क्षेत्र में 1790 के बाद संथाल आकर बसने लगे । वे अपेक्षाकृत उन्नत खेतिहर समुदाय थे और अँग्रेज भी उन्हें इस क्षेत्र में बसने के लिए प्रोत्साहित करने लगे । उन्नीसवीं सदी का मध्य आते-आते संथाल इस क्षेत्र के सर्वप्रमुख निवासी बन गए । 1837 ई. में मि. पोंटेट को दामिन-इ-कोह का अधीक्षक नियुक्त किया गया । झाड़-झंकार से भरा-पड़ा और मामूली राजस्व देनेवाला यह क्षेत्र धीरे-धीरे अँग्रेजों के लिए अच्छा-खासा राजस्व भी देने लगा । 1837-38 में इस सरकारी जागीर से सरकार को जहाँ 2,611 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ था, वहीं 1854-55 में वह बढ़कर 58,033 रुपये हो गया !

इस तरह, उपर्युक्त कदमों के जरिए पहाड़िया असंतोष पर काबू पाने में ईस्ट इंडिया कम्पनी कामयाब हुई । वैसे, ऊपर बताए गए सारे कदम आगे बरकरार नहीं रहे, उनके कार्यान्वयन में अनेक गड़बड़ियाँ रहीं और पहाड़िया लोगों की सामाजिक-आर्थिक-राजनीतिक स्थिति में अपेक्षित सुधार नहीं हुआ । आज भी भयानक गरीबी, कुपोषण, अशिक्षा के बीच पहाड़िया समुदाय अपने अस्तित्व के संकट से जूझ रहा है ।

प्रसंगवश, यहाँ इतना कहना पर्याप्त होगा कि उन दिनों विभिन्न आधुनिक राजनीतिक संस्थाएँ ब्रिटेन तथा यूरोप में भी अभी आकार ही ले रहीं थीं । ब्रिटिश लिहाज से भी आमतौर पर स्थानीय स्वशासन की, खासकर जनजातियों के स्वशासन की अवधारणा राजनीतिशास्त्र के आधुनिक सिद्धान्तवेत्ताओं के लिए अमूमन नई अवधारणा ही थी ।
झारखंड की वर्तमान भाजपा सरकार में मुख्यमंत्री माननीय रघुवर दास जी के प्रयासों से इस वर्ष…..1042 सदस्यीय #पहाड़िया_आदिम_जनजातीय_बटालियन का गठन किया गया …#प्रधानमंत्री_माननीय_नरेंद्र_मोदी जी से  जब इस वर्ष   6, अप्रैल को पहाड़िया बटालियन की कुछ महिला सदस्यों को साहेबगंज में उनके आगमन के अवसर पर, नियुक्ति पत्र दिलवाया गया….तो प्रधानमंत्री जी अभिभूत हो गए, एवं उन्होंने मुख्यमंत्री #रघुवर_दास जी को उनकी इस सोच पर खुल कर बधाई दी एवं प्रसंशा की…..!!!
जगन्नाथ देव का विद्रोह, 1773-85

——————————————–

कम्पनी के शासकों को अपने आरम्भिक दिनों में पहाड़िया विद्रोह के साथ-साथ एक और विद्रोह का सामना करना पड़ रहा था । इस विद्रोह का क्षेत्र संथाल परगना का दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र था और इस विद्रोह के अगुवा थे लक्ष्मीपुर इस्टेट के घटवाल-सरदार जगन्नाथ देव…..!!!

सैनिक गवर्नर के रूप में इस क्षेत्र का शासन सँभालने के एक वर्ष के भीतर ही कैप्टन ब्रुक को जगन्नाथ देव के विद्रोह का सामना करना पड़ा । मध्य अप्रैल, 1773 ई. में देवघर के निकट त्रिकुट ( तिउर ) पहाड़ के पास ब्रुक के सैनिकों और जगन्नाथ देव के योद्धाओं के बीच जमकर मुठभेड़ हुई । तोप उतारने के बाद ही ब्रुक जगन्नाथ देव के योद्धाओं को तितर-बितर करने में कामयाब हुए । त्रिकुट पहाड़ की लड़ाई में मात खाने और अपना किला खो देने के बावजूद जगन्नाथ देव का विद्रोह जारी रहा । आसपास के कई जागीरदार और घटवाल उनके रिश्तेदार थे और अँग्रेजों को कइयों पर उन्हें शरण देने तथा भीतर-ही-भीतर उनकी सहायता करने का शक था …….

1775 ई. में वे पुनः खुले विद्रोह पर उतर पड़े । अगले वर्ष ( 1776 ) उनकी जमींदारी उनके बेटे रूपनारायण देव को सौंप दी गई, लेकिन रूपनारायण ने भी कम्पनी की सत्ता को चुनौती दे डाली । इस तरह, यह विद्रोह 1785 तक जारी रहा । 1785 में आखिरकार रूपनारायण देव ने हथियार डाल दिए । ( प्रसंगवश, 1803 ई. में बकाए राजस्व के भुगतान के लिए जब भागलपुर के तत्कालीन कलक्टर ने रूपनारायण देव के तालुकदारों – धरमदेव सिंह, रंजीत सिंह और मंगल सिंह – को परवाना भेजा, तो इन तालुकदारों ने कलक्टर के आदेश की तामील रोकने की कोशिश की थी । )

रानी सर्वेश्वरी का विद्रोह, 1781-82

पाकुड़ का सुल्तानाबाद परगना पहले काफी सघन वन से आच्छादित माल पहाड़िया लोगों का निवास स्थान था । इस क्षेत्र में महेशपुर ( सुल्तानाबाद ) राज की स्थापना गोरखपुर से आए दो भाइयों आबू सिंह और बाकू सिंह ने की थी । अपने रिश्तेदार खड़गपुर के राजा की मदद से उन्होंने आसपास के छोटे सरदारों को परास्त कर अपना राज कायम किया । छोटे भाई आबू सिंह ने पहाड़िया स्त्री से विवाह कर उनके साथ रक्त सम्बंध स्थापित कर लिया । बड़े भाई बाकू सिंह के वंशज गर्जन सिंह पलासी युद्ध ( 1757 ) के समय महेशपुर राज का शासन सँभाल रहे थे । 1758 ई. में निःसंतान गर्जन सिंह का देहान्त हो गया । विधवा रानी सर्वेश्वरी को महेशपुर राज की बागडोर अपने हाथों में लेनी पड़ी । इस क्षेत्र में अँग्रेजों के आगमन के समय सर्वेश्वरी ही महेशपुर राज का शासन सँभाल रही थी ।

रानी सर्वेश्वरी पर माल पहाड़िया लोगों को कम्पनी के खिलाफ बगावत के लिए भड़काने और उनकी हिंसक कार्रवाइयों में मदद देने का आरोप था । 1781-82 में कुछ अन्य पहाड़िया सरदारों के साथ मिलकर रानी ने कम्पनी शासन के खिलाफ विद्रोह कर दिया । 1783 ई. में रानी पर मुकदमा चला और 6 मई, 1783 को उन्हें उनकी जमींदारी से वंचित कर दिया गया । 1791 में यह जागीर गर्जन सिंह के भतीजे माकुम सिंह को दे दी गई । रानी सर्वेश्वरी का आखिरी समय भागलपुर जेल में बीता । 6 मई, 1807 को भागलपुर जेल में ही बूढ़ी रानी ने अपनी अंतिम साँस ली ।
संथाल हूल, 1855-56

—————————–

1857 के स्वातंत्र्य-युद्ध से महज दो वर्ष पूर्व ‘सिद्धो – कानू -चाँद – भैरव’ इन चार भाइयों एवं फूलो – झानो दो बहनों के नेतृत्व में महान संथाल हूल भड़क उठा था । यह औपनिवेशिक भारत में अँग्रेज शासकों और स्थानीय शोषकों के खिलाफ सबसे बड़े नियोजित जन-विद्रोहों में से एक था । विद्रोह की शुरुआत ( बरहेट से कुछ ही दूर दक्षिण स्थित ) सिद्धो – कानू के गाँव भोगनाडीही से हुई थी । 

30 जून, 1855 को पूर्णिमा की रात, करीब दस हजार संथाल वहाँ एकत्रित हुए और उसी विशाल सभा से इस महाविद्रोह का आगाज हुआ । सिद्धो और कानू को उन्होंने अपना शासक घोषित कर दिया । उन्होंने अपने नायब, दारोगा और अन्य अधिकारी नियुक्त किए । पश्चिम में कहलगाँव से पूरब में राजमहल तक, उत्तर में गंगा से दक्षिण में रानीगंज और सैंथिया तक का क्षेत्र उन्होंने लगभग मुक्त कर रखा था । सशस्त्र विद्रोहियों की संख्या, खुद अँग्रेज अधिकारियों के अनुसार, 30,000 से ऊपर थी । अँग्रेजों ने इस विद्रोह का बर्बरतापूर्वक दमन किया । 

कुछ स्थानीय सरदारों को पैसे का लालच दे कर  दोनों भाईयों  ‘सिद्धो – कानो’ को अंग्रेजों ने धोखे से गिरफ्तार कर, भोगनाडीह में खुलेआम एक पेड़ से लटका कर,…. 26 जुलाई, 1855 को फांसी दे दी गई….पूर्व में ही चांद – भैरव लड़ते हुए शहीद हो चुके थे…. लेकिन जब तक डुगडुगी बजती रही आंदोलन चलता रहा….एक-एक संथाल आंदोलनकारी शहीद होता रहा….

10 नवंबर, 1855 को इस क्षेत्र में मार्शल लॉ लगा दिया गया और बड़े पैमाने पर सैनिक कार्रवाई शुरू की गई । 

जनवरी, 1856 आते-आते इस विद्रोह का दमन करने में अँग्रेजी सरकार कामयाब हुई । 3 जनवरी, 1856 से मार्शल के क्रियान्वयन को भी निलम्बित कर दिया गया…भारत के स्वतंत्रता आंदोलन की शुरुआत हो चुकी थी….

 

इस संक्षिप्त चर्चा में इस महान विद्रोह का विस्तृत विवरण देना संभव नहीं ।

इस संथाल हूल के बाद ही, जैसा कि हम पहले बता चुके हैं, भागलपुर प्रमंडल के अन्तर्गत नए संथाल परगना जिले का गठन किया गया । साथ ही कुछ सुधारमूलक कदम उठाए गए, जिन्हें उन दिनों भागलपुर के आयुक्त जार्ज यूल के नाम पर      ‘यूल्स रूल्स’ के नाम से जाना जाता है । 

संथाल सरदारों, नायबों और माँझियों को प्रशासनिक व्यवस्था के साथ जोड़ा गया । एशले इडन जिले के पहले उपायुक्त नियुक्त किए गए ।

जिस क्षेत्र के उत्तरी हिस्से (पलासी) से बिहार-झारखंड में कम्पनी शासन की शुरुआत हुई थी, उसी क्षेत्र के दक्षिणी हिस्से से 1857 के स्वातंत्र्य-युद्ध का आगाज हुआ । बिहार-झारखंड क्षेत्र में 1857 से जुड़ा पहला हमला 12 जून, 1857 को देवघर के रोहिणी में हुआ….और यह महान स्वातंत्र्य-युद्ध भारत की आज़ादी तक चलता रहा….!!!

प्रदीप वर्मा

Posted in भारत का गुप्त इतिहास- Bharat Ka rahasyamay Itihaas

तिब्बत


।। जय भारत ।। आज जो सीमा भारत की चीन के साथ लगती है , वह वास्तव में तिब्बत की है, जिसके मुखिया दलाई लामा है, वह 1959 से धर्म शाला में तिब्बत की एक निर्वासित सरकार सरकार चला रहे है ।

तिब्बत एक स्वतंत्र राष्ट्र था , किन्ही विशेष परिस्थितियों में उसे चीन से सहायता लेना बहुत महंगा पड़ा । चीन जब अपनी आंखें तिब्बत पर गड़ा रहा था, उस समय नेहरू से देश की प्रमुख राजनीतिक दलों ने कहा था कि चीन के कुत्सित प्रयासों पर UNO का ध्यान खींचें और तिब्बत को भारत और चीन के बीच बफ़र स्टेट माने । नेहरू नहीं माने । चीन ने तिब्बत को अपने कब्जे में लिया और दलाई लामा को तिब्बत से भागना पड़ा । 

चीन केवल तिब्बत तक ही नही रुका बल्कि 1962 में भारत पर आक्रमण कर हज़ारों किलोमीटर भूमि हथिया ली । 

आज जो सीमा भारत की चीन के साथ लगती है , वह वास्तव में तिब्बत की है, जिसके मुखिया दलाई लामा है। वह 1959 से धर्म शाला में तिब्बत की एक निर्वासित सरकार सरकार चला रहे है ।

ओम प्रकाश त्रेहन

Posted in ज्योतिष - Astrology

…जन्म तारीख से जानिए आपके और दूसरों के स्वभाव से जुड़ी खास बातें
जन्म तारीख से जानिए आपके और दूसरों के स्वभाव से जुड़ी खास बातें

अपने आसपास रहने वाले किसी भी व्यक्ति का स्वभाव और खास बातें जानने की इच्छा होना बहुत ही आम बात है। दूसरों के गुण और दोष जानना तो काफी लोग चाहते हैं, लेकिन आसानी से जान नहीं पाते हैं। यदि आप भी अपने आसपास रहने वाले मित्रों या सहकर्मियों के गुण या दोष जानना चाहते हैं तो यहां बहुत ही सरल तरीके से सभी लोगों के गुण-दोष बताए जा रहे हैं।
यहां बताई जा रही विधि के अनुसार आप किसी भी व्यक्ति की जन्म तारीख से काफी कुछ जान सकते हैं। एक वर्ष में 12 माह होते हैं और हर माह में दिनों की संख्या अलग-अलग है। यहां दिनांक 1 से 31 तक की जन्म तारीख वाले लोगों की खास बातें बताई जा रही हैं।
ज्योतिष से किसी भी व्यक्ति के स्वभाव को जानने की कई विधियां बताई गई हैं। इन विधियों में से एक विधि अंकशास्त्र भी है। व्यक्ति का जन्म जिस दिन होता है, उसका तारीख का असर जीवनभर बना रहता है। हर एक दिन का ग्रह स्वामी अलग-अलग होता है। ग्रह स्वामी के स्वभाव के अनुसार ही व्यक्ति का स्वभाव और आदतें बनती हैं।
1 तारीख को जन्म लेने वाले लोग
जिन लोगों का जन्म किसी भी माह की 1 तारीख को हुआ है, उन सभी लोगों का लकी नंबर 1 होता है। अंक 1 का कारक ग्रह सूर्य है। इसलिए अंक 1 वाले सभी लोगों को सूर्य विशेष रूप से प्रभावित करता है।
अंक ज्योतिष के अनुसार 1 अंक वाले व्यक्ति रचनात्मक, सकारात्मक सोच वाले और नेतृत्व क्षमता के धनी होते हैं। ये लोग जो कार्य शुरू करते हैं, उसे जब तक पूरा नहीं करते, इन्हें शांति नहीं मिलती। इन लोगों का विशेष गुण होता है कि यह हर कार्य को पूर्ण योजना बनाकर करते हैं, अपने कार्य के प्रति पूरे ईमानदार रहते हैं।
– अंक 1 वाले लोगों के लिए रविवार और सोमवार विशेष लाभ देने वाले दिन हैं।
– इनके लिए पीला, सुनहरा, भूरा रंग काफी फायदेमंद है।
– तांबा और सोना से इन्हें विशेष लाभ प्रदान करता है।
– इनके लिए पुखराज, पीला हीरा, कहरुवा और पीले रंग के रत्न, जवाहरात आदि लाभदायक हैं।

2 तारीख को जन्म लेने वाले लोग
जिन लोगों का जन्म किसी भी माह की 2 तारीख को हुआ है, वे सभी अंक 2 वाले लोग माने जाते हैं। यह नंबर चंद्रमा का प्रतीक माना जाता है। चंद्रमा रचनात्मकता और कल्पनाशीलता का प्रतिनिधित्व करता है। चंद्रमा के सभी गुण अंक 2 वाले में विद्यमान रहते हैं।
जिस प्रकार चंद्रमा को चंचलता का प्रतीक माना जाता है कि ठीक उसी प्रकार अंक 2 वाले भी चंचल स्वभाव के होते हैं। चंद्र के प्रभाव से ये लोग प्रेम-प्रसंग में भी पारंगत रहते हैं।
– इस अंक के लोगों के लिए रविवार, सोमवार और शुक्रवार काफी शुभ दिन होते हैं।
– इनके लिए हरा या हल्का हरा रंग बेहद फायदेमंद है। क्रीम और सफेद रंग भी विशेष लाभ देते हैं।
– लाल, बैंगनी या गहरे रंग इनके लिए अच्छे नहीं होते।
– अंक 2 वाले लोगों को मोती, चंद्रमणि, पीले-हरे रत्न पहनना चाहिए।
3 तारीख को जन्म लेने वाले लोग
जिन लोगों का जन्म किसी भी माह की 3 तारीख को हुआ है, वे लोग अंक 3 के व्यक्ति माने जाते हैं। अंक 3 वाले लोग काफी महत्वाकांक्षी होते हैं।
अंक तीन का ग्रह स्वामी गुरु अर्थात बृहस्पति है। ज्योतिष और न्यूमरोलॉजी के अनुसार इस अंक से संबंधित लोगों को बृहस्पति विशेष रूप से प्रभावित करता है। यह लोग अधिक समय तक किसी के अधीन कार्य करना पसंद नहीं करते, ये लोग उच्च आकांक्षाओं वाले होते हैं।
इनका लक्ष्य उन्नति करते जाना होता है, अधिक समय एक जगह रुककर यह कार्य नहीं कर सकते। इन्हें बुरी परिस्थितियों से लडऩा बहुत अच्छे से आता है।
– इनके लिए मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार अधिक शुभ होते हैं।
– हर माह की 6, 9, 15, 18, 27 तारीखें इनके लिए विशेष रूप से लाभदायक हैं।
– इन लोगों की अंक 6 और अंक 9 वाले व्यक्तियों से काफी अच्छी मित्रता रहती है।
– रंगों में इनके लिए बैंगनी, लाल, गुलाबी, नीला शुभ होते है।
4 तारीख को जन्म लेने वाले लोग
जिस व्यक्ति का जन्म किसी भी माह की 4 तारीख को हुआ हो, उसका मूलांक 4 होता है। अंक ज्योतिष के अनुसार ऐसे व्यक्ति एक विशेष प्रकार के चरित्र वाले होते हैं। इस अंक का स्वामी यूरेनस होता है।
अंक 4 के लोग काफी संवेदनशील होते हैं। इन्हें जल्दी गुस्सा आ जाता है। छोटी-छोटी बातों पर बुरा मान जाते हैं। इस स्वभाव की वजह से इनके ज्यादा मित्र नहीं होते हैं। मित्र कम होने से ये लोग अधिकांश समय अकेलापन महसूस करते हैं। ये किसी को दुखी नहीं देख सकते हैं।
– अंक 4 वाले लोगों के लिए रविवार, सोमवार और शनिवार भाग्यशाली दिन होते हैं।
– इनके लिए 1, 2, 7, 10, 11, 16, 18, 20, 25, 28, 29 तारीखें विशेष लाभ प्रदान करने वाली होती हैं।

नोट – अपना भुत-भविष्य जानने के लिए और सटीक उपायो के लिए सम्पर्क करे मगर ध्यान रहे ये सेवाएं सशुल्क और पेड़ कंसल्टिंग के तहत है , जानने के लिए अपनी फ़ोटो, वास्तु की फ़ोटो, दोनों हथेलियो की फ़ोटो और बर्थ डिटेल्स भेजे

ज्योतिषाचार्य,लाल किताब, वास्तु तज्ञ,kp, वैदिक पराशरी जैमिनी एक्सपर्ट ,तन्त्र प्रवीण ज्योतिष भास्कर त्रिवीक्रम 

Whats app no 9021076371 अपॉइंटमेंट लेने के बाद ही कॉल करे

Posted in छोटी कहानिया - १०,००० से ज्यादा रोचक और प्रेरणात्मक

तुलसीदासजी से किसी ने पूछा


तुलसीदासजी से किसी ने पूछा- मानवजीवन की तुलना यदि वृक्ष से करनी हो तो किस वृक्ष से करेंगे, आम या बबूल से?
तुलसीदासजी बोले- किसी से भी नहीं क्योंकि मनुष्य का शरीर कल्पवृक्ष है। आम के वृक्ष पर केवल आम ही लगेगा बबूल पर केवल बबूल

लगेगा किन्तु कल्पवृक्ष के नीचे जो जैसी कल्पना करेगा वह ही यथार्थ हो जाता है। मनुष्य का जीवन भी है ऐसा ही है। वह जैसा भाव लेकर कर्म करता है, उसे वैसा ही फल प्राप्त होता है।

जिसने जिसभाव से भक्ति और तप किया उसे वही मिला।

रावण, विभीषन, कुम्भकर्ण ने तप किया और ब्रह्माजी से जैसा भाव था वैसा वरदान मांगा।
आप को भी मानव शरीर रूप में एक कल्पवृक्ष

मिला है। इस तन में जो माँगोगेे वही मिलेगा, तो सोच-समझकर मांगना।

भगवान से संसार के क्षणिक सुख की ही माँग की बजाय

जन्म-मरण के महादु:ख से छुटकारा (मोक्ष) की माँग करनी है। 🙏🏻🙏🏻

दिनेश केडल

Posted in छोटी कहानिया - १०,००० से ज्यादा रोचक और प्रेरणात्मक

बहुत समय पहले की बात है


बहुत समय पहले की बात है, सुदूर दक्षिण में किसी प्रतापी राजा का राज्य था . राजा के तीन पुत्र थे, एक दिन राजा के मन में आया कि पुत्रों को को कुछ ऐसी शिक्षा दी जाये कि समय आने पर वो राज-काज सम्भाल सकें.
iइसी विचार के साथ राजा ने सभी पुत्रों को दरबार में बुलाया और बोला, “ पुत्रों, हमारे राज्य में नाशपाती का कोई वृक्ष नहीं है, मैं चाहता हूँ तुम सब चार-चार महीने के अंतराल पर इस वृक्ष की तलाश में जाओ और पता लगाओ कि वो कैसा होता है ?” राजा की आज्ञा पा कर तीनो पुत्र बारी-बारी से गए और वापस लौट आये .
सभी पुत्रों के लौट आने पर राजा ने पुनः सभी को दरबार में बुलाया और उस पेड़ के बारे में बताने को कहा।
पहला पुत्र बोला, “ पिताजी वह पेड़ तो बिलकुल टेढ़ा – मेढ़ा, और सूखा हुआ था .”
“ नहीं -नहीं वो तो बिलकुल हरा –भरा था, लेकिन शायद उसमे कुछ कमी थी क्योंकि उसपर एक भी फल नहीं लगा था .”, दुसरे पुत्र ने पहले को बीच में ही रोकते हुए कहा .
फिर तीसरा पुत्र बोला, “ भैया, लगता है आप भी कोई गलत पेड़ देख आये क्योंकि मैंने सचमुच नाशपाती का पेड़ देखा, वो बहुत ही शानदार था और फलों से लदा पड़ा था .”
और तीनो पुत्र अपनी -अपनी बात को लेकर आपस में विवाद करने लगे कि तभी राजा अपने सिंघासन से उठे और बोले, “ पुत्रों, तुम्हे आपस में बहस करने की कोई आवश्यकता नहीं है, दरअसल तुम तीनो ही वृक्ष का सही वर्णन कर रहे हो . मैंने जानबूझ कर तुम्हे अलग- अलग मौसम में वृक्ष खोजने भेजा था और तुमने जो देखा वो उस मौसम के अनुसार था.
मैं चाहता हूँ कि इस अनुभव के आधार पर तुम तीन बातों को गाँठ बाँध लो :
पहली, किसी चीज के बारे में सही और पूर्ण जानकारी चाहिए तो तुम्हे उसे लम्बे समय तक देखना-परखना चाहिए . फिर चाहे वो कोई विषय हो,वस्तु हो या फिर कोई व्यक्ति ही क्यों न हो ।
दूसरी, हर मौसम एक सा नहीं होता, जिस प्रकार वृक्ष मौसम के अनुसार सूखता, हरा-भरा या फलों से लदा रहता है उसी प्रकार मनुषय के जीवन में भी उतार चढाव आते रहते हैं, अतः अगर तुम कभी भी बुरे दौर से गुजर रहे हो तो अपनी हिम्मत और धैर्य बनाये रखो, समय अवश्य बदलता है।
और तीसरी बात, अपनी बात को ही सही मान कर उस पर अड़े मत रहो, अपना दिमाग खोलो, और दूसरों के विचारों को भी जानो। यह संसार ज्ञान से भरा पड़ा है, चाह कर भी तुम अकेले सारा ज्ञान अर्जित नहीं कर सकते, इसलिए भ्रम की स्थिति में किसी ज्ञानी व्यक्ति से सलाह लेने में संकोच मत करो। “

R v K Neekhara

Posted in भारतीय शिक्षा पद्धति

इल्लुमिनाति और

भारत्त में शैक्षणिक षडयंत्र 2
*कक्षा 10 में यौन शिक्षा*
शायद 1985 में स्कूलों में 11वि कक्षा के बाद 12 वि कक्षा को जोड़ा गया था।

इससे पहले केवल 11वि तक ही स्कूली पाठ्यक्रम होता था जिसमे कक्षा 9 से विज्ञान या आर्ट्स या कॉमर्स विषय चुनने पड़ते थे।।
12वि कक्षा होने के बाद विषय चुनने का कार्य 11वि से होने लगा।
फिर 1985 में ही कक्षा 10 में स्वास्थ्य जानकारी के नाम पर यौन शिक्षा का एक अध्याय, जीव विज्ञान विषय में पढ़ाया जाने लगा जिसमे महिला , पुरुष के गुप्त अंगो का सचित्र विवरण होता है।
कक्षा 10 वि ही क्यों चुनी गई ?
हमारे भारत्त देश में केवल सेटेलाइट के विषय में ही शोध होते है,ऐसा लगता है,जबकि यूरोप के वैज्ञानिक , मनुष्य की प्रतिदिन की प्रत्येक गतिविधि पर रिसर्च करते है, सुबह जागने से लेकर सोने तक,एवम सोने के बाद भी।
तो
यूरोप के वैज्ञानिकों ने रिसर्च की और पाया कि 15-16 वर्ष की उम्र लड़के लड़कियों में अत्यंत संवेदनशीलता होती है , जिज्ञासु प्रव्रवत्ति होती है, शारीरिक परिवर्तन होने लगते है।विशिष्ट हारमोन का उत्पादन होता है, इसलिये इस उम्र में दूसरे लिंगी के प्रति आकर्षण स्वयम उत्पन्न होता है क्योंकि हारमोन का निकलना अभी आरम्भ हुआ होता है,इसलिये विशिष्ट उत्तेजना इसी उम्र में उत्पन्न होती है।

तो

इस उम्र में भारत्त के पारिवारिक रूप से संस्कारित लड़के लडकिया , विपरीत योनि की तरफ आकर्षित हो, अपनी ऊर्जा और बुद्धि,  पढ़ाई खेल की बजाय, सेक्सुअल बातो में लेने लगे,इसलिये यूरोप के इशारे पर भारत्त में कक्षा 10वि में ये अध्याय रखे गए ताकि भारत्त की युवा पीढ़ी भटकने लग जाए और भारत्त का भविष्य बर्बाद हो। 

साथ ही इन कक्षाओ में एड्स की चर्चा की जाती है, तो भारत्त में क्या 10वि के बच्चों को एड्स होता है? या होने की संभावना है? क्या ये पाठ 12 की कक्षा या 6वि कक्षा में नहीं रखा जा सकता था?

क्या ये पाठ ,लड़कियों को अलग से महिला अंगो की जानकारी देना, लड़को को अलग से पुरुष अंगो की जानकारी देने का कार्य नही हो सकता था, सर्वजनिक किताब में पुरुष महिला के गुप्त अंगो के चित्र क्यों ???
स्वास्थ्य रक्षा का अध्याय यदि रखना था तो क्यों सर्दी जुकाम, बुखार, आँखों, पेट के रोगों का अध्याय नही रखा गया जबकि ये रोग हर घर में होते है और आयुर्वेद,घरेलु औषधियों के मॉध्यम से ठीक किये जा सकते है।

गाय के दूध, घी, भोजन , हल्दी, जीरा,अजवायन, गुड़, मिश्री, ब्राह्मी, नीबू आदि के विषय में स्कुल में कोई अद्याय नही है जबकि

समुद्र के अंदर पाये जाने वाले जीवो, वृक्ष के हर भाग का विशिष्ट वर्णन है जोकि प्रतिदिन के जीवन में किसी लाभ का ज्ञान नहीं है।

गायब जो है वो है चरक, शुश्रुत , धन्वंतरि, नागार्जुन, वाग्भट्ट आदि के महान् आविष्कार।
पहचानिये कौन लोग है वो, जो देश की शिक्षा पद्यति को भारतीय संस्कृति के विपरीत ले जा चुके आजादी के बाद से ही।

विष्णुगुप्त चाणक्य

Posted in भारत का गुप्त इतिहास- Bharat Ka rahasyamay Itihaas

प्राचीन भारत में राजाओं को उच्छ्रङ्खल न होने देने का दायित्व ब्राह्मणों और धर्मसभा पर होता था।
राज्याभिषेक के समय धर्मसभा के सदस्य राजा से ३ बार पूछते थे –

केन दण्ड्योऽसि?

केन दण्ड्योऽसि?

केन दण्ड्योऽसि?

(कौन तुम्हें दण्डित कर सकता है?)
राजा राजदण्ड को भूमि पर ३ बार ठोकते हुए कहता था –

अदण्ड्योस्मि!

अदण्ड्योस्मि!

अदण्ड्योस्मि!

(मुझे कोई दण्डित नहीं कर सकता!)
इस पर धर्मसभा के सदस्य पलाशपुष्प को राजा के मस्तक पर ३ बार मारते हुए कहते थे —

धर्मदण्ड्योऽसि!

धर्मदण्ड्योऽसि!

धर्मदण्ड्योऽसि!

(धर्मसभा तुम्हें दण्डित कर सकती है!)
महाराष्ट्र के एक प्रसिद्ध इतिहासकार के अनुसार काशी के पण्डित गंगाभ व पण्डित विश्वेश्वर भट ने शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक में उपर्युक्त विधि का प्रयोग किया था। मराठे उक्त विधि से अपरिचित थे अत: उन्होंने धारणा बनाई कि शिवाजी को क्षत्रिय न मानने के कारण ही ब्राह्मणों ने उनका अपमान करने के लिए उन पर प्रहार किया था और वे शिवाजी को राजा के रूप में स्वीकार नहीं करना चाहते थे। इसके पश्चात् बहुत-सी झूठी कहानियाँ भी बनाईं गईं। यथा किसी ने कहा कि अभिषेककर्ता ब्राह्मण ने बाएँ पैर के अँगूठे से शिवाजी महाराज का अभिषेक किया इत्यादि। ये मिथ्यावादी उन वृद्ध ब्राह्मणों को जिम्नास्ट समझते हैं और शिवाजी को कोई ऐरा-गैरा तुच्छ राजा! आश्चर्य है!!
शिवाजी ने औरंगज़ेब के विरुद्ध अपना स्वतन्त्र राज्य बनाने का प्रयास किया और सफल रहे। वे मराठों में राजा की उपाधि पाने वाले पहले थे। इसीलिए उनके लिए ये अनिवार्य था कि हिन्दू परम्परा के अनुसार उनका राज्याभिषेक हो और लोगों से मान-सम्मान के अलावा उनकी राजशाही को धार्मिक मान्यता मिले।
धर्म के अनुसार राजा बनने का अधिकार केवल क्षत्रियों को था। ऐसे में उन्होंने जाति प्रथा की इस व्यवस्था से निकलने की चेष्टा की।
उन्होंने काशी के मान्य ब्राह्मण पण्डित गंगाभ को बुलवाया जिन्होंने आकर दावा किया कि शिवाजी वस्तुत: राजस्थान के क्षत्रिय जाति के सिसोदिया परिवार के वंशज हैं।
इस बात को मान लिया गया और शिवाजी के कारण पूरे मराठा समुदाय को क्षत्रिय होने की मान्यता मिली।
धर्म की जय हो!

शिवाजी महाराज के हिन्दवी स्वराज्य की स्थापना हो!!
Prachand Pradyot जी

Posted in छोटी कहानिया - १०,००० से ज्यादा रोचक और प्रेरणात्मक

एक क़दम सफलता की ओर


😊🌻🌻😊….OM SHANTI….😊🌻🌻😊

🎄🎄एक क़दम सफलता की ओर🎄🎄

बात उस समय की है जब महात्मा बुद्ध विश्व भर में भ्रमण करते हुए

बौद्ध धर्म का प्रचार कर रहे थे और लोगों को ज्ञान दे रहे थे|

एक बार महात्मा बुद्ध अपने कुछ शिष्यों के साथ एक गाँव में

भ्रमण कर रहे थे| उन दिनों कोई वाहन नहीं हुआ करते थे सो लोग

पैदल ही मीलों की यात्रा करते थे| ऐसे ही गाँव में घूमते हुए

काफ़ी देर हो गयी थी| बुद्ध जी को काफ़ी प्यास लगी थी|

उन्होनें अपने एक शिष्य को गाँव से पानी लाने की आज्ञा दी|

जब वह शिष्य गाँव में अंदर गया तो उसने देखा वहाँ एक नदी थी

जहाँ बहुत सारे लोग कपड़े धो रहे थे कुछ लोग नहा रहे थे तो नदी

का पानी काफ़ी गंदा सा दिख रहा था|

शिष्य को लगा की गुरु जी के लिए ऐसा गंदा पानी ले जाना

ठीक नहीं होगा, ये सोचकर वह वापस आ गया| महात्मा बुद्ध

को बहुत प्यास लगी थी इसीलिए उन्होनें फिर से दूसरे शिष्य

को पानी लाने भेजा| कुछ देर बाद वह शिष्य लौटा और पानी

ले आया| महात्मा बुद्ध ने शिष्य से पूछा की नदी का पानी तो

गंदा था फिर तुम साफ पानी कैसे ले आए| शिष्य बोला की प्रभु

वहाँ नदी का पानी वास्तव में गंदा था लेकिन लोगों के जाने

के बाद मैने कुछ देर इंतजार किया| और कुछ देर बाद मिट्टी नीचे

बैठ गयी और साफ पानी उपर आ गया|

बुद्ध यह सुनकर बड़े प्रसन्न हुए और बाकी शिष्यों को भी सीख

दी कि हमारा ये जो जीवन है यह पानी की तरह है| जब तक

हमारे कर्म अच्छे हैं तब तक सब कुछ शुद्ध है, लेकिन जीवन में कई

बार दुख और समस्या भी आते हैं जिससे जीवन रूपी पानी गंदा

लगने लगता है| कुछ लोग पहले वाले शिष्य की तरह बुराई को देख

कर घबरा जाते हैं और मुसीबत देखकर वापस लौट जाते हैं, वह

जीवन में कभी आगे नहीं बढ़ पाते वहीं दूसरी ओर कुछ लोग जो

धैर्यशील होते हैं वो व्याकुल नहीं होते और कुछ समय बाद गंदगी

रूपी समस्याएँ और दुख खुद ही ख़त्म हो जाते हैं|

तो मित्रों, इस कहानी की सीख यही है कि समस्या और बुराई

केवल कुछ समय के लिए जीवन रूपी पानी को गंदा कर सकती है|

लेकिन अगर आप धैर्य से काम लेंगे तो बुराई खुद ही कुछ समय बाद

आपका साथ छोड़ देगी|

Posted in सुभाषित - Subhasit

✨✨✨🔱।।卐।।🔱✨✨✨

    🎁 _*”अनमोल सुंदर विचार धन”*_  🎁
*सहसा विदधीत न क्रियामविवेकः परमापदां पदम् ।*

*वृणते हि विमृश्यकारिणं गुणलुब्धाः स्वयमेव संपदः ।।*
*भावार्थ -*   अचानक आवेश में आ कर बिना सोचे समझे कोई कार्य नहीं करना चाहिए, किसीके अधिकार की धन दौलत को लूटकर अपने नामसे नही करनी चाहिए, किसीका विश्वासघात कभी नहीं करना चाहिए, कयोंकि विवेकशून्यता सबसे बड़ी विपत्तियों का घर होती है ।
इसके विपरीत जो व्यक्ति सत्य कर्म करते हुए सोच –समझकर कार्य करता है ; गुणों से आकृष्ट होने वाली माँ लक्ष्मी, और मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम स्वयं ही उसका चुनाव कर लेते है।

                                     ¸.•*””*•.¸ 

_*जय श्रीमन नारायण*_ 🌼🎁🌴🎁🌼

                          _*””सभी सत्कर्म करिये””*_

卐🌟🌟🌟🌟🌟 卐

Posted in छोटी कहानिया - १०,००० से ज्यादा रोचक और प्रेरणात्मक

ઈશ્વર પ્રત્યેનો વિશ્વાસ


*ઈશ્વર પ્રત્યેનો વિશ્વાસ… ✍*

_________________________
એક મંદિર હતુ, એમાં બધા જ માણસો પગાર ઉપર હતા, આરતી વાળો, પુજા કરવા વાળો  માણસ, ઘંટ વગાડવા વાળો માણસ પણ પગાર ઉપર હતો….
ઘંટ વગાડવા વાળો માણસ આરતી વખતે ભગવાનમાં એટલો મસગુલ થઈ જાય કે એને ભાન જ રેહતુ નહી,
ઘંટ વગાડવા વાળો માણસ પુરા ભક્તી ભાવથી પોતાનુ કામ કરતો, જેથી મંદિરની આરતી માં આવતા લોકો ભગવાનની સાથે સાથે આ ઘંટ વગાડતા માણસની ભક્તીનાં પણ દર્શન કરતા, એની પણ વાહ વાહ થતી….
એક દિવસ મંદિરનુ ટ્રસ્ટ બદલાયુ અને  નવા ટ્રસ્ટીએ એવુ ફરમાન કર્યુ કે આપણા મંદિરમાં કામ કરતા બધા માણસો ભણેલા હોવા જરુરી છે, જે ભણેલા ના હોય એમને નીકાળી દો,
તો પેલા ઘંટ વગાડવા વાળા ભાઈને ટ્રસ્ટીએ પોતાની કેબીનમાં બોલાવી કીધુ કે આજ સુધી નો તમારો પગાર લઈ લો ને હવેથી તમે નોકરી પર આવતા નહી, પેલાએ કીધુ કે મારી ભક્તી જોવો સાહેબ, ટ્રસ્ટીએ કીધુ કે ભણેલા નથી તો નોકરી માં રાખવામાં આવસે નહી….
બીજા દિવસથી મંદિરમાં નવા લોકોને રાખવામાં આવ્યા, પણ આરતીમાં આવતા લોકોને પેહલા જેવી મજા આવતી નહી, ઘંટ વાળા ભાઈની ગેર હાજરી લોકોને વર્તાવા લાગી, ૮,૯ લોકો ભેગા થઈ પેલા ભાઈના ઘરે ગયા, એ લોકો એ ભેગા થઈ કીધુ કે તમે મંિદરમાં આવો, તો એ ભાઈએ કીધુ કે હુ આવીસ તો ટ્રસ્ટી લાગસે કે આ નોકરી લેવા માટે આવે છે માટે હુ આવી શકતો નથી, તો ત્યા આવેલા લોકો એ એને કીધુ કે મંદિરની એકજ્ટ સામે તમને એક ગલ્લો ખોલી આપીએ છીએ ત્યા તમારે બોસવાનુ ને આરતી ના સમયે ઘંટ વગાડવા આવી જવાનુ પછી કોઈ નહી કે કે તમારે નોકરીની જરુર છે….
હવે એ ભાઈનો ગલ્લો એટલો ચાલ્યો કે એક માથી સાત ગલ્લા ને સાતમાંથી એક ફેક્ટરી ઉભી થઈ ગઈ, હવે એ માણસ મર્સીડીઝ લઈને ઘંટ વગાડવા આવે છે,

હવે આ વાત જુની થઈ ગઈ, મંદિરનુ ટ્રસ્ટ પણ બદલાઈ ગયુ, હવે મંદિરનો જીણ્ણોદાર કરવાનો હતો, માટે દાનની જરુર હતી, મંદિરના ટ્રસ્ટીઓ એ વીચાર્યુ કે પેહલા આ મંદિરની સામે રહેલ ફ્રેક્ટરી માલીક વે પેહલા વાત કરીએ…
માલીક જોડે ગયા ૭ લાખ નો ખર્ચો છે, એવુ ટ્રસ્ટીઓ એ આ માલીક ને કીધુ, એ માલીકે એક પણ સવાલ કર્યા વગર ચેક લખીને ટ્રીસ્ટીને આપી દીધો, ટ્રસ્ટી એ ચેક હાથમાં લીધો ને કીધુ કે સાહેબ સહી તો બાકી છે, માલીકે કીધુ કે મને સહી કરતા ની આવડતુ, લાવો અંગુઠો મારી આપુ, ચાલી જશે ….
તો પેલાએ ટ્રસ્ટી લોકો જોડે આવેલા બધા ચોકી ગયો કે સાહેબ તમે અભણ છો તો આટલા આગળ છો, ભણેલા હોત તો ક્યા હોત…
તો પેલા શેઠે હસીને કીધુ કે ભણેલો હોત તો મંદિરમાં ઘંટ વગાડતો હોત, માટે ભગવાનની લીલા અપંરમપાર છે…..✍