
देश की जनता को श्री नेहरुजी के द्वारा ” सेक्युलर ” माडल पर निर्मित एकमात्र
राज्य ” जम्मू-काश्मीर ” के निर्माण की विशेषताएँ भी तो पता चलना चाहिए ।
यह तो भला हो कि हैदराबाद राज्य ( अब तेलंगाना व आंघ्र ) का विलय
गृहमंत्री श्री सरदार पटेलजी ने नेहरु जी को , हवा मे उड़ान भरने से पहले
ही पूरा करवा लिया था वरना वह राज्य भी , आज-तक देश का नासूर ही
बना रहता !!
श्री जवाहर लाल नेहरुजी की हठवादिता व उनके सेक्यूलर प्रयोग ने जम्मू-काश्मीर
राज्य को इतने घाव दिये कि वहाँ की स्वाभिमानी जनता को अपना सर्वस्व गँवाकर
घाटी छोड़कर भागना पड़ा , उसी पार्टी की नेत्री इंदिराजी ने बाद में संविधान में ,
धर्मनिरपेक्षता व समाजवाद को संविधान में संशोधनों के द्वारा आक्षेपित किया !
मानों देश व राज्य की राष्ट्रवादी जनता का इतना उत्पीड़न कम था ?
आजादी के बाद ” पाक-अधिकृत-काश्मीर ” से जान बचाकर भारत में रह रही ,
हिन्दू आबादी को आज तक विधानसभा में वोट व नागरिकता की शक्तियां नहीं मिली है !
इसी पाप के कर्ता-धर्ता कांग्रेस व नेशनल कांफ्रेंस आजकल संसद में पाक के पक्ष में ,
मुफ्ती मो. सईद के बयान का विरोध करते नजर आ रहे हैं !!!
देखिये , सेकुलरवाद का नवीनतम जीता-जागता प्रमाण जो हम-आप से ,
झूठ बोलकर , इस देश की जनता को नहीं बताया गया ! वह है हमारा
शीश मुकुट हिमवान राज्य ” जम्मू-काश्मीर ” का क्षत-विक्षत मानचित्र
जिसमें लाल रंग का क्षेत्र तो २०१३ में श्री मनमोहन जी के नेतृत्व में ,
श्रीमती सोनियाजी ने चीन को समर्पित करवा दिया है !
किसी को कानों कान खबर भी नहीं हुई !!
हो गये हैं स्वप्न सब साकार , कैसे मान लें हम ?
टल गया सिर से व्यथा का भार , कैसे मान लें हम ??
तो मित्रों ,
श्री मोदीजी ने एक समाधान व चुनौती के रुप में इस राज्य की दिशा व दशा
को सुधारने का जो महान कार्य अपने हाथों में लिया है , वह इतना आसान
भी नहीं है , और जब कांग्रेस का किया छल-छद्म उजागर हो रहा है , तब तो
इनका बात-बात पर भाजपा पर बिसूरने का अधिकार तो बनता ही है !!!
कुछ दिन का समय दीजिए यह मुफ्ती जी अपनी मानसिक-बीमारी
उर्फ ” अवसाद ” से स्वयं ही बाहर आ जायेंगे !!!
______________________________________________________________
वंदे भारतमातरम् !!! भारत माता की जय !!! जय हिन्द !!!
—————————————————————