याद रखें भूले नहीं – 17 जनवरी 2015 – को हिन्दुओं की ‘आन – बान और शान’ वाली फिल्म ‘संभाजी 1689’ प्रदर्शित हो रही है इसे सुपर हिट बनाए।
‘संभाजी -1689’ ये इतिहास का वो पन्ना है जिसे पड़ के हर हिन्दू का सिर गर्व से उठ जाता है।
मित्रों याद रखना ‘संभाजी 1689’ ये हिंदूवादी फ़िल्म 17 जनवरी – 2015 को Release हो रही है।
सभी हिन्दूओं से आग्रह है इस Film को देखने जरूर जाए।
इस्लाम के नाम पर औरंगज़ेब ने कितने ज़ुल्म और अत्याचार किये है हिन्दुओ पर वो भी दिखाया गया है इस ऐतिहासिक फिल्म में।
सम्भाजी और उनके मित्र का आँख फोड़ना – जीभ काटना – आदि – अदि जुल्म दिखाए गए है।
समाचार को आग की तरह पुरे हिंदूवादीयो तक फैला दो … बहुत लोगो को इस Film की Releasing का तारीख पता नही है।
इस Hinduvadi फ़िल्म को Super Hit कराये …और इसे ज्यादा से ज्यादा शेअर करके हर हिन्दू तक पहुंचाए।
हमारे वीर हिन्दू योद्धाओं का इतिहास आने वाली पीड़ी को पता चले।
याद रखें ‘संभाजी 1689’ फिल्म को देखना – दिखाना और सुपरहिट बनाना हमारा दायित्व है।
वो भी इस माहौल में जब हिन्दू विरोधी फिल्म pk – 300 सो करोड़ के क्लब में पहुंचने वाली है।
जय श्री राम –
जय हिन्दुराष्ट्र –
