Sanjay Dwivedy with Rajiv Kaushik and Krishna Neeraj
21 hrs ·
केजरीवाल ने तंबाकू कंपनीयों से 2000 करोड की रिसवत ली
.
केजरीवाल ने कल दिल्ली में तम्बाकू और गुटके पर प्रतिबन्द लगाया कि स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैं।
.
लेकिन आज 24 घंटे के भीतर ही पलटीमार ने पलटी मारी और प्रतिबंद हटा लिया। बीच की एक रात में ऐसा क्या हो गया जो अब ये सेहत के लिए अच्छे हो गए हैं ???
आपको क्या लगता है, रात में कितनी मोटी रक़म पहुंची होगी, गुटका कंपनियों की तरफ से ???
.
हम तो जी, नई किस्म की राजनीती सिखाने आएं हैं जी।
***आख़िर में एक ज़रूरी सूचना : कृपया कल दिल्ली में कोई किसी को अप्रैल फूल न बनाये, ये दिल्ली वाले बेचारे फ्री के चक्कर में, पहले से ही 5 साल के लिए महामुर्ख बने हुए हैं। smile emoticon
