अमेरिका की सीआईए के लिए काम करती है फोर्ड
आपको बता दें कि अमेरिका में कांग्रेस की जांच में 1976 में संस्थाओं को तकरीबन 700 लोगों से चंदे हासिल हुए जिसमें से 50 फीसदी गलत पाये गये थे। सीआईए ने अपनी जांच में पाया कि ये फंडिंग अंतर्राष्ट्रीय संगठन अपने लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए दे रहे थे।
यही नहीं सीआईए ने फोर्ड फाउंडेश को सबसे बड़ा फंड देने वाली संस्था बताया था। वहीं इस बात का भी खुलासा हुआ था कि फोर्ड सीआईए के लिए ही काम करती है। ऐसे कई मामले सामने आये हैं जिसमें फोर्ड फाउंडेशन ने कई बार डोनेशन दिये थे।
फ्रांस की एक पत्रकार स्टोनर सॉडर्स ने सीआईए के बारे में लिखा था कि सीआईए इन एनजीओ के जरिए देश में जासूसी कर रही है। उन्होंने लिखा था कि फोर्ड फाउंडेशन और रॉकफेलर फाउंडेशन अमेरिका का ही एक तंत्र है जिसका अमेरिका अपने हितों के लिए इस्तेमाल करता है और इसके सदस्य अमेरिका के आला अधिकारियों के संपर्क में रहते हैं।
