Posted in भारतीय मंदिर - Bharatiya Mandir

On 1000th Coronation Year of RAJENDRA CHOLA !


"Saint Chandeswara a great devotee of Siva, cutting off the leg of his father, who disturbed his faith and Siva bestowing grace on both father and son."
"Chandeswara Anugraha Murthy and Yoga Sarasvathy are the most beautiful sculptures of the temple."
""The sculptures of Gangaikondacholeswaram are known for their boldness of conception and excellent execution. They present pleasing and charming faces full of life and rhythm. The images of Saraswathi, Chandesanugrahamurthi and Natarajaar undoubtedly from the dextrous hands of a master craftsman who has carved a permanent place for his creations in the art..." - Dr. K.Nagaswami, former Director of State Archaeology Department, Tamilnadu."
"When it comes to carving sculptures of Shiva, the Cholas are the experts."
+5
Madhu Jagdhish – Sculpture Enthusiast added 8 new photos.

On 1000th Coronation Year of RAJENDRA CHOLA !

As a commemoration for his triumphant conquest of the Gangetic plains up to present-day Bangladesh (then known as Vangaaladesham) in 1023 CE, Chola Emperor Rajendra Chola–I built this great city ‘Gangaikondacholapuram’.

The tongue-twisting name means ‘the city of the Chola who conquered the Ganga’. From his triumphant journey, he brought the holy waters of the sacred river to sanctify his Chola land.

Up to the end of the Chola Dynasty rule in 1279CE, this city was the capital for the great Chola Empire for a period of 256 years. This city is celebrated in the literatures of Ottakuttar’s “Muvar ula” and Jayankondar’s “Kalingathuparani”.

Dedicated to Lord Shiva, Gangaikondacholiswara Temple was built by Rajendra Chola as a replica of the his father’s magnum opus Brihadeeswara Temple at Thanjavur, but with great craftsmanship in sculptures.

This gigantic stone temple of mid-Chola period is a rich repository of world’s most gorgeous granite sculptures in the niches – each carved to striking perfection.

“The sculptures of Gangaikondacholeswaram are known for their boldness of conception and excellent execution. They present pleasing and charming faces full of life and rhythm. The images of Saraswathi, Chandesanugrahamurthi and Natarajaar undoubtedly from the dextrous hands of a master craftsman who has carved a permanent place for his creations in the art…” – Dr. K.Nagaswami, former Director of State Archaeology Department, Tamilnadu.

The serenity and sanctity of this temple with great archaeological significance than religious is well preserved here due to meager milling crowds.

This UNESCO heritage site and one of the ‘Great Living Chola Temple’ classified by UNESCO is 35km from Kumbakonam, South India.

‪#‎rajendrachola‬ ‪#‎chola‬

Posted in यत्र ना्यरस्तुपूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवता:

WOMEN STATUS IN ANCIENT


WOMEN STATUS IN ANCIENT :

A community’s development can be easily measured by the level of women’s education or If we take all the ancient cultures into account, India has a unique place in the world. Lot of countries gave women– education, freedom, right to inherit property, right to attend religious ceremonies and a status —several centuries after ‘India that is Bharat’ gave them.

Vedas and Sangam Tamil literature have the highest number of women poets (poetesses) in the world. It is amazing to see they were able to compose poems and attend assemblies. Gargi Vachaknavi was the only example one can quote for women’s education and freedom from the most ancient days. She was invited to attend an assembly of scholars to discuss philosophical matters. King Janaka of Videha convened the conference. It happened at least 3000 years ago. Even the foreign scholars, who always underestimate and underrate anything Indian, gave the date 800 BC for the Brihad Aranyaka Upanishad, where Gargi appears for the first time. Gargi, a great philosopher, not only attended the conference, but also challenged the most revered philosopher of the day, Yajnavalkya.

Thousand years later, the grand old dame of Sangam Tamil literature Avvaiyar appeared on the scene. She was able to attend the great assembly of the three most powerful kings of the Tamil speaking world– Chera, Choza and Pandya. The occasion was the great Rajasuya Yajnam done by Choza king Peru Nar Killi. She praised them for their unity and wished them long life. She was able to enter any palace without a permit or visit any country without a visa. Poets and ascetics had more rights than the diplomats of the modern world. They can challenge the kings in the assemblies and question their misbehaviour.

We have over 25 Vedic poetesses and over 25 Tamil Sangam poetesses. No culture in the world had so many poetesses 2000 years ago. It was a world dominated by men. Law giver Manu said that a community will be destroyed if women are not respected.

Indian women were so intelligent that they can easily solve knotty problems. A boy wanted to study Vedas. But he knew only his mother Jabala. When he went to the teacher he asked what was his Kulam, Gotra (clan and sub sects), names of parents etc. He replied truthfully that his mum asked him to give the mother’s name only as Jabala. The teacher was so impressed by his honesty, he took him immediately as his student. He gave the boy a new name– Satyakama (one who seeks truth) Jabala.

Vedic and Sangam Tamil period women did not sing only about gods and Kings. They sang about everything in the world. Women like Draupadi and Kannaki challenged the most powerful kings of the day. They vowed to destroy injustice and they did it. Women like Damayanti and Savitri fought for their husbands and won the cases. Sita and Mandodari, wives of rivals, were praised for their chastity. They will inspire women for generations to come.

In Vedic days, women were teachers as well. Panini, the first and foremost grammarian in the world, explains the distinction between acaryaa and acaryani, upadhyayaa and updhyayini.

Manu, author of the great law book Manava Dharma Shastra, says,

‘’women must be honoured and adorned by their fathers, brothers, husbands and bothers-in-law, who desire their own welfare. Manu 3-55

‘’Where women are honoured, there the gods are pleased; but where they are not honoured, no sacred rite yields rewards. Manu 3-56

Where the female relations live in grief, the family soon wholly perishes; but that family where they are not unhappy ever prospers. 3—57

The houses, on which the female relations, not being duly honoured, pronounce a curse, perish completely, as if destroyed by magic’’ Manu 3-58

Hence men, who seek their own welfare, should always honour women on holidays and festivals with gifts of ornaments, clothes and dainty food. 3-59

Sanskrit and Tamil literature even entered the magic or the superstitious world to show that chaste women can do miracles. They can bring fire and rain by their power. But women never abused their powers. Sita says to Hanuman, the first International ambassador, that she can burn the 14 worlds with her power, but she wanted her husband to take the credit of finishing the demon king Ravana of Sri Lanka.

Great poet Valluvar went one step further and says that any chaste woman has the power to make rain at her bidding (Kural 55)to make rain at her bidding (Kural 55)

Rayvi Kumar's photo.
Posted in सुभाषित - Subhasit

कौन नीरोग रहता है ?


प्रश्न – “कोऽ‍रुक्, कोऽरुक्, कोऽरुक्”

उत्तर – “ऋतभुक्, हितभुक्, मितभुक्”

कौन नीरोग रहता है ? कौन नीरोग रहता है ? कौन नीरोग रहता है ?

उत्तर (१) जो धर्मानुसार भोजन करता है, (२) हितकारी भोजन करता है, (३) और जो मितभोजन – भूख रखकर अल्पाहार करता है, वह सर्वथा रोगरहित और पूर्ण स्वस्थ वा सुखी रहता है ।

मांसाहार कभी धर्मानुसार मनुष्य का भोजन नहीं हो सकता । मांसाहारी ऋतभुक् नहीं हो सकता क्योंकि बिना किसी प्राणी के प्राण लिये मांस की प्राप्ति नहीं होती और किसी निरपराध प्राणी को सताना, मारना, उसके प्राण लेना ही हिंसा है और हिंसा से प्राप्त हुई भोग की सामग्री भक्ष्य नहीं होती । महर्षि दयानन्द जी लिखते हैं – “जितना हिंसा और चोरी, विश्वासघात, छलकपट आदि से पदार्थों को प्राप्त होकर भोग करना है, वह अभक्ष्य और अहिंसा, धर्मादि कर्मों से प्राप्त होकर भोजनादि करना भक्ष्य है ।”
(मांस मनुष्य का भोजन नहीं- स्वामी ओमानंद सरस्वती)

Posted in भारत गौरव - Mera Bharat Mahan

विश्व का सबसे बड़ा और वैज्ञानिक समय गणना तन्त्र


Dr-Yogesh Bhardwaj's photo.

विश्व का सबसे बड़ा और वैज्ञानिक समय गणना तन्त्र
(कोई माने या ना माने)

■ क्रति = सैकन्ड का 34000 वाँ भाग

■ 1 त्रुति = सैकन्ड का 300 वाँ भाग

■ 2 त्रुति = 1 लव ,

■ 1 लव = 1 क्षण

■ 30 क्षण = 1 विपल ,

■ 60 विपल = 1 पल

■ 60 पल = 1 घड़ी (24 मिनट ) ,

■ 2.5 घड़ी = 1 होरा (घन्टा )

■ 24 होरा = 1 दिवस (दिन या वार) ,

■ 7 दिवस = 1 सप्ताह

■ 4 सप्ताह = 1 माह ,

■ 2 माह = 1 ऋतू

■ 6 ऋतू = 1 वर्ष ,

■ 100 वर्ष = 1 शताब्दी

■ 10 शताब्दी = 1 सहस्राब्दी ,

■ 432 सहस्राब्दी = 1 युग

■ 2 युग = 1 द्वापर युग ,

■ 3 युग = 1 त्रैता युग ,

■ 4 युग = सतयुग

■ सतयुग + त्रेतायुग + द्वापरयुग + कलियुग = 1 महायुग

■ 76 महायुग = मनवन्तर ,

■ 1000 महायुग = 1 कल्प

■ 1 नित्य प्रलय = 1 महायुग (धरती पर जीवन अन्त और फिर आरम्भ )

■ 1 नैमितिका प्रलय = 1 कल्प ।(देवों का अन्त और जन्म )

■ महाकाल = 730 कल्प ।(ब्राह्मा का अन्त और जन्म )

सम्पूर्ण विश्व का सबसे बड़ा और वैज्ञानिक समय गणना तन्त्र यही है। जो हमारे देश भारत में
बना। ये हमारा भारत जिस पर हमको गर्व है l

अपने अन्य सभी मित्रों को भी पूर्ण गर्व से शेयर करें …. _/||\_

जय हिंदुत्व ….

जय हिन्द …. वन्देमातरम …..

Posted in गौ माता - Gau maata

आइये जाने गऊ सेवा के चमत्कार


Dr-Yogesh Bhardwaj's photo.

आइये जाने गऊ सेवा के चमत्कार
************************************

अनादिकाल से मानवजाति गौमाता की सेवा कर अपने जीवन को सुखी, समृद्ध, निरोग, ऐश्वर्यवान एवं सौभाग्यशाली बनाती चली आ रही है. गौमाता की सेवा के माहात्म्य से शास्त्र भरे पड़े है. आईये शास्त्रों की गौ महिमा की कुछ झलकियाँ देखे –

गौ को घास खिलाना कितना पुण्यदायी
****************************************
तीर्थ स्थानों में जाकर स्नान दान से जो पुन्य प्राप्त होता है, ब्राह्मणों को भोजन कराने से जिस पुन्य की प्राप्ति होती है, सम्पूर्ण व्रत-उपवास, तपस्या, महादान तथा हरि की आराधना करने पर जो पुन्य प्राप्त होता है, सम्पूर्ण प्रथ्वी की परिक्रमा, सम्पूर्ण वेदों के पढने तथा समस्त यज्ञो के करने से मनुष्य जिस पुन्य को पाता है, वही पुन्य बुद्धिमान पुरुष गौ माता को ग्रास खिलाकर प्राप्त कर लेता है.

गौ सेवा से वरदान की प्राप्ति
******************************
जो पुरुष गौ की सेवा और सब प्रकार से उनका अनुगमन करता है, उस पर संतुष्ट होकर गौ माता उसे अत्यंत दुर्लभ वर प्रदान करती है.

गौ सेवा से मनोकामनाओ की पूर्ति
************************************
गौ की सेवा यानि गाय को चारा डालना, पानी पिलाना, गाय की पीठ सहलाना, रोगी गाय का ईलाज करवाना आदि करने वाले मनुष्य पुत्र, धन, विद्या, सुख आदि जिस-जिस वस्तु की इच्छा करता है, वे सब उसे प्राप्त हो जाती है, उसके लिए कोई भी वस्तु दुर्लभ नहीं होती.

भूमि दोष समाप्त होते है
**************************
गौ का समुदाय जहा बैठकर निर्भयतापूर्वक साँस लेता है, उस स्थान की शोभा को बढ़ा देता है और वह के सारे पापो को खीच लेता है.

सबसे बड़ा तीर्थ गौ सेवा
*************************
देवराज इंद्र कहते है- गौ में सभी तीर्थ निवास करते है. जो मनुष्य गाय की पीठ स्पर्श करता है और उसकी पूछ को नमस्कार करता है वह मानो तीर्थो में तीन दिनों तक उपवास पूर्वक रहकर स्नान कर लेता है.

असार संसार छः सार पदार्थ
*****************************
भगवान विष्णु, एकादशी व्रत, गंगा नदी, तुलसी, ब्रह्मण और गाय – ये 6 इस दुर्गम असार संसार से मुक्ति दिलाने वाले है.

मंगल होगा
************
जिसके घर बछड़े सहित एक भी गाय होती है, उसके समस्त पाप नष्ट हो जाते है और उसका मंगल होता है. जिसके घर में एक भी गौ दूध देने वाले न हो उसका मंगल कैसे हो सकता है ? और उसके अमंगल का नाश कैसे हो सकता है ?.

ऐसा न करे
************
गौ, ब्राह्मणों तथा रोगियों को जब कुछ दिया जाता है उस समय जो न देने की सलाह देते है वे मरकर प्रेत बनते है.

गोपूजा – विष्णुपूजा
*********************
भगवान् विष्णु देवराज इन्द्र से कहते है कि हे देवराज! जो मनुष्य अस्वस्थ वृक्ष और गौ की सदा पूजा सेवा करता है, उसके द्वारा देवताओं, असुरो और मनुष्यों सहित सम्पूर्ण जगत की भी पूजा हो जाती है. उस रूप में उसके द्वारा की हुई पूजा को मैं यथार्थ रूप से अपनी पूजा मानकर ग्रहण करता हूँ.

गोधूली महान पापों की नाशक है
**********************************
गायो के खुरो से उठी हुई धूलि, धान्यो की धूलि तथा पुट के शरीर में लगी धूलि अत्यंत पवित्र एवं महापापो का नाश करने वाले है.

चारो सामान है
***************
नित्य भागवत का पाठ करना, भगवान् का चिंतन, तुलसी को सींचना और गौ की सेवा करना ये चारो सामान है

गौ को प्रणाम करने से
***********************
धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष इन चारो की प्राप्ति होती है. अतः सुख की इच्छा रखने वाले बुद्धिमान पुरुष को गायो को निरंतर प्रणाम करना चाहिए.

गौदुग्ध – धरती का अमृत
***************************
गाय का दूध धरती का अमृत है. विश्व में गौ दुग्ध के सामान पौष्टिक आहार दूसरा कोई नहीं है. गाय के दूध को पूर्ण आहार माना गया है. यह रोग निवारक भी है. गाय के दूध का कोई विकल्प नहीं है. यह एक दिव्य पदार्थ है.
वैसे भी गाय के दूध का सेवन करना गौ माता की महान सेवा करना ही है. क्योकि इससे गोपालन को बढ़ावा मिलता है और अप्रत्यक्ष रूप से गाय की रक्षा ही होती है. गाय के दूध का सेवन कर गौमाता की रक्षा में योगदान तो सभी दे ही सकते है.

पंचगव्य
*********
गाय के दूध, दही, घी, गोबर रस, गो-मूत्र का एक निश्चित अनुपात में मिश्रण पंचगव्य कहलाता है. पंचगव्य का सेवन करने से मनुष्य के समस्त पाप उसी प्रकार भस्म हो जाते है, जैसे जलती आग से लकड़ी भस्म हो जाते है.
मानव शरीर का ऐसा कोई रोग नहीं है, जिसका पंचगव्य से उपचार नहीं हो सकता. पंचगव्य से पापजनित रोग भी नष्ट हो जाते है.

* गौ के दर्शन, पूजन, नमस्कार, परिक्रमा, गाय को सहलाने, गौग्रास देने तथा जल पिलाने आदि सेवा के द्वारा मनुष्य दुर्लभ सिद्धियाँ प्राप्त होती है.

* गो सेवा से मनुष्य की मनोकामनाएँ जल्द ही पूरी हो जाती है.

* गाय के शरीर में सभी देवी-देवता, ऋषि मुनि, गंगा आदि सभी नदियाँ तथा तीर्थ निवास करते है. इसीलिये गौसेवा से सभी की सेवा का फल मिल जाता है.

* ऋषियों ने सर्वश्रेष्ठ और सर्वप्रथम किया जाने वाला धर्म गौसेवा को ही बताया है.

* प्रातःकाल सर्वप्रथम गाय का दर्शन करने से जीवन उन्नत होता है.

* यात्रा पर जाने से पहले गाय का दर्शन करके जाने से यात्रा मंगलमय होती है.

* जिस स्थान पर गायें रहती है, उससे काफी दूर तक का वातावरण शुद्ध एवं पवित्र रहता है, अतः गोपालन करना चाहिए.

* भगवान् विष्णु भी गौसेवा से सर्वाधिक प्रसन्न होते है, गौ सेवा करने वाले को अनायास ही गौलोक की प्राप्ति हो जाती है.

* प्रातःकाल स्नान के पश्चात सर्वप्रथम गाय का स्पर्श करने से पाप नष्ट होते है.

नम्र निवेदन है की “हिंदुत्व” के अखंड और अनंत समुद्र की इन कुछ बूंदों को शेयर द्वारा अपने अन्य मित्रों को भी गर्व से लाभान्वित करें … _/|\_

जय हिंदुत्व …

जय हिन्द … वन्देमातरम …

Posted in भारत गौरव - Mera Bharat Mahan

दुनिया के टॉप 10 आविष्कार जो भारत ने किए.


Dr-Yogesh Bhardwaj's photo.

दुनिया के टॉप 10 आविष्कार जो भारत ने किए…..

बहुत से लोग यह मानते या कहते पाए गए हैं कि पश्चिम ने विश्व को विज्ञान दिया और पूर्व ने धर्म। दूसरी ओर हमारे ही भारतीय लोग यह कहते हुए भी पाए गए हैं कि भारत में कोई वैज्ञानिक सोच कभी नहीं रही। ऐसे लोग अपने अधूरे ज्ञान का परिचय देते हैं या फिर वे भारत विरोधी हैं।

भारत के बगैर न धर्म की कल्पना की जा सकती है और न विज्ञान की। हमारे भारतीय ऋषि-मुनियों और वैज्ञानिकों ने कुछ ऐसे आविष्कार किए और सिद्धांत गढ़े हैं कि जिनके बल पर ही आज के आध‍ुनिक विज्ञान और दुनिया का चेहरा बदल गया है। सोचिए 0 (शून्य) नहीं होता तो क्या हम गणित की कल्पना कर सकते थे? दशमलव (.) नहीं होता तो क्या होता? इसी तरह भारत ने कई मूल: आविष्कार और सिद्धांतों की रचना की। आइए जानते हैं, उनमें से खास 10 आविष्कार जिन्होंने बदल दी दुनिया।

1. विमान :
इतिहास की किताबों और स्कूलों के कोर्स में पढ़ाया जाता है कि विमान का आविष्कार राइट ब्रदर्स ने किया, लेकिन यह गलत है। हां, यह ठीक है कि आज के आधुनिक विमान की शुरुआत ओरविल और विल्बुर राइट बंधुओं ने 1903 में की थी। लेकिन उनसे हजारों वर्ष पूर्व ऋषि भारद्वाज ने विमानशास्त्र लिखा था जिसमें हवाई जहाज बनाने की तकनीक का वर्णन मिलता है।चौथी शताब्दी ईसा पूर्व में महर्षि भारद्वाज द्वारा लिखित ‘वैमानिक शास्त्र’ में एक उड़ने वाले यंत्र ‘विमान’ के कई प्रकारों का वर्णन किया गया था तथा हवाई युद्ध के कई नियम व प्रकार बताए गए थे।

‘गोधा’ ऐसा विमान था, जो अदृश्य हो सकता था। ‘परोक्ष’ दुश्मन के विमान को पंगु कर सकता था। ‘प्रलय’ एक प्रकार की विद्युत ऊर्जा का शस्त्र था जिससे विमान चालक भयंकर तबाही मचा सकता था। ‘जलद रूप’ एक ऐसा विमान था, जो देखने में बादल की भांति दिखता था।

स्कंद पुराण के खंड 3 अध्याय 23 में उल्लेख मिलता है कि ऋषि कर्दम ने अपनी पत्नी के लिए एक विमान की रचना की थी जिसके द्वारा कहीं भी आया-जाया सकता था। रामायण में भी पुष्पक विमान का उल्लेख मिलता है जिसमें बैठकर रावण सीताजी को हर ले गया था।

2.अस्त्र-शस्त्र :
धनुष-बाण, भाला या तलवार की बात नहीं कर रहे हैं। इसका आविष्कार तो भारत में हुआ ही है लेकिन हम आग्नेय अस्त्रों की बात कर रहे हैं। आग्नेयास्त्र, वरुणास्त्र, पाशुपतास्त्र, सर्पास्त्र, ब्रह्मास्त्र आदि अनेक ऐसे अस्त्र हैं जिसका आधुनिक रूप बंदूक, मशीनगन, तोप, मिसाइल, विषैली गैस तथा परमाणु अस्त्र हैं।

वेद और पुराणों में निम्न अस्त्रों का वर्णन मिलता है:-

इन्द्र अस्त्र, आग्नेय अस्त्र, वरुण अस्त्र, नाग अस्त्र, नाग पाशा, वायु अस्त्र, सूर्य अस्त्र, चतुर्दिश अस्त्र, वज्र अस्त्र, मोहिनी अस्त्र, त्वाश्तर अस्त्र, सम्मोहन/ प्रमोहना अस्त्र, पर्वता अस्त्र, ब्रह्मास्त्र, ब्रह्मसिर्षा अस्त्र, नारायणा अस्त्र, वैष्णव अस्त्र, पाशुपत अस्त्र आदि।

महाभारत के युद्ध में कई प्रलयकारी अस्त्रों का प्रयोग हुआ है। उसमें से एक था ब्रह्मास्त्र। आधुनिक काल में परमाणु बम के जनक जे. रॉबर्ट ओपनहाइमर ने गीता और महाभारत का गहन अध्ययन किया। उन्होंने महाभारत में बताए गए ब्रह्मास्त्र की संहारक क्षमता पर शोध किया और अपने मिशन को नाम दिया ट्रिनिटी (त्रिदेव)। रॉबर्ट के नेतृत्व में 1939 से 1945 के बीच वैज्ञानिकों की एक टीम ने यह कार्य किया। 16 जुलाई 1945 को इसका पहला परमाणु परीक्षण किया गया।

परमाणु सिद्धांत और अस्त्र के जनक जॉन डाल्टन को माना जाता है, लेकिन उनसे भी 2,500 वर्ष पूर्व ऋषि कणाद ने वेदों में लिखे सूत्रों के आधार पर परमाणु सिद्धांत का प्रतिपादन किया था। भारतीय इतिहास में ऋषि कणाद को परमाणुशास्त्र का जनक माना जाता है। आचार्य कणाद ने बताया कि द्रव्य के परमाणु होते हैं। कणाद प्रभास तीर्थ में रहते थे। विख्यात इतिहासज्ञ टीएन कोलेबु्रक ने लिखा है कि अणुशास्त्र में आचार्य कणाद तथा अन्य भारतीय शास्त्रज्ञ यूरोपीय वैज्ञानिकों की तुलना में विश्वविख्यात थे।

3.पहिए का आविष्कार :
आज से 5,000 और कुछ 100 वर्ष पूर्व महाभारत का युद्ध हुआ जिसमें रथों के उपयोग का वर्णन है। जरा सोचिए पहिए नहीं होते तो क्या रथ चल पाता? इससे सिद्ध होता है कि पहिये 5,000 वर्ष पूर्व थे।

पहिए का आविष्कार मानव विज्ञान के इतिहास में महत्वपूर्ण उपलब्धि थी। पहिए के आविष्कार के बाद ही साइकल और फिर कार तक का सफर पूरा हुआ। इससे मानव को गति मिली। गति से जीवन में परिवर्तन आया। हमारे पश्चिरमी विद्वान पहिए के आविष्कार का श्रेय इराक को देते हैं, जहां रेतीले मैदान हैं, जबकि इराक के लोग 19वीं सदी तक रेगिस्तान में ऊंटों की सवारी करते रहे।

हालांकि रामायण और महाभारतकाल से पहले ही पहिए का चमत्कारी आविष्कार भारत में हो चुका था और रथों में पहियों का प्रयोग किया जाता था। विश्व की सबसे प्राचीन सभ्यता सिन्धु घाटी के अवशेषों से प्राप्त (ईसा से 3000-1500 वर्ष पूर्व की बनी) खिलौना हाथीगाड़ी भारत के राष्ट्रीय संग्रहालय में प्रमाणस्वरूप रखी है। सिर्फ यह हाथीगाड़ी ही प्रमाणित करती है कि विश्व में पहिए का निर्माण इराक में नहीं, बल्कि भारत में ही हुआ था।

4.प्लास्टिक सर्जरी :
जी हां, प्लास्टिक सर्जरी के आविष्कार से दुनिया में क्रांति आ गई। पश्चिम के लोगों के अनुसार प्लास्टिक सर्जरी आधुनिक विज्ञान की देन है। प्लास्टिक सर्जरी का मतलब है- ‘शरीर के किसी हिस्से को ठीक करना।’ भारत में सुश्रुत को पहला शल्य चिकित्सक माना जाता है। आज से करीब 3,000 साल पहले सुश्रुत युद्ध या प्राकृतिक विपदाओं में जिनके अंग-भंग हो जाते थे या नाक खराब हो जाती थी, तो उन्हें ठीक करने का काम वे करते थे।

सुश्रुत ने 1,000 ईसापूर्व अपने समय के स्वास्थ्य वैज्ञानिकों के साथ प्रसव, मोतियाबिंद, कृत्रिम अंग लगाना, पथरी का इलाज और प्लास्टिक सर्जरी जैसी कई तरह की जटिल शल्य चिकित्सा के सिद्धांत प्रतिपादित किए थे। हालांकि कुछ लोग सुश्रुत का काल 800 ईसापूर्व का मानते हैं। सुश्रुत से पहले धन्वंतरि हुए थे।

5.बिजली का आविष्कार :
महर्षि अगस्त्य एक वैदिक ॠषि थे। निश्चित ही बिजली का आविष्कार थॉमस एडिसन ने किया लेकिन एडिसन अपनी एक किताब में लिखते हैं कि एक रात मैं संस्कृत का एक वाक्य पढ़ते-पढ़ते सो गया। उस रात मुझे स्वप्न में संस्कृत के उस वचन का अर्थ और रहस्य समझ में आया जिससे मुझे मदद मिली।

महर्षि अगस्त्य राजा दशरथ के राजगुरु थे। इनकी गणना सप्तर्षियों में की जाती है। ऋषि अगस्त्य ने ‘अगस्त्य संहिता’ नामक ग्रंथ की रचना की। आश्चर्यजनक रूप से इस ग्रंथ में विद्युत उत्पादन से संबंधित सूत्र मिलते हैं-

संस्थाप्य मृण्मये पात्रे ताम्रपत्रं सुसंस्कृतम्‌।
छादयेच्छिखिग्रीवेन चार्दाभि: काष्ठापांसुभि:॥
दस्तालोष्टो निधात्वय: पारदाच्छादितस्तत:।
संयोगाज्जायते तेजो मित्रावरुणसंज्ञितम्‌॥
-अगस्त्य संहिता

अर्थात : एक मिट्टी का पात्र लें, उसमें ताम्र पट्टिका (Copper Sheet) डालें तथा शिखिग्रीवा (Copper sulphate) डालें, फिर बीच में गीली काष्ट पांसु (wet saw dust) लगाएं, ऊपर पारा (mercury) तथा दस्त लोष्ट (Zinc) डालें, फिर तारों को मिलाएंगे तो उससे मित्रावरुणशक्ति (Electricity) का उदय होगा।

अगस्त्य संहिता में विद्युत का उपयोग इलेक्ट्रोप्लेटिंग (Electroplating) के लिए करने का भी विवरण मिलता है। उन्होंने बैटरी द्वारा तांबा या सोना या चांदी पर पॉलिश चढ़ाने की विधि निकाली अत: अगस्त्य को कुंभोद्भव (Battery Bone) कहते हैं।

6.बटन :
आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि शर्ट के बटन का आविष्कार भारत में हुआ। इसका सबसे पहला प्रमाण मोहन जोदड़ो की खुदाई में प्राप्त हुआ। खुदाई में बटनें पाई गई हैं। सिन्धु नदी के पास आज से 2500 से 3000 पहले यह सभ्यता अपने अस्तित्व में थी।

7.ज्यामिति :
बौधायन भारत के प्राचीन गणितज्ञ और शुल्व सूत्र तथा श्रौतसूत्र के रचयिता हैं। पाइथागोरस के सिद्धांत से पूर्व ही बौधायन ने ज्यामिति के सूत्र रचे थे लेकिन आज विश्व में यूनानी ज्या‍मितिशास्त्री पाइथागोरस और यूक्लिड के सिद्धांत ही पढ़ाए जाते हैं।

दरअसल, 2800 वर्ष (800 ईसापूर्व) बौधायन ने रेखागणित, ज्यामिति के महत्वपूर्ण नियमों की खोज की थी। उस समय भारत में रेखागणित, ज्यामिति या त्रिकोणमिति को शुल्व शास्त्र कहा जाता था।

शुल्व शास्त्र के आधार पर विविध आकार-प्रकार की यज्ञवेदियां बनाई जाती थीं। दो समकोण समभुज चौकोन के क्षेत्रफलों का योग करने पर जो संख्या आएगी उतने क्षेत्रफल का ‘समकोण’ समभुज चौकोन बनाना और उस आकृति का उसके क्षेत्रफल के समान के वृत्त में परिवर्तन करना, इस प्रकार के अनेक कठिन प्रश्नों को बौधायन ने सुलझाया।

8.रेडियो :
इतिहास की किताब में बताया जाता है कि रेडियो का आविष्कार जी. मार्कोनी ने किया था, लेकिन यह सरासर गलत है। अंग्रेज काल में मार्कोनी को भारतीय वैज्ञानिक जगदीश चंद्र बसु के लाल डायरी के नोट मिले जिसके आधार पर उन्होंने रेडियो का आविष्कार किया। मार्कोनी को 1909 में वायरलेस टेलीग्राफी के लिए नोबेल पुरस्कार मिला। लेकिन संचार के लिए रेडियो तरंगों का पहला सार्वजनिक प्रदर्शन मिलीमीटर तरंगें और क्रेस्कोग्राफ सिद्धांत के खोजकर्ता जगदीश चंद्र बसु ने 1895 में किया था।

इसके 2 साल बाद ही मार्कोनी ने प्रदर्शन किया और सारा श्रेय वे ले गए। चूंकि भारत उस समय एक गुलाम देश था इसलिए जगदीश चंद्र बसु को ज्यादा महत्व नहीं दिया गया। दूसरी ओर वे अपने आविष्कार का पेटेंट कराने में असफल रहे जिसके चलते मार्कोनी को रेडियो का आविष्कारक माना जाने लगा। संचार की दुनिया में रेडियो का आविष्कार सबसे बड़ी सफलता है। आज इसके आविष्कार के बाद ही टेलीविजन और मोबाइल क्रांति संभव हो पाई है।

9.गुरुत्वाकर्षन का नियम :
हलांकि वेदों में गुरुत्वाकर्षन के नियम का स्पष्ट उल्लेख है लेकिन प्राचीन भारत के सुप्रसिद्ध गणितज्ञ एवं खगोलशास्त्री भास्कराचार्य ने इस पर एक ग्रंथ लिखा ‘सिद्धांतशिरोमणि’ इस ग्रंथ का अनेक विदेशी भाषाओं में अनुवाद हुआ और यह सिद्धांत यूरोप में प्रचारित हुआ।

न्यूटन से 500 वर्ष पूर्व भास्कराचार्य ने गुरुत्वाकर्षण के नियम को जानकर विस्तार से लिखा था और उन्होंने अपने दूसरे ग्रंथ ‘सिद्धांतशिरोमणि’ में इसका उल्लेख भी किया है।

गुरुत्वाकर्षण के नियम के संबंध में उन्होंने लिखा है, ‘पृथ्वी अपने आकाश का पदार्थ स्वशक्ति से अपनी ओर खींच लेती है। इस कारण आकाश का पदार्थ पृथ्वी पर गिरता है।’ इससे सिद्ध होता है कि पृथ्वी में गुत्वाकर्षण की शक्ति है।

भास्कराचार्य द्वारा ग्रंथ ‘लीलावती’ में गणित और खगोल विज्ञान संबंधी विषयों पर प्रकाश डाला गया है। सन् 1163 ई. में उन्होंने ‘करण कुतूहल’ नामक ग्रंथ की रचना की। इस ग्रंथ में बताया गया है कि जब चन्द्रमा सूर्य को ढंक लेता है तो सूर्यग्रहण तथा जब पृथ्वी की छाया चन्द्रमा को ढंक लेती है तो चन्द्रग्रहण होता है। यह पहला लिखित प्रमाण था जबकि लोगों को गुरुत्वाकर्षण, चन्द्रग्रहण और सूर्यग्रहण की सटीक जानकारी थी।

10.भाषा का व्याकरण :
दुनिया का पहला व्याकरण पाणिनी ने लिखा। 500 ईसा पूर्व पाणिनी ने भाषा के शुद्ध प्रयोगों की सीमा का निर्धारण किया। उन्होंने भाषा को सबसे सुव्यवस्थित रूप दिया और संस्कृत भाषा का व्याकरणबद्ध किया। इनके व्याकरण का नाम है अष्टाध्यायी जिसमें 8 अध्याय और लगभग 4 सहस्र सूत्र हैं। व्याकरण के इस महनीय ग्रंथ में पाणिनी ने विभक्ति-प्रधान संस्कृत भाषा के 4000 सूत्र बहुत ही वैज्ञानिक और तर्कसिद्ध ढंग से संग्रहीत किए हैं।
अष्टाध्यायी मात्र व्याकरण ग्रंथ नहीं है। इसमें तत्कालीन भारतीय समाज का पूरा चित्र मिलता है। उस समय के भूगोल, सामाजिक, आर्थिक, शिक्षा और राजनीतिक जीवन, दार्शनिक चिंतन, खान-पान, रहन-सहन आदि के प्रसंग स्थान-स्थान पर अंकित हैं।

इनका जन्म पंजाब के शालातुला में हुआ था, जो आधुनिक पेशावर (पाकिस्तान) के करीब तत्कालीन उत्तर-पश्चिम भारत के गांधार में हुआ था। हालांकि पाणिनी के पूर्व भी विद्वानों ने संस्कृत भाषा को नियमों में बांधने का प्रयास किया लेकिन पाणिनी का शास्त्र सबसे प्रसिद्ध हुआ।

19वीं सदी में यूरोप के एक भाषा विज्ञानी फ्रेंज बॉप (14 सितंबर 1791- 23 अक्टूबर 1867) ने पाणिनी के कार्यों पर शोध किया। उन्हें पाणिनी के लिखे हुए ग्रंथों तथा संस्कृत व्याकरण में आधुनिक भाषा प्रणाली को और परिपक्व करने के सूत्र मिले। आधुनिक भाषा विज्ञान को पाणिनी के लिखे ग्रंथ से बहुत मदद मिली। दुनिया की सभी भाषाओं के विकास में पाणिनी के ग्रंथ का योगदान है।

इस तरह ऐसे सैंकड़ों आविष्कार है जो भारत के लोगों ने किए लेकिन चूंकि पश्चिसम ने विश्व पर राज किया इसलिए इतिहास उन्होंने ही लिखा और उन्होंने साजिश के तहत खुद के दार्शनिक और वैज्ञानिकों को महिमामंडित किया।

हमें गर्व है की हमनें भारत भूमि में जन्म लिया …..

समस्त मित्रों से नम्र निवेदन है की हिंदुत्व के “सूक्ष्म विज्ञान” व आध्यात्म के ज्ञान को और भी अटूट करने के लिए शेयर करने में गर्व महसूस करें … _/|\_

जय हिंदुत्व …

जय हिन्द …. वन्देमातरम …..

Posted in श्री कृष्णा

अक्रूर जी भगवान श्री कृष्ण की सुरक्षा


अक्रूर जी भगवान श्री कृष्ण की सुरक्षा को लेकर बेहद चिंतित थे, कियोंकि उन्हें अपने दिए हुए वचन के अनुसार कृष्ण जी को कंस द्वारा की जा रही प्रतियोगिता में लेकर जाना था, जबकि अक्रूर जी को कंस की चाल का भी पता था की कंस कृष्ण जी को वहां बुलाकर उनकी जान लेना चाहता है। इसलिए उनका सारा ध्यान श्री कृष्ण जी की सुरक्षा में लगा हुआ था। अक्रूर जी को चिंतित देख कर भगवान् श्री कृष्ण ने कहा की आप इतने चिंतित क्यों है, तो अक्रूर जी उन्हें बताते है की वे चिंतित नहीं है वे तो केवल अपने राजकुमार की सुरक्षा को लेकर सावधान है कियोंकि उन्हें कंस पर बिलकुल भरोषा नहीं है उसके सैनिक आप पर कभी भी हमला कर सकते है और मैं तो अपना सेनापति का धर्म निभा रहा हूँ मेरा एक मात्र लक्ष्य आपकी सुरक्षा करना है। फिर वे अपनी योजना के बारे में बताते हैं की आपकी सुरक्षा के लिए हमने पग पग पर अपने सैनिक खड़े किये हुए है जो साधारण वेश में दूर दूर तक आपकी सुरक्षा पर नजर बनाये हुए। और कुछ वीर सैनिकों थोड़े से फासले पर हमारे साथ चल रहे है। ये सब वे बड़े अभिमान से बता रहे है की उन्होंने कितनी सावधानी से श्री कृष्ण जी की सुरक्षा के लिए इतनी उतम योजना बनाई है। ये सुनकर भगवान् श्री कृष्ण कहते है की मान गये काका आपकी योजना को आपने बहुत उतम रणनीति बनाई है लेकिन जितना भरोषा आप अपने सैनिकों पर करते है इतना भरोषा हम दोनों भाइयों पर भी करके देखो। लेकिन अक्रूर जी फिर अपने सैनिक और अपनी रणनीति के बारे में अहंकार दिखाने लगते है। यह देखकर की अक्रूर जी ऐसे नहीं मानेगे तो श्री कृष्ण जी चुप हो जाते है। फिर रथ रोकता है और अक्रूर जी बताते है की ये भी उनकी योजना का हिस्सा है, यहाँ से वे नदी में चार बार डूबकी लगा कर अपने दूर खड़े सैनकों को इशरा करेंगे। फिर वे अपने वस्त्र उतार कर नदी में जाते है। बलराम कान्हा से कहते है कान्हा, अक्रूर जी आपके सच्चे भक्त है उन पर कृपा करो। तो कृष्ण जी कहते है की हाँ वे मेरे सच्चे भक्त है लेकिन अहंकार ने उन्हें जकड़ा हुआ है उन्हें अब अहंकार से मुक्त करने का समय आ गया है। फिर जैसे ही अक्रूर जी नदी में पहली डुबकी लगाते है तो उन्हें पानी के अन्दर ही कृष्ण जी और बलराम खड़े दिखाई देते है। वे उन्हें पानी में देखकर घबरा जाते है वे फिर तुरंत पानी से बहार निकलते है तो देखते है की वे तो रथ पर बैठे है। ये देख कर वे सोचते है की जरूर ये उनका भ्रम होगा वे फिर दूसरी दुबकी लगाते है तो फिर देखते है की कृष्ण जी पानी में एक बड़े से सिंघाशन पर विराजमान है और बलराम उनके पास खड़े है। वे फिर घबरा कर पानी से बहार आते है तो देखते है की कृष्ण जी और बलराम जी तो रथ पर ही बैठे है वे फिर उसे अपने मन का भ्रम समझ कर तीसरी डूबकी लगाते है। तो वह किया देखते है की पानी में पूरा प्रकाश का तेज फैला हुआ है और सारे देवता, सारा जगत श्री कृष्ण जी के नाम की स्तुति कर रहे है। भगवान् श्री कृष्ण जी अक्रूर जी को अपने नाम का ज्ञान देते है और उन्हें अपने नूरी स्वरूप का दर्शन कराते है और कहते है की आपने मेरे जीवन की सुरक्षा का इतना चिंतन किया की मैं आपके चित में समा गया, और आपका हर क्षण मेरे ध्यान में बिता, मेरा इतना ध्यान तो बड़े से बड़े योगी भी नहीं कर पाए जितना आपने किया। मैं आपकी भक्ति से बहुत खुश हूँ। ये सब आपके पूर्व जन्मो और इस जन्म की निस्वार्थ भक्ति का फल है की आपको मेरे इस नूरी स्वरूप के दर्शन हुए, आज से आप जन्म मरन के बंधन से मुक्त होकर मेरे धाम को प्राप्त हुए। तथास्तु! कह भगवान अद्रश्य हो जाते है, और अक्रूर जी पानी से बहार हा जाते है तो उन्हें बहार आता देख उनके सैनिक कहते है की आपने चोथी डूबकी तो लगाई नहीं, तो अक्रूर जी कहते है अब चिंता करने की कोई बात नहीं जो सबकी रक्षा करते है, हम उनकी रक्षा किया करें, और वे श्री कृष्ण से अपने अहंकार के लिए क्षमा मंगाते है। और कहते है की अब जैसा आप कहेंगे हम वैसा ही करेंगे प्रभु। इसलिए अगर हमें किसी की चिंता करनी भी है तो उस मालिक के नाम की करनी चाहिए कियोंकि अगर उसका चिंतन मन में बस जाये तो हमारा जीवन सार्थक हो जायेगा।
।। जय श्री राधे जय श्री कृष्णा जी ।।

जय श्रीकृष्ण

विष्णु अरोङा's photo.
Posted in कविता - Kavita - કવિતા

गुजराती बोली में एक कविता


मित्रजनों,
आज मुझे एक गुजराती बोली में एक कविता मिली,जिसे पढकर उसका १०० % सारांश तो समझ में नही आया, पर जितना भी समझ पाया,उसे महसूस किया, तो ऐसा लगा, कि जिन्दगी तो सही मायनों में ऐसी ही होनी चाहिए ।जिन बन्धुओं को ये कविता का सही अर्थ पता है,वे कृपया सभी के साथ शेयर करें धन्यवाद

🌹गामडा नो गुणाकार.
🐪🐃🐄🐐🐏🐢🐝🐯
🌍गामडा मा वस्ती नानी होय
घरे घरे ज्ञानी होय
❄आंगणीये आवकारो होय
महेमानो नो मारो होय.
🌈गाम मा चा पीवा नो घारो होय
🌀वहेवार ऐनो सारो होय
🚩राम राम नो रणकार होय
🍛जमाडवानो पडकारो होय.
🎊सत्संग मंडली जामी होय
🌅बेसो तो सवार सामी होय.
🎀ज्ञान नी वातो बहु नामी होय
🌟जाणे स्वर्ग नी खामी होय.
👵वहु ने सासु गमता होय
👪भेला बेसी जमता होय.
👼बोलवामा समता होय
👱भुल थाय तो नमता होय.
👲छोकरा खोला मा रमता होय
👩आवी मा नी ममता होय.
👳गईढ्या छोकराव ने
👏समजावता होय
🌹चोरे बेसी रमडता होय.
💐साची दीशा ऐ वाळता होय
🌲बापा ना बोल सौ पालता होय.
🌺भले आंखे ओछु भालता होय
🌸तोय गईढ्या गाडा वालता होय.
🌵नीती नीयम ना शुघ्घ होय
🍀आवा घरडा घर मा वृघ्घ होय.
🌷मागे पाणी त्या हाजर दुघ होय
🍄मानो तो भगवान बुघ्घ होय.
🌻भजन कीर्तन थाता होय
🌳परबे पाणी पाता होय.
🌹महेनत करी ने खाता होय
👏पांच मा पुछाता होय.
💛देव जेवा दाता होय
💞भक्ती रंगे रंगाता होय.
💚प्रभु ना गुण गाता होय
💖अंघश्रघ्घा न मानता होय.
💜घी दुघ बारे मास होय
💗मीठी मघुर छास होय.
💙रमजट बोलता रास होय
❤वाणी मा मीठाश होय.
💛पुन्य तणो प्रकाश होय
💘त्या नक्की गुरुदेव नो वास होय.
🏡काचा पाका मकान होय
🍓ऐ माय ऐक दुकान होय.
🍊ग्राहको ने मान होय
🌽जाणे मलीया भगवान होय.
🍋संस्कृती नी शान होय
🍎त्या सुखी ऐना संतान होय.
🍏ऐक ओसरीये रूम चाय होय
🍇सौनु भेलु जमणवार होय.
🙏अतीथी ने आवकार होय
🌹खुल्ला घर ना द्वार होय.
🍉कुवा कांठे आरो होय
👈नदी केरो कीनारो होय.
👉वहु दीकरी नो वरतारो होय
👊घणी प्राण थी प्रारो होय.
👂कानो भले ने कालो होय
👌ऐनी राघा ने मन रूपालो होय.
✌वाणी साथे वर्तन होय
✋मोटा सौना मन होय.
🙌हरीयाला वन होय
👃सुंगघी पवन होय.
✊गामडु नानु वतन होय
👐त्या जोगमाया नु जतन होय.
☝मानवी मोती ना रतन होय
👇पाप नु त्या पतन होय.
👋शीतल वायु वातो होय
👎जाडवे जई अथडातो होय.
✋मोर ते दी मलकातो होय
💪घरती पुत्र हरखातो होय.
👍गामडा नो महीमा गातो होय
👌ऐनी रूडी कलमे लखात होय.

विष्णु अरोङा's photo.