शमी :
शमी के पौधे के बारे में तमाम भ्रांतियां मौजूद हैं और
लोग आम तौर पर इस पौधे को लगाने से डरते-बचते हैं।
ज्योतिष में इसका संबंध शनि से माना जाता है और शनि
की कृपा पाने के लिए इस पौधे को लगाकर
इसकी पूजा-उपसना की जाती
है।
पूजन-लाभ : इसका पौधा घर के मुख्य द्वार के बाईं ओर लगाना
शुभ है। शमी वृक्ष के नीचे नियमित रूप
से सरसों के तेल का दीपक जलाएं, इससे शनि का
प्रकोप और पीड़ा कम होगी और आपका
स्वास्थ्य बेहतर बना रहेगा।
विजयादशमी के दिन शमी की
विशेष पूजा-आराधना करने से व्यक्ति को कभी
भी धन-धान्य का अभाव नहीं होता।