Posted in काश्मीर - Kashmir

कश्मीर के एेतिहासिक हिन्दू वास्तुआें का इस्लामीकरण रोकने हेतु हिन्दुआें को जागृत होने का आवाहन


कश्मीर के एेतिहासिक हिन्दू वास्तुआें का इस्लामीकरण रोकने हेतु हिन्दुआें को जागृत होने का आवाहन

https://www.hindujagruti.org/hindi/news/87277.html

जम्मू-कश्मीर में हिन्दुआें के ऐतिहासिक स्थानों के नाम परिवर्तित किए जा रहे हैं । यहां पहले ऐसी स्थिति नहीं थी; परंतु कुछ महीनों से कुछ हो रहा है । इस स्थिति में परिवर्तन लाने के लिए समस्त हिन्दू बंधु जागृत होकर वैध मार्ग से विरोध करें !

kashmir_itihas1

कश्मीर में क्या-क्या परिवर्तित हुआ और क्या-क्या परिवर्तित होनेवाला है !

१. श्रीनगर में गोपाद्री पहाडी है । कश्मीर यात्रा के समय आदि शंकराचार्यजी ने इस पहाडी पर अनेक वर्ष तपस्या की थी । इसलिए सैंकडो वर्ष पहले ही लोगों ने इस पहाडी का नाम शंकराचार्य पहाडी रखा था । ऐसी जानकारी सरकारी दस्तावेजों में भी
है; परंतु अब इसका नाम ‘सुलेमान टापू’ रखा गया है । विशेष बात तो यह है कि भारत सरकार के पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ने भी यहां सुलेमान टापू नाम का फलक लगाया है ।

२. श्रीनगर में हरि पर्वत है । अब उसका नाम परिवर्तित कर कोह महारन अर्थात दुष्टों का पर्वत रखा गया है ।

३. कश्मीर के अनंतनाग को वहां के लोग इस्लामाबाद कहने लगे हैं । अनंतनाग का नाम हटाने के लिए लोगों ने आंदोलन आरंभ किया है और उसे सरकार से आश्‍वासन भी मिला है ।

४. अनंतनाग में उमानगरी नामक विख्यात तीर्थस्थान है। इसका नाम भी परिवर्तित कर शेखपुरा किया गया है ।

५. यहां की सरकार अब श्रीनगर नाम भी नहीं चाहती है । इस नगर का नाम शहर-ए-खास रखने के लिए राज्य सरकार ने कई बार चर्चा भी की है ।

६. श्रीनगर के जिस चौराहे में जामा मस्जिद है, उस चौराहे का हिन्दू नाम परिवर्तित कर मदिना चौराहा रखा गया है ।

७. कश्मीर घाटी में बहनेवाली किशनगंगा नदी को अब दरिया-ए-नीलम कहा जा रहा है ।

८. मीडिया यह सब दिखाने के लिए तैयार नहीं है । केवल कश्मीरी पंडित (हिन्दू) ही यह लडाई लड रहे हैं ।

९. अनेक वर्षों से यहां विद्यमान हिन्दू संस्कृति नष्ट की जा रही है । यदि देशवासी अब जागृत नहीं हुए, तो भविष्य में उन्हें माता रानी के दर्शन के लिए अनुज्ञप्तिपत्र और पारपत्र (पासपोर्ट) लेकर आना पडेगा । क्या वैष्णोदेवी का नाम परिवर्तित होने पर ही आप जागृत होनेवाले हैं ? आशा है कि भारतवासी जागृत होंगे ।

स्त्रोत : हिन्दी सनातन प्रभात

Posted in हास्यमेव जयते

५०० और १०००


तुम आधी रात को कोर्ट खुलवाते हो आतंकी की फांसी रुकवाने के लिये …
वो सन्डे को भी बैंक खुलवाता है जनता की भलाई के लिए..।।
3-4 દિવસ મોઢુ ગંભીર રાખીને ફરવાનું…
લોકો ને લાગે આપણી પાસે બોવ પડ્યા છે…
વરસો બાદ ન બનવાનુ બન્યુ….
ઘરડા *માં-બાપના* ખાતામાં પણ…
દિકરાએ અઢી લાખ રુપિયા જમા કરાવી દીધા…
બધુય બરાબર પણ અેક નોટીસ કરી?
બે દીવસ મા સાહેબે અાપણને અોછા પૈસે અને અોછા ખચૅે પણ જીવી શકાય છે અે શીખવાડયુ….
आम जनता की सोच और परेशानिया अगल होती हैं, उनकी सोच में भी भोलापन होता है।
अब एक बेचारा पूछ रहा है कि “अधिकारी अब चेक से घुस लेगा क्या?”
“प्रधानमंत्री के पास इतने अधिकार होते हैं, ये आज पता चला..!!” 😜😜😂😂
– मनमोहन सिंह
4 महीने तक बोला था चिल्ला चिल्ला के मोदी ने की 30 September तक अपना काला धन
घोषित कर दो ….. अब ये मत बोलना की समय नहीं दिया था ।
પેટ્રોલ પંપ વાડા કહે છુટ્ટા નથી 500 નું પુરાવી લો
એ તો સારુ છે કે 500 નું પેટ્રોલ પુરાવી લેવાય છે.
બાકી જો સુલભ શૌચાલય વાળા કહે કે છુટ્ટા નથી
500 નું કરી લો, તો ક્યાં જવાનું???!!!
Mere paas gadi hai bangla hai cash hai….
Tumhare paas kya hai?
.
.
.
.
.
.
.
Mere paas 100 – 100 ke note hai
लोग कहते थे ये फेंकूं है ….ऐसा फेकां है कि बटोरने का भी समय नहीं मिला …..!!
इसलिए बोला था सालों चाय वाले को P.M मत बनाओ, 5, 10 Rs. के नोट अलावा कुछ समझ नहीं आता इसको
– राहुल गांधी
નોટ બદલવા સોનીયા ગાંધી પણ રાહુલ ગાંધી ને લઈ ને બેંક પહોંચ્યા…
પણ..
બેંક વાળાયે કહ્યું ….મેડમ, અમે માત્ર 500-1000 ની નોટ બદલીયે છીએ… “આ” નોટ નહીં બદલાય..
આજે પહેલીવાર ઘરની બહાર નિકળતા બૈરીને સો રુપિયાની નોટ આપી તો ખુશ થઇ ગઇ 😆😆
નહીતર હજારની નોટમાય મોઢુ બગાડતી
पाँच सौ या हजार के नोट डालकर मांगी गयी मन्नतें तत्काल प्रभाव से रद्द की जाती हैं ….

कुबेर
(कोषाध्यक्ष)
अखिल भारतीय देवता संघ

किसी भी अफवाह से न डरें और न ही घबरायें…सब्र से काम लें….
.
.
.
.
देश में न तो नमक की कमी है
और न ही नमक हरामों की…
जब निर्मल बाबा कहते थे,

घर में 10रु.की गड्डी रखो,

किरपा आ जायेगी ,

तब लोग हंसते थे लेकिन

अब समझ आया बाबा कितने दूरदर्शी हैं

शादी के कार्ड पर बाल मनुहार में बड़ा परिवर्तन पाया गया:
.
“लिफाफे में पुराने नोट ना फ़साना,
मेरे चाचू की शादी में जलूल- जलूल आना”
## सब log₹२०००की नोट के साथ एेसे सेल्फी ले रहे है,,
@शायद World Cup_जीत लिया हो😊
નોકરી ખાલી છે . મહીને ૫૦ હાજર પગાર . …..૫૦૦ ને ૧૦૦૦ ની નોટ માં આપવામાં આવશે.
जिन्होंने गरीबों से चक्रवती  ब्याज  लिया  है सरकार उनसे* मिथुन चक्रवती* ब्याज वसूलेगी समय सबका आता है🙏🏻
पाँच सौ या हजार के नोट डालकर मांगी गयी मन्नतें तत्काल प्रभाव से रद्द की जाती हैं ….

कुबेर
(कोषाध्यक्ष)
अखिल भारतीय देवता संघ

जब दूध था तो CA को बताते नहीं थे

अब जब

दूध फट गया तो CA से पूछ रहे हैं कि इसका रसगुल्ला कैसे बनाना है।

CA हैं हम भाई कोई #हलवाई नहीं हैं।

आज इतने भी नही है खज़ाने में…
जितने कभी छोड़ दिया करते थे “पज़ामें” में…..!
नया मुहावरा : हजार का नोट हो जाना

अर्थ : किसी काम न आना

प्रयोग : राम वैसे तो दोस्ती की इतनी बड़ी बड़ी बातें करता है, पर जब उसकी मदद की ज़रूरत पड़ी, तब वह हजार का नोट हो गया ।

आजे बधा रिमांड पर छे ….ने बे नि डिमांड छे…एक “सोनी” ने बीजू “सो” नि …
आज इतने भी नही है खज़ाने में…
जितने कभी छोड़ दिया करते थे “पज़ामें” में…..!!!
मेरे 4 अकाउंट है सब में 0 बैलेंस है यदि में आप लोगो में से
किसी के काम आ सकू तो एक बार सेवा का मौका दे।
सोच रहा हूँ बैंक के बाहर चाय समोसे का ठेला लगा लूँ
बैंक की लाइन में लगे एक लड़के की फीलिंग…
दुःख ~ यार मेरे आगे बहुत लंबी लाइन है।
खुशी ~ अरे वाह! मेरे पीछे भी बहुत लम्बी लाइन है।
रामराज्य जैसा अनुभव है।
साला जेल खोल दो कोई भागने को तैयार नहीं
और
तिजोरी खोल दो कोई लूटने को तैयार नहीं ?!!
बिहार की ताज़ा घटना:
किडनैपर(फ़ोन पर) – हमने तुम्हारे बेटे का अपरहण कर लिया है….
बाप (बीच में ही चिल्लाते हुए) – नहीं….. मैं बहुत गरीब आदमी हूँ कुछ नहीं है मेरे पास।
किडनैपर – अबे, हम एक करोड़ भेज रहे हैं,
तुझे उसके खुल्ले कराने है।
*उठाईये 2 दिन परेशानी देशहित में,*
*क्योंकि आप सीमा पर बंदूक उठाकर नहीं खड़े हैं।*
केवल लाईन में ही खड़े है और सामने से *नोट के बदले नोट ही मिलने वाले है *गोली के बदले गोली नहीँ*
पेट्रोल पंप वाले कहते है छूटा नही है
500 का भरा लो
तो ठीक है…भरा लेते है
बाक़ी जो शूलभ शोचलाय वाले बोले
की छूटा नही 500 का कर लो
तो साला किधर जाने का
घर का सबसे खाली आदमी को ही ATM से पैसे निकालने का काम सौंपा गया है, आज राहुल गांधी को लाईन में देखकर समझ भी आ गया।
30/12/2016 तक घर में ताला लगा कर सोएं,
इसलिए नहीं कोई पैसे चोरी कर लेगा,
परंतु इसलिए की कोई रख के न चले जाये
गणपति पुजा के बाद
गणपति विसर्जन.

नवदुर्गा के बाद
माताजी का विसर्जन.

भारत के इतिहास मे पहली बार

लक्ष्मी पुजा के बाद
लक्ष्मी विसर्जन

Posted in यत्र ना्यरस्तुपूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवता:

हर पति-देव इसे ध्यान से पढ़ें ~


हर पति-देव इसे ध्यान से पढ़ें ~
😤 एक युवक बगीचे में 😤
बहुत गुस्से में बैठा था !
पास ही एक बुजुर्ग बैठे थे !
उन्होने उस परेशान युवक से पूछा :-
क्या हुआ बेटा …
क्यूं इतना परेशान हो ?

युवक ने गुस्से में अपनी पत्नी की
गल्तियों के बारे में बताया !
बुजुर्ग ने मंद-मंद मुस्कराते हुए …
युवक से पूछा :-

😇 बेटा क्या तुम बता सकते हो ~
तुम्हारा धोबी कौन है ?
🚶🏻 युवक ने हैरानी से पूछा :-
क्या मतलब ?
🍯 बुजुर्ग ने कहा :-
तुम्हारे मैले कपड़े कौन धोता है ?
🚶🏻 युवक बोला 👉 मेरी पत्नी

😇 बुजुर्ग ने पूछा :-
तुम्हारा बावर्ची कौन है ?
🚶🏻 युवक 👉 मेरी पत्नी

😂 बुजुर्ग :- तुम्हारे घर-परिवार और
सामान का ध्यान कौन रखता है ?
🚶🏻 युवक 👉 मेरी पत्नी

😇 बुजुर्ग ने फिर पूछा :-
कोई मेहमान आए तो …
उनका ध्यान कौन रखता है ?
🚶🏻 युवक 👉 मेरी पत्नी

😇 बुजुर्ग :- परेशानी और गम में …
कौन साथ देता है ?
🚶🏻 युवक :- मेरी पत्नी

😇 बुजुर्ग :- अपने माता पिता का घर
छोड़कर जिंदगी भर के लिए
तुम्हारे साथ कौन आता है ?
🚶🏻 युवक :- मेरी पत्नी

😇 बुजुर्ग :- बीमारी में तुम्हारा ध्यान और
सेवा कौन करता है ?
🚶🏻 युवक :- मेरी पत्नी

😇 बुजुर्ग बोले :- एक बात और बताओ
तुम्हारी पत्नी इतना काम और
सबका ध्यान रखती है !
क्या कभी उसने तुमसे …
इस बात के पैसे लिए ?
🚶🏻 युवक :- कभी नहीं…

इस बात पर बुजुर्ग बोले कि ~
पत्नी की एक कमी तुम्हें नजर आ गई
मगर , उसकी इतनी सारी खूबियाँ
तुम्हें कभी नजर नहीं आईं ?

☄☄☄☄☄☄☄☄

👰🏻 चूंकि पत्नी ईश्वर का दिया …
एक स्पेशल उपहार है इसलिए
उसकी उपयोगिता जानो…
और उसकी देखभाल करो।

🎈〰〰❣❣〰〰🎈

ये मैसेज हर विवाहित पुरुष के
मोबाइल में होना चाहिए, ताकि …
उन्हें अपनी पत्नी के महत्व का
अंदाजा हो।

Posted in PM Narendra Modi

रहिमन कभी ना राखिये, काला धन छुपाए,


सर्जिकल दोहे

रहिमन कभी ना राखिये, काला धन छुपाए,
जाने कब मोदी बब्बा, सर्जिकल कर जाये…

हरे लाल सब नोट को, जोड़त बने अमीर,
एक रात में हो गए, राजा रंक फ़कीर…

नोटन की बोरी भरी, दिया कभी ना टैक्स,
रोते आज दहाड़ कर, कैसे करें रिलैक्स…

ब्लेक मनी की चाह में, भूल गए दिन रात,
एक चाल में मिल गयी, उनको शह और मात…

मेहनत का ही जोड़िये, मोदी जी की ये राय…
समझ गए सो ठीक है, कोई नहीं उपाय।।

Namo Namo

Posted in PM Narendra Modi

प्रधानमंत्री


एक धनी प्रधानमंत्री बन सकता है
ये नेहरू ने साबित किया।

एक गरीब प्रधानमंत्री बन सकता है
ये शास्त्री जी ने साबित किया.।

एक बुजुर्ग प्रधानमंत्री बन सकता है
ये मोरारजी ने साबित किया।

एक युवा प्रधानमंत्री बन सकता है
ये राजीव गांधी ने साबित किया।

एक औरत प्रधानमंत्री बन सकती है
ये इंदिरा गांधी ने साबित किया।

एक अनपढ़ प्रधानमंत्री बन सकता है
चौ. चरण सिंह ने साबित किया।

एक राजघराने का व्यक्ति प्रधानमंत्री हो सकता है
ये वी.पी. सिंह ने साबित किया।

एक शिक्षित एवं बहुआयामी व्यक्ति प्रधानमंत्री बन सकता है
ये पी.वी.नरसिंहा राव ने साबित किया।

एक कवि प्रधानमन्त्री बन सकता है
ये अटल बिहारी बाजपेयी ने साबित किया।

कोई भी प्रधानमंत्री बन सकता है
ये एच.डी.देवगौडा ने साबित किया।

एक प्रधानमंत्री की आवश्यकता ही नहीं है
ये डा. मनमोहन सिंह ने साबित किया।

देश पर बिना प्रधान मंत्री बने भी शासन किया जा सकता है
ये सोनिया गांधी ने साबित किया।

परन्तु एक चाय बेचने वाला प्रधानमंत्री बन सकता है और इन सबसे बेहतर कार्य कर सकता है तथा भारत माता का परचम पूरी दुनिया में लहरा सकता है ये
नरेन्द्र मोदी जी ने साबित किया।।🌷🙏🌷🙏🌷🙏🌷🙏
अगर अच्छा लगा हो तो कृपया शेयर करे।

Posted in PM Narendra Modi

विकिलीक्स ने स्विश बैंको में कालाधन रखने वाले भारतीयों की पहली सूची जारी की है । प्रथम 24 नाम इस प्रकार से है ।


विकिलीक्स ने स्विश बैंको में कालाधन रखने वाले भारतीयों की पहली सूची जारी की है ।
प्रथम 24 नाम इस प्रकार से है ।
(राशियाँ डाॅलर में हैं )
1 – सोनिया गांधी (56800000000000
2 – ए राजा(780000000000)
3 – राहुल गांधी (15800000000000)
4 – शरद पवार (8200000000000)
5 – पी चितम्बरम (15040)
6 – दिग्विजय सिंह (2890000000000)
7 – अहमद पटेल (900000000000)
8 – जय ललिता (1500000000000)
9 – हरीश रावत (7500000000000)
10 – कपिल सिब्बल (2800000000000)
11 – सुरेश कलमाड़ी (590000000000)
12 – अशोक गहलोत (22000000000000)
13 – अशोक चौहान (7688800000000)
14- श्याम कंपलि (58211400000000)
15- राजीव गांधी(1980000000000)
16- हर्शद मेहता (13580000000000)
17- केतन पारेख(820000000000)
18- एच डी कुमारस्वामी(1450000000000)
19- लालू प्रसाद यादव (2890000000000)
20 – जे एम सिंधिया (900000000000)
21-कलनिधिमरन (1500000000000)
22- करुणानिधि (3500000000000)
23- सुरेश कलमाड़ी (590000000000)
24- राज फाउंडेशन(18900800000000)

अच्छा!!!🤔🤔अब समझ आया कि मोदी के खिलाफ सारे लुटेरे पप्पू के साथ संसद मेँ हंगामा क्यों करते रहते हैं।🤔🤔
कृपया इस पोस्ट को फॉरवर्ड करें….
कृपया भ्र्ष्टाचार के ख़िलाफ़ लड़ाई मे सहयोग प्रदान करें ।Fwdd msg
अज्ञात खबर अबतक की
स्विस बैंकों मे जमा भारतीय काला धन Rs. 358,679,863,300,000 (लगभग 1.3 ट्रिलियन डॉलर) ,
ये धन उन 2000 भारतीयों के हैं जिन्होंने इसे टैक्स छूट के लिए वहा जमा किया हैं ।इतना धन भारत को 10 अमेरिका बनाने के लिए और अगले 100 वर्षो तक के लिए भारत को एक विकसित महाशक्तिशाली राष्ट्र बनाने के लिए पर्याप्त है ।..कृप्या इस सन्देश को आगे बढ़ाने के लिए आगे आये ।.
एक भारतीय होने क नाते मैं आपके पास फॉरवर्ड कर रहा हूँ ???
[5/3, 10:15] Pandey Ji: 🙊जब देश का बटवारा हुआ तब सरकार
किसकी थी ??
🙊जब पाक अधिकृत कश्मीर बना तब
सरकार किसकी थी??
🙊जब मुंबई पर हमला हुआ तब सरकार
किसकी थी??
🙊जब चाइना ने जमींन हडपी तब सरकार
किसकी थी??
🙊जब वीर सेनिकों के सर काट के
पाकिस्तानी ले गए तब सरकार किसकी थी??
🙊 बोफर्स का घोटाला हुआ तब सरकार
किसकी थी??
🙊सेनिको की वर्दी का पैसा खा गए वो
सरकार किसकी थी??
🙊सरदारों का कत्ले आम किया वो सरकार
किसकी थी??
🙊शिमला का समझोता कर देश बेसकिमती
जमीन पाक को दे दी तब सरकार किसकी थी??
🙊आसाम में हिदुओ का खून बहा तब सरकार
किसकी थी??
🙊 कश्मीरी पंडितो को मारा गया तब सरकार
किसकी थी??
🙊 कामनवेल्थ का घोटाला हुआ तब सरकार
किसकी थी??
🙊कोल घोटाला हुआ तब सरकार किसकी थी??
🙊2G का घोटाला हुआ तब सरकार किसकी थी??
🙊 दूरदर्शन के मोनो से “सत्यम शिवं सुन्दरं”
हटाने वाली सरकार कीसकी थी??
🙊भारतीय मुद्रा से “सत्यमेव जयते ”
हटाने वाली सरकार किसकी थी??
🙊 वन्दे मातरम का अपमान किया वो
सरकार किसकी थी??
एक नजर परिवार के कारनामोँ पर–
इंदिरा गाँधी के रास्ते में आने वाले लाल बहादुर
शास्त्री की ताशकंद में रहस्यमय हालत में मौत
हो गयी .?
नेहरु के लिए खतरा बन रहे श्यामा प्रशाद
मुखर्जी और दीन दयाल उपाध्याय की हत्या
कर दी गयी और पुलिस ने आज तक इस
साजिश से पर्दा नहीं उठाया ?
राजीव गाँधी के लिए चुनौती बन रहे बीर
बहादुर
सिंह की पेरिस में मौत हो गयी .
जबकि उनको ह्रदय
की कोई समस्या नही थी ?
सोनिया गाँधी के खिलाफ कांग्रेस अध्यक्ष
का चुनाव लड़ने की दो लोगो ने हिम्मत की ..
राजेश पाइलट और जितेन्द्र प्रशाद ..
राजेश पाइलट की कार
को एक रहस्यमय ट्रक ने टक्कर मारकर गायब
हो गया .और जितेन्द्र प्रशाद बरेली के सर्किट
हॉउस में मर गए ??
इसके पहले सोनिया को चुनौती देने
वाले
“सीताराम केसरी ”
को पार्टी से भगा दिया गया?
राहुल गाँधी के लिए खतरा साबित हो रहे
माधवराव
सिंधिया एक प्लेन एक्सीडेंट में मारे गए ..
जबकि उनका प्लेन ब्रांड न्यू था और उसमे कोई
समस्या नहीं थी और उसमे किसी भी मौसम
में उड़ने
वाला सिस्टम लगा था .
काँग्रेस और विदेशी कम्पनियोँ के लिये खतरा
बन चुके
“राजीव दीक्षित”
की मौत हो गई मृत्यु के बाद
उनका शरीर काला पड़ गया जो केवल जहर
या करंट देने
के बाद होता है राजीव भाई की मृत्यु की खबर
किसी भी मीडिया चैनल ने नहीँ दिखाई
मित्रों , आखिर इस “पवित्र” परिवार को किस
देवता का आशीर्वाद मिला हुआ है जिससे
की जो भी इनके
अत्याचारों के खिलाफ आवाज उठाता है या
रास्ते में
आता है उसकी रहस्यमय हालात में मौत हो
जाती है ?????
Sirf padho mat
SHARE karo
सँविधान की धारा 30(A) के तहत विद्दालयो
मे गीता रामायण पढाना प्रतिबँधित है,
मदरसो मे कुरान और ईसाईयो को बाइबिल
पढाने कीछूट ||
हिन्दू मँदिरो और तीर्थ स्थानो के चढावो
पर 70% सरकार का हक, मस्जिदो और
मजारो पर चढावे का पूरा हक उनका :
साथ ही साथ सरकारी अनुदान||
बाबा अमरनाथ की यात्रा पर सरकार को
टैक्स, लेकिन हज यात्रा पर सब्सिडी !!
धर्म-निरपेक्षता -……
My foot….👞👞
…….
ईच्छा है तो इस मैसेज को आगे बढाऔ वरना खुद को
हिन्दूसतानी मत कहेलाओ ….जय हिन्द ..
पूरा पढना दोस्तों
5/- रूपये वाली ‘बीयर’ की बोतल आज 80/- रुपये
की हो गई, कभी किसी ने दारु का ठेका नहीं
फूंका ?????
25 पैसे वाली कोकाकोला , आज 12/- रुपये की
हो गई कभी किसी ने अमेरिका का पुतला नहीं
फूंका ????
5/- रूपये वाला Mac-Donald बर्गर आज 55/- रुपये
में बिक रहा है, कभी किसी ने रेल नहीं रोकी ?????
5/- रूपये का चिप्प्स
🍕
🍕 का पैकट आज 30/-
रूपये का हो गया कभी किसी ने रेल नहीं
रोकी ?????
5/- रुपये में आने वाला सिनेमा का टिकिट 300/-
रूपये का हो गया कभी किसी ने कोई सिनेमा हॉल
नहीं फूँका ??????
चीनी २/- रुपये महँगा क्या हुई Breaking news हो
गई I
और 10/- रूपये का रेल टिकट 11.40/- रूपये का
क्या हुआ, सब छातिया पीटने लगे I जो महिनो मे एक
दो बार देना है !
अच्छे दिन आयेंगे सब्र तो करो ।
जम्मू से कटरा रेल का किराया 20 रुपया हे ।
टेक्सी वाले 2500 से 3000 रुपया लेते हैं|
यही तो अच्छे दिन हे
कांग्रेस 10 साल मे एक “सरबजीत सिह” को वापिस
हिन्दुस्तान नही ला सकी और मोदी सरकार 15 दिन
मे ही “ईराक मे फसे 174 भारतीयो” को खुंखार
आतंकवादीयो से छुडाकर ले आयी ।
सब्र रखो अच्छे दिन आयेंगे ।
: मोदीजी 5 साल में देश को यूरोप के विकसित देशों
की लाइन में सबसे आगे खड़ा कर देंगे । बस देश की
जनता आलू-प्याज़ को छोड़कर कुछ बड़ा सोचे”।
China मोदी के खिलाफ !
# America मोदी के खिलाफ !
# CIA मोदी के खिलाफ !
# CBI मोदी के खिलाफ !
# IB मोदी के खिलाफ !
# ISI मोदी के खिलाफ !
# PAK मोदी के खिलाफ !
# Congress मोदी के खिलाफ !
# JDU मोदी के खिलाफ !
# BSP मोदी के खिलाफ !
# SP मोदी के खिलाफ !
# CPI मोदी के खिलाफ !
# CPIM मोदी के खिलाफ !
# AAP मोदी के खिलाफ !
# लालू, मालू, भालू, कालू, राहु, कजरी, मोदी के
खिलाफ !
सारे गद्दार मोदी के खिलाफ !
सारे देश द्रोही मोदी के िवरोध में!
सारी कायनात लगी है एक शख्स
को झुकाने में… खुदा भी सोचता होगा,
जाने किस मिटटी का इस्तेमाल किया मैंने “मोदी”
को बनाने में!!
JARA SOCHO…
जो व्यक्ति
PM बनने से पहले
यदि
अमरीका को झुका सकता है,
भूखे नंगे देश
पाकिस्तान में
हडकंप
मचा सकता है,
चीन जैसे गद्दार देश के
अखबारों की
सुर्खियों में आ सकता है
तो भाई
वह भारत को विश्व गुरु
बना सकता है
यह बात पक्की है!
” देश की जरुरत है मोदी ”
“मैं मुफ्त भोजन दूंगा” – राहुल गांधी
“मैं मुफ्त पानी दूंगा” – केजरीवाल
“न तो मैं
मुफ्त पानी दूँगा ,
ना ही मुफ्त भोजन
कि बात करूंगा ,
बल्कि मैं
इतने रोजगार पैदा करूँगा,
भारत के युवाओं
को इतना सक्षम कर दूंगा,
की
मेरे देश का हरेक व्यक्ति
स्वाभिमान से
अपना भी
पेट भरेगा
और
दूसरों की भी
प्यास
बुझाएगा”
– नरेंद्र मोदी
दिक्कत केजरीवाल में नहीं,
भारत की जनता में है
जो मुफ्त की
चीज पाने के लिए
लादेन
को भी वोट दे देगी !!!
अगर देश के लिए कुछ करना है तो यह सन्देश 30 लोगो
को भेजना है।
बस आपको तो एक कड़ी जोड़नी है देखते ही देखते
पूरा देश जुड़ जायेगा।

Posted in PM Narendra Modi

​रेड मार दी


​रेड मार दी, रेढ़ मार वाह वाह जी, मोदी जी

काले धन की भेंड़ मार दी वाह वाह जी मोदी जी
एक मिनट में ब्लैक मनी का इंतकाल कर डाला जी

वाह वाह मोदी तुमने फिर से कमाल कर डाला जी
बोरे भरे पड़े थे घर में सब कूड़ा कर डाला जी

धन कुबेर के बेटों को पल में बूढ़ा कर डाला जी
नकली नोट खतम पैसों से बिकने वाले वोट खतम

अर्थव्यवस्था पर आतंकी मुद्राओं की चोट खतम
कैसा जादूगर है भैया रोज कमाल दिखाता है

राजनीति वाली बिसात पर धांसू चाल दिखाता है
धुर विरोधियों को भी इसका तोड़ नहीं दिखता है जी

कैसे करें खिलाफत इसका मोड़ नहीं दिखता है जी
भारत माँ से तेरा हमको सच्चा रिश्ता लगता है

आसमान से उतरा कोई नेक फरिस्ता लगता है
पप्पू, कजरी और दिग्विजय आज बिलो में दुबक गए

काले धन के बादशाह चुपचाप किलों में दुबक गए
पूरा देश तुम्हारे संग है जंग रहे जारी भैया

देशद्रोहियों के मुंह पर है चोट पड़ी भारी भैया
चार दिनों तक दिक्कत होगी ये हमको मालूम है जी

सब चीजों की किल्लत होगी ये हमको मालूम है जी
लेकिन हम भारतवासी हैं सब संकट सह लेंगे जी

अगर बहुत दिक्कत होगी तो हम भूखे रह लेंगे जी
यही वक्त है हमको सच्ची देशभक्ति दिखलानी है

अल्पकाल की दिक्कत है हमको हंस कर सह जानी है
ये तो सोचो नेताओं के बढ़े पेट घट जायेंगे

ये तो सोचो टेररिस्ट के बड़े हाथ कट जायेंगे
ये सोचो अब वोट बैंक की कभी खरीद नहीं होगी

लोकतंत्र की सच्ची सूरत कभी शहीद नही होगी
अपना क्या है बस थोड़े से नोट पड़े है बक्से में

उनकी सोचो जो भर भर कर कल लाये थे रिक्शे में
जिनके कोठे भरे पड़ें है कालेधन के नोटों से

इस निर्णय ने हंसी छीन ली है उन सबके होंठो से
देशवासियो थोड़े दिन तक रखना धैर्य जरूरी है

सर्जीकल स्ट्राइक ये वाली भी अब मजबूरी है
पचपन लाख करोड़ रूपैया लोग दबाये बैठे है

आम आदमी की खुशियों पर लॉक लगाये बैठे हैं
ऐसा झटका मारा है कि सब बाहर आ जायेगा

लोभी लोमड़ चुप रहना वरना नाहर आ जायेगा
पतझड़ में आभास हुआ है बाग बहार महीने का

इसको ही कहते हैं जलवा छप्पन इंची सीने का

लक्ष्मीकांत