सरदारों पे जोक सुनते हो अब ये पढ़ो…
.
1-एक सरदार हुआ हुआ है इस दुनिया मे उसका नाम है सरदार हरी सिंह नालवा इसकी मूर्ति बराक ओबामा अपनी सिट के पीछे लगाना चाहता है पूछो क्यूँ
क्योंकि वो कहता है यही मर्द सुरमा माँ ने पैदा किया है जिसने आज तक अफ़ग़ानिस्तान में राज किया है
2-चल एक और
दो सरदार ट्रेन के निचे आ गये इसलिये नही की शताब्दी प्लेटफार्म पे आ रही थी
बल्की इसलिये की ट्रेन रोकनी जरुरी थी
क्योंकि अंग्रेज स्वतंत्रता सैनानी को बंदी बना के ले जा रहे थे
3-चल एक और
पाकिस्तान आर्मी के भूतपूर्व जनरल का बयान 65 और 71 की जंग हम सरदारों की वजह से हारे
4-चल एक और
पाकिस्तान के जनरल का कहना है अगर पाकिस्तान और हिंदुस्तान की बोर्डर के बिच अगर पंजाब न होता….
तो हिंदुस्तान को पाकिस्तान बनाने में दो घण्टे लगेंगे क्यूँकि आज भी पाकिस्तान सरदारों से डरता है
5-चल एक और
दुनिया में गिनती सिर्फ 2% है और सभी जगह मिलते है सरदार,भारत के 50% से ज्यादा गरीबों का पेट गुरुद्वारे के लंगर(खाना) से भरता है…
Proud to be a sikh…
शेयर करो अगर सहमत हो तो.
सर :सारे जोक्स सरदारों पर क्यूँ बनते है..??
.
.
एक सिख विद्यार्थी :”जब देश कमजोर था तो उससे अपनी बहु-बेटियों को मुगलों से बचाने के लिये सिखों की जरुरत थी.
.
.
सिखों ने रक्षा की (इज़्ज़त बचाई)
.
.
फिर आजादी में सिखों की जरुरत थी,
सिखों ने अपने योग मे 86% शहादत दी और फिर आजादी मिली
.
.
फिर देश को भूख लगी,सिखों ने गेहूँ उगाया और 90%अनाज दिया (भूख मिटी)
.
.
.
अब देश हँसना चाहता है तो जोक्स भी सरदारों पर.
.
.
.
.
यानी सरदार है तो इज़्ज़त है,
.
.
सरदार है तो सुरक्षा है,
.
.
सरदार है तो खाना है,
.
और
.
.
सरदार है तो हँसी है,और
.
ये सरदार है तो तुम्हारे घरों में पूजा होती है.
.
.
ये सरदार है तभी हमारे बोर्डर पर सुरक्षा होती है
.
.
ये सरदार है तो ज़िन्दगी आसान है.
.
ये सरदार देश की शान है.
.
1-एक सरदार हुआ हुआ है इस दुनिया मे उसका नाम है सरदार हरी सिंह नालवा इसकी मूर्ति बराक ओबामा अपनी सिट के पीछे लगाना चाहता है पूछो क्यूँ
क्योंकि वो कहता है यही मर्द सुरमा माँ ने पैदा किया है जिसने आज तक अफ़ग़ानिस्तान में राज किया है
2-चल एक और
दो सरदार ट्रेन के निचे आ गये इसलिये नही की शताब्दी प्लेटफार्म पे आ रही थी
बल्की इसलिये की ट्रेन रोकनी जरुरी थी
क्योंकि अंग्रेज स्वतंत्रता सैनानी को बंदी बना के ले जा रहे थे
3-चल एक और
पाकिस्तान आर्मी के भूतपूर्व जनरल का बयान 65 और 71 की जंग हम सरदारों की वजह से हारे
4-चल एक और
पाकिस्तान के जनरल का कहना है अगर पाकिस्तान और हिंदुस्तान की बोर्डर के बिच अगर पंजाब न होता….
तो हिंदुस्तान को पाकिस्तान बनाने में दो घण्टे लगेंगे क्यूँकि आज भी पाकिस्तान सरदारों से डरता है
5-चल एक और
दुनिया में गिनती सिर्फ 2% है और सभी जगह मिलते है सरदार,भारत के 50% से ज्यादा गरीबों का पेट गुरुद्वारे के लंगर(खाना) से भरता है…
Proud to be a sikh…
शेयर करो अगर सहमत हो तो.
सर :सारे जोक्स सरदारों पर क्यूँ बनते है..??
.
.
एक सिख विद्यार्थी :”जब देश कमजोर था तो उससे अपनी बहु-बेटियों को मुगलों से बचाने के लिये सिखों की जरुरत थी.
.
.
सिखों ने रक्षा की (इज़्ज़त बचाई)
.
.
फिर आजादी में सिखों की जरुरत थी,
सिखों ने अपने योग मे 86% शहादत दी और फिर आजादी मिली
.
.
फिर देश को भूख लगी,सिखों ने गेहूँ उगाया और 90%अनाज दिया (भूख मिटी)
.
.
.
अब देश हँसना चाहता है तो जोक्स भी सरदारों पर.
.
.
.
.
यानी सरदार है तो इज़्ज़त है,
.
.
सरदार है तो सुरक्षा है,
.
.
सरदार है तो खाना है,
.
और
.
.
सरदार है तो हँसी है,और
.
ये सरदार है तो तुम्हारे घरों में पूजा होती है.
.
.
ये सरदार है तभी हमारे बोर्डर पर सुरक्षा होती है
.
.
ये सरदार है तो ज़िन्दगी आसान है.
.
ये सरदार देश की शान है.
लो आज सुनो कौन होते है सरदार?
जिसने ऊँच-नीच का फर्क मिटाया
गुरू नानक देव जी सरदार थे;
जिसने हिन्द के लिये सर कटवाया
श्री गुरु तेग बहादुर जी सरदार थे,
जिसने धर्म के लिये परिवार गवाया-
श्री गुरु गोबिंद सिंह जी सरदार थे;
गर्म तवे में बैठ के अपने प्राणों को दिया वार-
श्री गुरु अर्जन देव जी सरदार थे,
देश के लिये फाँसी को गले लगाया-
भगत सिंह सरदार थे,
जालियावाला बाग़ गोलीकांड के हत्यारे को जिसने लंदन जा कर दिया मार-
ऊधम सिंह सरदार थे,
इनके सर सेहरा शहीदी का और गले क़ुरबानी का हार;
ये होता है “सरदार”. ❤ Mission Chardikla ❤ morning
Show less · Translate