Posted in भारत गौरव - Mera Bharat Mahan

Bharat


Amazing Facts about India and Indians!

India is the world’s largest, oldest, continuous civilization.
India never invaded any country in her last 10000 years of history.
India is the world’s largest democracy.

Varanasi, also known as Benares, was called “the ancient city” when Lord Buddha visited it in 500 B.C.E, and is the oldest, continuously inhabited city in the world today.

India invented the Number System. Zero was invented by Aryabhatta.

The World’s first university was established in Takshashila in 700BC. More than 10,500 students from all over the world studied more than 60 subjects. The University of Nalanda built in the 4th century BC was one of the greatest achievements of ancient India in the field of education.

Sanskrit is the mother of all the European languages. Sanskrit is the most suitable language for computer software – a report in Forbes magazine, July 1987.

Ayurveda is the earliest school of medicine known to humans. Charaka, the father of medicine consolidated Ayurveda 2500 years ago. Today Ayurveda is fast regaining its rightful place in our civilization.

Although modern images of India often show poverty and lack of development, India was the richest country on earth until the time of British invasion in the early 17th Century. Christopher Columbus was attracted by India’s wealth.

The art of Navigation was born in the river Sindhu 6000 years ago. The very word Navigation is derived from the Sanskrit word NAVGATIH. The word navy is also derived from Sanskrit ‘Nou’.
Bhaskaracharya calculated the time taken by the earth to orbit the sun hundreds of years before the astronomer Smart. Time taken by earth to orbit the sun: (5th century) 365.258756484 days.

The value of pi was first calculated by Budhayana, and he explained the concept of what is known as the Pythagorean Theorem. He discovered this in the 6th century long before the European mathematicians.

Algebra, trigonometry and calculus came from India. Quadratic equations were by Sridharacharya in the 11th century. The largest numbers the Greeks and the Romans used were 106 whereas Hindus used numbers as big as 10**53(10 to the power of 53) with specific names as early as 5000 BCE during the Vedic period. Even today, the largest used number is Tera 10**12(10 to the power of 12).

IEEE has proved what has been a century old suspicion in the world scientific community that the pioneer of wireless communication was Prof. Jagdish Bose and not Marconi.

The earliest reservoir and dam for irrigation was built in Saurashtra.

According to Saka King Rudradaman I of 150 CE a beautiful lake called Sudarshana was constructed on the hills of Raivataka during Chandragupta Maurya’s time.

Chess (Shataranja or AshtaPada) was invented in India.
Sushruta is the father of surgery. 2600 years ago he and health scientists of his time conducted complicated surgeries like cesareans, cataract, artificial limbs, fractures, urinary stones and even plastic surgery and brain surgery. Usage of anesthesia was well known in ancient India. Over 125 surgical equipment were used. Deep knowledge of anatomy, physiology, etiology, embryology, digestion, metabolism, genetics and immunity is also found in many texts.

When many cultures were only nomadic forest dwellers over 5000 years ago, Indians established Harappan culture in Sindhu Valley (Indus Valley Civilization).

The four religions born in India, Hinduism, Buddhism, Jainism, and Sikhism, are followed by 25% of the world’s population.
The place value system, the decimal system was developed in India in 100 BC.

India is one of the few countries in the World, which gained independence without violence.

India has the second largest pool of Scientists and Engineers in the World.

India is the largest English speaking nation in the world.
India is the only country other than US and Japan, to have built a super computer indigenously.

Famous Quotes on India (by non-Indians)

Albert Einstein said: We owe a lot to the Indians, who taught us how to count, without which no worthwhile scientific discovery could have been made.

Mark Twain said: India is, the cradle of the human race, the birthplace of human speech, the mother of history, the grandmother of legend, and the great grand mother of tradition. Our most valuable and most instructive materials in the history of man are treasured up in India only.

French scholar Romain Rolland said: If there is one place on the face of earth where all the dreams of living men have found a home from the very earliest days when man began the dream of existence, it is India.

Hu Shih, former Ambassador of China to USA said: India conquered and dominated China culturally for 20 centuries without ever having to send a single soldier across her border.

Posted in छोटी कहानिया - १०,००० से ज्यादा रोचक और प्रेरणात्मक

दृष्टिकोण


………………………………………….दृष्टिकोण…………………………………

एक बार दो भाई, रोहित और मोहित थे। वे 9 वीं कक्षा के छात्र थे और एक ही स्कूल में पढ़ते थे। उनकी ही कक्षा में अमित नाम का भी एक छात्र था जो बहुत अमीर परीवार से था।

कलाई घड़ी कलाई घड़ी (Wrist watch) एक दिन अमित अपने जन्मदिन पर बहुत महंगी घड़ी पहन कर स्कूल आया, सभी उसे देख कर बहुत चकित थे। हर कोई उस घड़ी के बारे में बातें कर रहा था ,कि तभी किसी ने अमित से पुछा ,

“यार , ये घड़ी कहाँ से ली ? “

” मेरे भैया ने मुझे जन्मदिन पर ये घड़ी गिफ्ट की है । ” , अमित बोला।

यह सुनकर सभी उसके भैया की तारीफ़ करने लगे , हर कोइ यही सोच रहा था कि काश उनका भी ऐसा कोई भाई होता।

मोहित भी कुछ ऐसा ही सोच रहा था , उसने रोहित से कहा , ” काश हमारा भी कोई ऐसा भाई होता !”

पर रोहित की सोच अलग थी , उसने कहा , ” काश मैं भी ऐसा बड़ा भाई बन पाता !”

वर्ष गुजरने लगे। धीरे – धीरे, मोहित अपनी जरूरतों के लिए दूसरों पर निर्भर रहने लगा क्योंकि उसने खुद को इस प्रकार विकसित किया और रोहित ने मेहनत की और एक सफल आदमी बन गया , क्योंकि वह दूसरों से कभी कोई उम्मीद नहीं रखता था , बल्की ओरों की मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहता था।

तो दोस्तों, अंतर कहाँ था? वे एक ही परिवार से थे। वे एक ही वातावरण में पले-बढे और एक ही प्रकार की शिक्षा प्राप्त की। अंतर उनके दृष्टिकोण में था। हमारी सफलता और विफलता हमारे दृष्टिकोण पर काफी हद तक निर्भर करती है। और इसका प्रमाण आस-पास देखने पर आपको दिख जाएगा। चूँकि ज्यादातर लोग मोहित की तरह ही सोचते हैं इसलिए दुनिया में ऐसे लोगों की ही अधिकता है जो एक एवरेज लाइफ जी रहे हैं। वहीँ , रोहित की तरह सोच रखने वाले लोग कम ही होते हैं इसलिए सामाज मे भी सफल जीवन जीने वाले लोग सीमित हैं। अतः हमें हमेशा सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करने के लिए पूरी कोशिश करनी चाहिए और नकारात्मकता से बचना चाहिए। क्योंकि वो हमारा दृष्टिकोण ही है जो हमारे जीवन को परिभाषित करता है और हमारे भविष्य को निर्धारित करता है।

Credit: Gopal Mishra

Posted in छोटी कहानिया - १०,००० से ज्यादा रोचक और प्रेरणात्मक

बूढ़े दादा जी को उदास


बूढ़े दादा जी को उदास बैठे देख बच्चों ने पूछा, “क्या हुआ दादा जी, आज आप इतने उदास बैठे क्या सोच रहे हैं?”

दादा जी बोले- “कुछ नहीं, बस यूँ ही अपनी ज़िन्दगी के बारे में सोच रहा था !”

“जरा हमें भी अपनी लाइफ के बारे में बताइये न…”, बच्चों ने ज़िद्द्द की।

दादा जी कुछ देर सोचते रहे और फिर बोले, “ जब मैं छोटा था, मेरे ऊपर कोई जिम्मेदारी नहीं थी, मेरी कल्पनाओं की भी कोई सीमा नहीं थी…. मैं दुनिया बदलने के बारे में सोचा करता था… जब मैं थोड़ा बड़ा हुआ… बुद्धि कुछ बढ़ी…. तो सोचने लगा ये दुनिया बदलना तो बहुत मुश्किल काम है… इसलिए मैंने अपना लक्ष्य थोड़ा छोटा कर लिया… सोचा दुनिया न सही मैं अपना देश तो बदल ही सकता हूँ।
पर जब कुछ और समय बीता, मैं अधेड़ होने को आया… तो लगा ये देश बदलना भी कोई मामूली बात नहीं है… हर कोई ऐसा नहीं कर सकता है… चलो मैं बस अपने परिवार और करीबी लोगों को बदलता हूँ… पर अफ़सोस मैं वो भी नहीं कर पाया।
और अब जब मैं इस दुनिया में कुछ दिनों का ही मेहमान हूँ तो मुझे एहसास होता है कि बस अगर मैंने खुद को बदलने का सोचा होता तो मैं ऐसा ज़रूर कर पाता… और हो सकता है मुझे देखकर मेरा परिवार भी बदल जाता… और क्या पता उनसे प्रेरणा लेकर ये देश भी कुछ बदल जाता… और तब शायद मैं इस दुनिया को भी बदल पाता!

ये कहते-कहते दादा जी की आँखें नम हो गयीं और वे धीरे से बोले, “बच्चों! तुम मेरी जैसी गलती मत करना… कुछ और बदलने से पहले खुद को बदलना… बाकि सब अपने आप बदलता चला जायेगा।”

Posted in छोटी कहानिया - १०,००० से ज्यादा रोचक और प्रेरणात्मक

એક યુવાન હજામની


વાતોડિયો હજામ – (છેક છેલ્લે સુધી વાંચજો).
****************
એક યુવાન હજામની ખુરસીમાં બેસતા બોલ્યો ” બાપુ,આ વખતે મસ્ત વાળ કાપજો !”
હજામએ પૂછ્યું ” કેમ,લગ્ન બગ્નનું ગોઠવાયું છે ? ”
યુવાન બોલ્યો ” ના ભાઈના ના,પણ મુબઈ જવાનું છે !”
હજામ બોલ્યો ” મુબઈ,એવા ભીડ વાળા શહેરમાં શું જવાનું,પ્લેનમાં જવાના ? ”
યુવાને ઉત્તર આપ્યો ” ના ભાઈ,ગુજરાત મેલમાં જવાનું છે !”
હજામ હસીને બોલ્યો ” બોગસ ટ્રેન,ખુબ મોડી પડશે,શતાબ્ધીમાં જ જવું જોઈએ !”
યુવાન બોલ્યો ” ટીકીટ મળી નહિ !”
હજામ બોલ્યો,” બાપુ,મને કહ્યું હોત તો મેળ પાડી દેત,મુબઈમાં ક્યાં રહેસો ?”
યુવાન બોલ્યો ” આર્ય ભવનમાં !”
હજામ : ” ત્યાં તો એકદમ ભંગાર વ્યવસ્થા છે,ગંદી પથારીમાં સુવું પડશે, કુમકુમ હોટેલમાં ઊતરજો,મુબઈ શું કામથી જાવ છો ? ”
યુવાન : શાહરૂખખાનને જોવા માટે !
હજામ : અલ્યા ભાઈ,શાહ્રુખીયો તેના મન્નત બંગલાની વંડી પર ઉભો રહીને સહેજ હાથ હલાવીને જતો રહે છે,આપણે ભીડમાં ઉભા હોઈએ તે ખાસ કશું જોવા મળે નહિ !”
વાતોમાં વાળ કપાઈ ગયા પૈસા ચૂકવી યુવાન જતો રહ્યો !
એક દોઢ મહિના પછી ફરી વાળ કપાવા આવ્યો ત્યારે વાળ કાપવાની શરૂઆત કરતા હજામે પૂછ્યું ” કેમની રહી મુંબઈની સફર ?”
યુવાનને જવાબ આપ્યો ” ગુજરાત મેલ સમયસર ઉપાડ્યો હતો અને ટાઇમ સર મુબઈ પહોચી ગયો હતો !”
હજામ : કોઈવાર સમય જાળવે,કુમકુમમાં રહ્યા હતા ?”
યુવાન : ” ના,આર્ય ભવનમાં,તેઓએ હમણાજ ૧૨-૧૫ કરોડ ખર્ચને બધી રૂમો મસ્ત બનાવી દીધી છે,ડનલોપીલોની પથારી,ટીવી વિગેર સરસ સગવડ કરી દીધી છે !”
હજામ : એમ સારું કહેવાય,પણ શાહરૂખ જોવા મળ્યો નહિ હોય,આ બહિષ્કારનું ચક્કર ચાલુ થયું ત્યારથી તે બિચારો ઘરની બહાર નીકળતો જ નથી !”
યુવાન બોલ્યો ” અરે ત્યાં તો ખરું થયું,હું તો ભીડમાં ઉભો હતો,ત્યાં મન્નતના ચોકીદાર મારી નજીક આવ્યા અને મને સાહેબ બુલાતે હે કહીને હાથ પકડીને બંગલામાં લઇ ગયા,એક આલીશાન સોફા પર બેસવાનું કહ્યું,નોકર આવીને મસ્ત કોલ ડ્રીન્કસનો ગ્લાસ આપી ગયો,દસ મિનીટ પછી શાહરૂખ ખાન આવ્યો,મારી સાથે હાથ મિલાવીને કેસે હો પૂછીને
બાજુના સોફામાં બેઠો !”
હજામની ઉત્સુકતા જાગૃત થઇ,” પછી,પછી શું થયું ?”
યુવાન સ્મિત કરતા બોલ્યો ” શાહરૂખે મને પૂછ્યું એસી ઘટિયા હેર સ્ટાઈલ કિસ ઉલ્લુ -બાર્બર કે પાસ બનાઈ ? ”
હજામના હાથમાં ચાલતી કાતરે બ્રેક મારી અને તેની જીભ તાળવે ચોંટી ગઈ !

Posted in भारत का गुप्त इतिहास- Bharat Ka rahasyamay Itihaas

बाजीराव बल्लाल


Rakesh Bali
2 hrs ·
शिवाजी का सपना, जिसे बाजीराव बल्लाल भट्ट ने पूरा कर दिखाया?

दरअसल जब औरंगजेब के दरबार में अपमानित हुए वीर शिवाजी आगरा में उसकी कैद से बचकर भागे थे तो उन्होंने एक ही सपना देखा था, पूरे मुगल साम्राज्य को कदमों पर झुकाने का। मराठा ताकत का अहसास पूरे हिंदुस्तान को करवाने का। अटक से कटक तक केसरिया लहराने का और हिंदू स्वराज लाने का। इस सपने को किसने पूरा किया? पेशवाओं ने, खासकर पेशवा बाजीराव प्रथम ने।

संजय लीला भंसाली ने एक तरह से इतिहास पर एक उपकार किया है। मराठा और हिंदुस्तानी इतिहास के साथ न्याय किया है, लेकिन ये न्याय अब भी अधूरा है।

दस दिन की दूरी बाजीराव ने केवल पांच सौ घोड़ों के साथ 48 घंटे में पूरी की, बिना रुके, बिना थके। देश के इतिहास में ये अब तक दो आक्रमण ही सबसे तेज माने गए हैं, एक अकबर का फतेहपुर से गुजरात के विद्रोह को दबाने के लिए नौ दिन के अंदर वापस गुजरात जाकर हमला करना और दूसरा बाजीराव का दिल्ली पर हमला।

बाजीराव दिल्ली तक चढ़ आया, आज जहां तालकटोरा स्टेडियम है, वहां बाजीराव ने डेरा डाल दिया। उन्नीस-बीस साल के उस युवा ने मुगल ताकत को दिल्ली और उसके आसपास तक समेट दिया था। तीन दिन तक दिल्ली को बंधक बनाकर रखा। मुगल बादशाह की लाल किले से बाहर निकलने की हिम्मत नहीं हुई। यहां तक कि 12वां मुगल बादशाह और औरंगजेब का नाती दिल्ली से बाहर भागने ही वाला था कि बाजीराव मुगलों को अपनी ताकत दिखाकर वापस लौट गया। नहीं दिखाया भंसाली ने ये सब,

लेकिन क्या आगे की पीढ़ियां ये जानेंगी कि हिंदुस्तान के इतिहास का बाजीराव अकेला ऐसा योद्धा था, जिसने 41 लड़ाइयां लड़ीं और एक भी नहीं हारी,
बाजीराव पहला ऐसा योद्धा था, जिसके समय में 70 से 80 फीसदी भारत पर उसका सिक्का चलता था।

आगे की पीढ़ियां बाजीराव को जानेंगी, भंसाली को इसका क्रेडिट मिलना चाहिए, लेकिन एक रोमांटिक हीरो की तरह जानेंगी, एक ऐसे योद्धा की तरह जानेंगी, जिसने कट्टर ब्राह्मणों से टक्कर लेकर भी अपनी मुस्लिम बीवी को बनाए रखा। बेटे का संस्कार ना करने पर उसका नाम बदलकर गुस्से में कृष्णा से शमशेर बहादुर कर दिया, इसलिए जानेंगी। जोधा अकबर की तरह बाजीराव मस्तानी को भी जाना जाएगा।

वर्ल्ड वॉर सेकंड में ब्रिटिश आर्मी के कमांडर रहे मशहूर सेनापति जनरल मांटगोमरी ने भी अपनी किताब ‘हिस्ट्री ऑफ वॉरफेयर’ में बाजीराव की बिजली की गति से तेज आक्रमण शैली की जमकर तारीफ की है और लिखा है कि बाजीराव कभी हारा नहीं। आज वो किताब ब्रिटेन में डिफेंस स्टडीज के कोर्स में पढ़ाई जाती है। बाद में यही आक्रमण शैली सेकंड वर्ल्ड वॉर में अपनाई गई, जिसे ‘ब्लिट्जक्रिग’ बोला गया।
निजाम पर आक्रमण के एक सीन में भंसाली ने उसे दिखाने की कोशिश भी की है।

बाजीराव हर हिंदू राजा के लिए आधी रात मदद करने को तैयार था वो,
पूरे देश का बादशाह एक हिंदू हो, उसके जीवन का लक्ष्य ये था, लेकिन जनता किसी भी धर्म को मानती हो उसके साथ वो न्याय करता था।

कभी वाराणसी जाएंगे तो उसके नाम का एक घाट पाएंगे, जो खुद बाजीराव ने 1735 में बनवाया था, दिल्ली के बिरला मंदिर में जाएंगे तो उसकी एक मूर्ति पाएंगे। कच्छ में जाएंगे तो उसका बनाया आइना महल पाएंगे, पूना में मस्तानी महल और शनिवार बाड़ा पाएंगे।

अगर पेशवा कम उम्र में ना चल बसता, तो ना अहमद शाह अब्दाली या नादिर शाह हावी हो पाते और ना ही अंग्रेज और पुर्तगालियों जैसी पश्चिमी ताकतें। TALENT HUNT CONTEST
Manohar Sansar Publishers has launched TALENT HUNT CONTEST. Prizes worth Rs. 20,000/- will be given to the winners. Winners will also have a chance to get published and earn royalties. A unique contest that promises money, name and fame to the winners! To know where and how you have to send the entries visit Manohar Sansar Publishers’ website: Participant can buy a copy of this book from Amazon online store. http://www.amazon.in
http://www.ms-publishers.com
A unique contest that promises money, name and fame to the winners! To know where and how you have to send the entries visit Manohar Sansar Publishers’ website: Participant can buy a copy of this book from Amazon online store. http://www.amazon.in
http://www.ms-publishers.com

Posted in PM Narendra Modi

श्रीलंका में राजीव गांधी के साथ इस घटना


Rohit Sardana and Sudhir Chaudhary Fan Club's photo.
Rohit Sardana and Sudhir Chaudhary Fan Club

17 hrs ·

श्रीलंका में राजीव गांधी के साथ इस घटना(photo-1987) ने प्रत्येक देश को चेतावनी दे डाली थी ..

किसी दूसरे देश के राजनयिकों के दौरे से पहले गार्ड ऑफ ओनर देने वालों का पूरा Mental CheckUp किया जाता है और ज़रा सी भी शंका होने पर संदेहास्पद सिपाही या अफसर को राजनयिक से दूर रखा जाता है..
.
एसे में 2 घंटे पहले सुचना देकर, आतंकीयों के गढ में घुसकर, दुश्मन आर्मी द्वारा गार्ड ओफ ओनर पाना, दुश्मन देश के प्रधानमंत्री के घर में घुसकर उनकी मां का चरणस्पर्श करके आशीर्वाद लेना — ये कोई भी देश के प्रधानमंत्री के लिए नामुमकीन है ..!! इसके लिए मुठ्ठी में मौत लेकर चलना पडता है, 56 का सीना लगता है … !!
.
कोंग्रेस को ये हजम नहि हो रहा क्युंकि उनकी पार्टी के राजीवगांधी की पीटाई हो गई थी श्रीलंका में ..!!

Posted in भारत का गुप्त इतिहास- Bharat Ka rahasyamay Itihaas

Bajirao Mastani


 

Facts about Peshwa Bajirao, which the movie “Bajirao Mastani” doesn’t describe

1. Bajirao never gave importance to caste. He promoted talented Maratha and Dalit soldiers in his army purely on merit. Similarly he never gave importance to religion. His battle with the Mughals remains restricted to his desire to end the Mughal tyranny.

2. It is said that when he received Maharaj Chattrasal’s letter (from Bundelkhand’s soldier & not from Mastani as shown in the movie) asking for help, he was having his meal. He left immediately & his soldiers joined later. He said “History would say that Bajirao was enjoying his meal & hence Chattrasal was defeated”

3. Bajirao is reported to have requested the Rana of Udaipur to become the emperor of India to head what he called ‘Hindu Padpadshahi’ (Hindu empire).

4. He is often compared with Napoleon Bonaparte by many great historians.

5. Bajirao’s decision to advance against Nadir Shah is said to have chilled Nadir Shah’s decision to attack Deccan & this cruel persian ruler who idolized Genghis Khan and Timur returns back to his country (The same Nadir Shah of Iran who looted and massacred Delhi and took the Peacock Throne and Kohinoor Diamond)

6. He spent 70% of his life with soldiers in camps, travelling & in battlefield. He ate with his soldiers.

7. He also died in a shamiyana (22nd April 1740) at Raverkhedi in Madhya Pradesh & his memorial exists there. People over there even today remember & respect him & call him as “Peshwa Sarkar” & his place as “Peshwa Sarkar ka Mandir”.

8. His premature death, due to super human exertions he underwent for the speedy realization of Hindu Padpadshahi, was a greater blow to the Hindu cause than half a dozen invasions of Nadir Shah.

9. After taking Kukshi fort when he advanced north & arrived at Mewar, Maharana Jagat Singh (descendant of Maharana Pratap) gave a grand reception to welcome him. Honouring him, Jagat Singh requested him to sit on the golden throne. In response to this, Bajirao Ballal sat on the silver foot rest. Everyone was shocked to see this. Bajirao’s explaination was that he doesn’t deserve to sit on the throne which was once Maharana Pratap’s throne.

10. Bajirao expanded the Maratha Kingdom beyond Maharashtra. (At its peak the Maratha empire included some parts of today’s Afghanisthan, Bangladesh and Pakistan).

11. It was he who was responsible for ending 800 years of Mughal dominance in the Indian subcontinent.

12. Shahu Maharaj had once said “ If I am asked to choose between 10,000 army men & Bajirao ,I will surely choose Bajirao”

13. Bajirao’s strategic warfare tactics are included in military trainings chapters of US army.

14. Bajirao was brilliant at charging bhala (spear). It’s said that his throw was so powerful that not only the horsemen died but also the horse used to get injured.

15. His enemies use to tremble hearing his name. For those who have seen the movie must have seen the fright on the face of Bangash Khan in the initial half of the film & then later on the face of Nazir Jung (Nizam’s son) in the 2nd half of the movie when they see him & the Maratha flag marching towards them.

16. This was when Bajirao went to meet Nizam who was then the most powerful ruler in south. When he was offered seat by Nizam, Bajirao replied that he will sit only with the Maratha flag on the background. Hence the Maratha flag was displayed on the background & only then he sat.

(I have written these points just as they struck my mind…They may not be in historical order .. I have much more to write…but these I felt were the most important points.. Please excuse)

Finally I would end saying “THOSE WHO DO NOT READ HISTORY ARE DESTINED TO SUFFER THE REPETITION OF ITS MISTAKES”

***if u really like & appreciate the efforts of this great Peshwa, do copy + paste or share this so that many others know about him

‪#‎Bajirao‬ ‪#‎TheGreatMaratha‬ ‪#‎BajiraoPeshwa‬ ‪#‎BajiraMastani‬‪#‎IndianHistory‬ Bajirao Mastani

Rss Kailash Sharma's photo.
Rss Kailash Sharma's photo.
Posted in कविता - Kavita - કવિતા

Mother


एक मित्र ने बहुत ही सुंदर पंक्तियां भेजी है, फारवर्ड करने से खुद को रोक नहीं पाया ….

जीभ जन्म से होती है 
और मृत्यु तक रहती है…..
क्योकि वो कोमल होती है.
दाँत जन्म के बाद में आते है 
और मृत्यु से पहले चले जाते हैं.. 
क्योकि वो कठोर होते है। 

छोटा बनके रहोगे तो 
मिलेगी हर बड़ी रहमत…
बड़ा होने पर तो 
माँ भी गोद से उतार देती है.
पानी के बिना नदी बेकार है,
     अतिथि के बिना आँगन बेकार है,
   प्रेम न हो तो सगे-सम्बन्धी बेकार है,
       पैसा न हो तो पाकेट बेकार है,
           और जीवन में गुरु न हो
               तो जीवन बेकार है,,
                इसलिए जीवन में
         “गुरु”जरुरी है.. “गुरुर” नही.ं
यदि कबीर जिन्दा होते तो आजकल के दोहे यह होते :-

🔹नयी सदी से मिल रही, दर्द भरी सौगात!
       बेटा कहता बाप से, तेरी क्या औकात!!
🔹पानी आँखों का मरा, मरी शर्म औ लाज!
      कहे बहू अब सास से, घर में मेरा राज!!
🔹भाई भी करता नहीं, भाई पर विश्वास!
     बहन पराई हो गयी, साली खासमखास!!
🔹मंदिर में पूजा करें, घर में करें कलेश!
      बापू तो बोझा लगे, पत्थर लगे गणेश!!
🔹बचे कहाँ अब शेष हैं, दया, धरम, ईमान!
      पत्थर के भगवान हैं, पत्थर दिल इंसान!!
🔹पत्थर के भगवान को, लगते छप्पन भोग!
      मर जाते फुटपाथ पर, भूखे, प्यासे लोग!!
🔹फैला है पाखंड का, अन्धकार सब ओर!
     पापी करते जागरण, मचा-मचा   कर शोर!
🔹पहन मुखौटा धरम का, करते दिन भर पाप!
     भंडारे करते फिरें, घर में भूखा बाप!😒😒😒😒
मन लगाकर पढ़िये और दिल से सोचो की माँ के दिल पर क्या गुजरती हैं जब ये उनके साथ होता हैं:~
🔆वाह रे जमाने तेरी हद हो गई,
    बीबी के आगे मदर रद्द हो गई !

♻बड़ी मेहनत से जिसने पाला,
    आज वो मोहताज हो गई !
♻और कल की छोकरी, तेरे  
    सर का ताज हो गई !
♻बीवी हमदर्द और मॉं सरदर्द
     हो गई !

    🔆वाह रे जमाने तेरी हद ………
♻पेट पे सुलाने वाली, पैरों में सो
       रही है !
♻बीवी के लिए लिम्का,
      मॉं पानी को रो रही है !
♻सुनता नहीं कोई, वो आवाज
     देते देते सो गई !

    🔆वाह रे जमाने तेरी हद ………
♻मॉं मांजती है बर्तन , वो सजती
       संवरती है !
♻अभी निपटी ना बुढ़िया तू ,
       इस लीये उस पर बरसती है !
♻अरे दुनिया को आई मौत,
       मौत तेरी कहॉ गुम हो गई !
        
   🔆वाह रे जमाने तेरी हद  ……….
♻अरे जिसकी कोख में पला,
     अब उसकी छाया बुरी लगती है,

♻बैठे होण्डा पे महबूबा,
     कन्धे पर हाथ जो रखती,
♻वो यादें अतीत की,
       वो मोहब्बतें मॉ की,
                 सब रद्द हो गई !
🔆 वाह रे जमाने तेरी हद  ………..

♻बेबस हुई मॉ अब,
      दिए टुकड़ो पर पलती है,
♻अतीत को याद कर,
     तेरा प्यार पाने को मचलती है !
♻अरे मुसीबत जिसने उठाई,
       वो खुद मुसीबत हो गई !

🔆 वाह रे जमाने तेरी हद …….
♻🌿♻🌿♻🌿♻🌿♻🌿आप सभी से हाथ
जोड़कर निवेदन हैं की आप
ये मैसेज ज्यादा से ज्यादा
अपने दोस्तों को भेजो जिससे
उनके मन में  अपनी माँ के प्रति
दया की भावना आ जाये और
माँ पर होने वाले अत्याचार से
माँ को  छुटकारा मिल जाये ।
कृपया माँ की खातिर कम से
कम
10 लोगो को भेजो प्लीज

Posted in नहेरु परिवार - Nehru Family

गांधी परिवार


Rss Kailash Sharma's photo.
Rss Kailash Sharma

jai hind….

19 दिसंबर से है गांधी फैमिली का संयोग, जानिए कैसे


SHARE THIS

नई दिल्ली : गांधी परिवार के साथ 19 दिसंबर का खास संयोग है। 19 दिसंबर, 1978 को ही पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और संजय को तिहाड़ जेल भेजा गया था। सोनिया और राहुल भी हेराल्ड केस की सुनवाई के लिए 19 दिसंबर को कोर्ट में पेश हुए। सोनिया-राहुल को पटियाला हाउस कोर्ट से जमानत मिली।

साल 1978 में इसी दिन पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को जेल जाना पड़ा था। 19 दिसंबर, 1978 को संसद की कार्यवाही से इंदिरा गांधी को निलंबित कर दिया गया था।

तत्कालीन मोरारजी देसाई की सरकार ने इसके बाद उन्हें संसद के सत्र जारी रहने तक के लिए जेल भेज दिया गया था। उन पर संसदीय विशेषाधिकार के हनन का आरोप था। इंदिरा संसद भवन में गिरफ्तारी के आदेश मिलने तक टिकी रहीं। आखिरकार रात के आठ बजकर 47 मिनट पर उन्हें स्पीकर के दस्तखत वाला अरेस्ट ऑर्डर दिया गया। गिरफ्तारी के बाद वह संसद के उसी दरवाजे से बाहर निकलीं जहां से वह प्रधानमंत्री की हैसियत से बाहर निकला करती थीं।

उन्हें तिहाड़ जेल के वार्ड नंबर 19 में रखा गया था। इस गिरफ्तारी के बाद तकरीबन हफ्ते भर तक इंदिरा गांधी दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद रही थीं। कहा जाता है कि इस दौरान सोनिया गांधी खुद खाना लेकर इंदिरा के लिए तिहाड़ जेल जाती थी। ऐसे में 19 दिसंबर एक बार फिर से कांग्रेस के लिए मुश्किल की घड़ी लेकर आया है।

हालांकि इससे पहले जनता सरकार के समय इंदिरा गांधी की तीन अक्टूबर, 1977 को भी गिरफ्तार किया गया था लेकिन बाद में उन्हें तकनीकी आधार पर रिहा कर दिया गया।

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी नेशनल हेराल्ड मामले में शनिवार को पटियाला हाउस अदालत में पेशी के लिए पहुंचे थे। कोर्ट ने सोनिया और राहुल गांधी को 50-50 हजार के निजी मुचलके पर जमानत दे दी है। कोर्ट ने इस मामले की अगली सुनवाई के लिए 20 फरवरी की तारीख तय की है।

वहीं, नेशनल हेराल्‍ड केस में पटियाला हाउस अदालत से जमानत मिलने के बाद कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी ने कांग्रेस मुख्‍यालय में पत्रकारों से कहा कि मैं आज अदालत में साफ मन से पेश हुई, जैसा कि कानून का पालन करने वाले किसी भी शख्‍स को करना चाहिए। देश का कानून बिना किसी भय और पक्षपात के लिए सभी पर लागू होता है।

अदालत में साफ मन से पेश हुई : सोनिया
उन्‍होंने कहा कि मुझे जरा भी संदेह नहीं की सच्‍चाई सामने आएगी। हम राजनीतिक विरोधियों के हमलों से वाकिफ है। यह सिलसिला पीढि़यों से चला आ रहा है। यह और बात है कि ये लोग हमें कभी भी अपने रास्‍ते से हटा नहीं पाए। केंद्र सरकार अपने विरोधियों को जान- बूझकर निशाना बना रही है और इसके लिए सरकारी एजेंसी का पूरा इस्‍तेमाल कर रही है। हम डरने वाले नहीं हैं। इनके खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी। कांग्रेस के सिद्धांतो और गरीबों के हितों के लिए हमारा संघर्ष जारी रहेगा।

मोदी जी झूठे इल्‍जाम लगवाते हैं : राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा कि मैं कानून का आदर करता हूं। मोदी जी झूठे इल्‍जाम लगवाते हैं और वो सोचते हैं कि विपक्ष झुक जाएगा। देश के सभी नागरिकों को बता देना चाहता हूं कि हम नहीं झुके हैं। हम गरीबों के लिए लड़ते रहेंगे और विपक्ष का काम करते रहेंगे। एक इंच भी पीछे नहीं जाएंगे।