कभी नेहरू, इंदिरा और राजीव गांधी के उपहार नीलाम हुए थे ?
नरेंद्र मोदी के 455 उपहारों की आज से नीलामी हो रही है जिसमे
उनके सूट की नीलामी होगी जिसकी कीमत को लेकर टाइम्स ऑफ़
इंडिया ने भ्रामक खबर फैलाई और बाद में माफ़ी मांग ली –इसी
सूट को लेकर राहुल गांधी बक बक करता फिर रहा था —
नरेंद्र मोदी के मुख्य मंत्री काल में उनके उपहारों की 95 करोड़ की
नीलामी हुई थी जबकि उनके पहले 41 साल में 13 मुख्य मंत्रियों
के उपहारों से मात्र साढ़े चार लाख अर्जित हुए थे –मोदी ने 95
करोड़ रुपया कन्याओं की शिक्षा पर खर्च कर दिया —
अब 455 उपहारों की नीलामी से मिलने वाली राशि ” नमामि गंगे
प्रोजेक्ट” को दान कर दी जाएगी —
राहुल गांधी जैसे लोग क्या ये बता सकते हैं कि क्या कभी नेहरू,
इंदिरा गांधी और राजीव गांधी एवं सोनिया गांधी के उपहारों की
नीलामी हुई थी या सारे उपहार खुद ही डकार लिए —
हाँ मेरी एक आर टी आई में सूचना दी गई थी कि मनमोहन सिंह
को मिले करीब 1.10 करोड़ के उपहार सरकारी खजाने में जमा
करा दिए गए थे–
(सुभाष चन्द्र)
18/02/2015