Posted in रामायण - Ramayan

ll राम योग ll


Sanjay Prem feeling blessed.

ll राम योग ll
Success Through Our Indian Scriptures – 11
Successful Life :
राम राम जी : श्रीं रामाय नमः
अपने लक्ष्य के प्रति प्रेम – विश्वास :
हम श्री रामचरितमानस के बारे जितना लिखे -कहे वो कम हैं l आगे चलकर हम इसके दोहो- चौपाइयों पर भी चर्चा करेंगे आज के हमारे जीवन को लेकर l
हम रामचरितमानस में गोता लगाये उससे पहले इसके रचियेता श्री तुलसीदास जी और इसके आधार श्री हनुमान जी के जीवन भी थोड़ा प्रकाश डालेंगे l
आज हम बात करेंगे संक्षेप में श्री तुलसीदास जी के बारे में l
तुलसीदास जी एक बहुत ही साधारण परिवार में जन्मे अपने जीवन में कठिनायों के रहते हुए भी उन्होंने अपने लक्ष्य राम को पाया , श्री रामचरितमानस को लिखा , श्री रामचरितमानस के पूर्ण होने के बाद भी इसकी सत्यता और प्रमाणिकता पर प्रश्न उठा – और काशी विश्वनाथ के मंदिर में श्री रामचरितमानस को सबसे नीचे रख कर उसके ऊपर सारे वेद- पुराण रख कर मंदिर को बंद कर दिया , दूसरे दिन सुबह जब मंदिर को खोला गया तब – श्रीरामचरितमानस सबसे ऊपर थी , सभी वेद – पुराण ग्रन्थ उसके नीचे l
अब इस महान घटना को अपने जीवन से जोड़े तो , हमारे जीवन में हम सपने तो बहुत देखते हैं – उनके बारे में सोचते भी हैं – पर गंभीरता से उसे नहीं लेते l
एक सत्य और हैं जिससे आप भी सहमत होंगे की कई बार या अधिकतर हम अपने जीवन के लक्ष्य को दूसरों के कहने पर तैयार करते हैं , और दूसरों के अनुसार अपने निर्णयों को बदल भी लेते है l
भाई जीवन तुम्हारा – लक्ष्य तुम्हारा और निर्णय दूसरों के अनुसार क्यों –
कोई कहता की आप इसमें सफल नहीं होंगे तो वो इसलिए कहता है कि या तो वो स्वयं असफल हुआ , या उसने उसे पूरा करने में सही दिशा में मेहनत नही करी l और उसने सुना हो की ये काम नहीं हो सकता हैं l
आपका जीवन बहुत ही अमूल्य हैं – ये आपका हैं – आपके लक्ष्य आपके हो – अपने लक्ष्य को छोटा या बड़ा दुसरो के अनुसार मत करो – अपने पर विश्वास हों – जब अपने पर विश्वास होंगा तब अपने लक्ष्य पर भी विश्वास होंगा – तभी सही योजना और उसपर अमल कर पाओंगे – कोई क्या कहता इससे तुम्हारे निर्णय पर कोई फर्क नहीं पड़ना चहिये – अपने लक्ष्य को बहुत ही ईमानदारी से प्रेम करना चहिये l
इसलिए हमेशा उस सकारत्मक ऊर्जा से जुड़े रहो l
राम वो ही सकारात्मक ऊर्जा है – जीवन के लिए संजीवनी प्राण ऊर्जा हैं l
आप सभी को सकारत्मक सोंच और उज्जवल भविष्य के लिए मेरे हृदय कमल से शुभकामनायें l
राम राम जी : श्रीं रामाय नमः

Sanjay Prem's photo.

Author:

Buy, sell, exchange old books

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s