Posted in PM Narendra Modi

मोदी का विरोध क्यों ???


मोदी का विरोध क्यों ???
● क्या मोदी कोई विदेशी है जो बाहर से आकर प्रधानमंत्री की कुर्सी पर जबरदस्ती बैठ गए हैं ?
● क्या मोदी का चरित्र दागदार है ?
● क्या मोदी ने कोई भ्रष्टाचार किया है ?
● क्या मोदी अपनी तिजोरी भर रहे हैं नेहरू-गांधी परिवार की तरह ?
● क्या मोदी का कोई बेटे-भतीजे-भाई-भौजाई को लाभ देने में लगे हैं ?
● क्या मोदी की विश्वसनीयता संदेह के घेरे में है ?
● क्या मोदी राष्ट्रविरोधी कार्य कर रहे हैं ?
● क्या मोदी कामचोर है ?

स्वयं से ये सवाल करने पर हर बार अंतर्मन जवाब देगा – “नहीं-नहीं”.
तब मोदी से एलर्जी क्यों ??

अल्पज्ञानी आरोप लगाते हैं कि-
(1) राम मंदिर नहीं बनवाया
(2) धारा 370 नहीं हटाया
(3) PDP से गठबंधन किया
(4) 15 लाख नहीं दिये
(5) अच्छे दिन नहीं आए

तो ये बताओ कि –
1. तुम्हें सभी विषय में 100% नंबर मिले थे ?
2. पहली नौकरी लगते ही घर खरीद लिया ?
3. पांचवा तल्ला पहले बनाया या मजबूत नींव पहले बनाई ?
4. पांचवा गियर पहले लगता है कि या पहला ?

उदाहरण और भी जोड़ सकते हैं…….

कोई नहीं बताता कि अगर मोदी नहीं तो कौन ??

कौन बना सकता है स्थायी सरकार ?
कौन बनवा सकता है राम मंदिर ?
कौन हटवा सकता है धारा 370 ?
कौन करवा सकता है किसानों की सुरक्षा ?
कौन कर सकता है भारत की रक्षा ?

एक साजिश है लुटेरों की, ताकि आप फंस जाएं, और इनको लूटने को मिले…

मई 2014 से आज तक सारे चोर चुहार, देशद्रोही, आतंकी टाईप के लोग क्यों पगलाए हैं ?

जरा सोचिए !

अगर आपने आज मोदी का साथ नहीं दिया तो जैसे वाजपेयी सरकार के जाने के बाद सोनिया की ग़ुलामी 10 साल करनी पड़ी थी अबकी बार शायद 100 साल से भी ज्यादा करनी पड़ेगी। खून के आँसू रोना पड़ेगा। सोचें…

हमने अपने देश की बागडोर मोदी जी जैसे एक ऐसे मजबूत और ताकतवर व्यक्ति के हाथ में दी है जो देश के 125 करोड़ हिन्दुस्तानियों के भविष्य के बारे में 24 घंटे सोचते हैं और उनके भविष्य को संवारने के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं।

मीडिया और लोगों का विरोध सुन कर भी वो देश के भविष्य के लिए कार्य कर रहे हैं ।

अपने लिए नहीं ;
हमारे भारत के स्वर्णिम भविष्य के लिए जी रहे हैं।

गर्व करें कि आप मोदी समर्थक हैं, कोई इटली की टीम के गुलाम नहीं, या चीन का साथ देने वाले वामपंथी नहीं, न ही अन्ना हजारे के साथ भारत माता की जय बोलकर सीएम बनने वाले, और आज भारत माता की जय नहीं बोलने को जायज ठहराने वाले किसी के चेले नहीं।

दस लोगों को शेयर करें, दुष्प्रचार करने वालों को तो पैसा मिलता है, देश से उनको कोई मतलब नहीं, पर आप सुप्रचार करें, आप सुप्रचार करें तो हमारा-आपका देश सुरक्षित रहेगा, और आनेवाली आपकी पीढियाँ एक जगद्गुरु भारत की संताने होंगी।

🙊जब देश का बंटवारा हुआ तब सरकार किसकी थी ??
🙊जब पाक अधिकृत कश्मीर बना तब सरकार किसकी थी ??
🙊जब मुंबई पर हमला हुआ तब सरकार किसकी थी ??
🙊जब चाइना ने जमींन हड़पी तब सरकार किसकी थी ??
🙊जब वीर सैनिकों के सर काट के पाकिस्तानी ले गए तब सरकार किसकी थी ??
🙊 बोफर्स का घोटाला हुआ तब सरकार किसकी थी ??
🙊सैनिकों की वर्दी का पैसा खा गए वो सरकार किसकी थी ??
🙊सरदारों का कत्ले आम किया वो सरकार किसकी थी ??
🙊शिमला का समझौता कर देश की बेशकीमती जमीन पाक को दे दी तब सरकार किसकी थी ??
🙊आसाम में हिदुओ का खून बहा तब सरकार किसकी थी ??
🙊 कश्मीरी पंडितो को मारा गया तब सरकार किसकी थी ??
🙊 कॉमनवेल्थ घोटाला, कोल घोटाला, 2G घोटाला हुआ तब सरकार किसकी थी??
🙊 दूरदर्शन के मोनो से “सत्यम् शिवम् सुन्दरम्” हटाने वाली सरकार कीसकी थी??

🙊भारतीय मुद्रा से “सत्यमेव जयते”
हटाने वाली सरकार किसकी थी??
🙊 वन्दे मातरम का अपमान किया वो सरकार किसकी थी??
🙊 इंदिरा गाँधी के रास्ते में आने वाले लाल बहादुर शास्त्री की ताशकंद में रहस्यमय हालत में मौत हो गयी…
🙊 नेहरु के लिए खतरा बन रहे श्यामा प्रशाद मुखर्जी और दीन दयाल उपाध्याय की हत्या कर दी गयी और पुलिस ने आज तक इस साजिश से पर्दा नहीं उठाया ?
🙊 राजीव गाँधी के लिए चुनौती बन रहे बीर बहादुर सिंह की पेरिस में मौत हो गयी जबकि उनको ह्रदय की कोई समस्या नही थी ?
🙊 सोनिया गाँधी के खिलाफ कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव लड़ने की दो लोगों ने हिम्मत की राजेश पाइलट और जितेन्द्र प्रशाद।
राजेश पाइलट की कार को एक रहस्यमय ट्रक टक्कर मारकर गायब हो गया और जितेन्द्र प्रशाद बरेली के सर्किट हॉउस में मर गए ??
🙊 इसके पहले सोनिया को चुनौती देने वाले सीताराम केसरी को पार्टी से भगा दिया गया?
🙊 राहुल गाँधी के लिए खतरा साबित हो रहे माधवराव सिंधिया एक प्लेन एक्सीडेंट में मारे गए जबकि उनका प्लेन ब्रांड न्यू था और उसमें कोई समस्या नहीं थी और किसी भी मौसम में उड़ने वाला सिस्टम लगा था।
🙊 काँग्रेस और विदेशी कम्पनियों के लिये खतरा बन चुके “राजीव दीक्षित” की मौत हो गई। राजीव भाई की मृत्यु की खबर किसी भी मीडिया चैनल ने नहीँ दिखाई।

मित्रो, जो भी इस परिवार अत्याचारों के खिलाफ आवाज उठाता है उसकी रहस्यमय हालात में मौत हो जाती है ?? शशि थरूर की पत्नी भी इस बात का उदाहरण है।
Sirf padho mat SHARE karo
संविधान की धारा 30(A) के तहत विद्यालयों में गीता रामायण पढ़ाना क्यों प्रतिबंधित है, और मदरसों में कुरान और ईसाइयों को बाइबिल पढ़ाने की छूट ||
हिन्दू मंदिरों और तीर्थ स्थानों के चढ़ावे पर 70% सरकार का हक, मस्जिदों और मजारों पर चढावे का पूरा हक उन्हीं का, साथ ही सरकारी अनुदान||
बाबा अमरनाथ और कैलाश पर्वत की यात्रा पर सरकार को टैक्स, लेकिन हज यात्रा पर सब्सिडी !!
इच्छा है तो इस मैसेज को आगे बढाएं, वरना स्वयं को भारतीय कैसे कहेंगे…
जय हिन्द…

पूरा पढ़ना मित्रो…

# China मोदी के खिलाफ !
# America मोदी के खिलाफ !
# CIA मोदी के खिलाफ !
# CBI मोदी के खिलाफ !
# IB मोदी के खिलाफ !
# ISI मोदी के खिलाफ !
# PAK मोदी के खिलाफ !
# Congress मोदी के खिलाफ !
# JDU मोदी के खिलाफ !
# BSP मोदी के खिलाफ !
# SP मोदी के खिलाफ !
# CPI मोदी के खिलाफ !
# CPIM मोदी के खिलाफ !
# AAP मोदी के खिलाफ !
# लालू, मालू, भालू, कालू, राहु, माया, कजरी, सब मोदी के खिलाफ !

सारी कायनात लगी है एक शख्स को झुकाने में…
जाने किस मिटटी का इस्तेमाल किया रब्ब ने “मोदी” को बनाने में!!

“मैं मुफ्त भोजन दूंगा” – राहुल गांधी
“मैं मुफ्त पानी दूंगा” – केजरीवाल

“न तो मैं मुफ्त पानी दूँगा , ना ही मुफ्त भोजनकि बात करूंगा ,
बल्कि मैं
इतने रोजगार पैदा करूँगा,

भारत के युवाओं को इतना सक्षम कर दूंगा,

की मेरे देश का हरेक व्यक्ति स्वाभिमान से अपना भी पेट भरेगा और दूसरों की भी प्यास बुझाएगा”
– नरेंद्र मोदी

अगर देश के लिए कुछ करना है तो यह सन्देश 3 लोगो को भेजें, बस एक कड़ी जोड़ कर देखें, पूरा देश जुड़ जायेगा।

जरा सा forward…
सिर्फ 1-2 पल ही लगेंगे…
🌷🌷Jai Ho🌷🌷

Forwarded as received…

Sent from Samsung Mobile.




શ્રધ્ધામાં ભય જોડાય છે ત્યારે તે અંધશ્રધ્ધામાં ફેરવાય છે!
 
અથવા ભયથી ઉત્પન થયેલી શ્રધ્ધા, અંધશ્રધ્ધામાં પરિણમે છે!

भय से जुड़ी हुवी श्रद्धा का परिणाम अंधश्रद्धा में प्रवेश कराता हैं !

Author:

Buy, sell, exchange old books

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s