Posted in PM Narendra Modi

कभी नेहरू, इंदिरा और राजीव गांधी के उपहार नीलाम हुए थे ?


कभी नेहरू, इंदिरा और राजीव गांधी के उपहार नीलाम हुए थे ?

नरेंद्र मोदी के 455 उपहारों की आज से नीलामी हो रही है जिसमे
उनके सूट की नीलामी होगी जिसकी कीमत को लेकर टाइम्स ऑफ़
इंडिया ने भ्रामक खबर फैलाई और बाद में माफ़ी मांग ली –इसी
सूट को लेकर राहुल गांधी बक बक करता फिर रहा था —

नरेंद्र मोदी के मुख्य मंत्री काल में उनके उपहारों की 95 करोड़ की
नीलामी हुई थी जबकि उनके पहले 41 साल में 13 मुख्य मंत्रियों
के उपहारों से मात्र साढ़े चार लाख अर्जित हुए थे –मोदी ने 95
करोड़ रुपया कन्याओं की शिक्षा पर खर्च कर दिया —

अब 455 उपहारों की नीलामी से मिलने वाली राशि ” नमामि गंगे
प्रोजेक्ट” को दान कर दी जाएगी —

राहुल गांधी जैसे लोग क्या ये बता सकते हैं कि क्या कभी नेहरू,
इंदिरा गांधी और राजीव गांधी एवं सोनिया गांधी के उपहारों की
नीलामी हुई थी या सारे उपहार खुद ही डकार लिए —

हाँ मेरी एक आर टी आई में सूचना दी गई थी कि मनमोहन सिंह
को मिले करीब 1.10 करोड़ के उपहार सरकारी खजाने में जमा
करा दिए गए थे–

(सुभाष चन्द्र)
18/02/2015

Posted in हिन्दू पतन

800 साल मुगलों ने लूटा तब चुपचाप लुटते रहे।


800 साल मुगलों ने लूटा तब चुपचाप लुटते रहे।
200 साल अंग्रेजों ने लूटा तब चुपचाप लुटते रहे।
67 साल गाँधी वादियों ने लूटा तब चुपचाप लुटते रहे।

1067 साल बाद कोई शख्स इन लुटेरों से देश को बचाने आया है,
तो 10 महीने में ही चिल्लाने लगे मोदी जी कालाधन वापस नहीं ला रहे मोदी जी वादाखिलाफी कर रहे हैं।

अगर तुम्हें और तुम्हारे पुरखों को इतनी ही चिन्ता थी तब राणा प्रताप का साथ क्यों नहीं दिया।
रानी लक्ष्मी बाई का साथ क्यों नहीं दिया।
अंग्रेजों को भारत क्यों आने दिया।

अब फिर वही गलती कर रहे हो और पीढी दर पीढी ये गलती करते रहोगे और बस चिल्लाते रहोगे।

1977 में जयनारायण जी ने भ्रष्टाचार के खिलाफ आन्दोलन चलाया तो मुलायम और लालू जैसे भ्रष्टाचारी पैदा हुए।

1991 में वी पी सिंह ने भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन चलाया और देश में आरक्षण से जातिवाद की खाई को बढा गये।

अब अन्ना ने भ्रष्टाचार के खिलाफ आन्दोलन चलाया तो केजरीवाल पैदा हुए।

भ्रष्टाचार खत्म नहीं हुआ हाँ कुछ भ्रष्टाचारियो के घर जरूर दौलत से भर गये।……..