Posted in सुभाषित - Subhasit

दिमाग ठंडा हो, दिल में रहम हो, जुबान नरम हो, आँखों में शर्म हो तो फिर सब कुछ तुम्हारा है


दिमाग ठंडा हो, दिल में रहम हो, जुबान नरम हो, आँखों में शर्म
हो तो फिर सब कुछ तुम्हारा है

उठियें
जल्दी घर के सारें, घर में होंगे पौबारा।

कीजियें
मालिश तीन बार, बुध, शुक्रवार और सोमवार।

नहाइए
पहले सिर, हाथ पाँव फिर।

खाइयें
दाल, रोटी, चटनी कितनी भी हो कमाई अपनी।

पीजिये
दूध खड़े होकर, दवा पानी बैठ कर।

खिलाइये
आयें को रोटी, चाहें पतली हो या मोटी।

पिलाइए
प्यासे को पानी, चाहे हो जावे कुछ हानि।

छोडियें
अमचूर की खटाई, रोज की मिठाई।

करियें
आयें का मान, जाते का सम्मान।

जाईये
दुःख में पहले, सुख में पीछे।
भगाइए
मन के डर को, बुड्डे वर को।

धोइये
दिल की कालिख को, कुटुम्ब के दाग को।

सोचिएं
एकांत में, करो सबके सामने।

बोलिएं
कम से कम, कर दिखाओ ज्यादा।

चलियें
तो अगाड़ी, ध्यान रहे पिछाड़ी।

सुनियें
सबो की, करियें मन की।

बोलियें
जबान संभल कर, थोडा बहुत पहचान कर।

सुनियें
पहले पराएं की, पीछे अपने की।

रखियें
याद कर्ज के चुकाने की, मर्ज के मिटाने की।

भुलियें
अपनी बडाई को और दूसरों की बुराई को।

छिपाइएं
उमर और कमाई, चाहे पूछे सगा भाई।

लिजियें
जिम्मेदारी उतनी, सम्भाल सके जितनी।

धरियें
चीज जगह पर, जो मिल जावें वक्त पर।

उठाइये
सोते हुए को नहीं, गिरे हुयें को।

लाइयें
घर में चीज उतनी, काम आवे जितनी।

गाइये
सुख में राम को और दुःख मे सीताराम को।

Posted in आरक्षण

आरक्षण


अगर मैं भारत का प्रधानमंत्री होता तो अम्बेडकर को कभी भी ड्राफ्टिंग कमिटी का अध्यक्ष न बनाता—-सरदार वल्लभ भाई पटेल

सरदार पटेल और अम्बेडकर संवाद

संविधान निर्माण चल रहा था।। इसमें सरदार पटेल भी संविधान निर्माताओ की लिस्ट में शामिल थे। अम्बेडकर ने आरक्षण की भीख का तुर्रा छोड़ दिया।

सरदार पटेल–आरक्षण गलत है,इसको हटाओ

अम्बेडकर–नहीं,ये मेरी कौम के लोगो के लिए है

सरदार—कौन सी तुम्हारी कौम?? हम सब भारतीय है,आज़ादी के बाद आज देश का हर वर्ग भूँखा नंगा है…इसलिए किसी वर्ग विशेष को ये सुविधा देना गलत है…

अम्बेडकर(कुत्ते की तरह चीखते हुए)–मैं आरक्षण देना चाहता हु,अगर मुझे रोका गया तो मैं कानून मंत्री के पद से स्तीफा दे दूंगा

सरदार पटेल— देखो भीमराव,तुम वो नहीं देख पा रहे जो मैं देख पा रहा हु,स्वार्थ की राजनीति ने तुम्हारी आँखों में पट्टी बाँध दी है। अगर आज किसी जाति विशेष को आरक्षण दिया गया तो भविष्य के भारत में रोज एक नई जाति आरक्षण मांगेगी और देश की अखंडता पर खतरा उत्पन्न होगा….जो दलित और गरीब है उनके लिए हम दूसरे हर तरह के उपाय करने को तैयार है..जैसे मुफ़्त शिक्षा,मुफ़्त स्कूल,उनके लिए सस्ते घर,रोजगार इत्यादि….हम उन्हें इतना काबिल बनाये ताकि वो खुद के दम पर आगे बढ़ सके … न की आरक्षण की बैशाखी से या मुफ्तखोरी से….तुम किसी अयोग्य को सत्ता पर बैठाकर देश को बर्बाद क्यों करना चाहते हो???

अम्बेडकर(चीखते हुए)— आरक्षण होकर रहेगा…..

ये सुनकर लौह पुरुष सरदार पटेल,जो कभी किसी के आगे नहीं झुकते थे मजबूरी में उन्हें अम्बेडकर के कमरे से बाहर आना पड़ा और नेहरू से उन्होंने कहा था कि “”ये आपने किस बीमार मानसिकता वाले व्यक्ति को ड्राफ्टिंग कमिटी का अध्यक्ष बना दिया,ये तो मानसिक उन्मादी प्रतीत होता है,इसमें दूरदर्शिता की भारी कमी और अंग्रेज़ियत मानसिकता की गन्दगी भरी है,अगर मैं भारत का प्रधानमंत्री होता तो इसे कब का इसके पद से हटा चूका होता,ये व्यक्ति भारत का दुर्भाग्य साबित होगा,तन से ज्यादा इसका मन काला है,हम हर गरीब दलित के हक़ की बात करने को तैयार है लेकिन इसका अर्थ ये तो नहीं की भूंखे मर रहे सवर्णों की क़ुरबानी दे दी जाये???”

ये सुनकर नेहरू मौन थे…उनके पास कोई जवाब न था…

1950 को सरदार पटेल ने अंतिम साँस ली और अखंड भारत के जनक सरदार की मृत्यु हो गयी। जानकार कहते है की अगर सरदार ज़िंदा होते तो भारत का वो संविधान जो अम्बेडकर ने पेश किया था,वो लागू न हो पाता क्योंकि वो सबिधान देश को बर्बाद करने वाला एक कीटाणु था।

आरक्षण एक दीमक है देश में लगा हुआ ..

Posted in PM Narendra Modi

What Media is not telling about Yogiji


What Media is not telling about Yogiji 👇
1.Yogiji is a director of about 10 excellent Colleges in eastern UP wherin free / concessional education is given.

2. Yogiji is also running Hospital wherein concessional/ free medical treatments are given.

3.Everyday free food is given to thousands of poor people in Gorakhpur.

4.Yogiji holds Janata Darbar everyday whenever in Gorakhpur in which thousands of people partipate and he solves their problems.

5.Yogiji has been the youngest MP of 12th Loksabha in 1998 and is continuously winning as MP

Posted in PM Narendra Modi

60 साल देश पर राज करने वालो दोगलो अच्छे दिन इन्हें कहते हैं


अच्छा_सुनो

हाफिज सईद नजरबंद है !

दाऊद की संपत्ति सऊदी में जब्त हो गयी !

नवाज शरीफ गायत्री मंत्र सुन रहे है !

UAE ने पाकिस्तानियो का प्रवेश रोक दिया !

खलीफा आरती कर रहे हैं !

ऑस्ट्रेलिया यूरेनियम देने लगा !

कश्मीर में तिरंगा फहराने लगा !

अरुणाचल में रोड बना के सेना और मिसाईल तैनात हो गए !

जापान और इसराइल मित्र हो गए !

हथियारों की टेक्नोलॉजी देने को अमेरिका राजी !

लोग सड़क किनारे न जाके शौचालय बनवा रहे हैं !

काली कमाई वाले सर पीट रहे हैं !

गायत्री खुद प्रकट हो रहे है !

आधे जे ज्यादा भारत वंदे मातरम बोल रहा है !

आजम खान रो रहे हैं !

जाकिर नाइक जैसे गद्दार देश से भाग गए !

सेना का सीना चौड़ा हो गया !

अरहर और चना झुक गए !

104 उपग्रह का रिकार्ड देख अमेरिका हैरान है !

सेना पाकिस्तान में घुस के ठोक आती है !
अमर्त्य सेन खुद नोटबंदी की सफलता से हैरान हैं !

60 साल देश पर राज करने वालो दोगलो अच्छे दिन इन्हें कहते हैं

Posted in भारतीय मंदिर - Bharatiya Mandir

માયાદેવી મંદિર અને ધોધ


ગુજરાતનો ડાંગ જીલ્લો કુદરતી સૌન્દર્યથી ભરપુર છે. અહીં ગીરા, ગીરામલ, ક્રેબ, ચીમેર જેવા કેટલા યે નાનામોટા ધોધ છે, પૂર્ણા, અંબિકા જેવી ખડખડ વહેતી નદીઓ છે, જંગલો, ટેકરીઓ, ઉંચાનીચા રસ્તા, ઝરણાં, કુદરતને ખોળે વસતા લોકો – એમ ઘણું બધું છે. સર્વત્ર પથરાયેલી હરિયાળી અને વાદળોથી વીંટળાયેલી ટેકરીઓ જોવાનો લ્હાવો અદભૂત છે. ચોમાસામાં કુદરતી સૌન્દર્યનો નઝારો માણવો […]

via માયાદેવી મંદિર અને ધોધ — ડૉ. પ્રવીણ શાહ નો બ્લોગ


योगी आदित्यनाथ

"विनायक वास्तु टाईम्स"

जानिए कौन हैं योगी आदित्यनाथ जी महाराज  ?

योगी आदित्यनाथ का असली नाम अजय सिंह है| अजय सिंह का जन्म 5 जून 1972 को उत्तराखंड के एक छोटे से गांव में हुआ था | वह मूल रूप से उत्‍तराखंड के पौड़ी जिले के पंचूर गांव के रहने वाले हैं। यूपी के नए सीएम योगी आदित्यनाथ जी महाराज का जन्म 5 जनवरी 1972 को उत्तराखंड ( तब यूपी) के पौड़ी जिले के यमकेश्वर ब्लॉक के पंचूर गांव में हुआ। इनकी प्रारंभिक शिक्षा पंचूर गांव में हुई। इसके बाद उन्होंने कोटद्वार डिग्री कॉलेज से गढ़वाल विश्विद्यालय से गणित में बीएससी किया है। उन्होंने गढ़वाल विश्विद्यालय से गणित में बीएससी किया. वो गोरखपुर के प्रसिद्ध गोरखनाथ मंदिर के महंत हैं. आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर के पूर्व महंत अवैद्यनाथ के उत्तराधिकारी हैं. वो हिंदू युवा वाहिनी के संस्थापक भी हैं, जो कि हिन्दू युवाओं का सामाजिक, सांस्कृतिक और राष्ट्रवादी समूह है|5 जून 1972 को…

View original post 1,763 more words

जानिए उत्तर प्रदेश के नवोदित मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज का परिचय