राशी वालों को हमेशा दान अपनी
कुंडली के अनुसार ही करना चाहिए ..
दान – हमारी भारतीय संस्कृति
की एक महत्वपूरण प्रथा .. जो युगों युगों से
चलती आ रही है ..
कहा जाता है कि हम अपनी नेक कमाई में से दसवा
हिस्सा जिसको दसवंध कहते हैं .. जरुर निकालें .. ता कि जो लोग
गरीबी और भुखमरी में रह
रहे हैं उनको अन्न की प्राप्ति हो सके ..
पर कई बार इस भलाई के काम में किसी का नुक्सान
भी हो जाता है …
हम कई बार उन का दान कर जाते हैं जो हमारी
कुंडली के हिसाब से योगकारी
होती हैं .. और जब हम उन का दान करते हैं तो
हमें कोई न कोई नुक्सान होने लगता है .. जिसका दोष हम दान
विध को देते हैं .. और इस के कारण हमारा दान से विशवास उठ
जाता है ..
हमेशा अपनी कुंडली के हिसाब से
ही दान करना चाहिए ..
दान के बारे में बहुत ज्यादा भ्रान्ति है की दान कहाँ
करें ?
कई पूछते हैं की क्या मंदिर या गुरुदुआरे में दान करें
..??
क्या भगवन के आगे चरणों में रखें ??
पर दोस्तों .. दान का अर्थ है अपने से नीचे दर्जे के
लोगो में चीज को बांटना .. किसी
गरीब को देना .. किसी लंगर में डालना ता कि
किसी गरीब के मुह वो चीज
लग जाये ..
भगवान् के आगे चरणों में राखी चीज दान
नहीं कहलाती ..”” वो तो भेंट
होती है “”
जैसे —
मेष , सिंह , वृश्चिक राशी -वाले कभी
भी पीली चीज का
दान न करें .. जैसे चने की दाल , हल्दी ,
गुड , शक्कर इत्यादि ..
ये लोग सिर्फ काले माह { उड़द } , चाय पत्ती ,
काली मिर्च का दान कर सकते हैं ..
वृष और तुला राशी वाले { जिनका स्वामी
शुक्र है } अगर देसी घी की
जोत घर में जलाते हैं तो उनकी गृहस्थी में
कटुता आ सकती है और घर से लक्ष्मी
का वास ख़तम हो सकता है .. ये लोग गुड , चने की
दाल , हल्दी इत्यादि का दान कर सकते हैं ..
कर्क राशी वाले { जिनका स्वामी चंद्रमा
है } अगर दूध का दान करेंगे तो उनकी सेहत में
खराबी आ सकती है .
.
कन्या राशी और मिथुन राशी वाले { जिनका
स्वामी बुध है } अगर गाय को हरा चारा डालते हैं तो
उनका व्योपार ख़तम हो सकता है और उनके अपने पिता के साथ
सम्बन्ध बिगड़ सकते हैं ..
मकर और कुम्भ राशी वाले कभी
काली चीज का दान न करें ..
कभी काले माह { उड़द } किसी
गरीब को न दे .. ये सिर्फ चने की दाल
लंगर में या गरीब को दे सकते हैं ..
धनु मीन राशी वाले { जिनका
स्वामी ब्रहस्पति है } अगर चने की
दाल किसी लंगर में दान करेंगे तो उनकी खुद
की सेहत और उनकी माता की
सेहत खराब हो सकती है …ये लोग सिर्फ काले माह
{ उड़द } , चाय पत्ती , काली मिर्च का दान
कर सकते हैं ..
इसी तरह बारह की बारह
राशी वालों को हमेशा दान अपनी
कुंडली के अनुसार ही करना चाहिए .