प्रधानमन्त्री जी का मंच पर भावुक हो जाना एक बहुत बड़े खतरे को संकेत करता है ।
असल में 100% काले धन में डूबा मीडिया मोदी की खाल खींच लेगा । इसे छोटी बात न समझें । ये नोटबंधी बहुत बड़ा उलटफेर है देश की अर्थव्यवस्था का ।
देश का 88% धन केवल 1% लोगों के पास है । ये लोग एक समूह बनाकर हमारा भाग्य तय करते हैं । इन लोगों के सारे पाप जाल को मोदी जी ने नष्ट कर दिया है ।
अगर हमें अपने बच्चों को एक सुंदर देश सौपना है तो इस मुसीबत की घड़ी में मोदी जी का साथ दें । वरना अगले 20 साल तो छोड़िये मिडिया मोदी जी को अगले 2 साल भी पूरे करने नहीं देगा । हम जैसे सामान्य लोगों को ये लोग कीड़े-मकोड़े से ज्यादा नहीं समझते । देश बहुत बड़े परिवर्तन बिंदु से गुजरेगा अब । इतिहास में जो भूलें हुई था अब न हों । सोशल मीडिया को मोदी जी की जयजयकार से भर दो । अपने आसपास के हर ऐसे आदमी को भी समझाओ जो अनपढ़ है और केवल टीवी तक सिमित है ।