Posted in नोट बन्द

नायक


Think abt tht…..

आप लोगो को *नायक* मूवी याद है। एक ईमानदार अनिल कपूर को रोकने के लिए कैसे सारी आपसी विरोधी पार्टी आपस में एक हो गयी थी।

आज भी ऐसा ही हो रहा है। *एक नरेंद्र मोदी को रोकने के लिए सारी विरोधी पार्टी आज एक हो गयी है*। ताकि काले धन को रोकने के फैसले को गलत साबित कर इसे वापिस लेने के लिए वो सरकार पर दबाब डाल सके।

*आज ममता और लेफ्ट एक हो गए जो कलकत्ता में विरोधी है। आज मुलायम और मायावती एक हो गए जो यूपी में विरोधी है। आज कांग्रेस, केजरीवाल, शरद यादव, लालू सब एक हो गए है। यहाँ तक की शिवसेना जो इनका साथ देती है वो भी विरोध कर रही है*। क्योकि उन्हें पता है इस अभियान के सफल होने पर ब्लैक मनी के खत्म होने से *उनकी राजनीती पर गहरा आघात* होगा।

क्यूंकि काले धन के ख़तम होने *गरीब और आम इंसान को कई फायदे होंगे*। जो की सबसे ज्यादा वोट डालते है। *और वो सब सड़क पर आ जायँगे जो काली कमाई करने के चक्कर में कभी वोट डालने ही नहीं जाते है*।

पर आपको पता है नायक में अनिल कपूर *क्यों जीत पाया*। क्योकि राज्य की जनता उनके साथ थी।
*आज हमारे देश के प्रधानमंत्री को हमारे साथ की जरुरत है*।

अगर आपको लगता है जो प्रधानमंत्री कर रहे है *वो सही है*। तो ज्यादा से ज्यादा इस मेसेज को *फॉरवर्ड करे(। और लोगो से *अपील करे की वो धीरज रखे*। लोगो की मदद करे। लोगो को समझाये। *ताकि ये सब विरोधी अपने प्रयास में सफल ना हो पाये*।

*जय हिन्द*।🇮🇳🇮🇳🇮🇳

Author:

Buy, sell, exchange old books

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s