एक बार भगवान राम और लक्ष्मण एक सरोवर में स्नान के लिए उतरे। उतरते समय उन्होंने अपने-अपने धनुष बाहर
तट पर गाड़ दिए जब वे स्नान करके
बाहर निकले तो लक्ष्मण ने देखा की
उनकी धनुष की नोक पर रक्त लगा
हुआ था!
उन्होंने भगवान राम से कहा –
” भ्राता ! लगता है कि अनजाने में कोई हिंसा हो गई ।” दोनों ने मिट्टी हटाकर देखा तो पता चला कि वहां एक मेढ़क मरणासन्न पड़ा है
भगवान राम ने करुणावश मेंढक से
कहा- “तुमने आवाज क्यों नहीं दी ?
कुछ हलचल, छटपटाहट तो करनी
थी। हम लोग तुम्हें बचा लेते जब सांप पकड़ता है तब तुम खूब आवाज लगाते हो। धनुष लगा तो क्यों नहीं बोले ?
मेंढक बोला – प्रभु! जब सांप पकड़ता है तब मैं ‘राम- राम’ चिल्लाता हूं एक आशा और विश्वास रहता है, प्रभु अवश्य पुकार सुनेंगे। पर आज देखा कि साक्षात भगवान श्री राम स्वयं धनुष लगा रहे है तो किसे पुकारता? आपके सिवा किसी का नाम याद नहीं आया बस इसे अपना सौभाग्य मानकर चुपचाप सहता रहा..!!
Wonderful website. Plenty of useful information here. I am sending it to several
friends ans additionally sharing in delicious. And obviously, thanks for your sweat!
LikeLike
Thanks, I have also running a mission to save books. By converting books to ebooks. My email : harshad30@hotmail.com
LikeLike