ये गुप्त संकेत कराते हैं शीघ्र धन प्राप्ति — मित्रों कई बार धन हमें मिलने ही वाला होता है और प्रकृति इसके गुप्त संकेत भी देती है, पर हम इन्हें समझ नहीं पाते। आज के समय में धन किसे नहीं चाहिए।
इसलिए जब कभी आपके साथ ऐसा हो तो समझ ल़ें कि धन आने वाला है और चौकस हो जाएं-
1. यदि किसी काम से आप घर से बाहर जा रहे हैं और तैयार होते हुए कपड़े पहन रहे हों और अचानक आपकी जेब से पेसे गिर जाएं तो यह भी धन प्राप्ति का अच्छा संकेत माना जाता है।
2. यदि आप पैसे जमा करवाने के लिए बैंक जा रहे हैं और यदि रास्ते में गाय आ जाए तो समझ लीजिए कि अब आपके धन से संबंधित काम पूरे हो ही जाएगें।
3. दीपावली वाले दिन यदि आपको अचानक कोई किन्नर सजीं-संवरी दिखाई दे, तो धन लाभ अचानक से होता है।
4. इसी प्रकार सुबह सुबह आपके घर कोई भिखारी मांगने के लिए आ जाए तो इसका अर्थ यह है कि आपने किसी को जो पैसा उधार दिया है वह बिन मांगे आपको मिलने वाला है इसलिए भिखारी को अपने घर से खाली हाथ बिल्कुल मत लौटाएं, कुछ न कुछ अवश्य ही दे दें।
5. यदि गुरुवार के दिन आपको कोई कुंवारी कन्या पीले कपड़ो में दिखाई देती है तो यह शुभ माना जाता है और यह धन लाभ का भी संकेत है।
6. यदि शरीर के दाहिने हाथ यानि की Right Hand में आपको लगातार खुजली हो रही है तो समझ लीजिए कि आपको धन मिलने वाला है।
7. यदि आप कुछ खरीद रहे हैं या बेच रहे हैं और आपके हाथ से पैसे छूट जाए तो समझ जाइए कि आपको धन लाभ होने वाला है।
8. एक और संकेत है कि यदि यात्रा करते समय कुत्ता अपने मुख में रोटी को खाते हुए दिख जाए तो समझें कि आपको अपार धन की प्राप्ती होने वाली है।